शुक्रवार, 22 मई 2020

जैसलमेर पुलिस थाना मोहनगढ द्वारा त्वरित कार्यवाही मोटरसाईकिल जलाने के आरोपीयान को लिया पुलिस हिरासत में

 जैसलमेर   पुलिस थाना मोहनगढ द्वारा त्वरित कार्यवाही
मोटरसाईकिल जलाने के आरोपीयान को लिया पुलिस हिरासत में

जैसलमेर  दिनांक 20.05.2020 को मोटरसाईकिल जलाने का पुलिस थाना मोहनगढ में प्रकरण दर्ज हुआ जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ0 किरन कंग सिद्वू द्वारा उक्त प्रकरण में त्वरित एवं निष्पक्ष कार्यवाही करने के निर्देश थानाधिकारी मोहनगढ माणकराम निपु को दिये गये । निर्देशो की पालना में  आज दिंनाक 22.05.2020 को माणकराम निपु के निर्देशन में विशनसिह उनि मय जाब्ता बनवारीलाल हैडकानि 69, बलदेव कानि 931 द्वारा मोटरसाईकिल जलाने के जुर्म में नामजद आरोपीयान 01. सोराब खॉ पुत्र नाजू खॉ उम्र 50 साल, 02. सुलेमान पुत्र नाजू खॉ उम्र 56 साल, 03. बरकत अली पुत्र ईस्माईल खॉ उम्र 21 साल, 04. मोहम्मद रफीक पुत्र हमीद खॉ उम्र 26 साल, 05. रोजे खॉ पुत्र सुलेमान खॉ उम्र 22 साल सर्वे जाति मुसलमान निवासीयान छ ढाणी पुलिस थाना मोहनगढ जिला जैसलमेर को पुलिस हिरासत में लिया जाकर थाना लाये। जिनसे बारी-बारी उक्त घटना के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है।इसी प्रकरण के दो अन्य आरोपी जो हत्या के प्रकरण में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे है।









मानवेन्द्र सिंह ने अशोक गहलोत से 2013 और 18 में भर्ती से वंचित संविदा कर्मियों को नियुक्ति देने की पैरवी की

मानवेन्द्र सिंह ने अशोक गहलोत से 2013 और 18 में भर्ती से वंचित संविदा कर्मियों को नियुक्ति देने की पैरवी की


जैसलमेर। पूर्व सांसद  पूर्व विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता  मानवेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से वर्ष 2013 और 2018 की सेकंड ग्रेड ए एन एम भर्ती में वंचित रहे  संविदाकर्मी नर्सिंगकर्मियों को नियुक्ति देने की वकालत की। सिंह ने मुख्यमंत्री को 2013 और 2018 की भर्ती को लेकर पत्र लिखा कि वर्तमान में प्रक्रियाधीन नर्स ग्रेड सेकंड भर्ती 2013 में 3557 पदों पर भर्ती निकली गई थी लेकिन संविदा और बेरोजगार नर्सिंगकर्मियों के अनुपात में लगभग छह वर्ष बाद आई इस भर्ती में पदों की संख्या कम होने के कारण विगत कई वर्षों से अल्प वेतन मे कार्यरत संविदाकर्मी इनमें चयन से वंचित रह रहे है जो कि दिन रात सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना महामारी की रोकथाम में जुटे है। लेकिन नियमित नही होने के कारण इनमें निराश का भाव है। वर्तमान में नए स्वीकृत विभिन चिकित्सा संस्थानों और कोविड 19 के प्रकोप के मध्यनजर रखते हुए नर्सिंगकर्मियों की और अति आवश्यकता है। इसलिए 2018 कि 3500 पदों की बढ़ोतरी कर वंचित रहे संविदा नर्सिंगकर्मियों के रिक्त पदों को भरा जाए तथा कोरोना महामारी को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाएं अधिक मजबूत हो सके तथा निरोगी राजस्थान का सपना पूरा हो सके। इसकी तरह मानवेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री को एक और पत्र लिख वर्ष 2013 में नर्स ग्रेड द्वितीय के 15773 और ए एन एम के 12278 रिक्त पदों पर भर्ती निकली गई थी। जिसमे नर्स सेकंड ग्रेड 4514 और ए एन एम के 6719 रिक्त पदों पर नियुक्ति निहि दी गई थी। करोना महामारी को देखते हुए रिक्त पदों पर तत्काल भरा जाए।



अलवर 1390 पेट्टी अग्रेजी शराब व चोरी के ट्रक सहित एक मुलजिम गिरफ्तार ष्

अलवर 1390 पेट्टी अग्रेजी शराब व चोरी के ट्रक  सहित एक मुलजिम गिरफ्तार  ष्
इण्डियन आर्मी के बिल व बिल्टी के आड मे कर रहा था अवैध अग्रेजी शराब का परिवहन
जप्त शुदा ट्रक वर्ष 2019 मे पुलिस थाना फतेहपुरी सीकरी आगरा से हुआ था चोरी 
चोरी के ट्रक मे फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर कर प्रयोग मे ले रहा था मुलजिम  



अलवर  परिस देशमुख पुलिस अधीक्षक जिला अलवर अलवर जिले मे अवैध शराब तस्कर के विरूध द्वारा विशेष अभियान चलाकर कार्य करने के आदेश दिये गये । इस संबंध मे श्री विशनाराम विश्नोई अतिण् पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अलवर व श्री भूपेन्द्र शर्मा वृताधिकारी वृत लक्ष्मणगढ के सुपरविजन मे पुलिस थाना बडौदामेव के थानाधिकारी श्री दिनेश कुमार एसआई एवं श्री बिजेन्द्र सिंह निरीक्षक प्रभारी साइक्लोन सैल अलवर के संयुक्त नेतृत्व में टीम का गठन किया गया ।


घटना एवं कार्यवाही  दिनांक 22.5.2020 को कानि0 संजय 635 साईक्लोन सैल अलवर की सुचना पर टीम द्वारा अपराह्न 3ण्05 बजे खोरपुरी चोराया पहुचकर नाकाबंदी की गई तो दोराने नाकाबंदी मुताबिक इतला के अनुसार बगढ तिराया की तरफ से एक ट्रक न0 ॅठ 23 म् 2846   आता दिखायी दिया जिनको टीम ने रोकने का ईशारा किया तो ट्रक चालक ट्रक को नही रोका व बडौदामेव की तरफ भगाकर ले गया जिसका पीछा कर थाने के सामने रुकवाया गया व ट्रक चालक से नाम पता पुछा तो अपना नाम जोगेन्द्र सिह पुत्र पूरी सिह जाति राजपुत उम्र 31 साल निवासी केरी थाना गरोटा जिला जम्मू राज्य जम्मू कश्मीर होना बताया तथा ट्रक को थाना परिसर मे लाकर चैक किया तो ट्रक के ऊपर तिरपाल ढका हुआ था तिरपाल को हटाकर ट्रक को चैक किया तो ट्रक मे गत्ते के कार्टुन भरे हुये थे एक कार्टुन को खोलकर देखा गया तो गत्ते के कार्टुन मे 12 बोतल प्लास्टिक अंग्रेजी शराब की भरी हुयी थी ट्रक मे भरे हुये कार्टुनो को ट्रक से नीचे उतरवाया जाकर कार्टुनो की  गिनती की गई तो ट्रक मे कुल 1390 कार्टुन अग्रेजी शराब के भरे हुये मिले जिनमे प्रत्येक कार्टुन मे 12 बोतल अग्रेजी शराब की भरी हुयी थी इस प्रकार कुल 1390 कार्टुनो मे ;1390×12द्ध 16ए680 बोतल शराब की भरी हुयी मिली। उक्त ट्रक के रजि0 न0 राजकाँप एप पर रिकार्ड सर्च किया गया तो ट्रक पुलिस थाना फतेहपुर सीकरी आगरा यूपी से चोरी होना पाया गया । शक्स के कब्जे से मिली अवैध शराब के कुल 1390 कार्टुनो को  व ट्रक न0 ॅठ 23 म् 2846   को बतौर वजह सबुत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । मुलजिम जोगेन्द्र सिह द्वारा ट्रक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर  इण्डियन आर्मी की कैन्टीन के जनरल सामान की बिल बिल्टी बनवाकर उसकी आड मे ट्रक मे अवैध शराब का परिवहन करना पाया । उक्त कार्यवाही  के संबंध मे मुकदमा संख्या 94ध्2020 धारा 420ए483ए487ए379ए411एआईपीसी व 19ध्54 आबकारी अधि0 में दर्ज किया गया ।


बाड़मेर होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर 41 व्यक्तियों केे विरूद्व कार्यवाही कर पाबंद करवाते हुए सरकारी क्वारंटाइन सेंन्टर भिजवाया गया।

  बाड़मेर   होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर 41 व्यक्तियों केे विरूद्व कार्यवाही कर पाबंद करवाते हुए सरकारी क्वारंटाइन सेंन्टर भिजवाया गया।

                 बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा प्रवासी लोगो को होम क्वारंटाइन कर कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे है मगर कुछ व्यक्तियो द्वारा बावजुद दिषा-निर्देषो के सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी व निर्देषो का पालना नही कर होम क्वारंटाइ्रन किये गये व्यक्तियो द्वारा नियमो का उल्लंधन करना पाये जाने पर आज दिनांक 22.05.20 को पुलिस थाना सिवाना द्वारा 18, समदडी द्वारा 8, पचपदरा द्वारा 7, रागेष्वरी द्वारा 3, धोरीमन्ना द्वारा 2 व पुलिस थाना सदर, ग्रामीण, सेडवा द्वारा 1-1 व्यक्ति इस प्रकार कुल 41 व्यक्तियो को पुलिस द्वारा धारा 107/116 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही कर पाबंद करवाया जाकर होम क्वारंटाइन से सरकारी क्वारंटाइन सेंन्टर भिजवाया गया।

आमजन से अपील:- पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि होम क्वारंटाइन किये गये व्यक्ति क्वारंटाइन अवधि के दौरान नियमो का पालन करते हुए कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम में प्रषासन व पुलिस का सहयोग करें। होम क्वारंटाइन अवधि के दौरान नियमो का उल्लघन करने पर उनके विरूद्व कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी एवं उन्हे होम क्वारंटाइन से सरकारी क्वारंटाइन सेंटर में भेजा जाएगा।

कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु 13 व्यक्तियों के विरूद्व राजस्थान महामारी अधिनियम, 2020 के तहत कार्यवाही करते हुए 2900 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई

                 बाड़मेर   कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही हेतु सभी थानाधिकारीगण को निर्देष दिये गये। निर्देषानुसार सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर पुलिस थाना सेडवा द्वारा 4, सिणधरी द्वारा 3, रामसर द्वारा 2 व थाना बीजराड, गडरारोड व सिवाना द्वारा 1-1 व्यक्ति के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 2400 रूपये की जुर्माना राषि वसूल की गई। दुकानदार द्वारा बिना मास्क पहने व्यक्तियों को सामान विक्रय करते पाये जाने पर पुलिस थाना रागेष्वरी द्वारा 1 व्यक्ति के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 500 रूपये जुमार्ना राषी वसूल की गई। इस प्रकार जिले में राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कुल 13 व्यक्तियो के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 2900 रूपयेे की जुर्माना राषि वसूल की गई।



लाॅक डाउन के दौरान शांति भंग करते पाये जाने पर 4 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
             बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी लाॅकडाउन व धारा 144 सीआरपीसी के मध्यनजर शांति भंग करने पर इसे गंभीरता से लेते हुए पालना नही करने वालो के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये जिस पर 4 व्यक्तियों को शांति भंग करते पाये जाने पर धारा 107, 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर निरोधात्मक कार्यवाही की गई जिसका विवरण निम्न प्रकार है:-
पुलिस थाना गिड़ा:- 1. मूलाराम पुत्र सांगाराम जाति मेघवाल निवासी चैनपुरा, खोखसर 2. भंवरलाल पुत्र पेमाराम जाति जाट निवासी खारडा भारतसिंह व 3. कमल किषोर पुत्र पेमाराम जाति जाट निवासी खारडा भारतसिंह।
पुलिस थाना रागेष्वरी:- 1. धर्माराम पुत्र नीम्बाराम जाति जाट निवासी रतनासर।

एमवी एक्ट के तहत 68 वाहनो के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 12150 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया
           बाड़मेर   जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर आज 68 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 12150 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई तथा 2 वाहनांे को सीज किया गया।





बाडमेर में फिर कोरोना धमाका,14 पॉजिटिव,सभी प्रवासी

बाडमेर में फिर कोरोना धमाका,14 पॉजिटिव,सभी प्रवासी

बाडमेर बाडमेर में शुक्रवार सुबह की रिपोर्ट में एक साथ 14 कोरोना पीजिटिव केस सामने आए।।ये सभी जोधपुर से लगते कल्याणपुर क्षेत्र से है।।करोना अब गांव गांव दस्तक देने लगा हैं।।मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर डाक्टर कमलेश चौधरी ने बताया कि जिले के कल्याणपुर एरीये के आज कुल 14 पोजिटिव केस आये है । रानीदेशीपुरा 1,बागलोप 1,चारलाई 1,कल्याणपुर 4,रावलो की ढाणी 1,बानदरो की ढाणी 1,देमो की ढाणी 1,मूल की ढाणी 3,मालाणी ढाणी 1 के है। उन्होंने बताया कि यह सब प्रवासी है, जो मुंबई से आये हुए है।

बुधवार, 20 मई 2020

*बाड़मेर में आज आये 2 कोरेंना पोजेटिव,कुल हुए 61

बाडमेर कोरोना अपडेट*

*बाड़मेर में आज आये 2 कोरेंना पोजेटिव,कुल हुए 61


बाडमेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में बुधवार शाम को जारी मेडिकल बुलेटिन में समदड़ी क्षेत्र में दो कोरोना पॉजिटिव आये हैं ,* मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया की जिले के होतरड़ा गांव में आज दो कोरोना पॉजिटिव आये है। ये दोनों , प्रवासी हैं इनके नमूने कल जांच के लिए 19 मई को लिए गए थे*। इन दो पॉजिटिव के साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव संख्या 61 हो गई ,जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने मेडिकल टीम होत्रडा भेज कार्यवाही शुरू कर दी हैं ,व्ही जिला प्रशासन के अधिकारी मौके के लिए रवाना हुआ

जैसलमेर, जिले का नाचना हाई रिस्क जोन होने से प्रतिषिद्ध क्षेत्र (प्रोहिबिटेड एरिया) घोषित,

जैसलमेर, जिले का नाचना हाई रिस्क जोन होने से प्रतिषिद्ध क्षेत्र (प्रोहिबिटेड एरिया) घोषित,

जिला कलक्टर नमित मेहता ने जारी किए आदेश

जैसलमेर, 20 मई/जिला कलक्टर एवं जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के अध्यक्ष नमित मेहता ने एक आदेश जारी कर आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 30 व 34 तथा राजस्थान एपीडेमिक डिजीज एक्ट 1957 की धारा 2 के तहत जैसलमेर जिले के ग्राम नाचना (ग्राम पंचायत नाचना) जिसमें नाचना कस्बा भी शामिल है, के क्षेत्र को हाई रिस्क जोन होने से प्रतिषिद्ध क्षेत्र (प्रोहिबिटेड एरिया) घोषित कर दिया है।

आदेश में कहा गया है कि इस क्षेत्र में समस्त निवासी आवश्यक रूप से अपने घर पर ही रहेंगे व किसी भी प्रकार के गैर अनुमत कारण से बाहर विचरण नहीं करेंगे। कोई भी व्यक्ति बिना उपखण्ड अधिकारी की अनुमति के ना तो बाहर से इस क्षेत्र में आ सकेगा व ना ही इस क्षेत्र से बाहर जा सकेगा। केवल चिकित्साकर्मी, पुलिसकर्मी, एम्बुलेंस व अन्य व्यक्ति जो राज्यादेश की पालना में वहां जाने के लिए अनुमत हैं, के अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति के आवागमन पर पूर्ण पाबंदी रहेगी।

गृह विभाग के आदेश के तहत अनुमत गतिविधियां विशेष परिस्थितियों में बाद अनुमति ही संचालित की जा सकेंगी। ऎसी अनुमति केवल अपरिहार्य होने पर ही दी जा सकेगी। पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर हाई रिस्क प्रतिषिद्ध क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने की कार्यवाही करेंगे।

उपखण्ड अधिकारी पोकरण समस्त प्रतिषिद्ध क्षेत्र की मेडिकल स्क्रीनिंग, आवश्यक वस्तु आपूर्ति, क्वारेन्टाइन के पर्यवेक्षण के साथ प्रतिषिद्ध क्षेत्र में आवश्यक व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे। इन क्षेत्रों के अतिरिक्त अन्यत्र क्षेत्र में पूर्व में जारी आदेश प्रवृत्त रहेंगे।

---000---

जैसलमेर - बुधवार को 125 रिपोर्ट प्राप्त, 1 पोजिटीव तथा 124 नेगेटिव,

जैसलमेर - बुधवार को 125 रिपोर्ट प्राप्त, 1 पोजिटीव तथा 124 नेगेटिव,
 बुधवार को 193 सेम्पल लेकर जांच के लिए भिजवाए


जैसलमेर, 20 मई/ जैसलमेर जिले में पूर्व में भिजवाए गए सेंपल्स में 125 की रिपोर्ट बुधवार को प्राप्त हुई। इसमें एक जना कोरोना संक्रमित पाया गया जबकि शेष सभी 124 की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। बुधवार शाम तक कुल 193 जनों के सेंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए गए हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल ने बताया कि आरंभ से लेकर अब तक जैसलमेर जिले में 4 हजार 011 सेंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए गए। इनमें 3 हजार 508 की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें अब तक 60 पोजिटीव आए हैं तथा 3 हजार 448 जनों के सेंपल कोरोना जांच में नेगेटिव आए हैं।

बाड़मेर------आग बरसाती गर्मी में सरहद पर मुस्तैद हैं सीमा सुरक्षा बल के जवान

बाड़मेर------आग  बरसाती गर्मी में सरहद  पर मुस्तैद हैं सीमा सुरक्षा बल के जवान

बाड़मेर  सूरज आग उगल रहा है, गर्मी से लोगों का हाल-बेहाल है, वहीं तपते रेगिस्तान में तापमान में बढ़ोतरी का क्रम लगातार जारी है। सुबह से ही सड़कें तवे की तरह तप रही हैं, लू के थपेड़ों से आमजन का जीना बेहाल हो गया है। गर्मी से लोगों का हाल इतना बुरा है कि घरों में एसी, कूलर और पंखे की हवा से भी लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। तेज धूप के चलते लोग घरों से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं, लेकिन इसी के बीच सीमा पर बीएसएफ के जवान देश की सीमा की सुरक्षा के लिए 50 डिग्री तापमान में बॉर्डर पर चाैकसी कर रहे हैं। आग उगलती गर्मी से जहां आमजन परेशान हैं वहीं देश के जवान इस गर्मी में भी अपने फर्ज को को पूरा करने के लिए डटे हुए हैं। एक तरफ सूरज शोले बरसा रहा है तो दूसरी तरफ धरती अंगारों की तरह गर्म हो चुकी है, लेकिन सीमा सुरक्षा बल के जवानों की हिम्मत के आगे यह गर्मी भी हारती नजर आ रही है। तपती धरा पर कदम ताल करते हुए जवानों की ये तस्वीरें राजस्थान से सटी भारत पाक सीमा की पश्चिमी सरहद मुनाबाव की है जहां बीएसएफ के जवान इस 50 डिग्री तापमान में भी सीमा की निगहबानी कर रहे हैं। दूर-दूर तक न पेड़ की छांव न इंसान, न ही पानी की एक बूंद, लेकिन बीएसएफ के जवान सीमा पार की हर हरकत का जवाब देने के लिए तैयार बैठे हैं, बीएसएफ जवानों के इस जज्बे को देश सलाम करता है।


देश की सीमाओं की रक्षा का जज्बा सबसे बड़ा

जवानों को ग्लूकोज, नींबू पानी एवं सलाद में खीरा, प्याज दे रहे हैं, ताकि शरीर में पानी की कमी एवं लू से बचाया जा सके। देश की सीमाओं की रक्षा के लिए राष्ट्र सेवा का जज्बा सबसे बड़ा है, यहां मौसम की मार असर नहीं करती। -

कोरोना से बचाव के लिए हैंड सैनेटाइजर, हर स्तर पर सतर्कता

ड्यूटी कर रहे जवानों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए हैंड सैनेटाइजर दिया जा रहा है। ओपी पर ड्यूटी के दौरान भी हर वक्त हाथों को सैनेटाइज कर सकें। ड्यूटी से वापस लौटने पर पहले हाथ धोने के लिए व्यवस्था की है। इसके बाद ही नियत स्थान तक पहुंच सकेंगे। उसके बाद ही भोजन हो सकेगा। बीएसएफ जवानों को कोरोना से महफूज रखने के लिए हर स्तर पर जतन कर रही है।

बॉर्डर पर गर्मी रिकॉर्ड तोड़ने पर आमादा है, यहां का पारा 50 डिग्री के निकट है। देश की रक्षा के लिए जवान इतने तापमान में तपते रेगिस्तान में सरहद की रक्षा कर रहे हैं। भारी गर्मी में बीएसएफ के जवान मुंह पर कॉटन का कपड़ा लपेट कर गश्त कर सीमा पर नापाक हरकत को रोके हुए हैं। यहां मौसम की मार कभी हावी नहीं होती, देश सेवा का जज्बा सर्दी, गर्मी एवं बरसात पर भारी है। जवान हर परिस्थिति में दुश्मन को ठिकाने लगाने के लिए बेताब हैं। गर्मी में पांव घुटनांे तक रेत के धोरों में दब जाते हैं, फिर भी जवान अपने फर्ज को बखूबी निभा रहे हैं। गश्त के दौरान ऊंट का सहारा लिया जा रहा है।






बाड़मेर मनरेगा बनी वरदान ,डेढ़ लाख श्रमिकों को मिला रोजगार

.-----------------------------------------------------------------
बाड़मेर   मनरेगा बनी वरदान ,डेढ़ लाख  श्रमिकों को मिला रोजगार

बाड़मेर काेराेना वैश्विक महामारी के बीच से पूरा देश ही नहीं विश्व जूझ रहा है। हर कोई घरों में बंद है। जो लोग बाहरी मजदूरी पर गए हुए थे, वो भी इस संकट के बीच घर पहुंच गए। ऐसे में जोब कार्ड धारी श्रमिकों को नरेगा के तहत रोजगार दिया जा रहा है, इसके लिए बाड़मेर जिले में वर्तमान में 1.52  लाख लोगों को रोजगार मिल रहा है। जबकि जिले में 6.15 लाख जोब कार्ड धारक श्रमिक है। नरेगा के तहत अब इन्हें 202 रुपए के हिसाब से मजदूरी का भुगतान किया जाएगा। ऐसे में इस कोरोना संकट में मनरेगा योजना ग्रामीण क्षेत्र के उन गरीब लोगों के लिए वरदान बनी हुई है, जो काम नहीं मिलने से घर पर बैठे थे। पंचायतीराज विभाग ने ऐसे प्रवासी मजदूरों से भी अपील की है कि जिन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है, वे ग्राम पंचायत स्तर पर जाकर रोजगार के लिए आवेदन करें, उन्हें मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा।



बाड़मेर जिले में वर्तमान में 17 पंचायत समिति क्षेत्रों के 489 ग्राम पंचायतों में  23414 काम चल रहे  है। नवीन ग्राम पंचायतों में मेपिंग नहीं होने से काम उपलब्ध नहीं करवाया गया है, लेकिन नवीन ग्राम पंचायतों को के रेवन्यू ग्राम वार उन्हें पूर्व की ग्राम पंचायत के हिसाब से रोजगार दिया जा रहा है। फिलहाल पूर्व की ग्राम पंचायत अनुसार ही नरेगा, आवास योजना, व्यक्तिगत टांका निर्माण, नाड़ी खुदाई, ग्रेवल सड़क सहित अन्य सार्वजनिक काम हो रहे है। ऐसे में उन्हें रोजगार भी पूर्व पंचायत ही देगी।

45 प्रवासी परिवार को  रोजगार

जिला परिषद  बाड़मेर द्वारा 45 प्रवासी परिवारों को उनकी मांग पर रोजगार उपलब्ध कराया गया हैं ,अब तक 1350 प्रवासी परिवारों ने रोजगार के लिए पंजीयन कराया ,इसके विपरीत 1280  परिवारों को जॉबकार्ड उपलब्ध  कराये गए हैं

सरकार की ओर से बाहरी राज्यों से घर आए ऐसे प्रवासी मजदूरों से ज्यादा से ज्यादा अपील की है कि वे बाहर से घर आ गए, लेकिन रोजगार की तलाश में खाली बैठे है। वे ग्राम पंचायत से मनरेगा के तहत रोजगार की मांग करें। आवेदन भर कर दें, ताकि रोजगार उपलब्ध करवाया जा सके।

मनरेगा कोरोना संकट में रोजगार दिलाने के लिए वरदान बनी हुई है। व्यक्तिगत टांका निर्माण, ग्रेवल सड़क, आवास योजना, नाड़ी खुदाई सहित कई तरह के काम मनरेगा के तहत चल रहा है। इसमें बाड़मेर के 1.34 लाख लोगों को रोजगार मिल रहा है। सरकार की ओर से बढ़ी मजदूरी की दर से इन्हें भुगतान किया जा रहा है। -मोहनदान रतनू, सीईओ,जिला परिषद बाड़मेर



--------------------------------------------------------------






जैसलमेर राजस्थान में पहला शख़्स अचल सिंह सोलंकी जिसने लॉक डाउन अवधि में किरायेदारों को किराया किया माफ*

जैसलमेर   राजस्थान में पहला शख़्स अचल सिंह सोलंकी जिसने लॉक डाउन अवधि में किरायेदारों को किराया किया माफ*

*अचल सिंह सोलंकी ने किया राज्य भर में अनूठा उदाहरण पेश,मिल रही है दुआएं*

जैसलमेर कोरोना संक्रमण काल और लॉक डाउन अवधि में किरायेदारों से किराया न लेने के फरमान को  किसी ने माना या न माना मगर जेसलमेर के सह्रदायी अचल सिंह सोलंकी ने अपने किरायेदारों से लॉक डाउन अवधि का किराया न लेने की घोषणा लॉक डाउन के पहले दिन कर दी थी।अचल सिंह के पास जो अचल संपत्ति है होटल ,मकान ,दुकानें आदि काफी तादाद में किराए पे दे रखी है।यही उनकी आजीविका का साधन है।।अचल सिंह सोलंकी ने अपनी बात पर कायम रहते हुए अपने सभी किरायेदारों से लॉक डाउन के दिन से किराया नही लिया।इतना ही नही उन्होंने अपने सभी किरायेदारों को आश्वस्त किया था कि लॉक डाउन अवधि में उन्हें किसी चीज की,रुपये पैसे,भोजन सामग्री आदि की आवश्यकता पड़े तो निसंकोच बता दे।अचल सिंह माटी से जुड़े व्यक्तित्व है।वो किराएदारों के दर्द को समझते है।उन्होंने सम्पति के मालिक होने का दम्भ भरने की बजाय किरायेदारों को अपने परिवार से बढ़ कर रखा।आज भी वो किरायेदारों की जरूरतों को निजी खर्चे से पूरा कर मानवीय फ़र्ज़ अदा कर रहे है ।राजस्थान भर में एक मात्र अनूठा उदाहरण जेसलमेर से अचल सिंह सोलंकी ने पेश किया।इतना ही नही उन्होंने लॉक डाउन के बाद भी वर्तमान किराए में कटौती कर किरायेदारों को राहत देने का आश्वाशन भी दिया।।यह अन्य उन अचल संपत्तियों के मालिकों के लिए प्रेरणा बने है जो किरायेदार रखते हो।।लॉक डाउन अवधि के लगभग दो माह में ऐसा उदाहरन अन्य कही से सामने नही आया ।अचल सिंह जैसे बिरले लोग ही है जो दूसरों के दुख दर्द को समझ उनके सहभागी बनते है।।अचल सिंह ने सही मायने में मानवता का धर्म निभाकर इंसानियत का परिचय दिया है।।

--------------------------------------




बाड़मेर कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु 26 व्यक्तियों के विरूद्व राजस्थान महामारी अधिनियम, 2020 के तहत कार्यवाही करते हुए 5600 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई

      बाड़मेर कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु 26 व्यक्तियों के विरूद्व राजस्थान महामारी अधिनियम, 2020 के तहत कार्यवाही करते हुए 5600 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई

                बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही हेतु सभी थानाधिकारीगण को निर्देष दिये गये। निर्देषानुसार सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर पुलिस थाना चैहटन द्वारा 19 व गिराब द्वारा 3 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 4400 रूपये की जुर्माना राषि वसूल की गई। दुकानदार द्वारा बिना मास्क पहने व्यक्तियों को सामान विक्रय करते पाये जाने पर पुलिस थाना सिवाना द्वारा 2 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 1000 रूपये जुमार्ना राषी वसूल की गई। सार्वजनिक स्थान पर न्युनतम 6 फिट की सामाजिम दुरी नही बनाकर रखते पाये जाने पर पुलिस थाना गिराब द्वारा 2 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 200 रूपये की जुर्माना राषि वसूल की गई। इस प्रकार जिले में राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कुल 26 व्यक्तियो के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 5600 रूपयेे की जुर्माना राषि वसूल की गई।
---------------------------------
लाॅक डाउन के दौरान शांति भंग करते पाये जाने पर 6 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
          बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी लाॅकडाउन व धारा 144 सीआरपीसी के मध्यनजर शांति भंग करने पर इसे गंभीरता से लेते हुए पालना नही करने वालो के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये जिस पर आज दिनांक 20.05.20 को 6 व्यक्तियों को शांति भंग करते पाये जाने पर धारा 107, 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर निरोधात्मक कार्यवाही की गई जिसका विवरण निम्न प्रकार है:-
पुलिस थाना सदर:- 1. श्रवणसिंह पुत्र नखतसिंह जाति राजपूत निवासी इन्द्रानगर 2. सरूपसिंह पुत्र गुमानसिंह जाति राजपूत निवासी इन्द्रानगर 3. रूपसिंह पुत्र गोविन्दसिंह जाति राजपूत निवासी इन्द्रानगर व 4. प्रवीणसिंह पुत्र गोविन्दसिंह जाति राजपूत निवासी इन्द्रानगर
पुलिस थाना रागेष्वरी:- 1. देवाराम पुत्र खंगाराराम जाति विष्नोई निवासी जूनीनगर व 2 रमेष कुमार पुत्र जगमालाराम जाति विष्नोई निवासी रामूजी का टांका नयानगर।
-------------------------------------------------------------
एमवी एक्ट के तहत 66 वाहनो के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 9500 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया

            बाड़मेर  जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर आज 66 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 9500 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई तथा 2 वाहनांे को सीज किया गया।








अलवर रोक के बावजूद धूम्रपान सामग्री बीडी का परिवहन करते हुये 16 बोरे पताका बीडी 502 जप्त मय एक मुल्जिम गिरफतार।

अलवर  रोक के बावजूद धूम्रपान सामग्री बीडी का परिवहन करते हुये 16 बोरे पताका बीडी 502 जप्त मय एक मुल्जिम गिरफतार।

  अलवर  परिस देशमुख जिला पुलिस अलवर के निदेशानुसार लाॅकडाउन में धूम्रपान सामग्री बेचने पर कार्यवाही हेतु श्री विशनाराम विश्नोई अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्री भुपेन्द्र शर्मा वृताधिकारी वृत लक्ष्मणगढ के सुपरविजन में पुलिस थाना खेडली के थानाधिकारी श्री सचिन शर्मा उनि. मय टीम का गठन किया गया।

घटना एवं कार्यवाहीः-
दिनांक 19.05.2020 को थानाधिकारी श्री सचिन शर्मा को दौराने गस्त सांय 05.00 बजे स्थानीय शेरावाली चैराया के पास पहुचा तो जरिये मुखबीर खास सूचना मिली कि कस्बा खेरली मे हिण्डौन फाटक से आगे रामपुरा रोड पर एक आटा मील है, जिसमे एक ट्रेलर आरजे-05 जीए-9921 खडा हुआ है, जिसमें बीडी के बोरे रखे हुये है। उक्त इतला गठित टीम द्वारा मुखबीर के बताये अनुसार एक ट्रेलर आटा मील के अन्दर खडा था, उक्त ट्रेलर पर चालक बैठा था, जिसके पास जाकर नाम पता पूछा तो अपना नाम परशराम पुत्र राजपाल जाति जाट उम्र 44 साल निवासी नगला भावला थाना भुसावर जिला भरतपुर होना बताया उक्त शक्स से ट्रेलर के अन्दर रखे सामान के बारे मे पूछा तो बताया कि ट्रेलर मे 16 बोरे है जिनमें 502 पताका बीडी के बण्डल भरे हुये है तो ट्रेलर की तलाशी ली गई तो ट्रेलर मे रखे 16 बोरों को खोलकर चैक किया तो प्रत्येक बोरे मे दो-दो गत्ते के काटूर्न रखे मिले जिस पर एक गत्ते के काटूर्न को खोलकर चैक किया तो उसमें 48 पुडा 502 पताका बीडी के मिले एंव दूसरे कार्टून को चैक किया तो उसमें भी 48 पुडा 502 पताका बीडी के मिले जो एक बोरे मे कुल 96 पुडा 502 पताका बीडी के होना पाया इस प्रकार कुल 16 बोरों मे 1536 पुडा पताका 502 बीडी के होना पाया गया। शक्स परशराम से उक्त ट्रेलर के मालिक व आटा मील के मालिक के बारे मे पूछा तो चालक परशराम ने ट्रेलक के मालिक का नाम मनोज उर्फ चैथमल पुत्र सुरेशचन्द जाति अग्रवाल निवासी सोखर रोड खेरली व आटा मील के मालिक का नाम सुनील पुत्र घनश्याम निवासी खेरली होना बताया उक्त शक्स से उक्त बीडी के बोरों के बारे मे पूछा तो बताया कि आज मे खेरली से पहाडी गेहू लेने गया था तो ट्रेलर मालिक मनोज उर्फ चैथमल ने बताया कि वापसी मे पहाडी मे एक व्यक्ति मिलेगा जो बीडी के बोरे देगा उनको लेते आना जिस पर उक्त बीडी के बोरों को लेकर आटा मील रामपुरा रोड खेरली लेकर आया हू शक्स परशराम द्वारा ट्रेलर मे सरकार द्वारा घोषित मोडीफायड लॉकडाउन के दौरान धूम्रपान सामग्री लाने ले जाने बाबत लाईसैन्स व परिमिट बाबत पूछा तो परशराम ने अपने पास कोई लाईसैन्स व परिमिट नही होना बताया सक्स परशुराम से उकत बीडी के बोरो के मालिक के बारे में पूछा तो बताया कि मुझे ट्रेलर मालिक मनोज ने लाने को कहा था इस लिये उक्त बीडी के बोरो के मालिक के बारें में मनोज ही बता सकता है इस प्रकार सरकार द्वारा घोषित मोडीफायड लॉकडाउन के दौरान धूम्रपान सामग्री लाना व ले जाना जिससे आमजन मे कोरेना वायरस के सक्रमण फैलने की सम्भावना व अन्य नागरिकों के स्वासथ पर विपरीत पभाव डालना जुर्म धारा 188, 269, 270 भादस व 51 आपदा प्रवन्धन अधिनियम 2005 एंव 9/11 धूमपान प्रतिषेद अधिनियम व धारा 3 महा मारी अध्यादेश 2020 के तहत दण्डनीय अपराध पाया जाने पर मौके पर शक्स परशराम पुत्र राजपाल जाति जाट उम्र 44 साल निवासी नगला भावला थाना भुसावर जिला भरतपुर को जुर्म से अवगत कराते हुये मुलजिम जुर्म धारा धारा 188, 269, 270 भादस व 51 आपदा प्रवन्धन अधिनियम 2005 एंव 9/11 धूमपान प्रतिषेद अधिनियम व धारा 3 महामारी अध्यादेश 2020 मे गिरफतार किया गया। मुलजिम परशराम के पास मिली धूम्रपान सामग्री 16 बोरे 502 पताका बीडी के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया, ट्रेलर नम्बर आरजे-05-जीए 9921 को धूम्रपान सामग्री मे लाने ले जाने मे प्रयुक्त होने पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आदि पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

अलवर नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार।

  अलवर  नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार।

                  अलवर  परिस देशमुख पुलिस अधीक्षक अलवर के निर्देशानुसार फरार मुल्जिम की गिरफ्तार हेतु  चलाये गये अभियान में श्री शिवलाल बैरवा अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अलवर एवं श्री नरेश शर्मा वृताधिकारी वृत उत्तर अलवर के सुपरविजन में पुलिस थाना एनईबी के थानाधिकारी श्री विनोद सामरिया पु.नि. के नेतृत्व मंे टीम का गठन किया गया।

संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 17-03-2020 को श्री रामजीलाल पुत्र किशोरी लाल जाति जाटव उम्र 55 साल निवासी दिवाकरी थाना एनईबी जिला अलवर ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश की कि मेरी नाबालिक लडकी आज सुबह करीब 05.00 बजे से गायब है काफी पुछताछ व पता करने पर पता चला कि जिसको करन सिह पुत्र जीतूसिह उम्र 23 साल जाति सरदार निवासी नई बस्ती दारु के ठेके के पास किराये पर रहने वाला अपहरण करके ले गया, काफी पुछताछ करने पर हमे पूरा यकीन है कि करनसिह ही उसको लेकर गया हूआ है और घर मे देखने पर हमे पुरा पता चला कि घर से 14000 रूपये भी गायब है। आदि पर मुकदमा नम्बर 157ध्20 धारा 363, 366, 376 आईपीसी 3, 4 पोक्सो एक्ट  व 3 ;2द्ध ;ट।द्ध एससी/एसटी एक्ट कायम कर तफ्तीश वृताधिकारी वृत उत्तर शहर द्वारा किया जा रहा है।


टीम द्वारा कार्यवाही:-  टीम  द्वारा गुप्त सूचना एकत्रित कर दिल्ली मे रहना पाया जाने पर बिजवासन दिल्ली जाकर दबिश दी गई वांछित मुलजिम करनसिह व नाबालिग बालिका को दस्तयाव कर बाद तफतीश मुलजिम करन सिंह को गिरफ्तार किया गया । 



------------------------------------------------------------------

शातिर नकबजन बुल्ला व चन्दु को दबोचा, दुकान का ताला तोडकर चोरी किया गया माल बरामद।

शातिर नकबजन बुल्ला व चन्दु को दबोचा, दुकान का ताला तोडकर चोरी किया गया माल बरामद।

     अलवर  परिस देशमुख, पुलिस अधीक्षक जिला अलवर के निर्देशानुसार वाहन चोरों पर सक्त कार्यवाही करते हुए श्री शिवलाल बैरवा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय, जिला अलवर, श्री नरेश चन्द शर्मा, वृताधिकारी वृत शहर उतर, अलवर के सुपरविजन में पुलिस थाना कोतवाली के थानाधिकारी श्री अध्यात्म गौतम, पु.नि. के नेतृत्व पुलिस टीम का गठन किया गया।

घटना का विवरण:-
    दिनांक 03/04-05-2020 की रात्रि को अज्ञात मुलजिमान द्वारा केडलगंज में संजय जैन की दुकान का ताला तोडकर रूपये बिडी के बण्डल, सिगरेट, गुटका, नगदी इत्यादि चोरी कर ले जाने पर थाना कोतवाली जिला अलवर में अभियोग पंजीबद्व कर अनुंसधान प्रारम्भ किया गया।

कार्यवाही:- गठित टीम द्वारा शहर अलवर में हो रही रात्री में दुकानों के ताले तोडकर चोरी करने वाले अपराधियों की सूची बनाकर मोनिटर एवं पूर्व में इस प्रकार की वारदातों में लिप्त व रात्री में इस प्रकार की रेकी करने वाले लोगों पर नजर रखना आरम्भ किया, जिसमें टीम ने आसूचना के आधार पर मुलजिम 1- चन्दन उर्फ चन्दू पुत्र श्री कैलाश जाति सोमवंशी उम्र 22 साल निवासी रŸाी का कुंआ केडलगंज थाना कोतवाली जिला अलवर, 2- राजेन्द्र उर्फ बुल्ला पुत्र श्री गुलाब सोमवंशी जाति सोमवंशी उम्र 40 साल निवासी चाय पप्पु मौहल्ला पूना की बगीची केडलगंज थाना कोतवाली जिला अलवर को गिरफतार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया माल बरामद किया। उक्त दोनों की मुलजिमान शराब व नशे के आदि होना पाये गये हैं। जो बिडी, सिगरेट, गुटका, पान खैनी की दुकानों को रात्री के समय अपना निशाना बनाते हैं।



-------------------------------------------------------------------------