रविवार, 28 जून 2020

जैसलमेर डम्पर चोरो के खिलाफ जिला पुलिस की बडी कार्यवाही

जैसलमेर डम्पर चोरो के खिलाफ जिला पुलिस की बडी कार्यवाही
पुलिस थाना सदर द्वारा 35 लाख रूपये के डम्बर चोरी का पर्दाफाष
03 चोर गिरफतार, चोरी का डम्पर बरामद
सम्पूर्ण कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देषन में

           जैसलमेर  प्रार्थी बसन्त मोदी पुत्र श्री वासुदेव मोदी जाति वैश्व, 9 लीला मेन्शन राजपाल रोड़ सिविल लाईन, जयपुर हाल बृजगोपाल कन्शटेशन कम्पनी (प्रा0) लिमिटेड देहली (वर्क जैसलमेर) का निवेदन इस प्रकार है कि अभी वर्तमान में बरमसर क्रेशर लगा हुआ है जहां रोड़ बनाने हेतु कन्करीट व जीएसबी के लिए क्रेशर लगा रखा है जो हमे कार्य मिला हैं उसकी सप्लाई इसी क्रेशर से होती हैं। दिनांक 23.06.2020 की रात्रि को हाईवा डम्पर गाडी नं. छस्01।क्6010 को को ड्राईवर शाम 8.00 पीएम क्रेशर पर लाकर खड़ी कर के अपने घर चला गया था। रात्रि में कर्मचारियों द्वारा गाडी को चैक किया गया तो नजर नही आई। मेरे क्रेशर प्लांट से अज्ञात चोर गाड़ी को चोरी करके ले गये हैं। जिस पर पुलिस थाना सदर जैसलमेर में चोरी का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया जाकर उच्चाधिकारियों को सुचित किया गया। 

टीम गठन 
  
मामले की गम्भीरता को देखते हुये जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिद्धू के आदेषानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेष बैरवा एवं वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिह के निर्देषन में थानाधिकारी पुलिस थाना सदर भवानीसिह के नेतृत्व में विषेष टीम उ0नि0 कुयाराम, सउनि0 खुषालचन्द, व कानि0 हिगलाजदान,  जसवन्तसिह, संतोषकुमार, प्रेमदान, तथा साईबर सैल से हैड0 कानि0 मुकेष बीरा की गठित कर मामले को तुरन्त खुलाषा कर अज्ञात चोरों को गिरफ्तार करने के निर्देष दिये। 

कार्यवाही पुलिस

  निर्देषों की पालना में थानाधिकारी पुलिस थाना सदर भवानीसिह नेतृत्व में टीम द्वारा अज्ञात चोरों की तलाष सरगरमी से की गई उस दौराने शहर में लगे विभिन्न सीसीटीवी कैमरों को खगंाला गया व मुखबीरों को मामुर कर आवष्यक निर्देष दिये संदिग्ध चोरों से पुछताछ की तथा टीम द्वारा थाना हल्का क्षैत्र एवं जिले के अन्य थानों में चोरों की तलाष की गई तथा टीम द्वारा जिला बाड़मेर, जोधपुर, में चोरों की तलाष की गई दौराने तलाष जरिये मुखबीर ईतला मिली की एक व्यक्ति चोरी हुये गाडी डम्पर को बेचने की फिराक में जोधुपर खरीदने वाले ग्राहक की तलाष कर रहा है जो जोधपुर शहर में है जिस पर टीम द्वारा मुखबीर ईतलानुसार नाकांबंदी की गई दौराने नाकाबंदी सांगरिया फांटा से चोरी हुये डम्पर के हुलिया का आता हुआ दिखाई दिया जिसको टीम द्वारा रूकवाकर उसमें बैठै व्यक्ति को नाम पता पुछा तो अपना नाम रेंवतसिह पुत्र कल्याणसिह जाति राजपुत निवासी बरणा पुथा खुहडी हाल रेंवतसिह की ढाणी होना बताया जिस पर रेंवतसिह को दस्तयाब कर उसके कब्जा से चोरी हुआ डम्पर बरामद किया गया। 

पुछताछ में उगले कई राज, गहन पुछताछ के आधार पर दो साथियों को किया गिरफ्तार
  
टीम द्वारा अभियुक्त रेवतसिह से गहन पुछताछ की गई तो उसने अपने दो मित्र रमणसिह पुत्र जेठुसिह जाति राजपुत निवासी सिपला व मोतीराम पुत्र जगराम जाति भील निवासी कपुरिया के साथ मिलकर घटना को अन्जाम देना स्वीकार किया जिस पर पुलिस टीम द्वारा रेंवतसिह पुत्र कल्याणसिह जाति राजपुत निवासी बरणा पुथा खुहडी हाल रेंवतसिह की ढाणी, रमणसिह पुत्र जेठुसिह जाति राजपुत निवासी सिपला व मोतीराम पुत्र जगराम जाति भील निवासी कपुरिया को गिरफ्तार कर चोरी हुआ डम्पर जिसकी बाजार किमत लगभग 35,00,000/ रूपये है यह रिकवरी अपने आप में इस जिले की इस साल की सबसे बडी रिकवरी है। 
तीनो चोरो द्वारा इसके अलावा जिले अन्य थाना हल्का में की गई चोरियों की वारदात को स्वीकार किया। 

 टीम द्वारा गहन पुछताछ की गई तो चोर रेंवतसिह, रमणसिह एवं मोतीराम द्वारा जिले के खुहड़ी, सागड़ रामगढ थानों के हल्का में विभिन्न चोरियों करना स्वीकार किया। यह आले दर्जे के चोर है जिनसे लगातार पुछताछ जारी आगे भी कई खुलासे होने वाले है।  





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें