सोमवार, 16 मार्च 2020

बाड़मेर, शेरगढ़ सड़क हादसे में मृतकों के परिवार को 5 लाख रूपए की सहायता सड़क सुरक्षा के लिए सरकार बनाएगी प्रभावी कार्ययोजना -मुख्यमंत्री

 बाड़मेर,  शेरगढ़ सड़क हादसे में मृतकों के परिवार को 5 लाख रूपए की सहायता
सड़क सुरक्षा के लिए सरकार बनाएगी प्रभावी कार्ययोजना -मुख्यमंत्री

बाड़मेर, 16 मार्च। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सोमवार को बाड़मेर के बालोतरा में कहा कि राज्य सरकार सड़क दुर्घटनाओं और इनमें होने वाली जनहानि को लेकर गंभीर है। प्रदेश में सड़क हादसों में कमी लाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इस दिशा में राज्य सरकार की ओर से एक टीम तमिलनाडु भेजी गई। उसके अध्ययन के आधार पर सड़क सुरक्षा के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने में आम लोगों की भूमिका एवं सहयोग भी महत्वपूर्ण है।
श्री गहलोत ने जोधपुर जिले में शेरगढ़ के पास शनिवार को हुए इस सड़क हादसे के दिवंगतों की बालोतरा में हुई श्रद्धाजंलि सभा में शामिल होने के बाद यह बात कही। मुख्यमंत्री नेे मृतकों के चित्रों के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी और परिजनों को ढांढस बंधाया। श्री गहलोत ने मृतकों के आश्रितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से प्रति परिवार 5 लाख रूपए तक की सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है और सरकार दुःख की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों को पूरा सहयोग करेगी।
राजस्व मंत्री श्री हरीश चौधरी, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद, विधायक श्री मेवाराम जैन, श्री मदन प्रजापत, श्री पदमाराम मेघवाल, श्री अमीन खां, जिला प्रमुख बाड़मेर श्रीमती प्रियंका मेघवाल, पूर्व सांसद श्री मानवेन्द्र सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आम लोग श्रद्धाजंलि सभा में शामिल हुए और दिवंगतों के परिजनों को सांत्वना दी।
----

रविवार, 15 मार्च 2020

जैसलमेर,30 मार्च तक विद्यालय, महाविद्यालय, कोचिंग, संस्थान, जिम, सिनेमाघर एवं थियेटर बंद रखने के दिए आदेश

जैसलमेर, कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए ऎहतियाती उपाय सुनिश्चित,
जिला कलक्टर ने जारी किए आदेश,
30 मार्च तक विद्यालय, महाविद्यालय, कोचिंग, संस्थान,
जिम, सिनेमाघर एवं थियेटर बंद रखने के दिए आदेश



जैसलमेर, 15 मार्च/जिला कलक्टर नमित मेहता ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए विद्यालय, महाविद्यालय, कोचिंग, संस्थान, जिम, सिनेमाघर एवं थियेटर 30 मार्च 2020 तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।
जिला कलक्टर मेहता द्वारा जारी आदेश के अनुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान जयपुर से प्राप्त आदेश के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए प्रदेश के समस्त राजकीय एवं मान्यता प्राप्त निजी शैक्षणिक संस्थान (विद्यालय, महाविद्यालय, मदरसे आदि) कोचिंग संस्थान, जिम, सिनेमाघर एवं थियेटर आदि 30 मार्च तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।
आदेश के अनुसार इस अवधि के दौरान विद्यालयों में चल रही बोर्ड परीक्षाएं एवं महाविद्यालयों में चल रही वार्षिक परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आयोजित की जांएगी। मेडिकल, फार्मेसी, नसिर्ंग कॉलेज तथा जिन विद्यालयों एवं महाविद्यालयाें में परीक्षाओं का आयोजन किया जाना है, उन संस्थाओं द्वारा कोरोना वायरस के रोकथाम के संबंध में भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशें की पालना सख्ती से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
----000----
विश्व उपभोक्ता दिवस पर जैसलमेर में संगोष्ठी
उपभोक्ताओं से सजग रहने का आह्वान किया गया
जैसलमेर, 15 मार्च/विश्व उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को जिला रसद कार्यालय, जैसलमेर के तत्वावधान में सम पंचायत समिति के सभागार में ‘‘स्टेनेबल कन्ज्युमर’’ विषयक एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें जिला रसद अधिकारी भागुराम महला, नागरिक आपूर्ति प्रबंधक प्रतीक सरसवाल, जैसलमेर सहकारी उपभोक्ता हॉलसेल भण्डार के महाप्रबंधक अते मोहम्मद एवं प्रवर्तन निरीक्षक सवाईराम ने अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर जिला रसद अधिकारी भागुराम ने उपभोक्ता संरक्षण संबंधी कानून एवं नियमों की विस्तार ने जानकारी दी एवं कहा कि उपभोक्ता जिला मंच की अवहेलना करने पर सेवा प्रदाता कंपनी के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जा सकती है। उन्होंने उपभोक्ताओं को जागरूक रहने की नितांत आवश्यकता पर जोर दिया।
प्रबंधक (नागरिक आपूर्ति) प्रतीक सरसवाल ने स्टेनेबल कन्ज्युमर के अर्थ बताते हुए इसके महत्व की जानकारी दी एवं डिजीटल भुगतान पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भुगतान के समय जाली वेबसाइट से उपभोक्ता सावधान रहेंं।
संगोष्ठी में अवसर पर जैसलमेर सहकारी उपभोक्ता हॉलसेल भण्डार के महाप्रबंधक अते मोहम्मद एवं प्रवर्तन निरीक्षक सवाईराम ने विश्व उपभोक्ता दिवस पर विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए उपभोक्ताओं से सजग रहने का आह्वान किया। जिला रसद अधिकारी ने उपभोक्ताओं के हितों एवं उनके संरक्षण अधिनियम की विस्तार से जानकारी प्रदान की और सभी का आभार जताया।
संगोष्ठी में जिला रसद कार्यालय के सहायक प्रोग्रामर दिनेश सिंह, सूचना सहायक महिपाल मीणा, कनिष्ठ सहायक असकर अली, चन्दन प्रकाश, नरपत लाल भार्गव, दिलीप गोस्वामी एवं उचित मूल्य विक्रेताओं सहित गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
---000---
 

जैसलमेर विडियों काॅन्फ्रेन्स के माध्यम से दिया कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम संबंधी प्रषिक्षण

 जैसलमेर  विडियों काॅन्फ्रेन्स के माध्यम से दिया कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम संबंधी प्रषिक्षण 

जैसलमेर 15 मार्च 2020 / जैसलमेर जिला स्तर से विडियों काॅन्फ्रेन्स के माध्यम से सुल्ताना, चिन्नू, फलसूण्ड, लोहारकी, देवीकोट, पूनमनगर, मदासर, नोख, नाचना, भारेवाला, भीखोडाई, भणियाणा, सांकडा, झिनझिनयाली एवं रामगढ कुल 15 सेक्टर की आषा सहयोगिनियों , एएनएम तथा ब्लाॅक एवं सेक्टर स्तर के सुपरवाईजरी स्टाॅफ को कोरोना वायरस कंे बचाव एवं रोकथाम संबंधी प्रषिक्षण प्रदान किया गया।  आयोजित विडियों काॅन्फ्रेन्स में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.के.बारूपाल ने उपस्थित सम्भागियों को कोरोना वायरस कंे बचाव एवं रोकथाम के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। विडियों काॅन्फ्रेन्स में विभाग के जिला प्रभारी डाॅ देवेन्द्र सोंधी ने कोरोना वायरस के बारे में किसी भी प्रकार की अफवाह नही फैलाने एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ बी.एल.बुनकर ने श्री जवाहिर चिकित्सालय में कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु स्थापित आईषोलेषन वार्ड के बारे में जानकारी दी । इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डाॅ एम.डी.सोनी ने मौसमी बीमारियों के प्रति सतर्कता बरतने, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अजय सिंह कडवासरा ने वीएचएनएससी एवं जिला आषा समन्वयक देवराज अहम्पा ने एनसीडी सर्वे एवं स्क्रीनिंग कार्य के बारे में पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी ।

अल्पसंख्यक मामलात सोमवार को जैसलमेर में करेंगे जनसुनवाई, लेंगे बैठक

अल्पसंख्यक मामलात सोमवार को जैसलमेर में करेंगे जनसुनवाई, लेंगे बैठक

जैसलमेर, 15 मार्च/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्राी शाले मोहम्मद 16 मार्च, सोमवार को दोपहर 2 बजे जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभागार में जन सुनवाई करेंगे तथा इसके बाद सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज लम्बित परिवादों की समीक्षा करेंगे। रात्रि विश्राम जैसलमेर में करेंगे तथा अगले दिन शाम 4 बजे जैसलमेर से विमान द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

बाड़मेर,श्री मल्लीनाथ तिलवाड़ा पशु मेले का आयोजन निरस्त

बाड़मेर,श्री मल्लीनाथ तिलवाड़ा पशु मेले का आयोजन निरस्त


बाड़मेर,15 मार्च। श्री मल्लीनाथ तिलवाड़ा पशु मेले के आयोजन को निरस्त कर दिया गया है। यह मेला 19 मार्च से तिलवाड़ा मंे आयोजित होना था।

जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि जिला कलक्टर एवं पशु मेला प्रभारी अधिकारी की ओर से भेजे गए पत्र के बाद पशुपालन विभाग के शासन सचिव डा. वीरेन्द्रसिंह ने श्री मल्लीनाथ पशु मेला वर्ष 2020 के आयोजन को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने के आदेश दिए है। तिलवाड़ा मंे सालाना आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय श्री मल्लीनाथ पशुमेले मंे पशु प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण के केन्द्र रहते है। मेले मंे बहुतायत से लोग शामिल होते है। इधर, विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से कोरोना वायरस के संक्रमण को महामारी घोषित किया गया है। ऐसे मंे जिला प्रशासन की ओर से मेले के दौरान लोगांे मंे संक्रमण की आशंका के मददेनजर एहतियात के तौर पर मेले के आयोजन को निरस्त करने का अनुरोध किया था।

जिला कल€टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मुख्यमंत्री की लोगों से अपील कोरोना वायरस को लेकर गंभीरता बरतें, मेलों एवं भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें

जिला कल€टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
मुख्यमंत्री की लोगों से अपील कोरोना वायरस को लेकर गंभीरता बरतें,
मेलों एवं भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें


जयपुर, 15 मार्च। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि विश्व के 152 देशों में फैल चुके कोरोना वायरस को लेकर गंभीरता बरतें और मेले, आयोजनों, सार्वजनिक स्थलों एवं अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। श्री गहलोत रविवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में कोरोना को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कले€टरों को संबोधित कर रहे थे।
बीमारी की गंभीरता के बारे में जागरूकता फैलाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को बीमारी की गंभीरता और विश्वभर में इसके असर के बारे में भी बताया जाए। कोरोना वायरस की भयावता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे महामारी और अमेरिका इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित किया है। उन्होंने कहा कि लोगों को इस बात के लिए जागरूक करना होगा कि यह वायरस तेजी से फैलता है, इसलिए किसी भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचना जरूरी है। उन्होंने कहा कि चीन के बाद इटली और ईरान में भी हालात गंभीर हैं और संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अमेरिका एवं यूरोपीय देशों सहित विश्व के कई देशों में यह वायरस फैल चुका है। विश्वभर में अभी तक 5 हजार 800 से ज्यादा लोगों की मौत इस वायरस के कारण हो चुकी है।
जनता जागरूक होगी तो वायरस हारेगा
श्री गहलोत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में एसडीएम एवं बीडीओ के स्तर पर सरपंचों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर इस वायरस के बारे में जागरूकता पैदा करने की जरूरत है। इस बात का प्रयास किया जाए कि लोग खुद समझदारी दिखाएं और भीड़भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाएं। प्रदेश की जनता जागरूक हो जाएगी तो हम इस वायरस का मुकाबला करने में सक्षम होंगे।
पैम्पलेट, बैनर, हॉर्डिंग्स, शॉर्ट फिल्म के माध्यम से करें जागरूक
श्री गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में वर्षाें से आयोजित होने वाले मेलों एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन पर किसी तरह की रोक न लगाकर स्थानीय स्तर पर लोगों को जागरूक किया जाए ताकि वे भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। उन्होंने जिला कल€टरों एवं अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेलों एवं कार्यक्रमों के आयोजकों तथा प्रबंधकों के साथ चर्चा कर सुनिश्चित करें कि ज्यादा भीड़ इकठ्ठी नहीं की जाए ताकि वायरस का व्यापक स्तर पर संक्रमण होने की कोई आशंका नहीं हो। 
श्री गहलोत ने कहा कि पैम्पलेट, बैनर, हॉर्डिंग्स, शॉर्ट फिल्म जैसे माध्यमों का इस्तेमाल कर लोगों को इस वायरस के बारे में जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से छपवाए पैम्पलेट लोगों में बांटे जाएं। उन्होंने आशा सहयोगिनियों, एएनएम एवं नर्सिंग छात्रों का सहयोग लेकर ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाने और बीमारी के किसी तरह के लक्षण दिखाई देने पर व्य€ित की तुरंत जांच कराने के निर्देश दिए।
विदेशी पर्यटकों की स्क्रीनिंग की जाए
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जैसलमेर, झुंझुनूं सहित अन्य जिलों जहां विदेशी पर्यटक आते हैं, वहां के कल€टरों से कोरोना वायरस से बचाव को लेकर उठाए गए कदमों की जानकारी ली और उन्हें टीमें गठित कर घर-घर जाकर लोगों में भीड़भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाने के बारे में जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए। उन्होंने एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों, बस स्टेण्ड, होटलों आदि पर स्क्रीनिंग करने के निर्देश भी दिए।
मास्क, सेनिटाइजर की कालाबाजारी नहीं हो
श्री गहलोत ने सभी जिला कल€टरों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित करें कि मास्क एवं सेनिटाइजर सहित जरूरी उपकरणों एवं वस्तुओं की कालाबाजारी नहीं हो। किसी तरह की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाए।
अभी तक डेढ़ लाख घरों का सर्वे
वीसी के दौरान अधिकारियों ने बताया कि पूरे प्रदेश में 1 लाख 48 हजार 188 घरों का सर्वे किया जा चुका है। जिला कले€टरों ने बताया कि देशी-विदेशी पर्यटकों की अलग से स्क्रीनिंग की जा रही है। होटल एसोसिएशन के साथ बैठकें की जा रही हैं। समूहों में आने वाले विदेशी पर्यटकों की जांच चिकित्सा विभाग के दल होटलों में जाकर कर रहे हैं। इसके अलावा विदेश यात्रा से लौटे स्थानीय लोगों की भी स्क्रीनिंग के बाद लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है और बीमारी से जुड़े लक्षण दिखाई देने पर ऐसे व्य€ित को आईसोलेशन में रखा जा रहा है।
जैसलमेर कल€टर ने बताया कि ईरान से आए 236 लोगों को आर्मी एरिया में बनाए गए आईसोलेशन प्लेस पर रखा गया है। वहां अभी 500 लोगों के लिए जगह है। झुंझुनूं कल€टर ने बताया कि मण्डावा में आए इटली के दल के सम्पर्क में रहे लोगों की स्क्रीनिंग करवाई गई है और जिस होटल में वे रूके थे वहां 13 कमरों को सोडियम हाइपो€लोराइड का छिडक़ाव कर डिस्इन्फे€ट किया गया है।
 जयपुर कल€टर ने बताया कि जिले में अभी तक 55 हजार से ज्यादा घरों पर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने सर्वे किया है। सार्वजनिक स्थलों पर छिडक़ाव किया जा रहा है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कल€टरों से कहा कि टीमें गठित कर घरों का सर्वे करवाया जाए। सीएमएचओ जिला स्तर पर मॉनिटरिंग करें। ईरान से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने बीमारी से बचने के उपायों के व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर देने के निर्देश दिए।
जिलों में कोरोना की रोकथाम के लिए कल€टर नॉडल अधिकारी
मुख्य सचिव श्री डीबी गुप्ता ने बताया कि राजस्थान ऐपिडेमिक ए€ट-1957 के तहत कोविड-19 (कोरोना) को नॉटिफाई किया जा चुका है। जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर तथा झालावाड़ मेडिकल कॉलेजों में कोरोना वायरस की जांच सुविधा उपलŽध कराई गई है। प्रदेश में अभी तक 400 से अधिक लोगों की जांच के लिए सेम्पल लिए गए थे।
इनमें से 4 पॉजिटिव पाए गए थे, जिनमें 2 इटली के नागरिक भी शामिल हैं। 4 पॉजिटिव लोगों के इलाज के बाद 3 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इटली से आए दल के सम्पर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। सीधे सम्पर्क में आए 118 लोगों के सेम्पल लिए गए थे, जो जांच में नेगेटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिलों में कोरोना की रोकथाम के लिए जिला कल€टर को नॉडल अधिकारी बनाया गया है। प्रदेश की 11,152 ग्राम पंचायतों पर विशेष ग्राम सभा के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के प्रति जागरूक किया गया है।
सभी मेडिकल कॉलेजों एवं जिला स्तर पर आईसोलेशन वार्ड
अतिरि€त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री रोहित कुमार सिंह ने बताया कि मेडिकल कॉलेज स्तर पर रेपिड रेस्पॉन्स टीमें गठित की गई हैं। जिला स्तर पर गठित रेपिड रेस्पॉन्स टीमों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि सरकारी हैल्थ सिस्टम के अलावा निजी चिकित्सालयों एवं रेलवे के हॉस्पिटल्स की मदद ली जा रही है। एसएमएस अस्पताल में अलग से 30 बैड का आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है। इसके अलावा प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों एवं जिला स्तर पर भी आईसोलेशन वार्ड की सुविधा उपलŽध है। संदिग्ध रोगियों को €वारेंटाइम करने के लिए स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं।
इस अवसर पर सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री वैभव गालरिया, सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती मंजू राजपाल, एनएचएम निदेशक श्री नरेश ठकराल, सूचना एवं जनसम्पर्क आयु€त श्री महेन्द्र सोनी, स्टेट हैल्थ एश्यारेंस एजेंसी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती शुचि त्यागी, राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजाबाबू पंवार तथा एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिन्सिपल डॉ. सुधीर भण्डारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
- - -

मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस से की कोराना से बचाव व ऎहतियाती उपायों की समीक्षा, समय रहते प्रभावी उपायों के लिए टीम जैसलमेर की हुई सराहना, तारीफ में कहा - जैसलमेर का मैनेजमेंट अच्छा है

मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस से की कोराना से बचाव व ऎहतियाती उपायों की समीक्षा,

समय रहते प्रभावी उपायों के लिए टीम जैसलमेर की हुई सराहना,

तारीफ में कहा - जैसलमेर का मैनेजमेंट अच्छा है

जैसलमेर, 15 मार्च/मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कोरोना वायरस से संबंधित ऎहतियाती उपायों के बारे में जिला कलक्टराें संवाद किया और अब तक की कार्यवाही की समीक्षा की।

वीसी में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागीय अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहितकुमार सिंह, चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया, स्कूल शिक्षा सचिव श्रीमती मंजू राजपाल, एनएचएम निदेशक नरेश ठकराल, सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी, स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती शुचि त्यागी, राजस्थान चिकित्सरा एवं स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजाबाबू पंवार तथा एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भण्डारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री की वीसी के दौरान जैसलमेर के वीसी कक्ष में जिला कलक्टर नमित मेहता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) भारतभूषण गोयल,  नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल बुनकर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय के प्रतिनिधि डॉ. देवेन्द्र सौंधी आदि उपस्थित थे।

वीसी में जिला कलक्टर नमित मेहता ने जैसलमेर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर की कई व्यवस्थाओं और सम्पूर्ण गतिविधियों का ब्यौरा दिया। इस पर कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता एवं टीम जैसलमेर की भूमिका को सराहनीय बताते हुए कहा गया कि  इस मामले में जैसलमेर ने अच्छा मैनेजमेंट किया है। इसी प्रकार पूरी मुस्तैदी के साथ बेहतर कार्य संपादन किया जाना चाहिए।

जिला कलक्टर ने बताया कि ईरान से जैसलमेर लाए गए भारतीय मूल के लोेगों को मिलिट्री के आईसोलेशन वार्ड में सामान्य चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। इन सभी में कोराना वायरस की स्क्रीनिंग व जांच के दौरान संक्रमण के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा मिलिट्री को वांछित सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

---000---

जैसलमेर -जिला कलक्टर ने जारी किए निर्देश कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के सभी ऎहतियाती उपाय सुनिश्चित करें

जैसलमेर -जिला कलक्टर ने जारी किए निर्देश

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के सभी ऎहतियाती उपाय सुनिश्चित करें

जैसलमेर, 15 मार्च/जिला कलक्टर नमित मेहता ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए हर स्तर पर सभी ऎहतियाती उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित सभी संबंधित संस्थाओं, विभागों से कहा है कि इस दिशा में गंभीर रहें और सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए दायित्वों को अच्छी तरह से निभाएं।

जिला कलक्टर ने रविवार को प्रमुख प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों की बैठक ली और कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव को लेकर जिला प्रशासन तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों की समीक्षा की।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) भारतभूषण गोयल, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल बुनकर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय के प्रतिनिधि डॉ. देवेन्द्र सौंधी आदि उपस्थित थे।

ये दिए गए निर्देश

जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए आम जन को जागृत करने के हरसंभव प्रयास किए जाएं और इसके लिए हर स्तर पर व्यापक जन जागृति के सभी माध्यमों का उपयोग जिले भर में किया जाए। जनता को समझाईश भरी अपील की जाए कि जहाँ तक संभव हो भीड़-भाड़ भरे आयोजनों, सार्वजनिक स्थलों, मेलों आदि में जाने से बचें, सार्वजनिक स्थलों, बस-रेल स्टेशनों, एयरपोर्ट आदि स्थलों पर कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए पेम्फलेट्स वितरित किए जाएं, होर्डिंग्स लगाए जाएं,  लोगाें को समझाईश की जाए कि भीड़-भाड़ भरे क्षेत्रों में निकट सम्पर्क से बचें, बड़े समारोहों व कार्यक्रमों को टालें, अधिक आवाजाही वाले सार्वजनिक संस्थाओं की हाईपोक्लोराइड व अन्य रसायनों व पानी से साफ-सफाई कराने, होटलों, धर्मशालाओं व सार्वजनिक संस्थाओं को दिन में दो बार सोल्यूशन्स से सफाई व इनमें आने वालों की स्क्रीनिंग पर विशेष ध्यान देने, बीएसएफ, आर्मी, पुलिस लाईन,एयरफोर्स आदि से संबंधित क्षेत्रों में संक्रमण से बचाव के लिए सभी उपायों के बारे में संबंधितों को अवगत कराने आदि के निर्देश दिए गए।

मेलों व भीड़भाड़ वाले स्थलों के प्रति गंभीर रहें

यह भी निर्देश दिए गए कि रामदेवरा में इस बारे में विशेष लोकजागृति का संचार करने, आगामी नवरात्रि में तनोट व अन्य देवी मन्दिरों पर श्रद्धालुओं की आवाजाही के चलते इन स्थानों पर होर्डिंग्स लगाने व बचाव के उपायों के बारे में बताने पर विशेष ध्यान दिया जाए। होटलों वालों की बैठक आयोजित कर इस बात के लिए पाबन्द किया जाए कि केाई भी विदेशी बिना स्क्रीनिंग के न लौटें। मेडिकल शॉप्स को पाबन्द किया जाए कि दुकानों के बाहर कोरोना वायरस से बचाव के लिए जरूरी 3 आईटम्स की रेट लिस्ट लगाएं अन्यथा सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाए।

हर तरफ बरतें खास सतर्कता

उपखण्ड अधिकारियों व विकास अधिकारियों को कहा गया कि सरपंचों एवं वार्ड पंचों आदि के साथ बैठकें कर इस बारे में जानकारी दी जाए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा गया कि अस्पतालों व स्वास्थ्य केन्द्रों में डॉक्टरों, नर्सेज  एवं पेरामेडिकल स्टाफ की सर्वाधिक संवेदनशील ड्यूटी को देखते हुए इनकी सेवाओं को अधिक से अधिक प्रभावी बनाने के लिए विशेष ध्यान दिया जाए।

---000---

जैसलमेर जिला केमिस्ट एसोसिएशन की साधारण सभा बैठक संपन्न सर्व सम्मति से सत्यनारायण अध्यक्ष , मनोज आर भाटिया सचिव ,दीनदयाल कोषाध्यक्ष बने

जैसलमेर जिला केमिस्ट एसोसिएशन की साधारण सभा  बैठक संपन्न 

सर्व सम्मति से सत्यनारायण अध्यक्ष , मनोज आर  भाटिया सचिव ,दीनदयाल कोषाध्यक्ष बने 

जैसलमेर जैसलमेर जिला केमिस्ट एसोसिएशन की साधारण सभा की बैठक रविवार को स्थानी निजी रिसोर्ट में आयोजित की गयी ,जिसमे जिले भर  केमिस्ट उपस्थित हुए ,बैठक में असोसिएशन के विभिन मुद्दों पर चर्चा के साथ चुनाव भी सर्व सम्मति से संपन्न हुए ,सर्व सम्मति से हुए चुनावो में सत्यनारायण गौतम अध्यक्ष ,मनोज आर भाटिया को पुनः लगातार दूसरी बार सचिव और दीनदयाल खत्री को कोषाध्यक्ष बनाया गया ,इससे पहले साधारण सभा की बैठक हेम सिंह भाटिया ,अर्जुन सिंह भाटी ,मनमोहन भाटिया,डॉ राजेंद्र सिंह भाटी ,उम्मेद सिंह तंवर ,हुकम सिंह चौधरी ,महेंद्र सिंह चौहान के आतिथ्य में आयोजित की गयी ,बैठक में औषधि नियंत्रण अधिकारी राजेश मीणा विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में उपस्थीत थे ,साधारण सभा की बैठक में असोसिएशन की गत बैठक की कार्यवाही ,असोसिएशन सदस्यों की समस्याओ। पर विशेष चर्चा की गयी ,बैठक के दौरान ही सर्व सम्मति से चुनाव भी आयोजित किये गए ,नव निर्वाचित अध्यक्ष सत्यनारायण गौतम ने कहा की असोसिएशन हमारा परिवार हैं ,सभी सदस्यों के  पूरा ख्याल रखा जायेगा ,आपसी सहयोग से हम मिलकर कार्य करेंगे ,

लगातार दूसरी बार निर्वचित सचिव मनोज आर भाटिया कहा की असोसिएशन ने पिछले सत्र में अपना कार्य बखूबी किया,भविष्य में भी असोसिएशन के हितों का पूरा ख्याल रखा जायेगा ,उन्होंने कहा की सदस्यों को आने वाली समस्याओ पर विशेष ध्यान दिया जायेगा ,उन्होंने मेडिकल सेवा  क्रेताओं को कहा की एन आर एक्स श्रेणी की दवाएं बिना डॉ की पर्ची के बिना किसी को न  दे ,इस श्रेणी की दवाओं का पूरा ब्यौरा रखे ताकि भविष्य में होने वाली समस्याओ से बचा जा सके ,उन्होंने कहा की औसधि नियंत्रण विभाग की मार्गदर्शिका के अनुसार नियमानुसार कार्य करे ,

औसधि नियन्त्रण  अधिकारी राजेश मीणा ने एन आर एक्स श्रेणी की दवाओं और उनकी बिक्री के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारिया सदस्यों के समक्ष रखी ,उन्होंने कहा की नशे की दवाओं की रोकथाम और अवैध बिक्री रोकने के लिए जरुरी हे की इस श्रेणी की दवाओं की बिक्री और खरीद का बिल संघारित करने  उनके वितरण का भी पूरा ब्यौरा रखे अन्यथा  विरुद्ध व्यापर करने वालों के खिलाफ एन डी पी एस एक्ट के तहत कार्यवाही की जा सकती हैं ,

रक्तदाताओ और सेवा भावियों का किया सम्मान

एसोसिएसन की साधारण सभा की बैठक में अतिथियों द्वारा केमिस्ट दिवस पर एसोसिएसन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले पच्चीस रक्तदाताओ और विभिन कार्यक्रमों और असोसिएशन की गतिविधियों में सराहनीय सेवा करने वाले बीस सदस्यों का बहुमान किया गया ,

एक केमिस्ट एक पेड़ अभियान चलेगा

औषधि नियंत्रण अधिकारी के सुझाव पर नव निर्वाचित असोसिएशन के पदाधिकारियों ने मानसून में पर्यावरण सरंक्षण के लिए एक केमिस्ट एक पेड़ अभियान चलाने का निर्णय लिया , असोसिएसन द्वारा सामाजिक सरोकार के कार्य तत्परता से करने का निर्णय लिया

असोसिएशन  निर्वाचित अध्यक्ष ,सचिव और कोषाध्यक्ष का सदस्यों द्वारा भव्य अभिनन्दन किया गया ,इससे पहले बैठक में उपस्थित  अतिथिओ का साफा और माला पहना ,स्मृति चिन्ह भेंट कर  गया ,कार्यक्रम में जिले के समस्त केमिस्ट उपस्थित हुए ,बैठक में राजेंद्र सिंह चौहान ने आभार व्यक्त किया ,कार्यक्रम का संचालन मनोज भूतड़ा द्वारा किया गया 

जैसलमेर रामगढ़ : मुख्य नहर के पास बम मिलने से फैली सनसनी

जैसलमेर रामगढ़ : मुख्य नहर के पास बम मिलने से फैली सनसनी



जैसलमेर सरहदी जिले जैसलमेर के सीमान्त क्षेत्र तनोट के पास नहर वितरिका के पास बम मिलने से सनसनी फ़ैल गयी ,जानकारी के अनुसार 248 आरडी से निकली तनोट वितरिका के पास की है घटना, भोजराज माईनर के चक संख्या एक मे स्थित मुरब्बे के सामने झाड़ियों में मिला बम, बम की सूचना से इलाके में मचा हड़कंप, सूचना मिलने पर रामगढ़ पुलिस पहुंची मौके पर, पुलिस ने बम को अपने कब्जे में लेकर रखवाया सुरक्षित स्थान पर, टीपीटी राउंड बम है जो सेना की ट्रेनिंग के दौरान लिया जाता है उपयोग में, पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को किया सूचित किया जायेगा डिफ्यूज।

ईरान से भारतीयों को लेकर विमान पहुँचा जैसलमेर एयरपोर्ट में ,ईरान से दो विमानों मे 234 भारतीयों को किया जा रहा है जैसलमेर एयरलिफ्ट

 ईरान से भारतीयों को लेकर  विमान पहुँचा जैसलमेर एयरपोर्ट में ,ईरान से दो विमानों मे 234 भारतीयों को किया जा रहा है जैसलमेर एयरलिफ्ट









जैसलमेर  सीमान्त जिले जैसलमेर में रविवार अलसुबह ईरान से दो विमानों में दौ सौ चौतीस भारतीयों को लेकर विमान पहुंचा,इन भारतीयों को  आर्मी  के वाहनों से निर्धारित स्थान पर ले जाया गया हैं ,सभी को सेना के निर्धारित स्थान पर १४ दिनों तक आईसोलेशन वार्ड में ऑब्जर्वेशन में रखा जायेगा ,ये सभी कोरोना नेगेटिव बताये जा रहे हैं , इन भारतीयों को लेकर आने के बाद जिला प्रशासन और आर्मी पूरी तरह अलर्ट नजर आये ,जैसलमेर में इंडियन आर्मी की निगरानी में सभी को रखा जा रहा है जैसलमेर मिल्ट्री स्टेसन के वेलनेस सेंटर में.इन सभी भारतीय नागरिकों की स्क्रीनिंग और टैस्ट में किसी में भी वायरस का संक्रमण नहीं पाया गया है किन्तु ऎहतियात के तौर पर सामान्य चिकित्सकीय प्रक्रिया के अन्तर्गत कुछ दिन इन्हें मिलिट्री स्टेशन जैसलमेर में स्थित आईसोलेशन कम वेलनेस सेंटर में रखा जाएगा और चिकित्सकीय निगरानी प्रक्रिया के उपरान्त इन्हें अपने घरों के लिए रवाना कर दिया जाएगा।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि जिला प्रशासन इस बारे में लगातार मिलिट्री अधिकारियों के सम्पर्क में है और मिलिट्री के साथ पूर्ण समन्वय बनाए रखते हुए इससे संबंधित सभी प्रकार का वांछित सहयोग दिया जा रहा है।जिला कलक्टर ने कहा है कि यह आइसोलेशन कम वेलनेस सेंटर शहर से दूर मिलिट्री स्टेशन में स्थापित है जहाँ सामान्य प्रक्रिया के तहत इन भारतीय नागरिकों को मात्र ऎहतियात के तौर पर रखा जाएगा, इसलिए किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है, यह कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए अपनायी जाने वाली एक सामान्य चिकित्सकीय प्रक्रिया का हिस्सा है।

ईरान से भारत लाए गए इन सभी भारतीयों की कोरोना वायरस रिपोर्ट नेगेटिव
ईरान से भारत लाए गए इन सभी भारतीयों की कोरोना वायरस रिपोर्ट नेगेटिव है. जिला कलेक्टर नमित मेहता ने आमजन से अपील की है कि वे भयभीत ना हों. पहले इन यात्रियों को 13 मार्च को जैसलमेर लाया जाना था, लेकिन यात्रियों की संख्या कम होने के कारण उस दिन उन्हें जैसलमेर नहीं लाया गया. उसके बाद ईरान में फंसे 236 भारतीयों को आज जैसलमेर लाया गया है. ईरान से लाए गए भारतीयों को जैसलमेर में रखने की तैयारियां पूरी हैं. ऐहतियात के तौर पर सामान्य चिकित्सकीय प्रक्रिया के तहत कुछ दिन इन्हें जैसलमेर के मिलिट्री स्टेशन में स्थित आईसोलेशन कम वेलनेस सेंटर में रखा जाएगा.






शनिवार, 14 मार्च 2020

कोरोना संदिग्ध विदेशी युवती अस्पताल में भर्ती ,आइसोलेशन वार्ड में रखा

कोरोना  संदिग्ध विदेशी युवती अस्पताल में भर्ती ,आइसोलेशन वार्ड में रखा 


जैसलमेर सीमावर्ती जैसलमेर जिला मुख्यालय पर कोरोना संदिग्ध एक विदेशी युवती को जवाहर अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया ,प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बी एल बुनकर ने बताया की भ्रमण पर आई एक विदेशी युवती को पिछले कुछ दिनों से खासी जुकाम होने के कारण जवाहर अस्पताल में भर्ती किया गया है। गौरतलब है युवती पिछले कुछ दिनों से खासी जुकाम से पीड़ित थी। जिसके बाद युवती ने शुक्रवार को सुबह जवाहर अस्पताल में इलाज करवाया। जिसके बाद डॉक्टरों द्वारा उसे वापिस भेज दिया गया। लेकिन शाम होने के साथ ही यूरोप के सिलवानिया देश की युवती को होटल से वापिस जवाहर अस्पताल लाकर एहतियात के तौर पर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। फिलहाल विदेशी युवती का सैंपल लेकरजयपुर भिजवाने की कार्रवाई की गयी । जाँच रिपोर्ट आने के बाद वस्तुस्थिति का पता चलेगा ,तब तक युवती को अस्पताल में रखा जायेगा ,युवती को भर्ती करने के साथ ही प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बाबूलाल बुनकर व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भूपेंद्र बारूपाल भी अस्पताल पहुंचे,युवती सघन देखरेख में राखी हैं 

बाडमेर बोलरो-ट्रेलर मे भिंडत दूल्हा-दूल्हन सहित 11 मरे*

v
 बाडमेर   बोलरो-ट्रेलर मे भिंडत दूल्हा-दूल्हन सहित 11 मरे*

बाडमेर  जिले के   शेरगढ़ के  सोईन्तरा गांव के निकट मेगा हाईवे पर  आज सवेरे बोलेरो व ट्रेलर मे हुई भिडंत मे दूल्हा-दूल्हन सहित 11 जनो की मौत हो गई है तथा 3 जने घालय हो गए है । ये सभी मृतक बाडमेर जिले के कनाना गांव के माली समाज से एक ही परिवार के लोग थे। हादसे के समाचार के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया।।

सोईन्तरा के पास गवारिया होटल के पास मेघा हाईवे पर बोलेरो व ट्रेलर की भिडंत हो गई जिससे बोलेरो केम्पर में सवार 4 पुरुष 6 महिलाए 1 बच्चे की मौत हो गई है । सभी बाड़मेर जिले के  बालोतरा क्षेत्र के बताए जा रहे है.। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और  क्रेन की सहायता से निकाले जा रहे बोलेरो केम्पर में फसे शवो को । मृतको मे दूल्हा विक्रम - -दूल्हन सीता  भी शामिल है  । इनकी शादी 27 फरवरी को ही हुई थी और यह सभी
बाड़मेर के बालोतरा से जैसलमेर के रामदेवरा जा रहे थे ।।

शुक्रवार, 13 मार्च 2020

सरहदी जैसलमेर जिले में बालिकाओं की सेहत रक्षा के नवाचार ने पाया विस्तार, जल सुधा अभियान के द्वितीय चरण में छात्राओं को पानी की बोतलों का वितरण,

सरहदी जैसलमेर जिले में बालिकाओं की सेहत रक्षा के नवाचार ने पाया विस्तार,
जल सुधा अभियान के द्वितीय चरण में छात्राओं को पानी की बोतलों का वितरण,
देवीकोट स्कूल में जिला कलक्टर ने बालिकाओं को भेंट की पानी की बोतलें,
अधिकाधिक पानी पीने की आदत डालें, सेहत सँवारें - नमित मेहता


जैसलमेर, 13 मार्च/बालिकाओं की सेहत सँवारने की दृष्टि से अधिकाधिक पानी पीने की आदत विकसित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर नमित मेहता की पहल पर भामाशाहों के सहयोग से स्कूली छात्राओं को पानी की बोतलों के वितरण का नवाचार जैसलमेर जिले में निरन्तर विस्तार पाता जा रहा है।
इस नवाचारी अभियान ‘जल सुधा’ का दूसरा चरण शुक्रवार को हुआ। जिला कलक्टर नमित मेहता ने देवीकोट के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित समारोह में छात्राओं को पानी की बोतलों का वितरण कर द्वितीय चरण में छह विद्यालयों मेंं बोतल्स वितरण की शुरूआत की।
समारोह में तहसीलदार तुलछाराम विश्नोई, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्रकुमार व्यास, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दलपतसिंह सोलंकी, पीओ पद्माराम, प्रधानाध्यापक स्वरूपचन्द सुथार सहित क्षेत्र के जन प्रतिनिधि, समाजसेवी एवं ग्रामीण तथा छात्राएं उपस्थित थीं।
पानी पीने की आदत विकसित करें
इस अवसर पर जिला कलक्टर नमित मेहता ने छात्राओं से सीधा संवाद कायम करते हुए जल के महत्व और शरीर के लिए इसकी जरूरत के बारे में प्रश्नोत्तर किया और विस्तार से फायदे गिनाते हुए कहा कि वे अपने बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्कूल में कुछ-कुछ समय के अन्तराल में पानी पीने की आदत डालें और घर पर भी इस पर विशेष ध्यान दें। इस आदत को विकसित करने के लिए ही स्कूल में हर दो-तीन घण्टे में वाटर ब्रेक निर्धारित किया गया है। उन्होंने शिक्षक-शिक्षिकाओं से भी कहा कि वे बच्चों में पर्याप्त पानी पीने की आदत विकसित करने के प्रति गंभीर रहें।
जिला कलक्टर ने स्थानीय समाजसेवियों और शिक्षाप्रेमियों से भी कहा कि वे अपने क्षेत्र की स्कूलों में बच्चों के लिए पानी की बोतलों की उपलब्धता के लिए भामाशाहों के सहयोग से व्यवस्था करें।
जल सुधा से सामने आए अच्छे परिणाम
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्रकुमार व्यास ने इस अवसर पर बालिकाओं के स्वास्थ्य की दृष्टि से अधिकाधिक जल की आवश्यकता से जुड़े तमाम पहलुओं पर बच्चों को समझाया और कहा कि वे इस दिशा में पूरी रुचि के साथ जल सुधा अभियान के उद्देश्यों को आत्मसात करें। अब तक जिले के 12 स्कूलों की छात्राओं को इस अभियान में भामाशाहों के सहयोग से पानी की बोतलों का वितरण किया जा चुका है तथा यह क्रम आगे भी जारी रहेगा।
व्यास ने बताया कि जल सुधा अभियान के शुभारंभ पर पहले चरण में जिन छह स्कूलों में पानी की बोतलों का वितरण किया गया था उनमें बालिकाओं की सेहत में व्यापक सुधार सामने आया है। उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में जिन स्कूलों में पानी की बोतलों का वितरण किया गया है उनकी छात्राओं का भी आने वाले 3 माह में हैल्थ सर्वे कराया जाएगा। 
समारोह का संचालन भारती शर्मा, हरिशंकर यादव एवं लालसिंह ने किया। समारोह में नन्हीं बालिका श्रवण कंवर ने पानी के महत्व पर वार्ता दी। विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोहा। इससे पूर्व विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाध्यापक स्वरूपचन्द  सुथार एवं ग्रामीणों ने जिला कलक्टर का पुष्पहारों एवं साफे से स्वागत किया गया।
---000---

बाड़मेर नांद गांव के हत्या प्रकरण में वांछित करीब 3 वर्षों से फरार स्थाई वारण्टी अनिल उर्फ मकिया गिरफ्तार

 बाड़मेर  नांद गांव के हत्या प्रकरण में वांछित करीब 3 वर्षों  से फरार स्थाई वारण्टी अनिल उर्फ मकिया  गिरफ्तार  

     बाड़मेर आनंद शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि वांछित अपराधियों की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री बलदेवराम उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना नागाणा मय पुलिस टीम द्वारा जिला बाड़मेर के थानों के प्रकरणों में वांछित अपराधी अनिल उर्फ मकिया पुत्र गोमाराम जाति जाट उम्र 31 साल निवासी कवास को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की गई हैं। उक्त अपराधी पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण के गांव नांद मे हुए मर्डर प्रकरण का वांछित अपराधी हैं तथा पुलिस थाना सदर बाड़मेर व पुलिस थाना नागाणा के प्रकरणों में भी वांछित हैं। 
दर्ज प्रकरणो का विवरण -
       वांछित आरोपी अनिल उर्फ मकिया जो पुलिस थाना नागाणा का हिस्ट्रीषीटर व स्थाई वारण्टी हैं तथा उक्त अपराधी आले दर्जे का बदमाष हैं। जिसके विरूद्ध बाड़मेर जिले में कुल 09 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जो पिछले 03 वर्षो से फरार था। उक्त अपराधी वर्ष 2017 में हुए नांद हत्या प्रकरण पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण का वांछित आरोपी हैं। आरोपी बाड़मेर जिले के निम्न प्रकरणों में वांछित हैं-
1. प्रकरण संख्या 150/2017 धारा 147,148,149,307,427,302 भादस पुलिस थाना बाड़मेर 
   ग्रामीण (नांद हत्या प्रकरण)
2. प्रकरण संख्या 250/2018 धारा 279,440,427 भादस पुलिस थाना सदर बाड़मेर।
3. कोर्ट केस संख्या 1016/15, सरकार बनाम अनिल उर्फ मकिया न्यायिक मजिस्टेªट संख्या 
   01 बाड़मेर, प्रकरण संख्या 98/13 धारा 457, 380 भादस पीएस नागाणा में स्थाई वारण्टी।
कार्यवाही पुलिस -
       जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा वांछित अपराधी की दस्तयाबी हेतु थानाधिकारी नागाणा को हिस्ट्रीषीटर एंव हत्या के वांछित आरोपी अनिल उर्फ मकिया की गिरफ्तारी के विषेष निर्देष गये। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री खींवसिंह भाटी के सुपरविजन व वृताधिकारी बाड़मेर श्री पुष्पेन्द्र आढा के दिषा निर्देष में श्री बलदेवराम उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना नागाणा मय टीम द्वारा मुखबिर व आसूचना के आधार पर लगातार निगरानी रखते हुए दिनांक 13.03.20 को सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर मुलजिम अनिल उर्फ मकिया पुत्र गोमाराम जाति जाट उम्र 31 साल निवासी कवास को उसके घर कवास से दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस अधीक्षक द्वारा मुलजिम को दस्तयाब करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत भी किया जायेगा।

पुलिस टीम:- श्री बलदेवराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना नागाणा, श्री षिवरतन विष्नोई कानि. , श्री जोगाराम कानि., श्री अचलाराम कानि., श्री लाभुराम कानि., श्रीमती कुसुम महिला कानि.