बुधवार, 5 फ़रवरी 2020

जोधपुर के स्टार्टअप “क्रिमान्शी” की अरुणाचल सरकार के साथ पहल

जोधपुर के स्टार्टअप “क्रिमान्शी” की अरुणाचल सरकार के साथ पहल

जोधपुर स्थित स्टार्ट-अप क्रिमान्शी ने अरुणाचल प्रदेश में पहली बार हुई सोशल एंटरप्रेन्योरशिप मीट में पहला रनर-अप स्थान हासिल किया। उल्लेखनीय है कि अरुणाचल सरकार नें क्रिमान्शी को 15 लाख रुपए के  एमओयू  हेतु आमंत्रित किया। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने इटानगर में राज्य विधानसभा के डीके सभागार में दो दिवसीय इंटरप्रेन्योरशिप (उद्यमिता) बैठक ऐपीएसईऍम (APSEM) 2020 का उद्घाटन किया। यह बैठक, अरुणाचल प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में सामाजिक नवीनता और इंटरप्रेन्योरशिप (उद्यमशीलता) के वातावरण की शुरुआत करने के लिए एक पहल है। ऐपीएसईऍम (APSEM) 2020, अरुणाचल सरकार द्वारा शुरू किए गए नवीन उद्यमों के साथ सहयोग करने के लिए बनाया गया एक मंच है जो बड़े पैमाने पर पूर्वोत्तर क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक चुनौतियों की ओर काम कर रहा है और अरुणाचल प्रदेश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था के उत्थान के लिए कार्य कर रहा है। क्रिमान्शी पशु आहार, पशु उत्पादन क्षेत्र में एक अग्रणी स्टार्ट-अप  है, मुख्यतः डेयरी में एवं अन्य पशु चारा क्षेत्र में अपरंपरागत फ़ीड के क्षेत्र में इनोवेशन ला रहा है। यह स्टार्टअप मुर्गी और मछली आहार में भी उत्पादन आरम्भ करने हेतु प्रयासरत है | क्रिमान्शी को इससे पहले भी कई मंचो पर सम्मानित किया  जा चुका  है, पिछले महीने केरल सरकार ने सस्टेनेबल एप्रोच के लिए सरहाया और हाल ही में THRIVE  द्वारा अयोजित 95 पशु एगटेक स्टार्टअप्स की सूची में भी सम्मिलित किया गया है। दो राज्यों राजस्थान और कर्नाटक में अपना परचम लहराने के बाद, क्रिमान्शी अब अरुणाचल प्रदेश में भी अपना प्लांट स्थापित करने के लिए अग्रसर है। क्रिमान्शी की पूरी टीम के लिए यह अत्यंत गर्व की बात है की मुख्यमंत्री ने उनकी इस योजना को प्रचालन में लाने के लिए उनका स्वागत किया। टीम ने श्री एन डी मिंटो  से भी मुलाकात की, जिन्होंने राज्य के पशुपालकों के लिए डेयरी और पिग फीड उत्पादन के लिए भी सहयोग एवं समर्थन देने का आश्वासन दिया। यह उपलब्धि क्रिमान्शी के उद्देश्य, खाद्य सुरक्षा, समृद्ध किसान एवं पर्यावरण के अनुकूल बने रहकर ग्रामीण परिवारों की आय में वृद्धि की तरफ एक महत्वपूर्ण कदम है |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें