सोमवार, 17 फ़रवरी 2020

बाड़मेर,केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री आज बालोतरा आएंगे

बाड़मेर,केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री आज बालोतरा आएंगे


बाड़मेर,17 फरवरी। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर बालोतरा आएंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी मंगलवार को प्रातः 7.31 बजे रेल के जरिए बालोतरा पहुंचेंगे। केन्द्रीय राज्य मंत्री चौधरी मंगलवार को बालोतरा मंे स्थानीय कार्यक्रमांे मंे शामिल होने के बाद रात्रि मंे 9.30 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके उपरांत केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री चौधरी का 19 फरवरी की रात्रि मंे वापिस बालोतरा आने का कार्यक्रम निर्धारित है।


बाडमेर, अन्तर मंत्रालयिक केन्द्रीय दल का टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा आज

बाडमेर,  अन्तर मंत्रालयिक केन्द्रीय दल का टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा आज


बाडमेर, 17 फरवरी। अन्तर मंत्रालयिक केन्द्रीय दल मंगलवार 18 फरवरी को जिले में टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान का दौरा करेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि भारत सरकार के अन्तर मंत्रालयिक केन्द्रीय दल सदस्य मंगलवार 18 फरवरी को प्रातः 8.30 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर 11.30 बजे बाडमेर पहुंचेगे तथा जिला कलक्टर अंशदीप एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर टिड्डी से हुए नुकसान की समीक्षा करेंगे। इसके पश्चात् केन्द्रीय दल दोपहर 12 से 2 बजे तक टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे। दोपहर भोजन के पश्चात् 2.30 से 5.30 बजे तक टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर केन्द्रीय दल सायं 5.30 सांचोर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

अन्तर मंत्रालयिक केन्द्रीय दल के साथ बैठक आज
बाड़मेर, 17 फरवरी। भारत सरकार के अन्तर मंत्रालयिक केन्द्रीय दल द्वारा जिले के धोरीमना एवं सेडवा तहसील क्षेत्रों के टिड्डी प्रभावित ग्रामों के भ्रमण कार्यक्रम के सन्दर्भ में केन्द्रीय दल के साथ 18 फरवरी को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर सभागार में बैठक का आयोजन किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को विभागीय सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

गंगासरा में जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल आज
बाड़मेर, 17 फरवरी। जिले की फागलिया पंचायत समिति के गंगासरा गांव में जिला कलक्टर अंशदीप मंगलवार को रात्रि चौपाल करेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि जिले की फागलिया पंचायत समिति के गंगासरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल सायं 6 बजे शुरू होगी। इस दौरान जिला कलक्टर अंशदीप ग्रामीणों की सुनवाई कर शिकायतों का हाथो हाथ निराकरण करेंगे। साथ ही वे पानी, बिजली, चिकित्सा आदि पब्लिक सर्विस डिलीवरी का फीडबेक लेंगे एवं राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं एवं कल्याणकारी कार्यक्रमों के धरातल पर क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे। इस दौरान विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी जन कल्याणकारी योजनाओं की आमलोगों को जानकारी देंगे।
-0-

सरल दुग्ध विक्रय केन्द्र आवंटन हेतु समिति का पुनर्गठन
बाडमेर, 17 फरवरी। माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की राज्य में 5000 नये सरस दुग्ध विक्रय केन्द्र स्थापित करने की घोषणा के अनुपालन में बूथ आवंटन हेतु गठित जिला स्तरीय कमेटी के क्रम में जिलेवार गैर सरकारी सदस्यों के रूप में सम्मिलित करते हुए समिति का पुनर्गठन किया गया है।
शासन उप सचिव प्रशासनिक सुधार अनु.3 विभाग जयपुर द्वारा जारी आदेश के मुताबिक अतिरिक्त जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कमेटी में जिले के बेरियों का वास निवासी किशनसिंह पुत्र टीलसिंह, शास्त्री नगर निवासी दिलीप कुमार पुत्र शंकरलाल परमार, नेहरू कॉलोनी वार्ड नम्बर 23 निवासी मेहबुब खान पुत्र बच्ची खान एवं सवाऊ मूलराज तहसील गिडा निवासी जोगाराम पुत्र पीराराम को गैर सरकारी सदस्य के रूप में सम्मिलित करते हुए समिति का पुनर्गठन किया गया है।
-0-

जिला उद्यम समागम एवं प्रदर्शनी का आयोजन 19 एवं 20 को
बाडमेर, 17 फरवरी। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार, उद्योग विभाग तथा जिला प्रशासन के सहयोग से जिला उद्यम सेमीनार एवं प्रदर्शनी का आयोजन 19 एवं 20 फरवरी को आरसेटी रीको परिसर औद्योगिक क्षेत्र बाडमेर में किया जाएगा।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक एस.आर. देवासी ने बताया कि दो दिवसीय जिला उद्यम सेमीनार के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर अंशदीप होंगे तथा अध्यक्षता नगर परिषद सभापति दिलीप माली करेंगे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू समीनार के विशिष्अ अतिथि होंगे। उन्होने विभागीय अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी कराने के साथ प्रचार सामग्री उपलब्ध कराने को कहा ताकि अधिकाधिक लोग योजनाओं से लाभान्वित हो सकें।
-0-

उचित मूल्य दुकान आवंटन सलाहकार समितियों हेतु गैर सरकारी सदस्यों का मनोनयन
बाडमेर, 17 फरवरी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग जयपुर द्वारा आदेश जारी कर जिले में तहसील स्तरीय उचित मूल्य दुकान आवंटन सलाहकार समितियों में गैर सरकारी सदस्यों का मनोनयन किया गया है।
उपायुक्त एवं उप शासन सचिव द्वारा जारी आदेश के मुताबिक तहसील स्तरीय उचित मूल्य दुकान आवंटन सलाहकार समितियों में सामाजिक कार्यकर्ता, सामाजिक उपभोक्ता एवं महिला उपभोक्ता के रूप में गैर सरकारी सदस्यों का मनोनयन किया गया गया है। जिले में बाडमेर ग्रामीण के लिए मेगवालों की बस्ती आगोर निवासी मूलाराम मेगवाल, बलदेव नगर निवासी रेवन्तसिंह एवं गादान निवासी श्रीमती गंगा राजपुरोहित को क्रमशः सामाजिक कार्यकर्ता, सामाजिक उपभोक्ता एवं महिला उपभोक्ता के रूप में गैर सरकारी सदस्य मनोनित किया गया है। इसी प्रकार नगर परिषद क्षेत्र बाडमेर मे हमीरपुरा निवासी रतनलाल सोनी, जटियों का वास शास्त्री नगर निवासी सम्पत सवांसिया एवं शास्त्री नगर निवासी श्रीमती शारदा परमार, धोरीमना तहसील क्षेत्र में मीठडाखुर्द निवासी भाखराराम विश्नोई, लोहारवा निवासी ओमप्रकाश मेघवाल एवं दूधू निवासी श्रीमती रेखा चौधरी, सिणधरी तहसील क्षेत्र में धोबली (लोलावा) निवासी रहमान खान, लूखों का तला निवासी आईदान चौधरी एवं आडेल निवासी श्रीमती सुमन, गुडामालानी तहसील क्षेत्र में शिवपुरा नया नगर निवासी दलाराम चौधरी, भेडाणा निवासी सांवलाराम कलबी एवं रतनपुरा निवासी सुश्री सीमा मेघवाल, गडरारोड तहसील क्षेत्र में अम्बेडकर नगर निवासी नन्द किशोर मेघवाल, कमाल बस्ती निवासी रहमतुल्ला एवं ताणुरावजी निवासी श्रीमती शाह कंवर, रामसर तहसील क्षेत्र में लकडीयाली निवासी कचरा खां, रामसर निवासी जोगेन्द्रसिंह एवं उभरे का पार निवासी श्रीमती सानिया तथा शिव तहसील क्षेत्र में कानासर निवासी नगाराम, जुनेजों की बस्ती निवासी हयात खां एवं स्वामी का गांव निवासी श्रीमती शान्ति देवी को गैर सरकारी सदस्य मनोनित किया गया है।
आदेशानुसार चौहटन तहसील क्षेत्र में भोजारिया निवासी हुसैन खां, चौहटन निवासी गौतमचन्द धारीवाल एवं मिठराऊ निवासी श्रीमती कमला देवी, धनाऊ तहसील क्षेत्र में तालसर निवासी मलूक खां, बींजासर निवासी भीमाराम एवं गूले की बेरी निवासी श्रीमती मीरों देवी, सेड़वा तहसील क्षेत्र में पूंजासर निवासी कंडा खान, भलगांव निवासी कलाराम एवं सियोलों का डेर निवासी श्रीमती देवबाला, समदडी तहसील क्षेत्र में रामदेव कालोनी समदडी निवासी पुरूषोतम सोनी, जोशियों का वास निवासी सफी खान रंगरेज एवं जेठन्तरी निवासी श्रीमती ममता, सिवाना तहसील क्षेत्र में खालसों का वास निवासी अशोक कुमार, काठाडी निवासी मुकनवन एवं सिपाहियांे का मोहल्ला निवासी रायसा हुसैन, पचपदरा ग्रामीण तहसील में उमरलाई जागीर निवासी जितेन्द्रसिंह, मूंगडा निवासी ओमप्रकाश एवं मैन बाजार पचपदरा निवासी श्रीमती गायत्री देवी तथा पचपदरा शहरी क्षेत्र में पीडब्ल्युडी के सामने बालोतरा निवासी मेहबूब खां, राजीव गांधी नगर वार्ड नम्बर 35 बालोतरा निवासी रामेश्वर प्रजापत एवं गौर का चौक बालोतरा निवासी श्रीमती पुष्पा नाहर को गैर सरकारी सदस्य मनोनित किया गया है।
-0-

जैसलमेर ,ब्रह्मसर तीर्थ पर 687वां कुशलगुरू मेला 23 व 24 को आयोजित होगा आचार्यश्री मनोज्ञसागर के निश्रा में होगा फाल्गुन मेला बाड़मेर से बसें 22 को रवाना होगी

जैसलमेर ,ब्रह्मसर तीर्थ पर 687वां कुशलगुरू मेला 23 व 24 को आयोजित होगा
आचार्यश्री मनोज्ञसागर के निश्रा में होगा फाल्गुन मेला
बाड़मेर से बसें 22 को रवाना होगी



जैसलमेर  17 फरवरी।ब्रह्मसर तीर्थ पर दादा श्री जिनकुशलसूरिश्वर जी म.सा. की 687वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष में दो दिवसीय भव्य मेला 23 व 24 फरवरी को आयोजित होगा, जिसमें बाडमेर से 22 फरवरी को बसें रवाना होगी। दो दिवसीय चलने वाले इस मेले का भव्य आयोजन प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी वसी मालाणी रत्न शिरोमणी ब्रह्मसर तीर्थोद्वारक आचार्य भगवन्त श्री मनोज्ञसूरीश्वर जी म.सा. की पावन निश्रा व दादा श्री जिनकुशलसूरि ट्रस्ट के तत्वावधान में मनाया जायेगा ।
कुशल भक्ति मण्डल के अध्यक्ष पुखराज लूणिया ने बताया कि ब्रह्मसर मेले मे जाने के लिए कुशल भक्ति मण्डल के तत्वाधान में बाडमेर से ब्रह्मसर जाने के लिए बसें 22 फरवरी शनिवार को रात्रि 9 बजे आराधना भवन से रवाना होगी। ब्रह्मसर जाने के लिए टिकट बांकीदास मालू जैन न्याति नोहरे के पास,पुखराज लूणिया पीपली चैक व केवलचन्द धारीवाल लीलरिया धोरे पर अपना नाम लिखावे।
ब्रह्मसर ट्रस्ट के अध्यक्ष दानमल डूंगरवाल व सहमंत्री ज्ञानीराम मालू ने बताया कि ब्रहमसर का यह प्राचीन तीर्थ दादा कुशलगुरू के स्वतः उत्कीर्ण चरण पादुका से चमत्कारी जल कुण्ड होने होने से पूरे विश्व में सुप्रसिद्ध है।मालू ने बताया कि इस तीर्थ का जीर्णाेद्वार वसी मालाणी रत्न शिरोमणी ब्रह्मसर तीर्थोद्वारक आचार्य भगवन्त श्री मनोज्ञसूरीश्वर जी म.सा. की पावन प्रेरणा और सदुपदेश से हुआ। मेले के इस आयोजन में 23 फरवरी को प्रातः 10बजे वरघोड़े के साथ ध्वजारोहण किया जायेगा। इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर दीप प्रज्जवलित व गुणानुवाद सभा तथा अतिथियों का स्वागत किया जावेगा। दोपहर में दादा कुशलगुरू का महापूजन कराया जायेगा और शाम को महाआरती का आयोजन किया जायेगा। रात्रि में बाहर से सुप्रसिद्व संगीतकार द्वारा व अन्य बाहर से आने वाले भजन मण्डली द्वारा रात्रि जागरण होगा, रात्रि 9 बजे कार्यालय में दादा श्री जिनकुशसूरि ट्रस्ट मण्डल की साधारण सभा का आयोजन होगा ।
ब्रह्मसर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष राणामल संखलेचा व ट्रस्टी बाबूलाल टी बोथरा ने बताया कि मेला व्यवस्था के लिये मेला समिति का गठन कर संयोजकों की एक समिति बनाई गई। 24 फरवरी को जिनालय व दादावाडी का वार्षिक ध्वजारोहण सत्तरभेदी पूजन, देवदर्शन तथा अन्य धार्मिक आयोजनों के साथ मेले का विधि-विधान सहित समापन होगा । ब्रह्मसर मेले में बाडमेर-जैसलमेर सहित पुरे भारतभर से गुरूभक्त शिरकत करेगे।

बाड़मेर, निरोगी राजस्थान सामाजिक सुरक्षा की महत्वपूर्ण योजना - विधायक मेवाराम जैन

 बाड़मेर, निरोगी राजस्थान सामाजिक सुरक्षा  की महत्वपूर्ण योजना -  विधायक मेवाराम जैन

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने सदन में निरोगी राजस्थान कार्यक्रम पर हुई चर्चा में भाग लेते हुए प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो रहे नवाचार पर अपनी बात रखी ।


जयपुर 17 फरवरी 2020
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने सदन में मुख्यमंत्री जी के महत्वपूर्ण कार्यक्रम निरोगी राजस्थान पर हुई चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया की सोच है कि प्रदेश का हर नागरिक स्वस्थ रहे,निरोगी रहे इस हेतु एक मुहिम के तौर पर सरकार ने निरोगी राजस्थान कार्यक्रम 18 दिसम्बर 2019 को शुरू किया ,जो प्रदेश ही नही देश में अपने आप में ऐसा पहला कार्यक्रम है ।सरकार की सोच सरकार के जनहितैषी कार्यक्रमों से परिलक्षित होती है।
देश में प्रदेश की पहली ऐसी सरकार है जो कि न केवल मनुष्यों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं दे रही है अपितु पशुओं के लिए भी निःशुल्क इलाज कर रही है ।मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती के लिए जनता क्लिनिक खोलने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया जिसके कारण गली,मौहल्लों में स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही है ।
बाड़मेर में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बने- जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण कार्यक्रम में बाड़मेर में बढ़ती व्यवसायिक गतिविधियों के फलस्वरूप सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने की घोषणा की है जिसको उक्त बजट में शामिल कर उक्त कार्य को गति दी जाये ताकि बाड़मेर के आम अवाम को इसका फायदा मिल सके।इस हेतु सरकार जिले में कार्य कर रही जेएसडब्ल्यू एवम केयर्न वेदन्ता कम्पनियों के सीएसआर फंड के माध्यम से इस कार्य को गति मिल सकती है।
जिला हॉस्पिटल बाड़मेर में बेडो का विस्तार कर 500 बेड के करने की मांग की ।
जैन ने कहा कि जिला मुख्यालय का राजकीय हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजी विभाग की स्वीकृति सरकार जारी करे जिसके की ह्रदय रोग के मरीजों को फायदा हो सके साथ ही हॉस्पिटल में न्यूरो सर्जन का पदस्थापन किया जाए ताकि न्यूरो पेसेंट जो कि रेफर किये जाते है उनका इलाज बाड़मेर में हो सके।
विधायक जैन ने कहा कि बाड़मेर जिला सुदूर सीमावर्ती रेगिस्तानी जिला है जहाँ पर ढाणियों की बसावट दूर दूर है सरकार उपस्वास्थ्य केंद्र जहाँ महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ के काफी पड़ रिक्त पड़े है उन रिक्त पदों पर पदस्थापन करावे ताकि ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिल सके।
जैन ने कहा कि राजकीय हॉस्पिटल बाड़मेर में NHM,MNJY योजना में करीबन 2 करोड़ से ज्यादा भुगतान बकाया चल रहा है सरकार उक्त बकाया भुगतान हेतु शीघ्र बजट का आवंटन करे ।
विधायक जैन ने निरोगी राजस्थान कार्यक्रम के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए मैराथन दौड़,कॉन्फ्रेंस,खाद्य पदार्थो में मिलावटों के खिलाफ़ अभियान चलाए,जनजागरण करे इस सभी मे हम सभी प्रमुखता से भागीदारी निभाये ताकि यह कार्यक्रम सफल हो सके।

बाडमेर विश्व शांति यात्रा पर पाकिस्तान जा रहे बौद्ध भिक्षुओं के जत्थे को आगे की यात्रा से अनुमति के अभाव में रोका*

बाडमेर  विश्व शांति यात्रा पर पाकिस्तान जा रहे बौद्ध भिक्षुओं के जत्थे को आगे की यात्रा से अनुमति के अभाव में रोका*

*बाडमेर पश्चिमी सरहद बाडमेर जिले के मुनाबाव पाकिस्तान सड़क मार्ग से पाकिस्तान जाने रविवार को बाडमेर पहुंचे 12 बौद्ध बिक्षुओं के जत्थे को प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने से बाडमेर ग्रामीण पुलिस ने सक्षम अनुमति के अभाव में रोक दिया।।तथा उन्हें आगे की यात्रा के लिए अनुमति मिलने तक रोक बाडमेर एक निजी होटल में ले आये जंहा उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।।

पुलिस उप अधीक्षक विजय सिंह ने बताया कि थाईलैंड से  12 बौद्ध भिक्षुओं का एक जत्था रविवार शाम बाडमेर पहुंचा था जो विश्व शांति यात्रा के लिए विश्व भ्रमण पर निकला।।ये जत्था बाडमेर जिले के सरहदी मुनाबाव खोखरापार सड़क मार्ग से पाकिस्तान जाने के लिए सोमवार सुबह पैदल मुनाबाव रास्ते के लिए निकले।।चूंकि इनके पास प्रतिबंधित क्षेत्र और पाकिस्तान सड़क मार्ग यात्रा के लिए किसी स्तर की अनुमति नहीं थी।।इसलिए इस जत्थे को ग्रामीण पुलिस थाना अधिकारी दीप सिंह द्वारा जसाई फांटे पर रोक इन्हें वापस बाडमेर ले आये।।उन्हें फिलहाल एक निजी होटल में ठहराया गया है।जंहा पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।।उनके पास पाकिस्तान जाने के लिए कोई अनुमति नही है।।उनके द्वारा अनुमति लेने की प्रक्रिया करने तथा अनुमति मिलने तक उन्हें आगे की यात्रा के लिए रोक दिया गया है।।

कौन है बौद्ध भिक्षु

12 बौद्ध भिक्षुओं ने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर रविवार को प्रवेश किया। विश्व शांति की कामना को लेकर पदयात्रा पर निकला यह जत्था थाईलैंड से म्यांमार होते हुए बाड़मेर पहुंचा है। इस जत्थे का दावा है कि वह मुनाबाव होते हुए पाकिस्तान में प्रवेश करेगा। जबकि जिला प्रशासन सहित अन्य एजेंसियों के पास इस संबंध में गृह मंत्रालय का अब तक कोई आदेश नहीं आया है। यदि ऐसा होता है तो मुनाबाव स्थित भारत-पाक बॉर्डर तीसरी बार खोला जाएगा।
जानकारी के मुताबिक विश्व में शांति के लिए अपने पहले पड़ाव थाईलैंड से अमेरिका के नौ हजार किलोमीटर की पदयात्रा के बाद अब थाईलैंड से फ्रांस तक करीब 10 हजार से ज्यादा किलाेमीटर की पदयात्रा को लेकर 11 थाई नागरिकों और 1 कैनेडियन बौद्ध भिक्षुओं का जत्था बाड़मेर पहुंचा। जत्था के मुखिया पा सुथाम नाती धोम मांग के नेतृत्व में 11 सदस्य वाॅक फोर पीस के लिए विश्व की पदयात्रा पर निकले हैं।

जैसलमेर.जवानों के परिवारजनों को सीमा क्षेत्र का भ्रमण करवाया

जैसलमेर.जवानों के परिवारजनों को सीमा क्षेत्र का   भ्रमण करवाया 


जैसलमेर. सीमा सुरक्षा बल की 149 वीं वाहिनी डाबला में कार्यरत जवानों के परिवारजनों को सीमा क्षेत्र का   भ्रमण करवाया गया। इस दौरान वाहिनी परिसर में रहने वाले 110 परिवारों के सदस्यों को लक्ष्मण सीमा चौकी पर भ्रमण करवाया व बॉर्डर पर होने वाले कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान सभी ने देखा कि जवानों को कठिन परिस्थितियों में मुस्तैदी के साथ अपना कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। इस दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में जवानों के परिवार जनों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस दौरान देशभक्ति के गीतों व भारत माता की जय के नारों से वातावरण गुंजायमान हो गया। वाहिनी के कमांडेट शिवानंद यादव ने कहा कि वाहिनी में कार्यरत जवानों के परिवारजनों को पहली बार सीमा क्षेत्र का भ्रमण करवाया गया है। परिवारों और बच्चों ने जमीनी हकीकत को देखा । उन्होंने सीमा चौकियों पर परोसे जाने वाले भोजन का स्वाद लिया, जवान बैरकों को देखा और पानी के महत्व को भी जाना । उन्हें सिवनी घास और गायों की थापरकर नस्ल दिखाई गई।इस मौके पर हथियारों की प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। परिवारों और 12 से 18 आयु वर्ग के बच्चों ने गर्व की अनुभूति की। एक अनूठा अनुभव जवानों के लिए अपने बच्चों के साथ परिवार को देखना एक भावनात्मक आश्चर्य था, जिसमें माता-पिता भी शामिल थे। सीमा पर सैनिकों और उनके परिवारों के बीच प्यार और सम्मान का अनूठा माहौल देखने को मिला। ऐसे कई परिवार थेए जिन्हें पहली बार यह अवसर मिला था। सीसुब के 149 वीं वाहिनी के समादेष्टज्ञ शिवानंद यादव और अधिकारी सपत्नीक पहुंचे। सीमा चौकी पर कल्याणकारी बैठक भी आयोजित की गई।

जैसलमेर . साइबेरियन क्रेनों कुर्जा की वतन वापसी शुरू ,


 जैसलमेर . साइबेरियन क्रेनों कुर्जा की वतन वापसी शुरू ,

जैसलमेर . हजारों किमी का सफर तय कर सर्दी के मौसम में भारत व विशेष रूप से पश्चिमी राजस्थान में अपना प्रवास करने वाली कुरजाओं की वापसी का दौर अब शुरू हो चुका है। गौरतलब है कि चीन, मंगोलिया, कजाकिस्तान सहित मध्य एशिया से कुरजां पक्षी सर्दी के मौसम में भारत व पश्चिमी राजस्थान में प्रवास करती है। सितम्बर से फरवरी व मार्च माह तक मध्य एशिया में बर्फबारी होती है। ऐसे में कुरजाओं के लिए मौसम अनुकूल नहीं रहता है। इसी कारण वे यहां आती है। यहां का वातावरण उनके लिए अनुकूल रहता है। वे सितम्बर व अक्टूबर माह से लेकर फरवरी व मार्च माह तक यहां निवास करती है। जिससे क्षेत्र के सरोवर भी कुरजाओं की कलरव से गूंजते नजर आते है।इस बार हुई अधिक आवक गत कुछ वर्षों से जिले में कम बारिश के कारण अकाल की स्थिति है। सरोवरों में पानी की कमी तथा कड़ाके की ठण्ड नहीं होने के कारण कुरजाओं का जैसलमेर जिले में प्रवास कम नजर आया, लेकिन वर्ष 2019 में जिलेभर में अच्छी बारिश होने के कारण क्षेत्र के सरोवरों में पानी भरा हुआ है। इसी के कारण इस वर्ष कुरजाओं की अधिक आवक नजर आई। जिले में दर्जनों स्थानों पर कुरजा अपना पड़ाव डालती है। इस वर्ष क्षेत्र के लाठी के पास डेलासर, सोढ़ाकोर, खेतोलाई तालाब, भणियाणा के भीम तालाब, रामदेवरा के मावा सहित कई तालाबों पर सैंकड़ों की तादाद में कुरजाओं ने अपना पड़ाव डाला। जिससे ये तालाब कुरजाओं की कलरव से गूंजते नजर आए।पानी के पास कुरजां का बसेरा प्रवासी पक्षी कुरजां वजन में करीब दो से ढाई किलो की होती है तथा यह पानी के आसपास खुले मैदानों व समतल जमीन पर ही अपना अस्थायी डेरा डालकर रहती है। इन पक्षियों का मुख्य भोजन वैसे तो मोतिया घास होता है तथा पानी के किनारे पैदा होने वाले कीड़े मकोड़ों को खाकर भी अपना पेट भरती है एवं खेतों में होने वाला मतीरा भी इनका पसंदीदा भोजन माना जाता है। इन पक्षियों की पसंदीदा जगह खुले मैदान होते है। यह करीब छह-सात माह तक भारत में रहने के पश्चात् यहां गर्मी के साथ ही पुन: अपने घरों की ओर लौट जाती है।अब लौट रही है वतन गत सितम्बर से अक्टूबर माह तक क्षेत्र में सैंकड़ों कुरजाओं ने अपना पड़ाव डाला था। फरवरी माह के दूसरे पखवाड़े में इनकी वतन वापसी का दौर शुरू हो गया है। इस बार विशेषज्ञों की ओर से इन पर शोध भी किया गया तथा कई नई कुरजाएं भी नजर आई।  

बाड़मेर बाल विवाह रास नहीं आया तो दो बहनो ने घर से भागकर कोर्ट मैरिज कर ली



 बाड़मेर बाल विवाह रास नहीं आया तो दो बहनो ने घर से भागकर कोर्ट मैरिज कर ली 


बाड़मेर छोटी उम्र में हुआ बाल विवाह पढ़ी-लिखी दो जड़वा बहनों को रास नहीं आया। नशेड़ी व दिहाड़ी मजदूरी कर रहे पतियों के साथ जिंदगी नहीं जीने का फैसला कर लिया। घर से भागकर दोनों ने अपनी पसंद से कोर्ट मैरिज कर ली। यह कहानी सांजटा गांव की दो बहिनों की है। 12 दिन पहले घर से गायब जिन बेटियों को पुलिस ढूंढ रही थी, अब उसमें नया मोड़ आ गया है। पुलिस को मिले मुखबीर से सुराग के बाद जब युवतियों तक पहुंची तो पता चला कि उन दोनों ने कोर्ट से शादी कर ली है। इसके पीछे की कहानी जब बताई तो चौंकाने वाली थी। बहनों ने कहा कि उनकी छोटी उम्र में शादी कर दी थी, अब लड़के उन्हें पसंद नहीं है। जिन से बाल विवाह हुआ वो नशेड़ी है और दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। दोनों पढ़ी-लिखी है और उनके साथ जीवन यापन करना नहीं चाहती थी। इसके लिए उनकी मजबूरी थी कि वो घर से भाग जाए। घर से भागने के बाद उन्होंने कोर्ट में मैरिज कर ली है। दोनों बालिग है और अपनी मर्जी से पसंद के लड़कों के साथ शादी रचा ली। ऐसे में इस घटनाक्रम के बाद कोर्ट के आदेश पर दोनों बेटियों को सुरक्षा दी गई है। आखिरकार 12 दिन बाद गुमशुदा दोनों युवतियों की कहानी के पीछे का सच सामने आ गया है।

साटे में हुआ था दो बहनों का बाल विवाह, 4 फरवरी को घर से हुई गायब, दिहाड़ी मजदूर पतियों के साथ जिंदगी जीने को नहीं थी तैयार

दरअसल यह कहानी बाड़मेर जिले के सांजटा गांव की है। एक किसान परिवार में जन्मी दो जुड़वां बेटियों का छोटी उम्र में बाल विवाह चवा में हुआ था। दोनों बेटियां जब बालिग हुई और पता चला कि जिनसे बाल विवाह हो रखा है वो लड़के पढ़े-लिखे नहीं है, नशे की आदी है। ऐसे में दोनों ने उनके साथ जाने से मना कर दिया। दोनों बेटियों की सगाई और बाल विवाह साटे में हो रखा था। सामाजिक स्तर पर दोनों बेटियों के चुनौती थी, इसके बावजूद उन्होंने घर से भागने का प्लान बनाया और 4 फरवरी को दोनों घर से फरार हो गई। परिजनों ने सदर थानों में दोनों बेटियों घर से गायब होने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस 10-12 दिन से दोनों की तलाश कर रही थी। दोनों जुड़वां बेटियों के अलावा एक बड़ी बहन भी है, जो शादीशुदा है और ससुराल जा रही है। 4 भाई है।
दोनों ने घर से भागकर कोर्ट मैरिज कर लिया

 पिछले काफी दिनों से हम बेटियों की तलाश कर रहे थे। अब सुराग मिला कि दोनों ने कोर्ट से शादी कर ली है। इस पर पुलिस के साथ झंवर थाना पहुंचे थे, जहां बेटी ने बताया कि वो बालिग है और मर्जी से शादी की है। ऐसे में पुलिस भी कुछ नहीं कर सकती है। छोटी उम्र में बाल विवाह हो रखा था, ऐसे में बेटियां जहां बाल विवाह हुआ था वहां जाना नहीं चाहती थी। इसलिए घर से भाग कर कोर्ट मैरिज कर लिया। -देवाराम चौधरी, सरपंच, सांजटा
कोर्ट में शादी करने के बाद बहने बोली: अब हम दोनों खुश है, मर्जी से शादी की है

सदर थाना पुलिस के एएसआई बांकाराम मय पुलिस जाब्ता गुमशुदा बेटियों की तलाश में 10-12 दिन से तलाश कर रहे थे। इस बीच सुराग मिला कि दोनों लड़कियों से घर से भागने के बाद कोर्ट मैरिज कर ली है। जब एक दिन पूर्व पुलिस लुणावा झंवर थाना जोधपुर पहुंची और जब बेटी जमना से पूछताछ की तो बताया कि उसने उसकी पसंद के ओमाराम जाट निवासी लुणावा के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है और वो बालिग है खुद की मर्जी से शादी कर सकती है। इसी तरह दूसरी बेटी नेनू ने भी खराड़ी जैतारण निवासी युवक से कोर्ट मैरिज की है। दोनों बेटियां बालिग है। ऐसे में कोर्ट ने भी उन्हें सुरक्षा के साथ कोर्ट मैरिज के बाद पति के साथ ससुराल भेजने के आदेश दिए है। एएसआई बांकाराम ने बताया कि दोनों ने कोर्ट में शादी कर ली है और सुरक्षा देने की भी गुहार लगा रखी है।

12 बौद्ध भिक्षुओं का दल मुनाबाव रास्ते से पाकिस्तान जाने बाड़मेर पहुंचा

12 बौद्ध भिक्षुओं का दल मुनाबाव रास्ते से पाकिस्तान जाने  बाड़मेर  पहुंचा 

बाड़मेर 12 बौद्ध भिक्षुओं ने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर रविवार को प्रवेश किया। विश्व शांति की कामना को लेकर पदयात्रा पर निकला यह जत्था थाईलैंड से म्यांमार होते हुए बाड़मेर पहुंचा है। इस जत्थे का दावा है कि वह मुनाबाव होते हुए पाकिस्तान में प्रवेश करेगा। जबकि जिला प्रशासन सहित अन्य एजेंसियों के पास इस संबंध में गृह मंत्रालय का अब तक कोई आदेश नहीं आया है। यदि ऐसा होता है तो मुनाबाव स्थित भारत-पाक बॉर्डर तीसरी बार खोला जाएगा।

जानकारी के मुताबिक विश्व में शांति के लिए अपने पहले पड़ाव थाईलैंड से अमेरिका के नौ हजार किलोमीटर की पदयात्रा के बाद अब थाईलैंड से फ्रांस तक करीब 10 हजार से ज्यादा किलाेमीटर की पदयात्रा को लेकर 11 थाई नागरिकों और 1 कैनेडियन बौद्ध भिक्षुओं का जत्था बाड़मेर पहुंचा। जत्था के मुखिया पा सुथाम नाती धोम मांग के नेतृत्व में 11 सदस्य वाॅक फोर पीस के लिए विश्व की पदयात्रा पर निकले हैं। पहले चरण की पदयात्रा में अकेले उन्होंने गत साल थाईलैंड से वियतनाम, लॉस एंजिलिस होते हुए न्यूयॉर्क की पदयात्रा की थी। इनकी अगुवानी में उनके साथ 11 बौद्ध भिक्षुओं का दल है। पदयात्रा थाईलैंड से म्यांमार होते हुए यहां पहुंची है। दल मुखिया के अनुसार अगले दो दिन में पाकिस्तान में प्रवेश करेंगे।

18 साल पहले जसवंतसिंह गए थे पाकिस्तान

पूर्व वित्त एवं विदेश मंत्री जसवंत सिंह जसोल हिंगलाज माता के दर्शन के लिए मुनाबाव के रास्ते जत्था लेकर गए थे। इसके बाद दोनों देशों के बीच थार एक्सप्रेस शुरू हुई थी। 2002 में जसवंत सिंह जसोल इसी रास्ते से अपनी कुलदेवी के दर्शन के लिए जत्था लेकर गए थे। इसके बाद यह बौद्ध भिक्षुओं का जत्था जाने की अनुमति मिलती है तो दूसरी बार धार्मिक जत्थे के लिए मुनाबाव-खोखरापार के गेट खुलेंगे।

दूसरी बार रेशमा का शव इसी रास्ते लाया गया

गडरारोड तहसील के आगासड़ी निवासी रेशमा 2018 में अपनी बेटी से मिलने के लिए पाक गई थी। वहां दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद दोनों देशों के गृह मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद दोनों देशों मानवीय संवेदना प्रकट करते हुए इसी रास्ते से लाने की अनुमति दी थी। जुलाई 2018 में शव लाया गया था।

अब अनुमति मिली तो तीसरी बार खुलेगा बॉर्डर

विश्व शांति को लेकर विश्व भ्रमण पर पैदल निकले 12 सदस्यीय बौद्ध भिक्षुओं के दल को इस रास्ते से पाक में प्रवेश की अनुमति मिलती है तो यह गेट तीसरा बार खुलेंगे। इस दल को यहां से जाने की अनुमति है या नहीं इसको लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। हालांकि अधिकारी इससे इंकार भी नहीं कर रहे हैं। ऐसे में दो दिन में यह दल मुनाबाव पहुंचेगा तब तक अनुमति को लेकर कोई निर्देश मिलने की उम्मीद है।

विश्व को शांति और सौहार्द की जरूरत, पैरों से जहां नापने से मन को मिलता है सुकून

 आज हमारे विश्व को शांति और सौहार्द की बेहद जरूरत है। हमें अपनी आत्मिक शांति से ज्यादा वैश्विक शांति के बारे में सोचना होगा। अपने मन मस्तिष्क को शांत रखकर शांति को फैलाया जा सकता है। वाहनों के माध्यम से तो हर कोई विश्व भ्रमण कर सकता है, लेकिन अपने पैरों से विश्व शांति के लिए जहां नापना अपने आप में मन को सुकून देता है। -पा सुथाम नाती धोम मांग, बौद्ध भिक्षु दल के मुखिया
गृह मंत्रालय की अनुमति मिली तो तीसरी बार खुल सकता है मुनाबाव-खोखरापार बॉर्डर


प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने की अनुमति लेनी होगी




 वर्तमान में पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। इसके अलावा, अगर वे प्रतिबंधित सीमा क्षेत्र में जाना चाहते हैं, तो उन्हें हमारे कार्यालय से अनुमति लेनी होगी। - अंशदीप, जिला कलेक्टर बाड़मेर

रविवार, 16 फ़रवरी 2020

जैसलमेर - ग्रीष्मकाल के मद्देनज़र नहरी पेयजल प्रबन्धन की समीक्षा बैठक, जिला कलक्टर ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश

जैसलमेर - ग्रीष्मकाल के मद्देनज़र नहरी पेयजल प्रबन्धन की समीक्षा बैठक,

जिला कलक्टर ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश

सभी ऐहतियाती उपाय सुनिश्चित करें - नमित मेहता

पेयजल सुविधा सुचारू और नियमित बनी रहे

नहरी पेयजल व्यवस्थाओं को बनाएं बेहतर

जैसलमेर, 16 फरवरी/ जिला कलक्टर नमित मेहता ने आगामी ग्रीष्मकाल के मद्देनज़र पेयजल से जुड़े सभी विभागांें, अधिकारियों एवं कार्मिकों की पूरी-पूरी जिम्मेदारी सुनिश्चित करने, हमेशा मुस्तैद रहने और पेयजल प्रबन्धन को सुव्यवस्थित एवं सुचारू बनाए रखने के साथ ही आने वाले दिनों के लिए पेयजल सुविधा मुहैया कराने के सभी ऐहतियाती उपायों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

जिला कलक्टर मेहता ने रविवार को जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभा कक्ष मेें नहरी पेयजल प्रबन्धन से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश दिए। बैठक में इंदिरा गांघी नहर में संभावित क्लोजर को दृष्टिगत रखते हुए पेयजल प्रबन्धन से जुड़े जिलाधिकारियों की मौजूदगी में व्यापक समीक्षा की गई।

बैठक में इन्दिरा गांधी नहर परियोजना, बीकानेर के मुख्य अभियंता विनोद चैहान, अतिरिक्त मुख्य अभियंता, आर.के. पारीक, अधीक्षण अभियंता (जैसलमेर), दिनेश अरोड़ा,  अतिरिक्त जिला कलक्टर, ओ.पी.विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (जिला परिषद) ओमप्रकाश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय, भू जल वैज्ञानिक डाॅ एन.डी. ईणखिया समेत अन्य विभागों के जिलाधिकारीगण भी उपस्थित थे।

पेयजल प्रबन्धन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता पर

जिला कलक्टर मेहता ने  बैठक के दौरान  आगामी ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए  जलदाय एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना अभियंताओं से कहा कि वे पेयजल सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखते हुए इस कार्य को  गंभीरता से लें तथा इस बारे में अभी से ही अन्य विभागीय अधिकारियों सेे परस्पर समन्वय एवं सामन्जस्य बनाए रखते हुए सतर्क होकर जिले के ग्रामीण अंचलों एवं शहरी क्षेत्रा में आगामी 20 मार्च तक जलापूर्ति व्यवस्था को नियमित सुचारू और सुदृढ़ बनाए रखने के सभी उपाय सुनिश्चित कर लें ताकि आने वाले समय में किसी भी प्रकार की समस्याएं सामने नहीं आएं।

पहले की तरह करें पानी छोड़ने और संग्रहण के तमाम इंतजाम

जिला कलक्टर ने इगानप  के मुख्य अभियंता को निर्देश दिये कि पूर्व की भांॅति समय पर पर्याप्त पानी नहर में छोड़ा जाए ताकि जलापूर्ति व्यवस्था सुचारू बनी रहने के साथ ही स्टोरेज समय पर हो सके। इसके साथ ही क्लोजर के लिये 28 मार्च से पहले 40 दिन तक पानी पर्याप्त मात्रा में नहर में चलाया जाकर ग्रामीण क्षेत्रा के सभी डिग्गियों व विभागीय नहरी शाखाओं और वितरिकाओं के माध्यम से भराव किया जाकर पानी की सप्लाई सुनिश्चित की जाए। पानी की समस्या के लिए मुख्य पोईंट चिह्नित किये जाकर उसकी लिस्ट बनाकर विभागवार समन्वय स्थापित कर कार्यवाही की जाए तथा ग्रामीण क्षेत्रों में हेण्डपम्प, ट्यूबवैल आदि का मरम्मत कार्य समय रहते पूरा किया जाए तथा जिले में विभाग के समस्त नलकूपों, डिग्गियों, ट्यूबवैल को 20 मार्च से पहले सुचारू रूप से दुरस्त कर चालू करने के निर्देश प्रदान किये।

तत्काल जारी करें नए कनेक्शन, नलकूपों का सर्वे कराओ

बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे नए कनेक्शनों के लिए डिमाण्ड राशि जमा होते ही उन्हें तत्काल नए कनेक्शन जारी करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रा में नलकूपों का सर्वे करवाया जाकर आवश्यकतानुसार 20 मार्च तक आवश्यक मरम्मत कार्य करवाया जाना सुनिश्चित करें। पुलिस विभाग को क्लोजर के समय संबंधित विभाग के अधिकारियों की मांॅग अनुसार पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध करवाने संबंधी निर्देश जारी किये।

---000---



     





जैसलमेर, केबिनेट मंत्राी ने किया ग्राम्यांचलों का दौरा, जन सुनवाई कर सुनी ग्रामीणों की समस्याएँ,

जैसलमेर,   केबिनेट मंत्राी ने किया ग्राम्यांचलों का दौरा, जन सुनवाई कर सुनी ग्रामीणों की समस्याएँ,
सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर ग्रामीण सँवारें तकदीर, लाएं खुशहाली - शाले मोहम्मद


जैसलमेर, 16 फरवरी/ अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्राी शाले मोहम्मद ने ग्रामीणों से कहा है कि सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का पूरा-पूरा लाभ पाने के लिए जागरुक रहकर आगे आएं तथा घर-परिवार में खुशहाली लाते हुए अपनी तकदीर बदलें, गांव की तस्वीर सँवारें तथा जिले एवं प्रदेश के सर्वांगीण विकास में हरसंभव भागीदारी निभाएँ।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्राी शाले मोहम्मद ने रविवार को जैसलमेर जिले के सम क्षेत्रा अन्तर्गत् ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया और कई गांवों में ग्रामीणों से चर्चा करते हुए जन सुनवाई की। केबिनेट मंत्राी ने  रहूं का पार, रोजणियों की ढांणी, सम, लिम्बा, केसूओं की बस्ती आदि कई ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया और जनता की समस्याओं को सुना तथा इनके निस्तारण के लिए समयबद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीण जन प्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक साथ थे। 
मंत्राी ने इस दौरान पानी-बिजली और बुनियादी लोक सुविधाओं एवं सेवाओं के बारे में विशेष जानकारी ली और इनसे संबंधित गतिविधियों में तेजी लाने के निर्देश दिए तथा अधिकारियों से कहा कि विभागीय स्तर पर इस प्रकार बेहतर व्यवस्था करें कि ग्रामीणों को आने वाली गर्मी के मौसम में पानी, बिजली, चिकित्सा आदि की पर्याप्त सुविधा सुलभ हो। इसके लिए अभी से हर स्तर पर तैयारी कर लें।
ग्रामीण जागरुकता से आगे आएं
केबिनेट मंत्राी शाले मोहम्मद ने ग्रामीणों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि प्रदेश सरकार आम ग्रामीणों के उत्थान  तथा उन्हें विकास की मुख्य धारा में लाने के लिए हर स्तर पर पक्के प्रयासों में जुटी हुई है। ग्रामीणों को चाहिए कि अपने भले की योजनाओं की जानकारी पाने के लिए ग्राम्यस्तरीय कार्मिकों एवं विभागों से सम्पर्क करें और ग्राम पंचायतों के निरन्तर सम्पर्क में रहते हुए अपने विकास के लिए खुद आगे आएं।
राज्यकर्मी अपनी ओर से पहल करें
शाले मोहम्मद ने ग्राम स्तरीय राज्य कर्मियों और विभिन्न विभागों के अधिकारियों से भी कहा कि वे ग्रामीणों की जरूरतों को समझते हुए उनके लायक योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए खुद पहल करें।
जन समस्याआंे के निस्तारण में आई गति
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के लिए ग्रामीणों का उत्थान, ग्राम्यांचलों का सामुदायिक विकास करने के साथ ही गांव के लोगों को समस्याओं से मुक्त कराना, उन्हें अपनी तमाम तकलीफों से समय पर निजात दिलवाना तथा उन्हें हर तरह से राहत का अहसास कराना सर्वोपरि दायित्वों में शुमार है।
सामाजिक सरोकारों के निर्वहन में सरकार अव्वल
केबिनेट मंत्राी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सम्पर्क पोर्टल, जन सुनवाइओं तथा रोजमर्रा सुनवाई, रात्रि चैपालों आदि के माध्यम से सामाजिक सरोकारों के निर्वहन की दिशा में ठोस कार्य किए हैं और इससे  जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण की गति बढ़ी है और आम जन का विश्वास और अधिक प्रगाढ़ हुआ है।  राज्य भर में अधिकारियों और विभागों को सख्त निर्देश दे रखें हैं कि जनता की समस्याओं के निर्णायक निस्तारण में कहीं कोई देरी सामने नहीं आनी चाहिए।
महानरेगा में जरूरतमन्दों को दें रोजगार
केबिनेट मंत्राी को विभिन्न स्थानों पर ग्रामीणों ने महात्मा गांधी नरेगा योजना में अधिक से अधिक ग्रामीणों को रोजगार दिलाने का आग्रह किया और कहा कि गांवों में आज रोजगार की जरूरत है। इस पर केबिनेट मंत्राी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि महात्मा गांधी नरेगा योजना में जरूरतमन्दों के लिए तत्काल काम खोलें और रोजगार दें।
मुरब्बा आवंटन के लिए होगी पहल
ग्रामीणों ने बताया कि 2004 से नहरी क्षेत्रा में मुरब्बा आवंटन के लिए आवेदन कर रखा है लेकिन अब तक आवंटन नहीं हो पाया है। इसे देखते हुए केंप लगाकर ग्रामीण काश्तकारों को मुरब्बा आवंटन कर भूमि उपलब्ध कराई जाए ताकि वे खेती-बाड़ी कर सकें। केबिनेट मंत्राी ने आश्वासन दिया कि इस बारे में राज्य सरकार के स्तर पर हरसंभव प्रयास कर कार्यवाही को अंजाम दिया जाएगा।
वंचित काश्तकारों को देंगे राहत
विभिन्न स्थानों पर कुछेक काश्तकारों ने मंत्राी को बताया कि टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों में कुछ-कुछ काश्तकार वंचित रह गए हैं। इस पर मंत्राी ने बताया कि ऐसे काश्तकारों के वहाँ गिरदावरी करवा कर मुआवजा दिलवाने की कार्यवाही की जाएगी।
---000---

शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020

जैसलमेर काला कानून है एनआरसी, इसे वापस लें प्रधानमंत्री मोदी: चंद्रशेखर आजाद

जैसलमेर काला कानून है एनआरसी, इसे वापस लें प्रधानमंत्री मोदी: चंद्रशेखर आजाद

 जैसलमेर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने कहा है कि एनआरसी देश के लिए काला कानून है। इससे देश की एकता-अखंडता को खतरा है, प्रधानमंत्री इसे वापस लें।आज़ाद पोकरण में शुक्रवार दोपहर बाद विशाल आम सभा को सम्बोधित कर रहे थे ,सभा में  भारी  भीड़ उमड़ी , आमसभा एनसीआर व सीएए के खिलाफ आयोजित की गयी थी  भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर ने सीएएम, एनआरसी व एनपीआर जैसे मुद्दों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। आजाद ने चुनौती देते हुए कहा कि मैं अपना खून जांच करवाने के लिए पीएम मोदी को देने के लिए तैयार हूं, पीएम भी अपने खून की जांच करवाएं और देख लें कि किसके खून में भारतीयता है,पीएम कहते हैं कि लोगों को उनके कपड़ों से पहचाना जा सकता है। अगर उनके इस बयान पर मैं चुप रहता हूं तो इससे ज्यादा शर्मनाक और कुछ नहीं हो सकता। देश में इस समय जो गलत हो रहा है, उसके खिलाफ आवाज उठाना जरूरी है। आजाद का कहना था कि इंसानियत धर्म और जाति से कहीं बड़ी है। अगर कोई व्यक्ति धर्म या जाति के आधार पर भेदभाव कर रहा है तो वह इस देश के संविधान का अपमान कर रहा है। उन्होंने संविधान की प्रति दिखाते हुए कहा कि अगर आज वह जीवित हैं तो इसकी वजह से है। इसी ने उन जैसे वंचित समुदाय से आने वाले व्यक्ति को जीने का अधिकार दिलाया है।

आजाद ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि एनआरसी के बहाने धर्म के आधार पर मुल्क को बांटने की तैयारी की जा रही। आजाद ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके लिए एनसीआर व सीएए राजनैतिक अजेंडा है, लेकिन हमारे लिए यह राजनीतिक मुद्दा नहीं है। हमारे लिए यह हमारे संविधान की मूल भावना और हमारे लोगों के हकों का सवाल है।

बाडमेर, फरार अपराधी को बन्दी करवाने पर 2500 रूपये का ईनाम घोषित

 बाडमेर,  फरार अपराधी को बन्दी करवाने पर 2500 रूपये का ईनाम घोषित

wanted के लिए इमेज नतीजे
बाडमेर, 14 फरवरी। पुलिस थाना रागेश्वरी एवं गुडामालानी के प्रकरणों में वांछित अपराधी रूगनाथराम पुत्र पुनमाराम विश्नोई निवासी गोलिया गर्वा को बन्दी करवाने पर 2500रूपये का नकद ईनाम घोषित किया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि पुलिस थाना रागेश्वरी एवं गुडामालानी के प्रकरणों में वांछित अपराधी रूघनाथराम पुत्र पुनमाराम विश्नोई निवासी गोलिया गर्वा फरार चल रहा है जो बावजूद प्रयासों के आज दिन तक गिरफ्तार नहीं हुआ है। उन्होने बताया कि उक्त फरार अपराधी को बन्दी करवाने, बन्दी करने, बंदी बनाने या उसके द्वारा बंदीकरण पर विरोध किये जाने पर विधि संमत आवश्यक शक्ति का प्रयोग कर बन्दी बनायेगा या बंदी कराने के लिए सही सूचना देगा या बंदी करेगा या करायेगा, उसे जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा 2500रूपये का नकद ईनाम दिया जाएगा तथा अपराधी के संबंध मे सूचना देने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा।
-0-

जैसलमेर पुलिस थाना पोकरण द्वारा नकली भारतीय मुद्रा(नोट) के साथ एक व्यक्ति गिरफतार

जैसलमेर पुलिस थाना पोकरण द्वारा नकली भारतीय मुद्रा(नोट) के साथ एक व्यक्ति गिरफतार

   जैसलमेर    जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ किरन कंग सिद्धू के आदेशानुसार राष्ट्रीय सुरक्षा से जुडे मामलो मे त्वरित कार्यवाही के चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर राकेष कुमार बैरवा व वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम चैधरी के निर्देशन मे थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में उनि मोहम्मद हनीफ खान,  कानि सुभाष विष्नोई, सुखराम व ओमप्रकाष की टीम बनाकर तकनीकी सहायता व मुखबीरानो से लगातार सम्पर्क बनाया जाकर मुखबिर खास से दिनांक 13.12.2020 को इतला मिली कि बस स्टेण्ड पोकरण पर एक व्यक्ति नकली भारती मुद्रा (नोट) लेकर घुम रहा है।

कार्यवाही पुलिस
इतला विश्वसनीय होने से उनि मोहम्मद हनीफ मय जाब्ता कानि सुभाष विष्नोई, सुखराम ओमप्रकाश जरिये प्राईवेट वाहन थाने से रवाना होकर एसबीआई बैक पोकरण पहुच बैंक कर्मचारी भरतसिह को वास्ते नकली मुद्रा पहचान करने हेतू साथ लेकर माफिक इतला मुखबिर के बताये हुलिया वाले व्यक्ति को दौराने तलाष रेल्वे स्टेशन रोड पोकरण की तरफ से संदिग्ध को आते देखकर पुलिस जाब्ता द्वारा उक्त संदिग्ध को रोककर उसका नाम पता पूछा तो अपना नाम शैतानसिह पुत्र मागूसिह जाति राजपुरोहित उम्र 36 साल निवासी सोढो की ढाणी वाया सांफा फांटा भोमजी पुलिस थाना सिणधरी जिला बाडमेर होना बताया जिसकी तलाषी ली गई 100 के 20 व 500 का एक नोट मिले सभी नोटों को रोशनी से घोर कर देखा तो सभी नोटों के वाटर मार्क चिन्ह पर गांधी जी का फोटो नही दिख रहा था । सभी नोटों के अंक चमकीन नही है तथा सभी नोटों पर सुरक्षा धागा पर आरबीआई तथा भारत नही छिपा था जिन नोटों को बैक कर्मी ने सभी नोटों को देखकर सभी नोट को नकली होना बताया उक्त सभी नकली नोटों को अपने पास रखने का शैतानसिह को कारण पूछा तो उसने बताया की मदनसिह राजपुरोहित निवासी पुसड पुलिस थाना शिव जिला बाडमेर ने मुझे आज दिये है तथा असली के रूप में नकली नोट उक्त चलाने को कहा था। जिस पर नकली नोट बरामद किये जाकर मुल्जिम शैतानसिह पुत्र मागूसिह जाति राजपुरोहित उम्र 36 साल निवासी सोढो की ढाणी वाया सांफा फांटा भोमजी पुलिस थाना सिणधरी जिला बाडमेर को गिरफतार किया जाकर प्रकरण दर्ज कर मुल्जिम से पुछताछ जारी है।

जैसलमेर पुलिस थाना सांकडा द्वारा दुष्कर्म का आरोपी गिरफतार विदेष जाने की फिराक में था दुष्कर्मी

 जैसलमेर पुलिस थाना सांकडा द्वारा दुष्कर्म का आरोपी गिरफतार
विदेष जाने की फिराक में था दुष्कर्मी

     जैसलमेर  पुलिस थाना सांकडा में दिनंाक 10.02.2020 को महिला परिवादी द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मेरे जीजा मगाराम पुत्र जैठाराम जाति भील निवासी उण्डु पुलिस थाना शिव जिला बाडमेर क द्वारा मेरे को सुनसान ईलाके मंे लेजाकर झाडियों में मेरे साथ खोटा काम किया। जिस पर पुलिस थाना सांकडा में दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

कार्यवाही पुलिस
जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिद्धू द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए थानाधिकारी पुलिस थाना सांकडा सुल्तानसिंह को दुष्कर्मी को तुरंत गिरफतार करने के निर्देष दिये गये। निर्देेषों की पालना में थानाधिकारी पुलिस थाना सांकडा सुल्तानसिंह मय टीम द्वारा दुष्कर्मी मगाराम पुत्र जैठाराम जाति भील निवासी उण्डु पुलिस थाना शिव जिला बाडमेर को दस्तयाब कर गिरफतार किया जाकर सलाखों के पिदे भिजवाया गया। पुछताछ में मगाराम ने बताया कि उसके पासपोर्ट बनाया हुआ है तथा विदेष जाने वाला था।