जैसलमेर बिना मास्क एवं अनुमति के घूमने वालो की खैर नहींं
पुलिस थाना सांकडा द्वारा लॉकडाउन के दौरान बिना मास्क व अनुमति के घूमते 03 व्यक्तियों को किया गिरफतार
जैसलमेर कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनना अनिवार्य करने के आदेशो की पालना में जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर किरन कंग सिद्धू द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों एवं थानाधिकारियों को अपने.अपने हल्का क्षेत्र में मास्क नहीं पहने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। निर्देशों की पालना में अतिरिक्त्ा पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा व वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम के सुपरविजन थानाधिकारी पुलिस थाना सांकडा सुरतानसिंह के नेतृत्व में 03 व्यक्तियों 01ण् खीमसिंह पुत्र चुतरसिह जाति राजपूत उम्र 25 साल निवासी सनावडा पुलिस थाना सांकडा 02ण् ओमाराम पुत्र नीम्बाराम जाति भील उम्र 19 साल निवासी राजगढ पुलिस थाना सांकडा 03ण् रहीश खान पुत्र कमे खान जाति मुसलमान उम्र 22 साल निवासी सदरासर पुलिस थाना सांकडा जिला जैसलमेर को 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया गया ।
पुलिस थाना सांकडा द्वारा लॉकडाउन के दौरान बिना मास्क व अनुमति के घूमते 03 व्यक्तियों को किया गिरफतार
जैसलमेर कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनना अनिवार्य करने के आदेशो की पालना में जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर किरन कंग सिद्धू द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों एवं थानाधिकारियों को अपने.अपने हल्का क्षेत्र में मास्क नहीं पहने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। निर्देशों की पालना में अतिरिक्त्ा पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा व वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम के सुपरविजन थानाधिकारी पुलिस थाना सांकडा सुरतानसिंह के नेतृत्व में 03 व्यक्तियों 01ण् खीमसिंह पुत्र चुतरसिह जाति राजपूत उम्र 25 साल निवासी सनावडा पुलिस थाना सांकडा 02ण् ओमाराम पुत्र नीम्बाराम जाति भील उम्र 19 साल निवासी राजगढ पुलिस थाना सांकडा 03ण् रहीश खान पुत्र कमे खान जाति मुसलमान उम्र 22 साल निवासी सदरासर पुलिस थाना सांकडा जिला जैसलमेर को 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें