शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020

बाड़मेर, नगरीय क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानांे तथा कृषि मंडियों में मास्क पहनना अनिवार्य

बाड़मेर,  नगरीय क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानांे तथा
कृषि मंडियों में मास्क पहनना अनिवार्य
- आदेशों का उल्लंघन आईपीसी की धारा 188 के तहत दंडनीय होगा।



बाड़मेर,10 अप्रैल। कोरोना की रोकथाम के लिए नगरीय क्षेत्रों मंे
सार्वजनिक स्थानांे एवं कृषि मंडियांे मंे मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया
गया है। इसके लिए राज्य सरकार ने निकाय क्षेत्रों एवं राज्य की अधिसूचित
मंडियों में इसकी पालना  सुनिश्चित  करने के आदेश जारी किए हैं।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार
बाड़मेर जिले के नगरीय क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानांे तथा कृषि
मंडियों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। उनके मुताबिक व्यापक जनहित
को देखते हुए आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 22 के तहत आदेश जारी किए हैं
कि सभी व्यक्तियों को, चाहे वह किसी भी उद्देश्य, कारण अथवा प्राधिकार से
किसी भी सार्वजनिक स्थल यथा सड़क, गली, अस्पताल, बाजार में जा रहे हों,
उनको थ्री लेयर वाले स्टैंडर्ड मास्क अथवा कपड़े से बना मास्क लगाना
अनिवार्य होगा। उन्हांेने बताया कि निजी अथवा राजकीय वाहन में यात्रा कर
रहे व्यक्तियों को भी मास्क लगाना अनिवार्य होगा। इसके अलावा किसी भी
साइट, कार्यालय अथवा कार्यस्थल पर कार्यरत व्यक्तियों को भी मास्क लगाना
जरूरी होगा। आदेश के अनुसार केमिस्ट की दुकान पर उपलब्ध स्टैंडर्ड मास्क
के अलावा घर में बने कपड़े के मास्क भी उपयोग मंे लिया जा सकता है। कपड़े
से बने इन मास्क को उपयोग के बाद विसंक्रमित करना और अच्छी तरह धोना
जरूरी होगा। कार्य स्थलों पर नियोक्ता को यह सुनिश्चित करना होगा कि उसके
समस्त कर्मचारी थ्री लेयर मास्क का उपयोग करें। इन आदेशों का उल्लंघन
आईपीसी की धारा 188 के तहत दंडनीय होगा। जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि
राज्य सरकार के निर्देशानुसार संबंधित जिला कलक्टर, अतिरिक्त जिला
मजिस्ट्रेट, उपखंड मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सब इंस्पेक्टर
एवं उससे ऊपर की रैंक के पुलिस अधिकारी, रेवेन्यू इंस्पेक्टर, सैनिटरी
इंस्पेक्टर और इससे ऊपर के स्तर के स्थानीय निकायों के अधिकारी तथा मंडी
सचिव को यह आदेश लागू करने के लिए अधिकृत किया गया है।

बाड़मेर के गरीबों में राशन बांट रहे बीएसएफ जवान, कही दिल को छू लेने वाली बात

बाड़मेर के गरीबों में राशन बांट रहे बीएसएफ जवान, कही दिल को छू लेने वाली बात
   
संपूर्ण विश्व कोरोना महामारी से लड़ रहा है और संपूर्ण भारत में लॉकडाउन कर दिया गया है।

बाड़मेर। चीन से निकले कोरोनावायरस ने पूरे विश्व को चपेट में ले लिया। भारत में भी तेजी से वायरस पैर पसार रहा है, जिसके केंद्र और राज्य की सरकार लगातार रोकने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है।


मूल्यांकन में लॉकडाउन के 19 दिन पूरे हो चुके हैं। बॉर्डर पर देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले जवान अब इस महामारी में भी भारत-पाक सीमा से सटे गाँवों में खाद्य सामग्री दे रहे हैं, जो अपने आप का निले तारीफ है। भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में इन गांवों में रहने वाले लोगों ने सेना के जवानों के साथ भी कंधे से कंधे मिलाकर युद्ध लड़ने में मदद की थी। अब बीएसएफ की अलग-अलग बटालियन इन दर्जनों गांवों में जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री भी सोशल डिस्टेंस के साथ बांट रहे हैं।


सीमा सटे दर्जनों गांवों में खाद्य सामग्री वितरण की। बीएसएफ जवानों के मुताबिक, पूरे विश्व कोरोना महामारी से लड़ रहा है और पूरे भारत में लॉकडाउन कर दिया गया है। भारत की केंद्र, राज्य सरकारें, संस्थाए, संगठन, हर व्यक्ति जरूरतमंदों की मदद करते हुए खाद्य सामग्री और अन्य वस्तुओं तक पहुंच रहे हैं। सीमा सुरक्षा बल ने भी सीमा से सटे गांव जुम्मे की बस्ती, अकली सहित दर्जनो गांव में खाद्य सामग्री दी और कहा कि हमारी फर्ज भी बन जाती है कि इस विकट परिस्थितियों में हमें जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए।


गौरतलब है कि सरकारों की मंशा है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए और देशभर के भामाशाहो से अपील की है कि इस वैश्विक महामारी में आगे आकर अपने धन का सदुपयोग करें। सीमा प्रहरी भी इसमें पीछे नहीं है।

बाडमेर प्रधानाचार्य द्वारा लाॅकडाउन का उल्लघंन करने, एएनएम व हल्का पटवारी के साथ दुव्र्यवहार कर मेडिकल चैकअप नही करवाने के सम्बन्ध प्रकरण दर्ज

   बाडमेर प्रधानाचार्य द्वारा लाॅकडाउन का उल्लघंन करने, एएनएम व हल्का पटवारी के साथ दुव्र्यवहार कर मेडिकल चैकअप नही करवाने के सम्बन्ध प्रकरण दर्ज


राजकीय उच्च प्राथमिक विघालय कितनोरिया के प्रधानाचार्य द्वारा लाॅकडाउन का उल्लघंन करने, एएनएम व हल्का पटवारी के साथ दुव्र्यवहार कर मेडिकल चैकअप नही करवाने के सम्बन्ध मंे पुलिस थाना धोरीमन्ना पर प्रकरण दर्ज
            बाडमेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 10.04.2020 को पुलिस थाना धोरीमन्ना पर प्रार्थी श्री बाबुलाल पुत्र लुम्भाराम हाल पटवारी कितनोरिया तहसील सेडवा ने रिपोर्ट पेष की कि राजकीय उच्च माघ्यमिक विधालय कितनोरिया के प्रधानाचार्य अब्दुलरहमान पुत्र मोहम्मखां निवासी जयपुर जो दिनाक 05.04.2020 को रात्री में धारा 144 सीआरपीसी लागु होने व लाॅकडाउन का उल्लघन कर जयपुर से कितनोरिया आया व बिना किसी को सूचना दिये कितनोरिया में रह रहा है। इस बात की सूचना प्राप्त होने पर बाबुलाल पटवारी व श्रीमती बाली चैधरी एएनएम कितनोरिया राजकीय उच्च माघ्यमिक कितनोरिया पहुचे जहा पर प्रधानाचार्य अब्दुलरहमान विधालय में उपस्थित मिले जिनको मेडिकल चैकअप के लिए कहा गया इस पर प्रधानाचार्य अब्दुलरहमान ने हमारे साथ दुव्र्यवहार किया व हमे देख लेने की धमकी दी तथा मोके पर आई एम्बुलेंस में बैठने से इन्कार किया और मेडिकल स्क्रीनिग करवाने से मना कर दिया। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण सख्या 79/2020 धारा 186, 188, 269, 270, 353 भा.द.स. व 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के तहत पुलिस थाना धोरीमन्ना में दर्ज किया जाकर अनुसंधान श्री हरचन्दराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना द्वारा शुरू किया गया।
            पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि कोरोना सक्रंमण की रोकथाम हेतु बाहर से आये व्यक्ति मेडिकल टीम, प्रषासन व पुलिस को सही जानकारी देकर अपना मेडिकल स्क्रीनिंग करवाने में सहयोग प्रदान करें साथ ही सोषल डिस्टेसिंग बनाये रखकर होम क्वारटाइन के नियमों की पालना करें। प्रषासन एवं मेडिकल टीम को सही जानकारी नही देने, सहयोग नही करने व नियमों की अवहेलना करने पर कानून सम्मत सख्त कार्यवाही की जायेगी।

बाड़मेर, कोरोना से बचाव को गहन रणनीति बाहरी जिलों से लौटे शिक्षकों का होम आईसोलेशन अनिवार्य

कोरोना से बचाव को गहन रणनीतिबाहरी जिलों से लौटे शिक्षकों का होम आईसोलेशन अनिवार्य


बाड़मेर, 10 अप्रैल। जिले में एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव मिलने के पश्चात् वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए गहन रणनीति अपनाई जा रही है। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बाहरी जिलों से लौटे शिक्षकों को अनिवार्य रूप से होम आईसोलेशन में रहने के निर्देश दिए है। साथ ही चिकित्सा विभाग को जिले में लॉक डाउन घोषित होने के पश्चात बाहर से लौटे सभी लोगों की सघन स्क्रीनिंग के निर्देश दिए है।
जिला कलक्टर मीणा शुक्रवार को जिले की सेड़वा तहसील के कितनोरिया में कर्फ्यू तथा सेनेटाईजेशन की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींवसिंह भाटी एवं मुख्य चिकित्सा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक मूलाराम चौधरी एवं माध्यमिक डालूराम चौधरी भी मौजूद थे। जिला कलक्टर मीणा ने बाहरी जिलों से लौट रहे अध्यापकों एवं कार्मिकों को चिन्हित कर उनको होम आईसोलेशन के लिए पाबन्द करने को कहा है। साथ ही ऐसे कार्मिकों की डयूटी पंचायत स्तरीय निगरानी समिति में लगी हुई है तो तुरन्त प्रभाव से उनकी जगह अन्य कार्मिक को नियुक्त करने के निर्देश दिए गए है।
शिक्षा विभाग में कन्ट्रोल रूम - जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर लॉकडाउन की घोषणा होते ही बाड़मेर जिले से काफी संख्या में बाहरी जिलों के अध्यापक बिना किसी की अनुमति के मुख्यालय छोडकर अपने अपने गृह जिलों के लिए निकल गए है तथा ना ही इनके द्वारा सक्षम स्तर से किसी प्रकार के अवकाश की स्वीकृति ही ली गई है। अब जब इनकी डयूटी लग रही है तो ये चुपके से बोर्डर क्रॉस कर वापिस आ रहे है तथा अपनी ट्रेवल हिस्ट्री छुपाकर चुपचाप डयूटी जॉईन कर रहे है। उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक तथा माध्यमिक दोनों को अपने कार्यालयों में कन्ट्रोल रूम खोलकर दो दिन के अन्दर जिले में कार्यरत सभी बाहरी शिक्षकों से जानकारी लेने एवं उनकी वर्तमान लोकेशन का पता करने को कहा।
होम आईसोलेशन - जिला कलक्टर ने कहा कि इस प्रकार उक्त शिक्षक या अन्य कार्मिक खुद अपना नुकसान तो कर ही रहे है साथ ही कोरोना ट्रांसपोर्टर बनकर मानव जीवन को भी खतरा पहुंचा सकते है। उन्होने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे अपने अपने क्षेत्र के ऐसे अध्यापकों को चिन्हित कर उनको होम आईसोलेशन के लिए पाबन्द करें। साथ ही उक्त प्रकार के कार्मिकों की डयूटी पंचायत स्तरीय निगरानी समिति में लगी हुई है तो तुरन्त प्रभाव से उसके स्थान पर अन्य कार्मिक की नियुक्ति करें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि जो शिक्षक वर्तमान में जिले से बाहर है वे लॉक डाउन खत्म होने तक वहीं रहें।
चैक पोस्ट पर मेडिकल जांच - जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिले की सभी चैक पोस्टों पर मेडिकल टीमें तैनात कर जिले में प्रवेश करने वाले लोगों की सघन स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जिले में किसी का भी प्रवेश निषेध है। लेकिन फिर भी किसी प्रकार का वैद्य परमिट या अनुमति होने पर ऐसे लोगों को भी प्रवेश देने से पहले उनकी मेडिकल जांच कर ली जाए।
तथ्य छुपाने पर गिरफ्तारी - इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि संक्रमित जिलों से आने वाले अध्यापक एवं अन्य राजकीय कार्मिक स्वयं आगे आकर अपनी चिकित्सा जांच करवाएं एवं खुद हो क्वारेंटाईन रखें। उन्होने बताया कि तथ्य छुपाने वाले ऐसे कार्मिकों की बाद में मोबाईल कॉल डिटेल से लोकेशन पता कर जानकारी ली जाएगी एवं गलत जानकारी मिलने पर उनके विरूद्ध विभागीय  अनुशासनात्मक कार्यवाही के साथ-साथ कानूनी कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी। जिसमें मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जाएगा।
-0-

जिला कलेक्टर ने जारी किया कारण बताओ नोटिसराहत सामग्री वितरण के दौरान फोटो लेना व्याख्याता को पड़ा भारीबाड़मेर, 10 अप्रैल। जिले में लोक डाउन मे जरूरतमंदों को राहत सामग्री वितरण के दौरान फोटोग्राफी करने व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने को जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने गंभीरता से लेते हुए व्याख्याता संतोष नामा को कारण बताओ नोटिस दिया है।
   जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि लोक डाउन मे जरूरतमंद परिवारों को राहत सामग्री वितरण करने के लिए कार्मिकों को नियुक्त किया गया एवं उन्हें निर्देशित किया गया कि वे वितरण दौरान सोशल डिस्टेंस की पूर्ण पालना करें। उन्होंने बताया कि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पंचायत समिति बाड़मेर में कार्यरत व्याख्याता संतोष नामा (आरपी) को राहत सामग्री वितरण कार्य के समय सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने व फोटोग्राफी कर फेसबुक व वाट्सएप इत्यादि पर प्रसारित करने के परिणामस्वरूप कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने राहत सामग्री वितरण कार्य में नियुक्त समस्त कार्मिकों को फोटोग्राफी नहीं करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की हिदायत दी।
-0-

प्रिसिपल के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने एवं असहयोग का मुकदमा दर्जबाड़मेर, 10 अप्रैल। जिले की सेड़वा तहसील के कितनोरिया गांव में कोरोना से संकर्मित पाए गए प्रिसिपल के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने एवं असहयोग करने का मामला धोरीमन्ना पुलिस थाने में दर्ज किया गया हैं।
     जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि रा.उ.मा.वि. कितनोरिया के प्रिंसिपल अब्दुल रहमान के खिलाफ कितनोरिया की ए.एन.एम एवं पटवारी द्वारा राजकार्य में बाधा पहुंचाने एवं सरकारी निर्देशों की अवहेलना तथा राजकीय कार्मिको से असहयोग करने का मामला दर्ज करवाया गया है। इस संबंध में प्रिसिपल के विरूद्ध एफआईआर न. 79/20 धोरीमन्ना पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई है।
-0-

लोक डाउन के बावजूद जयपुर से आए प्रिसिपल समेत सभी कार्मिक होंगे निलंबितबाड़मेर, 10 अप्रैल। राजस्थान सरकार के आदेशों की अवहेलना एवं लोक डाउन के बावजूद जयपुर से बाड़मेर आए कोरोना सकर्मित प्रिसिपल समेत सभी चारो कार्मिको को निलंबित किया जाएगा।
जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि कोरोना वायरस के सक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार ने 14 अप्रैल तक लॉक डाउन घोषित किया हुआ है। इसके बावजूद बिना किसी सक्षम अनुमति के रा.उ.मा.वि. कितनोरिया के प्रिंसिपल अब्दुल रहमान, पंचायत समिति धनाऊ के सी.बी.ई.ई.ओ गंगाराम शर्मा, रा.उ.मा.वि. रामदेव मंदिर (श्रीराम वाला) पंचायत समिति धानाऊ के प्रधानाचार्य मातादीन मीणा समेत चार शिक्षकों ने अपना मुख्यालय छोड़ा। साथ ही लोक डाउन एवं सात जिलो की सीमाओं को तोड़, तथ्यों को छिपा कर यात्रा की एवं वापस आकर बिना कोई चिकित्सा जाँच के सरकार को गुमराह किया। इन सभी आरोपो को मध्यनजर रखते हुए जिला कलेक्टर ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक से सभी कार्मिको को तुरन्त प्रभाव से निलंबित करने की अनुसंशा की हैं।
-0-

शिक्षकों को निगरानी टीमों में शामिल नहीं करने के निर्देशबाड़मेर, 10 अप्रैल। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी अंकुश लगाने को जिले में अन्य राज्यों से आने वाले लोगों एवं होम क्वारेटाईन में रखे गए लोगों की निगरानी के लिए गठित निगरानी सतर्कता टीमों में यथासंभव संक्रमित जिलों से लौटे शिक्षकों को शामिल नहीं करने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्रों में वार्ड वार एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए राजस्व ग्राम वार निगरानी टीमों का गठन किया गया है। उन्होने बताया कि निगरानी टीमों में अत्यधिक संक्रमित जिलों यथा जयपुर, जोधपुर, भीलवाडा, झुन्झुनू, टौंक, बीकानेर जिलों से हाल ही में लौटंे शिक्षकों को यथासंभव शामिल नहीं किया जाए। ताकि जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की आंशका पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकें।
-0-

कार्मिकों को मुख्यालय नहीं छोडने के निर्देशबाड़मेर, 10 अप्रैल। जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने सीमावर्ती जिलों से दैनिक आवाजाही करने वाले विभिन्न अनिवार्य सेवाओं से जुडे विभागों एवं बैंक के कार्मिकों को मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि लॉक डाउन अवधि के दौरान कुछ अनिवार्य सेवाओं से जुडे विभाग एवं बैंकिग कार्य नहीं रोका गया है। जिले में कई कार्मिक है जो सीमावर्ती जिलों से दैनिक आवाजाही कर कार्य संपादित करते है। उन्होने बताया कि सीमावर्ती जिलों में फैल रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर दैनिक आवाजाही करने वाले कार्मिकों को मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए गए है ताकि संक्रमण के फैलने के खतरे को टाला जा सके।
-0-

निजी चिकित्सक बिना अनुमति रेफर नहीं करेंगेबाड़मेर, 10 अप्रैल। जिले में देखा गया है कि कुछ निजी चिकित्सक आमजन को बिना किसी सीरियस स्वास्थ्य तकलीफ के एम्बुलेंस से दूसरें जिलों में रेफर कर रहें है। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने समस्त निजी चिकित्सकों को बिना सक्षम स्तर के अधिकारी की अनुमति के किसी को भी एम्बुलेंस से दूसरे जिलों में रेफर नहीं करने के निर्देश दिए है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि ध्यान में लाया गया है कि कुछ निजी चिकित्सक बिना किसी सीरियस स्वास्थ्य तकलीफ के लोगों को दूसरे जिलों में एम्बुलेंस द्वारा रेफर कर रहे है, जो कि संदेहास्पर्द प्रतित होता है। उन्होने जिले के समस्त निजी चिकित्सकों को निर्देश दिए है कि वे किसी सीरियर अस्वस्थ व्यक्ति को जिले से बाहर रेफर की अनुशंसा से पहले जिले के सक्षम चिकित्सा अधिकारी से अनुमति प्राप्त कर लेवे। उन्होने बताया कि उक्त निर्देशों की पालना नहीं करने वालों के विरूद्ध कडी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
-0-

लॉक डाउन दौरान कोषालयों में ई-मेल या भौतिक रूप से प्रेषित बिल मान्य नहींबाड़मेर, 10 अप्रैल। जिले में लॉक डाउन अवधि के दौरान कोष एवं उपकोष कार्यालयों पर भौतिक रूप से बिल नहीं लिये जाएंगे। साथ ही ई-मेल द्वारा प्रेषित बिल भी स्वीकार्य नहीं होंगे।
कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने बताया कि वित विभाग के निर्देशानुसार वितीय वर्ष 2020-21 में लॉक डाउन अवधि के दौरान केवल डिजीटल हस्ताक्षरित या पे-मैनेजर पर अपलोड किये गए विपत्र ही कोष एवं उपकोष कार्यालयों द्वारा स्वीकार किए जाएंगे। उन्होने बताया कि आहरण एवं वितरण अधिकारियों द्वारा विपत्र ई-मेल द्वारा या भौतिक रूप से प्रेषित किए जाने पर स्वीकार नहंी किए जाएंगे।
-0-

भामाशाह कर रहे सहयोगजिले से मुख्यमंत्री सहायता कोष में अब तक 1 करोड 77 लाख की सहायताबाड़मेर, 10 अप्रैल। कोरोना वायरस के संक्रमण की विपदा में जरूरतमंदों की मदद के लिए जिले के भागाशाहों तथा संस्थाओं के सहायता का क्रम अनवरत जारी है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि शुक्रवार एवं शुक्रवार को बालोतरा वाटर पोल्यूशन कन्ट्रोल एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन ट्रस्ट द्वारा एक करोड़ रूपए की राशि का चैक मुख्यमंत्री कोविड-19 आपदा कोष हेतु उपलब्ध कराया गया है। इसी तरह पंचपति पीपा क्षत्रिय समाज समदडी द्वारा एक लाख ग्यारह हजार रूपए, श्री धनाराम चौधरी द्वारा पच्चीस हजार, रामस्नेही एंड कम्पनी द्वारा इक्कीस हजार, रामदेव किराणा स्टोर के श्री जोधाराम द्वारा इक्कीस हजार, श्री राजूराम प्रजापत द्वारा पन्द्रह हजार, एम.युसुफ इलेक्ट्रीकल बालोतरा द्वारा इक्कावन हजार, समस्त मुस्लिम समाज संस्थान बालोतरा द्वारा एक लाख ग्यारह हजार, राणा भवानी सिंह गुडामालानी द्वारा इक्कावन सौ, कांतिलाल सोनी गुडामालानी द्वारा इक्कीस हजार, महंत मोटनाथ लीलसर धाम द्वारा इक्कीस हजार, गोगाराम नेहरा  धनाउ द्वारा इक्कावन सौ, मदनलाल सिंगल बाड़मेर द्वारा एक लाख राशि तथा लक्ष्मण सोलंकी चौहटन द्वारा पच्चीस हजार पांच सौ इक्कवन के चैक मुख्यमंत्री कोविड-19 आपदा कोष हेतु उपलब्ध कराए गए है।
जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु जिले में गुरूवार तक एक करोड़ सितत्तर लाख बीस हजार आठ सौ चौरानवे की सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 हेतु उपलब्ध करवाई गई है।
-0-

जैसलमेर के लिए आयी अच्छी खबर, पहला पोजिटीव मरीज शुक्रवार को हुई प्रथम जाँच में आया नेगेटिव

जैसलमेर के लिए आयी अच्छी खबर,

पहला पोजिटीव मरीज शुक्रवार को हुई प्रथम जाँच में आया नेगेटिव

जैसलमेर, 10 अप्रेल/ जैसलमेर के लिए अच्छी और सुकून देने वाली खबर आयी है। जिले से पाया गया पहला पोजिटीव केस ईलाज के दौरान हुई प्रथम जाँच में नेगेटिव आया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल ने शुक्रवार रात बताया कि जैसलमेर जिले के पोकरण में सबसे पहले पाया गया कोरोना संक्रमित पोजिटीव मरीज जोधपुर में भर्ती किया गया, जहाँ शुक्रवार को हुई प्रथम जाँच में उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।

उल्लेखनीय है कि पोकरण शहर के वार्ड नम्बर 1 में जैसलमेर जिले का सबसे पहला मरीज जांच में कोरोना संक्रमित पाया गया था। इसे उपचार के लिए जोधपुर भर्ती किया गया, जहाँ शुक्रवार को हुई प्रथम जाँच में उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।

जैसलमेर, जिला कलक्टर ने पोकरण में चिकित्साकर्मियों के बीच पहुंचकर की चर्चा, दिन-रात सेवा में जुटे चिकित्साकर्मियों की हौसला अफजाई की

 जैसलमेर,  जिला कलक्टर ने पोकरण में चिकित्साकर्मियों के बीच पहुंचकर की चर्चा,

दिन-रात सेवा में जुटे चिकित्साकर्मियों की हौसला अफजाई की

जैसलमेर, 10 अप्रेल/ जिला कलक्टर नमित मेहता ने पोकरण में दिन-रात चिकित्सा सेवा कार्य करने वाले चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों के बीच पहुँचकर उनकी पीठ थपथपाई और कहा कि आपदा की इस घड़ी में उनके द्वारा दी जा रही सेवाएं अनमोल होने के साथ ही मानवता की सेवा का बहुत बड़ा कार्य है।

जिला कलक्टर मेहता ने गुरुवार देर रात पोकरण के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर मेडिकल टीम से चर्चा की और मौजूदा विषम हालातों में बेहतरीन सेवाएं देने के लिए उन सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए हौसला अफजाई की। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. एम.डी. सोनी, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.लौंग मोहम्मद, अन्य चिकित्सक, पेरामेडिकल स्टाफ आदि सभी के समर्पित कार्यों की सराहना की।

जिला कलक्टर मेहता ने चर्चा के दौरान कहा कि हम सभी को टीम की तरह मिलजुलकर काम करते हुए इन विषम परिस्थितियों से पार पाना है। इस दौरान अतिरिक्त आयुक्त (उप निवेशन) दुर्गेश बिस्सा एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे जिन्होंने मेडिकल टीम के कार्यों की तारीफ की और कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागीय अधिकारीगण, चिकित्सक, पेरामेडिकल स्टाफ पूर्ण समर्पण और टीम भावना से अपने सेवा कार्यों को अंजाम दे रहा है।

जैसलमेर, पोकरण कोरोना वायरस का नया हॉट स्पॉट ,अब तक 27 पॉजिटिव

जैसलमेर,  पोकरण कोरोना वायरस का नया हॉट स्पॉट ,अब तक 27 पॉजिटिव 

  जैसलमेर/पोकरणपोकरण भी कोरोना हॉट स्पॉट बन गया है। यहां चार दिनों में 27 पीड़ित सामने आ चुके हैं। पहला मरीज सोमवार को मिला था। इसके बाद मंगलवार को एक साथ 13 राेगी मिले। गुरुवार काे 13 और मरीज सामने आ गए। अब तक पाेकरण में काेराेना पाॅजिटिव के 27 मामले अा चुके हैं। ईरान से आए भारतीयों में भी लगातार कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं। गुरुवार को यहां भी चार  शुक्रवार को आठ नागरिकों में कोरोना की पुष्टि हुई। अब इनकी संख्या 29  पहुंच गई है। कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के आकड़ों के लिहाज से जैसलमेर प्रदेश में पांचवें नंबर पर है।

गौरतलब है कि पोकरण में तब्लीगी जमात के अलग अलग ग्रुप पहुंचे थे। इसमें से एक ग्रुप मरकज से आया था। इसके चलते पोकरण में कोरोना का पहला मरीज सामने आया था। बताया जा रहा है कि जमातियों के पोकरण पहुंचने पर यहां के लोगों ने उनकी मेजबानी की थी और अलग अलग जगह दावतें भी की थी। मंगलवार को भेजे गए सेम्पल में से 24 की रिपोर्ट आनी बाकी थी। गुरुवार को इनकी रिपोर्ट आई जिसमें 13 पॉजिटिव निकले। बुधवार को 56 लोगों के सैंपल भेजे गए हैं और उनकी रिपोर्ट आना बाकी है। बताया जा रहा है इन 5 मरीजों में तीन महिलाएं व एक 20 वर्षीय युवक पूर्व में मिले कोरोना पीड़ितों के परिजन हैं और एक मदरसे का मौलवी हैा। कोरोना पॉजिटिव की पदरोड़ा क्षेत्र में कटिंग करने वाले नाई का भी सैंपल लिया गया।


पोकरण का सिपाहियों का मोहल्ला बन रहा एपी सेंटर,


पोकरण शहर का सिपाहियों का मोहल्ला बन रहा है कोरोना का एपी सेंटर। यहां मिले 27  मरीजों में से अस्सी फीसदी  मरीज सिपाहियों का मोहल्ले के रहने वाले हैं। ऐसे में यहां सर्वाधिक खतरा है। सिपाहियों के मोहल्ले में नगरपालिका के कर्मचारियों द्वारा   सैनेटाइज किया गया। मोहल्ले के किसी भी व्यक्ति को बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है। न बाहर के किसी व्यक्ति को अंदर प्रवेश दिया जा रहा है। संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों को होम आइसोलेशन पर रखा गया।


शहर के तीन वार्डों को पुलिस ने किया सीलबंद

शहर के वार्ड नंबर 1, 7 व 8 तीनों हॉट स्पॉट होने के कारण सीलबंद कर लिए गए हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा इन तीनों वार्डों में जवानों को तैनात कर दिया गया है। तीनों वार्डों में किसी भी व्यक्ति को बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है। एसडीएम अजय अमरावत, डीएसपी मोटाराम गोदारा, थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार प्रजापति व तहसीलदार राजेश विश्नोई इन सीलबंद वार्डों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा इन वार्डों में लोगों के स्वास्थ्य जांच का कार्य किया जा रहा है।



जैसलमेर जमात के मौलवी के खिलाफ मामला दर्ज ,चार गांव सीज

 जैसलमेर  जमात के मौलवी के खिलाफ मामला दर्ज ,चार गांव सीज 

जैसलमेर बड़ली गांव के एक मौलवी में कोरोना की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया। इस मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस व प्रशासन की पूछताछ में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। बताया जा रहा है कि मौलवी अब्दुल हई ने जानबूझकर लॉकडाउन व धारा 144 का उल्लंघन किया और लोगों के घर घर जाकर उन्हें उकसाने का भी काम किया। पुलिस ने इसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार मौलवी 13 से 17 मार्च तक विभिन्न तब्लीगी जमातों के साथ प्रदेश व देश में घूमा और उसके बाद पोकरण आ गया। पोकरण में 23 मार्च से लगातार अब तक पोकरण शहर सहित गोमट, ऊजला, बड़ली, थाट गांवों में जाकर घर घर पहुंचा। वहां जाकर लोगों को लॉकडाउन, धारा 144 व सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं करने के लिए उकसाया भी। पुलिस की पूछताछ में यह सब सामने आया है। इसके बाद पुलिस ने इन गांवों को पूरी तरह से सील कर दिया है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर यह मौलवी पश्चिमी राजस्थान में तब्लीगी जमात का मुख्य पदाधिकारी है। ऐसे में बाहर से आने वाले जमातियों के साथ घूमता रहा।

मरकज की बात छिपाई

पुलिस ने बताया कि अब्दुल हई ने क्वारेंटाइन की अवज्ञा करने के साथ साथ कोरोना जैसी संक्रमण बीमारी के प्रसार का माध्यम बना। वहीं राज्य के बाहर विभिन्न मरकज में शामिल होने की बात भी पुलिस से छिपाई। इसके अलावा लॉकडाउन के बाद सामान्य लोगों के संपर्क में आने की बात भी छिपाई।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया

पोकरण में कोरोना को लेकर दूसरा मामला भी दर्ज हो गया है। सीआई सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि बड़ली स्थित मदरसे के मौलवी अब्दुल हई के खिलाफ धारा 269, 270, 271, 188 व 51 आपदा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कई इलाके पूरी तरह से सील

तब्लीगी जमात के लोग जहां जहां गए थे उन इलाकों को पूरी तरह से सील किया जा रहा है। इस मामले में गुरुवार को बड़ली, ऊंजला व सावन खां की ढाणी को सील कर दिया गया है।

 तब्लीगी जमात के लोग जहां जहां गए थे उन इलाकों को सील किया जा रहा है। कोई भी इन इलाकों में न तो जा सकेगा और ना ही आ सकेगा। - नमित मेहता, कलेक्टर, जैसलमेर

कई इलाके पूरी तरह से सील

तब्लीगी जमात के लोग जहां जहां गए थे उन इलाकों को पूरी तरह से सील किया जा रहा है। इस मामले में   बड़ली, ऊंजला व सावन खां की ढाणी को सील कर दिया गया है।

 तब्लीगी जमात के लोग जहां जहां गए थे उन इलाकों को सील किया जा रहा है। कोई भी इन इलाकों में न तो जा सकेगा और ना ही आ सकेगा। - नमित मेहता, कलेक्टर, जैसलमेर

---------------------------------------------------------------------------------------------------------

जैसलमेर सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले विडियों का माडवा भणियाणा में हुई घटना से कोई संबंध नही है

जैसलमेर सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले विडियों का माडवा भणियाणा में हुई घटना से कोई संबंध नही है 


यह विडियो अन्‍य किसी घटना का हैए किसी विडियों एवं फोटो की सत्‍यता जाने बिना सोशल मीडियॉ पर
 वायरल ना करें लोगों को भ्रामक पहॅचाने हेतु इस विडियों को वायरल करने वालो के खिलाफ की जावेगी कार्यवाही     

          जैसलमेर  य‍ह इस विडियों को सोशल मिडियॉ पर लोगों द्वारा माडवाए भणियाणा में हुई घटना को जोड कर वायरल किया जा रहा हैा ज‍बकि इस विडियों का उक्‍त घटना का कोई संबंध नहीं हैा इस विडियों को किसी व्‍यक्ति द्वारा सोशल मिडियॉ पर वायरल ना किया जावे अगर कोई व्‍यकित आगे भी किसी घटना को लेकर इस विडियो को वायरल करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जावेगीा
माडवा में हुई घटना के आरोपी को पुलिस किया गिरफतारए पुलिस थाना भणियाणा में धारा 302 भादस में प्रकरण दर्ज 
पुलिस थाना भणियाणा के हल्‍का गॉव माडवा में हुई घटना को गम्‍भीरता से लेते जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिध्‍दू के निर्देशानुसार आरोपी दिलबर उर्फ दिलदार पुत्र शाहीद उर्फ खॉ शाहिद उल्‍ला उर्म 25 साल निवासी माडवा पुलिस थाना भणियाणा को गिरफतार धारा 302 भादस के तहत गिरफतार किया गया अनुसंधान जारी हैा 

जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा माडवा घटनास्‍थल का किया निरीक्षण 

गॉव माडवा में हुई घटना को गम्‍भीरता से लेते जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिध्‍दू द्वारा माडवा गॉव पहॅूचकर बारीकी से घटनास्‍थल का निरीक्षण किया गया अधिकारियों एवं अनुसंधान अधिकारी को उचित निर्देश दिये गयेा
       
-------------------------------------------------------------------------



जैसलमेर पुलिस थाना सांकड़ा द्वारा अवैध अंग्रेजी एवं हथकडी शराब बरामदए प्रयुक्‍त वाहन भी जब्‍त

जैसलमेर   पुलिस थाना सांकड़ा द्वारा अवैध अंग्रेजी एवं हथकडी शराब बरामदए प्रयुक्‍त वाहन भी जब्‍त
     
जैसलमेर  जिले में जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिध्‍दू  के आदेशानुसार अतिण् पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा व वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम के निर्देशन मे अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी पुलिस थाना सांकडा सुरतानसिंह के नेतृत्‍व मय कानि रेखारामए हिम्‍मतदानए जोगारामए दम‍यन्ति मकानिए महिपालसिंह एवं जरिये सरकारी गाडी चालक हनुमानाराम ड्रा कानि के कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउनए धारा 144 सीआरपीसी की लोगों को पालना कराने व कोरोना वायरस से बचाव हेतु लोगों को घरो मे रहने की हिदायत करने हेतु कस्‍बा साकडा को रवाना होकर कस्‍बा साकडा मे गस्‍त के दौरान जरिये खास मुखबीर के ईतला मिली की एक सफेद रंग की स्‍वीफट डिजायर गाडी दुधीया फांटा से साकडा की तरफ आ रही है जिसमे अवैध शराब हो सकती है ।
     जिस पर टीम द्वारा भनियाणा रोड पंचायत भवन के आगे नाकाबंदी शुरू की दौराने नाकाबंदी मुखबीर इत्तलानुसार एक सफेद रंग की सिफट डिजायर गाडी आती दिखाई दी। जिसे रूकने का इंशारा किया तो वाहन चालक वाहन को नही रोककर भगाकर कस्बा सांकडा मे जाने लगा। जिस पर सरकारी वाहन से पीछा किया तो वाहन चालक गाडी कस्बा साकडा में मालियो के वास मे छोड कर भागने लगा भागते हुवे को कानि  हिमतदान ने पप्पूराम पुत्र गोरधनराम जाति माली निवासी सांकडा पुलिस थाना सांकडा होना पहचाना मगर पास मे ही बबूल की झाडियो व रहवासी ढाणियों तथा अंधेरा होने से मुल्जिम पप्पूराम भाग गया। स्‍वीफट गाडी नम्‍बर आरजे 19 सीडी 1414 को चैक किया तो गाडी के डिक्की के अन्दर एक पेटी अवैध अग्रेजी शराब पार्टी स्पेशल ॅप्ैज्ञल् पंजाब निर्मित ै।स्म् प्छ ।त्न्छ।ब्भ्।स् च्त्।क्म्ैभ् व्छस्ल् जिसमे 12 बोतल व एक प्ला्स्टिक का हरे रंग का जरीकन जिसमे सवा 03 लीटर अवैध हथकडी शराब पाई गई । उक्‍त शराब व वाहन को कब्‍जा पुलिस मे लिया जाकर पुलिस थाना साकडा मे मुल्जिम पप्‍पूराम के विरूद्व आब‍कारी अधिनियम मे प्रकरण दर्ज किया गया ।
-----------------------------------------

बाड़मेर लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 18 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

  बाड़मेर   लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 18 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

लाॅकडाउन के दौरान अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर 124 वाहनो के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 9550 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया
29 वाहनो को किया जब्त

             बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर पुलिस थाना सिवाना, पचपदरा व गुड़ामालानी द्वारा 4-4, थाना बालोतरा, कल्याणपुर व बीजराड द्वारा 3-3, थाना चैहटन व सेडवा द्वारा 2-2 तथा थाना समदडी, धोरीमन्ना, यातायात बाड़मेर व यातायात बालोतरा द्वारा 1-1 वाहन सीज किये गये है। इस प्रकार जिले में आज कुल 29 वाहनो को सीज किया गया तथा कुल 124 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 9550 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई।

लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 18 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
             लाॅकडाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी का उल्लघंन करते पाये जाने पर निम्न गैर सायलान को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया जो निम्न प्रकार है:-
पुलिस थाना सिवाना:- 1. श्री तगाराम पुत्र श्री भूराराम जाति मेेगवाल निवासी खालसो का वास सिवाना  2. श्री निम्बाराम पुत्र श्री गोरखाराम जाति मेगवाल निवासी खालसो का वास सिवाना 3.जितेन्द्र सैन पुत्र श्री रणछोडराम जाति नाई निवासी समदडी  4. अर्जुन सैन पुत्र श्री दुदाराम जाति नाई निवासी समदडी 5. सुरेश कुमार पुत्र श्री हिराराम जाति नाई निवासी समदडी 6. जैसाराम पुत्र श्री लुम्भाराम जाति कलबी निवासी पारलू थाना समदडी 7. कैलाशराम पुत्र श्री रुपाराम जाति कलबी निवासी थोब पीएस पचपदरा तथा 8. श्री नेमाराम पुत्र श्री मानाराम जाति कलबी निवासी पारलू पीएस समदडी।
पुलिस थाना चैहटऩ:- 1. हरीराम पुत्र राजूराम जाति जाट, 2. जेठाराम पुत्र राजूराम जाति जाट 3. बाबुराम पुत्र राजूराम जाति जाट निवासीयान रूगासर, लीलसर व 4. रामाराम पुत्र हीराराम जाति जाट निवासी ईषरोल।
पुलिस थाना समदडी:- 1. जीवणसिह पुत्र श्री सज्जनसिंह जाति राजपुत निवासी मजल 2. सुरेन्द्रसिंह पुत्र स्व0 श्री भंवरसिंह जाति राजपुत निवासी मजल, 3. वजाराम पुत्र स्व0 श्री उकडजी जाति मेघवाल निवासी मजल 
पुलिस थाना बाखासर:- 1. सफी खान पुत्र दीनुखान जाति मुसलमान निवासी सारला व 2. गोपाल उर्फ गोपाराम पुत्र कालूराम जाति जाट निवासी सारला। 
पुलिस थाना सेड़वा:- चेतनराम पुत्र लुम्बाराम जाति जाट उम्र 24 साल निवासी केकड
---------------------------------------------------

बाड़मेर पिस्टल/रिवाल्वर दिखाकर आमजन में भय व्याप्त कर लाॅकडान का उल्लधंन करने पर युवक धारा गया

बाड़मेर  पिस्टल/रिवाल्वर दिखाकर आमजन में भय व्याप्त कर  लाॅकडान का उल्लधंन करने पर युवक धारा गया 

       बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 10.04.2020 को पुलिस थाना पचपदरा पर मुखबीर से सूचना मिली कि सराणा गांव में एक युवक द्वारा आम चैराहे पर रिवाल्वर/पिस्टल निकालकर उसे लहराकर लोगों में भय व्याप्त किया गया व कोरोना महामारी बाबत लागू धारा 144 सीआरपीसी के तहत जारी निषेधाज्ञा व लोकडाउन के दौरान किसी भी व्यक्ति को अनावष्यक घर से बाहर नहीं निकलने व भीड़ नहीं करने के बावजूद उक्त युवक  द्वारा अपनी पिस्टल/रिवाल्वर दिखाकर हल्ला कर लोगों को ईकठ्ठा कर सरकारी आदेष की अवहेलना की हैं। उक्त सूचना की पुष्टि हेतु श्री सुखाराम विष्नोई नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस बल के साथ तुरन्त सराणा गांव पहुंचकर उक्त सूचना की जांच की गयी तो ज्ञात हुआ कि गजेन्द्रसिंह पुत्र महेन्द्रसिंह जाति राजपूत निवासी सराणा जो अपने हाथ में पिस्टल/रिवाल्वर लेकर लहराकर लोगों को दिखाकर भय व्याप्त कर रहा हैं व हो हल्ला कर अनावष्यक भीड़ ईकठ्ठा करने का प्रयास कर रहा हैं। गजेन्द्रसिंह की तलाष पतारसी की गयी तो ज्ञात हुआ कि गजेन्द्रसिंह को पुलिस के आने का पता चला तब वह वहां से भाग गया हैं। जिसकी उसके निवास स्थान पर तलाष की गई मगर सकूनत पर नहीं मिला। गजेन्द्रसिंह द्वारा राज्य सरकार के आदेषानुसार जारी निषेधाज्ञा का उलंघन करने व आग्नेय शस्त्र अपने कब्जा में रखने के सम्बन्ध में पुलिस थाना पचपदरा पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुंसधान श्री भगाराम चैधरी उ.नि. द्वारा किया जा रहा है। अनुसंधान अधिकारी मय पुलिस टीम द्वारा मुलजिम के गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

=========================================


बाड़मेर रात में मास्क तैयार कर सर्वे के दौरान बांट रही आशा सहयोगिनी

बाड़मेर रात में मास्क तैयार कर सर्वे के दौरान बांट रही आशा सहयोगिनी

धोरीमन्ना गर्भवती महिला से लेकर बच्चे के जन्म के साथ उसकी स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए सभी प्रकार के टीकाकरण का जिम्मा निभाने वाली आशा सहयोगिनी समाज में हर मोर्चें पर कोरोना वॉरियर्स के रूप में सामने आई है। कोरोना वायरस को लेकर चिकित्सा विभाग के घर-घर सर्वे अभियान से लेकर समाज सेवा के लिए सुभाष नगर आशा सहयोगिनी शायरी बिश्नोई निशुल्क मास्क बनाकर कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षा में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही है। कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए और गरीब व जरूरतमंद लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिये ये स्वयं के खर्चे से मास्क बनाकर उन्हें सर्वे के दौरान गरीबों में बांटकर घरों में रहने की अपील कर रही है। सुबह घर का काम निपटा कर देर रात तक अपने खर्चे से मास्क बनाकर सर्वे के दौरान जरूरतमंद व गरीब लोगों को बांटती है। इसके साथ ही कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए आमजन को होम आइसोलेशन, सोशियल डिस्टेंस तथा बरती जानें वाली सावधानियों के बारे मेें जानकारी देती है। इस कार्य मे उसके पति मेडिकल व्यवसायी भजनलाल बिश्नोई सहयोग देते हुए अपने मेडिकल से दवाई व टेबलेट देते हैं जिसे जरूरतमंदो के बीच बांट देती हैं

अलवर ,लाँक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन नही करने पर 13 दुकानदारों को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया ।

अलवर ,लाँक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन नही करने पर 13 दुकानदारों को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया ।



         अलवर     परिस देशमुख पुलिस अधीक्षक जिला अलवर के सुपरवीजन मे श्री विशनाराम विश्नोई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्री शैलेन्द्र सिह इन्दोलिया सहायक पुलिस अधीक्षक वृत थानागाजी के नेतृत्व मे पुलिस थाना प्रतापगढ के थानाधिकारी मय टीम का गठन किया गया।

कार्यवाही एव घटनाः-

 आज दिनांक 10ण्04ण्2020 को थानाधिकारी मय टीम गस्त करता हुआ कस्बा प्रतापगढ धारा 144 सीआरपीसी की दिनांक 16ण्04ण्2020 तक बढाई जाने पर धारा 144 सीआरपीसी की पालनाए समझाईस व राजस्थान लाेक डाउन पर कानूनी व्यवस्था ड्यूटी हेतु रवाना होकर गस्त कस्बा प्रतापगढ कर रहा था और सिग्मा जाप्ता भी में था । जिस पर कस्बा प्रतापगढ में देखा गया कि दुकानदारों द्वारा दुकान खुली हुई थी और राज्य सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों सोशल डिस्टेन्सिंग का पालना नही कर रहे थे । जिस पर प्रथक प्रथक दुकानदारों को उक्त सोशल डिस्टेन्सिंग के निर्देश की पालना करने के लिये कहा गया तो उक्त कार्य ग्राहक का ही होना बताया व समझाईस की व सोशल डिस्टेन्सिंग की पालना करवाने कि हिदायत की दुकानदारों द्वारा राज्य सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों सोशल डिस्टेन्सिंग का पालना नही करने व हो.हल्ला करने पर उक्त दुकानदारों का यह कृत्य अपराध धारा 151 सीआरपीसी की हद में आना पाया जाने पर निम्न दुकानदारों को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया ।



धारा 151 जा.फो में गिरफ्तारः-



  लल्लूराम योगी पुत्र श्री नाथूराम जाति जोगी उम्र 38 साल निवासी संजयनाथ की ढाणी थाना प्रतापगढ जिला अलवर,कैलाशचन्द पुत्मर कल्याणधर जाति गुप्ता उम्र 60 साल निवासी प्रतापगढ थाना प्रतापगढ जिला अलवर , बिष्णु पुत्र हनुमान सहाय जाति सक्सेना उम्र 39 साल निवासी बडे गेट के बाहर प्रतापगढ थाना प्रतापगढ जिला अलवर, गजानन्द पुत्र मदनलाल जाति नाई उम्र 42 साल निवासी माधोगढ थाना प्रतापगढ जिला अलवर, कमलेश पुत्र भम्बूराम जाति कुम्हार उम्र 25 साल निवासी कुम्हारों का मौहल्ला प्रतापगढ थाना प्रतापगढ जिला अलवर, मातादीन पुत्र सुण्डा जाति गुर्जर उम्र 29 साल निवासी माधोगढ थाना प्रतापगढ जिला अलवर, जयप्रकाश पुत्र श्री रामबक्स सैनी जाति माली उम्र 36 साल निवासी लालपुरा थाना प्रतापगढ जिला अलवर, कालूराम पुत्र सीताराम जाति माली उम्र 22 साल निवासी प्रतापगढ थाना प्रतापगढ जिला अलवर, बाबूलाल सैनी पुत्र रामकिशन सैनी जाति माली उम्र 33 साल निवासी लाला का बाग प्रतापगढ थाना प्रतापगढ जिला अलवर, राधेश्याम पुत्र भैरुसहाय जाति कुम्हार उम्र 58 साल निवासी कुम्हारों का मौहल्ला प्रतापगढ थाना प्रतापगढ जिला अलवर, औमप्रकाश पुत्र मालीराम जाति प्रजापत उम्र 30 साल निवासी प्रतापगढ थाना प्रतापगढ जिला अलवर, भूषणबिहारी पुत्र गोपाल सैनी जाति माली उम्र 25 साल निवासी प्रतापगढ थाना प्रतापगढ जिला अलवर, अमित अग्रावाल पुत्र जानकीवल्लभ अग्रावाल जाति महाजन उम्र 27 साल निवासी प्रतापगढ थाना प्रतापगढ जिला अलवर

         

अलवर ब्लाईन्ड मर्डर का खुलासा मृतक की पत्नि ही निकली हत्या की मास्टर माईन्डए हत्यारे प्रेमी व प्रेमिका गिरफ्तार

   अलवर ब्लाईन्ड मर्डर का खुलासा मृतक की पत्नि ही निकली हत्या की मास्टर माईन्डए हत्यारे प्रेमी व प्रेमिका गिरफ्तार  



       अलवर  प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए श्री एस सेंगाथिर महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रैन्ज जयपुरए श्री परिस देशमुख पुलिस अधीक्षक जिला अलवर के सुपरवीजन मे तथा श्री विशनाराम विश्नोई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्री शैलेन्द्र सिह इन्दोलिया सहायक पुलिस अधीक्षक वृत थानागाजी के नेतृत्व मे पुलिस थाना थानागाजी के थानाधिकारी मय टीम का गठन किया गया। 

घटना का विवरणदृ  दिनांक 09.04.2020 को समय प्रातः करीब 07ण्00 एएम पर सूचना मिली की मानकोट गांव मे रोड से करीब 100ए150 मीटर साईड मे पहाडी की तरफ एक व्यक्ति की खूंन से लथपथ लाश पडी हुई है । आदि सूचना पर थानागाजी थानागाजी मय जाप्ते के मौके पर पहुचे मृतक व्यक्ति की शिनाख्त छोटेलाल पुत्र श्री सुल्तान नाथ जाति जोगी उम्र 28 साल निवासी द्वारापुर पुलिस थाना थानागाजी जिला अलवर के रूप मे हुई मृतक के शरीर पर पेट व गले पर किसी धारदार हथियार से बार करके घाव मिले एवं काफी मात्रा मे खून बिखरा हुआ पडा थाए लाश के पास मे शराव के खाली पब्बे भी पडे हुए थेए मौके पर एफएसएल टीम व डाग स्क्वाइड टीम को तलब किया गया एवं घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर लाश का सीएचसी थानागाजी से मैडिकल बोर्ड से पोस्ट मार्टम कराया जाकर बास्ते दाह संस्कार परिजनो को सुपुर्द की गई एवं मृतक के भाई श्री किशोर पुत्र श्री सुल्तान नाथ जाति जोगी उम्र 52 साल निवासी द्वारापुर पुलिस थाना थानागाजी जिला अलवर द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर थानाधिकारी पुलिस थाना थानागाजी मशरूफ तफ्तीस हुआ । जिस पर थानाधिकारी मय टीम गठित की गई ।

टीम द्वारा की गई कार्यवाहीकृ
                         प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए गठित टीम द्वारा घटना के खुलासे एवं आरोपियान की गिरफ्तारी के भरसक प्रयास किये गये जिसके परिणाम स्वरूप टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 10.04.2020 को प्रातः अभियुक्तगण 1. लाला राम पु्त्र ओमकार जाति बलाई उम्र 35 साल निवासी गोपालपुरा थाना थानागाजी ;मृतक की पत्नि का प्रेमीद्ध 2. श्रीमति रतनी योगी पत्नि स्वण्श्री छोटेलाल जाति योगी उम्र 27 साल निवासी द्वारापुर थाना थानागाजी जिला अलवर ; मृतक की पत्नि एवं आरोपी की प्रेमिका द्ध को गिरफ्तार किया गया ।

घटना का कारण एवं तरीका बारदात..
            अनुसंधान से पाया गया कि आरोपी लालाराम एवं मृतक की पत्नि आरोपिया रतनी योगी दोनो के करीव दो ढाई साल से अवैध सम्बन्ध है । मृतक छोटेलाल आसपास के गांव मे मांगकर खाता था तथा मृतक को शराव पीने की आदत थी मृतक की पत्नि का चाल चलन अच्छा नही था पूर्व मे करीव 1 साल पहले भी मृतक की पत्नि आरोपी लालाराम के साथ जयपुर चली गई थी । इन बातो को लेकर पति पत्नि मे अनवन रहती थी एवं मृतक कभी कभार इन बातो को लेकर अपनी पत्नि पर हाथ उठा देता था ।अतः इस प्रकार मृतक छोटेलाल आरोपी लालाराम एवं आरोपिया रतनी योगी के मध्य प्रेम प्रसंग के बीच मे रोडा बना हुआ था जिसको अपने रास्ते से हटाने के लिए दोनो ने मृतक की हत्या करने की योजना बनाई एवं योजना के परिणाम स्वरूप दिनांक 08.04.2020 को आरोपी सुबह 10.11 बजे ही थानागाजी आ गया था थानागाजी से आरोपी ने ब्लैड खरीद ली । दोपहर मे मृतक जब अपने घर से द्वारापुर तिराये की तरफ गया तो मृतक की पत्नि ने आरोपी लालाराम को फोन करके इसकी जानकारी दे दी जिस पर आरोपी लालाराम ने मृतक को शराव के बहाने अपनी मोटरसाईकिल पर बैठा लिया एवं घाटा से नारायणपुर रोड पर ले गया जहां से आरोपी ने शराब के पब्बे खरीदे तत्पश्चात घटना स्थल पर जाकर दोनो ने शराब पी अन्धेरा होने पर जब मृतक के अत्यधिक नशा हो गया तो मृतक की नशे की स्थिति का फायदा उठाकर आरोपी ने ब्लैड से मृतक के पेट एवं गले पर बार करके मृतक की हत्या कर दी एवं लाश को वहीं छोड अपनी मोटरसाईकिल से फरार हो गया ।


मुल्जिमान का नाम पता
1. लाला राम पु्त्र ओमकार जाति बलाई उम्र 35 साल निवासी गोपालपुरा थाना थानागाजी ;मृतक की पत्नि का प्रेमीद्ध
2. श्रीमति रतनी योगी पत्नि स्वण्श्री छोटेलाल जाति योगी उम्र 27 साल निवासी द्वारापुर थाना थानागाजी जिला अलवर ; मृतक की पत्नि एवं आरोपी की प्रेमिका द्ध को गिरफ्तार किया गया ।