शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020

जैसलमेर, जिला कलक्टर ने पोकरण में चिकित्साकर्मियों के बीच पहुंचकर की चर्चा, दिन-रात सेवा में जुटे चिकित्साकर्मियों की हौसला अफजाई की

 जैसलमेर,  जिला कलक्टर ने पोकरण में चिकित्साकर्मियों के बीच पहुंचकर की चर्चा,

दिन-रात सेवा में जुटे चिकित्साकर्मियों की हौसला अफजाई की

जैसलमेर, 10 अप्रेल/ जिला कलक्टर नमित मेहता ने पोकरण में दिन-रात चिकित्सा सेवा कार्य करने वाले चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों के बीच पहुँचकर उनकी पीठ थपथपाई और कहा कि आपदा की इस घड़ी में उनके द्वारा दी जा रही सेवाएं अनमोल होने के साथ ही मानवता की सेवा का बहुत बड़ा कार्य है।

जिला कलक्टर मेहता ने गुरुवार देर रात पोकरण के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर मेडिकल टीम से चर्चा की और मौजूदा विषम हालातों में बेहतरीन सेवाएं देने के लिए उन सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए हौसला अफजाई की। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. एम.डी. सोनी, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.लौंग मोहम्मद, अन्य चिकित्सक, पेरामेडिकल स्टाफ आदि सभी के समर्पित कार्यों की सराहना की।

जिला कलक्टर मेहता ने चर्चा के दौरान कहा कि हम सभी को टीम की तरह मिलजुलकर काम करते हुए इन विषम परिस्थितियों से पार पाना है। इस दौरान अतिरिक्त आयुक्त (उप निवेशन) दुर्गेश बिस्सा एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे जिन्होंने मेडिकल टीम के कार्यों की तारीफ की और कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागीय अधिकारीगण, चिकित्सक, पेरामेडिकल स्टाफ पूर्ण समर्पण और टीम भावना से अपने सेवा कार्यों को अंजाम दे रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें