जैसलमेर पुलिस थाना मोहनगढ द्वारा त्वरित कार्यवाही
मोटरसाईकिल जलाने के आरोपीयान को लिया पुलिस हिरासत में
जैसलमेर दिनांक 20.05.2020 को मोटरसाईकिल जलाने का पुलिस थाना मोहनगढ में प्रकरण दर्ज हुआ जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ0 किरन कंग सिद्वू द्वारा उक्त प्रकरण में त्वरित एवं निष्पक्ष कार्यवाही करने के निर्देश थानाधिकारी मोहनगढ माणकराम निपु को दिये गये । निर्देशो की पालना में आज दिंनाक 22.05.2020 को माणकराम निपु के निर्देशन में विशनसिह उनि मय जाब्ता बनवारीलाल हैडकानि 69, बलदेव कानि 931 द्वारा मोटरसाईकिल जलाने के जुर्म में नामजद आरोपीयान 01. सोराब खॉ पुत्र नाजू खॉ उम्र 50 साल, 02. सुलेमान पुत्र नाजू खॉ उम्र 56 साल, 03. बरकत अली पुत्र ईस्माईल खॉ उम्र 21 साल, 04. मोहम्मद रफीक पुत्र हमीद खॉ उम्र 26 साल, 05. रोजे खॉ पुत्र सुलेमान खॉ उम्र 22 साल सर्वे जाति मुसलमान निवासीयान छ ढाणी पुलिस थाना मोहनगढ जिला जैसलमेर को पुलिस हिरासत में लिया जाकर थाना लाये। जिनसे बारी-बारी उक्त घटना के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है।इसी प्रकरण के दो अन्य आरोपी जो हत्या के प्रकरण में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे है।
मोटरसाईकिल जलाने के आरोपीयान को लिया पुलिस हिरासत में
जैसलमेर दिनांक 20.05.2020 को मोटरसाईकिल जलाने का पुलिस थाना मोहनगढ में प्रकरण दर्ज हुआ जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ0 किरन कंग सिद्वू द्वारा उक्त प्रकरण में त्वरित एवं निष्पक्ष कार्यवाही करने के निर्देश थानाधिकारी मोहनगढ माणकराम निपु को दिये गये । निर्देशो की पालना में आज दिंनाक 22.05.2020 को माणकराम निपु के निर्देशन में विशनसिह उनि मय जाब्ता बनवारीलाल हैडकानि 69, बलदेव कानि 931 द्वारा मोटरसाईकिल जलाने के जुर्म में नामजद आरोपीयान 01. सोराब खॉ पुत्र नाजू खॉ उम्र 50 साल, 02. सुलेमान पुत्र नाजू खॉ उम्र 56 साल, 03. बरकत अली पुत्र ईस्माईल खॉ उम्र 21 साल, 04. मोहम्मद रफीक पुत्र हमीद खॉ उम्र 26 साल, 05. रोजे खॉ पुत्र सुलेमान खॉ उम्र 22 साल सर्वे जाति मुसलमान निवासीयान छ ढाणी पुलिस थाना मोहनगढ जिला जैसलमेर को पुलिस हिरासत में लिया जाकर थाना लाये। जिनसे बारी-बारी उक्त घटना के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है।इसी प्रकरण के दो अन्य आरोपी जो हत्या के प्रकरण में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे है।