मंगलवार, 23 जून 2020

जैसलमेर पुलिस थाना भणियाणा द्वारा माडवा स्कूल से कम्प्यूटर एवं अन्य सामान चोरी का पर्दाफाश 01 चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

जैसलमेर  पुलिस थाना भणियाणा द्वारा माडवा स्कूल से कम्प्यूटर एवं अन्य सामान चोरी का पर्दाफाश
01 चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

               जैसलमेर रविवार  को प्रार्थी श्री अशोक कुमार पुत्र श्री पुरखाराम हाल निवासी पोकरण हाल प्रधानाचार्य रा.उ.मा.वि. माडवा ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय कि पेश कि की शनिवार को बालसभा आयोजन के बाद विद्यालय के सभी कक्षों का मय ऑफिस लाइब्रेरी का ताला लगाने के बाद मय स्टाफ ताले चैक करके 4.15 बजे घर को रवाना हुआ। दिनांक 21.10.19 सोमवार को सुबह विद्यालय समय पर मय स्टाफ पहुचने पर पाया कि ऑफिस का दरवाजा टूटा हुआ है तथा अन्य कक्षों (नं. 1,2,3) तथा लाइब्रेरी के ताले खुले हुए पाए गये जो ऑफिस से चाबी लेकर खोले गए। पुलिस को सूचित करने के बाद पुलिस तथा ग्रामीणों की उपस्थिति में आफिस, लाइब्रेरी तथा अन्य कक्षों में प्रवेश किया तथा सामान की जांच पर पाया कि निम्न सामान मोनीटर (सेमसंग) सीपीयू ( इनटेक्स) प्रिंटर (एचपीएम1136) यूपीएस( माइक्रोटेक) की बोर्ड ( लोजीटेक) माउस ( लोजीकल) छोटे स्पीकर ( आई बाल) कनेक्शन केबल अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया है। वगैरा पर मुकदमा सख्या 73 दिनाक 21.10.19 जुर्म धारा 457.380 भादस मे दर्ज कर अनुसधान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिस
        दौराने अनुसंधान निरीक्षण घटनास्थल पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया जाकर अज्ञात मुलजिम व मालमसरूका की तलास व पतारसी के दौरान संदिग्ध रघुवीरसिंह उर्फ रूघनाथसिंह को दस्तयाब कर पूछताछ की तो उक्त रघुवीरसिंह उर्फ रूगनाथसिंह पुत्र मुकनसिह राजपूत निवासी गोरलाई नाड़ी माड़वा ने प्रकरण अनवान मे चोरी करना स्वीकार करने पर दिनांक 03.12.2019 को मुलजिम रघुवीरसिंह उर्फ रूगनाथसिंह पुत्र मुकनसिह जाति राजपुत उम्र 23 साल निवासी गोरलाई नाडी माडवा पुलिस थाना भणियाणा को गिरफ्तार कर कम्प्यूटर बरामद किया गया तथा शेष मुल्जिम जितुसिह व कम्प्यूटर का अन्य सामान की तलाश हेतु चोरी की वारदात को मध्ये नजर रखते हुये जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिध्दू के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा व वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम के निर्देशन में प्रकरण में त्वरित शेष वांछित मुल्जिम की  थानाधिकारी भणियाणा  जसराज उनि के नेतृत्व में  टीम हैड कानि कबीराराम मय कानि  रामूराम,  कैलाशदान, बनवारीलाल,  वागाराम एवं तकनीकी सहायता हेतु हैड कानि मुकेश बीरा साईबर सैल की गठित की गई।
          उक्त गठित टीम द्वारा प्रकरण की गंभीरता के कारण हल्का क्षैत्र व संभावित विभिन्न क्षैत्रों में मुखबीर मामूर कर गहन तलाश पतारशी की गई दौराने तलाश आज दिनांक 22.06.2020 को जरिये मुखबीर खास ईतला मिली कि जितुसिह अपने ननिहाल गोरलाईनाडी, माडवा से वापस धाणेली, खुहडी जाने हेतु गोरलाई नाडी, बस स्टैण्ड सरहद माडवा में सडक के किनारे खडा है वगैरा विश्वसनीय ईतला होने से कबीराराम हैड कानि मय वाहन जाब्ता के मुताबिक इतला के गोरलाई नाडी, बस स्टैंण्ड, माडवा से फरार वांछित मुल्जिम जितुसिह पुत्र श्री मेहताबसिह जाति राजपूत निवासी धाणेली पुलिस थाना खुहडी को दस्तयाब कर थाना उपस्थित लाकर गहन पूछताछ की गई तो मुल्जिम जितुसिह द्वारा रा.उ.मा.वि. माडवा स्कूल से अन्य शरीक मुल्जिम रघुनाथसिह के साथ कम्प्यूटर मय अन्यसामान चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर मुल्जिम को गिरफ्तार कर चुराया गया शेष कम्प्यूटर का सामान बरामद किया गया। मुल्जिम जितुसिह से अन्य चोरियों में गहन पूछताछ व अनुसंधान जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें