बुधवार, 5 फ़रवरी 2020

बाडमेर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने स्वर्गीय तन सिंह चौहान को पुष्पांजलि अर्पित कर शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया

बाडमेर  पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने स्वर्गीय तन सिंह चौहान को पुष्पांजलि अर्पित कर शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया


बाडमेर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को बाड़मेर पहुंची जहां उन्होंने विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की पूर्व मुख्यमंत्री राज्य कोटा से हेलीकॉप्टर द्वारा बाड़मेर के नंदी गौशाला स्थित हेलीपैड पहुंची जहां भाजपा जिला अध्यक्ष आदुराम के नेतृत्व में स्थानीय भाजपा नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री राज्य की अगुवाई की जिसके बाद वसुंधरा राजे समाजसेवी एवं भामाशाह स्व तन सिंह चौहान के घर पहुंची जहां उन्होंने स्वर्गीय तन सिंह चौहान को पुष्पांजलि अर्पित कर शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया और तन सिंह चौहान के निधन पर संवेदना व्यक्त की। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री आर एस एस के जिला सरसंघचालक पुखराज गुप्ता के निवास स्थान पहुंची जो उन्होंने स्वर्गीय पुखराज गुप्ता को श्रद्धांजलि देकर परिजनों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया मुख्यमंत्री राजे ने बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के घर पहुंची जहां विधायक के माता के निधन पर संवेदना व्यक्त की और विधायक मेवाराम जैन सहित शोकाकुल परिजनों को ढाढ़स बंधाया आया। सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे हेलीकॉप्टर से जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ के लिए रवाना हुई बाड़मेर दौरे के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री के साथ सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल पूर्व मंत्री यूनुस खान सहित कई स्थानीय नेता उपस्थित रहे

जैसलमेर में मचेगी जगप्रसिद्ध मरु महोत्सव की धूम,

जैसलमेर में मचेगी जगप्रसिद्ध मरु महोत्सव की धूम,
सुनहरे इन्द्रधनुषों का दिग्दर्शन कराएगा नवाचारों का आकर्षण,
चार दिन तक रहेगी देशी-विदेशी पर्यटकों की रेलमपेल,
पोकरण में गुरुवार को दिन में मनोहारी शोभायात्रा व स्पर्धाएं,
शाम को पोकरण-जैसलमेर में सांस्कृतिक कार्यक्रम

जैसलमेर, 5 फरवरी/देश और दुनिया में दूर-दूर तक पहचान रखने वाला जैसलमेर का मरु महोत्सव 6 फरवरी, गुरुवार से शुरू होगा और चार दिन तक चलेगा। महोत्सव के सभी आयोजनों को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं।
पहले दिन पोकरण और जैसलमेर मुख्यालय पर बहुरंगी आयोजन
मरु महोत्सव के पहले दिन 6 फरवरी, गुरुवार को पोकरण में प्रातः 10 बजे गांधी चौक से शोभायात्रा निकलेगी जो कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर सम्पन्न होेगी, जहाँ प्रातः 11 बजे से मेहन्दी, माण्डना, रंगोली, चित्रकारी प्रतियोगिताएं, कबड्डी मटका दौड़, पुरुष एवं महिला वर्ग में रस्सा कशी तथा शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
जैसलमेर में दीपदान, हेरिटेज वॉक और सांस्कृतिक कार्यक्रम
गुरुवार की शाम 5.30 बजे गडसीसर झील पर दीपदान एवं चित्रकारी प्रतियोगिता,  शाम 6.30 बजे गड़सीसर लेक से सोनार दुर्ग स्थित श्री लक्ष्मीनाथजी मन्दिर तक हेरिटेज वॉक का कार्यक्रम होगा। शाम 7.30 बजे से रात्रि 10 बजे तक लेजर शो और लोक कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी।
शुक्रवार को शोभायात्रा, उद्घाटन और रोचक स्पर्धाओं का दौर
7 फरवरी, शुक्रवार को प्रातः 9 बजे जैसलमेर सोनार दुर्ग से शोभायात्रा निकलेगी और शहीद पूनमसिंह स्टेडियम पहुंचेंगी जहाँ प्रातः 11 बजे मरु महोत्सव का उद्घाटन होगा। इस दौरान लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसके उपरान्त विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। इनमें भारतीय एवं विदेशियों में साफा बांधो, मूमल महेन्द्रा, मूँछ, मिस मूमल, मरुश्री, विदेशी पर्यटकों के लिए वेशभूषा आदि की प्रतियोगिताएं तथा, सेण्ड आर्ट डिस्प्ले का कार्यक्रम निर्धारित है।
रात में सेलिब्रिटी म्यूजिकल नाईट
शाम 7 से रात्रि 10 बजे तक शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में मशहूर लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, पूरणचन्द वड़ाली एवं लखविन्दरसिंह वड़ाली द्वारा सेलिब्रिटी म्यूजिकल नाईट का कार्यक्रम होगा।
शनिवार को डेडानसर में आकर्षक स्पर्धाएं
महोत्सव के तीसरे दिन 8 फरवरी, शनिवार को प्रातः 9 बजे डेडानसर में विभिन्न मनोहारी स्पर्धाएं शुरू होंगी। इसमेंं ऊँट श्रृंगार, शान ए मरुधर, रस्साकशी (भारतीय एवं विदेशी महिला पुरुषों के लिए) प्रतियोगिताएं, आर्मी बैण्ड प्रदर्शन, एयरफोर्स द्वारा एयर वारियर ड्रिल शो, केमल पोलो मैच, कबड्डी, महिलाओं के लिए पणिहारी मटका रेस, बीएसएफ द्वारा केमल टेटू शो के कार्यक्रम होंगे।
खुहड़ी में रेत के धोरों पर कार्यक्रम
शनिवार अपराह्न 3.30 बजे खुहड़ी में रेत के धोरों पर केमल रेस शो, रस्साकशी, सेण्ड आर्ट डिस्प्ले एवं अन्य कार्यक्रम होंगे।  शाम 6.30 बजे लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके उपरान्त आतिशबाजी होगी।
रविवार को कुलधरा, दामोदरा और सम में होंगे कार्यक्रम
मरु महोत्सव के चौथे और अंतिम दिन 9 फरवरी, रविवार को प्रातः 10 बजे कुलधरा में केटल शो, रंगोली आदि के कार्यक्रम होंगे। इसके उपरान्त दामोदरा रण ने प्रातः 11 बजे श्री लक्ष्मीनाथ होर्स रेस एवं डॉन्स शो होगा।  इसके बाद सम में विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इनें प्रातः 10 से शाम 6 बजे तक सम के धोरों पर काईट फ्लाइंग शो होेगा।
‘धोरों की झंकार रचेगा विश्व रिकार्ड
अपराह्न 3 बजे सम में पुरुष ग्रामीणों और विदेशियों के बीच रस्साकशी, केमल डांस, होर्स डांस, ऊँट दौड़, सेण्ड आर्ट डिस्प्ले आदि होंगे। शाम को 6 बजे से लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होंगे। इसके बाद  7 से 8 बजे तक सम के धोरों पर ‘‘धोरों की झंकार’’ कार्यक्रम होगा। इसमें 1 हजार लंगा, मांगणियार एवं अन्य लोक कलाकार एक साथ अपनी सामूहिक प्रस्तुति देकर विश्व रिकार्ड बनाएंगे। यह अपनी तरह का पहला ऎतिहासिक और अपूर्व आयोजन होगा जिसमेंं इतनी बड़ी संख्या में जमा होकर कलाकार समवेत स्वरों में लोक वाद्यों की धुनों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से आसमान गुंजाएंगे।
सम के धोरों पर होगा महोत्सव का समापन
सम के रेतीले धोरों पर रविवार रात्रि 8 बजे रिचा शर्मा की सेलिब्रिटी म्यूजिकल नाईट का आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। रात्रि 10 बजे सम के धोरों पर ही रंगबिरंगी आतिशबाजी से मरु महोत्सव का समापन होगा। खाभा फोर्ट पर मरु महोत्सव के अन्तर्गत रोजाना शाम 5 से 6 बजे तक पिकॉक साइटिंग पपेट शो का कार्यक्रम होगा।
---000---
मरु महोत्सव - 2020
जिला कलक्टर एवं एसपी तथा अन्य अधिकारियों ने आयोजन स्थलों को देखा,
तैयारियों का लिया जायजा
जैसलमेर, 5 फरवरी/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सुप्रसिद्ध पर्यटन कुंभ मरु महोत्सव को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियों पूर्ण की गई हैं। जिला कलक्टर नमित मेहता एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग ने बुधवार को पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों, विभागीय अधिकारियों एवं महोत्सव से संबंधित प्रभारियों व सभी संबंधित विशेषज्ञों एवं जानकारों के साथ आयोजन से संबंंधित स्थलों, रूट आदि का अवलोकन किया और विभिन्न प्रबन्धों की विस्तार से जानकारी ली।
जिला कलक्टर ने एक-एक स्थल को देखा, महोत्सव से संबंधित मार्गों का अवलोकन किया तथा व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों एवं कार्मिकों से बात की और पूरी गुणवत्ता के साथ सभी तैयारियों करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर एवं एसपी के साथ ही अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी विश्नोई, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, मरु महोत्सव के प्रभारी अघिकारी भारतभूषण गोयल, उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई, अजय अमरावत, तहसीलदारों, विभागीय अधिकारियों, पर्यटन विभाग के उप निदेशक भानुप्रताप एवं सहायक पर्यटन अधिकारी खेेमेन्द्रिंसंह जाम ने अलग-अलग भ्रमण करते हुए सम, दामोदरा रण, कुलधरा, डेडानसर, पोकरण, गड़सीसर, सोनार दुर्ग, खाभा, खुहड़ी आदि विभिन्न क्षेत्रों में महोत्सव से संबंधित आयोजनों की तैयारियों का जायजा लिया।
---000---
मरु महोत्सव -2020
कुलधरा में अबकि बार आकर्षण जगाएगा रंगोली प्रतिस्पर्धा का नवाचार
जैसलमेर, 05 फरवरी/ सुविख्यात  मरु महोत्सव 2020  के अन्तर्गत अंतिम दिन 9 फरवरी, रविवार को कुलधरा गांव में  ग्राम्य जीवन की संस्कृति की झलक का दिग्दर्शन कराने के साथ ही इस बार नवाचार के रूप में बहुरंगी रंगोली प्रतियोगिता को शामिल किया गया है। यह प्रतियोगिता कुलधरा छत्री के पास रविवार को प्रातः 9.30 बजे आरंभ होगी।
जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार इस प्रतियोगिता में नारी शक्ति द्वारा अपनी सृजनात्मकता और कल्पनाशक्ति को रंगों के माध्यम से उकेरा जाएगा। मेला प्रभारी भारत भूषण गोयल ने बताया कि इस कला दर्शन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाली महिलाओं और बालिकाओं को क्रमशः 3000, 2000 एवं 1000 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही भाग लेने वाले सभी टीमों  को 100 रुपए की राशि का प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जावेगा। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
कुलधरा इवेंट के प्रभारी प्रशिक्षु आर.ए.एस विकास मोहन भाटी ने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी और दल अपना पंजीयन जैसलमेर विकास समिति कार्यालय ,सीमा ग्राम जैसलमेर में 6 फरवरी ,2020 तक करा सकते हैं।
इस बारे में वांछित जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 9414206023 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। इस प्रतियोगिता के लिए समस्त प्रतिभागियों को रंग इत्यादि सामग्री स्वयं अपने स्तर पर लानी होगी और इनको कुलधरा ले लाने तथा वापस की व्यवस्था विकास समिति द्वारा की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि मरु महोत्सव में इस बार पहले के वर्षों की अपेक्षा और अधिक तथा अभिनव स्पर्धाओं को शामिल किया गया है।

----000----

जैसलमेर बाल वाहिनियों पर कसेगा शिकंजा ,एस पी ने दिए निर्देश

जैसलमेर बाल वाहिनियों पर कसेगा शिकंजा ,एस पी ने दिए निर्देश 

 जैसलमेर  सडक सुरक्षा सप्ताह के मध्यनजर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ली गई बाल वाहिनी की मिटींग
जिला पुलिस अधीक्षक, ने मिटींग में दिये गये विशेष दिशा निर्देश
जैसलमेर डाॅ0 किरन कंग सिद्वू जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर द्वारा बाल वाहिनी मेें बच्चों की सुरक्षा हेतु जिले के समस्त थानाधिकारियों अपने-अपने हल्का क्षैत्र में एक विशेष अभियान चलाकर लगातार चैक करने एवं नियमों की पालना नहीं करने वाले बाल वाहिनी चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। तथा इसी कडी मे आज दिंनाक 05.02.2020 को पुलिस अधीक्षक, कार्यालय में बाल वाहनी की बैठक का आयोजन जिला पुलिस अधीक्षक, डाॅ0 किरन कंग सिद्वू की अध्यक्षता में किया गया मिटींग में जिला परिवहन अधिकारी श्री टीकुराम, शिक्षण संस्थाओ के प्रधानाध्यापक, टेक्सी युनियन के पदाधिकारी, विभिन्न विभागो के पदाधिकारी शरीक हुए। मिटींग में उपस्थित सभी को बच्चों को लाने व ले जाने वाले बाल वाहिनी को सुरक्षित परिवहन व वाहनों में प्राथमिक उपचार बाॅक्स लगाने, अग्निषमन यंत्र लगाने व वाहन पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्य, चालक व परिचालक के मोबाईल नम्बर अंकित करने व सभी कागजात पूर्ण रखने हेतु हिदायत दी व ओवर लोड बालकों को नहीं लाने व ले जाने की व लापरवाही से वाहन नहीं चलाने की हिदायत दी गई। तथा जिला परिवहन अधिकारी समस्त विधालयों से यह प्रमाण पत्र लेगा कि उन स्कुलों में बाल वाहिनी की शर्ताे की पालना की जा रही है या नहीं इस सम्बध में शिक्षा विभाग के अधिकारीयों एवं स्कुलों के संस्था प्रधानों को पत्र भेजकर इस आशय का प्रमाण पत्र लिया जावेगा ताकि इस सम्बध में नियमों का पालन नहीं करने वाली बालवाहिनी के खिलाफ कार्यवाही की जा सके। तथा जिला परिवहन अधिकारी श्री टीकुराम ने बताया कि बिना परमिट कोई बाल वाहिनी नहीं चलावें, बच्चों को ओवरकोर्डिग नहीं बिठावें, बाल वाहिनी के चालक के पास कम से कम पाॅच वर्ष पुराना हेवी लाईसेस होना आवश्यक है।
नियमों की अवहेलना करने वाले बाल वाहिनी चालको के विरूद्व एक अभियान चलाकर कार्यवाही की जावेगी।

बाड़मेर मिक्सर चोरी वारदात का 24 घंटों में पर्दाफाष, एक आरोपी गिरफ्तार,

 बाड़मेर मिक्सर चोरी वारदात का 24 घंटों में पर्दाफाष, एक आरोपी गिरफ्तार,
 चुराया हुआ मिक्सर व घटना में प्रयुक्त पिकप वाहन बरामद करने में सफलता 

घटना का विवरण:- दिनांक 04.02.20 को प्रार्थी श्री विजेन्द्रसिंह पुत्र रंजीतसिंह जाति खाती निवासी दूदवा पुलिस थाना पिलानी झूझनू हाल लेखापाल सोम प्रोजेक्ट प्रा0 लि0 पचपदरा ने लिखित रिपोर्ट पेष की कि हमारी कम्पनी का रोड़ व दिवार का कार्य रिफायनरी क्षेत्र में चल रहा हैं जहां पर एक मिक्चर रखा हुआ था। दिनांक 01.02.20 व 02.02.20 की दरम्यानी रात्री अज्ञात चोर एक मिक्चर चुराकर ले गये। वगैरह रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 27/2020 दिनांक 04.02.2020 धारा 379 भादस पुलिस थाना पचपदरा दर्ज किया जाकर अन्वेषण व माल मुलजिमानों की तलाष पतारसी शुरू की गयी।

विशेष टीम का गठन:- मामला रिफायनरी क्षेत्र में मिक्चर चोरी का होने व गंभीर प्रवृति का होने से श्री शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के आदेषानुसार श्रीमान नरपतसिंह अति0 पुलिस अधीक्षक बालोतरा के निर्देषन में श्री सुभाष खोजा वृताधिकारी बालोतरा के सुपरविजन में सुखाराम विष्नोई नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा मय शेराराम ए.एर्स.आइ., कानि0 पदमपुरी, चैनाराम, नरपत, हेमराज की स्पेषल टीम का गठन किया जाकर माल मुलजिमानों की तलाष पतारसी की गयी।

चोरी गया मिक्सर बरामद व आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता:- विषेष टीम द्वारा भरसक प्रयास कर सूत्र सूचना के आधार पर मामला दर्ज हुए 24 घंटों में ही वारदात का पर्दाफास कर चोरी हुआ मिक्चर बरामद कर मुलजिम धन्नाराम पुत्र चन्दाराम जाति जाट निवासी साजियाली को गिरफ्तार किया जाकर वारदात में प्रयुक्त वाहन पिकप टोला नम्बर आर जे 04 जी बी 8827 को भी बरामद किया गया हैं। सरीक मुलजिमानों की तलाष पतारसी जारी हैं। गिरफ्तार सुदा मुलजिम से गहनता से पूछताछ जारी हैं।

2024 पशुधन सहायकों के नियुक्ति आदेश जारी सीमावर्ती क्षेत्रों में पशु चिकित्सा सेवाएं होंगी मजबूत

2024 पशुधन सहायकों के नियुक्ति आदेश जारी
सीमावर्ती क्षेत्रों में पशु चिकित्सा सेवाएं होंगी मजबूत


बाड़मेर, 5 फरवरी। पशुपालन विभाग ने 2024 पशुधन सहायकों के नियुक्ति आदेश जारी कर दिए हैं। इन नियुक्तियों से दो हजार से ज्यादा युवक-युवतियों को रोजगार मिलने के साथ प्रदेश में सीमावर्ती क्षेत्रों में पशु चिकित्सा सेवाएं मजबूत होंगी।                                               
       पशुपालन मंत्री  लाल चंद कटारिया ने बताया कि गैर अनुसूचित क्षेत्र में 1791 एवं अनुसूचित क्षेत्र में 233 पशुधन सहायकों को नियुक्ति दी गई है। इन्हें रिक्त चल रहे पदों पर नियुक्ति देकर कार्यग्रहण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार प्रदेशभर में नए पशु चिकित्सा उप केंद्र खोलने और नए कार्मिकों की नियुक्ति से पशु चिकित्सा सेवाओं का विस्तार होगा। पशु अस्पतालों को मजबूती मिलेगी और पशुओं का इलाज नजदीक ही उपलब्ध हो सकेगा, जिससे पशुपालकों को सहूलियत होगी। साथ ही दो हजार से अधिक युवक-युवतियों को रोजगार मिलेगा।           
उल्लेखनीय है कि इस भर्ती परीक्षा का प्रकरण काफी समय से न्यायालय में अटका रहा था। प्रकरण को न्यायालय से निस्तारित करवाकर परिणाम जारी करवाने और अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिलवाने में पशुपालन मंत्री  लालचंद कटारिया की प्रभावी भूमिका रही है। उनके निर्देशों से विभाग ने प्रभावी पैरवी कर भर्ती प्रक्रिया का मार्ग प्रशस्त करवाया। कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से परिणाम जारी होने के बाद श्री कटारिया ने विभागीय अधिकारियों को चयन बोर्ड से  समन्वय कर जरूरी प्रक्रिया पूरी करते हुए पात्र व्यक्तियों को शीघ्र नियुक्ति प्रदान करने के निर्देश दिए थे। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 21 अक्टूबर 2018 को पशुधन सहायक सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। इसका परीक्षा परिणाम 29 जनवरी 2019 को जारी किया गया था। कुछ अभ्यर्थियों ने भर्ती परीक्षा प्रक्रिया को उच्च न्यायालय में चुनौती दे दी थी। बोर्ड ने इसके बाद दुबारा परिणाम जारी किया था। पशुपालन मंत्री के निर्देश पर विभाग ने प्रभावी ढंग से न्यायालय में अपना पक्ष रखा और प्रकरण को निस्तारित करवाया।

बाड़मेर,संपर्क पोर्टल के प्रकरणांे के निस्तारण मंे लापरवाही बरतने पर छह अधिकारियांे को नोटिस जारी

बाड़मेर,संपर्क पोर्टल के प्रकरणांे के निस्तारण मंे लापरवाही
बरतने पर छह अधिकारियांे को नोटिस जारी


-संबंधित अधिकारियांे को व्यक्तिशः उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश ।


बाड़मेर,05 फरवरी। जिला कलक्टर अंशदीप ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे के निस्तारण मंे लापरवाही बरतने को गंभीरता से लेते हुए छह अधिकारियांे को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। इन अधिकारियांे को 14 फरवरी को व्यक्तिशः उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।
       जिला कलक्टर अंशदीप ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे के निस्तारण मंे लापरवाही बरतने पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा अभियान डालूराम चौधरी, बाड़मेर नगर परिषद आयुक्त ललितसिंह, बालोतरा नगर परिषद आयुक्त रामकिशोर, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी, जिला प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मूलाराम बैरड़, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल बालोतरा के क्षेत्रीय अधिकारी अमित जुयाल को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। जिला कलक्टर की ओर से इन अधिकारियांे को जारी किए गए नोटिस के मुताबिक संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे का 30 दिन की अवधि मंे संबंधित अधिकारियांे की ओर से निस्तारण किया जाना होता है। समय सीमा के अंदर निस्तारण नहीं करने से यह प्रकरण अग्रिम लेवल पर स्वतः स्थानांतरित हो जाते है। पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे के समयबद्ध निस्तारण के लिए समय-समय पर सूचित किया गया। इसके बावजूद संबंधित अधिकारियांे एवं अधीनस्थ अधिकारियांे की ओर से लंबित प्रकरणांे के निस्तारण मंे कोई रूचि नहीं लेते हुए लापरवाही बरती गई। इससे एक ओर राज्य सरकार की जन कल्याणकारी छवि धूमिल हुई। वहीं जिले की रैकिंग पर विपरित प्रभाव पड़ा है। जिला कलक्टर अंशदीप ने इसको गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियांे को जवाब प्रस्तुत करने की स्थिति मंे 14 फरवरी को व्यक्तिशः उपस्थित होने के निर्देश दिए है। ऐसा नहीं करने पर अग्रिम कार्यवाही अमल मंे लाई जाएगी, जिसके लिए संबंधित अधिकारी उत्तरदायी होंगे। उल्लेखनीय है कि संपर्क पोर्टल पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी से संबंधित 31 से 45 दिन की अवधि के 4, 45 से 60 दिन के 12, 181 से 365 दिन के 2 कुल 30 प्रकरण लंबित है। इसी तरह बाड़मेर नगर परिषद आयुक्त से संबंधित 31 से 45 दिन के 5, 45 से 60 दिन के 7, 61 से 180 दिन के 19, 181 से 365 दिन के 1 कुल 34 प्रकरण, बालोतरा नगर परिषद के आयुक्त से संबंधित 31 से 45 दिन का 1, 45 से 60 दिन के 2, 61 से 180 दिन के 5, 181 से 365 दिन के 2 कुल 10 प्रकरण लंबित है। महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक से संबंधित 31 से 45 दिन के 3, 61 से 180 दिन के 2 कुल पांच, जिला प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी से संबंधित 31 से 45 दिन के 8, 45 से 60 दिन के 2, 61 से 180 दिन के 18, 181 से 365 दिन के 7, 365 दिन से अधिक अवधि का 1 कुल 36 एवं राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी से संबंधित 31 से 45 दिन का 1, 45 से 60 दिन का 1, 61 से 180 दिन के 11 एवं 365 दिन से अधिक अवधि का एक कुल 14 प्रकरण लंबित है।

पालीवाल बाड़मेर-जैसलमेर प्रभारी औद्योगिक व रोजगारपरक योजनाओं से आमजन को जोड़ने के लिए अब जिलों मे उद्यम समागम

पालीवाल बाड़मेर-जैसलमेर प्रभारी

औद्योगिक व रोजगारपरक योजनाओं से आमजन को

जोड़ने के लिए अब जिलों मे उद्यम समागम

       बाड़मेर, 5 फरवरी। उद्योग विभाग अब से करीब एक माह तक जिलों में अभियान चलाकर युवाओं, उद्यमियों और आमजन से सीधा संवाद कायम कर रोजगारपरक योजनाओं व कार्यक्रमों को आमजन तक पहुंचाएगा।सभी जिलों में दो दो दिवसीय उद्यम समागम कार्यक्रम के आयोजन का रोड़मेप बनाकर जारी कर दिया गया है और विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को इसके समन्वय व संयोजन की जिम्मेदारी दी गई है।

       उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने बताया कि विभाग द्वारा बजट घोषणाओं को अमली जामा पहनाते हुए नई उद्योग नीति, नई निवेश नीति, मुख्यमंत्री उद्यम प्रोत्साहन योजना सहित अनेक कार्यक्रम जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि अब इन योजनाओं व कार्यक्रमों को जनजन तक पहुंचाना विभाग की प्राथमिकता है और उसी को ध्यान में रखते हुए जिला स्तर पर दो दो दिवसीय उद्यम समागम का आयोजन किया जा रहा है।

       उद्योग मंत्री ने बताया कि उद्यम समागम में जिलों के संबंधित विभागों और वित्तदायी संस्थाओं को भी जोड़ा गया है। इसके साथ ही केन्द्र सरकार के एमएसएमईडीआई अधिकारी भी समागम में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय समागम में से एक दिन केन्द्र व राज्य सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों के साथ ही रोजगारपरक कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी वहीं दो दिवसीय प्रदर्शनी में उत्पादों का प्रदर्शन और विपणन की व्यवस्था भी होगी।

       गौरतलब है कि उद्योग आयुक्त श्री मुक्तानन्द अग्रवाल द्वारा उद्यम समागम के आयोजन के संबंध मंे विस्तृृत निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही उद्यम समागम कार्यक्रम के जिला स्तर पर समन्वय के लिए विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को नियोजित कर दिया है। आदेशों के अनुसार श्री अविन्द्र लढ़डा को जयपुर, बीकानेर व जोधपुर, श्री संजीव सक्सैना को बूंदी, श्री आरके आमेरिया को भीलवाड़ा व उदयपुर, श्री एसएस शाह को टोंक व धौलपुर, श्री वाईएन माथुर को अजमेर व कोटा, श्री पीआर शर्मा को दौसा व नागौर, श्री सीबी नवल को भरतपुर व पाली, श्री संजय मामगेन को सीकर, श्री पीएन शर्मा को हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर, श्री धर्मेन्द्र पूनिया को चुरु, श्री चिरंजी लाल को झुन्झुनू, निधि शर्मा को सवाई माधोपुर, श्री विपुल जानी को बांसवाड़ा व चित्तौड़गढ़, श्री आरके सेठिया को बारां व झालावाड़, श्री डीडी मीणा को अलवर, श्री एसएल पालीवाल को बाड़मेर व जैसलमेर, अरुणा शर्मा को डूंगरपुर व बांसवाड़ा, श्री रज्जाक अली को जालौर व सिरोही, श्री बीएल मीणा को करौली,और श्री सुभाष शर्मा को राजसमंद का प्रभारी अधिकारी बनाया बनाया गया है।

-0-

जोधपुर के स्टार्टअप “क्रिमान्शी” की अरुणाचल सरकार के साथ पहल

जोधपुर के स्टार्टअप “क्रिमान्शी” की अरुणाचल सरकार के साथ पहल

जोधपुर स्थित स्टार्ट-अप क्रिमान्शी ने अरुणाचल प्रदेश में पहली बार हुई सोशल एंटरप्रेन्योरशिप मीट में पहला रनर-अप स्थान हासिल किया। उल्लेखनीय है कि अरुणाचल सरकार नें क्रिमान्शी को 15 लाख रुपए के  एमओयू  हेतु आमंत्रित किया। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने इटानगर में राज्य विधानसभा के डीके सभागार में दो दिवसीय इंटरप्रेन्योरशिप (उद्यमिता) बैठक ऐपीएसईऍम (APSEM) 2020 का उद्घाटन किया। यह बैठक, अरुणाचल प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में सामाजिक नवीनता और इंटरप्रेन्योरशिप (उद्यमशीलता) के वातावरण की शुरुआत करने के लिए एक पहल है। ऐपीएसईऍम (APSEM) 2020, अरुणाचल सरकार द्वारा शुरू किए गए नवीन उद्यमों के साथ सहयोग करने के लिए बनाया गया एक मंच है जो बड़े पैमाने पर पूर्वोत्तर क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक चुनौतियों की ओर काम कर रहा है और अरुणाचल प्रदेश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था के उत्थान के लिए कार्य कर रहा है। क्रिमान्शी पशु आहार, पशु उत्पादन क्षेत्र में एक अग्रणी स्टार्ट-अप  है, मुख्यतः डेयरी में एवं अन्य पशु चारा क्षेत्र में अपरंपरागत फ़ीड के क्षेत्र में इनोवेशन ला रहा है। यह स्टार्टअप मुर्गी और मछली आहार में भी उत्पादन आरम्भ करने हेतु प्रयासरत है | क्रिमान्शी को इससे पहले भी कई मंचो पर सम्मानित किया  जा चुका  है, पिछले महीने केरल सरकार ने सस्टेनेबल एप्रोच के लिए सरहाया और हाल ही में THRIVE  द्वारा अयोजित 95 पशु एगटेक स्टार्टअप्स की सूची में भी सम्मिलित किया गया है। दो राज्यों राजस्थान और कर्नाटक में अपना परचम लहराने के बाद, क्रिमान्शी अब अरुणाचल प्रदेश में भी अपना प्लांट स्थापित करने के लिए अग्रसर है। क्रिमान्शी की पूरी टीम के लिए यह अत्यंत गर्व की बात है की मुख्यमंत्री ने उनकी इस योजना को प्रचालन में लाने के लिए उनका स्वागत किया। टीम ने श्री एन डी मिंटो  से भी मुलाकात की, जिन्होंने राज्य के पशुपालकों के लिए डेयरी और पिग फीड उत्पादन के लिए भी सहयोग एवं समर्थन देने का आश्वासन दिया। यह उपलब्धि क्रिमान्शी के उद्देश्य, खाद्य सुरक्षा, समृद्ध किसान एवं पर्यावरण के अनुकूल बने रहकर ग्रामीण परिवारों की आय में वृद्धि की तरफ एक महत्वपूर्ण कदम है |

जैसलमेर, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद जैसलमेर दौरे पर,

जैसलमेर, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद जैसलमेर दौरे पर,

विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

जैसलमेर, 5 फरवरी/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री श्री शाले मोहम्मद जैसलमेर के तीन दिवसीय दौरे के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद 6 फरवरी, गुरुवार को प्रातः 10 बजे विश्वविख्यात मरु महोत्सव के शुभारंभ पर पोकरण में गांधी चौक से निकलने वाली शोभा यात्रा में सम्मिलित होंगे।

शुक्रवार, 7 फरवरी को जिला मुख्यालय पर मरु महोत्सव-2020 के उपलक्ष पर निकलने वाली शोभायात्रा में शरीक होंगे।  इसके बाद वे 8 फरवरी, शनिवार को पोकरण के लिए रवाना होंगे तथा वहां से 9 फरवरी को जोधपुर के लिए रवाना हाेंगे।

जैसलमेर - ग्रामीण अमृता हाट मेले का उद्घाटन गुरुवार को

जैसलमेर - ग्रामीण अमृता हाट मेले का उद्घाटन गुरुवार को

जैसलमेर, 5 फरवरी/महिला अधिकारिता विभाग द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए 6 फरवरी, गुरुवार से 10 फरवरी तक 5 दिवसीय ग्रामीण अमृता हाट मेले का आयोजन ग्रामीण हाट बाजार रामगढ़ रोड पर किया जाएगा। इसका उद्घाटन समारोह अपराह्न 4.30 बजे होगा।

इसके मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद होंगे। जिला कलक्टर नमित मेहता अध्यक्षता करेंगे एवं विधायक रूपाराम मेघवाल, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग, नगर परिषद के सभापति हरिवल्लभ कल्ला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन, सम की प्रधान श्रीमती उषा राठौड़, सांकड़ा प्रधान वहीदुल्लाह, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अमीन खान विशिष्ट अतिथि होंगे।

महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक राजेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि जिले की महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों के प्रदर्शन एवं विपणन की सुविधा उपलब्ध होगी तथा विभिन्न स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा हस्त निर्मित उत्पाद उचित कीमत पर उपलब्ध होंगे।

इसके साथ ही सम्पूर्ण राजस्थान के हस्तशिल्प उत्पाद, लाख की चुडियां, कपड़े, खाद्य उत्पादों, सजावटी उत्पादों, मसाले, आचार, मुरब्बों, मिट्टी के बर्तन, रेडिमेट गारमेंट, आर्टीफिशियल ज्वैलरी, स्थानीय जैसलमेर व बाड़मेर के सरहदी क्षेत्र के स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित कशीदाकारी युक्त विभिन्न कलात्मक एवं घरेलू उत्पादों की बिक्री के साथ-साथ मनोरंजन के लिये अमृता हाट मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा लोक नृत्य, लोक संगीत, बेटी जन्मोत्सव, हस्ताक्षर अभियान, सेल्फी पोईन्ट इत्यादि कार्यक्रम होंगे।

उन्होंने बताया कि मेले में मनोरंजन के लिये कैमल राइडिंग, कठपुतली शॉ, नुक्कड नाटक, खेल प्रतियोगिता इत्यादि विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। साथ ही मेले में फुड कोर्ट लगाया जायेगा जिसमें विभिन्न लजीज व्यंजनों की का आनन्द लिया जा सकेगा। अमृता हाट मेले में ड्राइर्ंग/पेंटिंग सहित प्रतिदिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी विश्नोई ने बुधवार सांय ग्रामीण हाट बाजार का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि मेले का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, आयोजन को बेहतर बनाएं। सहायक निदेशक राजेन्द्र कुमार चौधरी, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक हरीश कुमार आदि अधिकारी उपस्थित थे।

जैसलमेर नगर परिषद दस्ते ने बस से 8 क्विंटल पॉलिथीन जब्त की

जैसलमेर नगर परिषद दस्ते ने बस से 8 क्विंटल पॉलिथीन जब्त की

जैसलमेर, 5 फरवरी/जैसलमेर नगर परिषद के दस्ते ने पॉलिथीन जब्ती की आकस्मिक कार्यवाही कर एक बस से 8 क्विंटल पॉलिथीन जब्त किया है।

नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय ने बताया कि जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार जैसलमेर शहर को पॉलिथीन मुक्त करने के लिए समय-समय पर नगर परिषद् जैसलमेर द्वारा प्लास्टिक/पॉलिथीन जब्ती का अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में बुधवार को गुप्त सूचना मिली कि अहमदाबाद-बाड़मेर होती हुई जैसलमेर आ रही बस में भारी मात्रा मे पॉलिथीन का परिवहन किया जा रहा है।

 इस पर आयुक्त नगर परिषद् जैसलमेर के नेतृत्व मेंं धर्मेन्द्र यादव सहायक अभियन्ता, सुशील यादव कनिष्ठ अभियन्ता, सवाई सिंह उज्ज्वल अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, अशोक मीणा कार्यवाहक सफाई निरीक्षक, चूनाराम चौधरी कार्यवाहक सहायक सफाई निरीक्षक, गोविन्द राम होम गार्ड व ड्राईवर करनाराम द्वारा बाड़मेर-जैसलमेर रोड पर प्रातः 07.15 बजे बस नं. आरजे 15 पीए 3100 से 29 कट्टे लगभग 8 क्विंटल पॉलिथीन जब्त की गई।

आयुक्त राय ने बताया कि प्लास्टिक वेस्ट प्रबंधन नियम 2016 के तहत प्लास्टिक/पॉलिथीन कैरी बैग का उपयोग, भण्डारण एवं परिवहन करना कानूनन अपराध है।

उन्होंने समस्त शहरवासियों एवं वाहन चालकोेंं से अपील है कि पॉलिथीन कैरी बैग का उपयोग, भंडारण एवं परिवहन न करें। भविष्य में भी नगर परिषद् द्वारा प्लास्टिक/पॉलिथीन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

*कुल्लू का हैंडसम बॉय रैम्बो फिल्मों में,पहली फ़िल्म कन्नड़ सुपर स्टार मोहनलाल और सूर्या के साथ*

*कुल्लू का हैंडसम बॉय रैम्बो  फिल्मों में,पहली फ़िल्म कन्नड़ सुपर स्टार मोहनलाल और सूर्या के साथ*

*चन्दन सिंह भाटी*






*कुल्लू देव भूमि हिमाचल प्रदेश का कुल्लू मनाली अपनी प्राकृतिक छटाओं से लोगो के दिलो में राज करता है तो कुल्लू का हैंडसम बॉय सुभाष गौतम जिन्हें रैम्बो के नाम से कुल्लू मनाली का बच्चा बच्चा जानता है लोगो के दिलो पे राज करते है।कुल्लू गए और रैम्बो से न मिले तो कुल्लू की आपकीं यात्रा निर्थक है।।पेशे से टूर ट्रेवल्स का काम।।आप एक दिन इनके साथ सफर करेंगे तो यकीनन इनकी सादगी और अपनेपन के दीवाने हो जाएंगे।।मस्त मलंग रैम्बो के बिंदास अंदाज़ ने उन्हें फिल्मों में धमाकेदार एंट्री दिला दी।।कुल्लू बॉय रैम्बो को पहली बार कन्नड़ फ़िल्म में काम मिला।।यह काम उनको उनकी पर्सनैलिटी के हिसाब से मिला।पहली फ़िल्म में ही वो कन्नड़ फिल्मों के सुपर स्टार मोहनलाल और सूर्या जैसे मंजे हुए कलाकारों के साथ काम कर गए।।उन्हें कन्नड़ फ़िल्म कापपण में पुलिस अधिकारी का पावरफुल रोल करने को मिला।।पुलिस की वर्दी उन पर बहुत जमी।इस फ़िल्म को हिंदी में बर्दास्त के नाम से रिलीज किया गया।फ़िल्म में रिलीज होते ही धूम मचा दी।।कुल्लू बॉय रैम्बो के पहली बार पर्दे पर जोरदार स्वागत हुआ।।रैम्बो ने बताया कि वह कल्पना भी नही कर रहा कि फिल्मों में एंट्री हो जाएगी।।कन्नड़ फ़िल्म की कुल्लू में शूटिंग थी।टूर ट्रेवल्स का उनका काम है।फ़िल्म यूनिट ने उनकी पर्सनैलिटी को देख पुलिस अधिकारी का रोल उन्हें ऑफर किया।।उनकी खुशी का ठिकाना नही रह।।वैसे उनका व्यक्तित्व किसी फिल्मी नायक से कम नही है।।कुल्लू में रैम्बो बहुत लोकप्रिय है।।पहली फ़िल्म में उनकी धांसू एंट्री ने उनकी लोकप्रियता में चार चांद लगा दिए।।पर्यटकों को अपने वाहन में कुल्लू मनाली की सैर कराते अपनेपन और सद्व्यवहार से खुशनुमा माहौल पर्यटकों को देने वाले सुभाष गौतम उर्फ रैम्बो के व्यक्तित्व में गजब का आकर्षण है।।कुल्लू की हरीभरी वादियों से फिल्मों का सफर तय कर रहे रैम्बो अपनी पहली फ़िल्म में अपने अभिनय से काफी संतुष्ट दिखे।कन्नड़ सुपर स्टार मोहनलाल और सूर्या ने भी उनके अभिनय की तारीफ की।।

मंगलवार, 4 फ़रवरी 2020

जैसलमेर - नाचना में किशोरी मेला खूब जमा

जैसलमेर - नाचना में किशोरी मेला खूब जमा

जैसलमेर, 04 फरवरी/कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय नाचना में शैक्षिक किशोरी बाल मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपखण्ड अधिकारी पोकरण अजय अमरावत थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती बलवीर कौर तिवारी ने की। विशिष्ट अतिथि पुलिस उपाधीक्षक नाचना हुकमाराम उपस्थित थे।

शैक्षिक किशोरी बाल मेले में बालिका विद्यालय नाचना, साकडिया, पांचे का तला, देवडाें की ढाणी, सत्याया, अवाय, भदडिया, अजासर, दिधू, आसकन्द्रा व मदरसा के 500 अध्ययनरत बालकों ने मेले का लुफ्त लिया। इस मेले में मुख्य अतिथि ने बालकों द्वारा तैयार की गई ज्ञानवर्धक सामग्री की प्रशंसा करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

पुलिस उपाधीक्षक नाचना हुकमाराम ने बालिकाओं की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।  मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती तिवारी ने कहा कि बालिकाओं से कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सह शैक्षिक गतिविधियों में भी भागीदारी जरूरी है।

मेले में कार्यक्रम अधिकारी चांद मोहम्मद, उदाराम, सन्दर्भ व्यक्ति शिवदान उज्ज्वल के साथ-साथ प्रधानाध्यापिका सुमन चाहर, बीना तिवारी, रितु रानी, संज्या, निर्मला, पृथ्वीदान, सीमा खान, संजिदा राजड़ ने मेले की व्यवस्थाओं मे सहयोग प्रदान किया।

मरु महोत्सव -2020 कुलधरा में अबकि बार आकर्षण जगाएगा रंगोली प्रतिस्पर्धा का नवाचार

मरु महोत्सव -2020

कुलधरा में अबकि बार आकर्षण जगाएगा रंगोली प्रतिस्पर्धा का नवाचार

जैसलमेर, 04 फरवरी/ सुविख्यात  मरु महोत्सव 2020  के अन्तर्गत अंतिम दिन 9 फरवरी, रविवार को कुलधरा गांव में  ग्राम्य जीवन की संस्कृति की झलक का दिग्दर्शन कराने के साथ ही इस बार नवाचार के रूप में बहुरंगी रंगोली प्रतियोगिता को शामिल किया गया है। यह प्रतियोगिता कुलधरा छत्री के पास रविवार को प्रातः 9.30 बजे आरंभ होगी।

जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार इस प्रतियोगिता में नारी शक्ति द्वारा अपनी सृजनात्मकता और कल्पनाशक्ति को रंगों के माध्यम से उकेरा जाएगा। मेला प्रभारी भारत भूषण गोयल ने बताया कि इस कला दर्शन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाली महिलाओं और बालिकाओं को क्रमशः 3000, 2000 एवं 1000 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही भाग लेने वाले सभी टीमों  को 100 रुपए की राशि का प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जावेगा। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

कुलधरा इवेंट के प्रभारी प्रशिक्षु आर.ए.एस विकास मोहन भाटी ने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी और दल अपना पंजीयन जैसलमेर विकास समिति कार्यालय ,सीमा ग्राम जैसलमेर में 6 फरवरी ,2020 तक करा सकते हैं।

इस बारे में वांछित जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 9414206023 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। इस प्रतियोगिता के लिए समस्त प्रतिभागियों को रंग इत्यादि सामग्री स्वयं अपने स्तर पर लानी होगी और इनको कुलधरा ले लाने तथा वापस की व्यवस्था विकास समिति द्वारा की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि मरु महोत्सव में इस बार पहले के वर्षों की अपेक्षा और अधिक तथा अभिनव स्पर्धाओं को शामिल किया गया है।

----000----

बाड़मेर, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज यातायात के नियमों की पालना का संकल्प

बाड़मेर, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज
यातायात के नियमों की पालना का संकल्प

बाड़मेर, 4 फरवरी। बाड़मेर जिले मंे इकतीसवां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मंगलवार को प्रारंभ हुआ। इस दौरान जिला मुख्यालय पर गांधी चौक से निकली जागरूकता रैली ने नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति सावचेत किया। वहीं जिला कलक्टर अंशदीप ने सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। 
सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली गांधी चौक से रवाना होकर अंहिसा सर्किल होते हुए डाक बंगले पहुंची। जागरूकता रैली में शामिल स्कूली छात्र-छात्राएं सड़क सुरक्षा से जुडे स्लोग्न की तख्तियां लिये अंहिसा चौराहा होते हुए डाक बंगले पहुंची। डाक बंगले में केयर्न इंडिया की ओर से सीट बैल्ट कान्वेन्सर मशीन के जरिए लाइव डेमो का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर जिला कलक्टर अंशदीप ने सुरक्षा के लिए वाहन चालकों की भी जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि सभी हेलमेट का इस्तेमाल करते हुए इस अभियान मंे भागीदारी बनें। उन्होने आम जनता से यातायात नियमांे की पालना करने की अपील की है। इस अवसर पर जिला कलक्टर अंशदीप ने विद्यालयी बालिकाओं को सडक सुरक्षा की शपथ दिलवायी। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा भी मौजूद थे।
जिला परिवहन अधिकारी नितिन बोहरा नेे बताया कि इस बार सड़क सुरक्षा सप्ताह का मुख्य विषय ‘‘युवा शक्ति के माध्यम से परिवर्तन’’ रखा गया हैं। उन्होने बताया कि दस फरवरी तक चलने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न जागरूकता गतिविधियांे के साथ हेलमेट, सीट बेल्ट, वाहन स्पीड जांच, ओवरक्राउडिंग, ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान, रॉन्ग साइड ड्राइविंग, रेड लाइट जंपिंग के खिलाफ कार्यवाही, लेन ड्राइविंग, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन डॉक्यूमेंट, वाहन फिटनेस जांच, वाहनांे मंे सुरक्षा उपायों की जांच, सड़क संकेतों को दुरुस्त करने तथा वाहन चालकांे की आंखांे की जांच जैसे कार्य संपादित किए जाएंगे।
चित्र प्रदर्शनी का आयोजन: 31 वे राष्ट्रीय सडक सुरक्षा सप्ताह के उपलक्ष्य में मंगलवार को सूचना केन्द्र में चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर अंशदीप ने फीता काटकर चित्र प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया। चित्र प्रदर्शनी का अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, जिला परिवहन अधिकारी नितिन बोहरा, सूचना एवं जनसम्पर्क उप निदेशक श्रवण चौधरी, कैयर्न वेदान्ता के सड़क सुरक्षा अधिकारी बीमल शाह, सीएसआर मैनेजर डा. उमा बिहारी द्विवेदी, सीनियर एसोशिएट राहुल शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मलाराम चौधरी, महिला मण्डल बाडमेर आगोर के आदिल भाई सहित विभागीय अधिकारी एवं राउमावि माल गोदाम रोड की छात्राओं ने अवलोकन किया। चित्र प्रदर्शनी में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सजगता एवं सावधानी बरतने, हेलमेन्ट एवं सीट बैल्ट का उपयोग करने, वाहन निर्धारित गति से चलाने, शराब पीकर वाहन न चलाने सहित विभिन्न जागरूकता गतिविधियों को प्रदर्शित किया गया है।
महिला मण्डल बाडमेर आगोर के आदिल भाई ने बताया कि इसी कडी में ग्राम गागरिया स्टेशन पर उनकी संस्था द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आमजन के साथ बैठक एवं नुक्कड नाटक के जरिये सडक सुरक्षा का सन्देश दिया गया। साथ ही दुर्घटनाओं के दौरान फस्ट एड इत्यादि की जानकारी कराई गई।
सडक सुरक्षा सप्ताह में आज: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत 5 फरवरी को राजकीय कार्यालयों तथा विद्यालयों में एक हजार लोगों द्वारा सड़क सुरक्षा की शपथ ली जाएगी। इसी दिन बालाजी फॉर्म में चालकों की नेत्र जांच एवं प्राथमिक चिकित्सा तथा सड़क सुरक्षा की जानकारी हेतु शिविर आयोजित किया जाएगा।
-0-

प्रभारी सचिव डा. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक 7 को

बाडमेर, 4 फरवरी। जिले की प्रभारी सचिव डा. वीणा प्रधान 7 फरवरी को विभागीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि प्रभारी सचिव डा. वीणा प्रधान 7 फरवरी को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रट कांफ्रेन्स हॉल में विभागीय गतिविधियों, कार्यक्रमों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेगी। समीक्षा बैठक में समस्त विभागीय अधिकारियों को आवश्यक सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। उन्होने बताया कि प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं को उक्त बैठक में भाग लेना आवश्यक है, यदि किसी कारण वश स्वयं उपस्थित नहीं हो सकते हो तो इसके लिए पूर्व में जिला कलक्टर की अनुमति प्राप्त करके ही अपने स्थान पर अन्य अधिकारी को भेज सकेंगे।
-0-

प्रभारी सचिव डा. प्रधान शुक्रवार को करेगी जन सुनवाई

बाडमेर, 4 फरवरी। जिले की प्रभारी सचिव डा. वीणा प्रधान शुक्रवार 7 फरवरी को आम जन की परिवादों की सुनवाई करेगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि प्रभारी सचिव डा. प्रधान 7 फरवरी को दोपहर एक बजे जिला कलेक्ट्रेट में आम जन की सुनवाई करेंगी। कोई भी परिवादी अपना परिवाद प्रभारी सचिव के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है। उन्होने बताया कि जन सुनवाई के दौरान सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
-0-

डिजिटल हस्ताक्षर के माध्यम से विपत्र प्रस्तुत करने के संबंध में विडियो कांफ्रेन्स आज

बाडमेर, 4 फरवरी। वित्त विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार अप्रेल माह से सभी भुगतान हेतु प्रस्तुत विपत्र डिजिटल हस्ताक्षर के माध्यम से कोषालय में प्रस्तुत किये जाने है।
कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने बताया कि इस प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के संबंध में बुधवार 5 फरवरी को दोपहर 3 से 6 बजे तक भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में वीडियो कांफ्रेन्स का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के ब्लॉक स्तर पर स्थित वी.सी. रूम में भी उक्त समय पर वीडियो कांफ्रेन्स आयोजित की जाएगी। उन्होने सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों को निर्धारित समय पर उक्त विडियो कांफ्रेन्स में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
-0-

राष्ट्रीय पोषाहार योजना
जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक 10 को
बाडमेर, 4 फरवरी। राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम एवं अन्नपुर्णा दूध योजना के अन्तर्गत जिला स्तरीय संचालन समिति की मासिक बैठक 10 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे जिला कलक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारम्भिक शिक्षा डालूराम चौधरी ने बताया कि उक्त बैठक में खाद्यान्न के आवंटन, उठाव एवं वितरण,एमडीएम की एमआईएस पर ऑनलाइन डाटा एन्ट्री, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, रसोई घर निर्माण की प्रगति सहित विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा की जाएगी।
-0-