बाड़मेर मिक्सर चोरी वारदात का 24 घंटों में पर्दाफाष, एक आरोपी गिरफ्तार,
चुराया हुआ मिक्सर व घटना में प्रयुक्त पिकप वाहन बरामद करने में सफलता
घटना का विवरण:- दिनांक 04.02.20 को प्रार्थी श्री विजेन्द्रसिंह पुत्र रंजीतसिंह जाति खाती निवासी दूदवा पुलिस थाना पिलानी झूझनू हाल लेखापाल सोम प्रोजेक्ट प्रा0 लि0 पचपदरा ने लिखित रिपोर्ट पेष की कि हमारी कम्पनी का रोड़ व दिवार का कार्य रिफायनरी क्षेत्र में चल रहा हैं जहां पर एक मिक्चर रखा हुआ था। दिनांक 01.02.20 व 02.02.20 की दरम्यानी रात्री अज्ञात चोर एक मिक्चर चुराकर ले गये। वगैरह रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 27/2020 दिनांक 04.02.2020 धारा 379 भादस पुलिस थाना पचपदरा दर्ज किया जाकर अन्वेषण व माल मुलजिमानों की तलाष पतारसी शुरू की गयी।
विशेष टीम का गठन:- मामला रिफायनरी क्षेत्र में मिक्चर चोरी का होने व गंभीर प्रवृति का होने से श्री शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के आदेषानुसार श्रीमान नरपतसिंह अति0 पुलिस अधीक्षक बालोतरा के निर्देषन में श्री सुभाष खोजा वृताधिकारी बालोतरा के सुपरविजन में सुखाराम विष्नोई नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा मय शेराराम ए.एर्स.आइ., कानि0 पदमपुरी, चैनाराम, नरपत, हेमराज की स्पेषल टीम का गठन किया जाकर माल मुलजिमानों की तलाष पतारसी की गयी।
चोरी गया मिक्सर बरामद व आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता:- विषेष टीम द्वारा भरसक प्रयास कर सूत्र सूचना के आधार पर मामला दर्ज हुए 24 घंटों में ही वारदात का पर्दाफास कर चोरी हुआ मिक्चर बरामद कर मुलजिम धन्नाराम पुत्र चन्दाराम जाति जाट निवासी साजियाली को गिरफ्तार किया जाकर वारदात में प्रयुक्त वाहन पिकप टोला नम्बर आर जे 04 जी बी 8827 को भी बरामद किया गया हैं। सरीक मुलजिमानों की तलाष पतारसी जारी हैं। गिरफ्तार सुदा मुलजिम से गहनता से पूछताछ जारी हैं।
चुराया हुआ मिक्सर व घटना में प्रयुक्त पिकप वाहन बरामद करने में सफलता
घटना का विवरण:- दिनांक 04.02.20 को प्रार्थी श्री विजेन्द्रसिंह पुत्र रंजीतसिंह जाति खाती निवासी दूदवा पुलिस थाना पिलानी झूझनू हाल लेखापाल सोम प्रोजेक्ट प्रा0 लि0 पचपदरा ने लिखित रिपोर्ट पेष की कि हमारी कम्पनी का रोड़ व दिवार का कार्य रिफायनरी क्षेत्र में चल रहा हैं जहां पर एक मिक्चर रखा हुआ था। दिनांक 01.02.20 व 02.02.20 की दरम्यानी रात्री अज्ञात चोर एक मिक्चर चुराकर ले गये। वगैरह रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 27/2020 दिनांक 04.02.2020 धारा 379 भादस पुलिस थाना पचपदरा दर्ज किया जाकर अन्वेषण व माल मुलजिमानों की तलाष पतारसी शुरू की गयी।
विशेष टीम का गठन:- मामला रिफायनरी क्षेत्र में मिक्चर चोरी का होने व गंभीर प्रवृति का होने से श्री शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के आदेषानुसार श्रीमान नरपतसिंह अति0 पुलिस अधीक्षक बालोतरा के निर्देषन में श्री सुभाष खोजा वृताधिकारी बालोतरा के सुपरविजन में सुखाराम विष्नोई नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा मय शेराराम ए.एर्स.आइ., कानि0 पदमपुरी, चैनाराम, नरपत, हेमराज की स्पेषल टीम का गठन किया जाकर माल मुलजिमानों की तलाष पतारसी की गयी।
चोरी गया मिक्सर बरामद व आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता:- विषेष टीम द्वारा भरसक प्रयास कर सूत्र सूचना के आधार पर मामला दर्ज हुए 24 घंटों में ही वारदात का पर्दाफास कर चोरी हुआ मिक्चर बरामद कर मुलजिम धन्नाराम पुत्र चन्दाराम जाति जाट निवासी साजियाली को गिरफ्तार किया जाकर वारदात में प्रयुक्त वाहन पिकप टोला नम्बर आर जे 04 जी बी 8827 को भी बरामद किया गया हैं। सरीक मुलजिमानों की तलाष पतारसी जारी हैं। गिरफ्तार सुदा मुलजिम से गहनता से पूछताछ जारी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें