बाड़मेर बाल विवाह रास नहीं आया तो दो बहनो ने घर से भागकर कोर्ट मैरिज कर ली
बाड़मेर छोटी उम्र में हुआ बाल विवाह पढ़ी-लिखी दो जड़वा बहनों को रास नहीं आया। नशेड़ी व दिहाड़ी मजदूरी कर रहे पतियों के साथ जिंदगी नहीं जीने का फैसला कर लिया। घर से भागकर दोनों ने अपनी पसंद से कोर्ट मैरिज कर ली। यह कहानी सांजटा गांव की दो बहिनों की है। 12 दिन पहले घर से गायब जिन बेटियों को पुलिस ढूंढ रही थी, अब उसमें नया मोड़ आ गया है। पुलिस को मिले मुखबीर से सुराग के बाद जब युवतियों तक पहुंची तो पता चला कि उन दोनों ने कोर्ट से शादी कर ली है। इसके पीछे की कहानी जब बताई तो चौंकाने वाली थी। बहनों ने कहा कि उनकी छोटी उम्र में शादी कर दी थी, अब लड़के उन्हें पसंद नहीं है। जिन से बाल विवाह हुआ वो नशेड़ी है और दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। दोनों पढ़ी-लिखी है और उनके साथ जीवन यापन करना नहीं चाहती थी। इसके लिए उनकी मजबूरी थी कि वो घर से भाग जाए। घर से भागने के बाद उन्होंने कोर्ट में मैरिज कर ली है। दोनों बालिग है और अपनी मर्जी से पसंद के लड़कों के साथ शादी रचा ली। ऐसे में इस घटनाक्रम के बाद कोर्ट के आदेश पर दोनों बेटियों को सुरक्षा दी गई है। आखिरकार 12 दिन बाद गुमशुदा दोनों युवतियों की कहानी के पीछे का सच सामने आ गया है।
साटे में हुआ था दो बहनों का बाल विवाह, 4 फरवरी को घर से हुई गायब, दिहाड़ी मजदूर पतियों के साथ जिंदगी जीने को नहीं थी तैयार
दरअसल यह कहानी बाड़मेर जिले के सांजटा गांव की है। एक किसान परिवार में जन्मी दो जुड़वां बेटियों का छोटी उम्र में बाल विवाह चवा में हुआ था। दोनों बेटियां जब बालिग हुई और पता चला कि जिनसे बाल विवाह हो रखा है वो लड़के पढ़े-लिखे नहीं है, नशे की आदी है। ऐसे में दोनों ने उनके साथ जाने से मना कर दिया। दोनों बेटियों की सगाई और बाल विवाह साटे में हो रखा था। सामाजिक स्तर पर दोनों बेटियों के चुनौती थी, इसके बावजूद उन्होंने घर से भागने का प्लान बनाया और 4 फरवरी को दोनों घर से फरार हो गई। परिजनों ने सदर थानों में दोनों बेटियों घर से गायब होने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस 10-12 दिन से दोनों की तलाश कर रही थी। दोनों जुड़वां बेटियों के अलावा एक बड़ी बहन भी है, जो शादीशुदा है और ससुराल जा रही है। 4 भाई है।
दोनों ने घर से भागकर कोर्ट मैरिज कर लिया
पिछले काफी दिनों से हम बेटियों की तलाश कर रहे थे। अब सुराग मिला कि दोनों ने कोर्ट से शादी कर ली है। इस पर पुलिस के साथ झंवर थाना पहुंचे थे, जहां बेटी ने बताया कि वो बालिग है और मर्जी से शादी की है। ऐसे में पुलिस भी कुछ नहीं कर सकती है। छोटी उम्र में बाल विवाह हो रखा था, ऐसे में बेटियां जहां बाल विवाह हुआ था वहां जाना नहीं चाहती थी। इसलिए घर से भाग कर कोर्ट मैरिज कर लिया। -देवाराम चौधरी, सरपंच, सांजटा
कोर्ट में शादी करने के बाद बहने बोली: अब हम दोनों खुश है, मर्जी से शादी की है
सदर थाना पुलिस के एएसआई बांकाराम मय पुलिस जाब्ता गुमशुदा बेटियों की तलाश में 10-12 दिन से तलाश कर रहे थे। इस बीच सुराग मिला कि दोनों लड़कियों से घर से भागने के बाद कोर्ट मैरिज कर ली है। जब एक दिन पूर्व पुलिस लुणावा झंवर थाना जोधपुर पहुंची और जब बेटी जमना से पूछताछ की तो बताया कि उसने उसकी पसंद के ओमाराम जाट निवासी लुणावा के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है और वो बालिग है खुद की मर्जी से शादी कर सकती है। इसी तरह दूसरी बेटी नेनू ने भी खराड़ी जैतारण निवासी युवक से कोर्ट मैरिज की है। दोनों बेटियां बालिग है। ऐसे में कोर्ट ने भी उन्हें सुरक्षा के साथ कोर्ट मैरिज के बाद पति के साथ ससुराल भेजने के आदेश दिए है। एएसआई बांकाराम ने बताया कि दोनों ने कोर्ट में शादी कर ली है और सुरक्षा देने की भी गुहार लगा रखी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें