शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020

जैसलमेर पुलिस थाना सांकड़ा द्वारा अवैध अंग्रेजी एवं हथकडी शराब बरामदए प्रयुक्‍त वाहन भी जब्‍त

जैसलमेर   पुलिस थाना सांकड़ा द्वारा अवैध अंग्रेजी एवं हथकडी शराब बरामदए प्रयुक्‍त वाहन भी जब्‍त
     
जैसलमेर  जिले में जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिध्‍दू  के आदेशानुसार अतिण् पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा व वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम के निर्देशन मे अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी पुलिस थाना सांकडा सुरतानसिंह के नेतृत्‍व मय कानि रेखारामए हिम्‍मतदानए जोगारामए दम‍यन्ति मकानिए महिपालसिंह एवं जरिये सरकारी गाडी चालक हनुमानाराम ड्रा कानि के कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउनए धारा 144 सीआरपीसी की लोगों को पालना कराने व कोरोना वायरस से बचाव हेतु लोगों को घरो मे रहने की हिदायत करने हेतु कस्‍बा साकडा को रवाना होकर कस्‍बा साकडा मे गस्‍त के दौरान जरिये खास मुखबीर के ईतला मिली की एक सफेद रंग की स्‍वीफट डिजायर गाडी दुधीया फांटा से साकडा की तरफ आ रही है जिसमे अवैध शराब हो सकती है ।
     जिस पर टीम द्वारा भनियाणा रोड पंचायत भवन के आगे नाकाबंदी शुरू की दौराने नाकाबंदी मुखबीर इत्तलानुसार एक सफेद रंग की सिफट डिजायर गाडी आती दिखाई दी। जिसे रूकने का इंशारा किया तो वाहन चालक वाहन को नही रोककर भगाकर कस्बा सांकडा मे जाने लगा। जिस पर सरकारी वाहन से पीछा किया तो वाहन चालक गाडी कस्बा साकडा में मालियो के वास मे छोड कर भागने लगा भागते हुवे को कानि  हिमतदान ने पप्पूराम पुत्र गोरधनराम जाति माली निवासी सांकडा पुलिस थाना सांकडा होना पहचाना मगर पास मे ही बबूल की झाडियो व रहवासी ढाणियों तथा अंधेरा होने से मुल्जिम पप्पूराम भाग गया। स्‍वीफट गाडी नम्‍बर आरजे 19 सीडी 1414 को चैक किया तो गाडी के डिक्की के अन्दर एक पेटी अवैध अग्रेजी शराब पार्टी स्पेशल ॅप्ैज्ञल् पंजाब निर्मित ै।स्म् प्छ ।त्न्छ।ब्भ्।स् च्त्।क्म्ैभ् व्छस्ल् जिसमे 12 बोतल व एक प्ला्स्टिक का हरे रंग का जरीकन जिसमे सवा 03 लीटर अवैध हथकडी शराब पाई गई । उक्‍त शराब व वाहन को कब्‍जा पुलिस मे लिया जाकर पुलिस थाना साकडा मे मुल्जिम पप्‍पूराम के विरूद्व आब‍कारी अधिनियम मे प्रकरण दर्ज किया गया ।
-----------------------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें