बाडमेर, अन्तर मंत्रालयिक केन्द्रीय दल का टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा आज
बाडमेर, 17 फरवरी। अन्तर मंत्रालयिक केन्द्रीय दल मंगलवार 18 फरवरी को जिले में टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान का दौरा करेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि भारत सरकार के अन्तर मंत्रालयिक केन्द्रीय दल सदस्य मंगलवार 18 फरवरी को प्रातः 8.30 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर 11.30 बजे बाडमेर पहुंचेगे तथा जिला कलक्टर अंशदीप एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर टिड्डी से हुए नुकसान की समीक्षा करेंगे। इसके पश्चात् केन्द्रीय दल दोपहर 12 से 2 बजे तक टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे। दोपहर भोजन के पश्चात् 2.30 से 5.30 बजे तक टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर केन्द्रीय दल सायं 5.30 सांचोर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-
अन्तर मंत्रालयिक केन्द्रीय दल के साथ बैठक आज
बाड़मेर, 17 फरवरी। भारत सरकार के अन्तर मंत्रालयिक केन्द्रीय दल द्वारा जिले के धोरीमना एवं सेडवा तहसील क्षेत्रों के टिड्डी प्रभावित ग्रामों के भ्रमण कार्यक्रम के सन्दर्भ में केन्द्रीय दल के साथ 18 फरवरी को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर सभागार में बैठक का आयोजन किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को विभागीय सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-
गंगासरा में जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल आज
बाड़मेर, 17 फरवरी। जिले की फागलिया पंचायत समिति के गंगासरा गांव में जिला कलक्टर अंशदीप मंगलवार को रात्रि चौपाल करेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि जिले की फागलिया पंचायत समिति के गंगासरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल सायं 6 बजे शुरू होगी। इस दौरान जिला कलक्टर अंशदीप ग्रामीणों की सुनवाई कर शिकायतों का हाथो हाथ निराकरण करेंगे। साथ ही वे पानी, बिजली, चिकित्सा आदि पब्लिक सर्विस डिलीवरी का फीडबेक लेंगे एवं राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं एवं कल्याणकारी कार्यक्रमों के धरातल पर क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे। इस दौरान विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी जन कल्याणकारी योजनाओं की आमलोगों को जानकारी देंगे।
-0-
सरल दुग्ध विक्रय केन्द्र आवंटन हेतु समिति का पुनर्गठन
बाडमेर, 17 फरवरी। माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की राज्य में 5000 नये सरस दुग्ध विक्रय केन्द्र स्थापित करने की घोषणा के अनुपालन में बूथ आवंटन हेतु गठित जिला स्तरीय कमेटी के क्रम में जिलेवार गैर सरकारी सदस्यों के रूप में सम्मिलित करते हुए समिति का पुनर्गठन किया गया है।
शासन उप सचिव प्रशासनिक सुधार अनु.3 विभाग जयपुर द्वारा जारी आदेश के मुताबिक अतिरिक्त जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कमेटी में जिले के बेरियों का वास निवासी किशनसिंह पुत्र टीलसिंह, शास्त्री नगर निवासी दिलीप कुमार पुत्र शंकरलाल परमार, नेहरू कॉलोनी वार्ड नम्बर 23 निवासी मेहबुब खान पुत्र बच्ची खान एवं सवाऊ मूलराज तहसील गिडा निवासी जोगाराम पुत्र पीराराम को गैर सरकारी सदस्य के रूप में सम्मिलित करते हुए समिति का पुनर्गठन किया गया है।
-0-
जिला उद्यम समागम एवं प्रदर्शनी का आयोजन 19 एवं 20 को
बाडमेर, 17 फरवरी। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार, उद्योग विभाग तथा जिला प्रशासन के सहयोग से जिला उद्यम सेमीनार एवं प्रदर्शनी का आयोजन 19 एवं 20 फरवरी को आरसेटी रीको परिसर औद्योगिक क्षेत्र बाडमेर में किया जाएगा।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक एस.आर. देवासी ने बताया कि दो दिवसीय जिला उद्यम सेमीनार के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर अंशदीप होंगे तथा अध्यक्षता नगर परिषद सभापति दिलीप माली करेंगे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू समीनार के विशिष्अ अतिथि होंगे। उन्होने विभागीय अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी कराने के साथ प्रचार सामग्री उपलब्ध कराने को कहा ताकि अधिकाधिक लोग योजनाओं से लाभान्वित हो सकें।
-0-
उचित मूल्य दुकान आवंटन सलाहकार समितियों हेतु गैर सरकारी सदस्यों का मनोनयन
बाडमेर, 17 फरवरी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग जयपुर द्वारा आदेश जारी कर जिले में तहसील स्तरीय उचित मूल्य दुकान आवंटन सलाहकार समितियों में गैर सरकारी सदस्यों का मनोनयन किया गया है।
उपायुक्त एवं उप शासन सचिव द्वारा जारी आदेश के मुताबिक तहसील स्तरीय उचित मूल्य दुकान आवंटन सलाहकार समितियों में सामाजिक कार्यकर्ता, सामाजिक उपभोक्ता एवं महिला उपभोक्ता के रूप में गैर सरकारी सदस्यों का मनोनयन किया गया गया है। जिले में बाडमेर ग्रामीण के लिए मेगवालों की बस्ती आगोर निवासी मूलाराम मेगवाल, बलदेव नगर निवासी रेवन्तसिंह एवं गादान निवासी श्रीमती गंगा राजपुरोहित को क्रमशः सामाजिक कार्यकर्ता, सामाजिक उपभोक्ता एवं महिला उपभोक्ता के रूप में गैर सरकारी सदस्य मनोनित किया गया है। इसी प्रकार नगर परिषद क्षेत्र बाडमेर मे हमीरपुरा निवासी रतनलाल सोनी, जटियों का वास शास्त्री नगर निवासी सम्पत सवांसिया एवं शास्त्री नगर निवासी श्रीमती शारदा परमार, धोरीमना तहसील क्षेत्र में मीठडाखुर्द निवासी भाखराराम विश्नोई, लोहारवा निवासी ओमप्रकाश मेघवाल एवं दूधू निवासी श्रीमती रेखा चौधरी, सिणधरी तहसील क्षेत्र में धोबली (लोलावा) निवासी रहमान खान, लूखों का तला निवासी आईदान चौधरी एवं आडेल निवासी श्रीमती सुमन, गुडामालानी तहसील क्षेत्र में शिवपुरा नया नगर निवासी दलाराम चौधरी, भेडाणा निवासी सांवलाराम कलबी एवं रतनपुरा निवासी सुश्री सीमा मेघवाल, गडरारोड तहसील क्षेत्र में अम्बेडकर नगर निवासी नन्द किशोर मेघवाल, कमाल बस्ती निवासी रहमतुल्ला एवं ताणुरावजी निवासी श्रीमती शाह कंवर, रामसर तहसील क्षेत्र में लकडीयाली निवासी कचरा खां, रामसर निवासी जोगेन्द्रसिंह एवं उभरे का पार निवासी श्रीमती सानिया तथा शिव तहसील क्षेत्र में कानासर निवासी नगाराम, जुनेजों की बस्ती निवासी हयात खां एवं स्वामी का गांव निवासी श्रीमती शान्ति देवी को गैर सरकारी सदस्य मनोनित किया गया है।
आदेशानुसार चौहटन तहसील क्षेत्र में भोजारिया निवासी हुसैन खां, चौहटन निवासी गौतमचन्द धारीवाल एवं मिठराऊ निवासी श्रीमती कमला देवी, धनाऊ तहसील क्षेत्र में तालसर निवासी मलूक खां, बींजासर निवासी भीमाराम एवं गूले की बेरी निवासी श्रीमती मीरों देवी, सेड़वा तहसील क्षेत्र में पूंजासर निवासी कंडा खान, भलगांव निवासी कलाराम एवं सियोलों का डेर निवासी श्रीमती देवबाला, समदडी तहसील क्षेत्र में रामदेव कालोनी समदडी निवासी पुरूषोतम सोनी, जोशियों का वास निवासी सफी खान रंगरेज एवं जेठन्तरी निवासी श्रीमती ममता, सिवाना तहसील क्षेत्र में खालसों का वास निवासी अशोक कुमार, काठाडी निवासी मुकनवन एवं सिपाहियांे का मोहल्ला निवासी रायसा हुसैन, पचपदरा ग्रामीण तहसील में उमरलाई जागीर निवासी जितेन्द्रसिंह, मूंगडा निवासी ओमप्रकाश एवं मैन बाजार पचपदरा निवासी श्रीमती गायत्री देवी तथा पचपदरा शहरी क्षेत्र में पीडब्ल्युडी के सामने बालोतरा निवासी मेहबूब खां, राजीव गांधी नगर वार्ड नम्बर 35 बालोतरा निवासी रामेश्वर प्रजापत एवं गौर का चौक बालोतरा निवासी श्रीमती पुष्पा नाहर को गैर सरकारी सदस्य मनोनित किया गया है।
-0-
बाडमेर, 17 फरवरी। अन्तर मंत्रालयिक केन्द्रीय दल मंगलवार 18 फरवरी को जिले में टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान का दौरा करेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि भारत सरकार के अन्तर मंत्रालयिक केन्द्रीय दल सदस्य मंगलवार 18 फरवरी को प्रातः 8.30 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर 11.30 बजे बाडमेर पहुंचेगे तथा जिला कलक्टर अंशदीप एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर टिड्डी से हुए नुकसान की समीक्षा करेंगे। इसके पश्चात् केन्द्रीय दल दोपहर 12 से 2 बजे तक टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे। दोपहर भोजन के पश्चात् 2.30 से 5.30 बजे तक टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर केन्द्रीय दल सायं 5.30 सांचोर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-
अन्तर मंत्रालयिक केन्द्रीय दल के साथ बैठक आज
बाड़मेर, 17 फरवरी। भारत सरकार के अन्तर मंत्रालयिक केन्द्रीय दल द्वारा जिले के धोरीमना एवं सेडवा तहसील क्षेत्रों के टिड्डी प्रभावित ग्रामों के भ्रमण कार्यक्रम के सन्दर्भ में केन्द्रीय दल के साथ 18 फरवरी को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर सभागार में बैठक का आयोजन किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को विभागीय सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-
गंगासरा में जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल आज
बाड़मेर, 17 फरवरी। जिले की फागलिया पंचायत समिति के गंगासरा गांव में जिला कलक्टर अंशदीप मंगलवार को रात्रि चौपाल करेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि जिले की फागलिया पंचायत समिति के गंगासरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल सायं 6 बजे शुरू होगी। इस दौरान जिला कलक्टर अंशदीप ग्रामीणों की सुनवाई कर शिकायतों का हाथो हाथ निराकरण करेंगे। साथ ही वे पानी, बिजली, चिकित्सा आदि पब्लिक सर्विस डिलीवरी का फीडबेक लेंगे एवं राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं एवं कल्याणकारी कार्यक्रमों के धरातल पर क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे। इस दौरान विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी जन कल्याणकारी योजनाओं की आमलोगों को जानकारी देंगे।
-0-
सरल दुग्ध विक्रय केन्द्र आवंटन हेतु समिति का पुनर्गठन
बाडमेर, 17 फरवरी। माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की राज्य में 5000 नये सरस दुग्ध विक्रय केन्द्र स्थापित करने की घोषणा के अनुपालन में बूथ आवंटन हेतु गठित जिला स्तरीय कमेटी के क्रम में जिलेवार गैर सरकारी सदस्यों के रूप में सम्मिलित करते हुए समिति का पुनर्गठन किया गया है।
शासन उप सचिव प्रशासनिक सुधार अनु.3 विभाग जयपुर द्वारा जारी आदेश के मुताबिक अतिरिक्त जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कमेटी में जिले के बेरियों का वास निवासी किशनसिंह पुत्र टीलसिंह, शास्त्री नगर निवासी दिलीप कुमार पुत्र शंकरलाल परमार, नेहरू कॉलोनी वार्ड नम्बर 23 निवासी मेहबुब खान पुत्र बच्ची खान एवं सवाऊ मूलराज तहसील गिडा निवासी जोगाराम पुत्र पीराराम को गैर सरकारी सदस्य के रूप में सम्मिलित करते हुए समिति का पुनर्गठन किया गया है।
-0-
जिला उद्यम समागम एवं प्रदर्शनी का आयोजन 19 एवं 20 को
बाडमेर, 17 फरवरी। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार, उद्योग विभाग तथा जिला प्रशासन के सहयोग से जिला उद्यम सेमीनार एवं प्रदर्शनी का आयोजन 19 एवं 20 फरवरी को आरसेटी रीको परिसर औद्योगिक क्षेत्र बाडमेर में किया जाएगा।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक एस.आर. देवासी ने बताया कि दो दिवसीय जिला उद्यम सेमीनार के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर अंशदीप होंगे तथा अध्यक्षता नगर परिषद सभापति दिलीप माली करेंगे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू समीनार के विशिष्अ अतिथि होंगे। उन्होने विभागीय अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी कराने के साथ प्रचार सामग्री उपलब्ध कराने को कहा ताकि अधिकाधिक लोग योजनाओं से लाभान्वित हो सकें।
-0-
उचित मूल्य दुकान आवंटन सलाहकार समितियों हेतु गैर सरकारी सदस्यों का मनोनयन
बाडमेर, 17 फरवरी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग जयपुर द्वारा आदेश जारी कर जिले में तहसील स्तरीय उचित मूल्य दुकान आवंटन सलाहकार समितियों में गैर सरकारी सदस्यों का मनोनयन किया गया है।
उपायुक्त एवं उप शासन सचिव द्वारा जारी आदेश के मुताबिक तहसील स्तरीय उचित मूल्य दुकान आवंटन सलाहकार समितियों में सामाजिक कार्यकर्ता, सामाजिक उपभोक्ता एवं महिला उपभोक्ता के रूप में गैर सरकारी सदस्यों का मनोनयन किया गया गया है। जिले में बाडमेर ग्रामीण के लिए मेगवालों की बस्ती आगोर निवासी मूलाराम मेगवाल, बलदेव नगर निवासी रेवन्तसिंह एवं गादान निवासी श्रीमती गंगा राजपुरोहित को क्रमशः सामाजिक कार्यकर्ता, सामाजिक उपभोक्ता एवं महिला उपभोक्ता के रूप में गैर सरकारी सदस्य मनोनित किया गया है। इसी प्रकार नगर परिषद क्षेत्र बाडमेर मे हमीरपुरा निवासी रतनलाल सोनी, जटियों का वास शास्त्री नगर निवासी सम्पत सवांसिया एवं शास्त्री नगर निवासी श्रीमती शारदा परमार, धोरीमना तहसील क्षेत्र में मीठडाखुर्द निवासी भाखराराम विश्नोई, लोहारवा निवासी ओमप्रकाश मेघवाल एवं दूधू निवासी श्रीमती रेखा चौधरी, सिणधरी तहसील क्षेत्र में धोबली (लोलावा) निवासी रहमान खान, लूखों का तला निवासी आईदान चौधरी एवं आडेल निवासी श्रीमती सुमन, गुडामालानी तहसील क्षेत्र में शिवपुरा नया नगर निवासी दलाराम चौधरी, भेडाणा निवासी सांवलाराम कलबी एवं रतनपुरा निवासी सुश्री सीमा मेघवाल, गडरारोड तहसील क्षेत्र में अम्बेडकर नगर निवासी नन्द किशोर मेघवाल, कमाल बस्ती निवासी रहमतुल्ला एवं ताणुरावजी निवासी श्रीमती शाह कंवर, रामसर तहसील क्षेत्र में लकडीयाली निवासी कचरा खां, रामसर निवासी जोगेन्द्रसिंह एवं उभरे का पार निवासी श्रीमती सानिया तथा शिव तहसील क्षेत्र में कानासर निवासी नगाराम, जुनेजों की बस्ती निवासी हयात खां एवं स्वामी का गांव निवासी श्रीमती शान्ति देवी को गैर सरकारी सदस्य मनोनित किया गया है।
आदेशानुसार चौहटन तहसील क्षेत्र में भोजारिया निवासी हुसैन खां, चौहटन निवासी गौतमचन्द धारीवाल एवं मिठराऊ निवासी श्रीमती कमला देवी, धनाऊ तहसील क्षेत्र में तालसर निवासी मलूक खां, बींजासर निवासी भीमाराम एवं गूले की बेरी निवासी श्रीमती मीरों देवी, सेड़वा तहसील क्षेत्र में पूंजासर निवासी कंडा खान, भलगांव निवासी कलाराम एवं सियोलों का डेर निवासी श्रीमती देवबाला, समदडी तहसील क्षेत्र में रामदेव कालोनी समदडी निवासी पुरूषोतम सोनी, जोशियों का वास निवासी सफी खान रंगरेज एवं जेठन्तरी निवासी श्रीमती ममता, सिवाना तहसील क्षेत्र में खालसों का वास निवासी अशोक कुमार, काठाडी निवासी मुकनवन एवं सिपाहियांे का मोहल्ला निवासी रायसा हुसैन, पचपदरा ग्रामीण तहसील में उमरलाई जागीर निवासी जितेन्द्रसिंह, मूंगडा निवासी ओमप्रकाश एवं मैन बाजार पचपदरा निवासी श्रीमती गायत्री देवी तथा पचपदरा शहरी क्षेत्र में पीडब्ल्युडी के सामने बालोतरा निवासी मेहबूब खां, राजीव गांधी नगर वार्ड नम्बर 35 बालोतरा निवासी रामेश्वर प्रजापत एवं गौर का चौक बालोतरा निवासी श्रीमती पुष्पा नाहर को गैर सरकारी सदस्य मनोनित किया गया है।
-0-