रविवार, 9 फ़रवरी 2020

ऎतिहासिक और पुरातात्विक महत्व के प्राचीन धाम कुलधरा को देख अभिभूत हो उठेदेशी-विदेशी सैलानी,

ऎतिहासिक और पुरातात्विक महत्व के प्राचीन धाम कुलधरा को देख
अभिभूत हो उठेदेशी-विदेशी सैलानी,
सुनहरे बिम्बों से साक्षात कराती रंगोलियों पर मुग्ध हो उठा हर कोई


जैसलमेर, 6 फरवरी/मरु महोत्सव के मद्देऩर प्राचीन और ऎतिहासिक महत्व के पुरातात्विक स्थल कुलधरा में रविवार को देशी और विदेशी सैलानियों का जमघट लगा रहा। इन सैलानियों ने कुलधरा की बस्तियों के अवशेषों के  साथ ही कुलधरा के पालीवालों की प्राचीन लोकसंस्कृति का दिग्दर्शन करवाने के लिए हुए कार्यो, संरचनाओं और विभिन्न् ऎतिहासिक स्थलों को देखा।
सैलानियों ने पालीवालों के इस समृद्ध और अत्यंत वैभवशाली कुलधरा नगर के ऎतिहासिक परिवेश, जनजीवन और लोकसंस्कृति की विलक्षण परम्पराओं व विरासत की जानकारीली तथा गौरवशाली इतिहास को सुनकर व पुरा महत्व के अवशेषों को देख कर बेहद अभिभूत हो उठे और प्राचीनकालीन कुलधरा के तत्कालीन वैभवशाली स्वर्णिम समय की कल्पना में खो गये।
कुलधरा भ्रमण के दौरान इन सैलानियों ने पूरे क्षेत्र में घूम-घूम कर प्राचीन खंडहर , इनके वास्तु, भवनों की पुरातन संरचना तथा लोक जीवन के तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी ली।
रंगोली प्रतिस्पर्धा के सुनहरे बिम्बों ने किसी मुग्ध
सैलानियों ने कुलधरा में मरु महोत्सव के अन्तर्गतआयोजित रंगोली प्रतियोगिता को देखा तथा प्रतिभागियों की कल्पनाशीलता और सृजनात्मक प्रतिभाओं की सराहना की।
इस दौरान दो वर्गों में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रथम वर्ग में किशनी देवी मगनीराम मोहता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर  की छात्राओं ने ने आठ समूहों में रंगोलियों का सृजन किया। जबकि दो समूह ओपन वर्ग के रहे। इन सभी से जुड़े हुए रंगोली कलाकारों ने कुलधरा की ऎतिहासिक धरा पर अपनी मौलिक सृजन क्षमता और कल्पनाशीलता का परिचय देते हुए पारम्परिक, सांस्कृतिक, ऎतिहासिक धरोहरों को रंगोली के माध्यम से प्रदर्शित किया।
राजस्थान की कला, संस्कृति, परंपरा एवं विरासत को प्रदर्शित करती रंगोली ‘पधारो म्हारे देश’, के अन्तर्गत ‘धरती धोरां री’की झिलमिलाती रेत एवं गूंजता सुरीला लोक संगीत, जैसलमेर किला, ऊँट, मूमल-महेन्द्र का सौ कोस का सफर, अद्वितीय सौन्दर्य की स्वामिनी राजकुमारी मूमल और अदम्य साहस, अमरकोट के राणा महेन्द्र आदि से संबंधित पूरे ऎतिहासिक कथानक को  लकड़ी के रंगीन बुरादे के माध्यम से दर्शाती रंगोली सैलानियों के आकर्षण का जबर्दस्त केन्द्र रही।
छात्राओं की रंगोली निर्माण कला, इसकी विषय वस्तु, बालिकाओं की कल्पना में जैसलमेर में मरु महोत्सव तथा बेटी बचाओ-बेटी बचाओ’’ अभियान और परिवेश सौंदर्य दर्शाने वाली रंगोलियों को देख हर कोई अभिभूत हुए बिना नहीं रह सका। सभी ने बालिकाओं की पीठ थपथपाई।

रहा क्रेज सेल्फि और फोटाग्राफी का
कुलधरा में हर तरफ फोटोग्राफी और सेल्फि का क्रेज रहा । जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्रप्रकाश व्यास ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से आयोजित की गई इस रंगोली प्रतियोगिता में 50 बालिकाओं ने हिस्सा लिया और उम्दा रंगोलियाँ बनाई। पूर्व पार्षद मीना भाटी व उनकी पुत्री सोनिया और अन्य महिलाओं ने भी रंगोलियों का सृजन कर अपनी सहभागिता निभाई।
कलाकारों ने मोहा विदेशियों का मन
 इसी प्रकार  आकर्षक परिधानों में नृत्य करते कलाकारों एवं लोक वाद्यों की धुनों पर विदेशी पर्यटक खासे मोहित हुए। पर्यटकों ने इनके नृत्यों को देखा तथा जी भर कर सराहा। इसके बाद देशी-विदेशी पर्यटकों ने कुलधरा में कच्छी घोड़ी नृत्य कलाकारों के मनोहरी रंगारंग कार्यक्रमों को भी बड़ी उत्सुकता के साथ देखा और लोक सांस्कृतिक प्रस्तुतियॉं पर मुग्ध हुए बिना नहीं रह सके। मरुश्री ओमप्रकाश वैष्णव ने भी कुलधरा में रंगोलियों को देखा।

जैसलमेर के दामोदरा रण में घुड़दौड़ प्रतियोगिता की झलक पाने उमड़ा समुदाय,

जैसलमेर के दामोदरा रण में घुड़दौड़ प्रतियोगिता की झलक पाने उमड़ा समुदाय,
देशी-विदेशी सैलानी भी जमे रहे अंत तक
जिला कलक्टर ने शुभारंभ किया और पुरस्कार प्रदान किए

जैसलमेर, 9 फरवरी/मरु महोत्सव के अन्तर्गत रविवार को जैसलमेर-सम मार्ग पर स्थित दामोदरा रण में आयोजित रोमांचक घुड़दौड़ प्रतियोगिता को देखने देशी-विदेशी सैलानियों के साथ ही क्षेत्रवासियों, अश्वारोहियों, अश्व पालकों एवं अश्वप्रेमियों का जमघट लगा रहा। होर्स रेस में दूर-दूर से आए घुड़सवारों ने हिस्सा लिया। दामोदरा रण में पहली बार आयोजित हॉर्स रेस में उत्साहजनक भागीदारी नज़र आयी।
जिला कलक्टर नमित मेहता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा, मरु महोत्सव के प्रभारी अधिकारी भारत भूषण गोयल, जिला खेल अधिकारी राकेश विश्नोई, मरु श्री ओमप्रकाश वैष्णव सहित अनेक जिलाधिकारी, देशी-विदेशी पर्यटक उपस्थित थे। समारोह का संचालन विजय बल्लाणी ने किया।
आरंभ में जिला कलक्टर नमित मेहता ने घुड़दौड़ प्रतियोगिता का उद्घाटन किया और बुजुर्ग एवं विशेषज्ञ  अश्वपालकों से अश्व प्रतिस्पर्धा के बारे में चर्चा की।
तीन चरणों में हुई घुड़दौड़ स्पर्धा में घोड़ी के बच्चों के लिए निर्धारित एक किलोमीटर दौड़ ‘नानी रेस में श्यामसिंह सोढ़ा(मूलाना, जैसलमेर) प्रथम, हजारी सिंह जोधा द्वितीय तथा नारायणसिंह भीया तृतीय रहे। इसमें 8 प्रतिभागी शामिल रहे।
3 किलोमीटर लम्बी दूरी की छोटी रेस (रवाल) में 26 अश्वों ने हिस्सा लिया। इसमें हरदीप सिंह खिडोई (कच्छ, गुजरात) प्रथम, ख्वाजा मोहम्मद गोस खां (लखनऊ, उत्तरप्रदेश) द्वितीय तथा भवानीसिंह भाटी (पूनमनगर, जैसलमेर) का अश्व तृतीय स्थान पर रहा। 
इसी प्रकार 3 किलोमीटर लम्बाई की बड़ी रेस में 13 अश्वों ने हिस्सा लिया। इनमें हाजी सरफराज खान(फैजाबाद, उत्तरप्रदेश) प्रथम, हरिराम विश्नोई (जाखल, सांचौर) द्वितीय तथा इकबाल गुल कठोर(सूरत, गुजरात) का अश्व तृतीय स्थान पर रहा।
इन सभी श्रेणियों के अश्वों के विजेता रहने पर इनके स्वामियों को जिला कलक्टर नमित मेहता एवं अन्य अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। सबसे छोटी आयु के अश्वारोही को भी सम्मानित किया गया। सजी-धजी घोड़ी राधिका का मनोहारी नृत्य सभी को लुभा गया।
---000---

गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020

31 वाँ सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आज यातायात शाखा जैसलमेर द्वारा यातयात नियम जागरूकता अभियान चलाया

 31 वाँ सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आज यातायात शाखा जैसलमेर द्वारा यातयात नियम जागरूकता अभियान चलाया

यमराज का स्वांग बनाकर किया जागरूकए सीट बेल्ट लगाने एवं हेलमेट पहनने का दिया संदेश
दुर्घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु लगाए गए साईन बोर्ड
               
जिले में 31वाँ सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिध्दू के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा एवं व वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह के निर्देशन में आज दिनांक 06.02.2020 को प्रभारी यातायात शाखा जैसलमेर कपूराराम नेतृत्व में सउनि अर्जुनसिंहए निश्चल केवलिया द्वारा एयर फोर्स चौराहा पर आमजन को हेलमेट एवं सीट बेल्ट के महत्व को समझाते हुए यातायात नियमो की जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम के दौरान सभापति नगर परिषद जैसलमेर हरिवल्लभ कल्ला द्वारा कार्यक्रम में शिरकत करते हुए पुलिस की इस पहल को सराहा तथा आमजन को यातायात नियमो का पालन करने के लिए समझाईस की।
यमराज का स्वांग बनाकर किया जागरूक
               यातायात शाखा जैसलमेर द्वारा हैड कानि जसवंतसिंह को यमराज स्वांग बनाकर बिना बेल्ट आने वाले दुपहिया वाहन चालकों एवं बिना बेल्ट चौपहिया वाहन चालकों को एयर फोर्स चौराहे पर लगे साईन बोर्ड पर दुर्घटनाग्रसित वाहन को दिखाते हुए समझाईस की। उसी समय हैड कानि जुगतदान द्वारा हेलमेट की महत्वत्ता एवं हेलमेट के सही उपयोग के बारे में जानकारी दी तथा नियमो का पालन करने वालो को फूल भेट किये गए।

दुर्घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु लगाए गए साईन बोर्ड
         पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर की पहल पर शहर के विभिन्न स्थानों पर यातायात नियमो के प्रति जनरुकता हेतु साईन बोर्ड लगाये गए। इसी कड़ी में जैसलमेर के एयर फोर्स चोराहाए अमर सागर तिराहा एवं पोकरण में साईन बोर्ड लगाए गए।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपील
         पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डॉ किरन कंग सिध्दू द्वारा आमजन से अपील की है कि वाहन चलाते वक्त यातायात नियमो का पालन करेए वाहन तेजगति से ना चलायेए दुपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट का उपयोग करेए वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट का उपयोग करेए शराब पीकर वाहन ना चलाये तथा वाहन चलाते वक्त पूर्णतः सावधनी बरते ताकि आप अपने परिवार के पास सुरक्षित पहुचे क्योकि आपका परिवार आपका इंतजार कर रहा।

जैसलमेर में 5 दिवसीय अमृता हाट मेला शुरू अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने किया उद्घाटन आत्मनिर्भरता से महिला सशक्तिकरण को मिलेगा सम्बल - शाले मोहम्मद

जैसलमेर में 5 दिवसीय अमृता हाट मेला शुरू
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने किया उद्घाटन
आत्मनिर्भरता से महिला सशक्तिकरण को मिलेगा सम्बल - शाले मोहम्मद


जैसलमेर, 6 फरवरी/जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जैसलमेर जिला मुख्यालय पर रामगढ़ रोड स्थित ग्रामीण हाट बाजार में लगा 5 दिवसीय अमृता हाट मेला गुरुवार शाम शुरू हुआ। जैसलमेर जिले में इस प्रकार का मेला पहली बार लग रहा है। आगामी 10 फरवरी सोमवार तक चलने वाला यह मेला रोजाना प्रातः 10 से रात्रि 10 बजे तक खुला रहेगा।
अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने फीता काट कर अमृता हाट मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक रूपाराम, जिलाप्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खाँ आदि अतिथियों के रूप में उपस्थित थे।
उत्पादों के विपणन का बेहतर मंच
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि यह मेला महिला स्वयं समूहों द्वारा किए गए विभिन्न प्रकार के उत्पादों को विक्रय के लिए एक बेहतर मंच मुहैया कराने के अपने उद्देश्यों में सार्थक होगा और इससे हस्त कला को प्रोत्साहन के साथ ही आत्मनिर्भरता एवं महिला सशक्तिकरण की गतिविधियों को सम्बल प्राप्त होगा।
महिला कल्याण की बेहतर पहल
विधायक रूपाराम धनदे ने  जैसलमेर जिले में बुनकरों की कारीगरी को विश्वप्रसिद्ध बताया और कहा कि इस प्रकार के मंचों पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए ताकि महिलाएं प्रोत्साहित होकर इनका लाभ प्राप्त कर सकें। जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने महिलास सशक्तिकरण की दिशा में इसे बेहतर पहल बताया।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि मरु महोत्सव में आए हुए देशी-विदेशी पर्यटकों के आकर्षण एवं हस्त निर्मित उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए मरु महोत्सव के कार्यक्रम को तीन दिवस से बढ़ाकर चार दिवसीय किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग ने अमृता हाट को महिलाओं को अपनी कला प्रदर्शन का प्रभावी मंच बताया।
आरंभ में महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राजेन्द्र कुमार चौधरी ने मेले के आयोजन की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जिले के महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों के प्रदर्शन एवं विपणन की सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि से इसका आयोजन किया गया है।
राजस्थान भर के स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद हैं यहां
उन्होंने बताया कि इस मेले में राजस्थान के सभी जिलों से विभिन्न स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा हस्त निर्मित उत्पाद उचित कीमत पर उपलब्ध हैं। साथ ही सम्पूर्ण राजस्थान के हस्तशिल्प उत्पादों, लाख की चुड़ियां, कपडे, खाद्य उत्पादों, सजावटी उत्पादों, मसाले, आचार, मुरब्बों, मिट्टी के बर्तन, रेडिमेट गारमेंट, आर्टीफिशियल ज्वैलरी, स्थानीय जैसलमेर व बाड़मेर के शरहदी क्षेत्र के स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित कशीदाकारी युक्त विभिन्न कलात्मक एवं घरेलू उत्पादों की बिक्री की सामग्री उपलब्ध है।
खरीदारी के साथ मनोरंजन के इंतजाम
मेलार्थियों के मनोरंजन के लिये मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा लोक नृत्य, लोक संगीत, बेटी जन्मोत्सव, हस्ताक्षर अभियान, सेल्फी पोईन्ट इत्यादि कार्यक्रम होंगे। ऊँट महोत्सव, घुड़सवारी आदि भी होंगे। अतिथियों ने सेल्फि पोइन्ट का आनंद लिया।
----000----

मरु महोत्सव - 2020 गड़सीसर सरोवर पर दीपदान, लोक सांस्कृतिक रस-रंगों के साथ शुरू हुई हेरिटेज वॉक,



मरु महोत्सव - 2020
गड़सीसर सरोवर पर दीपदान, लोक सांस्कृतिक रस-रंगों के साथ शुरू हुई हेरिटेज वॉक,
देशी-विदेशी सैलानियों ने लिया लुत्फ


जैसलमेर, 6 फरवरी/मरु महोत्सव -2020 के अन्तर्गत गुरुवार की साँझ गड़सीसर सरोवर पर सांस्कृतिक रस-रंगों का दरिया उमड़ाने वाली रही। उत्साह से भर देशी-विदेशी सैलानियों, लोक कलाकारों और शहरवासियों ने मशहूर लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों और नृत्यों का जी भर कर लुत्फ लिया।
अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद एवं विधायक रूपाराम ने दीप प्रज्वलित कर दीपदान कार्यक्रम की शुरूआत की।
इस अवसर पर जिलाप्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खां, अतिरिक्त कलक्टर ओपी विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, नगर विकास न्यास सचिव अनुराग भार्गव, मरु महोत्सव के नोडल अधिकारी भारतभूषण गोयल, पर्यटन उप निदेशक भानुप्रताप, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय सहित अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों ने दीपदान कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
सड़क सुरक्षा की शपथ
इस अवसर पर केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने गड़सीसर सरोवर क्षेत्र में उपस्थित सभी जनों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी।
हेरिटज वॉक को दिखायी हरी झण्डी
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद एवं अन्य अतिथियों ने हरी झण्डी दिखाकर गड़सीसर से सोनार दुर्ग के लिए हेरिटेज वॉक को रवाना किया।
देशी-विदेशी पर्यटकों ने लिया लुत्फ
गड़सीसर पर दीपदान व हेरिटेज वॉक शुभारंभ के समय बड़ी संख्या में उपस्थित देशी-विदेशी पर्यटकों ने लोक कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनन्द लिया। इन सैलानियों ने दीपदान और हेरिटेज वॉक तथा कलाकारों के कार्यक्रमों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की और अपने कैमरों में कैद किया।
जिला कलक्टर ने किया आह्वान
इस दौरान जिला कलक्टर ने गड़सीसर परिक्षेत्र में उपस्थित सभी देशी-विदेशी सैलानियों से जैसलमेर में रुक कर मरु महोत्सव के विभिन्न आयोजनों का आनंद लेने का आह्वान किया और बताया कि महोत्सव के दौरान यादगार आयोजन होंगे।

मरु महोत्सव-2020 पोकरण में मनोहारी शोभायात्रा के साथ बहुआयामी कार्यक्रमों में उमड़ा जन सैलाब

मरु महोत्सव-2020









पोकरण में मनोहारी शोभायात्रा के साथ बहुआयामी कार्यक्रमों में उमड़ा जन सैलाब
केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने दिखाई हरी झंडी, प्रतिस्पर्धा के विजेताओं को दिया खिताब
कहा- अब हर साल पोकरण में होंगी मरु महोत्सव की गतिविधियां
जैसलमेर, 6 फरवरी/ विश्वविख्यात मरु महोत्सव के चार दिवसीय भव्य कार्यक्रमों के अन्तर्गत पहले दिन गुरुवार को पोकरण मुख्यालय पर हुए आयोजनों ने ख़ासी धूम मचायी। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद के प्रयासों से पोकरण में हुए इस आयोजन के अन्तर्गत अपूर्व जन उत्साह और भागीदारी का दिग्दर्शन कराने वाले कार्यक्रमों ने यादगार छाप छोड़ी। इनमें सर्वाधिक प्रतिष्ठापूर्ण प्रतियोगिताओं में भरत बोहरा मिस्टर पोकरण तथा सुश्री गुंजन मिस पोकरण चुनी गई।
उत्सवी आयोजनों में उमड़ा जन सैलाब
अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने गुरुवार को पोकरण में गांधी चौक पर हरी झंडी दिखाकर मरु महोत्सव की शोभा यात्रा का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मंगल कलश लिए बालिकाओं ने उनका स्वागत किया। कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने महात्मा गांधी की मूर्ति पर पुष्पहार पहनाया और श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद उन्होंने शोभायात्रा का शुभारंभ किया। मंत्री ने लोक कलाकारों के बीच पहुंचकर उनका परिचय पाया और हौसला अफजाई की।
रास्ते भर शोभायात्रा का स्वागत
शोभायात्रा में कच्छीघोड़ी, कालबेलिया, गैर आदि नृत्य समूह, लोक कलाकारों आदि ने लोक वाद्यों के धुन पर थिरकते हुए जमकर नृत्य प्रदर्शन किया। लोक गीतों की धुनों पर बैंड के साथ गाते थिरकते कलाकारों, मंगल कलश लिए बालिकाओं के साथ ही विभिन्न झाँकियों ने भी शोभायात्रा के आकर्षण कोबहुगणितकिया। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर नागरिकों व संस्थाओं ने पुष्प पंखुड़ियों की वृष्टि कर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया।
शहर के मुख्य मागोर्ं से होकर शोभायात्रा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर समारोह में परिवर्तित हो गई। पोकरण में कई वर्ष बाद आयोजित मरु महोत्सव की गतिविधियों में क्षेत्रवासियों का ज्वार उमड़ आया। मशहूर लोक कलाकारों स्थानीय कलाकारों तथा स्कूली बालिकाओं के कार्यक्रमों ने ख़ासा समा बांधा ।
दीप प्रज्वलन से हुई शुरूआत
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने दीप प्रज्वलित कर मरु महोत्सव के अंतर्गत पोकरण के कार्यक्रमों की शुरुआत की और आसमान में गुब्बारे उड़ाए। शुभारंभ समारोह में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद के साथ ही जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, पोकरण नगर पालिका अध्यक्ष आनंदीलाल गूचिया, उपाध्यक्ष शिवप्रताप माली, प्रधान वहीदुल्ला मेहर, जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग, उपखंड अधिकारी अजय अमरावत, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खान, पूर्व जिला प्रमुख अब्दुल्ला फकीर आदि अतिथियों के रूप में उपस्थित थे।
इस दौरान पर्यटन विभाग के उपनिदेशकभानु प्रताप,प्रशिक्षु आर ए एस अधिकारी राजेश विश्नोई, सहायक पर्यटन अधिकारी खेमेंद्र सिंह जाम, नगरपालिका पोकरण के अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार बोडा, पार्षद विजय व्यास एवं नारायण रंगा, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में पोकरण शहर वासी और आसपास के गांवों से आए ग्रामीण उपस्थित थे।
हर वर्ष होगा यह कार्यक्रम
समारोह को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि अब हर वर्ष मरु महोत्सव के अंतर्गत इसी तरह पोकरण में भी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होगा। उन्होंने उत्साहजनक भागीदारी एवं सहयोग के लिए क्षेत्रवासियों का आभार जताया और प्रतिस्पर्धा में विजेता और संभागियों को बधाई दी।
लोक कलाकाराें ने जमाया रंग
समारोह में लोक कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने ख़ासा रंग जमाते हुए मनोरंजन किया। इनमें मशहूर लोक कलाकारों के साथ ही स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी। विशेषकर रोजे खान, रामनाथ, श्रवण, रेंवता राम, गौतम परमार आदि मशहूर कलाकारों के साथ ही स्कूली विद्यार्थियों ने नृत्य और गीत पेश किये।
स्कूली बालिकाओं ने खूब वाहवाही पायी
स्कूली छात्राओं व उनके दलों ने मनोहारी नृत्य प्रस्तुत कर मन मोह लिया। इनमें सुनीता, हीना एण्ड पार्टी, अनु, आरती ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। समारोह में 11 वर्षीय बालिका कलाकार अधिश्री सिंह ने तेरहताली नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को अचंभित कर दिया। कलाकार बृजेश गुचिया ने देश भक्ति गीत पेश किया।
पसरा रहा रोचक स्पर्धाओं का आकर्षण
समारोह में पुरुषों और महिलाओं में कबड्डी, रस्साकशी, मटका दौड़ आदि विभिन्न रोचक प्रतिस्पर्धाएं हुई। इनके विजेताओं को कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद और अन्य अतिथियों ने पुरस्कार व प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह का संचालन ओजस्वी मंच संचालक विजय बल्लाणी एवं उनके सहयोगियों हेमशंकर जोशी, सज्जन सिंह, जीवराज सिंह और प्रतिभा सोनी ने किया।
भरत बोहरा बने मिस्टर पोकरण, गुंजन मिस पोकरण
पोकरण में मरु महोत्सव के अंतर्गत आयोजित महत्वपूर्ण प्रतिस्पर्धा में मिस्टर पोकरण का खिताब भरत बोहरा को दिया गया जबकि कुमारी गुंजन मिस पोकरण चुनी गई। इस अवसर पर मल्लाश्री का खिताब किशोर पुरोहित को दिया गया। मरु महोत्सव के पहले दिन पोकरण में आयोजित विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। इनमें मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम रितिका शर्मा, द्वितीय भानुप्रिया और रेखा तथा तृतीय पुरस्कार महिमा को दिया गया ।
इसी प्रकार रंगोली प्रतियोगिता में हंसिता को प्रथम, चंचल को द्वितीय एवं खुशी जीनगर को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। मांडना प्रतियोगिता में दीपू को प्रथम, रेखा को द्वितीय तथा आशा को तृतीय पुरस्कार दिया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में तुलसाराम को प्रथम, मीनाक्षी को द्वितीय एवं लक्ष्मण सिंह को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। मटका दौड़ प्रतियोगिता में पीरासर की सुशीला को प्रथम, प्रेमासर की गंगा को द्वितीय एवं पोकरण की सीमा गहलोत को तृतीय पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह के अन्त में मरु महोत्सव के अन्तर्गत वषोर्ं बाद पोकरण में गतिविधियां आयोजित करने के लिए केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद का अभिनंदन किया गया और आभार व्यक्त किया गया। जिला कलक्टर नमित मेहता को राज्य स्तर पर सम्मानित होने पर अभिनंदन किया गया।
----000----
शुक्रवार को जैसलमेर शहर में रहेगी मरु महोत्सव की धूम
जैसलमेर, 6 फरवरी/देश और दुनिया में दूर-दूर तक पहचान रखने वाले मरु महोत्सव के दूसरे दिन 7 फरवरी शुक्रवार को जैसलमेर शहर में विभिन्न आयोजनों की धूम रहेगी।
शुक्रवार को शोभायात्रा, उद्घाटन और रोचक स्पर्धाओं का दौर
7 फरवरी, शुक्रवार को प्रातः 9 बजे जैसलमेर सोनार दुर्ग से शोभायात्रा निकलेगी और शहीद पूनमसिंह स्टेडियम पहुंचेंगी जहाँ प्रातः 11 बजे मरु महोत्सव का उद्घाटन होगा। इस दौरान लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसके उपरान्त विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। इनमें भारतीय एवं विदेशियों में साफा बांधो, मूमल महेन्द्रा, मूँछ, मिस मूमल, मरुश्री, विदेशी पर्यटकों के लिए वेशभूषा आदि की प्रतियोगिताएं तथा, सेण्ड आर्ट डिस्प्ले का कार्यक्रम निर्धारित है।
रात में सेलिब्रिटी म्यूजिकल नाईट
शाम 7 से रात्रि 10 बजे तक शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में मशहूर लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, पूरणचन्द वड़ाली एवं लखविन्दरसिंह वड़ाली द्वारा सेलिब्रिटी म्यूजिकल नाईट का कार्यक्रम होगा।

बाड़मेर शहर की 1990 में बनी टंकी की ध्वस्त, नव निर्माण के लिए वित्तिय स्वीकृति के लिए लिखा

 बाड़मेर शहर की 1990 में बनी टंकी की ध्वस्त, नव निर्माण के लिए वित्तिय स्वीकृति के लिए लिखा


बाड़मेर शहरी जल योजना के अंतर्गत साल 1990 में औधोगिक क्षेत्र  में बनी पानी की टंकी को सोमवार को ध्वस्त किया गया। उसकी जगह नई टंकी का निर्माण करवाया जाएगा। टंकी को सुरक्षित तरीके से ध्वस्त करने और इसकी जगह नई टँकी के निर्माण के लिए पूर्व में ही आवेदन किया जा चुके थे। गुरुवार को चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच टँकी को ध्वस्त किया गया।अब जल्द ही पुलिस लाइन स्थित पुरानी पानी की टंकी को गिराया जाएगा।
बाड़मेर के औधोगिक क्षेत्र रीको स्थित 250 किलोलिटर क्षमता वाले उच्च जलाशय की जर्जर स्थिति के चलते जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के पास इस जगह नव निर्माण का मामला लंबित था। इस टंकी के आसपास बड़े पेड़ो के जमघट और कई कार्यालयों के सटे होने के चलते इसको सुरक्षित तरीके से गिरना किसी चुनोती से कम नही था।जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नगर खण्ड के अधिशासी अभियंता हजारी राम बालवा ने जलाशय को परित्यक्त घोषित करने के लिए तथ्यात्मक प्रतिवेदन अधीक्षक अभियंता को प्रेषित किया था। मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को प्रेषित की गई थी जिस पर उच्च जलाशय को सुरक्षित रूप से ध्वस्त करने की स्वीकृति प्रदान की गई थी लेकिन नव निर्माण के आदेश अभी विचाराधीन है। नगर खण्ड के अधिशासी अभियंता हजारी राम बालवा ने बताया कि इस जलाशय से जुड़े इलाको को दूसरे जलाशयों से जोड़ दिया गया जिससे जलापूर्ति बाधित नही हुई और इस जलाशय को गुरुवार को ध्वस्त करने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया।अब जन स्वस्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जल्द ही पुलिस लाइन परिसर में स्थित पुरानी टंकी को ध्वस्त करेगा। टँकी ध्वस्त करने की कार्यवाई के समय विभाग के नगर खण्ड के जयराम दास, रिंकल शर्मा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

जैसलमेर दस साल बाद मरू महोत्सव का परमाणु नगरी पोकरण से केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने किया आगाज़ मरू लोक संस्कृति के रंग बिखरे मरू महोत्सव के आगाज़ में

जैसलमेर दस साल बाद मरू महोत्सव का परमाणु नगरी  पोकरण से केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने किया आगाज़ 

मरू लोक संस्कृति के रंग बिखरे मरू महोत्सव के आगाज़ में 








जैसलमेर अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मरू महोत्सव् २०२० का आगाज़ गुरुवार प्रातः दस साल बाद एक बार फिर परमाणु नगरी पोकरण में केबिनेट मंत्री पोकरण विधायक शाले मोहम्मद की उपस्थिति में हुआ ,दस साल बाद पोकरण में आयोजित होने वाले मरू महोत्सव में पोकरण वासियो का हुजूम उमड़ पड़ा ,गुरुवार प्रातः केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ,जिला कलेक्टर नमित मेहता ,पुलिस अधीक्षक डॉ  ,पूर्व जिला प्रमुख अब्दुल्ला फ़क़ीर नगर पालिका अद्यक्षानंदीलाल गुचिया ,उप खंड अधिकारी अजय चारण सहित कई अधिकारियो और जन प्रतिनिधियों की उपस्थित में  गाँधी चौक से शोभायात्रा के साथ   ,हुआ शोभायात्रा में केबिनेट मंत्री ने गुब्बारे उड़ाकर मरू महोत्सव का विधिवत आगाज़ किया ,शोभायात्रा में सज्जे धज्जे ऊंठों ,घोड़ो पर पारम्परिक वेश भूषा में सज्जे युवको के साथ गैर नर्तकों की धमचक समां बांध रही थी तो कच्छी घोड़ी नृत्य करते लोक कलाकारों का दल सभी को आकर्षित कर रहा था ,लोक कलाकार शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे ,पारम्परिक वाद्य यंत्रो के साथ लोक स्वर लहरिया वातावरण को और रंगीन बना रही थी ,सेकड़ो लोगो कीउपस्थिति में बालिकाएं सर पर कलस रख सज्जा धज कर  साथ  मंगलगान गाते हुए चल रही थी ,पोकरण में मरू महोत्सव का आगाज़ पुरे उत्साह और उमंग के साथ हुआ ,शोभायात्रा मेला ग्राउंड जाकर समाप्त हुई ,जंहा मरू महोत्सव के दौरान विभिन प्रतियोगिताओ का आगाज़ हुआ ,मेहँदी ,मंडाना , आदि आदि प्रतियोगिताए आयोजित की गयी 

बाड़मेर पिता ने पुत्र को टांके में फेंक खुद ने भी आत्महत्या की

बाड़मेर पिता ने पुत्र को टांके में फेंक खुद ने भी आत्महत्या की 


बाड़मेर जिले के सरहदी क्षेत्र चोहटन में गुरुवार प्रातः एक पिता ने अपने मासूम पुत्र को टांके में फेंक कर खुद ने भी आत्महत्या कर ली ,पुलिस को जानकारी मिलने पर मौके पर पहुँच दोनों के शव बाहर निकलवाए ,जानकारी के अनुसार चौहटन थाना क्षेत्र के शरणार्थी केम्प निवासी ३५ वर्षीय कलाराम मेघवाल ने अपने नो वर्षीय पुत्र को खुद के टांके में फेंक ढक्क्न बंद कर खुद पड़ौसी के टाँके में कूद गया ,पिता पुत्र दनो की मृत्यु हो गई ,ग्रामीणों को जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचित किया,पुलिस ने मौके पर पहुँच शवों को टांको से बाहर निकाला ,आत्महत्या के  पता नहीं चला ,पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया ,

बुधवार, 5 फ़रवरी 2020

*जैसलमेर*पवन चक्की की चपेट में आये दो गिद्धों की मौत*

*जैसलमेर*पवन चक्की की चपेट में आये दो गिद्धों की मौत*

*जैसलमेर सरहदी जिले जेसलमेर में पवन चक्कियां अब वन्य जीवों की मौत का कारण बन रही है।।गत दिनों पवन चक्की की चपेट में आने से गोडावण की मौत हुई थी वही बुधवार को पवन चक्कियों की चपेट में आने से दो गिद्धों की मौत हो गई।।जानकारी के अनुसार देवीकोट थाना क्षेत्र के छोड़ गांव के समीप गिद्धों का झुंड आया हुआ था।।उड़ान भरने के दौरान दो गिद्ध पवन चक्कियों की चपेट में आने से बुरी तरह घायल होकर आसमान से जमीन पर गिर पड़े।ग्रामीणों ने सार संभाल की तब तक दोनो गिद्ध दम तोड़ चुके थे।।पवन चक्कियों की।चपेट में आकर पक्षियों की मरने की घटनाएं लगातार बढ़ने से पर्यावरण और पक्षी प्रेमी चिंतित है।।पक्षी प्रेमी मांगीलाल सोलंकी ने बताया कि पवन चक्कियों के लगने के बाद से अक्सर पक्षी इनकी चपेट में आकर मर रहे है।विलुप्त और दुर्लभ प्रजाति के पक्षियों का इस तरह चक्कियों की चपेट में आकर मरना चिंता का विषय है।।वह विभाग को इसको लेकर ठोस कदम उठाने चाहिए ताकि पक्षी अकाल मौत न मरे।।

बाडमेर रहवासीय मकान में युवक ने फंदा कर की आत्महत्या

बाडमेर रहवासीय मकान में युवक ने फंदा कर की आत्महत्या


बाडमेर सरहदी जिले बाडमेर के सिणधरी  पंचायत समिति के ग्राम पंचायत  सिणधरी चारणान के निवासी एक युवक ने अपने घर के अंदर फंदा लगा आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार मृतक के भाई धन्नाराम ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसके भाई  जोगाराम पुत्र जियाराम उम्र 30 वर्ष निवासी सिणधरी चारणान ने अपने घर के अंदर पड़ी रस्सी से आत्महत्या कर अपनी इहलीला समाप्त कर दी ।

घटना की सूचना बुधवार दोपहर पुलिस को मिलने पर मौके पर पहुंची और  सिणधरी थाने से हेड कांस्टेबल गणेश कुमार  ने मौके पर पहुंच  परिजनों वह गांव के मौजिज लोगों की उपस्थिति में शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए शव को सिणधरी सीएससी लाया गया। जहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।

बाडमेर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने स्वर्गीय तन सिंह चौहान को पुष्पांजलि अर्पित कर शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया

बाडमेर  पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने स्वर्गीय तन सिंह चौहान को पुष्पांजलि अर्पित कर शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया


बाडमेर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को बाड़मेर पहुंची जहां उन्होंने विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की पूर्व मुख्यमंत्री राज्य कोटा से हेलीकॉप्टर द्वारा बाड़मेर के नंदी गौशाला स्थित हेलीपैड पहुंची जहां भाजपा जिला अध्यक्ष आदुराम के नेतृत्व में स्थानीय भाजपा नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री राज्य की अगुवाई की जिसके बाद वसुंधरा राजे समाजसेवी एवं भामाशाह स्व तन सिंह चौहान के घर पहुंची जहां उन्होंने स्वर्गीय तन सिंह चौहान को पुष्पांजलि अर्पित कर शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया और तन सिंह चौहान के निधन पर संवेदना व्यक्त की। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री आर एस एस के जिला सरसंघचालक पुखराज गुप्ता के निवास स्थान पहुंची जो उन्होंने स्वर्गीय पुखराज गुप्ता को श्रद्धांजलि देकर परिजनों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया मुख्यमंत्री राजे ने बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के घर पहुंची जहां विधायक के माता के निधन पर संवेदना व्यक्त की और विधायक मेवाराम जैन सहित शोकाकुल परिजनों को ढाढ़स बंधाया आया। सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे हेलीकॉप्टर से जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ के लिए रवाना हुई बाड़मेर दौरे के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री के साथ सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल पूर्व मंत्री यूनुस खान सहित कई स्थानीय नेता उपस्थित रहे

जैसलमेर में मचेगी जगप्रसिद्ध मरु महोत्सव की धूम,

जैसलमेर में मचेगी जगप्रसिद्ध मरु महोत्सव की धूम,
सुनहरे इन्द्रधनुषों का दिग्दर्शन कराएगा नवाचारों का आकर्षण,
चार दिन तक रहेगी देशी-विदेशी पर्यटकों की रेलमपेल,
पोकरण में गुरुवार को दिन में मनोहारी शोभायात्रा व स्पर्धाएं,
शाम को पोकरण-जैसलमेर में सांस्कृतिक कार्यक्रम

जैसलमेर, 5 फरवरी/देश और दुनिया में दूर-दूर तक पहचान रखने वाला जैसलमेर का मरु महोत्सव 6 फरवरी, गुरुवार से शुरू होगा और चार दिन तक चलेगा। महोत्सव के सभी आयोजनों को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं।
पहले दिन पोकरण और जैसलमेर मुख्यालय पर बहुरंगी आयोजन
मरु महोत्सव के पहले दिन 6 फरवरी, गुरुवार को पोकरण में प्रातः 10 बजे गांधी चौक से शोभायात्रा निकलेगी जो कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर सम्पन्न होेगी, जहाँ प्रातः 11 बजे से मेहन्दी, माण्डना, रंगोली, चित्रकारी प्रतियोगिताएं, कबड्डी मटका दौड़, पुरुष एवं महिला वर्ग में रस्सा कशी तथा शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
जैसलमेर में दीपदान, हेरिटेज वॉक और सांस्कृतिक कार्यक्रम
गुरुवार की शाम 5.30 बजे गडसीसर झील पर दीपदान एवं चित्रकारी प्रतियोगिता,  शाम 6.30 बजे गड़सीसर लेक से सोनार दुर्ग स्थित श्री लक्ष्मीनाथजी मन्दिर तक हेरिटेज वॉक का कार्यक्रम होगा। शाम 7.30 बजे से रात्रि 10 बजे तक लेजर शो और लोक कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी।
शुक्रवार को शोभायात्रा, उद्घाटन और रोचक स्पर्धाओं का दौर
7 फरवरी, शुक्रवार को प्रातः 9 बजे जैसलमेर सोनार दुर्ग से शोभायात्रा निकलेगी और शहीद पूनमसिंह स्टेडियम पहुंचेंगी जहाँ प्रातः 11 बजे मरु महोत्सव का उद्घाटन होगा। इस दौरान लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसके उपरान्त विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। इनमें भारतीय एवं विदेशियों में साफा बांधो, मूमल महेन्द्रा, मूँछ, मिस मूमल, मरुश्री, विदेशी पर्यटकों के लिए वेशभूषा आदि की प्रतियोगिताएं तथा, सेण्ड आर्ट डिस्प्ले का कार्यक्रम निर्धारित है।
रात में सेलिब्रिटी म्यूजिकल नाईट
शाम 7 से रात्रि 10 बजे तक शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में मशहूर लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, पूरणचन्द वड़ाली एवं लखविन्दरसिंह वड़ाली द्वारा सेलिब्रिटी म्यूजिकल नाईट का कार्यक्रम होगा।
शनिवार को डेडानसर में आकर्षक स्पर्धाएं
महोत्सव के तीसरे दिन 8 फरवरी, शनिवार को प्रातः 9 बजे डेडानसर में विभिन्न मनोहारी स्पर्धाएं शुरू होंगी। इसमेंं ऊँट श्रृंगार, शान ए मरुधर, रस्साकशी (भारतीय एवं विदेशी महिला पुरुषों के लिए) प्रतियोगिताएं, आर्मी बैण्ड प्रदर्शन, एयरफोर्स द्वारा एयर वारियर ड्रिल शो, केमल पोलो मैच, कबड्डी, महिलाओं के लिए पणिहारी मटका रेस, बीएसएफ द्वारा केमल टेटू शो के कार्यक्रम होंगे।
खुहड़ी में रेत के धोरों पर कार्यक्रम
शनिवार अपराह्न 3.30 बजे खुहड़ी में रेत के धोरों पर केमल रेस शो, रस्साकशी, सेण्ड आर्ट डिस्प्ले एवं अन्य कार्यक्रम होंगे।  शाम 6.30 बजे लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके उपरान्त आतिशबाजी होगी।
रविवार को कुलधरा, दामोदरा और सम में होंगे कार्यक्रम
मरु महोत्सव के चौथे और अंतिम दिन 9 फरवरी, रविवार को प्रातः 10 बजे कुलधरा में केटल शो, रंगोली आदि के कार्यक्रम होंगे। इसके उपरान्त दामोदरा रण ने प्रातः 11 बजे श्री लक्ष्मीनाथ होर्स रेस एवं डॉन्स शो होगा।  इसके बाद सम में विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इनें प्रातः 10 से शाम 6 बजे तक सम के धोरों पर काईट फ्लाइंग शो होेगा।
‘धोरों की झंकार रचेगा विश्व रिकार्ड
अपराह्न 3 बजे सम में पुरुष ग्रामीणों और विदेशियों के बीच रस्साकशी, केमल डांस, होर्स डांस, ऊँट दौड़, सेण्ड आर्ट डिस्प्ले आदि होंगे। शाम को 6 बजे से लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होंगे। इसके बाद  7 से 8 बजे तक सम के धोरों पर ‘‘धोरों की झंकार’’ कार्यक्रम होगा। इसमें 1 हजार लंगा, मांगणियार एवं अन्य लोक कलाकार एक साथ अपनी सामूहिक प्रस्तुति देकर विश्व रिकार्ड बनाएंगे। यह अपनी तरह का पहला ऎतिहासिक और अपूर्व आयोजन होगा जिसमेंं इतनी बड़ी संख्या में जमा होकर कलाकार समवेत स्वरों में लोक वाद्यों की धुनों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से आसमान गुंजाएंगे।
सम के धोरों पर होगा महोत्सव का समापन
सम के रेतीले धोरों पर रविवार रात्रि 8 बजे रिचा शर्मा की सेलिब्रिटी म्यूजिकल नाईट का आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। रात्रि 10 बजे सम के धोरों पर ही रंगबिरंगी आतिशबाजी से मरु महोत्सव का समापन होगा। खाभा फोर्ट पर मरु महोत्सव के अन्तर्गत रोजाना शाम 5 से 6 बजे तक पिकॉक साइटिंग पपेट शो का कार्यक्रम होगा।
---000---
मरु महोत्सव - 2020
जिला कलक्टर एवं एसपी तथा अन्य अधिकारियों ने आयोजन स्थलों को देखा,
तैयारियों का लिया जायजा
जैसलमेर, 5 फरवरी/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सुप्रसिद्ध पर्यटन कुंभ मरु महोत्सव को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियों पूर्ण की गई हैं। जिला कलक्टर नमित मेहता एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग ने बुधवार को पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों, विभागीय अधिकारियों एवं महोत्सव से संबंधित प्रभारियों व सभी संबंधित विशेषज्ञों एवं जानकारों के साथ आयोजन से संबंंधित स्थलों, रूट आदि का अवलोकन किया और विभिन्न प्रबन्धों की विस्तार से जानकारी ली।
जिला कलक्टर ने एक-एक स्थल को देखा, महोत्सव से संबंधित मार्गों का अवलोकन किया तथा व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों एवं कार्मिकों से बात की और पूरी गुणवत्ता के साथ सभी तैयारियों करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर एवं एसपी के साथ ही अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी विश्नोई, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, मरु महोत्सव के प्रभारी अघिकारी भारतभूषण गोयल, उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई, अजय अमरावत, तहसीलदारों, विभागीय अधिकारियों, पर्यटन विभाग के उप निदेशक भानुप्रताप एवं सहायक पर्यटन अधिकारी खेेमेन्द्रिंसंह जाम ने अलग-अलग भ्रमण करते हुए सम, दामोदरा रण, कुलधरा, डेडानसर, पोकरण, गड़सीसर, सोनार दुर्ग, खाभा, खुहड़ी आदि विभिन्न क्षेत्रों में महोत्सव से संबंधित आयोजनों की तैयारियों का जायजा लिया।
---000---
मरु महोत्सव -2020
कुलधरा में अबकि बार आकर्षण जगाएगा रंगोली प्रतिस्पर्धा का नवाचार
जैसलमेर, 05 फरवरी/ सुविख्यात  मरु महोत्सव 2020  के अन्तर्गत अंतिम दिन 9 फरवरी, रविवार को कुलधरा गांव में  ग्राम्य जीवन की संस्कृति की झलक का दिग्दर्शन कराने के साथ ही इस बार नवाचार के रूप में बहुरंगी रंगोली प्रतियोगिता को शामिल किया गया है। यह प्रतियोगिता कुलधरा छत्री के पास रविवार को प्रातः 9.30 बजे आरंभ होगी।
जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार इस प्रतियोगिता में नारी शक्ति द्वारा अपनी सृजनात्मकता और कल्पनाशक्ति को रंगों के माध्यम से उकेरा जाएगा। मेला प्रभारी भारत भूषण गोयल ने बताया कि इस कला दर्शन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाली महिलाओं और बालिकाओं को क्रमशः 3000, 2000 एवं 1000 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही भाग लेने वाले सभी टीमों  को 100 रुपए की राशि का प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जावेगा। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
कुलधरा इवेंट के प्रभारी प्रशिक्षु आर.ए.एस विकास मोहन भाटी ने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी और दल अपना पंजीयन जैसलमेर विकास समिति कार्यालय ,सीमा ग्राम जैसलमेर में 6 फरवरी ,2020 तक करा सकते हैं।
इस बारे में वांछित जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 9414206023 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। इस प्रतियोगिता के लिए समस्त प्रतिभागियों को रंग इत्यादि सामग्री स्वयं अपने स्तर पर लानी होगी और इनको कुलधरा ले लाने तथा वापस की व्यवस्था विकास समिति द्वारा की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि मरु महोत्सव में इस बार पहले के वर्षों की अपेक्षा और अधिक तथा अभिनव स्पर्धाओं को शामिल किया गया है।

----000----

जैसलमेर बाल वाहिनियों पर कसेगा शिकंजा ,एस पी ने दिए निर्देश

जैसलमेर बाल वाहिनियों पर कसेगा शिकंजा ,एस पी ने दिए निर्देश 

 जैसलमेर  सडक सुरक्षा सप्ताह के मध्यनजर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ली गई बाल वाहिनी की मिटींग
जिला पुलिस अधीक्षक, ने मिटींग में दिये गये विशेष दिशा निर्देश
जैसलमेर डाॅ0 किरन कंग सिद्वू जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर द्वारा बाल वाहिनी मेें बच्चों की सुरक्षा हेतु जिले के समस्त थानाधिकारियों अपने-अपने हल्का क्षैत्र में एक विशेष अभियान चलाकर लगातार चैक करने एवं नियमों की पालना नहीं करने वाले बाल वाहिनी चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। तथा इसी कडी मे आज दिंनाक 05.02.2020 को पुलिस अधीक्षक, कार्यालय में बाल वाहनी की बैठक का आयोजन जिला पुलिस अधीक्षक, डाॅ0 किरन कंग सिद्वू की अध्यक्षता में किया गया मिटींग में जिला परिवहन अधिकारी श्री टीकुराम, शिक्षण संस्थाओ के प्रधानाध्यापक, टेक्सी युनियन के पदाधिकारी, विभिन्न विभागो के पदाधिकारी शरीक हुए। मिटींग में उपस्थित सभी को बच्चों को लाने व ले जाने वाले बाल वाहिनी को सुरक्षित परिवहन व वाहनों में प्राथमिक उपचार बाॅक्स लगाने, अग्निषमन यंत्र लगाने व वाहन पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्य, चालक व परिचालक के मोबाईल नम्बर अंकित करने व सभी कागजात पूर्ण रखने हेतु हिदायत दी व ओवर लोड बालकों को नहीं लाने व ले जाने की व लापरवाही से वाहन नहीं चलाने की हिदायत दी गई। तथा जिला परिवहन अधिकारी समस्त विधालयों से यह प्रमाण पत्र लेगा कि उन स्कुलों में बाल वाहिनी की शर्ताे की पालना की जा रही है या नहीं इस सम्बध में शिक्षा विभाग के अधिकारीयों एवं स्कुलों के संस्था प्रधानों को पत्र भेजकर इस आशय का प्रमाण पत्र लिया जावेगा ताकि इस सम्बध में नियमों का पालन नहीं करने वाली बालवाहिनी के खिलाफ कार्यवाही की जा सके। तथा जिला परिवहन अधिकारी श्री टीकुराम ने बताया कि बिना परमिट कोई बाल वाहिनी नहीं चलावें, बच्चों को ओवरकोर्डिग नहीं बिठावें, बाल वाहिनी के चालक के पास कम से कम पाॅच वर्ष पुराना हेवी लाईसेस होना आवश्यक है।
नियमों की अवहेलना करने वाले बाल वाहिनी चालको के विरूद्व एक अभियान चलाकर कार्यवाही की जावेगी।