जैसलमेर में मचेगी जगप्रसिद्ध मरु महोत्सव की धूम,
सुनहरे इन्द्रधनुषों का दिग्दर्शन कराएगा नवाचारों का आकर्षण,
चार दिन तक रहेगी देशी-विदेशी पर्यटकों की रेलमपेल,
पोकरण में गुरुवार को दिन में मनोहारी शोभायात्रा व स्पर्धाएं,
शाम को पोकरण-जैसलमेर में सांस्कृतिक कार्यक्रम
जैसलमेर, 5 फरवरी/देश और दुनिया में दूर-दूर तक पहचान रखने वाला जैसलमेर का मरु महोत्सव 6 फरवरी, गुरुवार से शुरू होगा और चार दिन तक चलेगा। महोत्सव के सभी आयोजनों को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं।
पहले दिन पोकरण और जैसलमेर मुख्यालय पर बहुरंगी आयोजन
मरु महोत्सव के पहले दिन 6 फरवरी, गुरुवार को पोकरण में प्रातः 10 बजे गांधी चौक से शोभायात्रा निकलेगी जो कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर सम्पन्न होेगी, जहाँ प्रातः 11 बजे से मेहन्दी, माण्डना, रंगोली, चित्रकारी प्रतियोगिताएं, कबड्डी मटका दौड़, पुरुष एवं महिला वर्ग में रस्सा कशी तथा शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
जैसलमेर में दीपदान, हेरिटेज वॉक और सांस्कृतिक कार्यक्रम
गुरुवार की शाम 5.30 बजे गडसीसर झील पर दीपदान एवं चित्रकारी प्रतियोगिता, शाम 6.30 बजे गड़सीसर लेक से सोनार दुर्ग स्थित श्री लक्ष्मीनाथजी मन्दिर तक हेरिटेज वॉक का कार्यक्रम होगा। शाम 7.30 बजे से रात्रि 10 बजे तक लेजर शो और लोक कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी।
शुक्रवार को शोभायात्रा, उद्घाटन और रोचक स्पर्धाओं का दौर
7 फरवरी, शुक्रवार को प्रातः 9 बजे जैसलमेर सोनार दुर्ग से शोभायात्रा निकलेगी और शहीद पूनमसिंह स्टेडियम पहुंचेंगी जहाँ प्रातः 11 बजे मरु महोत्सव का उद्घाटन होगा। इस दौरान लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसके उपरान्त विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। इनमें भारतीय एवं विदेशियों में साफा बांधो, मूमल महेन्द्रा, मूँछ, मिस मूमल, मरुश्री, विदेशी पर्यटकों के लिए वेशभूषा आदि की प्रतियोगिताएं तथा, सेण्ड आर्ट डिस्प्ले का कार्यक्रम निर्धारित है।
रात में सेलिब्रिटी म्यूजिकल नाईट
शाम 7 से रात्रि 10 बजे तक शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में मशहूर लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, पूरणचन्द वड़ाली एवं लखविन्दरसिंह वड़ाली द्वारा सेलिब्रिटी म्यूजिकल नाईट का कार्यक्रम होगा।
शनिवार को डेडानसर में आकर्षक स्पर्धाएं
महोत्सव के तीसरे दिन 8 फरवरी, शनिवार को प्रातः 9 बजे डेडानसर में विभिन्न मनोहारी स्पर्धाएं शुरू होंगी। इसमेंं ऊँट श्रृंगार, शान ए मरुधर, रस्साकशी (भारतीय एवं विदेशी महिला पुरुषों के लिए) प्रतियोगिताएं, आर्मी बैण्ड प्रदर्शन, एयरफोर्स द्वारा एयर वारियर ड्रिल शो, केमल पोलो मैच, कबड्डी, महिलाओं के लिए पणिहारी मटका रेस, बीएसएफ द्वारा केमल टेटू शो के कार्यक्रम होंगे।
खुहड़ी में रेत के धोरों पर कार्यक्रम
शनिवार अपराह्न 3.30 बजे खुहड़ी में रेत के धोरों पर केमल रेस शो, रस्साकशी, सेण्ड आर्ट डिस्प्ले एवं अन्य कार्यक्रम होंगे। शाम 6.30 बजे लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके उपरान्त आतिशबाजी होगी।
रविवार को कुलधरा, दामोदरा और सम में होंगे कार्यक्रम
मरु महोत्सव के चौथे और अंतिम दिन 9 फरवरी, रविवार को प्रातः 10 बजे कुलधरा में केटल शो, रंगोली आदि के कार्यक्रम होंगे। इसके उपरान्त दामोदरा रण ने प्रातः 11 बजे श्री लक्ष्मीनाथ होर्स रेस एवं डॉन्स शो होगा। इसके बाद सम में विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इनें प्रातः 10 से शाम 6 बजे तक सम के धोरों पर काईट फ्लाइंग शो होेगा।
‘धोरों की झंकार’ रचेगा विश्व रिकार्ड
अपराह्न 3 बजे सम में पुरुष ग्रामीणों और विदेशियों के बीच रस्साकशी, केमल डांस, होर्स डांस, ऊँट दौड़, सेण्ड आर्ट डिस्प्ले आदि होंगे। शाम को 6 बजे से लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होंगे। इसके बाद 7 से 8 बजे तक सम के धोरों पर ‘‘धोरों की झंकार’’ कार्यक्रम होगा। इसमें 1 हजार लंगा, मांगणियार एवं अन्य लोक कलाकार एक साथ अपनी सामूहिक प्रस्तुति देकर विश्व रिकार्ड बनाएंगे। यह अपनी तरह का पहला ऎतिहासिक और अपूर्व आयोजन होगा जिसमेंं इतनी बड़ी संख्या में जमा होकर कलाकार समवेत स्वरों में लोक वाद्यों की धुनों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से आसमान गुंजाएंगे।
सम के धोरों पर होगा महोत्सव का समापन
सम के रेतीले धोरों पर रविवार रात्रि 8 बजे रिचा शर्मा की सेलिब्रिटी म्यूजिकल नाईट का आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। रात्रि 10 बजे सम के धोरों पर ही रंगबिरंगी आतिशबाजी से मरु महोत्सव का समापन होगा। खाभा फोर्ट पर मरु महोत्सव के अन्तर्गत रोजाना शाम 5 से 6 बजे तक पिकॉक साइटिंग पपेट शो का कार्यक्रम होगा।
---000---
मरु महोत्सव - 2020
जिला कलक्टर एवं एसपी तथा अन्य अधिकारियों ने आयोजन स्थलों को देखा,
तैयारियों का लिया जायजा
जैसलमेर, 5 फरवरी/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सुप्रसिद्ध पर्यटन कुंभ मरु महोत्सव को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियों पूर्ण की गई हैं। जिला कलक्टर नमित मेहता एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग ने बुधवार को पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों, विभागीय अधिकारियों एवं महोत्सव से संबंधित प्रभारियों व सभी संबंधित विशेषज्ञों एवं जानकारों के साथ आयोजन से संबंंधित स्थलों, रूट आदि का अवलोकन किया और विभिन्न प्रबन्धों की विस्तार से जानकारी ली।
जिला कलक्टर ने एक-एक स्थल को देखा, महोत्सव से संबंधित मार्गों का अवलोकन किया तथा व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों एवं कार्मिकों से बात की और पूरी गुणवत्ता के साथ सभी तैयारियों करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर एवं एसपी के साथ ही अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी विश्नोई, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, मरु महोत्सव के प्रभारी अघिकारी भारतभूषण गोयल, उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई, अजय अमरावत, तहसीलदारों, विभागीय अधिकारियों, पर्यटन विभाग के उप निदेशक भानुप्रताप एवं सहायक पर्यटन अधिकारी खेेमेन्द्रिंसंह जाम ने अलग-अलग भ्रमण करते हुए सम, दामोदरा रण, कुलधरा, डेडानसर, पोकरण, गड़सीसर, सोनार दुर्ग, खाभा, खुहड़ी आदि विभिन्न क्षेत्रों में महोत्सव से संबंधित आयोजनों की तैयारियों का जायजा लिया।
---000---
मरु महोत्सव -2020
कुलधरा में अबकि बार आकर्षण जगाएगा रंगोली प्रतिस्पर्धा का नवाचार
जैसलमेर, 05 फरवरी/ सुविख्यात मरु महोत्सव 2020 के अन्तर्गत अंतिम दिन 9 फरवरी, रविवार को कुलधरा गांव में ग्राम्य जीवन की संस्कृति की झलक का दिग्दर्शन कराने के साथ ही इस बार नवाचार के रूप में बहुरंगी रंगोली प्रतियोगिता को शामिल किया गया है। यह प्रतियोगिता कुलधरा छत्री के पास रविवार को प्रातः 9.30 बजे आरंभ होगी।
जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार इस प्रतियोगिता में नारी शक्ति द्वारा अपनी सृजनात्मकता और कल्पनाशक्ति को रंगों के माध्यम से उकेरा जाएगा। मेला प्रभारी भारत भूषण गोयल ने बताया कि इस कला दर्शन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाली महिलाओं और बालिकाओं को क्रमशः 3000, 2000 एवं 1000 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही भाग लेने वाले सभी टीमों को 100 रुपए की राशि का प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जावेगा। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
कुलधरा इवेंट के प्रभारी प्रशिक्षु आर.ए.एस विकास मोहन भाटी ने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी और दल अपना पंजीयन जैसलमेर विकास समिति कार्यालय ,सीमा ग्राम जैसलमेर में 6 फरवरी ,2020 तक करा सकते हैं।
इस बारे में वांछित जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 9414206023 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। इस प्रतियोगिता के लिए समस्त प्रतिभागियों को रंग इत्यादि सामग्री स्वयं अपने स्तर पर लानी होगी और इनको कुलधरा ले लाने तथा वापस की व्यवस्था विकास समिति द्वारा की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि मरु महोत्सव में इस बार पहले के वर्षों की अपेक्षा और अधिक तथा अभिनव स्पर्धाओं को शामिल किया गया है।
----000----
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें