जैसलमेर लॉकडाउन के दौरान जिला पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही
पुलिस थाना खुहड़ी द्वारा सवा 15 लीटर अवैध हथकडी शराब बरामदए 01 गिरफतार
जैसलमेर जिले में राज्य सरकार द्वारा अवैध शराब की बिक्री व परिवहन पर पूर्णतः रोक लगाने के आदेश की पालना में जिला पुलिस अधीक्षक डॉण् किरन कंग सिद्धू के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा एवं वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 04ण्05ण्2020 को लोकल एवं स्पेशल एक्ट कार्यवाही हेतु थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी देवाराम के मय कानि कुम्पाराम ए मनोजकुमारए मुकेश पुनिया द्वारा थाना से मोजा कोटडी की तरफ रवाना हुए तो एक व्यकित कोटडी फांटा की तरफ आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर झाडियो में छिपने लगा जिसको रोककर नाम पता पुछा तो अपना नाम गेमराराम पुत्र पेमाराम जाति नाई निवासी नरसिगो की ढाणी होना बताया जिसके कब्जे में जरिकन के बारे में पुछने पर सन्तोषजनक जवाब नही देने पर जरीकेन के ढक्कन को खोलकर सुंघा व परखा तो देशी हथकढी शराब होना पाया गया जिसका माप किया गया तो 15 लीटर हथकढी शराब पाये जाने पर अभियुक्त गेमराराम द्वारा अपने कबजे में अवैध हथकढी शराब रखने पर गिरफतार कर पुलिस थाना खुहडी में प्रकरण दर्ज किया गयाा अनुसंधान जारी है ।
......................................................................................................
पुलिस थाना खुहड़ी द्वारा सवा 15 लीटर अवैध हथकडी शराब बरामदए 01 गिरफतार
जैसलमेर जिले में राज्य सरकार द्वारा अवैध शराब की बिक्री व परिवहन पर पूर्णतः रोक लगाने के आदेश की पालना में जिला पुलिस अधीक्षक डॉण् किरन कंग सिद्धू के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा एवं वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 04ण्05ण्2020 को लोकल एवं स्पेशल एक्ट कार्यवाही हेतु थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी देवाराम के मय कानि कुम्पाराम ए मनोजकुमारए मुकेश पुनिया द्वारा थाना से मोजा कोटडी की तरफ रवाना हुए तो एक व्यकित कोटडी फांटा की तरफ आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर झाडियो में छिपने लगा जिसको रोककर नाम पता पुछा तो अपना नाम गेमराराम पुत्र पेमाराम जाति नाई निवासी नरसिगो की ढाणी होना बताया जिसके कब्जे में जरिकन के बारे में पुछने पर सन्तोषजनक जवाब नही देने पर जरीकेन के ढक्कन को खोलकर सुंघा व परखा तो देशी हथकढी शराब होना पाया गया जिसका माप किया गया तो 15 लीटर हथकढी शराब पाये जाने पर अभियुक्त गेमराराम द्वारा अपने कबजे में अवैध हथकढी शराब रखने पर गिरफतार कर पुलिस थाना खुहडी में प्रकरण दर्ज किया गयाा अनुसंधान जारी है ।
......................................................................................................
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें