बुधवार, 5 फ़रवरी 2020

जैसलमेर - ग्रामीण अमृता हाट मेले का उद्घाटन गुरुवार को

जैसलमेर - ग्रामीण अमृता हाट मेले का उद्घाटन गुरुवार को

जैसलमेर, 5 फरवरी/महिला अधिकारिता विभाग द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए 6 फरवरी, गुरुवार से 10 फरवरी तक 5 दिवसीय ग्रामीण अमृता हाट मेले का आयोजन ग्रामीण हाट बाजार रामगढ़ रोड पर किया जाएगा। इसका उद्घाटन समारोह अपराह्न 4.30 बजे होगा।

इसके मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद होंगे। जिला कलक्टर नमित मेहता अध्यक्षता करेंगे एवं विधायक रूपाराम मेघवाल, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग, नगर परिषद के सभापति हरिवल्लभ कल्ला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन, सम की प्रधान श्रीमती उषा राठौड़, सांकड़ा प्रधान वहीदुल्लाह, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अमीन खान विशिष्ट अतिथि होंगे।

महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक राजेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि जिले की महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों के प्रदर्शन एवं विपणन की सुविधा उपलब्ध होगी तथा विभिन्न स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा हस्त निर्मित उत्पाद उचित कीमत पर उपलब्ध होंगे।

इसके साथ ही सम्पूर्ण राजस्थान के हस्तशिल्प उत्पाद, लाख की चुडियां, कपड़े, खाद्य उत्पादों, सजावटी उत्पादों, मसाले, आचार, मुरब्बों, मिट्टी के बर्तन, रेडिमेट गारमेंट, आर्टीफिशियल ज्वैलरी, स्थानीय जैसलमेर व बाड़मेर के सरहदी क्षेत्र के स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित कशीदाकारी युक्त विभिन्न कलात्मक एवं घरेलू उत्पादों की बिक्री के साथ-साथ मनोरंजन के लिये अमृता हाट मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा लोक नृत्य, लोक संगीत, बेटी जन्मोत्सव, हस्ताक्षर अभियान, सेल्फी पोईन्ट इत्यादि कार्यक्रम होंगे।

उन्होंने बताया कि मेले में मनोरंजन के लिये कैमल राइडिंग, कठपुतली शॉ, नुक्कड नाटक, खेल प्रतियोगिता इत्यादि विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। साथ ही मेले में फुड कोर्ट लगाया जायेगा जिसमें विभिन्न लजीज व्यंजनों की का आनन्द लिया जा सकेगा। अमृता हाट मेले में ड्राइर्ंग/पेंटिंग सहित प्रतिदिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी विश्नोई ने बुधवार सांय ग्रामीण हाट बाजार का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि मेले का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, आयोजन को बेहतर बनाएं। सहायक निदेशक राजेन्द्र कुमार चौधरी, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक हरीश कुमार आदि अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें