गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020

बाड़मेर शहर की 1990 में बनी टंकी की ध्वस्त, नव निर्माण के लिए वित्तिय स्वीकृति के लिए लिखा

 बाड़मेर शहर की 1990 में बनी टंकी की ध्वस्त, नव निर्माण के लिए वित्तिय स्वीकृति के लिए लिखा


बाड़मेर शहरी जल योजना के अंतर्गत साल 1990 में औधोगिक क्षेत्र  में बनी पानी की टंकी को सोमवार को ध्वस्त किया गया। उसकी जगह नई टंकी का निर्माण करवाया जाएगा। टंकी को सुरक्षित तरीके से ध्वस्त करने और इसकी जगह नई टँकी के निर्माण के लिए पूर्व में ही आवेदन किया जा चुके थे। गुरुवार को चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच टँकी को ध्वस्त किया गया।अब जल्द ही पुलिस लाइन स्थित पुरानी पानी की टंकी को गिराया जाएगा।
बाड़मेर के औधोगिक क्षेत्र रीको स्थित 250 किलोलिटर क्षमता वाले उच्च जलाशय की जर्जर स्थिति के चलते जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के पास इस जगह नव निर्माण का मामला लंबित था। इस टंकी के आसपास बड़े पेड़ो के जमघट और कई कार्यालयों के सटे होने के चलते इसको सुरक्षित तरीके से गिरना किसी चुनोती से कम नही था।जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नगर खण्ड के अधिशासी अभियंता हजारी राम बालवा ने जलाशय को परित्यक्त घोषित करने के लिए तथ्यात्मक प्रतिवेदन अधीक्षक अभियंता को प्रेषित किया था। मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को प्रेषित की गई थी जिस पर उच्च जलाशय को सुरक्षित रूप से ध्वस्त करने की स्वीकृति प्रदान की गई थी लेकिन नव निर्माण के आदेश अभी विचाराधीन है। नगर खण्ड के अधिशासी अभियंता हजारी राम बालवा ने बताया कि इस जलाशय से जुड़े इलाको को दूसरे जलाशयों से जोड़ दिया गया जिससे जलापूर्ति बाधित नही हुई और इस जलाशय को गुरुवार को ध्वस्त करने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया।अब जन स्वस्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जल्द ही पुलिस लाइन परिसर में स्थित पुरानी टंकी को ध्वस्त करेगा। टँकी ध्वस्त करने की कार्यवाई के समय विभाग के नगर खण्ड के जयराम दास, रिंकल शर्मा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें