शुक्रवार, 3 जुलाई 2020

सभापति ने मंत्रियों से मुलाकात कर जैसलमेर के विकास पर की चर्चा।

सभापति ने मंत्रियों से मुलाकात कर जैसलमेर के विकास पर की चर्चा।
- जैसलमेर में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने की मांग

जैसलमेर। जैसलमेर नगरपरिषद के सभापति हरिवल्लभ कल्ला दो दिवसीय जयपुर प्रवास के बाद शुक्रवार को जैसलमेर लौट आए। राजधानी में सभापति ने विभिन्न विभागों के मंत्रियों से मुलाकात कर जैसलमेर शहर के विकास के बिंदुओं पर उनके साथ चर्चा की और स्वर्णनगरी के सौन्दर्यकरण तथा आमजन से जुडे़ कार्यों के लिए ज्यादा संसाधन उपलब्ध करवाने का भी अनुरोध किया।
सभापति ने बताया कि जयपुर में उन्होंने जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के ऊर्जा व जल मंत्री डाॅ. बीडी कल्ला से भेंट कर सीमावर्ती जिले की आवश्यकताओं पर चर्चा की। इसी तरह से उन्होंने स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल से मुलाकात में जैसलमेर नगरपरिषद की तरफ से करवाए जा रहे कार्यों तथा लाॅकडाउन में संचालित मुख्यमंत्री जन रसोई योजना के संचालन के संबंध में जानकारी दी। सभापति ने खेल एवं युवा मामलों के राज्यमंत्री अशोक चांदना से भी मुलाकात की। कल्ला ने जैसलमेर के इंदिरा इंडोर स्टेडियम में टेनिस कोर्ट के निर्माण की पूर्व में सरकार की ओर से की गई घोषणा की क्रियान्विती के लिए आवश्यक बजट जारी करवाने तथा जैसलमेर में नई खेल एकेडमी शुरू करने के साथ यहां विभिन्न खेल गतिविधियों को बढ़ावा दिलाने की मांग की। सभापति के साथ गए प्रतिनिधिमंडल में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खां, पूर्व पार्षद मेघराजसिंह व अरविंद व्यास, कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास कुमार व्यास शामिल थे।

राजस्व मंत्री ने जैसलमेर में ली अधिकारियों की बैठक,


राजस्व मंत्री ने जैसलमेर में ली अधिकारियों की बैठक,

कोविड-19 और टिड्डी नियंत्रण गतिविधियों की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश,

जैसलमेर मॉडल की बदौलत पायी आशातीत सफलता,

कोरोना से निपटने सभी संभव उपायों पर रखें फोकस,

सरहदी जिलों पर अपेक्षाकृत ज्यादा जिम्मेदारी है टिड्डी नियंत्रण की - हरीश चौधरी

जैसलमेर, 3 जुलाई/राजस्व, उप निवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता विभागीय मंत्री हरीश चौधरी ने शुक्रवार को जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में जैसलमेर जिले में कोरोना महामारी एवं टिड्डी प्रकोप की स्थिति के नियंत्रण के लिए संचालित गतिविधियों, कार्ययोजना और तैयारियों के बारे में जिलास्तरीय अधिकारियों की  बैठक ली और गहन समीक्षा करते हुए  आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में जैसलमेर विधायक रूपाराम, समाजसेवी गोविन्द भार्गव, जिला कलक्टर नमित मेहता, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा, उप निवेशन उपायुक्त देवाराम सुथार, तहसीलदार विकास भाटी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल. बुनकर,  टिड्डी नियंत्रण अधिकारी राजेश कुमार, कृषि उप निदेशक राधेश्याम नारवाल, नायब तहसीलदार हाबूलाल मीणा, जिला खेल अधिकारी राकेश विश्नोई, प्रोग्रामर मनोज विश्नोई आदि अधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर व टीम जैसलमेर की तारीफ

राजस्व मंत्री ने कोरोना संक्रमण से बचाव एवं जरूरतमन्दों को राहत, इतनी बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी तथा टिड्डी नियंत्रण आदि के क्षेत्र में जैसलमेर को मॉडल बताया और इसके लिए जिला कलक्टर नमित मेहता एवं टीम जैसलमेर की सराहना की। उन्होंने कहा कि जैसलमेर ने इस दिशा में जितनी सहजतापूर्वक और व्यवस्थित तरीके से जो कुछ किया है वह अनुकरणीय मिसाल है और इसकी सर्वत्र प्रशंसा हुई है।

जैसलमेर से गए प्रवासी श्रमिकों के बारे में फीडबेक लें

कोविड-19 से संबंधित गतिविधियों की समीक्षा करते हुए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने जैसलमेर से अन्य क्षेत्रों में पहुंचाए गए प्रवासी श्रमिकों से संबंधित फीडबेक लेने के निर्देश दिए और कहा कि इससे कोरोना संक्रमण की स्थिति जानने में मदद मिलेगी। इस बारे में जानकारी जुटायी जानी चाहिए।

व्यापक लोक जागरण जारी रखें

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों के बारे में व्यापक लोक जागरण को जारी रखा जाना जरूरी है। इस कार्य को अन्य अभियानों व गतिविधियों से जोड़कर जन-जन तक इसकी सावधानियों के बारे में अवगत कराएं और इनके अनिवार्य पालन के लिए जागरुक करें और हर स्तर पर कोरोना से बचाव के लिए सभी प्रकार की तैयारियां और ऎहतियाती प्रबन्ध हमेशा मजबूत बनाए रखें।

चिकित्सा संस्थान विकसित करें

राजस्व मंत्री ने कहा कि राज्य  सरकार की प्राथमिकता शहरों और गांवों में विभिन्न स्थानों पर सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधाओं से युक्त चिकित्सालयों को विकसित करने की है ताकि सभी स्थानों पर लोगों को आसानी से जरूरी ईलाज व जांच का लाभ प्राप्त हो सके। इस पर सर्वाधिक फोकस किया जा रहा है।

बहुआयामी संरचनात्मक विकास जरूरी

उन्होंने जिला प्रशासन तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि पोकरण सीएचसी सहित जिले में विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के संरचनात्मक ढांचे को मजबूत करते हुए बुनियादी सुविधाओं और संसाधनों के साथ चिकित्सा सेवाओं का विकास एवं विस्तार कर आदर्श केन्द्रों के रूप में विकसित करें ताकि किसी भी प्रकार की परिस्थितियां सामने आने पर जरूरतमन्दों को अपने ही क्षेत्रों में आसानी से चिकित्सा सेवाओं का लाभ प्राप्त हो सके। कोविड-19 के मद्देनज़र भी यह जरूरत पड़ने पर उपयोगी सिद्ध होंगे।

कोरोना के प्रति हर स्तर पर रहें गंभीर

इसी प्रकार चुनिन्दा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों को भी विकसित करने की उन्होंने आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि कोरोना खत्म नहीं हुआ है, इसकी चुनौतियां अब भी बनी हुई हैं इसलिए सभी प्रकार की ऎहतियाती व्यवस्थाओं के प्रति गंभीर रहना बहुत जरूरी है।

चिकित्सा संस्थानों के मध्य सीधी नेटवर्किंग कायम करें

उन्होंने जिले में मीलों तक की दूरी के बीच अवस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को मोनिटरिंग एवं आवश्यक गतिविधियों के लिए जिला मुख्यालय  से सीधे संचार सम्पर्क नेटवर्क से जोड़ने की आवश्यकता प्रतिपादित करते हुए कहा कि इस दिशा में ठोस कार्य किया जाना जरूरी है ताकि सुदूरवर्ती चिकित्सा संस्थानों की कार्यप्रणाली को और अधिक बेहतर बनाया जा सके।

राजस्व मंत्री ने संस्थागत क्वारंटीन को बेहतर एवं सुविधाजनक बनाने के निर्देश दिए और कहा कि इसमें सभी व्यवस्थाएं इस प्रकार करें कि रहने वाले असहज महसूस न करें।

      सरहदी जिलों पर टिड्डी नियंत्रण की जिम्मेदारी सबसे ज्यादा

टिड्डी नियंत्रण से संबंधित गतिविधियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सीमावर्ती जिलों पर टिड्डी नियंत्रण की विशेष जिम्मेदारी है क्योंकि इन जिलों में ही प्रभावी ढंग से टिड्डी नियंत्रण हो जाने की स्थिति में अन्य सभी क्षेत्रों को राहत मिल जाती है। इसके लिए उन्होंने किसानों और ग्रामीणों की पूरी-पूरी भागीदारी, व्यापक लोक जागरण, सटीक एवं सही सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान और सघन एवं प्रभावी सर्वे पर फोकस करने पर बल दिया।

राजस्व मंत्री ने सर्वे वाहनों पर जीपीएस सिस्टम लगाने, रोजाना की गतिविधियों की सतत मोनिटरिंग, छोटी-छोटी बातों पर भी पूरा ध्यान देने के निर्देश दिए।

अधिकाधिक पौधे लगाएं

चौधरी ने मौजूदा परिस्थितियों में पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण के साथ ही कृषि बीमा योजनाओं की जानकारी आम किसानों तक पहुंचाकर उन्हें लाभान्वित करने पर जोर दिया।

जैसलमेर विधायक रूपाराम ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव

जैसलमेर विधायक रूपाराम ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य केन्द्रों के संरचनात्मक व चिकित्सकीय विकास के अधिकाधिक प्रयास करने को समय की जरूरत बताया और कहा कि इसके लिए विधायक मद में धनराशि का योगदान दिया गया है। उन्होंने टिड्डी नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन को तात्कालिक प्रभावी नियंत्रण के लिए सक्षम बनाने पर बल दिया और जिले की वर्तमान स्थितियों तथा कोविड-19 एवं टिड्डी नियंत्रण के प्रयासों के बारे में बताते हुए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

जिला कलक्टर ने दी खास-खास बिन्दुओं पर जानकारी

आरंभ में जिला कलक्टर नमित मेहता ने राजस्व मंत्री का स्वागत किया और कोविड-19 तथा टिड्डी नियंत्रण से संबंधित गतिविधियों के बारे में जानकारी दी और बताया कि जिले में इन दोनों ही गतिविधियों में बेहतर कार्य संपादन किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना सेंपल कलेक्शन के मामले में जैसलमेर अग्रिम 4 जिलों में शामिल है। इसी प्रकार टिड्डी नियंत्रण के लिए प्रभावी कार्ययोजना के मुताबिक अच्छा कार्य हो रहा है।

सीएमएचओ ने दिया पॉवर पोइंट प्रजेन्टेशन

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल ने पॉवर पाइंट पर््रजेन्टेशन के माध्यम से जैसलमेर जिले में कोरोना संक्रमण आरंभ होने से लेकर अब तक की तमाम गतिविधियों की जानकारी दी और ग्राफ्स तथा आंकड़ों के साथ जिले की स्थिति बताई।

अब तक 101 स्थानों पर 15225 हैक्टेयर में हुआ टिड्डी नियंत्रण

टिड्डी नियंत्रण विभाग के अधिकारी राजेश कुमार एवं कृषि विभाग के उप निदेशक राधेश्याम नारवाल ने जिले में टिड्डी नियंत्रण की विस्तार से जानकारी दी और बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। अब तक जिले में 101 स्थानों पर 15 हजार 225 हैक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण का कार्य किया गया है।

---000---

जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने किया सरहदी व नहरी ग्रामीण अंचलों का दौरा,

जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने किया सरहदी व नहरी ग्रामीण अंचलों का दौरा,

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानियों को अपनाने का आह्वान,

खुद भी बचें, औरों को भी बचाएं - शाले मोहम्मद

जैसलमेर, 03 जुलाई/ अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने ग्रामीणों से कहा है कि कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों और सभी प्रकार की सावधानियों का पालन करें और स्वयं को, घर-परिवार तथा अपने गांव को कोरोना के संक्रमण से मुक्त रखें।

उन्हाेंने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, अन लॉक होने के बाद हमारी जिम्मेदारियां अधिक बढ़ गई हैं इसलिए जिम्मेदार नागरिक की तरह खुद भी इससे बचें और दूसरों को भी संक्रमण से बचाने के लिए मददगार बनें। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे कोरोना जागरुकता अभियान की सराहना की और ग्रामीणों से कहा कि इस अभियान के संदेश को आत्मसात करें और अपने क्षेत्रों में सावधानियों के प्रचार-प्रसार तथा लोक जागरुकता में भागीदारी निभाते हुए इसे जन अभियान बनाएं।

बीएडीपी में सड़क निर्माण कार्यों का अवलोकन

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने शुक्रवार को जैसलमेर जिले के ग्रामीण अंचलों में विभिन्न स्थानों पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए यह आह्वान किया। केबिनेट मंत्री ने मोहनगढ़, घण्टियाली, ढाकलवाला, 207 आरडी चारणवाला ब्रांच, भारेवाला आदि नहरी क्षेत्रों का दौरा करते हुए ग्रामीणों से यह आह्वान किया। शाले मोहम्मद ने सरहदी ग्रामीण क्षेत्रों में सीमा क्षेत्र विकास प्रोजेक्ट (बीएडीपी) के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण कार्यों का अवलोकन किया।

बेहतर सिंचाई प्रबन्धन के निर्देश

उन्होंने नहरी क्षेत्र में मूंगफली की बिजाई के मद्देनज़र ग्रामीण किसानों के लिए नहरी सिंचाई सुविधाओं का पूरा बन्दोबस्त करने के निर्देश दिए।  अल्पंसख्यक मामलात मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में पानी-बिजली और अन्य ग्राम्य समस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को इनके समाधान के लिए निर्देश दिए।

---000---

जेसलमेर नगर परिषद युवा तुर्क नव नियुक्त आयुक्त ने ने दिखाए तेवर ,कार्मिको पर शिकंजा कसा

जेसलमेर   नगर परिषद युवा तुर्क नव नियुक्त आयुक्त ने  ने दिखाए तेवर ,कार्मिको पर शिकंजा कसा

 जेसलमेर युवा तुर्क के रूप में अपनी खास पहचान बनाने वाले नगर परिषद के नव नियुक्त आयुक्त फतेह सिंह मीणा ने नगर परिषद के कार्मिकों को कसना शुरु कर दिया।।कार्यालय समय मे कार्मिकों के इधर उधर जाने की आदतों पर लगाम कसते हुए कार्मिकों को कार्यालय समय मे बिना आयुक्त की स्वीकृति के बाहर जाने पर  कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी है।मीणा ने कार्यालय समय मे किसी भी कार्मिक अधिकारी के बिना इजाजत के बाहर जाने को गम्भीरता से लिया।।अमूमन आम जन की शिकायत रहती है कि कार्यालय समय मे कई मर्तबा कार्मिक मिलते नही।।मीणा के इस निर्णय से आमजन को राहत मिलने की उमीद है।। आयुक्त ने आते ही कई बड़े निर्णय कर संकेत दे दिए ,

आयुक्त ने कार्मिकों की शाखाओं में किया बदलाव,*

 युवा तुर्क आयुक्त फतेह सिंह मीणा ने पदभार ग्रहण करने के साथ अपने तीखे तेवर दिखाते हुए नगर परिषद में लम्बे समय से एक ही शाखा में जमे कार्मिकों को इधर उधर कर दिया।।मीणा ने बुधवार को आदेश जारी कर सचिव झबर सिंह को वर्तमान कार्यो के साथ भूमि और विधि शाखा का प्रभार दिया वही धर्मेंद्र यादव को वर्तमान कार्य के साथ जन स्वास्थ्य और सफाई निरीक्षक का प्रभार,सहायक अभियंता पुरखाराम वरन को वर्तमान कार्य के साथ स्टोर इंचार्ज,जुगल किशोर को भूमि और राजस्व शाखा,अनिल कुमार को जन्म मृत्यु और कच्ची बस्ती शाखा का प्रभार दिया।।आयुक्त फतेह सिंह मीणा ने बताया कि उनकी प्राथमिकता जनहित के कार्य है।इसमे किसी तरह की कोताही बर्दास्त नही की जाएगी ।नगर परिषद का ढांचा सुधारना उनकी प्राथमिकता है।।

 कार्यालय कार्य से जाने वालो का व्हाट्सअप लोकेशन ट्रेस कर सकते है आयुक्त 

 नव नियुक्त आयुक्त फतेह सिंह मीणा ने कार्मिकों और अधिकारियों के बेवजह कार्यालय समय मे बाहर रहने की आदतों पर अंकुश लगाते हुए मूमेंट रजिस्टर का ईजाद किया।अब नगर परिषद का कोई भी अधिकारी ,कार्मिक कार्यालय कार्य से आयुक्त की अनुपस्थिति में बाहर जाएंगे तो वो इस मूमेंट रजिस्टर में बाहर जाने के कार्य का उल्लेख करेंगे साथ ही जाने और आने का समय दर्ज कर अपने हस्ताक्षर करेंगे। मीणा द्वारा जारी आदेश में स्पस्ट किया है कि कोई भी कार्मिक अधिकारी कार्यालय कार्य से जंहा भी बाहर जाएंगे उस कार्य की सत्यता कभी भी परखी जा सकती है।मौके से व्हाट्सअप लोकेशन मंगाई जा सकती है।इसीलिए कार्मिक अधिकारी बाहर जाने का कारण सही रूप से अंकित करे।।मीणा ने बताया कि कोई भी कार्मिक आदेशो की अवहेलना करेगा नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।।आयुक्त के इस आदेश के बाद आमजन को नगर परिषद से निराश लौटना नही पड़ेगा।  

आशीष मोदी जैसलमेर के नए हाकिम होंगे


आशीष मोदी जैसलमेर के नए हाकिम होंगे

जैसलमेर राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने गुरुवार मध्य रात्रि आईएएस अधिकारियो के स्थानांतरण की सूचि जारी की ,सूचि जारी करने वाले संयुक्त शासन  आशीष मोदी को जैसलमेर का नया हाकिम नियुक्त किया ,मोदी नामित मेहता का स्थान  लेंगे ,नमित मेहता को बीकानेर  कलेक्टर नियुक्त किया हैं ,मोदी नागालैंड केडर के महाराष्ट मूल आईएएस अधिकारी हैं ,मोदी को 2015 में राजस्थान केडर मिला ,मोदी अलवर में राजगढ़  भीलवाड़ा में उप खंड अधिकारी पद पर अपनी सेवाएं दी ,उन्हें पहली बार जिला कलेक्टर लगाया गया






बाड़मेर में सात दिन का पूर्ण लॉक डाउन ,बसे भी बंद रहेगी

बाड़मेर में सात दिन का पूर्ण लॉक डाउन ,बसे भी बंद रहेगी 

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में कोरोना संक्रमण के तेज़ी से बढ़ते मामलो से चिंतिंत हुए जिला प्रशासन ने सात दिन का पुनः लॉक डाउन लगाने के आदेश जारी किये ,जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने शुक्रवार को कलेक्टर परिसर में आपात बैठक बुलाई जिसमे पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा सहित अधिकारी ,स्वयं सेवी संस्थाएं ,गण मान्य नागरिक शामिल हुए ,बैठक में बाड़मेर शहर में तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलो पर चिंता व्यक्त की ,नागरिको ने जिला प्रशासन को हिदायत दी की प्रशासन लॉक डाउन लगाए तो ठीक नहीं तो आमजनता खुद लॉक डाउन लगाएगी ,जिला कलेक्टर ने विस्तार से चर्चा कर सात दिन की अवधि के लिए लॉक डाउन लगाने का निर्णय लिया ,लॉक डाउन सख्त होगा ,आवश्यक सेवाओं को छोड़ सब कुछ बंद रहेगा ,मेडिकल ,पेट्रोल पम्प खुले रहेंगे,दूध डेयरी और किराना की दुकानों का समय भी निर्धारि कर दिया,निजी और सरकारी बसे बंद रहेगी ,कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकलेगा ,कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक को शहर में पर्याप्त पुलिस नफरी लगाने के निर्देश दिए ,अधिकारी और पुलिस मिलकर लॉक डाउन की सख्ती से पलना कराएंगे ,साथ हो आठ दिनबाद समीक्षा होगी ,कोरोना मामलो में कमी हुई तो अनलॉक डाउन पर विचार होगा ,मामले यथावत रहे तो लॉक डाउन आगे बढ़ाया जायेगा ,शुक्रवार शाम सात बजे से बारमेर लॉक डाउन में जायेगा ,राजस्थान का बाड़मेर पहला जिला हे जंहा कोरोना के बढ़ते मामलो के बाद पुन्नः लॉक डाउन लगाया गया , 

गुरुवार, 2 जुलाई 2020

जैसलमेर देवा के पास दूल्हे की गाड़ी पलटी,दुल्हन सहित चार की मौत

जैसलमेर देवा के पास दूल्हे की गाड़ी पलटी,दुल्हन सहित चार की मौत

जैसलमेर शादी करके वापस लौट रही बारात में दूल्हे की कार का टायर फट गया ,पल भर में खुशियां मातम में बदल गयी ,कार टायर फटने के बाद पलट गयी ,इस हादसे में मौके पर तीन जनो की मौत हो गयी थी ,दूल्हा दुल्हन गंभीर रूप से घायल हो गए ,इन्हे जवाहर चिकित्सालय उपचार के लिए लाया गया ,गंभीर स्थातृ के चलते जोधपुर रेफर किया ,जोधपुर में उपचार के दौरान दुल्हन ने भी दम तोड़ दिया ,दूल्हे की स्थति गंभीर बनी


 जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश निवासी बोहा की बारात चूंधी गांव गयी थी ,शादी के बाद बारात पुनः गांव लौट रही थी ,रास्ते में देवा गांव के पास दूल्हे की कार का टायर फैट गया जिससे कार असंतुलित होकर पलटी खा ,गयी कार में सवार तीन  घटना स्थल पर मौत हो गई ,तरह घायल दूल्हे ओमप्रकश और दुल्हन सुशीला को जवाहर अस्पताल जैसलमेर में उपचार के लिए भेजा ,दोनों की स्थति गंभीर होने के कारन उन्हें जोधपुर रेफर किया ,अल सुबह उपचार के दौरान दुल्हन सुशीला ने दम तोड़ दिया ,दूल्हे ओम प्रकास की हालत गंभीर बनी हुई है उसका इलाज जोधपुर में चल रहा है*


*



*

जैसलमेर वीरमदेवरा में करंट से तीन की मौत

जैसलमेर वीरमदेवरा में करंट से तीन की  मौत 

*जैसलमेर जिले के लोक तीर्थ के रामदेवरा कस्बे के पास विरमदेवरा गांव में रात करंट से तीन जनो की दुखद मृत्यु हो गयी, मृतको में 2 पुरुष व 1 महिला शामिल हैं, रामदेवरा पुलिस रात को ही मौके पर पहुँच गयी , शवो को पोकरन की मोर्चरी में लाया गया , पूर्ण जानकारी आना  शेष हे



बाड़मेर के शिव क्षेत्र में तूफान और अंधड़ से मकान ढहा , दो मासूमो की जान गयी

बाड़मेर के शिव क्षेत्र में तूफान और अंधड़ से मकान ढहा , दो मासूमो की जान गयी 


बाड़मेर  सरहदी जिले बाड़मेर में  देर रात शिव थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक प्राकृतिक हादसा घटित हुआ ,देर रात क्षेत्र में आये आंधी तूफ़ान ने दो मासूम बच्चो की जान  एक परिवार के चार जने घायल हो गए। जानकारी के अनुसार शिव थानाक्षेत्र के  बालासर ग्राम पंचायत सरहद में लीकड़ी गांव के पास तूफान व तेज बारिश से घर   ध्वस्त हो गया ,मानाराम मेघवाल का तूफान और बारिश में  घर ढह गया ,इस दौरान कमरे में बैठे मानाराम के परिजन भी  चपेट में आ गए , 10 साल की कविता पुत्री माना राम व 8 साल के ललित पुत्र ईसर राम की मकान ढहने से दर्दनाक मौत , इस घटना में 4 परिवार के अन्य सदस्य भी घायल  हुए ,घायलों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल बारमेर लाया गया हैं ,जहाँ उनकी स्थति गंभीर बनी हुई हैं ,

रविवार, 28 जून 2020

जैसलमेर हावड़ा का ठहराव जैसलमेर यथावत रखने को लेकर ग्रुप फॉर पीपल का जन अभियान शुरू प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


 जैसलमेर हावड़ा का ठहराव जैसलमेर यथावत रखने को लेकर ग्रुप फॉर पीपल का जन अभियान शुरू

प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जैसलमेर रेल मंत्रालय द्वारा गत दिनों रेलों के मार्ग में किये परिवर्तन में हावड़ा एक्सप्रेस को जैसलमेर की बजाय बीकानेर में रोकने के प्रस्ताव के विरोध में सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल जैसलमेर द्वारा हावड़ा का ठहराव जैसलमेर  यथावत रखने को लेकर जन अभियान का आगाज़ किया ,गुरुवार को ग्रुप सदस्यों ने प्रधानमंत्री ,रेल मंत्री और कृषि राज्य मंत्री के नाम का ज्ञापन ग्रुप संयोजक चंदन सिंह भाटी ,अध्यक्ष मुकेश गज्जा ,ग्रुप के संस्थापक सदस्य हरीश धनदे ,ऋषि तेजवानी ,राजेंद्र सिंह चौहान ,मान सिंह देवड़ा ,जीतेन्द्र खत्री ने जिला कलेक्टर नामित मेहता को सुपुर्द किया ,,

ज्ञापन में लिखा हे कि गत दिनों रेलवे विभाग द्वारा रेलों के संचालन में बदलाव किया, जिसमे हावड़ा बीकानेर ट्रेन 14717 को बीकानेर से जैसलमेर तक संचालित हो रही थी जिसे बीकानेर तक रोक दिया गया हैं ,जो दुर्भाग्य पूर्ण हैं ,जैसलमेर देश का सबसे बड़ा पर्यटन स्थल हैं ,कोरोना संक्रमण और लॉक डाउन के चलते जैसलमेर में पर्यटन की कमर पहले ही टूट चुकी हे। ऐसे में हावड़ा बीकानेर रेल को जैसलमेर से हटाकर बीकानेर तक रोकने के निर्णय से जैसलमेर का न केवल टूरिज्म खत्म होगा बल्कि जैसलमेर के स्थानीय प्रवासियों को मिलने वाली सुविधा भी बंद होगी,वहीं आर्मी ,बी एस एफ  जवानो को सुविधा से महरूम होना पड़ेगा । यह रेल जैसलमेर के पर्यटन  के लिए मील का पत्थर हे क्यूंकि पश्चिमी बंगाल से लाखो की तादाद में पर्यटक प्रति वर्ष जैसलमेर आते हैं ,वहीँ  जैसलमेर के हज़ारो लोग पश्चिम बंगाल में व्यवसाय से जुड़े प्रवासी हे उनको भी आने जाने की सुविधा मिलती हैं ,साथ ही पड़ौसी जिले बीकानेर से जैसलमेर को जोड़ती हैः,जैसलमेर के लोगो का बीकानेर से रोटी बेटी का रिश्ता हैं ,आपसी व्यापारिक और पारिवारिक संबध हैं ,छोटे बड़े कार्यो के लिए जैसलमेर के लोग बीकानेर जाते हैं ,चूँकि हावड़ा एक्सप्रेस जैसलमेर वासियों के लिए लाइफ लाइन हैं ,रेल मंत्रालय का हावड़ा को जैसलमेर से बंद कर बीकानेर तक रोकने का फैसला दुर्भाग्य पूर्ण हैं ,कोरोना संक्रमण और लॉक डाउन के चलते जैसलमेर का पर्यटन उद्द्योग मृतप्रायः हो चूका हैं ऐसे में जैसलमेर के पर्यटन व्यवसायियों को पश्चिमी बंगाल के टूरिस्टो से उम्मीद हैं की पश्चिमी बंगाल के टूरिस्ट  जैसलमेर के पर्यटन को ऑक्सीजन देंगे मगर केंद्र सरकार के एक गलत फैसले से जैसलमेर का टूरिज्म पूरी तरह नष्ट हो जायेगा ,जैसलमेर पाकिस्तान से सट्टा हुआ सीमावर्ती जिला   हैं यहाँ आर्मी ,सीमा सुरक्षा बल की बड़ी संख्या में नियमित तैनातगी हैं ,सरहदी जवानो के आवागमन के लिए यह रेल  हैं ,सेना के जवानो लिए शास्त्र ,आर्म आदि परिवहन के साथ उन्हें हावड़ा ,बीकानर से जोड़ने के लिए एकमात्र आवागमन का साधन हैं ,वहीं आम आदमी को इस ट्रेन से सुविधा मिल रही हैं ,सेकड़ो छात्र छात्राएं देश के विभिन स्थानों पर अपना कॅरियर बनाने के लिए अध्ययनरत हैं उनको हावड़ा रेल की सुविधा मिल रही हे सुगम आवागमन के लिए ,जैसलमेर वासियों की पुरजोर मांग हे की जैसलमेर में ही वाशिंग लाइन का निर्माण कराया जाए ताकि ट्रेनों का ठहराव हो सके,वाशिंग लाइन के आभाव में ट्रेनों को बारमेर तक बढ़ाया जा रहा हैं ,वाशिंग लाइन के निर्माण के बाद ट्रेनों का ठहराव जैसलमेर में हो सकेगा ,जैसलमेर वासियो की और से पुरजोर मांग हे  की हावड़ा बीकानेर  जैसलमेर ट्रेन को यथावत रखा जाए इसको  बीकानेर तक रोकने का आदेश वापस लिया जाये ,इसे पुनः  जैसलमेर तक संचालित किया जाए ,जल्द ही आदेश वापस नहीं लिया गया तो जैसलमेर वासी आंदोलन ,धरने ,उग्र  प्रदर्शन आदि करेंगे जिसकी जिम्मेदारी रेल मंत्रालय की होगी






जैसलमेर,67 साल बाद दिखी थार के मरुस्थल में विश्व की विलुप्त डेजर्ट ग्रिजलड स्कीपर प्रजाति की तितली

जैसलमेर,67 साल बाद दिखी थार के मरुस्थल में विश्व की विलुप्त डेजर्ट ग्रिजलड स्कीपर प्रजाति की तितली 

जैसलमेर सरहदीजिलों बाड़मेर जैसलमेर के परिस्थतिक तत्न्त्र में आये बदलाव के बाद यहाँ विभिन प्रजातियों के पशु पक्षी डेरा डाल रहे ,जिसके चलते प्राणी शास्त्र वैज्ञानिको की जिज्ञासा मरुस्थल की विविधता को लेकर बढ़ी हैं ,वन्य  विशषज्ञ  मरुस्थल की जैव विविधता को लेकर बड़े पैमाने पर कार्य कर रहे   हैं, ऐसे ही मरुथल में प्राणी शास्त्र के विशेषज्ञ डॉ श्याम सूंदर मीणा ने मरुस्थल में 67 साल बाद थार के मरुस्थल में विश्व की विलुप्त डेजर्ट ग्रिजलड स्कीपर प्रजाति की तितली होने का दावा  किया।,  
राजस्थान के थार में मरुस्थल में विश्व की विलुप्त प्रजाति की तितली को जैसलमेर में 67 सालों बाद फिर से देखा गया है। एसबीके राजकीय महाविद्यालय के प्राणी शास्त्र विषय के सह आचार्य डाॅ श्याम सुंदर मीणा ने बताया कि डेजर्ट ग्रिजलड स्कीपर नाम की तितली जिसका वैज्ञानिक नाम स्पिलिया डोरिस इवानिडा है इसे सिंध स्किपर के नाम जाना जाता है। इस तितली को 7 अक्टूबर 2016 को जैसलमेर के अमर सागर क्षेत्र में देखा गया है इस तितली के बारे में सबसे रोमांचक तथ्य है कि भारत में इसे पूरे 67 वर्षों के लम्बे अंतराल के बाद दिखाई दी है।

डाॅ मीणा ने बताया कि फिलहाल वे तितलियों पर रिसर्च कर रहे है। इस बीच उन्होंने पुरानी फोटाे को पहचान के लिए बार फलाई आइडेंटिफिकेशन समूह राजस्थान को भेजा। जिसे देखने के बाद विशेषज्ञों ने 24 जून 2020 को बताया कि इस तितली को अंतिम बार गुजरात के डीसा में वर्ष 1949 में देखा गया था। 67 वर्षों बाद थार के मरुस्थल में जैसलमेर में ही देखी गई है। डाॅ श्याम सुंदर मीणा की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय प्राचार्य अशोक दलाल, डाॅ अशोक तंवर, नरेंद्र कुमार वैष्णव, मेहराब खान, नेमीचंद गर्ग, शीशराम, सीपी बारूपाल आदि ने बधाई दी है।









---

जैसलमेर डम्पर चोरो के खिलाफ जिला पुलिस की बडी कार्यवाही

जैसलमेर डम्पर चोरो के खिलाफ जिला पुलिस की बडी कार्यवाही
पुलिस थाना सदर द्वारा 35 लाख रूपये के डम्बर चोरी का पर्दाफाष
03 चोर गिरफतार, चोरी का डम्पर बरामद
सम्पूर्ण कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देषन में

           जैसलमेर  प्रार्थी बसन्त मोदी पुत्र श्री वासुदेव मोदी जाति वैश्व, 9 लीला मेन्शन राजपाल रोड़ सिविल लाईन, जयपुर हाल बृजगोपाल कन्शटेशन कम्पनी (प्रा0) लिमिटेड देहली (वर्क जैसलमेर) का निवेदन इस प्रकार है कि अभी वर्तमान में बरमसर क्रेशर लगा हुआ है जहां रोड़ बनाने हेतु कन्करीट व जीएसबी के लिए क्रेशर लगा रखा है जो हमे कार्य मिला हैं उसकी सप्लाई इसी क्रेशर से होती हैं। दिनांक 23.06.2020 की रात्रि को हाईवा डम्पर गाडी नं. छस्01।क्6010 को को ड्राईवर शाम 8.00 पीएम क्रेशर पर लाकर खड़ी कर के अपने घर चला गया था। रात्रि में कर्मचारियों द्वारा गाडी को चैक किया गया तो नजर नही आई। मेरे क्रेशर प्लांट से अज्ञात चोर गाड़ी को चोरी करके ले गये हैं। जिस पर पुलिस थाना सदर जैसलमेर में चोरी का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया जाकर उच्चाधिकारियों को सुचित किया गया। 

टीम गठन 
  
मामले की गम्भीरता को देखते हुये जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिद्धू के आदेषानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेष बैरवा एवं वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिह के निर्देषन में थानाधिकारी पुलिस थाना सदर भवानीसिह के नेतृत्व में विषेष टीम उ0नि0 कुयाराम, सउनि0 खुषालचन्द, व कानि0 हिगलाजदान,  जसवन्तसिह, संतोषकुमार, प्रेमदान, तथा साईबर सैल से हैड0 कानि0 मुकेष बीरा की गठित कर मामले को तुरन्त खुलाषा कर अज्ञात चोरों को गिरफ्तार करने के निर्देष दिये। 

कार्यवाही पुलिस

  निर्देषों की पालना में थानाधिकारी पुलिस थाना सदर भवानीसिह नेतृत्व में टीम द्वारा अज्ञात चोरों की तलाष सरगरमी से की गई उस दौराने शहर में लगे विभिन्न सीसीटीवी कैमरों को खगंाला गया व मुखबीरों को मामुर कर आवष्यक निर्देष दिये संदिग्ध चोरों से पुछताछ की तथा टीम द्वारा थाना हल्का क्षैत्र एवं जिले के अन्य थानों में चोरों की तलाष की गई तथा टीम द्वारा जिला बाड़मेर, जोधपुर, में चोरों की तलाष की गई दौराने तलाष जरिये मुखबीर ईतला मिली की एक व्यक्ति चोरी हुये गाडी डम्पर को बेचने की फिराक में जोधुपर खरीदने वाले ग्राहक की तलाष कर रहा है जो जोधपुर शहर में है जिस पर टीम द्वारा मुखबीर ईतलानुसार नाकांबंदी की गई दौराने नाकाबंदी सांगरिया फांटा से चोरी हुये डम्पर के हुलिया का आता हुआ दिखाई दिया जिसको टीम द्वारा रूकवाकर उसमें बैठै व्यक्ति को नाम पता पुछा तो अपना नाम रेंवतसिह पुत्र कल्याणसिह जाति राजपुत निवासी बरणा पुथा खुहडी हाल रेंवतसिह की ढाणी होना बताया जिस पर रेंवतसिह को दस्तयाब कर उसके कब्जा से चोरी हुआ डम्पर बरामद किया गया। 

पुछताछ में उगले कई राज, गहन पुछताछ के आधार पर दो साथियों को किया गिरफ्तार
  
टीम द्वारा अभियुक्त रेवतसिह से गहन पुछताछ की गई तो उसने अपने दो मित्र रमणसिह पुत्र जेठुसिह जाति राजपुत निवासी सिपला व मोतीराम पुत्र जगराम जाति भील निवासी कपुरिया के साथ मिलकर घटना को अन्जाम देना स्वीकार किया जिस पर पुलिस टीम द्वारा रेंवतसिह पुत्र कल्याणसिह जाति राजपुत निवासी बरणा पुथा खुहडी हाल रेंवतसिह की ढाणी, रमणसिह पुत्र जेठुसिह जाति राजपुत निवासी सिपला व मोतीराम पुत्र जगराम जाति भील निवासी कपुरिया को गिरफ्तार कर चोरी हुआ डम्पर जिसकी बाजार किमत लगभग 35,00,000/ रूपये है यह रिकवरी अपने आप में इस जिले की इस साल की सबसे बडी रिकवरी है। 
तीनो चोरो द्वारा इसके अलावा जिले अन्य थाना हल्का में की गई चोरियों की वारदात को स्वीकार किया। 

 टीम द्वारा गहन पुछताछ की गई तो चोर रेंवतसिह, रमणसिह एवं मोतीराम द्वारा जिले के खुहड़ी, सागड़ रामगढ थानों के हल्का में विभिन्न चोरियों करना स्वीकार किया। यह आले दर्जे के चोर है जिनसे लगातार पुछताछ जारी आगे भी कई खुलासे होने वाले है।  





मंगलवार, 23 जून 2020

जैसलमेर पुलिस थाना भणियाणा द्वारा माडवा स्कूल से कम्प्यूटर एवं अन्य सामान चोरी का पर्दाफाश 01 चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

जैसलमेर  पुलिस थाना भणियाणा द्वारा माडवा स्कूल से कम्प्यूटर एवं अन्य सामान चोरी का पर्दाफाश
01 चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

               जैसलमेर रविवार  को प्रार्थी श्री अशोक कुमार पुत्र श्री पुरखाराम हाल निवासी पोकरण हाल प्रधानाचार्य रा.उ.मा.वि. माडवा ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय कि पेश कि की शनिवार को बालसभा आयोजन के बाद विद्यालय के सभी कक्षों का मय ऑफिस लाइब्रेरी का ताला लगाने के बाद मय स्टाफ ताले चैक करके 4.15 बजे घर को रवाना हुआ। दिनांक 21.10.19 सोमवार को सुबह विद्यालय समय पर मय स्टाफ पहुचने पर पाया कि ऑफिस का दरवाजा टूटा हुआ है तथा अन्य कक्षों (नं. 1,2,3) तथा लाइब्रेरी के ताले खुले हुए पाए गये जो ऑफिस से चाबी लेकर खोले गए। पुलिस को सूचित करने के बाद पुलिस तथा ग्रामीणों की उपस्थिति में आफिस, लाइब्रेरी तथा अन्य कक्षों में प्रवेश किया तथा सामान की जांच पर पाया कि निम्न सामान मोनीटर (सेमसंग) सीपीयू ( इनटेक्स) प्रिंटर (एचपीएम1136) यूपीएस( माइक्रोटेक) की बोर्ड ( लोजीटेक) माउस ( लोजीकल) छोटे स्पीकर ( आई बाल) कनेक्शन केबल अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया है। वगैरा पर मुकदमा सख्या 73 दिनाक 21.10.19 जुर्म धारा 457.380 भादस मे दर्ज कर अनुसधान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिस
        दौराने अनुसंधान निरीक्षण घटनास्थल पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया जाकर अज्ञात मुलजिम व मालमसरूका की तलास व पतारसी के दौरान संदिग्ध रघुवीरसिंह उर्फ रूघनाथसिंह को दस्तयाब कर पूछताछ की तो उक्त रघुवीरसिंह उर्फ रूगनाथसिंह पुत्र मुकनसिह राजपूत निवासी गोरलाई नाड़ी माड़वा ने प्रकरण अनवान मे चोरी करना स्वीकार करने पर दिनांक 03.12.2019 को मुलजिम रघुवीरसिंह उर्फ रूगनाथसिंह पुत्र मुकनसिह जाति राजपुत उम्र 23 साल निवासी गोरलाई नाडी माडवा पुलिस थाना भणियाणा को गिरफ्तार कर कम्प्यूटर बरामद किया गया तथा शेष मुल्जिम जितुसिह व कम्प्यूटर का अन्य सामान की तलाश हेतु चोरी की वारदात को मध्ये नजर रखते हुये जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिध्दू के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा व वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम के निर्देशन में प्रकरण में त्वरित शेष वांछित मुल्जिम की  थानाधिकारी भणियाणा  जसराज उनि के नेतृत्व में  टीम हैड कानि कबीराराम मय कानि  रामूराम,  कैलाशदान, बनवारीलाल,  वागाराम एवं तकनीकी सहायता हेतु हैड कानि मुकेश बीरा साईबर सैल की गठित की गई।
          उक्त गठित टीम द्वारा प्रकरण की गंभीरता के कारण हल्का क्षैत्र व संभावित विभिन्न क्षैत्रों में मुखबीर मामूर कर गहन तलाश पतारशी की गई दौराने तलाश आज दिनांक 22.06.2020 को जरिये मुखबीर खास ईतला मिली कि जितुसिह अपने ननिहाल गोरलाईनाडी, माडवा से वापस धाणेली, खुहडी जाने हेतु गोरलाई नाडी, बस स्टैण्ड सरहद माडवा में सडक के किनारे खडा है वगैरा विश्वसनीय ईतला होने से कबीराराम हैड कानि मय वाहन जाब्ता के मुताबिक इतला के गोरलाई नाडी, बस स्टैंण्ड, माडवा से फरार वांछित मुल्जिम जितुसिह पुत्र श्री मेहताबसिह जाति राजपूत निवासी धाणेली पुलिस थाना खुहडी को दस्तयाब कर थाना उपस्थित लाकर गहन पूछताछ की गई तो मुल्जिम जितुसिह द्वारा रा.उ.मा.वि. माडवा स्कूल से अन्य शरीक मुल्जिम रघुनाथसिह के साथ कम्प्यूटर मय अन्यसामान चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर मुल्जिम को गिरफ्तार कर चुराया गया शेष कम्प्यूटर का सामान बरामद किया गया। मुल्जिम जितुसिह से अन्य चोरियों में गहन पूछताछ व अनुसंधान जारी है।

*बाडमेर , अमीन खान विधायक का कोरोना विस्फोट* *जिला प्रशासन पर कोरोना पॉजिटिव पर जातीय भेदभाव का लगया आरोप*

 *बाडमेर , अमीन खान विधायक का कोरोना विस्फोट*

*जिला प्रशासन पर कोरोना पॉजिटिव पर जातीय भेदभाव का लगया आरोप*

*बाडमेर अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाले शिव विधायक पूर्व मंत्री अमीन खान ने आज कोरोना संक्रमितों में जातीय भेभाव को लेकर जिला प्रशासन पर संगीन आरोप लगा विस्फोट कर दिया।।अमीन खान ने एक सार्वजनिक बयान में बताया कि कितनोरिया में पहला पीजिटिव केस आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा पॉजिटिव आये प्रधानाध्यपक के साथ जातीय भेदभाव कर उन्हें नाहक परेशान किया।।जिला प्रशासन द्वारा लगतार मरीज को टॉर्चर किया गया।प्रशासन से बात करने पर भी कोई समाधान नही हुआ तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बातचीत की।गहलोत के हस्तक्षेप के बाद मरीज को परेशान करना बंद किया।।उन्होंने कहा कि बीमारी जाति धर्म देखकर नही आती।।पहला केस मुस्लिम सरकारी कारिंदे का आ गया तो उसे तरह तरह से परेशान किया।मुकदमे दर्ज कराए ।निलंबित किया।ये व्यवस्थाएं उचित नही थी।इसीलिए मुख्यमंत्री को हस्तक्षेप करना पड़ा।उल्लेखनीय है कितनोरिया में जिले का पहला कोरोना पीजिटिव सरकारी विद्यालय का प्रधानाध्यापक आया था।।वो मुस्लिम था।उस वक़्त तबलीग जमात के कारण राज्य में कोरोना संक्रमण फैला था।।*

बाड़मेर , हर पंचायत में अभियान चलाकर कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करे - डॉ.कल्ला

 बाड़मेर , हर पंचायत में अभियान चलाकर कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करे - डॉ.कल्ला
विशेष जागरूकता अभियान के तहत जिला स्तरीय समारोह आयोजित



बाड़मेर , 23 जून। ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भू-जल, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए हर ग्राम पंचायत में अभियान चलाकर अधिकाधिक लोगों को जागरूक करें। उन्होने कहा कि खुद को जागरूक एवं सतर्क रखकर ही इस महामारी से बचा जा सकेगा। वे मंगलवार को स्थानीय भगवान महावीर टाउन हॉल में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु विशेष जागरूकता अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री डॉ. कल्ला ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने एवं कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए पूरे प्रदेश में 30 जून तक विशेष जागरूकता अभियान की शुरूआत की है। अभियान के दौरान कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बरती जाने वाली सावधानियों से आमजन को जागरूक किया जा रहा है। उन्होने कहा कि अभियान के दौरान एएनएम, आशा सहयोगिनी, आंगनवाडी सहायिका, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों के सहयोग से बैनर, पोस्टर, पैम्पलेट सहित विभिन्न प्रचार माध्यमों से आमजन को मास्क पहनने, नियमित रूप से हाथ धोने, सेनेटाइजर का उपयोग करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के प्रति जाग्रत किया जाएगा।
प्रभारी मंत्री डॉ. कल्ला ने कहा कि प्रदेश में हार्ड इम्युनिटी वाले लोग है। यहां सौ दवा एक हवा कहावत चरितार्थ है। यहां के लोगों का खानपान संतुलित एवं व्यवस्थित है। प्राकृतिक संसाधनों एवं काढा, तुलसी आदि लेते है। उन्होने कहा कि हमें एहतियाती उपाय बरतते हुए इम्युनिटी डवलप कर कोरोना को हराना होगा। उन्होने संतुलित भोजन, नियमित व्यायाम, योग एवं प्रणायाम के जरिये रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने का सन्देश दिया। उन्होने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव से जुडे चिकित्सा कर्मियों, स्वच्छता कर्मियों, पुलिस प्रशासन सहित सभी कार्मिकों तथा दानदाताओं एवं भामाशाहों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के मद्देनजर जरूरतमंद लोगों को भोजन एवं राशन मुंहैया कराया गया। उन्होने कहा कि नरेगा के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। 
शिव विधायक अमीन खान ने कहा कि कोरोना अनसुनी महामारी है। राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव तथा जरूरतमंदांें को राहत पहुंचाने के पुख्ता प्रबन्ध किए है। उन्होने कहा कि रेगिस्तान की जमीन साफ सुथरी एवं प्रदूषण रहित है फिर भी जाब्ता करना जरूरी है। उन्होने जागरूकता पर विशेष ध्यान देने, बचाव के उपाय अपनाने तथा राज्य सरकार के दिशा निर्देशों की पालना करने को कहा।
बाडमेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने विशेष जागरूकता अभियान के जरिये आमजन को सतर्क रहने तथा बचाव के उपाय अपनाने का सन्देश दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री के सन्देश को गांव, ढाणी एवं जन-जन तक पहुंचाने को कहा ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सकें। उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आपदा की इस घडी में लोगों को राहत पहुंचाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे है। लोगों को भोजन, राशन सामग्री, बाहरी राज्यों श्रमिकों एवं प्रवासियों को उनके गृह जिलों तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। उन्होने कोरोना की रोकथाम एवं लोगों को राहत पहुंचाने से जुडे अधिकारियों, कर्मचारियों एवं भामाशाहों को धन्यवाद देते हुए राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा।
समारोह के दौरान जिले की प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान ने मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार कोरोना से बचाव एवं आमजन को जागरूक करने के लिए 10 दिन तक सतर्कता गतिविधियां संचालित की जा रही है। उन्होने कोरोना से बचाव के उपायों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अभियान के दौरान गांव-ढाणी तक आमजन को बचाव के उपाय करने के लिए जागरूक किया जाएगा। उन्होने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, दानदाताओं एवं भामाशाहों द्वारा टीम भावना से किए गये कार्य एवं सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए अधिकाधिक लोगों को सतर्क करने को कहा।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने कहा कि कोरोना के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए सभी ने सतर्कता एवं जागरूकता का परिचय दिया है। उन्होने जागरूकता अभियान में बढ चढ कर भाग लेने तथा गांव-ढाणी तक अधिकाधिक लोगों को जाग्रत करने को कहा। जिला कलक्टर ने दानदाताओं एवं भामाशाहों के सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि जिले में जरूरतमंद लोगों को सहायता देने में किसी प्रकार की कमी नहीं रखी गई है। उन्होने कहा कि बाहरी राज्यों के श्रमिकों एवं प्रवासियों को अपने गन्तव्य स्थानों पर भेजने के ट्रेन एवं बसों की व्यवस्था की गई। इससे पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने पॉवर पाईन्ट प्रजेन्टेशन के जरिये जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति एवं की गई व्यवस्थाओं की जानकारी कराई। अन्त में नगर परिषद सभापति दीपक माली द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम में चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल, जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा, फतेह खान, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, कैयर्न सीएसआर हेड हरमीत सेहरा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता मुकेश पचौरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री डॉ. कल्ला सहित अतिथियों द्वारा स्वच्छता पुस्तक, स्वच्छता सन्देश सनबोर्ड, आयुर्वेदिक उपाय पोस्टर का विमोचन तथा सुरक्षा कोविड कीट का वितरण किया गया। इसी कडी में पणिहारी र्ग्रुप ग्राम विकास संस्थान भादरेस के मांगू खां एण्ड पार्टी तथा पुष्कर प्रदीप एवं जानकी गोस्वामी द्वारा कोरोना जागरूकता से जुडे गीतों की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान आयुर्वेद विभाग की ओर से सभी को आयुर्वेदिक काढा पिलाया गया। इस दौरान प्रभारी मंत्री एवं अतिथियों द्वारा स्वास्थ्य सारथी रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
इससे पूर्व जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, विधायक मेवाराम जैन, नगर परिषद सभापति दीपक माली, प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान, जिला कलक्टर विश्राम मीणा, फतेह खान सहित अतिथियों ने चिकित्सा विभाग तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बरते जाने वाले उपायों से जुडी चित्र प्रदर्शनी का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन पश्चात् अवलोकन किया।
    इसके बाद प्रभारी मंत्री ने जिले में कोरोना सक्रमण रोकथाम के उपायों, विशेष जागरूकता अभियान, मनरेगा के तहत रोजगार, प्रवासियों की घर वापसी, बीस सूत्री कार्यक्रम, पीएम गरीब कल्याण समेत पानी, बिजली, चिकित्सा जैसी आवश्यक सेवाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने वीसी के जरिए ब्लॉक लेवल अधिकारियो से सीधे संवाद किया। इससे पूर्व प्रभारी मंत्री डॉ बी.डी. कल्ला एवं प्रभारी सचिव डॉ वीणा प्रधान ने जालीपा नाड़ी पर मनरेगा तालाब खुदाई कार्य का निरीक्षण किया।
-0-