*जैसलमेर*पवन चक्की की चपेट में आये दो गिद्धों की मौत*
*जैसलमेर सरहदी जिले जेसलमेर में पवन चक्कियां अब वन्य जीवों की मौत का कारण बन रही है।।गत दिनों पवन चक्की की चपेट में आने से गोडावण की मौत हुई थी वही बुधवार को पवन चक्कियों की चपेट में आने से दो गिद्धों की मौत हो गई।।जानकारी के अनुसार देवीकोट थाना क्षेत्र के छोड़ गांव के समीप गिद्धों का झुंड आया हुआ था।।उड़ान भरने के दौरान दो गिद्ध पवन चक्कियों की चपेट में आने से बुरी तरह घायल होकर आसमान से जमीन पर गिर पड़े।ग्रामीणों ने सार संभाल की तब तक दोनो गिद्ध दम तोड़ चुके थे।।पवन चक्कियों की।चपेट में आकर पक्षियों की मरने की घटनाएं लगातार बढ़ने से पर्यावरण और पक्षी प्रेमी चिंतित है।।पक्षी प्रेमी मांगीलाल सोलंकी ने बताया कि पवन चक्कियों के लगने के बाद से अक्सर पक्षी इनकी चपेट में आकर मर रहे है।विलुप्त और दुर्लभ प्रजाति के पक्षियों का इस तरह चक्कियों की चपेट में आकर मरना चिंता का विषय है।।वह विभाग को इसको लेकर ठोस कदम उठाने चाहिए ताकि पक्षी अकाल मौत न मरे।।
*जैसलमेर सरहदी जिले जेसलमेर में पवन चक्कियां अब वन्य जीवों की मौत का कारण बन रही है।।गत दिनों पवन चक्की की चपेट में आने से गोडावण की मौत हुई थी वही बुधवार को पवन चक्कियों की चपेट में आने से दो गिद्धों की मौत हो गई।।जानकारी के अनुसार देवीकोट थाना क्षेत्र के छोड़ गांव के समीप गिद्धों का झुंड आया हुआ था।।उड़ान भरने के दौरान दो गिद्ध पवन चक्कियों की चपेट में आने से बुरी तरह घायल होकर आसमान से जमीन पर गिर पड़े।ग्रामीणों ने सार संभाल की तब तक दोनो गिद्ध दम तोड़ चुके थे।।पवन चक्कियों की।चपेट में आकर पक्षियों की मरने की घटनाएं लगातार बढ़ने से पर्यावरण और पक्षी प्रेमी चिंतित है।।पक्षी प्रेमी मांगीलाल सोलंकी ने बताया कि पवन चक्कियों के लगने के बाद से अक्सर पक्षी इनकी चपेट में आकर मर रहे है।विलुप्त और दुर्लभ प्रजाति के पक्षियों का इस तरह चक्कियों की चपेट में आकर मरना चिंता का विषय है।।वह विभाग को इसको लेकर ठोस कदम उठाने चाहिए ताकि पक्षी अकाल मौत न मरे।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें