सोमवार, 28 नवंबर 2016

बाड़मेर,पंचायतीराज उप चुनाव आज



बाड़मेर,पंचायतीराज उप चुनाव आज
बाड़मेर, 28 नवंबर। बाड़मेर जिले मंे नगरीय निकाय, पंचायतीराज संस्थाआंे के रिक्त पदांे के लिए मंगलवार को उप चुनाव होगा। इस दौरान संबंधित निर्वाचन क्षेत्रांे मंे आने वाले समस्त विभागांे,संस्थानांे एवं उपक्रमांे मंे सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि बाड़मेर नगर परिषद के वार्ड 16, रानीदेशीपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच, वार्डपंच संख्या 7 के लिए खेजडि़लायाली एवं सरवड़ी चारणान मंे मंगलवार को उप चुनाव होगा। इसी तरह धनाउ एवं जैसिंधर स्टेशन ग्राम पंचायत मंे उप सरपंच के निर्वाचन के लिए 30 नवंबर को ग्राम पंचायत की बैठक होगी। उन्हांेने बताया कि नगर परिषद के वार्ड 16 मंे सामुदायिक सभा भवन हनुमानजी का मंदिर,शास्त्रीनगर बाड़मेर मंे उप चुनाव के लिए मतदान होगा।

उप चुनाव क्षेत्रांे मंे आज सूखा दिवसः पंचायत उप चुनाव के निर्वाचन क्षेत्रांे एवं उनसे लगते हुए 5 किमी परिधीय क्षेत्रांे मंे 29 नवंबर को मतगणना दिवस की समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया गया है। इस दौरान उक्त चुनाव क्षेत्र मंे किसी भी प्रकार का मदिरा का विक्रय किया जाना, दिया जाना अथवा वितरित किया जाना पूर्णतःनिषेद्व होगा।

अष्टम् वार्षिक परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि कल
बाडमेर, 28 नवंबर। अष्टम् वार्षिक परीक्षा 2017 अर्थात प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा 2017 के आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि 30 नवंबर है।

डाईट के प्रधानाचार्य खेताराम चौधरी ने बताया कि आवेदन पत्रांे को 3 दिसंबर तक आवश्यक रूप से संबंधित संग्रहण केन्द्र पर जमा कराया जाना है। संग्रहण केन्द्र बाड़मेर, बालोतरा, बायतू, चौहटन, धोरीमन्ना,शिव, सिणधरी,सिवाना, गडरारोड़,धनाउ, सेड़वा, गुड़ामालानी, समदड़ी,कल्याणपुर, पाटोदी,गिड़ा एवं रामसर मुख्यालय के उच्च माध्यमिक विद्यालयांे को निर्धारित किया गया है। संग्रहण केन्द्राधीक्षक समस्त आवेदन पत्र मय सूची 8 दिसंबर तक आवश्यक रूप से डाइट बाड़मेर को प्रेषित करें।

सिक्युरिटी कोर्स संबंधित चयन प्रक्रिया 1 दिसंबर से
बाड़मेर, 28 नवंबर। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद, नई दिल्ली एवं एस.आई.एस. तथा पसरा एक्ट 2005 के तहत ग्रामीण एवं शहरी शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों को सिक्यूरिटी गार्ड एवं सिक्यूरिटी सुपर वाईजर के पद पर चयन के लिए भर्ती परीक्षा कार्यक्रम बाड़मेर जिले मंे तहसील स्तर पर आयोजित किए जाएंगे।

भर्ती अधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 01 दिसंबर को राउमावि पचपदरा, 2 को राउमावि चौहटन, 3 को राउमावि शिव, 4 को राउमावि स्टेशन रोड़ बाड़मेर, 5 को राउमावि बायतू एवं 6 को राउमावि धोरीमन्ना मंे भर्ती चयन परीक्षा आयोजित होगी। इसका समय प्रातः 10 से सांय 4 बजे तक रहेगा। उन्हांेने बताया कि भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली द्वारा राजस्थान के 235 युवकों का चयन किया जाना है। आवेदन शिक्षित एवं शारीरिक फिट आयु 18 से 35 वर्ष, 10वीं पास या फेल, लम्बाई 170, एसटी, एससी के लिए 168 सेमी और वजन 55 किलो का मापदण्ड पूरा करता हो। सफल अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन भर्ती स्थल पर किया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी दी जाएगी। इनको भारत सरकार के ऐतिहासिक स्मारकों जैसे दिल्ली लाल किला, कुतुब मीनार, हेमाई टोम का मकबरा, आगरा का लाल किला, फतेहपुर सीकर, बुलन्द गेट, जैसलमेर का किला, औद्योगिक क्षेत्र एवं मल्टीनेशनल क्षेत्र में नौकरी दी जाएगी।

स्वच्छ भारत मिशन मंे जिला संदर्भ समूहांे की भूमिका महत्वपूर्णःनेहरा
बाड़मेर, 28 नवंबर। बाड़मेर जिले को ओडीएफ घोषित करवाने एवं ग्रामीण समुदाय को प्रेरित करने मंे जिला संदर्भ समूह महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। ग्राम पंचायत स्तर पर लोगांे को संगठित एवं जागरूक करके खुले मंे शौच से मुक्त करने का प्रयास करें। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर जाट चेरिटेबल ट्रस्ट मंे स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला संदर्भ समूह के तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ के अवसर पर यह बात कही।

इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि बाड़मेर जिला तेजी से ओडीएफ घोषित होने की दिशा मंे अग्रसर है। उन्हांेने कहा कि इस प्रशिक्षण मंे शामिल संभागी प्रशिक्षित होकर बाड़मेर जिले को खुले मंे शौच से मुक्त कराने के लिए समन्वित प्रयास करें। उन्हांेने कहा कि समस्त जिला संदर्भ समूह आमजन को इस तरह से प्रेरित किया जाए कि अपने घर मंे शौचालय निर्माण करवाने के साथ उसका उपयोग करें। उन्हांेने कहा कि सीएलटीएस विधि के जरिए आमजन के व्यवहार मंे परिवर्तन लाने का प्रयास करें, ताकि इस अभियान मंे अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी के साथ संबंधित ग्राम पंचायत खुले मंे शौच से मुक्त हो सके। इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के जिला परियोजना समन्वयक पुष्पेन्द्रसिंह सोढ़ा ने कहा कि राज्य सरकार के लक्ष्य के अनुरूप बाड़मेर जिले को मार्च 2018 तक खुले मंे शौच से मुक्त कराना है। उन्हांेने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक घर मंे शौचालय निर्माण के कार्य को चुनौती के रूप मंे लेना होगा। इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर जन प्रतिनिधियांे, अधिकारियांे, कर्मचारियांे एवं गणमान्य नागरिकांे का सहयोग लिया जाए। उन्हांेने जिले मंे स्वच्छ भारत मिशन के तहत चल रही गतिविधियांे की जानकारी दी। इस दौरान डब्ल्यूएसपी टीम के चेतन अत्रे ने प्रशिक्षक के रूप मंे सेवाएं देते हुए स्वच्छ भारत मिशन एवं आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने की कार्य योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि जिला संदर्भ समूहांे के माध्यम से खुले मंे शौच जाने की आदत से मुक्त कराने के साथ ग्रामीणांे के व्यवहार परिवर्तन की दिशा कार्य किया जाएगा। इसके लिए गांव-गांव एवं ढाणी-ढाणी मंे पहुंचने के साथ निगरानी दलांे का गठन भी किया जाएगा।

इस दौरान डब्ल्यूएसपी के सलाहकार रमेश अग्रवाल ने समुदाय संचालित विधि के जरिए खुले मंे शौच से मुक्ति पर प्रकाश डालते हुए विस्तार से संभागियांे को स्वच्छ भारत मिशन के विविध पहलूआंे से अवगत कराया। जल एवं स्वच्छता कार्यक्रम सलाहकार चेतन अत्रे ने स्वच्छता की उपयोगिता एवं आवश्यकता के बारे मंे जानकारी दी। डब्ल्यूएसपी के सलाहकार ऋषि कुमार ने स्वच्छता के इतिहास एवं प्रगति पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण मंे ब्लाक समन्वयक गोविन्द्रसिंह, दीपसिंह, कपिल दवे, एमआईएस मैनेजर घमंडाराम, प्रहलाद कुमार ने सेवाएं दी।

जैसलमेर, ग्राम पंचायतों में आयोजित हुए जन कल्याण पंचायत षिविरों में मौके पर हुए ग्रामीणों के कार्य



जैसलमेर, ग्राम पंचायतों में आयोजित हुए जन कल्याण पंचायत षिविरों में मौके पर हुए ग्रामीणों के कार्य
जैसलमेर, 28 नवंबर। जिले में चल रहे पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याणकारी पंचायत षिविरों की कडी में शुक्रवार को ग्राम पंचायत दामोदरा, माधोपुर, कनोई, सांकडा, बरमसर व देवा में आयोजित पंचायत षिविरों में मौके पर ग्रामीणों के कार्य हुए एवं उन्हें षिविर का लाभ भी मिला है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने बताया कि इन पंचायतों में लगे षिविरो में 9 कि.मी. मार्गो की सफाई की गई वहीं 7 टन कचरा उठाया गया, 12 कचरा पात्र रखवाए गए एवं बरमसर में 4 आवासीय पट्टे जारी किए। षिविर के दौरान रसद विभााग द्वारा 39 राषनकार्डों का निस्तारण किया गया एवं 2573 राषनकार्डों की सीडिंग की गई। षिविर में 114 भामाषाह नामांकन किए गए। राजस्व विभाग द्वारा 10 नामान्तरकरण के प्रकरण निस्तारित किए गए वहीं 26 राजस्व प्रतिलिपियां जारी की गई।

कृषि विभाग द्वारा 128 कृषि साॅयल हेल्थ कार्ड जारी किए गए व वन विभाग द्वारा इन पंचातयों में 72 पौधे लगाए गए। षिविर में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 51 जन्म प्रमाण पत्र, 7 मृत्यु व 1 विवाह प्रमाण पत्र जारी किया गया। 19 कार्यो के पूर्णता प्रमाण पत्र जारी किए गए। चिकित्सा विभाग द्वारा इन षिविरों में 284 मरीजों का ईलाज किया गया एवं 404 रोगियांे की निःषुल्क जांचें की गई। षिविर में विद्युत वितरण निगम द्वारा 11 बिल संबंधी त्रुटियों को सुधार किया गया, 8 सिंगल फेज बंद मीटर चालू किए गए। श्रम विभाग द्वारा 292 श्रमिकों का पंजीयन किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा 1468 पशुपालकों को लाभान्वित किया गया एवं 2650 पशुओं के लिए दवा का वितरण किया गया। भामाषाह पशु बीमा योजना में 50 पशु-पालकों के 147 पशुओं के लिए बीमा के प्रस्ताव तैयार किए गए। जलदाय विभाग द्वारा 7 पाइपलाईन के लिकेज सही किए गए एवं 2 हेण्डपंप की मरम्मत की गई।

जैसलमेर,खेलों इण्डिया-2016-17 के अन्तर्गत जिला स्तर पर 1 दिसंबर से आयोजित होगी प्रतियोगिताएं



प्रभारी मंत्री श्री चैधरी की अध्यक्षता में रखी गई बैठक स्थगित
जैसलमेर, 28 नवंबर। जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व उपनिवेषन मंत्री श्री अमराराम चैधरी की अध्यक्षता में तथा प्रभारी सचिव श्री सुबीर कुमार की सहभागिता में जिला स्तरीय अधिकारियों की 29 नवंबर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने यह जानकारी दी।

----000----

खेलों इण्डिया-2016-17 के अन्तर्गत जिला स्तर पर 1 दिसंबर से आयोजित होगी प्रतियोगिताएं

खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए समय रहते करें व्यवस्थाएं-मुख्य कार्यकारी अधिकारी

षिक्षा विभाग के अधिकारियांे को इन प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक खिलाडी भेजने के दिए निर्देष

जैसलमेर, 28 नवंबर। युवा मामले एंव खेल विभाग एवं राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के तत्वावधान में खेलों इण्डिया-2016-17 को खेलों के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम है। जिला स्तर पर शहरी एंव ग्रामीण बालक-बालिकाओं के लिए विभिन्न खेलों में प्रतियोगिताओं का आयोजन इस कार्यक्रम के तहत होगा इसमें 1 दिसंबर से 6 दिसंबर तक की अवधि में जिला मुख्यालय पर सेंट पाॅल स्कूल जैसलमेर में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें खेल इण्डिया के अन्तर्गत जिला स्तर पर आयोजित की जाने वाली विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं की तैयारी एंव व्यवस्था के संबंध में विस्तार से समीक्षा की गई एवं संबंधित को निर्देष दिए कि वे समय रहते सभी तैयारियां पूर्ण कर लें। बैठक में समिति सदस्य हिम्मताराम चैधरी, श्रीमती करूणा कवंर, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्रीमती लक्ष्मी कंवर, खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर के साथ ही अन्य षिक्षा अधिकारी उपस्थित थें।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण ने षिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे खेल इण्डिया खेलकूद प्रतियोगिता में शहरी एंव ग्रामीण क्षेत्र के 14 एवं 17 वर्ष बालक-बालिका वर्ग के लिए अधिक से अधिक खिलाडियांे को शामिल करें ताकि जिले के खिलाडियों को खेल जगत में अवसर मिलें एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं से विजेताओं को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलें। उन्होंनंे नगरपरिषद के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे खेल अधिकारी मांग पर व्यवस्था में पूरा सहयोग प्रदान करें। उन्हांेनें कहा कि बालिका टीमों के साथ महिला षिक्षक को ही साथ में भेजें। उन्होंनंे खेल अधिकारी को खिलाडियों के आवास की उचित व्यवस्था करने पर बल दिया।

समिति सदस्य हिम्मताराम चैधरी एवं श्रीमती करूणा कंवर ने इस खेलकूद प्रतियोगिता में पूरा सहयोग देने का विष्वास दिलाया।

खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर ने बताया कि खेलों इण्डिया-2016-17 खेलकूद प्रतियोगिता के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की एवं बताया कि जिला स्तर पर सेंट पाॅल स्कूल जैसलमेर में 14 वर्ष बालक-बालिका वर्ग में 1 दिसंबर को प्रातः 8 बजे प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा एवं पहले दिवस एथेलेटिक्स,कबड्डी की प्रतियोगिताएं आयोजित होगी जिसमें 100 मीटर, 400 मीटर लम्बी कूद,गोला फंेक, 4 ग 100 रिले दौड होगी। इसी प्रकार 2 दिसंबर को कुष्ती, जुडो, 3 दिसंबर को बास्केट बाॅल प्रतियोगिता होगी। इसी प्रकार 17 वर्ष बालक-बालिका वर्ग में 4 दिसंबर को एथेलेटिक्स, कबड्डी, 5 दिसंबर को कुष्ती, जुडो तथा 6 दिसंबर को बास्केट बाॅल खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। उन्होंनंे ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को कहा कि वे इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए अधिक से अधिक बालक-बालिका खिलाडियों को भेजे।

जिला सिरोही व जालोर में अंतराष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण किया जायें - सांसद पटेल



जिला सिरोही व जालोर में अंतराष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण किया जायें - सांसद पटेल



सांसद देवजी पटेल ने युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री विजय गोयल से भेंट कर खेल विकास का मुद्दा रखा

नई दिल्ली, 28 नवम्बर 2016 सोमवार।

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने सोमवार को युवा कार्यक्रम और खेल राज्य मंत्री विजय गोयल से भेंट कर सिरोही और जालोर के जिला मुख्यालय पर खेलो इंडिया के अंतर्गत अंतराष्ट्रीय स्तर का अत्याधुनिक स्टेडियम निर्माण करवाने एवं खेल विकास को बढावा देने के बारे में विस्तृत चर्चा की।



सांसद देवजी पटेल ने वार्ता के दौरान बताया कि खेल देश के समाजिक एवं सांस्कृतिक जीवन का अभिन्न पहलू है। खेल शिक्षा एवं मानव व्यक्तित्व के विकास का भी अखंड हिस्सा है। खेलो की संस्कृति को लोगो की जीवन शैली का हिस्सा बनाने के लिए खेलो के उपयुक्त बुनियादी ढांचे की जरूरत हैं। देश मे बच्चों और युवाओ की आबादी 77 करोड है, इनमें से महज पांच करोड की पहुंच संगठित सुविधाओ तक है और ये सुविधाएं भी शहरी इलाको तक सीमित है। करीब 75 प्रतिशत आबादी मोटे तौर पर ग्रामीण इलाको मे रहती है और खेलो की बुनियादी सुविधाओ से वंचित है।

सांसद देवजी पटेल नंे बताया कि जालोर और सिरोही जिले मे खिलाडियो के लिए मूलभूत सुविधाओ का अभाव है। जिला केन्द्र पर अंतराष्ट्रीय स्तर की सुविधा युक्त स्टेडियम का नितांत अभाव होने के कारण खेल प्रतिभाओ को समुचित व्यवस्था नही मिल पाती है। ग्रामीण क्षेत्र में खेल के लिए बुनियादी ढाॅचा नहीं होने के कारण युवाओ को काफी कठिनाइयो का सामना करना पडता है। आज ग्रामीण क्षेत्र में बुनियादी स्तर पर मूलभूत खेल अवसंरचना की आवश्यकता है। यहाॅ के खिलाडियो को सही प्रशिक्षण और मूलभूत सुविधा मिले तो ये खिलाडी अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने मे पूर्णत सर्मथ है।

सांसद पटेल ने युवा कार्यक्रम और खेल राज्य मंत्री विजय गोयल से अनुरोध करते हुए कहा कि सिरोही और जालोर मे खेल प्रतिभा के समुचित विकास के लिए दोनो जिला मुख्यालयो पर अंतराष्ट्रीय स्तर का अत्याधुनिक स्टेडियम का निर्माण करवाया जावें जिस पर खेल राज्य मंत्री विजय गोयल ने पुर्णत आश्वस्त किया कि सिरोही एवं जालोर जिला केन्द्र पर अत्याधुनिक स्टेडियम का निर्माण करवाने के संबंध में सकारात्मक प्रयास किये जायेंगे।

अजमेर,स्वच्छ भारत मिशन की बैठक 6 दिसम्बर को



अजमेर,स्वच्छ भारत मिशन की बैठक 6 दिसम्बर को
अजमेर, 28 नवम्बर। जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की बैठक का आयोजन 6 दिसम्बर को दोपहर 11 बजे जिला परिषद सभागार में आयोजित होगी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन ने बताया कि इस बैठक में जिले की खुले में शौच से मुक्त हुई ग्राम पंचायतों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की जाएगी।




साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
अजमेर, 28 नवम्बर। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

उन्होंने निर्देशित किया कि ठण्ड के मौसम में होने वाली मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए विभागीय योजना के अनुसार कार्य करें। स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीजों की जांच तथा उपचार की पूर्व तैयारी कर ली जाएं। रघुनाथपुरा से गुजरने वाली पेयजल पाइप लाईन की तुरन्त मरम्मत करवायी जाए। अजमेर विकास प्राधिकरण तथा नगर निगम के क्षेत्राधिकार निर्धारण के लिए विभिन्न मुद्दो का प्रस्ताव तैयार किया जाना चाहिए। लोकायुक्त में दर्ज प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ निपटारा किया जाए। सम्पर्क समाधान में दर्ज प्रकरणों को समय पर निस्तारित करके आमजन को राहत प्रदान करें।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निकया गोहाएन, उपखण्ड अधिकारी श्री जय नारायण, नगर निगम के उपायुक्त गजेन्द्र सिंह रलावता सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।




भामाशाह योजना के प्रशासनिक प्रतिवेदन रखे गए ग्राम सभाओं में

संयुक्त निदेशक मिसाराम ने लिया जिले की ग्राम सभाओं में भाग


अजमेर, 28 नवम्बर। भामाशाह योजना के माध्यम से प्रदान किए गए लाभों का प्रशासनिक प्रतिवेदन सोमवार 28 नवम्बर को ग्राम सभाओं में रखा गया है। जिले की नांद एवं गोविंदगढ़ ग्राम पंचायतों में आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय जयपुर के संयुक्त निदेशक मिसाराम प्रजापत ने भाग लिया।

जिला भामाशाह अधिकारी श्रीमती पुष्पा सिंह ने बताया कि जिले की ग्राम सभाओं में ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा भामाशाह प्लेटफाॅर्म के माध्यम से लाभा हस्तांतरित करने वाली महात्मा गांधी नरेगा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं राशन जैसी योजनाओं तथा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का प्रशासनिक प्रतिवेदन पढ़कर सुनाया गया। लाभार्थी विशेष द्वारा लाभों की जानकारी चाहने पर उसे प्रदान किये गये लाभों की जानकारी उपलब्ध कराई गयी। लाभार्थी द्वारा की गई आपत्ति का मौके पर ही निस्तारण किया गया। महात्मा गांधी नरेगा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन के लाभार्थी जो भामाशाह प्लेटफार्म से लाभ प्राप्त नहीं कर रहे हैं, ऐसे लाभार्थियों को ग्राम सभा में आमंत्रित कर भामाशाह प्लेटफार्म से बैंक खाते में सीधे लाभ प्राप्त करने के प्रति प्रोत्साहित कर लाभार्थियों के डेटा में भामाशाह संख्या, आधार एवं बैंक विवरण सीडींग कियागया। रूपे कार्ड तथा उसके पिन नम्बर भामाशाह कार्ड का भी वितरण किया गया।




पत्राकार काॅलोनी में विकास कार्यों के लिए 21 लाख रूपए की स्वीकृति

अजमेर, 28 नवम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कोटड़ा स्थित पत्राकार काॅलोनी में सड़क के दोनो ओर ब्लाॅक लगाने के कार्य के लिए 21 लाख रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की है। यह कार्य सांसद स्थानीय क्षेत्रा विकास योजना के तहत करवाया जाएगा। राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष एवं सांसद प्रो. सांवर लाल जाट एवं राज्य सभा सांसद श्री भूपेन्द्र यादव के सांसद कोष से यह कार्य करवाए जाएंगे। पत्राकार काॅलोनी विकास समिति के अध्यक्ष श्री सुरेश कासलीवाल ने बताया कि राज्यसभा सांसद श्री यादव के कोष से 15 लाख तथा लोकसभा सांसद प्रो. सांवर लाल जाट के कोष से 6 लाख रूपए खर्च किए जाएंगे। इस राशि से काॅलोनी की विभिन्न सड़कों पर मार्ग के दोनो ओर ब्लाॅक लगाए जाएंगे। इसी तरह शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने भी काॅलोनी ने सुरक्षा द्वार लगवाने के लिए 5 लाख रूपए की स्वीकृति जारी की है। अजमेर विकास प्राधिकरण ने भी काॅलोनी में मार्ग संकेतक लगाने का कार्य शुरू कर दिया है।

अध्यक्ष श्री कासलीवाल ने बताया कि जलदाय मंत्राी श्रीमती किरण माहेश्वरी एवं जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने काॅलोनी की पेयजल समस्या के निराकरण के लिए भी विशेष स्वीकृति दी है।

बाड़मेर लम्बे समय से फरार हार्डकोर, हिस्ट्रीषीटर अपराधी रेखाराम गिरफ्तार



बाड़मेर लम्बे समय से फरार हार्डकोर, हिस्ट्रीषीटर अपराधी रेखाराम गिरफ्तार

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में फरार अपराधियों के विरूद्व चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक 07.09.16 को ग्राम नोखडा में शराब के ठेके में अनाधिकृत प्रवेष कर सैल्समैंन के साथ मारपीट करने के संबंध में पुलिस थाना रागेष्वरी पर दर्ज प्रकरण संख्या 81 दिनांक 08.09.16 धारा 143, 341, 323, 458, 120 बी भादंसं. में करीब तीन माह से फरार आरोपी रेखाराम पुत्र ठाकराराम जाति जाट निवासी कड़वासरों का धोरा अणखिया पुलिस थाना रागेष्वरी को आज दिनांक 28.11.16 को श्री राजेष कुमार उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आरजीटी द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। अपराधी को आज पेष अदालत किया गया जिसपर मुलजिम को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का आदेष दिया गया।

मुलजिम रेखाराम थाना रागेष्वरी का हार्डकोर हिस्ट्रीषीटर अपराधी है तथा इसकेे विरूद्व मारपीट एवं शराब तस्करी के कुल 17 प्रकरण दर्ज होकर विचाराधीन न्यायालय है। प्रकरण में शरीक अन्य चार मुलजिमान को पुर्व में गिरफ्तार कर पेष अदालत किये जा चुके है।

जैसलमेर मंदिर चोरियों का मास्टर माईण्ड गिरफतार



जैसलमेर मंदिर चोरियों का मास्टर माईण्ड गिरफतार

पुलिस थाना कोतवाली, सांगड एवं सदर के मंदिरों में की थी चोरियाॅ

जिले के महत्वपूर्ण मंदिरों में की थी चोरियाॅ

विगत समय में हो रही मंदिर चोरीयों को पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने गम्भीरता से लेते हुए सदर थानाधिकारी महेष श्रीमाली के नेतृत्व में केवलदास सउनि मय कानि0 हजारसिंह, भूपेन्द्रसिंह, मुकेष बीरा की टीम गठित की जाकर कर जैन मंदिर बरमसर व चून्धी गणेष मंदिर चोरी के वांछित मास्टर माईण्ड को गिरफतार करने हेतु जिला जैसलमेर एवं बाडमेर में अलग-अलग जगह पर तलाशी की गई। दौरानी तलाशी टीम द्वारा मंदिर चोरी के मास्टर माईण्ड करीब दो-ढाई महीने से फरार मुल्जिम पनाराम पुत्र गोरधनराम मेघवाल नि0 असाड़े की बेरी जिला बाड़मेर को गिरफतार किया गया हैं।

सदर थानाधिकारी महेष श्रीमाली ने बताया कि दिनंाक 07.09.16 की रात्री में अज्ञात चोरों ने चून्धी गणेष मंदिर व जैन मंदिर बरमसर में रात्री के समय चोरी कर मंदिरों से चुराई तिजौरियां सरहद अमरसागर में झाड़ियों में छिपाई थी जिस पर पुलिस ने गहन अनुसंधान कर तत्परता दिखाते हुए जबलखां, ईमामखां, मुस्ताक खां व मंदिर चोरी में चांदी के आर्टिकल खरीदने वाला दिलीप सोनी नि0 बाड़मेर को पूर्व में गिरफतार कर चोरी में प्रयुक्त टवेरा गाड़ी को जब्त किया गया था। जिससे और भी मंदिर चोरी के राज उगलने की सम्भावना हैं। इसके विरूद्ध पुलिस थाना कोतवाली व सांगड़ में भी मंदिर चोरी के प्रकरण दर्ज हैं।

बाडमेर कृषि मण्डी चुनाव हेतु अस्थायी मतदाता सूची पर सुझाव /आपत्तियां 2 दिसम्बर तक प्रस्तुत की जा सकेगी।-

बाडमेर कृषि मण्डी चुनाव हेतु अस्थायी मतदाता सूची पर सुझाव /आपत्तियां 2 दिसम्बर तक प्रस्तुत की जा सकेगी।-


कृषि उपज मण्डी समिति बाडमेर के निर्वाचन हेतु अस्थायी मतदाता सूची राजस्थान कृषि उपज मण्डी नियम 1963 के उपबन्धो के अनुसार तैयार की जाकर दिनांक 17.11.2016 को प्रकाशित की जा चुकी है।

प्राधिकृत अधिकारी एंव एसडीएम बाडमेर अजय ने बताया कि उक्त अस्थायी मतदाता सूची कार्यालय समय के दौरान निर्वाचन प्राधिकारी तथा कृषि उपज मण्डी समिति बाडमेर के कार्यालय के साथ ही पंचायत समिति कार्यालय बाडमेर, शिव, रामसर, गडरारोड़, बायतु, गिड़ा, सिणधरी, गुड़ामालानी, धौरीमना, धनाऊ, सेडवा, चैहटन, एवं गौणमण्डी कार्यालय धोरीमना, चैहटन, गुड़ामालानी, सिणधरी एंव बायतु के कार्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध है। व्यापारी/दलालों एवं तुलाई/मापको/सर्वेक्षको/भण्डारपालों/अन्य व्यक्तियो की मतदाता सूची का अस्थायी प्रकाशन गौण मण्डी कार्यालय एवं व्यापार संघ तथा हम्माल संघ सहित मण्डी समिति कार्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध है।




प्राधिकृत अधिकारी एंव एसडीएम बाडमेर अजय ने बताया कि कृषि उपज मण्डी समिति बाडमेर के निर्वाचन हेतु कृषक वर्ग के कुल 08 निर्वाचन क्षैत्र है जिसमें 12 पंचायत समितियों के पंच, सरंपच, पंचायत समिति सदस्य एंव जिला परिषद् के सदस्य मतदाता है।




व्यापारी/दलाल के दो निर्वाचन क्षैत्र है जिसमें वार्ड संख्या 01 में मुख्यमण्डी प्रांगण के भीतर के व्यापारी एंव दलाल तथा वार्ड संख्या 02 में मुख्यमण्डी प्रांगण के बाहर के व्यापारी एंव दलाल, मतदाता है तथा हम्माल/तुलाईकार का 01 निर्वाचन क्षैत्र है। अतः इन तीनो निर्वाचन क्षैत्रों में कृषि उपज मण्डी समिति बाडमेर के व्यापारी/दलाल एवं हम्माल आदि अनुज्ञापत्रधारी ही मतदाता है।




प्राधिकृत अधिकारी एंव एसडीएम बाडमेर अजय ने बताया कि यदि सूचियों में नाम का समावेश करने के लिए कोई दावा करना चाहता हो या नाम समावेश किए जाने की आपत्ति हो या किसी प्रविष्ठि की विवरणियों पर कोई आपत्ति हो तो इसे दिनांक 02.12.2016 को 5ः00 पीएम बजे तक या इसके पूर्व दाखिल कर देना चाहिए, ऐसा दावा या आपत्ति लिखित में इस कार्यालय में की जा सकेगी तथा उसमें प्रसंगत निर्वाचन क्षैत्र के आधार जिनसे सूचियों में प्रविष्टि किये जाने वाले किसी व्यक्ति के अधिकार का प्राख्यान या अधिकार का प्रत्याख्यान होता है वह साक्ष्य जिसे दावेदार या आपत्तिकर्ता का पता या उसका सूची में क्रमांक (यदि कोई हो) प्रस्तुत करने का आशय रखता हो।









नासिक के अन्तराष्ट्रीय कृषि सेमिनार में छाये जैसलमेर के युवा कृषक हरीश धनदे।।स्थायी सदस्यता का न्योता दिया।।




नासिक के अन्तराष्ट्रीय कृषि सेमिनार में छाये जैसलमेर के युवा कृषक हरीश धनदे।।स्थायी सदस्यता का न्योता दिया।।



नासिक जैसलमेर के युवा कृषक हरीश धनदे ने नासिक में अन्तराष्ट्रीय कृषि सेमिनार में भाग लेते हुए अपने विचारों से सभी को प्रभावित किया।इंडो अमेरिका चेम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स ने उन्हें स्थायी सदस्यता का निमंत्रण दे दिया तो कोटक महिंद्रा के चेयरमेन सुरेंद्र कोटक ने उन्हें व्यक्तिगत मुम्बई आने का न्यौता दिया।।नासिक में आयोजित सेमिनार को संबोधहित करते हुए हरीश धनदे ने कहा कि अपनी कहानी बताई पूरी। जिसमे इंजीनियरिंग के बाद एम बी ए के लिए दिल्ली गया। सरकारी नोकरी के लिए बीच में ही एम बी ए छोड़ दिया। फिर किस तरीके से एलोविरा की खेती शुरू की । जैसलमेर के किसानों को आने वाली समस्या से अवगत कराया । भारतीय किसान किस तरह से विदेशी तकनीक का इस्तेमाल करके अपनी गुणवत्ता और कमाई बड़ा सकते हे , इसपे विचार व्यक्त किये। अमेरिका जैसे देशों में अपने प्रोडक्ट पहुचाने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए । सबको यही सलाह दी के मेरी तरह अगर आप ठान लो , तो जिंदगी में किसी भी मुकाम पे पहुच सकते हे । बस मेहनत करते रहे और सब्र रखे। एक रात में सफलता नही मिलती । पूरे पैनल ने विचारो को सराहा । कोटक महिंद्रा के चेयरमैन श्रो सुरेद्र कोटक बहुत ही प्रभावित हुए की इतनी कम उम्र में इतनी ऊंचाई छु ली। और मुम्बई आने का व्यक्तिगत निमंत्रण दिया । डॉ बासु , जो की जाने माने बोटानिस्ट हे , उन्होंने जैसलमेर के किसानों को हर तरीके की मदद देने का आश्वाशन दिया और निकट भविष्य में जैसलमेर आने के इच्छा जाहिर की । प्रोग्राम के अंत में महाराष्ट्र के विभिन जगहो से आये किसानों ने हरीश से एलोविरा की खेती से जुड़े विभिन पहलुओं पे चर्चा की। हरीश धनदेव से प्रभावित होते हुए इंडो अमेरिकन चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स ने उन्हें स्थायी सदस्यता का निमंत्रण भी दिया। हरीश ने पैनल के सभी मेंबर्स को जैसलमेर आने का न्योता दिया।

रविवार, 27 नवंबर 2016

जोधपुर.मां का भाई बना हैवान, 3 साल की मासूम से दुराचार की कोशिश, जख्म देकर भाग छूटा



जोधपुर.मां का भाई बना हैवान, 3 साल की मासूम से दुराचार की कोशिश, जख्म देकर भाग छूटा
मां का भाई बना हैवान, 3 साल की मासूम से दुराचार की कोशिश, जख्म देकर भाग छूटा

मासूमों को गंदी हरकतों के जरिए निशाना बनाने की घटनाएं नहीं थम रहीं। कहीं पड़ोसी अंकल, तो कोई अनजान शख्स वारदातें कर फरार हो जाते हैं। अब पीपाड़ थाना इलाके में मां के भाई ने ही मासूम को जख्म दिए और हालत बिगडऩे पर छोड़कर भाग गया...


निगरानी के छोड़ गए थे, लेकिन वह निकला हैवान

मामा-भांजी के रिश्तों को शर्मसार करने वाली यह घटना जोधपुर में पीपाड़ थाना इलाके की है। तीन साल की मासूम भांजी पर पंद्रह साल के मामा की नीयत खराब हो गई। उसने बच्ची को हवश का शिकार बनाने की कोशिश की। वह चीखती-चिल्लाती रही और हालत बिगडऩे पर उसे छोड़कर भाग छूटा। बच्ची की हालत और मामा लापता होने पर परिजनों ने थाने में मामला दर्ज कराया। बच्ची को मेडिकल के उपरांत अस्पताल में भर्ती कराया।








पुलिस ने बताया कस्बे में ही रहने वाली तीन साल की बच्ची अपने मामा के साथ घर पर थी। बच्ची के माता-पिता किसी काम से घर के बाहर गए थे और निगरानी के लिए मामा को छोड़कर गए थे, लेकिन मामा ने अपनी भांजी को टॉफी दिलाने के बहाने साइकिल पर बैठाकर घुमाया। कुछ ही दूर सुनसान जगह देखी और बिगड़ी नीयत से वहां उठा ले गया। बच्ची के दर्द से चीखने और खून बहने पर वहां से फरार हो गया।








पुलिस ने बताया कि आरोपी नाबालिग है और उसके खिलाफ पोक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्त में लिए जाने पर उसे जयपुर बालसुधार गृह भी लाया जा सकता है।

जोधपुर।राजस्थान के इस गांव में अगर लड़की कर दे कुंवारे लड़के की पिटाई, तो हो जाती है उसकी शादी!



जोधपुर।राजस्थान के इस गांव में अगर लड़की कर दे कुंवारे लड़के की पिटाई, तो हो जाती है उसकी शादी!
राजस्थान के इस गांव में अगर लड़की कर दे कुंवारे लड़के की पिटाई, तो हो जाती है उसकी शादी!

हमारे देश में कई तरह की मान्यताएं मानी जाती हैं। यूं कहे कि दुनिया में सबसे ज्यादा मान्यताएं हमारे देश में ही हैं तो ये गलत नहीं होगा। आज हम आपको राजस्थान के मारवाड़ प्रांत खासकर जोधपुर में मनाएं जाने वाले एक खास उत्सव के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसकी मान्यताओं के अनुसार लड़किया कुंवारे लड़कों को पीटती है। अगर लड़की का डंडा किसी लड़के को लग जाता है तो उसकी शादी होना पक्का समझा जाता है। इस उत्सव का नाम "धींगा गवर" है।




ऐसे में धींगा गवर की पूजा करने वाली सुहागिनें अपने हाथ में बेंत या डंडा ले कर आधी रात के बाद गवर के साथ निकलती हैं। वे पूरे रास्ते गीत गाती हुई और बेंत लेकर उसे फटकारती हुई चलती रहती हैं। बताया जाता है कि महिलाएं डंडा फटकारती हैं ताकि पुरुष सावधान हो जाए और गवर के दर्शन करने की बजाय किसी गली, घर या चबूतरी की ओट लेकर छुप जाए। कालांतर में यह मान्यता स्थापित हुई कि जिस युवा पर बेंत (डंडा) की मार पड़ती उसका जल्दी ही विवाह हो जाता। इसी परंपरा के चलते युवा वर्ग इस मेले का अभिन्न हिस्सा बन गया है।




धींगा गवर की पूजा विशेष रूप से मारवाड़ क्षेत्र में ही की जाती है। जोधपुर, नागौर और बीकानेर में धींगा गवर का उत्सव मनाया जाता है। ऐेतिहासिक तथ्यों के अनुसार ईसर एवं गवर शिव और पार्वती के प्रतीक हैं, जबकि धींगा गवर को ईसर की दूसरी पत्नी के रूप में मान्यता मिली हुई है।







किवदंती के अनुसार धींगा गवर मौलिक रूप से एक भीलणी थी, जिसके पति का निधन उसकी यौवनावस्था में ही हो गया था और वो ईसर के नाते आ गई थी। इसलिए धींगा गवर चूंकि विधवा हो गई और उसे ईश्वर की कृपा से पुनः ईसर जैसे पति मिल गए, इसी तथ्य के मद्देनजर विधवाओं को भी इस त्योहार पर पूजन करने की छूट मिल गई थी।

जोधपुर में 10 दिन में दो लड़कियों का अपहरण, बेबस पुलिस और सकते में परिजन



जोधपुर जोधपुर में 10 दिन में दो लड़कियों का अपहरण, बेबस पुलिस और सकते में परिजन
जोधपुर में 10 दिन में दो लड़कियों का अपहरण, बेबस पुलिस और सकते में परिजन

शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से पिछले दस दिन में अपह्रत दो लड़कियों का पता नहीं लगने से परिजन सकते हैं। पाल लिंक रोड पर राजीव गांधी कॉलोनी से छह वर्षीय बालिका के अपहरण को दस दिन हो चुके, लेकिन प्रतापनगर थाना पुलिस अभी तक कोई पता नहीं लगा पाई है। वहीं, कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के गंगा विहार से अपहृत छात्रा का भी चौबीस घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं है।

राजीव गांधी कॉलोनी से गत 16 नवम्बर की रात छह वर्षीय सोनिया उर्फ सोनू पुत्री श्रवण मेघवाल गायब हो गई थी। क्षेत्र में तलाशी के बाद देर रात पिता ने अपहरण का मामला दर्ज कराया था। जोधपुर कमिश्नरेट की पश्चिमी जिले के अधिकांश पुलिस अधिकारियों ने तलाश के प्रयास किए, लेकिन अभी तक बच्ची को ढूंढा नहीं जा सका है। एएसआई सुखराम का कहना है कि बच्ची को तलाशने के प्रयास किए जा रहे हैं।

10वीं की छात्रा का नहीं लगा सुराग

केबीएचबी स्थित निजी विद्यालय में दसवीं की छात्रा शुक्रवार दोपहर ग्यारह बजे छुट्टी होने के बाद सहेली के साथ सहेली के गंगा विहार स्थित घर गई थी। कुछ देर बाद सहेली ने उसे ऑटो रिक्शा में घर के लिए रवाना किया, लेकिन वह घर नहीं पहुंची। परिजनों ने काफी देर तलाश के बाद थाने पहुंच अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने क्षेत्र के लगभग सभी ऑटो रिक्शा चालकों से पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। उप निरीक्षक गजेन्द्र सिंह ने बताया कि तलाश की जा रही है।

पुलिस से भरोसा टूटा, भोपे भी 'फेल'

सोनिया को ढूंढने के लिए पुलिस हरसंभव प्रयास कर चुकी है। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद जगह-जगह पेम्फलेट्स भी चस्पा किए गए हैं, लेकिन बच्ची को दूर कोई सुराग तक नहीं लग पाया। एेसे में परिजन मंदिर तथा भोपों की शरण में गए। हालांकि वहां से भी उन्हें कोई राहत नहीं मिल पाई।

हनुमानगढ़ चोरों की ऐसी "लीला" गिनीज रिकॉर्ड में भी नहीं



हनुमानगढ़ चोरों की ऐसी "लीला" गिनीज रिकॉर्ड में भी नहीं
चोरों की ऐसी

अच्छे रिकॉर्ड बनते हैं तो सबको सुहाते हैं। मगर कई दफा अनचाहे रिकॉर्ड भी बन जाते हैं। संगरिया विधायक तथा पूर्व मंत्री के गांव लीलांवाली में चोरों ने ऐसी लीला दिखाई है कि एक रिकॉर्ड सा बन गया है। 'गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्डÓ में भी शायद चोर-उच्चकों की ऐसी कारस्तानी दर्ज नहीं होगी, जैसी लीलांवाली में चोरों ने की है। एसबीआई शाखा में चार दिशाओं से अलग-अलग दफा चोर घुस चुके हैं। मानो किसी ने चारों दिशाओं से बैंक में घुसने की शर्त लगा रखी हो। इस बैंक शाखा में पिछले तीन साल में पांच बार चोरी व चोरी की कोशिश हो चुकी है।

मजेदार तथ्य तो यह है कि चोरों के आगे पुलिस भी पस्त दिख रही है। अब तक एक भी वारदात का सीधा खुलासा पुलिस नहीं कर सकी है। चोरीशुदा सामान की बरामदगी की तो बात ही छोडि़ए। पुलिस की ढिलाई और चोरों की दबंगई का नतीजा यह है कि बैंक प्रबंधन ने शाखा ही उठाकर अन्यत्र ले जाने का फैसला कर लिया है।

गांव के घनी आबादी इलाके में बैंक शाखा शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। चोरों के आगे यह बेबसी पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है। गांव के चौपाल में भी चोरी की वारदातों का खूब जिक्र होता है। ग्रामीण इन पर रोक की मांग करते हैं। इसके लिए पुलिस से सख्त एक्शन की उम्मीद जताते हैं।

हर दिशा से

लीलांवाली स्थित एसबीआई शाखा में पिछले तीन साल में पांच तथा इस साल तीन दफा चोर घुस चुके हैं। अब तक चोर बैंक के पीछे, दाएं व बाएं तरफ से पाड़ लगाकर व जंगला काटकर घुस चुके हैं। मुख्य दरवाजे से अभी तक ऐसी वारदात नहीं हुई थी। मगर 16 नवम्बर को तीन अज्ञात चोर शटर काटकर चौथी दिशा से भी बैंक में घुस गए। साथ ही पुलिस को भी एक तरफ की चुनौती पेश कर दी।

फुटेज में दिखे चोर

बैंक शाखा में आठ कैमरे लगे हैं, जिनमें नाइट विजन है। अज्ञात चोरों ने 16 नवम्बर की रात सामने की लाइट बंद कर शटर काटा। वे कैमरे को नहीं देख पाए। तीन चोरों में से एक का थोड़ा चेहरा फुटेज में दिखा। पुलिस हमेशा की तरह गंभीरता से पड़ताल का दावा कर रही है। देखना है कि इसके परिणाम कब व कैसे आते हैं।

प्रहरी फिर भी नहीं

इतनी दफा चोरों के धावे के बावजूद बैंक प्रबंधन भी ढील बरत रहा है। शाखा में रात्रि के समय किसी गार्ड की ड्यूटी नहीं लगाई जा रही। जबकि वारदातों के दृष्टिगत यह ऐसा जरूरी है। इससे सुरक्षा तंत्र मजबूत होगा।

बीकानेर स्कूली छात्रा का अश्लील वीडियो बनाने का आरोप

बीकानेर स्कूली छात्रा का अश्लील वीडियो बनाने का आरोप

स्कूली छात्रा का अश्लील वीडियो बनाने का आरोप

जेएनवी थाना क्षेत्र की एक 14 वर्षीय स्कूली छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में मामला दर्ज करवाया गया है।

छात्रा के अभिभावकों की ओर से दर्ज कराए गए मामले में आरोप लगाया है कि वल्लभ गार्डन क्षेत्र निवासी रमेश चौधरी ने उसकी बेटी का अश्लील वीडियो बना लिया और उसे ब्लैकमेल कर रहा है।

इस काम में आरोपित रमेश की मां कमला चौधरी भी उसकी सहयोगी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लखनऊ।पंजाब जेल ब्रेक: यूपी से हुई पहली गिरफ्तारी, भारी मात्रा बरामद हुए हथियार



लखनऊ।पंजाब जेल ब्रेक: यूपी से हुई पहली गिरफ्तारी, भारी मात्रा बरामद हुए हथियार
पंजाब जेल ब्रेक: यूपी से हुई पहली गिरफ्तारी, भारी मात्रा बरामद हुए हथियार

पंजाब के नाभा जेल से आतंकवादियों को भगाने के आरोप में उत्तर प्रदेश के शामली से रविवार शाम को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चार आधुनिकतम राइफल और काफी संख्या में कारतूस बरामद किया गया।




परविंदर सिंह से इस जेल के बारे में अच्छी खासी जानकारी थी। वह करीब डेढ़ महीने पहले भी इस जेल से भागा था। बता दें कि पंजाब में अतिसुरक्षित माने जाने वाले नाभा जेल पर रविवार सुबह 10 हथियारबंद हमलावरों ने हमला कर खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के एक आतंकी समेत 6 अपराधियों को लेकर फरार हो गए थे।




राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने बताया कि कैराना के परविंदर पर नाभा जेल से आतंकवादियों को फरार कराने का आरोप है। आरोप के अनुसार उसने आतंकवादियों को गाडी मुहैया कराई।




दलजीत चौधरी ने बताया कि परिवंदर की गाडी से चार आधुनिकतम राइफल बरामद हुई हैं जिनमें एक एसएलआर है। अन्य तीन राइफलें भी आधुनिकतम हैं। उसकी गाडी से भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि परविंदर से पूछताछ की जा रही है। कई और सुराग मिलने की संभावना है। इस संबंध में पंजाब पुलिस से लगातार सम्पर्क रखा जा रहा है।




सुखबीर ने नाभा जेल मामले की जानकारी डोवाल को दी

वहीं, पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल को नाभा जेल मामले की जानकारी दी और कुख्यात फरार कैदियों को पकड़े करने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी।




इस बीच मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने अधिकारियों के साथ हाईलेवल मीटिंग की। नाभा जेल घटना के बारे में सरकार ने कई अहम कदम उठाए हैं। राज्य भर में रेड अलर्ट जारी कर सभी जेलों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।




राज्य सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह जगपाल सिंह संधू की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी गठित करने के आदेश जारी किए हैं जो इस घटना की खामियों की जांच करेगी।