गुरुवार, 7 मई 2020

जैसलमेर रामदेवरा बम ब्लास्ट में तीन युवकों की दर्दनाक मौत,

जैसलमेर रामदेवरा बम ब्लास्ट में तीन युवकों की दर्दनाक मौत,


जैसलमेर जिले पोकरण रामदेवरा थाना अंतर्गत मावा गांव के नजदीक आर्मी इलाका में बुधवार देर रात्रि बम फटने से तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई मौके पर रामदेवराथाना अधिकारी दलपत सिंह मय जाब्ते के रवान हो गए हैं सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार तीनों मेघवाल जाति के टेकरा गांव के मेगा पुत्र अर्जुनराम व दो और निवासी चारे का ट्रैक्टर भर कर निकल रहे थे की रास्ते में बम से छेड़छाड़ करने के दौरान बड़ा हादसा हो गया तीनों की मौके पर मौत हो गई




बुधवार, 6 मई 2020

जैसलमेर बिना मास्‍क एवं अनुमति के घूमने वालो की खैर नहींं,24 व्‍यक्तियों को किया गिरफतार

जैसलमेर   बिना मास्‍क  एवं अनुमति के घूमने वालो की खैर नहींं,24 व्‍यक्तियों को किया गिरफतार 

पुलिस थाना पोकरण व खुहडी द्वारा लॉकडाउन के दौरान बिना मास्‍क व अनुमति के घूमते पाये जाने पर 24 व्‍यक्तियों को किया गिरफतार 


  जैसलमेर  कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनना अनिवार्य करने के आदेषो की पालना में जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर किरन कंग सिद्धू द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों एवं थानाधिकारियों को अपने.अपने हल्का क्षेत्र में मास्क नहीं पहने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। निर्देशों की पालना में अतिरिक्‍त्‍ा पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा  व वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम के सुपरविजन एवं थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण सुरेन्‍द्रसिंह  के नेतृत्‍व  में पोकरण शहर में गश्‍त कर शहर में बिना मास्‍क लगाये घूम रहे कुल 15 व्‍यक्‍तियों ज्ञात रहे आज दिनांक 05.05.2020 को पुलिस थाना पोकरण द्वारा धारा 144 सीआरपीसी मे लॉकडाउन व कर्फ्यु की पालना मे डयुटी के दौरान बिना मास्कएबिना अनुमति के कस्बा मे घुमते 01.शरीफ खां पुत्र मेहरदीन जाति मुसलमान उम्र 27 साल निवासी इन्द्रानगर पुलिस थाना भणियाणा 02. रफीक पुत्र मेहरदीन जाति मुसलमान उम्र 18 साल निवासी इन्द्रानगर पुलिस थाना भणियाणा 03.कैलाश चन्द पुत्र रामाकृष्ण जी जाति जागिड उम्र 60साल निवासी अजमेर 04. पवन पुत्र मोहनलाल जाति जागिड उम्र 25 साल निवासी अजमेर 05. हेतराम पुत्र ओमप्रकाश जाति नायक उम्र 37 साल निवासी नाहरकेन्द्र नाचना पुलिस थाना नाचना06. बच्चूसिह पुत्र भोपसिह जाति राणा राजपूत उम्र 40साल निवासी शिवपुरा कस्बा पोकरण 07. कैलाश पुत्र जयकिशन जाति माली उम्र 36 साल निवासी वार्ड नण् 17 कस्बा पोकरण 08.जगदीश पुत्र भवराराम जाति माली उम्र 25 साल निवासी कुम्हारों की पोल कस्बा पोकरण 09.शकूर पुत्र वली खां जाति मुसलमान उम्र 30 साल निवासी भण्यिणा जिला जैसलमेर 10 रावलसिह पुत्र चौनसिह जाति राजपूत उम्र 40साल निवासी बिलीया पुलिस थाना पोकरण 11. दीने खां पुत्र गन्नी खां जाति मुसलमान उम्र 21साल निवासी शेरगढ जिला जैसलमेर 12.सिकन्दरखांन पुत्र भीखे जाति मुसलमान उम्र 22साल निवासी उजला पुलिस थाना पोकरण 13.नवाब खां पुत्र भीखे जाति मुसलमान उम्र 20साल निवासी उजला पुलिस थाना पोकरण 14. अतामोहम्म्द पुत्र फिरोज खां जाति मुसलमान उम्र 22साल निवासी भाखरी पुलिस थाना भणियाणा 15. सवाईराम पुत्र रतनलाल जाति खटीक उम्र 16 साल निवासी कस्बा पोकरण पुलिस थाना पोकरण 16. कैलाश पुत्र हनुमानाराम जाति खटीक उम्र 25साल निवासी कस्बा पोकरण 17.दमाराम पुत्र नेमाराम जाति मेघवाल उम्र 30साल निवासी जैमला पुलिस थाना सांकडा जिला जैसलमेर 18 सन्तोष कुमार पुत्र सीताराम जाति पहेल उम्र 32साल निवासी सीतामढी ;बिहारद्ध 19 हुसैन खां पुत्र मठार खां जाति मुसलमान उम्र 22साल निवासी उजला पुलिस थाना पोकरण 20 सुखाराम पुत्र गोरखाराम जाति सुथार उम्र 34साल निवासी केलावा पुलिस थाना पोकरण 21 मांगीलाल पुत्र जोगाराम जाति सुथार उम्र 17 साल निवासी लंवा पुलिस पोकरण 22 रूगाराम पुत्र भीखाराम जाति भील उम्र 30साल निवासी लंवा पुलिस थाना पोकरण जिला जैसलमेर को धारा 107151 सीआरपीसी मे गिरफतार किया गया। 

    इसी प्र्रकार थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी द्वारा नाकाबंदी के दौरान बिना मास्‍क व अनुमति के घूमने पर 02 व्‍यकियों 01 सवाई सुथार पुत्र श्री मुलतानाराम उम्र 20 साल जाति सुथार निवासी खुहडी पुलिस थाना खुहडी जिला जैसलमेर 02 अशोक सुथार पुत्र श्री खेताराम उम्र 20 साल जाति सुथार निवासी खुहडी जिला जैसलमेर को धारा 107 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।



बाहर से आये प्रवासी व्‍यकित्‍यों के बाहर घूमते हुए पाया जाने पर की जायेगी कार्यवाही

   अन्‍य राज्‍यों से जो कोई भी व्‍यकित इस जिले में आये है वह अपने अपने घरो में होम कोरेन्‍टाईन में रहे तथा बाहर ना घूमे ऐसा कोई व्‍यकित बाहर घूमता हुआ या ऐसे किसी व्‍यकित की सुचना पुलिस को मिली तो उसके खिलाफ सख्‍त कार्यवाही अमल लाई जावेगी

जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजन से अपील

   पुलिस अधीक्षक द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला वासियों से अपील की है आप द्वारा आज दिन तक जिले में पुलिस एवं प्रशासन को व्‍यवस्‍थाऐं बनाने में जो सहयोग किया है तथा उक्‍त सहयोग के कारण जैसलमेर जिला काफी ह‍द तक कोरोना वायरस के संक्रमण के भयानक रूप से बचा हुआ हैंए आज लोग इसी प्रकार आगे भी पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करे तथा कोराना वायरस से लडने के लिए हर वक्‍त साथ में खडे रहे बिना किसी जरूरी कार्य से घरो से ना निकलेए सोशल डिस्‍टेसिंग की पालना करे तथा कोरोना वरियरस को सहयोग करे तथा उनका हौसला बढाये तथा अन्‍य राज्‍यों से आने वाली आमजन से भी अपील है कि आप अपना सही चैकअप करवाने के बाद ही अपने घरो में जाये तथा कम से कम 15 दिन होम कोरेन्‍टाईन में रहे जिससे आप एवं आपका परिवारए समाज एवं जिला सुरक्षित रह सकेा

बाड़मेर बलात्कार के प्रकरण में वांछित आरोपी को 48 घंटे में गिरफ्तार करने में सफलता

  बाड़मेर बलात्कार के प्रकरण में वांछित आरोपी को 48 घंटे में गिरफ्तार करने में सफलता 

            बाड़मेर  आनन्द शर्मा  पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 04.05.20 को पुलिस थाना सिणधरी पर दर्ज प्रकरण संख्या 82/2020 धारा 376 भादसं में तुरन्त अनुसंधान करते हुए वांछित अभियुक्त युसूब खां मुसलमान निवासी पांयला कला को श्री जाकिर अली उ.नि. पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस टीम द्वारा आरोपी को प्रकरण दर्ज होने के 48 घंटों के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।

           दिनांक 04.05.2020 को पुलिस थाना सिणधरी पर पीड़िता द्वारा लिखित रिपोर्ट पेष की कि आरोपी युसुब खां पुत्र रहमानखां निवासी पायला कलां वाला हमारे घर के पास ही खेत में काष्त करता है। तथा विगत चार-पांच साल से वहीं रहता है। दिनांक 03.05.2020 को सांय करीब 7 बजे पीडिता जब दूध पहुंचाने आरोपी के घर गई तो आरोपी द्वारा जबरदस्ती पकडकर बलात्कार कर दिया वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर श्री जाकिर अली उनि द्वारा अनुसंधान आरम्भ किया गया। घटना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देषानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री नरपतसिंह, वृताधिकारी गुड़ामालानी श्री देवाराम चैधरी के निकट सुपरविजन श्री जेठाराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी के निर्देषन में अन्वेषण अधिकारी श्री जाकिर अली उनि के नेतृत्व में मुलजिम युसुफ खां की गिरफ्तारी हेतु विषेष टीम का गठन किया जाकर मुलजिम की तलाष पतारसी आरम्भ की गई। गठित टीम द्वारा मुखबिर मामुर कर विषेष प्रयास कर आरोपी युसुफ खां को वारदात के 48 घंटे के भीतर दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम

01. जाकिर अली उनि पुलिस थाना सिणधरी। 02. श्री रामाराम कानि 1239. पुलिस थाना सिणधरी।

03. श्री आईदानराम कानि 634 पुलिस थाना सिणधरी। 03. श्री जामीन खां कानि 401 पुलिस थाना सिवाना।



---------------------------------------


बाड़मेर लाॅक डाउन के दौरान राज्य सरकार के निर्देषो का उल्लंधन कर बिना माॅस्क लगाये घुमते पाये जाने पर 55 व्यक्तियों को किया गिरफ्ता

   बाड़मेर   लाॅक डाउन के दौरान राज्य सरकार के निर्देषो का उल्लंधन कर बिना माॅस्क लगाये घुमते पाये जाने पर 55 व्यक्तियों को किया गिरफ्ता

           बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को माॅस्क पहनना अनिवार्य होने के बावजुद भी इसकी पालना नही करने पर इसे गंभीरता से लेते हुए पालना नही करने वालो के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये जिस पर आज दिनांक 06.05.20 को पुलिस थाना सेडवा द्वारा 12, गुड़ामालानी द्वारा 10, षिव द्वारा 6, चैहटन, सिणधरी व पचपदरा द्वारा 4-4 , कोतवाली द्वारा 3, सदर, नागाणा, रामसर, बाखासर, धोरीमन्ना व रागेष्वरी द्वारा 2-2 व्यक्तियो को इस प्रकार 55 व्यक्तियो को बिना माॅस्क लगाये घुमते पाये जाने पर धारा 107, 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया जाकर निरोधात्मक कार्यवाही की गई। 



एमवी एक्ट के तहत 89 वाहनो के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 22900 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया, 2 वाहनो को किया जब्त



              आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर आज 89 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 22900 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई तथा 2 वाहनों को सीज किया गया।



.........................................................

कोरोना महामारी को लेकर चल रहे लोक डाऊन मे प्रतिबंधित तम्बाकू व तम्बाकू उत्पाद कस्बा गोविन्दगढ मे सप्लाई से पूर्व पकडा गया ।

कोरोना महामारी को लेकर चल रहे लोक डाऊन मे प्रतिबंधित तम्बाकू व तम्बाकू उत्पाद कस्बा गोविन्दगढ मे सप्लाई से पूर्व पकडा गया ।


अलवर  परिस देखमुख पुलिस अधीक्षक जिला अलवर द्वारा जिला कोरोना महामारी को लेकर चल रहे लोकडाऊन के दौरान तम्बाकू व तम्बाकू उत्पादए बीडीए सिगरेटए गुटखाए तम्बाकू आदि की विक्री व सप्लाई करने वाले अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री पुष्पेन्द्रसिंह राठौड आरपीएस अतिण् पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला अलवर के सुपरवीजन मे श्री दीपक कुमार आरपीएस पुलिस उप अधीक्षक वृत दक्षिण जिला अलवर के निर्देशन मे पुलिस थाना गोविन्दगढ के थानाधिकारी श्री सज्जनसिंह नेहरा के नेतृत्व मे टीम का गठन किया गया ।



गठित टीम द्वारा कार्यवाही.

          गठित टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर कस्बा गोविन्दगढ मे संजय कुमार पुत्र श्री सुरेशचन्द जाति महाजन निवासी जैन मन्दिर के पास गोविन्दगढ के घर पर मिले बीडीए सिगरेटए गुटखाए जर्दाए तम्बाकू उक्त पदार्थ सप्लाई करने की फिराक मे पाया जाने पर कमरे को सुरक्षार्थ ताला लगवाया गया व खादय सुरक्षा अधिकारी को सूचना दी गई थी । जिस पर दिनांक 06.05.2020 को श्री मोहसीन खाँ डीण्पीण्ओ अलवर व श्री आसमदीन खादय सुरक्षा अधिकारी उपस्थित थाना आयेए जिन्हे टीम के कार्यवाही हेतु रवाना किया व संजय कुमार के मकान कमरे मे से रखे बीडीए सिगरेटए गुटखाए जर्दा व तम्बाकू के दो कार्टूनो मिले जिनमे भांग चूरन की पूडियाए छोटी फोरस्कावर सिगरेट 12 पैकिटए बडी फोर स्कावर सिगरेट की 14 पैकिटए टेलीफोन स्पेशल बीडी 11 पुडाए गोल्ड फ्लेक सिगरेट 50ग5त्र250 डिब्बी व गोल्ड फ्लेक बडी सिगरेट 6ग50त्र300 डिब्बीए देसाई बीडी 1 पुडाए कंमाडर सिगरेट 25ग3त्र75 डिब्बीए क्लासिक सिगरेट 2ग10त्र20 डिब्बीए सिगरेट 10 नम्बर 25ग5त्र125 डिब्बी व तानसेन पान मसाला 3 पैकिट ग 50त्र150 पाऊच व तानसेन जर्दा 180 पाऊचए मामा सुपारी 150 पाऊच मगचण्उंल 2017 मिले जिनको कोविड.19 प्रोटोकाल का उलघ्घन होने पर खादय सुरक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार प्लास्टिक बोरे मे रखा जाकर शील्ड मोहर किया गया । अग्रीम कार्यवाही खादय सुरक्षा अधिकारी के निर्देशानुर की जावेगी ।



 ---------------------------------------------------------








‘अलवर ‘ बहादुरी का परिचय देने वाले डीएसटी टीम के जवान को कप्तान ने घर जाकर दी सहायता राशि ‘‘

‘अलवर ‘ बहादुरी का परिचय देने वाले डीएसटी टीम के जवान को कप्तान ने घर जाकर दी सहायता राशि ‘‘

अलवर  परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक अलवर ने बताया कि दिनांक 04.05.2020 को वृताधिकारी वृत लक्ष्मणगढ के आदेशानुसार श्री दिनेश कुमार एसएचओ थाना बड़ौदा मेव के नेतृत्व में डीएसटी टीम के श्री जान मोहम्मद कानि. 452, श्री इमरान कानि. 1252, श्री बृजेश कानि. 2192, श्री दिलीप कानि. 1972 एवं श्री कानाराम कानि. 2140 तथा क्यू.आर.टी टीम द्वारा मुकदमा नंबर 296/19 धारा 395 आईपीसी थाना बड़ौदा मेव में वांछित अपराधी सुरेंद्र मोराका थाना नगर में दबिश दी गई दौड़ाने दबिश डीएसटी टीम के श्री इमरान कानि. के पैर में फैक्चर आ गया। श्री इमरान कानि. अपनी जान की परवाह न करते हुए एवं बहादुरी का परिचय देते हुए पैर मे फैक्चर एवं घायल होने के बाबजूद मुलजिमो को दबोचा।
     श्री परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक अलवर उक्त घटना में घायल हुए डीएसटी टीम के श्री इमरान कानि. 1252 के निवास स्थान पर जाकर कुशलक्षेम पूछी व हौसला अफजाई की गई एवं पुलिस कल्याण निधि से 15000/- रुपये की आर्थिक सहायता राशि कानि. को प्रदान की गई व सराहनीय कार्य के लिए टीम को सम्मानित किया जावेगा।


---------------------------------------------------------------------------


सोमवार, 4 मई 2020

अलवर ,कोरोना कोविड.19 वैश्विक महामारी के भ्रामक ध् तथ्यहीन मैसैज वायरल करने के आरोप मे तीन गिरफ्तार


 
धारा 144 का उल्लंघन करने पर जिला पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही 

    अलवर परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए लगायी गयी धारा 144 की पालना सुनिश्चित करने एवं उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जिला पुलिस द्वारा प्रातः 08ण्00 बजे से सांय 06ण्00 बजे तक कुल 08 वाहनों को 207 एमण्वीण् एक्ट में जब्तए 35 वाहनों का चालान किया गया एवं 19 व्यक्तियों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया । पुलिस द्वारा धारा 144 की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने हेतु अलवर शहर में एक आरण्एण्सीण् की कम्पनी व 24 पुलिस नाके लगाये हैं ।

मॉडिफाइड लॉकडाउन को लेकर पुलिस की आमजन से पुनः अपील 

                                      अलवर परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए लगायी गयी धारा 144 एवं लॉकडाउन की पालना सुनिश्चित करने हेतु पूर्व में की गई अपील के सम्बन्ध में पुनः अपील की जाती है कि मॉडिफाइड लॉकडाउन के दौरान अलवर शहर के पूर्व की भांति निम्न बाजार क्रमशः बजाजा बाजारए मालाखेडा बाजारए मुंशी बाजारए तिलक मार्केटए चूडी मार्केटए रामानन्द मार्केटए वीर चौक मार्केटए चर्च रोड बाजारए केडलगंज कटला बाजारए काशीराम के घंटाघर रोड बाजारए शिवाजी पार्क बाजार बन्द रखा जावेए इसके अतिरिक्त समस्त मॉल कॉम्प्लैक्स सभी क्षेत्र के बन्द रहेंगे । पूर्व से इन क्षेत्र में खुली हुई दुकानें जो किसी भी बाजार में हों सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए खुली रहेंगी ।

 जिला पुलिस व प्रशासन द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि आप मॉडिफाइड लॉकडाउन के दौरान मास्क का उपयोग करते हुए सोशल डिस्टेन्सिंग रखें । कोई भी व्यक्ति सांय 07.00 बजे अनावश्यक रूप से घर से बाहर नही निकले। यदि आप अति आवश्यक कार्य हेतु घर से चौपहिया अथवा दुपहिया वाहन से निकलते हैं तो चौपहिया वाहन में चालक सहित दो व्यक्ति व दुपहिया में एक ही व्यक्ति यात्रा कर सकेंगे । पांच या पांच से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगेए किसी भी प्रकार के सामाजिकए धार्मिक एवं राजनैतिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध रहेगा । यदि आप द्वारा उक्त निर्देशों की पालना नहीं की जावेगी तो आपके विरुद्ध नियमानुसार विधि सम्वत कानूनी कार्यवाही की जावेगी ।
-----------------------------------------------------------------------------------------

कार सहित 60 लीटर हथकड शराब जप्त व दो तस्कर गिरफ्तार
एवं मोटर साईकिल सहित 10 लीटर हथकड शराब ले जाते दो व्यक्ति किये गिरफ्तार

      अलवर    हथकड कच्ची शराब की रोकथाम एवं इसका कारोबार करने वालो के विरूद्व ठोस कार्यवाही करने हेतु श्री परिस देषमुख पुलिस अधीक्षक जिला अलवर द्वारा निर्देष फरमाऐं गये। जिसकी पालना में श्री विशनाराम विश्नोई अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्री सपात खाॅन वृताधिकारी वृत ग्रामीण के सुपरविजन में जिला विषेष टीम (डीएसटी) एवं पुलिस थाना अरावली विहार के मय जाप्ता के टीम का गठन किया गया।

कार्यवाही नम्बर-1- दिनांक 04.05.2020 को मुताबिक सूचना पर टीम द्वारा ढाईपैडी तिराये पर नाकाबन्दी की गई। नाकाबन्दी के दौरान डीएसटी से मिली सूचना के आधार पर कार नं. आरजे 20 सी 7728 को चैक किया गया तो कार के अन्दर दो व्यक्ति बैठे मिले। जिनका नाम पता पूंछा तो कार चालक ने अपना मनोज सैनी पुत्र श्री चेतराम सैनी जाति सैनी उम्र 45 साल निवासी रूपबास रोड भवानीतोप थाना अरावली विहार अलवर व दूसरे ने अपना नाम हरभजन सिंह पुत्र श्री भानसिंह जाति मजहबी सिख उम्र 46 साल निवासी एरोड्रम रोड सरदार काॅलोनी थाना षिवाजीपार्क अलवर होना बताया। कार चैक की गई तो कार की डिक्की में रखे दो कैन प्लास्टिक के हथकड शराब से भरे हुये मिले। जिनमें एक कैन में करीब 40 लीटर व दूसरे कैन में करीब 20 लीटर हथकड शराब भरी हुई मिली। इस पर कुल हथकड शराब करीब 60 लीटर को मौके पर जप्त कर मुलजिम मनोज सैनी व हरभजन सिंह को गिरफ्तार किया गया तथा हथकड शराब के परिवहन में काम में ली गई कार नं0 आरजे 20 सी 7728 को भी जप्त किया गया है। दोनो आरोपीगण मनोज सैनी व हरभजन सिंह के विरूद्व आबकारी अधिनियम की धाराओं में आपराधिक प्रकरण पंजिबद्व कर तफ्तीस की जा रही है कि यह हथकड शराब कहाॅ से लेकर आये थे व कहाॅ सप्लाई करनी थी।


दो कैन जिनमें करीब 60 लीटर हथकड कच्ची शराब
एक कार नं0 आरजे 20 सी 7728

कार्यवाही नम्बर-2- दिनांक 03.05.2020 की देर रात्री गष्त के दौरान मुताबिक सूचना पर ढाईपैडी तिराये पर ही मोटर साईकिल पर 10 लीटर हथकड शराब ले जाते हुये मुलजिम 1-त्रिलोकीनाथ पुत्र श्री नन्दलाल जाति यादव उम्र 49 साल निवासी नाथ की बगीची पुलिस लाईन के पास थाना कोतवाली अलवर 2-अमित यादव पुत्र श्री राजेन्द्र कुमार जाति यादव उम्र 35 साल निवासी नाथ की बगीची पुलिस लाईन के पास थाना कोतवाली अलवर को गिरफ्तार उनके कब्जे से मोटर साईकिल सहित 10 लीटर हथकड शराब जप्त कर दोनो आरोपीगणों के विरूद्व आबकारी अधिनियम की धाराओं में आपराधिक प्रकरण पंजिबद्व कर तफ्तीस की जा रही है कि यह हथकड शराब कहाॅ से लेकर आये थे व कहाॅ सप्लाई करनी थी।


-------------------------------------------------------

कोरोना कोविड.19 वैश्विक महामारी के भ्रामक ध् तथ्यहीन मैसैज वायरल करने के आरोप मे तीन गिरफ्तार


अलवर परिस देशमुख, जिला पुलिस अधीक्षक अलवर ने कोरोना वायरस की भ्रामक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल कार्यवाही करने पर दिये गये निर्देशानुसार श्री विशनाराम विश्नोई, अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जिला अलवर एवं श्री भूपेन्द्र शर्मा, वृताधिकारी वृत लक्ष्मणगढ, अलवर के सुपरविजन में पुलिस थाना कठूमर के थानाधिकारी मय टीम का गठन किया गया।

कार्यवाहीः- दिनाक 03ण्05ण्2020 को कठूमर क्षेत्र मे कठूमर खेडली की आवाजए युवा संगठन कठूमर व अपना कठूमर वाट्सएप ग्रुफ मे कोरोना महामारी को लेकर एक भ्रामक पोस्ट सभी भाईयो को सूचित किया जाता है कि अभी अभी पुख्ता सुचना मिली है कि बेरका ग्राम के जाटव वस्ती के 5 लडके जो की फरीदाबाद मे जाँव करते थे वहा से निकले अपने गाव आने के लिये तो उनका टैस्ट लिया गया टेस्ट लेने के बाद से वहाँ से निकल गये और अभी अभी उनकी रिपोर्ट पोजिटिव आई है पुलिस उनकी तलाश मे है वह लडके अभी तक अपने घर नही पहुच पाये है पुलिस ने उनके घरो पर डेरा डाल रखा है अत आप सभी से निवेदन है कि आप के आस पास अगर कोई भी अनजान शक्श दिखे तो प्लीज सूचना करे हो सकता है कि यह आपके आस पास मे है क्योकि वह पुलिस से छुप रहे है जिससे क्षेत्र की जनता मे अफवाह फैल गई । व लोगो मे भय व्याप्त हुआ व विभिन्न लोगो के फोन आने लगे इस पर थानाधिकारी राजेश कुमार वर्मा पु0 नि0 द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वाट्स एप ग्रुप मे भ्रामक मैसैज वायरल करने वाले 1. मुखराम पुत्र श्री बुद्दीराम जाति जाटव उम्र 33 साल निवासी कठूमर 2.लवली उर्फ विष्णु पुत्र प्रभाती जाति खटीक उम्र 23 साल निवासी कठूमर 3. बन्नैसिह पुत्र धनश्याम जाति जाटव उम्र 42 साल निवासी चावड का नगला थाना कठूमर जिला अलवर को गिरफ्तार किया गया व उनके विरुद्द आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के तहत कार्यवाही की गई ।



बाड़मेर,बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर 9 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

बाड़मेर, लाॅक डाउन के दौरान राज्य सरकार के निर्देषो का उल्लंधन कर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर 9 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
         

 बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को माॅस्क पहनना अनिवार्य होने के बावजुद भी इसकी पालना नही करने पर इसे गंभीरता से लेते हुए पालना नही करने वालो के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये जिस पर आज दिनांक 04.05.20 को पुलिस थाना कोतवाली द्वारा 3, षिव द्वारा 3 तथा पचपदरा द्वारा 3 व्यक्तियो को इस प्रकार 9 व्यक्तियो को बिना माॅस्क लगाये घुमते पाये जाने पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया जाकर निरोधात्मक कार्यवाही की गई। 

लाॅकडाउन के दौरान अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर 79 वाहनो के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 7300 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया
6 वाहनो को किया जब्त

            बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर पुलिस थाना कोतवाली व सदर द्वारा 2-2 तथा पुलिस थाना पचपदरा व यातायात बाड़मेर द्वारा 1-1 वाहन सीज किया गया  है। इस प्रकार जिले में आज कुल 6 वाहनो को सीज किया गया तथा कुल 79 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 7300 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई।

लाॅकडाउन में फंसे श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री का संवेदनशील फैसला राज्य सरकार वहन करेगी उनके जाने का किराया

 

लाॅकडाउन में फंसे श्रमिकों के लिए 
मुख्यमंत्री का संवेदनशील फैसला
राज्य सरकार वहन करेगी उनके जाने का किराया

जयपुर, 4 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि लाॅकडाउन के कारण फंसे प्रवासी श्रमिक जो प्रदेष से बाहर अपने घर जाना चाह रहे हैं उनके जाने का किराया राज्य सरकार वहन करेगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार यह सुनिष्चित करेगी कि संकट की इस घड़ी में फंसे श्रमिकों को घर जाने के लिए यात्रा किराए का भुगतान स्वयं नहीं करना पड़े। ऐसे लोग जो अपने राज्य में रेल से जाना चाहते हैं, उनके रेलवे यात्रा किराये का भुगतान तथा सड़क मार्ग से जाने वालों को राजस्थान की सीमा तक बस से निशुल्क पहुंचाने की व्यवस्था भी राजस्थान सरकार करेगी।
श्री गहलोत सोमवार को वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के जरिए कोरोना संक्रमण रोकने के उपायों, लाॅकडाउन एवं प्रवासी श्रमिकों के आवागमन को लेकर नोडल अधिकारियों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों, जिला कलक्टरों-पुलिस अधीक्षकों, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने अपनी नई गाइडलाइन में अन्तर्राज्यीय आवागमन के लिए उन्हीं श्रमिकों और प्रवासियों को अनुमत किया है जो लाॅकडाउन के कारण अपने घर से दूर अन्य राज्यों में अटक गए हैं। जिला कलक्टर इस गाइडलाइन की पूरी तरह से पालना सुनिश्चित करें।
श्रमिकों को क्वारेंटाइन में रहना होगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासियों एवं श्रमिकों को आवश्यक रूप से क्वारेंटाइन में रहना होगा। जिन लोगों में खांसी, जुकाम एवं बुखार के लक्षण हैं, उन्हें संस्थागत क्वारेंटाइन में रखा जाए। अन्य व्यक्ति आवश्यक रूप से अपने घर में होम क्वारेंटाइन में रहें। जिला कलक्टर यह सुनिश्चित करें और इसमें किसी तरह की लापरवाही न हो।
इलाज से मना करने वाले निजी अस्पतालों पर हो सख्ती
श्री गहलोत ने निर्देश दिए कि ऐसे प्राइवेट हाॅस्पीटल्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें जो संकट की इस घड़ी में मरीजों का इलाज नहीं कर मानव सेवा के अपने नैतिक दायित्व का पालन नहीं कर रहे हैं। जिला कलक्टर ऐसे निजी अस्पतालों के खिलाफ शिकायतों पर कड़ी कार्रवाई करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि गैर कोविड रोगियों को उनके घर के नजदीक ही चिकित्सा सुविधा देने के लिए राज्य सरकार ने 428 मोबाइल ओपीडी वैन संचालित की हैं जिनका आमजन को लाभ मिल रहा है। श्री गहलोत ने गंभीर बीमारियों के मरीजों के उपचार के साथ-साथ संस्थागत प्रसव एवं टीकाकरण पर पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए।
निम्बाहेड़ा में रूथलेस कंटेनमेंट करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि भीलवाडा में जिस तरह रूथलेस कंटेनमेंट के कारण कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने में सफलता मिली है वही माॅडल चित्तौडगढ़ जिले के निम्बाहेडा में अपनाया जाए क्योंकि वहां एकाएक कई पाॅजिटिव केस सामने आये हैं। उन्होंने कहा कि यहां पूरी प्लानिंग के साथ कंटेनमेंट पर फोकस किया जाए। कफ्र्यू एरिया में इसका पालन सख्ती से कराया जाए और  सैंपल कलेक्षन की संख्या बढायी जाए।
यह सुनिष्चित किया जाए कि सैंपल टेस्टिंग के परिणाम में देरी नहीं हो और टेस्टिंग के लिए सैंपल उदयपुर की बजाय भीलवाडा भेजे जाएं। उन्होंने निम्बाहेडा एवं आस-पास के क्षेत्रों में घर-घर सर्वे एवं स्क्रीनिंग करने के निर्देष दिए।
जितनी जल्दी मिलेगी जांच रिपोर्ट संक्रमण रोकने में उतनी कामयाबी
श्री गहलोत ने जोधपुर में भी सैंपल टेस्टिंग रिजल्ट में तेजी लाने को कहा। उन्होंने कहा कि जांच के परिणाम जितने जल्दी आएंगे उतना ही संक्रमण रोकने में हमें कामयाबी मिलेगी। उन्होंने कहा कि जांच परिणाम आते ही पाॅजिटव व्यक्ति एवं उसके संपर्क में आये लोगों को क्वारनटाइन किया जाए।
लाॅकडाउन 3.0 की भी हो सख्ती से पालना
श्री गहलोत ने लाॅकडाउन 3.0 को लेकर कहा कि आमजन में यह संदेष जाए कि लाॅकडाउन अभी भी पूरी तरह से लागू है और कुछ आवष्यक वस्तुओं और सेवाओं को छोड़कर इसमें कोई ज्यादा ढील नहीं दी गई है। जरूरी नहीं होेने पर कोई अपने घरों से बाहर नहीं निकले। उन्होंने निर्देष दिए कि तीसरे चरण के लाॅकडाउन की भी सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाए। केन्द्र एवं राज्य की ओर से जारी गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं हो। इसके लिए लोगों को लगातार जागरूक किया जाए।
चिकित्सा मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेष में सोमवार से ई-संजीवनी प्लेटफार्म के माध्यम से टेलीमेडिसिन सुविधा शुरू हो गई है। इसमें प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक विषेषज्ञ चिकित्सकों से मरीज सलाह ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि संेपल टेस्टिंग की संख्या बढायी जाए और जिन लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं उनकी भी रेण्डम टेस्टिंग हो।
मुख्य सचिव श्री डीबी गुप्ता ने कहा कि जिला कलक्टर केन्द्र एवं राज्य सरकार की गाइडलाइन को फाॅलो करें। बाहर के जो लोग यहां षिविरों में रह रहे हैं उन्हें भेजने में प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कलक्टर्स से कहा कि लाॅकडाउन खत्म नहीं हुआ है, कुछ छूट दी गई हैं इसे ध्यान में रखते हुए संबंधित जिलों में इसकी पालना करवाएं।
अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह श्री राजीव स्वरूप ने बताया कि पूर्व की तरह ही प्रदेश में लाॅकडाउन के नियमांे की प्रभावी पालना सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने धारा 144 की पालना सही ढंग से कराने के निर्देष दिए।
अति. मुख्य सचिव उद्योग श्री सुबोध अग्रवाल ने कहा कि अन्य राज्यों तथा विभिन्न जिलों में प्रवासियों के आवागमन हेतु दिषा निर्देषों के अनुसार पास जारी किये जायेंगे तथा क्वारंटाइन एवं स्क्रीनिंग की पूर्ण पालना की जायेगी। फैक्ट्रियों एवं अन्य कार्यस्थलों पर सुरक्षा उपायों की समुचित पालना हो इसके लिए समय-समय पर निरीक्षण किया जाए। उन्होंने कहा कि अजमेर में अटके पष्चिम बंगाल के 1186 जायरीन सोमवार सुबह टेªन से रवाना हो गए।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक डाॅ. भूपेन्द्र सिंह, अति. मुख्य सचिव चिकित्सा श्री रोहित कुमार सिंह, प्रमुख सचिव सूचना प्रौद्योगिकी श्री अभय कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
----

जैसलमेर बिना मास्क एवं अनुमति के घूमने वालों के खिलाफ कार्यवाही के दिये निर्देश

जैसलमेर  बिना मास्क  एवं अनुमति के घूमने वालों के खिलाफ कार्यवाही के दिये निर्देश

लॉकडाउन 3 दौरान सख्‍त कानून व्‍यवस्‍था बनाये रखने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अधिका‍रियों की मीटिंग का आयोजन बिना मास्क  एवं अनुमति के घूमने वालों के खिलाफ कार्यवाही के दिये निर्देश वाहनों पर निर्धारित नियमों के अनुरूप से ज्‍यादा व्‍यक्त्‍िा पाये जाने पर होगी कार्यवाही
        
                  जैसलमेर  कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति को देखते हुए जैसलमेर जिले को ऑरेंज जोन में रखा गया है तथा जिले में आज दिनांक 04य05य2020 को लॉकडाउन के तीसरे के शुरू होने पर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ किरन कंग सिघ्‍दू द्वारा आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में मीटिंग का आयोजन किया गया ा उक्‍त मीटिंग में अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवाए व़ताधिकारी व़त जैसलमेर श्‍यामसुन्‍दसिंहए उप अधीक्षक पुलिसए महिला अपराध प्रकोष्‍ठ जैसलमेर मुकेश चावडाए शहर कोतवाल किशनसिंहए थानाधिकारी पुलिस थाना सदर भवानी सिंहए थानाधिकारी महिला पुलिस थाना जैसलमेर नाथूसिंह एवं यातायात प्रभारी निपु कपूराराम शरीक हुऐा
    उक्‍त मीटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्व में जिले में रहे लॉकडाउन के दौरान जिला पुलिस द्वारा मुस्‍तैदी दिये गये डयूटी इंतजामों की हौसला अफलाई करते हुएए आज दिनांक 04य05य2020 से तीसरे लॉकडाउन के शुरू होने पर पुलिस अधिकारियों को ओर सतर्क रहने तथा लॉकडाउन का उलल्घन करने वालों के खिलाफ ज्‍यादा से ज्‍यादा कार्यवाही करने के निर्देश दिये गयेा

बिना मास्‍क एवं अनुमति के घूमने वालों के खिलाफ कार्यवाही के दिये निर्देश

पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्‍त मीटिंग में उपस्थित समस्‍त अधिकारियों को 3 लॉकडाउन की पालना सख्‍ताई से करने एवं बिना मास्‍क तथा अनुमति के घूमने वाले वयक्तियों के खिलाफ ज्‍यादा से ज्‍यादा कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा ऐसे लोगो के खिलाफ सख्‍त कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये
बिना मास्‍क एवं अनुमति के घूमने वालों के खिलाफ कार्यवाही के दिये निर्देश
पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्‍त मीटिंग में वाहनों से संबंधित नियमों के बारे में बताते हुए निर्देशित किया गया कि दूपहियॉ वाहन पर एक  व्‍यक्तिए पीछे की सीट पर कोई सवारी नहींए चौपहिया वाहन पर एक डाईवर एवं अधिकतम 02 सवारियॉए टैक्‍सी एवं ऑटो रिक्‍शा में चालक एवं 01 सवारी हो इसके अलावा को व्‍यक्ति उक्‍त नियमों की पालना नहीं करता हुआ पाया जावे तो उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जावेा

नियमों के खिलाफ दूकाने खोलने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश

पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि लॉकडाउन 3य0 के नियमों के अनुसार दूकाने खोलने दी जावे तथा जो कोई व्‍यकित नियमों के खिलाफ दुकान खोलता हुआ पाया जावे तो उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जावेा  बाहर से आये प्रवासी व्‍यकित्‍यों के बाहर घूमते हुए पाया जाने पर कार्यवाही के निर्देश

पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया है कि अन्‍य राज्‍यों से जो कोई भी व्‍यकित इस जिले में आया है वह अपने अपने घरो में होम  कोरेन्‍टाईन में रहे तथा बाहर ना घूमे ऐसा कोई व्‍यकित बाहर घूमता हुआ या ऐसे किसी व्‍यकित की सुचना पुलिस को मिले तो उसके खिलाफ सख्‍त कार्यवाही अमल लाई जावेा

जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजन से अपील

पुलिस अधीक्षक द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला वासियों से अपील की है आप द्वारा आज दिन तक जिले में पुलिस एवं प्रशासन को व्‍यवस्‍थाऐं बनाने में जो सहयोग किया है तथा उक्‍त सहयोग के कारण जैसलमेर जिला काफी ह‍द तक कोरोना वायरस के संक्रमण के भयानक रूप से बचा हुआ हैंए आज लोग इसी प्रकार आगे भी पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करे तथा कोराना वायरस से लडने के लिए हर वक्‍त साथ में खडे रहे बिना किसी जरूरी कार्य से घरो से ना निकलेए सोशल डिस्‍टेसिंग की पालना करे तथा कोरोना वरियरस को सहयोग करे तथा उनका हौसला बढाये तथा अन्‍य राज्‍यों से आने वाली आमजन से भी अपील है कि आप अपना सही चैकअप करवाने के बाद ही अपने घरो में जाये तथा कम से कम 15 दिन होम कोरेन्‍टाईन में रहे जिससे आप एवं आपका परिवारए समाज एवं जिला सुरक्षित रह सकेा

       ..........................................................





जैसलमेर ,पुलिस थाना पोकरण द्वारा 153 किलोग्राम अवैध तम्‍बाकू जब्‍तए 01 गिरफतार

अवैध धूम्रपान सामग्री बैचने वालों खिलाफ जिला पुलिस की बडी कार्यवाही 
जैसलमेर ,पुलिस थाना पोकरण द्वारा 153 किलोग्राम अवैध तम्‍बाकू जब्‍तए 01 गिरफतार  
    
    जैसलमेर  कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा धुम्रपान सामग्री की बि क्री पर पूर्णत रोक लगा रखी हैं आदेशो की पालना में जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर किरन कंग सिद्धू द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों एवं थानाधिकारियों को अपने.अपने हल्का क्षेत्र अवैध धुम्रपान सामग्री बेचने वालो खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। निर्देशों की पालना में अतिरिक्‍त्‍ा पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा व वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम के सुपरविजन एवं थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण सुरेन्‍द्रसिंह  के नेतृत्‍व  में पोकरण शहर में आज दिनांक 04ण्05ण्2020 को हैडकानि  नारायणसिह व कानि सुभाष विश्नोईए  सतीशए बाबुलाल जरिये सरकारी वाहन जीप चालक सवाईसिह कोरोना वाइरस कोविड.19 महामारी के संक्रमण एवं प्रसार को रोकने के लिए गृह मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली व राजस्थान सरकार द्वारा सम्पूर्ण राज्य में घोषित पूर्णतः लॉक डाउन व शांति बनाए रखने के लिए जिला कलक्टर एवं मजिस्ट्रेट जैसलमेर द्वारा धारा 144 सीआरपीसी के तहत लागू निषेधाज्ञा व क्फर्यू की पूर्ण पालना करवाने के दौराने जरिये मुखबीर इतला मिली कि रिको इण्डस्ट्रीयल एरिया पोकरण मे हरिश पालीवाल की आटा फैक्ट्री में भारी मात्रा मे तम्‍बाकू है तुरन्त दबिश दी जाये तो तम्‍बाकू बरामद हो सकती है
 जिस पर टीम द्वार रिको एरिया पोकरण मे हरिश पालीवाल की आटा फैक्ट्री पर पहुंचे जहां पर एक व्‍यकित छोटा इलेक्ट्रोनिक कांटा लगाकर तम्‍बाकु  के पैकेट बनाकर तोलता हुआ मिला जिसे यथावत बैठे रहने हेतु कहा व नाम पता पुछा तो उक्त शक्‍स  ने अपना नाम मदनसिह पुत्र बाबुसिह जाति राणा राजपुत उम्र 25 साल निवासी विरमदेवरा पुलिस थाना रामदेवरा होना बताया जिसको लाईंसेस व अनुमति के बारे मे पुछा तो नही होना बताया व तम्‍बाकु  अपने फैँक्ट्री मालिक हरिश पुत्र रुपाराम पालीवाल निवासी ओढानिया की होना बताया तथा फैक्ट्री के अन्‍दर  तलाश करने पर कुल 6 बोरियां तमबाकू व अन्‍य  पैंकिंग मे कुल 153 किलो भारी मात्रा में तम्‍बाकू भरी मिली। जिस पर मुल्जिम मदनसिह व हरिश पालीवाल द्वारा अपने कब्जे मे 153 किलो तमबाकु  बिना किसी वैध अनुमति व लाईंसेस के रखना पाया गया जो उक्त दोनो के खिलाफ जुर्म धारा 269ए120बी भादस व 51बी आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 मे प्रकरण दर्ज किया जाकर मुल्जिम मदनसिह को गिरफतार किया गया तथा अन्य मुल्जिम हरिश पालीवाल की तलाश जारी हैँ।

.........................................................................................

जैसलमेर बिना मास्‍क एवं अनुमति के घूमने वालो की खैर नहींं,15 व्‍यक्तियों को किया गिरफतार

जैसलमेर  बिना मास्‍क  एवं अनुमति के घूमने वालो की खैर नहींं,15 व्‍यक्तियों को किया गिरफतार 

पुलिस थाना पोकरणा द्वारा लॉकडाउन के दौरान बिना मास्‍क व अनुमति के घूमते पाये जाने पर 15 व्‍यक्तियों को किया गिरफतार 


         जैसलमेर कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनना अनिवार्य करने के आदेषो की पालना में जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर किरन कंग सिद्धू द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों एवं थानाधिकारियों को अपने.अपने हल्का क्षेत्र में मास्क नहीं पहने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। निर्देशों की पालना में अतिरिक्‍त्‍ा पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा  व वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम के सुपरविजन एवं थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण सुरेन्‍द्रसिंह  के नेतृत्‍व  में पोकरण शहर में गश्‍त कर शहर में बिना मास्‍क लगाये घूम रहे कुल 15 व्‍यक्‍तियों 1. रमेश पुत्र पदमीचन्द जाति सोनी उम्र 25 साल निवासी पोकरण पुलिस थाना पोरकण 2. जगदीश पुत्र भवराराम जाति माली उम्र 25 साल निवासी कुम्हारो की प्रोल पोकरण पुलिस थाना पोरकण 3. जोगसिह उर्फ जोगराजसिह जाति राजपुत उम्र 22 साल निवासी फलसुण्ड पुलिस थाना फलसुण्ड 04. कन्हैयालाल पुत्र मुकनाराम जाति प्रजापत उम्र 22 साल निवासी पोकरणर पुलिस थाना पोकरण 5. बिलाल खा पुत्र अब्दुल रहीम जाति मुसलमान उम्र 45 साल निवासी के.के. वास पोकरण 6. किशोर पुत्र नरुराम जाति माली उम्र 21 साल निवासी पोकरण 7. लालाराम पुत्र दीपाराम जाति मेघवाल उम्र 28 साल निवासी थाट पुलिस थाना पोकरण 08. रावलसिह पुत्र शैतानसिह राजपुत निवासी केलावा 09. लीलाधर पुत्र करनाराम जाति माली उम्र 32साल निवासी पोकरण 10. मुक्तीयात खांन पुत्र निजामुदीन खांन जाति मुसलमान उम्र 19 साल निवासी राजमथाई पुलिस थाना फलसूण्ड जिला जैसलमेर 11. मेहबूब पुत्र शाले मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 20साल निवासी राजमथाई पुलिस थाना फलसूण्ड जिला जैसलमेर 12. इलियास पुत्र ताजमोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 38साल निवासी वार्ड न. 11 पोकरण जिला जैसलमेर 13. भरत पुत्र कन्हैया जाति माली उम्र 30 साल निवासी मदागणवास पोकरण पुलिस थाना पोकरण 14. कंवरलाल पुत्र भीयाराम जाति माली उम्र 40सा निवासी जाटावास पोकरण पुलिस थाना पोकरण 15. छोटमल पुत्र शिवकरण जाति माली उम्र 50 साल निवासी पोकरण पुलिस थाना पोकरण जिला जैसलमेर को धारा 107,151 सीआरपीसी मे गिरफतार किया गया।
....................................................................................................................

जैसलमेर लॉकडाउन के दौरान जिला पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही पुलिस थाना खुहड़ी द्वारा सवा 15 लीटर अवैध हथकडी शराब बरामदए 01 गिरफतार

 जैसलमेर लॉकडाउन के दौरान जिला पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ  कार्यवाही
पुलिस थाना खुहड़ी द्वारा सवा 15 लीटर अवैध हथकडी शराब बरामदए 01 गिरफतार 
         
                   जैसलमेर जिले में राज्य सरकार द्वारा अवैध  शराब की बिक्री व परिवहन पर पूर्णतः रोक लगाने के आदेश  की पालना में जिला पुलिस अधीक्षक डॉण् किरन कंग सिद्धू के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा एवं वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 04ण्05ण्2020 को लोकल एवं स्पेशल एक्ट कार्यवाही हेतु  थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी देवाराम के मय कानि कुम्‍पाराम ए मनोजकुमारए मुकेश पुनिया द्वारा थाना से मोजा कोटडी की तरफ रवाना हुए तो एक व्‍यकित कोटडी फांटा की तरफ आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर झाडियो में छिपने लगा जिसको रोककर नाम पता पुछा तो अपना नाम गेमराराम पुत्र पेमाराम जाति नाई निवासी नरसिगो की ढाणी होना बताया जिसके कब्‍जे  में जरिकन के बारे में पुछने पर सन्तोषजनक जवाब नही देने पर जरीकेन के ढक्कन को खोलकर सुंघा व परखा तो देशी हथकढी शराब होना पाया गया जिसका माप किया गया तो 15 लीटर हथकढी शराब पाये जाने पर अभियुक्त गेमराराम द्वारा अपने कबजे में अवैध हथकढी शराब रखने पर गिरफतार कर पुलिस थाना खुहडी में प्रकरण दर्ज किया गयाा अनुसंधान जारी है ।

......................................................................................................

जैसलमेर - टिड्डी नियंत्रण के लिए उपखण्ड स्तरीय कमेटी एवं दलाें का गठन

जैसलमेर - टिड्डी नियंत्रण के लिए उपखण्ड स्तरीय कमेटी एवं दलाें का गठन

जैसलमेर, 04 मई/ जिला कलक्टर नमित मेहता ने एक आदेश जारी कर जिले के सीमावर्र्ती क्षेत्रों से तहसील क्षेत्र के पटवार मण्डल ग्रामों की, कृषि/अकृषि, बंजर-बारानी, सरकारी भूमि पर टिड्डी दल के संभावित आगमन की सतत् निगरानी, सर्वे दलों से देर सांयकाल तक पडाव स्थल की सुनिश्चितता,  टिड्डी नियंत्रण टीम के साथ आवश्यक समन्वय, प्रबन्धन व्यवस्थाओं आदि पर प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही सुनिश्चित करवाने के लिए उपखण्डवार कमेटी/दलों का गठन किया है।

जिला कलक्टर मेहता द्वारा जारी आदेश के अनुसार उपखण्ड क्षेत्र जैसलमेर के लिए उपखण्ड अधिकारी, जैसलमेर दिनेश कुमार बिश्नोई प्रभारी होंगे तथा तहसीलदार जैसलमेर विकास मोहन भाटी, विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर हीराराम कलबी, उप परियोजना निदेशक आत्मा कृषि विभाग जैसलमेर  बी.एल.डाबला सह प्रभारी होंगे।

इसी प्रकार उपखण्ड क्षेत्र फतेहगढ़ के लिए उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ़ प्रभजोत सिंह प्रभारी होंगे एवं तहसीलदार फतेहगढ़ तुलछाराम, विकास अधिकारी पंचायत समिति सम सुखराम विश्नोई, कृषि अधिकारी (फसल) जैसलमेर छुगसिंह राठौड सहप्रभारी होंगे।

इसी प्रकार उपखण्ड क्षेत्र पोकरण के लिए उपखण्ड अधिकारी पोकरण अजय प्रभारी, तहसीलदार पोकरण राजेश कुमार, विकास अधिकारी पंचायत समिति सांकड़ा नारायण सुथार, तहसीलदार पोकरण रविन्द्रिंसह, उपखण्ड क्षेत्र भणियाणा के लिए उपखण्ड अधिकारी भणियाणा रामजस प्रभारी, तहसीलदार भणियाणा हीरसिंह, विकास अधिकारी पचांयत समिति सांकड़ा नारायण सुथार एवं कृषि अनुसंधान अधिकारी (रसायन) डी.के.मीना सहप्रभारी होंगे।

आदेशानुसार सीएडी इगानप क्षेत्र के लिए जि. वि. अधिकारी कृषि सीएडी इगानप मोहनगढ़ प्रेमसिंह प्रभारी होंगे। इसी प्रकार तहसीलदार उपनिवेशन क्षेत्र मोहनगढ़ भैराराम एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर हीराराम सहप्रभारी होंगे।

जिला कलक्टर मेहता द्वारा आदेश के अनुसार  कमेटी/दल तहसील क्षेत्र में टिड्डी प्रकोप, पड़ाव स्थलों पर नियंत्रण आदि कार्यो के लिए समग्र संसाधनों की उपलब्धता, व्यवस्थाओं के साथ नियंत्रण आदि का कार्य करेंगे एवं भू-अभिलेख निरीक्षक/पटवारी/ग्रामसेवक/सहायक कृषि अधिकारी एवं कृषि पर्यवेक्षकों के समन्वय से उपखण्ड क्षेत्र में सतत् निगरानी एव ंनियंत्रण कार्य सुनिश्चित करेंगे। उपखण्ड प्रभारी प्रतिदिन जिला प्रभारी - अतिरिक्त जिला कलक्टर को टिडडी दलों की वस्तु स्थिति एवं नियंत्रण के लिए की गई कार्यवाही से अवगत करवाएंगे।

----000----

कोरोना हैल्थ बुलेटिन - 04 मई 2020 जैसलमेर - सोमवार को कुल 94 रिपोर्ट प्राप्त, सभी नेगेटिव,

कोरोना हैल्थ बुलेटिन - 04 मई 2020
जैसलमेर - सोमवार को कुल 94 रिपोर्ट प्राप्त, सभी नेगेटिव,
जिले से सोमवार को 9 सेम्पल लेकर जांच के लिए जोधपुर भिजवाए गए

जैसलमेर, 04 मई/ जैसलमेर जिले से पूर्व में भिजवाए गए कोरोना सेंपल्स में सेामवार को 94 जनों की रिपोर्ट प्राप्त हुई। प्राप्त सभी रिपोर्ट्स नेगेटिव आयी। जिले से सोमवार शाम तक कोरोना संक्रमण जांच के लिए 9 सेम्पल लेकर जोधपुर भिजवाए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल ने सोमवार रात यह जानकारी देते हुए बताया कि जैसलमेर जिले में आरंभ से सोमवार शाम तक कोरोना जांच के लिए कुल 1 हजार 695 सेंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 1 हजार 522 की रिपोर्ट प्राप्त  हो चुकी है। इनमें अब तक 35 पोजिटीव निकले। इनमें से कुल 31 जनों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। अब मात्र 4 जनों का ही जोधपुर अस्पताल में ईलाज चल रहा है।  जिले में अब तक 1 हजार 487  जनों के कोरोना सेंपल जांच में नेगेटिव आ गए हैं तथा 173  की कोरोना सेंपल की रिपोर्ट आनी शेष है।