शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020

जैसलमेर जमात के मौलवी के खिलाफ मामला दर्ज ,चार गांव सीज

 जैसलमेर  जमात के मौलवी के खिलाफ मामला दर्ज ,चार गांव सीज 

जैसलमेर बड़ली गांव के एक मौलवी में कोरोना की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया। इस मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस व प्रशासन की पूछताछ में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। बताया जा रहा है कि मौलवी अब्दुल हई ने जानबूझकर लॉकडाउन व धारा 144 का उल्लंघन किया और लोगों के घर घर जाकर उन्हें उकसाने का भी काम किया। पुलिस ने इसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार मौलवी 13 से 17 मार्च तक विभिन्न तब्लीगी जमातों के साथ प्रदेश व देश में घूमा और उसके बाद पोकरण आ गया। पोकरण में 23 मार्च से लगातार अब तक पोकरण शहर सहित गोमट, ऊजला, बड़ली, थाट गांवों में जाकर घर घर पहुंचा। वहां जाकर लोगों को लॉकडाउन, धारा 144 व सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं करने के लिए उकसाया भी। पुलिस की पूछताछ में यह सब सामने आया है। इसके बाद पुलिस ने इन गांवों को पूरी तरह से सील कर दिया है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर यह मौलवी पश्चिमी राजस्थान में तब्लीगी जमात का मुख्य पदाधिकारी है। ऐसे में बाहर से आने वाले जमातियों के साथ घूमता रहा।

मरकज की बात छिपाई

पुलिस ने बताया कि अब्दुल हई ने क्वारेंटाइन की अवज्ञा करने के साथ साथ कोरोना जैसी संक्रमण बीमारी के प्रसार का माध्यम बना। वहीं राज्य के बाहर विभिन्न मरकज में शामिल होने की बात भी पुलिस से छिपाई। इसके अलावा लॉकडाउन के बाद सामान्य लोगों के संपर्क में आने की बात भी छिपाई।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया

पोकरण में कोरोना को लेकर दूसरा मामला भी दर्ज हो गया है। सीआई सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि बड़ली स्थित मदरसे के मौलवी अब्दुल हई के खिलाफ धारा 269, 270, 271, 188 व 51 आपदा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कई इलाके पूरी तरह से सील

तब्लीगी जमात के लोग जहां जहां गए थे उन इलाकों को पूरी तरह से सील किया जा रहा है। इस मामले में गुरुवार को बड़ली, ऊंजला व सावन खां की ढाणी को सील कर दिया गया है।

 तब्लीगी जमात के लोग जहां जहां गए थे उन इलाकों को सील किया जा रहा है। कोई भी इन इलाकों में न तो जा सकेगा और ना ही आ सकेगा। - नमित मेहता, कलेक्टर, जैसलमेर

कई इलाके पूरी तरह से सील

तब्लीगी जमात के लोग जहां जहां गए थे उन इलाकों को पूरी तरह से सील किया जा रहा है। इस मामले में   बड़ली, ऊंजला व सावन खां की ढाणी को सील कर दिया गया है।

 तब्लीगी जमात के लोग जहां जहां गए थे उन इलाकों को सील किया जा रहा है। कोई भी इन इलाकों में न तो जा सकेगा और ना ही आ सकेगा। - नमित मेहता, कलेक्टर, जैसलमेर

---------------------------------------------------------------------------------------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें