गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020

31 वाँ सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आज यातायात शाखा जैसलमेर द्वारा यातयात नियम जागरूकता अभियान चलाया

 31 वाँ सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आज यातायात शाखा जैसलमेर द्वारा यातयात नियम जागरूकता अभियान चलाया

यमराज का स्वांग बनाकर किया जागरूकए सीट बेल्ट लगाने एवं हेलमेट पहनने का दिया संदेश
दुर्घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु लगाए गए साईन बोर्ड
               
जिले में 31वाँ सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिध्दू के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा एवं व वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह के निर्देशन में आज दिनांक 06.02.2020 को प्रभारी यातायात शाखा जैसलमेर कपूराराम नेतृत्व में सउनि अर्जुनसिंहए निश्चल केवलिया द्वारा एयर फोर्स चौराहा पर आमजन को हेलमेट एवं सीट बेल्ट के महत्व को समझाते हुए यातायात नियमो की जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम के दौरान सभापति नगर परिषद जैसलमेर हरिवल्लभ कल्ला द्वारा कार्यक्रम में शिरकत करते हुए पुलिस की इस पहल को सराहा तथा आमजन को यातायात नियमो का पालन करने के लिए समझाईस की।
यमराज का स्वांग बनाकर किया जागरूक
               यातायात शाखा जैसलमेर द्वारा हैड कानि जसवंतसिंह को यमराज स्वांग बनाकर बिना बेल्ट आने वाले दुपहिया वाहन चालकों एवं बिना बेल्ट चौपहिया वाहन चालकों को एयर फोर्स चौराहे पर लगे साईन बोर्ड पर दुर्घटनाग्रसित वाहन को दिखाते हुए समझाईस की। उसी समय हैड कानि जुगतदान द्वारा हेलमेट की महत्वत्ता एवं हेलमेट के सही उपयोग के बारे में जानकारी दी तथा नियमो का पालन करने वालो को फूल भेट किये गए।

दुर्घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु लगाए गए साईन बोर्ड
         पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर की पहल पर शहर के विभिन्न स्थानों पर यातायात नियमो के प्रति जनरुकता हेतु साईन बोर्ड लगाये गए। इसी कड़ी में जैसलमेर के एयर फोर्स चोराहाए अमर सागर तिराहा एवं पोकरण में साईन बोर्ड लगाए गए।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपील
         पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डॉ किरन कंग सिध्दू द्वारा आमजन से अपील की है कि वाहन चलाते वक्त यातायात नियमो का पालन करेए वाहन तेजगति से ना चलायेए दुपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट का उपयोग करेए वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट का उपयोग करेए शराब पीकर वाहन ना चलाये तथा वाहन चलाते वक्त पूर्णतः सावधनी बरते ताकि आप अपने परिवार के पास सुरक्षित पहुचे क्योकि आपका परिवार आपका इंतजार कर रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें