अवैध धूम्रपान सामग्री बैचने वालों खिलाफ जिला पुलिस की बडी कार्यवाही
जैसलमेर ,पुलिस थाना पोकरण द्वारा 153 किलोग्राम अवैध तम्बाकू जब्तए 01 गिरफतार
जैसलमेर कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा धुम्रपान सामग्री की बि क्री पर पूर्णत रोक लगा रखी हैं आदेशो की पालना में जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर किरन कंग सिद्धू द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों एवं थानाधिकारियों को अपने.अपने हल्का क्षेत्र अवैध धुम्रपान सामग्री बेचने वालो खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। निर्देशों की पालना में अतिरिक्त्ा पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा व वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम के सुपरविजन एवं थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण सुरेन्द्रसिंह के नेतृत्व में पोकरण शहर में आज दिनांक 04ण्05ण्2020 को हैडकानि नारायणसिह व कानि सुभाष विश्नोईए सतीशए बाबुलाल जरिये सरकारी वाहन जीप चालक सवाईसिह कोरोना वाइरस कोविड.19 महामारी के संक्रमण एवं प्रसार को रोकने के लिए गृह मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली व राजस्थान सरकार द्वारा सम्पूर्ण राज्य में घोषित पूर्णतः लॉक डाउन व शांति बनाए रखने के लिए जिला कलक्टर एवं मजिस्ट्रेट जैसलमेर द्वारा धारा 144 सीआरपीसी के तहत लागू निषेधाज्ञा व क्फर्यू की पूर्ण पालना करवाने के दौराने जरिये मुखबीर इतला मिली कि रिको इण्डस्ट्रीयल एरिया पोकरण मे हरिश पालीवाल की आटा फैक्ट्री में भारी मात्रा मे तम्बाकू है तुरन्त दबिश दी जाये तो तम्बाकू बरामद हो सकती है
जिस पर टीम द्वार रिको एरिया पोकरण मे हरिश पालीवाल की आटा फैक्ट्री पर पहुंचे जहां पर एक व्यकित छोटा इलेक्ट्रोनिक कांटा लगाकर तम्बाकु के पैकेट बनाकर तोलता हुआ मिला जिसे यथावत बैठे रहने हेतु कहा व नाम पता पुछा तो उक्त शक्स ने अपना नाम मदनसिह पुत्र बाबुसिह जाति राणा राजपुत उम्र 25 साल निवासी विरमदेवरा पुलिस थाना रामदेवरा होना बताया जिसको लाईंसेस व अनुमति के बारे मे पुछा तो नही होना बताया व तम्बाकु अपने फैँक्ट्री मालिक हरिश पुत्र रुपाराम पालीवाल निवासी ओढानिया की होना बताया तथा फैक्ट्री के अन्दर तलाश करने पर कुल 6 बोरियां तमबाकू व अन्य पैंकिंग मे कुल 153 किलो भारी मात्रा में तम्बाकू भरी मिली। जिस पर मुल्जिम मदनसिह व हरिश पालीवाल द्वारा अपने कब्जे मे 153 किलो तमबाकु बिना किसी वैध अनुमति व लाईंसेस के रखना पाया गया जो उक्त दोनो के खिलाफ जुर्म धारा 269ए120बी भादस व 51बी आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 मे प्रकरण दर्ज किया जाकर मुल्जिम मदनसिह को गिरफतार किया गया तथा अन्य मुल्जिम हरिश पालीवाल की तलाश जारी हैँ।
.........................................................................................
जैसलमेर ,पुलिस थाना पोकरण द्वारा 153 किलोग्राम अवैध तम्बाकू जब्तए 01 गिरफतार
जैसलमेर कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा धुम्रपान सामग्री की बि क्री पर पूर्णत रोक लगा रखी हैं आदेशो की पालना में जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर किरन कंग सिद्धू द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों एवं थानाधिकारियों को अपने.अपने हल्का क्षेत्र अवैध धुम्रपान सामग्री बेचने वालो खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। निर्देशों की पालना में अतिरिक्त्ा पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा व वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम के सुपरविजन एवं थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण सुरेन्द्रसिंह के नेतृत्व में पोकरण शहर में आज दिनांक 04ण्05ण्2020 को हैडकानि नारायणसिह व कानि सुभाष विश्नोईए सतीशए बाबुलाल जरिये सरकारी वाहन जीप चालक सवाईसिह कोरोना वाइरस कोविड.19 महामारी के संक्रमण एवं प्रसार को रोकने के लिए गृह मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली व राजस्थान सरकार द्वारा सम्पूर्ण राज्य में घोषित पूर्णतः लॉक डाउन व शांति बनाए रखने के लिए जिला कलक्टर एवं मजिस्ट्रेट जैसलमेर द्वारा धारा 144 सीआरपीसी के तहत लागू निषेधाज्ञा व क्फर्यू की पूर्ण पालना करवाने के दौराने जरिये मुखबीर इतला मिली कि रिको इण्डस्ट्रीयल एरिया पोकरण मे हरिश पालीवाल की आटा फैक्ट्री में भारी मात्रा मे तम्बाकू है तुरन्त दबिश दी जाये तो तम्बाकू बरामद हो सकती है
जिस पर टीम द्वार रिको एरिया पोकरण मे हरिश पालीवाल की आटा फैक्ट्री पर पहुंचे जहां पर एक व्यकित छोटा इलेक्ट्रोनिक कांटा लगाकर तम्बाकु के पैकेट बनाकर तोलता हुआ मिला जिसे यथावत बैठे रहने हेतु कहा व नाम पता पुछा तो उक्त शक्स ने अपना नाम मदनसिह पुत्र बाबुसिह जाति राणा राजपुत उम्र 25 साल निवासी विरमदेवरा पुलिस थाना रामदेवरा होना बताया जिसको लाईंसेस व अनुमति के बारे मे पुछा तो नही होना बताया व तम्बाकु अपने फैँक्ट्री मालिक हरिश पुत्र रुपाराम पालीवाल निवासी ओढानिया की होना बताया तथा फैक्ट्री के अन्दर तलाश करने पर कुल 6 बोरियां तमबाकू व अन्य पैंकिंग मे कुल 153 किलो भारी मात्रा में तम्बाकू भरी मिली। जिस पर मुल्जिम मदनसिह व हरिश पालीवाल द्वारा अपने कब्जे मे 153 किलो तमबाकु बिना किसी वैध अनुमति व लाईंसेस के रखना पाया गया जो उक्त दोनो के खिलाफ जुर्म धारा 269ए120बी भादस व 51बी आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 मे प्रकरण दर्ज किया जाकर मुल्जिम मदनसिह को गिरफतार किया गया तथा अन्य मुल्जिम हरिश पालीवाल की तलाश जारी हैँ।
.........................................................................................
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें