सोमवार, 4 मई 2020

जैसलमेर - टिड्डी नियंत्रण के लिए उपखण्ड स्तरीय कमेटी एवं दलाें का गठन

जैसलमेर - टिड्डी नियंत्रण के लिए उपखण्ड स्तरीय कमेटी एवं दलाें का गठन

जैसलमेर, 04 मई/ जिला कलक्टर नमित मेहता ने एक आदेश जारी कर जिले के सीमावर्र्ती क्षेत्रों से तहसील क्षेत्र के पटवार मण्डल ग्रामों की, कृषि/अकृषि, बंजर-बारानी, सरकारी भूमि पर टिड्डी दल के संभावित आगमन की सतत् निगरानी, सर्वे दलों से देर सांयकाल तक पडाव स्थल की सुनिश्चितता,  टिड्डी नियंत्रण टीम के साथ आवश्यक समन्वय, प्रबन्धन व्यवस्थाओं आदि पर प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही सुनिश्चित करवाने के लिए उपखण्डवार कमेटी/दलों का गठन किया है।

जिला कलक्टर मेहता द्वारा जारी आदेश के अनुसार उपखण्ड क्षेत्र जैसलमेर के लिए उपखण्ड अधिकारी, जैसलमेर दिनेश कुमार बिश्नोई प्रभारी होंगे तथा तहसीलदार जैसलमेर विकास मोहन भाटी, विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर हीराराम कलबी, उप परियोजना निदेशक आत्मा कृषि विभाग जैसलमेर  बी.एल.डाबला सह प्रभारी होंगे।

इसी प्रकार उपखण्ड क्षेत्र फतेहगढ़ के लिए उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ़ प्रभजोत सिंह प्रभारी होंगे एवं तहसीलदार फतेहगढ़ तुलछाराम, विकास अधिकारी पंचायत समिति सम सुखराम विश्नोई, कृषि अधिकारी (फसल) जैसलमेर छुगसिंह राठौड सहप्रभारी होंगे।

इसी प्रकार उपखण्ड क्षेत्र पोकरण के लिए उपखण्ड अधिकारी पोकरण अजय प्रभारी, तहसीलदार पोकरण राजेश कुमार, विकास अधिकारी पंचायत समिति सांकड़ा नारायण सुथार, तहसीलदार पोकरण रविन्द्रिंसह, उपखण्ड क्षेत्र भणियाणा के लिए उपखण्ड अधिकारी भणियाणा रामजस प्रभारी, तहसीलदार भणियाणा हीरसिंह, विकास अधिकारी पचांयत समिति सांकड़ा नारायण सुथार एवं कृषि अनुसंधान अधिकारी (रसायन) डी.के.मीना सहप्रभारी होंगे।

आदेशानुसार सीएडी इगानप क्षेत्र के लिए जि. वि. अधिकारी कृषि सीएडी इगानप मोहनगढ़ प्रेमसिंह प्रभारी होंगे। इसी प्रकार तहसीलदार उपनिवेशन क्षेत्र मोहनगढ़ भैराराम एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर हीराराम सहप्रभारी होंगे।

जिला कलक्टर मेहता द्वारा आदेश के अनुसार  कमेटी/दल तहसील क्षेत्र में टिड्डी प्रकोप, पड़ाव स्थलों पर नियंत्रण आदि कार्यो के लिए समग्र संसाधनों की उपलब्धता, व्यवस्थाओं के साथ नियंत्रण आदि का कार्य करेंगे एवं भू-अभिलेख निरीक्षक/पटवारी/ग्रामसेवक/सहायक कृषि अधिकारी एवं कृषि पर्यवेक्षकों के समन्वय से उपखण्ड क्षेत्र में सतत् निगरानी एव ंनियंत्रण कार्य सुनिश्चित करेंगे। उपखण्ड प्रभारी प्रतिदिन जिला प्रभारी - अतिरिक्त जिला कलक्टर को टिडडी दलों की वस्तु स्थिति एवं नियंत्रण के लिए की गई कार्यवाही से अवगत करवाएंगे।

----000----

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें