बाड़मेर बलात्कार के प्रकरण में वांछित आरोपी को 48 घंटे में गिरफ्तार करने में सफलता
बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 04.05.20 को पुलिस थाना सिणधरी पर दर्ज प्रकरण संख्या 82/2020 धारा 376 भादसं में तुरन्त अनुसंधान करते हुए वांछित अभियुक्त युसूब खां मुसलमान निवासी पांयला कला को श्री जाकिर अली उ.नि. पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस टीम द्वारा आरोपी को प्रकरण दर्ज होने के 48 घंटों के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।
दिनांक 04.05.2020 को पुलिस थाना सिणधरी पर पीड़िता द्वारा लिखित रिपोर्ट पेष की कि आरोपी युसुब खां पुत्र रहमानखां निवासी पायला कलां वाला हमारे घर के पास ही खेत में काष्त करता है। तथा विगत चार-पांच साल से वहीं रहता है। दिनांक 03.05.2020 को सांय करीब 7 बजे पीडिता जब दूध पहुंचाने आरोपी के घर गई तो आरोपी द्वारा जबरदस्ती पकडकर बलात्कार कर दिया वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर श्री जाकिर अली उनि द्वारा अनुसंधान आरम्भ किया गया। घटना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देषानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री नरपतसिंह, वृताधिकारी गुड़ामालानी श्री देवाराम चैधरी के निकट सुपरविजन श्री जेठाराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी के निर्देषन में अन्वेषण अधिकारी श्री जाकिर अली उनि के नेतृत्व में मुलजिम युसुफ खां की गिरफ्तारी हेतु विषेष टीम का गठन किया जाकर मुलजिम की तलाष पतारसी आरम्भ की गई। गठित टीम द्वारा मुखबिर मामुर कर विषेष प्रयास कर आरोपी युसुफ खां को वारदात के 48 घंटे के भीतर दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम
01. जाकिर अली उनि पुलिस थाना सिणधरी। 02. श्री रामाराम कानि 1239. पुलिस थाना सिणधरी।
03. श्री आईदानराम कानि 634 पुलिस थाना सिणधरी। 03. श्री जामीन खां कानि 401 पुलिस थाना सिवाना।
---------------------------------------
बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 04.05.20 को पुलिस थाना सिणधरी पर दर्ज प्रकरण संख्या 82/2020 धारा 376 भादसं में तुरन्त अनुसंधान करते हुए वांछित अभियुक्त युसूब खां मुसलमान निवासी पांयला कला को श्री जाकिर अली उ.नि. पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस टीम द्वारा आरोपी को प्रकरण दर्ज होने के 48 घंटों के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।
दिनांक 04.05.2020 को पुलिस थाना सिणधरी पर पीड़िता द्वारा लिखित रिपोर्ट पेष की कि आरोपी युसुब खां पुत्र रहमानखां निवासी पायला कलां वाला हमारे घर के पास ही खेत में काष्त करता है। तथा विगत चार-पांच साल से वहीं रहता है। दिनांक 03.05.2020 को सांय करीब 7 बजे पीडिता जब दूध पहुंचाने आरोपी के घर गई तो आरोपी द्वारा जबरदस्ती पकडकर बलात्कार कर दिया वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर श्री जाकिर अली उनि द्वारा अनुसंधान आरम्भ किया गया। घटना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देषानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री नरपतसिंह, वृताधिकारी गुड़ामालानी श्री देवाराम चैधरी के निकट सुपरविजन श्री जेठाराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी के निर्देषन में अन्वेषण अधिकारी श्री जाकिर अली उनि के नेतृत्व में मुलजिम युसुफ खां की गिरफ्तारी हेतु विषेष टीम का गठन किया जाकर मुलजिम की तलाष पतारसी आरम्भ की गई। गठित टीम द्वारा मुखबिर मामुर कर विषेष प्रयास कर आरोपी युसुफ खां को वारदात के 48 घंटे के भीतर दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम
01. जाकिर अली उनि पुलिस थाना सिणधरी। 02. श्री रामाराम कानि 1239. पुलिस थाना सिणधरी।
03. श्री आईदानराम कानि 634 पुलिस थाना सिणधरी। 03. श्री जामीन खां कानि 401 पुलिस थाना सिवाना।
---------------------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें