शुक्रवार, 15 मई 2020

बाड़मेर शहर में कोरोना संक्रमण का पहला मामला पाया गया,जिले में अब तक कुल 18-सीएमएचओ

बाड़मेर शहर में कोरोना संक्रमण का पहला मामला पाया गया,जिले में अब तक कुल 18-सीएमएचओ

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चैधरी ने बताया कि लॉक डाउन के 54 दिन बाद बाड़मेर शहर में कोरोना संक्रमण का पहला मामला पाया गया है और अब जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 18 हो गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण का मामला सामने आते ही कफ्र्यू ग्रस्त क्षेत्र मे  कंटेनमेंट प्लान के अनुसार चिकित्सा विभाग की टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। डॉ जुझाराम के निर्देशन मे मूलशंकर दवे पीएचएम, दिनेश मेलनर्स, राजबाला, आसु चैधरी, मोहिनी विश्नोई, नीलम, पुष्पा, जशोदा एएनएम सहित चिकित्सा विभाग  की चार टीमों द्वारा संक्रमित क्षेत्र को विसंक्रमित करने, हाउस टू हाउस सर्वे के साथ सघन स्क्रीनिंग, कांटेक्ट ट्रेसिंग का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है और एक किलोमीटर के दायरे में 997 सदस्य एवं 182 घरों का हाउस-हाउस सर्वे किया जा चुका है। साथ ही एक अन्य का संभावित क्षेत्र में सेम्पल लिया गया एवं  संक्रमित के घर के अन्य सभी सदस्यों को होम आईसोलेट किया गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पुनः पहुंचे समदड़ी बालोतरा

एक ही क्षेत्र में 8 संक्रमित मिलने के बाद आज पुनः मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चैधरी और उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.पी.सी.दीपन ने आज समदड़ी क्षेत्र मे चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया व क्वारंटाइन सेंटर का भी निरीक्षण किया व अधिकारियों को क्वारंटाइन  सेंटर में रह रहे लोगों के खाने-पीने,स्वच्छता साफ-सफाई और प्रोटोकॉल के अनुसार नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। इसके बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बालोतरा के डेडीकेटेड कोविड केयर सेन्टर का निरीक्षण किया और जिले में कोविड-19के प्रकोप को रोकने के लिए किए जा रहे विभागीय प्रयासों को परखा व खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रासाराम सुथार को  डेडीकेटेड कोविड  केयर सेंटर में  प्रोटोकॉल के तहत संपूर्ण  तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।

जैसलमेर - मोतीसर हाई रिस्क जोन को किया प्रतिषिद्ध क्षेत्र (प्रोहिबिटेड एरिया) घोषित, जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने जारी किए आदेश

जैसलमेर - मोतीसर हाई रिस्क जोन को किया प्रतिषिद्ध क्षेत्र (प्रोहिबिटेड एरिया) घोषित,

जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने जारी किए आदेश

जैसलमेर, 15 मई/जिला कलक्टर एवं जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के अध्यक्ष नमित मेहता ने एक आदेश जारी कर आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 30 व 34 तथा राजस्थान एपीडेमिक डिजीज एक्ट 1957 की धारा 2 के तहत जिला जैसलमेर के ग्राम मोतीसर (ग्राम पंचायत लूणाकला) जिसमें मोतीसर कस्बा भी शामिल है, के क्षेत्र को हाई रिस्क जोन होने से प्रतिषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया है।

आदेश में कहा गया है कि इस क्षेत्र में समस्त निवासी आवश्यक रूप से अपने घर पर ही रहेंगे व किसी भी प्रकार का गैर अनुमत कारण से बाहर विचरण नहीं करेगें। कोई भी व्यक्ति बिना उपखण्ड अधिकारी की अनुमति के ना तो बाहर से इस क्षेत्र में आ सकेगा व ना ही इस क्षेत्र से बाहर जा सकेगा। केवल चिकित्साकर्मी, पुलिसकर्मी, एम्बुलेंस व अन्य व्यक्ति जो राज्यादेश की पालना में वहां जाने के लिए अनुमत हैं, के अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति के आवागमन पर पूर्ण पाबंदी रहेगी।

गृह विभाग के आदेश के तहत अनुमत गतिविधियांं विशेष परिस्थितियों में बाद अनुमति ही संचालित की जा सकेगी। ऎसी अनुमति केवल अपरिहार्य होने पर ही दी जा सकेगी। पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर हाई रिस्क प्रतिषिद्ध क्षेत्र में उक्तानुसार शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने की कार्यवाही करेंगे। उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर समस्त प्रतिषिद्ध क्षेत्र की मेडिकल स्क्रीनिंग, आवश्यक वस्तु आपूर्ति, क्वारेन्टाइन के पर्यवेक्षण के साथ प्रतिषिद्ध क्षेत्र में आवश्यक व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे। इन क्षेत्रों के अतिरिक्त अन्यत्र क्षेत्र में पूर्व में जारी आदेश प्रवृत रहेंगे।

---000---

सहकारी गौण मंडी के कार्य में लगे कार्मिकों को मिलेगी 10 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि

कोविड-19 की महामारी में सहकारिता विभाग ने कार्मिकों को दिया तोहफा
सहकारी गौण मंडी के कार्य में लगे कार्मिकों को मिलेगी 10 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि
गौण मंडी घोषित 592 सहकारी समितियों के कार्मिकों को मिलेगा संबल
त्रैमासिक आधार पर वितरित होगी प्रोत्साहन राशि

बाड़मेर, 15 मई। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बताया कि कोविड़-19 महामारी को देखते हुए गौण मंडी घोषित 592 ग्राम सेवा सहकारी समितियों एवं क्रय विक्रय सहकारी समितियों के संचालन में लगे कार्मिकों को 10 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इस निर्णय से विपरीत परिस्थतियों में खरीद से जुड़े कार्य कर रहे सहकारी समितियों के कार्मिकों को संबल मिलेगा।
आंजना ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसानों से अपने खेत के नजदीक उपज बेचान की सुविधा देने के लिए नियमों में शिथिलता देकर 592 ग्राम सेवा सहकारी समितियों एवं क्रय विक्रय सहकारी समितियों को निजी गौण मंडी घोषित किया है। उन्होंने बताया कि सहकारिता विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी इस कार्य में लगातार सहयोग कर सहकारी समितियों को सक्रिय कर रहे है।
प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता नरेश पाल गंगवार ने बताया कि आज तक 390 सहकारी गौण मंडियों द्वारा किसानों को अपने गांव के नजदीक ही उपज बेचान की सुविधा देना प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि निजी गौण मंडी का कार्य समितियों द्वारा वर्तमान में किये जा रहे कार्यो के अतिरिक्त नवीन कार्य है। अतः मंडी व्यवसाय में वृद्धि एवं कार्मिकों के प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए समिति को प्राप्त मंडी शुल्क आय (समिति का हिस्सा) 10 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि के रूप में समिति कार्मिकों को मिलेगा।
गंगवार ने बताया कि महामारी के दौर में किसानों से सुगम खरीद के लिए उठाए गए इस ऐतिहासिक कदम का फायदा सहकारी समितियों को मिल रहा है। कई ऐसी समितियां है जिन्होंने निजी गौण मंडी के रूप में 2-2 करोड़ रूपये से अधिक का व्यवसाय कर लिया है। कार्मिकों को प्रोत्साहन राशि का वितरण त्रैमासिक किया जाएगा।
-0-

बाडमेर, कोविड केयर सेन्टरों की मॉनिटरिंग हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त

बाडमेर,   कोविड केयर सेन्टरों की मॉनिटरिंग हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त

बाडमेर, 15 मई। कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान अन्य राज्यों एवं जिलों से आने वाले प्रवासी श्रमिकों एवं लोगों के प्रवेश के मद्देनजर संक्रमण से प्रभावित व्यक्तियों को संबंधित उपखण्ड क्षेत्र पर ही समुचित व्यवस्था करवाने हेतु कोविड केयर सेन्टर स्थापित किए गए है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा ने बताया कि उक्त कोविड-19 केयर सेन्टरों की समुचित रूप से प्रभावी मॉनिटरिंग करने हेतु जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार संबंधित क्षेत्रों में स्थापित कोविड-19 केयर सेन्टरों पर प्रभारी अधिकारी के निर्देशानुसार आवश्यक व्यवस्था करने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों के लिए समस्त विकास अधिकारियों एवं शहरी क्षेत्रों के लिए आयुक्त नगर परिषद बाडमेर एवं बालोतरा को सहायता प्रभारी अधिकारी तथा कोविड-19 केयर सेन्टरों पर प्रभारी अधिकारी के निर्देशानुसार चिकित्सा संबंधी आवश्यक व्यवस्था करवाने हेतु समस्त ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को चिकित्सा प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे कोविड-19 केयर सेन्टरों का युक्तियुक्त चिन्हीकरण एवं समुचित आवश्यक व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करेंगे।
-0-

बाहर से आने वाले प्रवासियों के क्वारनटीन के लिए दिशा-निर्देश जारी

बाड़मेर, 15 मई। राज्यभर में देश एवं विदेश से अनेक प्रवासियों का आगमन हुआ है। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए जिले में आ चुके एवं आगामी दिनों में आने वाले समस्त प्रवासियों के लिए क्वारनटीन अवधि सुनिश्चित करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले समस्त प्रवासियों की स्क्रीनिंग के साथ-साथ उनका पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। उन्होने बताया कि स्क्रीनिंग में कोविड-19 से संबंधित किसी प्रकार के लक्षण पाये जाने पर उन प्रवासियों को क्वारनटीन अवधि अथवा स्वस्थ होने तक कोविड केयर सेन्टर में रखा जाएगा। उन्होने बताया कि आने वाले प्रवासियों में लक्षण नहीं पाए जाने पर उन्हें अनिवार्य रूप से 14 दिनों के लिए होम क्वारनटीन किया जाएगा। जिनको होम क्वारेंटीन करना संभव नहीं होगा उनको निवास स्थान के निकटतक स्थापित क्वारनटीन केन्द्रों में 14 दिनों के क्वारनटीन के लिए रखा जाएगा। उन्होने इन सब की समय-समय पर चिकित्सा दल द्वारा जांच किए जाने के निर्देश दिए है।
-0-

बाडमेर, जिला स्तरीय क्वारनटीन प्रबन्धन समिति का गठन

बाडमेर,    जिला स्तरीय क्वारनटीन प्रबन्धन समिति का गठन


बाडमेर, 15 मई। गृह विभाग राजस्थान जयपुर के आदेशों के तहत राज्य में हाल ही में आये हुए अथवा आने वाले प्रवासियों के लिए राजस्थान एपिडेमिक डिजीजेज ऑडिर्नेस 2020 के अन्तर्गत अनिवार्य क्वारनटीन करने के निर्देशों की पालना में जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा द्वारा आदेश जारी कर जिले में होम क्वारनटीन की व्यवस्था को सुचारू रूप संे क्रियान्वित करने हेतु जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय क्वारनटीन प्रबन्धन समिति का गठन किया गया है।
जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि जिला स्तरीय क्वारनटीन प्रबन्धन समिति में क्षैत्रीय सांसद (लोक सभा), जिले के विधायकगण, जिला पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्रधान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला रसद अधिकारी, आयुक्त नगर परिषद, अधिशाषी अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कलक्टर द्वारा नामित अन्य अधिकारी/जनप्रतिनिधी सदस्य तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद समन्वयक होंगे।
जारी आदेश के मुताबिक उक्त जिला स्तरीय क्वाटरटीन समिति जिला/ब्लॉक स्तर पर कोविड केयर सेन्टर चिन्हित कर स्थापित करना, जिला मुख्यालय पर कोविड केयर सेन्टर की प्रबन्धकीय एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना, जिले के शेष कोविड केयर सेन्टर की प्रबन्धकीय एवं सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा, जिले में प्रवासियों के आगमन, पंजीकरण, स्क्रीनिंग एवं होम क्वारनटीन की समीक्षा, होम क्वारनटीन केन्द्र के उल्लंघन प्रकरणों में की गई कार्यवाही की समीक्षा, दैनिक आधार पर सूचना राज्य स्तर पर प्रेषित करना, राज्य स्तरीय समिति के निर्देशों का सख्ती से पालन करना सुनिश्चित करेंगे। जिला कलक्टर की अनुपस्थिति में समन्वयक द्वारा समिति की बैठक की अध्यक्षता की जाएगी।
प्रभारी अधिकारी नियुक्त
जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में कोविड-19 का प्रकोप होने के कारण गृह विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार हाल ही मेे आये हुए अथवा आने वाले प्रवासियों के लिए राजस्थान एपिडेमिक डिजीजेस ऑडिर्नेस 2020 के अन्तर्गत अनिवार्य क्वारनटीन करने के निर्देश जारी किये गये है। उन्होने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार जिले में होम क्वारनटीन व्यवस्था को सुचारू रूप से क्रियान्वित करना अति आवश्यक है, इसके मद्देनजर जिला स्तरीय, उपखण्ड स्तरीय, ग्राम पंचायत स्तरीय क्वारनटीन प्रबन्धन समिति तथा वार्ड स्तरीय क्वारनटीन प्रबन्ध समिति (नगरीय क्षेत्र) कमेटी का गठन किया गया है।
उन्होने बताया कि बाहर से आने वाले प्रवासियों के लिए राजस्थान एपिडेमिक डिजीजेज ऑडिर्नेस 2020 के अन्तर्गत अनिवार्य क्वारनटीन करने के निर्देशों की पालना में प्रवासियों के क्वारनटीन की समस्त देख-रेख एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मोहनदान रतनू को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में समस्त क्वारनटीन हेतु गठित प्रबन्धन समितियों की बैठक शनिवार 16 मई को समीक्षा जरिये विडियो कॉफ्रेंस की जाएगी। उक्त विडियो कांफ्रेंस में समस्त क्वारनटीन प्रबन्धन समिति भाग लेना सुनिश्चित करेंगे।

बाडमेर शहर के गांधीनगर तथा तहसील समदडी के करमावास, जेठन्तरी, जेठन्तरी हॉल्ट एवं लादूनगर में कर्फ्यु,

बाडमेर शहर के गांधीनगर तथा तहसील समदडी के करमावास, जेठन्तरी, जेठन्तरी हॉल्ट एवं लादूनगर में कर्फ्यु,

कोरोना संक्रमित पाए जाने के चलते जीरो मोबिलिटी घोषित

बाड़मेर, 15 मई। जिले में बाड़मेर शहर के वार्ड संख्या 25 गांधीनगर तथा समदडी तहसील की ग्राम पंचायत करमावास के राजस्व ग्राम करमावास, ग्राम पंचायत जेठन्तरी के राजस्व ग्राम जेठन्तरी, जेठन्तरी हॉल्ट एवं लादूनगर में कोरोना वायरस का संक्रमण पाये जाने से अत्यधिक संक्रमण बढ़ने की आशंका के मद्देनजर नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन की सुरक्षा एवं लोक शांति बनाये रखने की दृष्टि से जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा द्वारा बाडमेर शहर के सम्पूर्ण गांधीनगर के चारों ओर की समस्त सीमा (जिसकी सीमा रेलवे पटरी से जैसलमेर-सांचोर एन.एच. 68 कृषि मण्डी रोड होते हुए, कृषि मण्डी रोड से चामुण्डा चौराहा जैसलमेर-सांचोर एन.एच. 68 होते हुए चामुण्डा चौराहा से सीसी रोड़ गांधीनगर, तनसिंह गैरेज रोड से होते हुए रेलवे पटरी तक) तथा समदडी तहसील की ग्राम पंचायत करमावास के राजस्व ग्राम करमावास, ग्राम पंचायत जेठन्तरी के राजस्व ग्राम जेठन्तरी, जेठन्तरी हॉल्ट एवं लादूनगर के चारों ओर की समस्त राजस्व सीमा को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यु लगाया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि उक्त क्षेत्रों में अत्यधिक संक्रमण बढ़ने की आशंका है, जिससे इन क्षेत्रों के आसपास के नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन एवं लोकशांति को खतरा उत्पन्न हो सकता है। जिला कलक्टर द्वारा बाडमेर शहर के सम्पूर्ण गांधीनगर के चारों ओर की समस्त सीमा (जिसकी सीमा रेलवे पटरी से जैसलमेर-सांचोर एन.एच. 68 कृषि मण्डी रोड होते हुए, कृषि मण्डी रोड से चामुण्डा चौराहा जैसलमेर-सांचोर एन.एच. 68 होते हुए चामुण्डा चौराहा से सीसी रोड़ गांधी नगर, तनसिंह गैरेज रोड से होते हुए रेलवे पटरी तक) तथा समदडी तहसील की ग्राम पंचायत करमावास के राजस्व ग्राम करमावास, ग्राम पंचायत जेठन्तरी के राजस्व ग्राम जेठन्तरी, जेठन्तरी हॉल्ट एवं लादूनगर की राजस्व सीमा को निवासरत नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षार्थ एवं केन्द्रीय लोक प्रशान्ति बनाये रखने की दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यु लगाया गया है।
उन्होेने बताया कि उक्त जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में जनसाधारण के लिए सख्ती से आवागमन- निर्गमन निषेध किया गया है। उन्होने सभी नागरिकों को इस आदेश की पालना करने एवं अवहेलना नहीं करने के निर्देश देते हुए सख्त चेतावनी दी है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन किये जाने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269, 270 एवं राजस्थान एपिडेमिक डिसीज एक्ट 1957 तथा अन्य विधिक प्रावधानों के अन्तर्गत अभियोजित किया जा सकेगा। यह आदेश अग्रिम आदेश तक प्रभावशील रहेगा।
-0-

*बिग ब्रेकिंग* *बाडमेर शहर में पहुंचा कोरोना, गांधी नगर में आया पीजिटिव,संख्या पहुंची 17

*बिग ब्रेकिंग*
*बाडमेर शहर में पहुंचा कोरोना, गांधी नगर में आया पीजिटिव,संख्या पहुंची 17

*बाडमेर अब तक कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहा बाडमेर शहर आखिरकार कोरोना संक्रमण की जद में आ गया।।आज आई रिपोर्ट में बाडमेर शहर के गांधी नगर इलाके से करोना पीजिटिव मिला।।पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही मेडिकल टीम गांधी नगर इलाके में पहुंच गई है।यह मरीज राजकीय अस्पताल में आइसोलेट है पहले से। बाडमेर शहर में पहला कोरोना पॉजिटिव आने के बाद  शहर में हड़कम्प मच गया।।जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इस मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री और कॉन्टेक्ट खंगालने में जुट गई है ।बाडमेर में बड़ी तादाद में आये प्रवासियों के प्रवेश के साथ कोरोनो का कहर शुरू हो गया।यह युवक मुबई के कांदिवली क्षेत्र से 10 मई को बाडमेर जेसलमेर में आये तीन पॉजिटिव युवकों के साथ मिनी बस में आया था।।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने की पुष्टि।।

जैसलमेर के सांकड़ा क्षेत्र में 2 कोरेंना पोजेटिव आये सामने,संख्या हुई 43

जैसलमेर के सांकड़ा क्षेत्र में 2 कोरेंना पोजेटिव आये सामने,संख्या हुई 43

सीमावर्ती जैसलमेर जिले के पोकरण उपखण्ड के सांकड़ा क्षेत्र में शुक्रवार को जांच रिपोर्ट में दो  व्यक्तियों के कोरेंना पोजेटिव होने की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया।। सूत्रों के अनुसार पॉजिटिव आये दोनो व्यक्ति प्रवासी है।।कुछ रोज पहले जेसलमेर आये थे।।इनका रैंडम सेम्पल लिया था जिसकी आज पॉजिटिव रिपोर्ट आई।ये दोनों होंमे आइसोलेशन पर थे।।जेसलमेर जिले में पॉजिटिव संख्या बढ़कर 43 हो गई।।

*बाडमेर ,12 तब्लीगी जमात के सदस्य दिल्ली हुए रवाना,14 दिन दिल्ली में रहना होगा कवरेन्टीन*

*बाडमेर ,12 तब्लीगी जमात के सदस्य दिल्ली हुए रवाना,14 दिन दिल्ली में रहना होगा कवरेन्टीन*

*बाडमेर सरहदी जिले बाडमेर में 14 दिन के कवरेन्टीन खत्म होने के लगभग एक
माह बाद दिल्ली सरकार ने 12 तब्लीगी जमात के सदस्यो को दिल्ली आने की
सशर्त स्वीकृति देने के बाद गुरुवार   को उन्हें बरियादा शिव उप खण्ड के
कवरेन्टीन से बस में रवाना कर दिया।।

शिव उप खण्ड अधिकारी आईएएस प्रताप सिंह ने बताया कि बुधवार को दिल्ली के
अलीपुर डिस्ट्रिक्ट के अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बरियादा में कवरेन्टीन
दिल्ली के निवासी 12 तब्लीगी जमात के सदस्यो को स शर्त दिल्ली भेजने की
अनुमति दे दी थी।जिस पर कार्यवाही कर गुरुवार को एक बस में 12 तब्लीगी
जमात के सदस्यो को दिल्ली रवाना कर  दिया।।दिल्ली में ये स्वामी श्रदान
कॉलेज अलीपुर दिल्ली में उपस्थित होकर मेडिकल चेक अप कराएंगे।।गाईडलाइन
के अनुसार दिल्ली में 14 दिन होम आईसोलेसन में रहना होगा।।तब्लीगी जमात
के सदस्यो के  रवानगी के समय घर जाने की खुशी साफ झलक रही थी।।

बाड़मेर कोतवाली पुलिस द्वारा देर रात बडी कार्यवाही,7 जुआरियो से 2 लाख 27 हजार 225 रूपये बरामद

आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर
बाड़मेर कोतवाली पुलिस द्वारा देर रात बडी कार्यवाही,7 जुआरियो से 2 लाख 27 हजार 225 रूपये बरामद
बाडमेर शहर में लाॅक डाउन के दौरान सार्वजनिक स्थान पर रात्रि में जुआ
खेलते हुये 7 जुआरियो से 2 लाख 27 हजार 225 रूपये की बड़ी मात्रा मे जुआ
राषि बरामद करने मे महत्पुर्ण सफलता

बाड़मेर सरहदी बाड़मेर जिले की पुलिस ने लॉक डाउन के दौरान देर रात बड़ी
कार्यवाही को अंजाम देते हुए सार्वजनिक स्थान पर रात्रि में जुआ खेलते
हुये 7 जुआरियो से 2 लाख 27 हजार 225 रूपये की बड़ी मात्रा मे जुआ राषि
बरामद करने मे महत्पुर्ण सफलता प्राप्त की ,

आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि श्री
रामप्रतापसिंह नि.पु. थानाधिकारी कोतवाली बाडमेर के नेतृत्व मे श्री
मगनखां स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा बाड़मेर शहर में अम्बर सिनेमा के
पिछे गली में लाॅक डाउन के दौरान सार्वजनिक स्थान पर रात्रि में जुआ
खेलते हुये 7 जुआरियो को गिरफतार कर उनके कब्जा से 2,27,225 रूपये की बड़ी
मात्रा मे जुआ राषि बरामद करने मे सफलता हासिल की गई है।


दिनांक 14.5.20 की रात्री मे श्री रामप्रतापसिह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस
थाना कोतवाली के नेतृत्व मे श्री मगन खान स.उ.नि. मय जाब्ता श्री नीम्ब
सिंह कानि 220, श्री अर्जुन सिंह कानि 1205, श्री तगाराम कानि 237, श्री
रतन सिंह कानि 1401, श्री राजकुमार कानि 1838 द्वारा मुखबीर की ईतला पर
बाडमेर शहर में अम्बर सिनेमा के पिछे गली मे दबिष दी गई तो वहां पर सड़क
पर रोड़ लाईट मे सार्वजनिक स्थान पर ताष के पतो पर रोकड़ रूपयो से दाव
लगाकर जुआ खेलते हुये पाये जाने पर आरोपी 1. विषाल पुत्र सोहनलाल जाति
जैन निवासी कल्याणपुरा, 2 मुकेष पुत्र जगदीष चंन्द्र जाति जैन निवासी
कल्याणपुरा, 3 महेष कुमार पुत्र हस्तीमल बोथरा जैन निवासी आजाद चैक, 4
वचन सिंह पुत्र हरीसिंह राजपुत निवासी गरल, 5 हितेष पुत्र मिश्रीमल जैन
निवासी प्रतापजी की प्रोल, 6 मुकेष कुमार पुत्र लुणकरण भंसाली निवासी
सुनारो का वास बाडमेर व 7 राजेन्द्र कुमार पुत्र जुगलकिषोर जैन निवासी
महेष्वरी भवन की गली हाईस्कूल रोड बाडमेर को गिरफतार किया जाकर उनके
कब्जा से कुल 2 लाख 27 हजार 225 रूपये बरामद किये जाकर पुलिस थाना
कोतवाली बाड़मेर में प्रकरण संख्या 185 दिनांक 15.5.20 धारा 13 आरपीजीओ के
तहत दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

जैसलमेर कोरोना वारियर्स कपिल महेचा आइसोलेसन और कोरोना आई सी यु में ड्यूटी कर दोहरी जिम्मेदारी का निर्वहन

 जैसलमेर कोरोना वारियर्स कपिल महेचा आइसोलेसन और कोरोना आई सी यु में ड्यूटी कर दोहरी जिम्मेदारी का निर्वहन 

कपिल मेहचा

जैसलमेर वैश्विक कोरोना माहमारी के चलते प्रदेश के हाईरिस्क जिला जैसलमेर में कोरोना वॉरियर्स के रूप में नर्सिंगकर्मी  कपिल मेहचा जिला चिकित्सालय जैसलमेर में कोरोना को हराने के लिए कर्मवीर पूर्णरूप से तत्पर है । पिछले चार महीनों से बिना रुके बिना थके कोरोना योद्धा  के रूप में जिले से बाहर से आने वालों सभी लोगो की स्क्रीनिंग व सैंपलिंग जैसे  रेपिड रेस्पॉन्स टीम स्क्रीनिंग,सैंपलिंग ,टीमो के साथ साथ मोनिटरिंग का कार्य बेखूबी से करते है ।कपिल महेचा जिले के प्रथम नर्सिंगकर्मी हे जीने योग्यता और सेवाभाव के कारन आइसोलेसन वार्ड के साथ साथ सबसे महत्वपूर्ण कोरोना आई सी यु वार्ड की जिम्मेदारी दे राखी हैं ,चिकित्सक और मरीज के बीच सेतु का कार्य करने वाले कपिल प्रतिदिन रेंडम छह घंटे की बजाय दो घंटे अतिरिक्त ड्यूटी करते हैं ,आइसोलेसन वार्ड में आने वाले मरीजों

   कोरोना संक्रमण से आमजन को  सुरक्षित रखने के लिए कोरोना वारियर्स की प्रथम पंक्ति में हमारे नर्सिंगकर्मी मजबूती से खड़े हैं ,सेवा और समर्पण भाव से चिकित्सक और मरीज के बीच सेतु का काम करने वाले नर्सिंग कर्मी सेवा का सच्चा आइना हैं ,आज देश संकटकाल से गुजर रहा हे तो लाखो की तादाद में नर्सिंग कर्मी कोरोना संक्रमितों के सर्वे ,स्क्रीनिंग ,सेम्पलिंग से लेकर आइसोलेसन केयर टेकर के रूप में असामान्य सेवाए दे रहे हैं ,जिंदगी को दांव पे लगा ये हर दिन मौत से टकराते हैं ,इन्हे पता हे की कोरोना संक्रमितों की सेवा से उनकी और उनके परिवार की जिंदगी खतरे में हे फिर भी अपने फर्ज को निजी हितों पर हावी होने नहीं देते ,जैसलमेर के जवाहर चिकित्सालय में कार्यरत ऐसे कर्मठ ,निष्ठावान ,सेवाभावी और समर्पित नर्सिंग कर्मी कपिल महेचा से रूबरू करवाते हैं ,जो आइसोलेसन वार्ड  और कोरोना आई सी यु में दोहरी जिम्मेदारी निभा रहे हैं , 

कोरोना संक्रमण के शुरूआती दौर से नर्स ग्रेड द्वितीय कपिल महेचा आइसोलेसन वार्ड में नियमित सेवाए दे रहे हैं ,पिछले दो माह से कपिल महेचा छह घंटे नियमति ड्यूटी अलावा दो घंटे अतिरिक्त सेवा के लिए देते हैं ,आइसोलेसन वार्ड में भर्ती कोरोना  संदिग्धों की नियमित देखभाल के साथ उनके सेम्पलिंग ,स्क्रीनिंग ,मेडिसन देना आदि के कार्य इनके जिम्मे रहते हैं ,आइसोलेसन वार्ड में  स्थाई ड्यूटी कपिल महेचा की योग्यता ,निष्ठां ,लगन और दक्षता की कहानी खुद ब्यान कर रही हैं ,कोरोना आई सी यु में कपिल महेचा फ्रंट लाइन में तीसरी मर्तबा ड्यूटी को सौभाग्य मानते हैं , निष्ठा और कर्तव्य  परायणता के चलते उन्हें सेवा का मौका मिल  रहा हैं ,कपिल निरंतर आइसोलेसन  आई सी यु में ड्यूटी देने वाले प्रथम नर्सिंगकर्मी हैं ,जैसलमेर जिला मुख्यालय पर इनका आवास होने के बावजूद ये घर नहीं जाते  ,संक्रमण की आशंका के चलते इन्होने अपने लिए अलग से व्यवस्था का रखी हैं ,

गुरुवार, 14 मई 2020

बाड़मेर लॉक डाउन हीरो दौ सौ परिवारों के एक हजार से अधिक लोगो के भरण पोषण की जिम्मेदारी उठा रहे आज़ाद राठोड

बाड़मेर लॉक डाउन हीरो दौ सौ परिवारों के एक हजार से अधिक लोगो के भरण पोषण की जिम्मेदारी उठा रहे आज़ाद राठोड

चंदन सिंह भाटी

 बाड़मेर कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के तहत लगाए गए लॉक डाउन के दौरान बहुत से भामाशाह सामने आये मगर बाड़मेर के युवा उद्द्यमी आज़ाद सिंह राठोड ने प्रचार प्रसार से दूर रहते हुए बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के दौ सौ परिवारों के करीब एक हजार सदस्यों के भरण पोषण की जिम्मेदारी लॉक डाउन के साथ ही निभानी शुरू कर दी ,समाज के सबसे अंतिम पंक्ति के जरूरतमंद परिवारों का खुद के स्तर पर अपनी हेल्प लाइन सेंटर स्थापित कर चयन कराया जिन तक सरकार और प्रशासन नहीं पहुंच पाया ,इन परिवारों के लिए देवदूत बनकर आगे आये युवा उद्द्यमी और बाड़मेर के युथ आइकॉन आज़ाद सिंह राठोड,

राठोड इन दौ सौ परिवारों को प्रति सप्ताह सुखी राशन सामग्री पिछले छह हफ्तों  हैं ,इस किट में इन परिवारों को रोजमर्रा की जरूरत ा आटा ,दाल ,मशाले ,शक़्कर ,तेल ,चावल ,आदि नियमित मिलने से स्वाभिमान के साथ जी रहे ,सिंह राठोड ने प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की प्रेरणा से जन सेवा के तहत इन बाड़मेर शहर के 200 चिन्हित परिवारों को लॉकडाउन लागू होने से अभी तक प्रतिदिन का राशन कार्यकर्ताओं एवं युवा साथियों के माध्यम से चार चरणों में पहुंचाया। जिससे लगभग 800 लोगों को सम्पूर्ण लॉकडाउन के दौरान प्रतिदिन भोजन मिला।  ,आज़ाद सिंह राठोड ने इसके अलावबा covid_19 में बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में सेनेटाइजर चेम्बर स्थापित करने वाले पहले भामाशाह बने ,राठोड ने बाड़मेर शहर में दो सेनेटाइजर चेंबर भेंट किये, साथ ही अपनी जिम्मेदारी समझ एक लाख रूपये का मुख्यमंत्री सहायता कोष  में सहयोग दिया,आज़ाद सिंह राठोड बाड़मेर के युवाओ में काफी लोकप्रिय हैं। राठोड ने रमज़ान के पवित्र महीने में दौ सौ (200) रोज़ेदार परिवारों को इफ़्तारी सामग्री उनके घर पहुँचा उनके साथ अपने अपने स्थान पर ही रह कर रोज़ा इफ़्तार करवाया।राठोड ने अपने ही कार्यालय में लॉकडाउन होने के बाद से बाड़मेर विधानसभा के लगभग 2000 कार्यकर्ताओं व युवा साथियों से निरन्तर संपर्क में रह हेल्प लाइन सेंटर बनाया। जो नियमित रूप से जरूरतमंद ,असहाय  ,दिव्यांग ,वृद्ध ,विधवा की  हर तरह से मदद कर रहे हैं ,

सहज ,सरल और मृदुभाषी राठोड ने अपनी लेखनी से विभिन आलेखों और सोसल मीडिया के माध्यम से कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक कर अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई ,इससे पूर्व भी आज़ाद सिंह द्वारा समय समय पर  जरूरतमंदों को आर्थिक और सामाजिक मदद की जाती रही हैं  ,आप राजस्थान क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष रहने के साथ विभिन खेल संघो और सामाजिक संगठनों के साथ जुड़े हैं ,ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर के अध्यक्ष हे राठोड ,यह ग्रुप जरुरतमंदो और कमज़ोरों का सहयोग करता हैं,जिसमे राठोड की अहम भूमिका रहती हैं ,राठोड द्वारा प्रवासियों को बाड़मेर लाने में काफी सहयोग किया गया,उनके द्वारा अपने व्यक्तिगत सम्पर्को का उपयोग कर कई प्रवासी परिवारों को बाड़मेर आने की स्वीकृतियां दिलाई ,






बुधवार, 13 मई 2020

बाड़मेर परिवादी अब फरियाद थाने में covid -19 खिड़की पे देगा

बाड़मेर जिले में अब पुलिस थाने भी covid19 के अनुरूप,नई व्यवस्थाएं
लागू,पुलिस अधीक्षक शर्मा की अनुकरणीय पहल


परिवादी अब फरियाद थाने में covid -19 खिड़की पे देगा






*बाडमेर सरहदी जिले बाड़मेर  कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो ने सबकी चिंता
बढ़ा दी ,बाड़मेर पुलिस कप्तान आनंद शर्मा ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए
जिले के थानों में नई व्यवस्थाएं परिवादियों के लिए  दी हैं ,कोरोना
वायरस के संक्रमण से सुरक्षा को लेकर बाड़मेर  पुलिस एकदम नई भूमिका में
दिखी।।शायद किसी ने कल्पना नही की होगी कि हाथ मे डंडे और कमर पेटी में
रिवॉल्वर रखने वाले राजस्थान पुलिस के अधिकारी और जवान जनता के लिए
देवदूत बन जाएंगे।।खाकी का स्वरूप पिछले दो माह से बदला बदला दिखाई
दिया।।करोना संकटकाल और लॉक डाउन की पालना में राजस्थान पुलिस प्रथम
पंक्ति में दिखी।।धीरे धीरे कोरोना का असर अब थानों पे होने लगा है।अब
सरहदी जिले के थानों की परिपाटी बदलनी शुरू हो गई।।अब आपको थाने में सोसल
डिस्टनसिंग की पालना करनी होगी।।थानों में छह छह मीटर दूरी के गोले बनाये
है।।एक वक्त पर एक से अधिक परिवादी थाने में आया है तो वह सोसल
डिस्टेंसिंग  की पालना करते हुए इन गोलों में खड़ा रहेगा।थानों में हैंड
वाश और सेनिटाइजर की व्यवस्थाएं की गई है।।परिवादी थाने में परिवाद पेश
करने से पहले हाथ धोएगा फिर सेनेटाइज करेगा।उसके बाद फरियाद देगा।।पुलिस
अधीक्षक आनंद शर्मा ने यूनीवार्ता को बताया कि अब थाने में परिवादी अधिक
लोगो की भीड़ साथ नही ले सकेगा।।लॉक डाउन की पालना करनी होगी।।परिवादियों
की सुरक्षा के लिए हैंड सेनेटाइजर की व्यवस्था के साथ हाथ धोने के लिए
वाश बेसिन लगा लिए गए है।।करोना संक्रमन से बचाव के लिए पुलिस थाने में
मास्क पहन कर ही परिवादी को आना है।बिना मास्क के पुलिस कार्यवाही
करेगी।।
उन्होंने यूनीवार्ता को बताया कि थाना परिसर में बिना वेध कारण कोई
प्रवेश नही कर पायेगा।परिवादी हैंड सेनेटाइज कर अपना परिवाद सोसल
डिस्टनसिंग के साथ covid19 खिड़की पे देगा।।उन्होंने बताया कि थाना परिसर
में कोई व्यक्ति /परिवादी पान ,तम्बाकू,पान मसाला और गुटखे का सेवन नहीं
करेगा।।शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद संक्रमण से
सुरक्षा के लिए उपाय किये जा रहे है।।ताकि परिवादी और पुलिस दोनो
सुरक्षित रहेंगे।।जिले के सभी थानों में यही परिपाटी अपनाई जा रही
है।।सभी थाने नियमित सेनेट्राइज हो रहे है।।थानों के स्वरूप कोरोना
संक्रमण काल से उसी अनुरूप बदल दिया ।।

जैसलमेर बिना मास्‍क एवं अनुमति के घूमने वालो की खैर नहींं, 03 व्‍यक्तियों को किया गिरफतार

जैसलमेर बिना मास्‍क  एवं अनुमति के घूमने वालो की खैर नहींं

पुलिस थाना सांकडा द्वारा लॉकडाउन के दौरान बिना मास्‍क व अनुमति के घूमते 03 व्‍यक्तियों को किया गिरफतार

          जैसलमेर  कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनना अनिवार्य करने के आदेशो की पालना में जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर किरन कंग सिद्धू द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों एवं थानाधिकारियों को अपने.अपने हल्का क्षेत्र में मास्क नहीं पहने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। निर्देशों की पालना में अतिरिक्‍त्‍ा पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा व वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम के सुपरविजन थानाधिकारी पुलिस थाना सांकडा सुरतानसिंह के नेतृत्‍व में 03 व्‍यक्तियों 01ण् खीमसिंह पुत्र चुतरसिह जाति राजपूत उम्र 25 साल निवासी सनावडा पुलिस थाना सांकडा 02ण् ओमाराम पुत्र नीम्बाराम जाति भील उम्र 19 साल निवासी राजगढ पुलिस थाना सांकडा 03ण् रहीश खान पुत्र कमे खान जाति मुसलमान उम्र 22 साल निवासी सदरासर पुलिस थाना सांकडा जिला जैसलमेर को 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया गया ।




जैसलमेर ए एन एम् का रिश्तेदार निकला पॉजिटिव ,संख्या पहुंची 41

जैसलमेर ए एन एम् का रिश्तेदार निकला पॉजिटिव ,संख्या पहुंची 41 

जैसलमेर जिले के फलसुंड स्वास्थ्य केंद्र पर नव नियुक्त परिचारिका के पॉजिटिव आने के बाद उसकी कॉटेक्ट हिस्ट्री में उनके रिश्तेदार भी पॉजिटिव आया हैं ,मंगलवार को इनके सेम्पल जाँच के लिए भेजे गए थे ,जिनकी रिपोर्ट आज आई ,बाकि सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई मगर नर्स का रिश्तेदार पॉजिटिव निकलने से कोरोना पॉजिटिव संख्या 41 पहुंच गयी ,