बुधवार, 11 दिसंबर 2019

जैसलमेर में भारतीय सेना को अमेरिका से मिली छह नई हॉवित्जर गन एम 777, पोकरण में परीक्षण जारी

जैसलमेर में भारतीय सेना को अमेरिका से मिली छह नई हॉवित्जर गन एम 777, पोकरण में परीक्षण जारी
होवित्जर गन एम 777 के लिए इमेज परिणाम

भारत में अमेरिकन अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर गन 155 एम 777 के ए 2 एडवांस वर्जन की कई तोपों का ट्रायल एक बार फिर सेना की पोकरण फायरिंग रेंज में किया जा रहे हैं। पूर्व में ऐसी दो तोपों का पोकरण में ही परीक्षम किया गया था। अब छह नई तोप भारतीय सेना को मिली है। करीब तीन दशक पश्चात भारतीय सेना को उच्च स्तरीय तोपें मिलने जा रही है। ये तोप बोफोर्स का स्थान लेगी। इन तोपों के शामिल होने से भारतीय सेना की मारक क्षमता काफी बढ़ जाएगी।
अमेरिका से छह और नई एम 777 गन अमेरिका से भारत लाई गई हैं। इनका के ट्रायल पोकरण फायरिंग रेंज में चल रहा है, जो कि आगामी कुछ दिनों तक जारी रहेगा। इन ट्रायल के दौरान अमेरिकन विशेषज्ञ महेंद्रा कंपनी के अधिकारी व उच्च सेनाधिकारी भी मौजूद रहे। सेना के आर्टिलरी के एक उच्च अधिकारी ने भी पोकरण फायरिंग रेंज का दौरा कर वहां पर इन गनों की फायरिंग क्षमता को देखा व उच्चाधिकारियों से इस संबंध में बातचीत की।
पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में अमेरिकन अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर के एडवांस वर्जन गन के फायरिंग की गूंज एक बार फिर पुनः सुनाई देने लगी है। हाल ही अमेरिका से लाई गई आई 6 नई गनों के फायरिंग ट्रायल के दौरान अचूक निशाने साधे गए। डीजी आर्टिलरी व अमेरिकी एक्स केलिबर की मौजूदगी में हाल ही अमेरिका से भारत लाई गई गनों की इंटीग्रेटेड फायरिंग केपेबिलिटी को जांचा परखा जा रहा है।
वर्तमान जो चुनौतियां मिल रही हैं, उन्हें देखते हुए ये गनें भारतीय सेना के लिए रामबाण हथियार के रूप में साबित होंगी। भारतीय सेना की मारक क्षमता को मजबूत करने के लिए अमेरिका के साथ एम 777 अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर गन खरीदने का समझौता हुआ था। 18 मई, 2017 को दो अमेरिकन गनें भारत लाई गई थीं। 8 जून, 2017 को इसके डायरेक्टर पहले फायर ट्रायल के परीक्षण शुरू किए गए थे। हालांकि इसके परीक्षण पहले सफल हो चुके थे। इसे चीन व पाकिस्तान की सीमाओं पर तैनात किया जाएगा। इस तरह साल 1986 में बोफोर्स तोप के बाद अब सेना को एक कारगर तोप मिलने का रास्ता साफ हो गया है।
इस गन की खासियत यह है कि ये हल्की होने के कारण इसे उठाकर या फील्ड कर हेलिकॉप्टर के जरिये या अन्य किसी साधनों से एक स्थान से दूसरे स्थानों पर रखा जा सका है। खासकर जम्मू-कश्मीर के लेह लद्दाख व अरुणाचल प्रदेश के 16 हजार फीट से भी ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में हेलिकॉप्टर के जरिए ये उठाकर ऊंचे स्थानों पर ले जाया जा सकता है। समझौते के तहत कुछ तोप अमेरिका से लाई जाएगी। तोप का देश में ही निर्माण किया जाएगा।

जैसलमेर के महिपाल ने दिलाया गोल्ड मेडल

जैसलमेर के महिपाल ने दिलाया गोल्ड मेडल


जैसलमेर. नेपाल में आयोजित 13वें दक्षिण एशियन गेम्स में भारतीय बास्केटबॉल टीम ने गोल्ड मेडल जीत कर गौरवान्वित किया। भारत ने नेपाल को 21-15 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया तथा नेपाल को रजत व श्रीलंका को काँस्य पदक से संतुष्ठ होना पड़ा।

सीमा सुरक्षा बल पश्चिमी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक ने भारत-पाक सीमा का जायजा लिया

सीमा सुरक्षा बल पश्चिमी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक  ने भारत-पाक सीमा का जायजा लिया

कश्मीर में 370 हटने के बाद पहली बार बीकानेर सेक्टर अाए एडीजी सुरेन्द्र पंवार ने जवानों की हौसला अफजाई की




बीकानेर/खाजूवाला | सीमा सुरक्षा बल पश्चिमी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक सुरेन्द्र पंवार ने भारत-पाक सीमा का जायजा लिया। वे सीमा चाैकियाें पर गए अाैर जवानों से बातचीत की। अतिरिक्त महानिदेशक ने बीकानेर सेक्टर मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर राष्ट्रीय सुरक्षा के हालात सहित कई अहम मुद्दों पर अधिकारियों से चर्चा की। अपने दाे दिवसीय दाैरे के दाैरान उन्होंने पाकिस्तान से लगती भारतीय सीमा की चाैकियाें का भी जायजा लिया। सीमा पार पाक सेना अाैर रेंजर्स की गतिविधियां की भी समीक्षा की। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद एडीजी पंवार का यह पहला दाैरा है। उन्होंने सीमा चैकियांे पर तैनात जवानों के साथ बातचीत की तथा ड्यूटी के दौरान आने वाली उनकी परेशानियों को सुना तथा उनकी हाैसला अफजाई की। इससे पूर्व बीकानेर पहुंचने पर सेक्टर मुख्यालय में एडीजी काे गार्ड अाॅफ अाॅनर दिया गया। डीआईजी यशवंत सिंह ने उनकी अगवानी की। इस माैके पर राजस्थान फ्रंटियर के आईजी अमित लोढा, कुंवर मदन सिंह राठौड, उप महानिरीक्षक (सामान्य) सहित कई अधिकारी माैजूद थे।


चार सीमा चाैकियाें पर गए एडीजी

बीएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक सुरेन्द्र पंवार ने खाजूवाला सेक्टर की सीसाड़ा, संग्रामपुर, काेडेवाला अाैर बंधली सीमा चाैकियाें का दाैरा किया। काेडेवाला में सैनिक सम्मेलन के जरिए जवानों काे संबोधित करते हुए कहा कि बीएसएफ के जवानों के कारण ही देश की सरहद महफूज है। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों काे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। खाजूवाला स्थित बल की 127वीं बटालियन मुख्यालय में एडीजी ने एक उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक में अधिकारियों काे सरहद की सुरक्षा में नई तकनीक का उपयोग अधिक से अधिक करने पर जाेर दिया। इससे पूर्व बटालियन पहुंचने पर कमांडेंट अमिताभ पंवार ने उनकी अगवानी की।

सूरत/हनुमानगढ़ गर्ल फ्रेंड की चार गोलियां मारकर हत्या

 सूरत/हनुमानगढ़  गर्ल फ्रेंड की चार गोलियां मारकर हत्या



दिल्ली में मर्डर कर हरियाणा के रेवाड़ी में धारूहेरा के पास युवती का शव फेंकने आैर अजमेर बायपास पर कैब चालक की हत्या करने के बाद सूरत आए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी सरथाणा के कार मेले में चोरी की गाड़ी बेचने की फिराक में था। गाड़ी और आरोपी पर संदेह होने पर मेला संचालक ने पुलिस को फोन करके बताया। सरथाणा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी हेमंत लांंबा ने दिल्ली में अपनी गर्ल फ्रेंड की चार गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसका शव हरियाणा के रेवाड़ी स्थित धारूहेरा में फेंककर फरार हो गया था। मृतक युवती दीप्ति गोयल हनुमानगढ़ के संगरिया की मूल निवासी थी। इसके बाद शनिवार को आरोपी हेमंत लांबा ने अजमेर बायपास एक्सप्रेस हाईवे पर एक कैब चालक की भी हत्या कर दी थी। युवती और कैब चालक की हत्या एक ही तरीके से होने पर पुलिस को इसमें किसी गिरोह के शामिल होने की आशंका थी। आरोपी दो हत्याएं करने के बाद चोरी की गाड़ी लेकर सूरत आ गया। उसके पास पैसे नहीं थे तो वह सरथाणा में योगी चौक के पास कार मेले में गाड़ी बेचने पहुंच गया। आरोपी औने-पौने दाम पर गाड़ी बेचकर भागने की फिराक में था। हेमंत लांबा की हरकत पर मेला संचालक को कुछ संदेह हुआ तो उसने फोन करके पुलिस को बुला ली। सरथाणा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस के हवाले कर दिया। ज्ञातव्य है कि हरियाणा और राजस्थान पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में सूरत आई थी।


7 को कार की रिकवरी करने अजमेर भी आया था, वहां आनाकानी की तो कैब चालक की भी कर दी हत्या
आरोपी 7 दिसंबर को राजस्थान गाड़ी की रिकवरी करने आया था। गाड़ी की रिकवरी में परेशानी होने पर उसने अजमेर बायपास पर गोली मारकर कैब चालक की हत्या कर दी। हालांकि अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि कैब चालक की हत्या किसने की। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। सरथाणा के पुलिस इंस्पेक्टर तरुण चौधरी ने बताया कि आरोपी हेमंत लांबा ने दिल्ली में अपनी गर्लफ्रेंड का मर्डर करने के बाद उसके शव को हरियाणा के रेवाड़ी में फेंका था। मृतक युवती के परिवारवालों ने बताया कि वह काफी समय से तनाव में थी, दिल्ली में उसका इलाज हो रहा था। मृतक युवती एक घंटें में वापस आने की बात करके घर से निकली थी, दूसरे दिन उसका शव मिला।
आरोपी सरथाणा के योगी चौक में गाड़ी बेचने आया तो मेला संचालक को उस पर संदेह होने लगा। संचालक ने गाड़ी के पीछे लिखे नंबर पर फोन किया तो वह राजस्थान का निकला। इसके बाद मेला संचालक ने सरथाणा थाने में फोन करके आरोपी के बारे में बताया। पुलिस इंस्पेक्टर चौधरी ने बताया कि आरोपी के दोस्त इरफान ने उसे बताया था कि सूरत या उसके आसपास गाड़ी बेच सकता है। आरोपी गाड़ी बेचने के लिए ही सूरत आया था और पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद गाड़ी की तलाशी ली तो अंदर से देशी कट्‌टा और चार कारतूस मिले। हरियाणा पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर सड़क मार्ग से अपने साथ ले गई।


यंू पकड़ में आया आरोपी

आरोपी इनोवा अर्टिगा गाडी नं. डीएल 1 जेड ए 8508 को नौ लाख रुपए में बेच रहा था। मेला संचालक ने कहा कि वह आठ लाख रुपए देगा। आरोपी आठ लाख में गाड़ी बेचने को तैयार हो गया। संचालक ने गाड़ी की जांच की तो उसमें सेना का स्टीकर और वायरलेस लगा हुआ था। संचालक को आरोपी पर शक हुआ। बाद में पता चला कि वह गाड़ी का मूल मालिक नहीं है। मेला संचालक रमेशभाई ने बताया कि मुझे तीन चीजों पर संदेह हुआ। गाड़ी की कम कीमत, ड्राइवर की ओर का टूटा कांच और आरोपी का तेवर देखकर मुझे संदेह होने लगा। इसके बाद मैने 100 नंबर डायल करके पुलिस को बुला ली। आरोपी हेमंत लांबा सोमवार को सूरत आया था। आरोपी दिल्ली में फायनेंस और जिम का कारोबार करता था। वह अक्सर कार खरीदने के लिए 5 से 7 लाख रुपए का फायनेंस करता था। आरोपी के पास से बरामद एर्टिगा गाड़ी को भी उसने फायनेंस किया था। किश्त न भरने पर आरोपी ने उसे अपने कब्जे में ले लिया था। आरोपी ने जोधपुर से गाड़ी कब्जे मे ली थी। आरोपी हेमंत ने जयपुर के रहने वाले देवेंद्र कुमार को 6.50 रुपए उधार देकर उसकी गाड़ी गिरवी रखी थी। देवेंद्र रुपए नहीं चुका पाया तो उसे गोली मारकर हत्या कर दी आैर गाड़ी लेकर सूरत में बेचने आया था।

बीएसएफ ने 88500 नशीली गाेलियाें की बरामदगी के साथ ही एक कार अाैर बाइक सहित तीन तस्कर भी पकड़े

बीएसएफ ने  88500 नशीली गाेलियाें की बरामदगी के साथ ही एक कार अाैर बाइक सहित तीन तस्कर भी पकड़े 


बीएसएफ ने अनूपगढ़ अाैर पदमपुर पुलिस के साथ मिलकर नशा तस्करी की दाे बड़ी कार्रवाईयाें काे मंगलवार देर शाम तक अंजाम दिया। इन कार्रवाईयाें में 88500 नशीली गाेलियाें की बरामदगी के साथ ही एक कार अाैर बाइक सहित तीन तस्कर भी पकड़े गए हैं। पुलिस ने दाे अाैर पदमपुर पुलिस ने एक अाराेपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रतिबंधित घटक की नशीली गाेलियाें की तस्करी के अाराेप में दाे मुकदमे दर्ज किए हैं।
पहली कार्रवाई में पकड़ी गई 75000 नशीली गोलियां

बीएसएफ की गुप्तचर शाखा के डिप्टी कमांडेंट जितेंद्र नागल ने बताया कि अनूपगढ़ एसएचअाे पुष्पेंद्र सिंह के साथ बीएसएफ की 156 वीं बटालियन ने बांडा काॅलाेनी गांव के निकट नेशनल हाइवे नंबर 3 पर संयुक्त नाकेबंदी की गई।टीम ने रायसिंहनगर से आ रही कार काे रुकवाकर तलाशी ली। कार की डिग्गी में दाे थैले बरामद हुए। इनमें 75000 प्रतिबंधित घटक की नशीली गाेलियां बरामद हुई। अाराेपी कार सवार श्रीविजयनगर के वार्ड एक निवासी अभिषेक दुबे पुत्र हरिनारायण दुबे तथा वार्ड तीन निवासी अशाेककुमार पासवान पुत्र मुन्नालाल काे हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। अाराेपियाें से बरामद कार तथा तीन माेबाइल फाेन अाैर 900 रुपए भी बरामद किए गए हैं।

बीएसएफ व पुलिस ने बांडा के पास लगाया था नाका, वहीं पर पकड़ा

अनूपगढ़ एसएचअाे पुष्पेंद्रसिंह ने बताया कि अाराेपियाें की कार से बरामद दाे बड़ी पैकिंगाें पर फलाैदी के किसी राजू का नाम लिखा हुअा है। अाराेपियाें ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उक्त नशीली गाेलियाें की खेप जाेधपुर जिले से मंगवाई गई थी। दोनों युवक इस क्षेत्र में नए प्रवेश कर रहे हैं। अाराेपियाें ने फलाैदी के तस्कर से टेलीफोन पर सौदे किए थे। हालांकि सच जानने काे अाराेपियाें से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

कार में पकड़े जाने का डर, बचने काे बस में ले जा रहे थे 25 हजार नशीली गाेलियां और 37 किलाे पाेस्त
श्रीगंगानगर| बिरधवाल हैड पर पकड़े गए मादक पदार्थ तस्करी के तीनाें अाराेपी बेहद शातिर प्रवृत्ति के हैं। रविवार शाम काे बिरधवाल हैड पर इनकाे एनडीपीएस एक्ट में प्रतिबंधित 25 हजार नशीली गाेलियाें अाैर 37 किलाे डाेडा पाेस्त के साथ पकड़ा गया था। अाराेपियाें ने पुलिस से बचने काे निजी वाहन के बजाय बसाें से तस्करी करना अधिक सुरक्षित समझा। इसलिए चाराें जाेधपुर से बस पर सवार हाेकर बिरधवाल तक पहुंचे थे। चाराें के पास पिट्ठू बैगाें में मादक पदार्थ भरा हुअा था। सूटेड बूटेड 24 से 26 साल की अायु के चाराें युवकाें काे बस में काेई पहचाने नहीं इसलिए पिट्ठू बैग में मादक पदार्थ भरा हुअा था। बस की सवारियाें काे चाराें युवक एेसे लगते रहे जैसे पढ़ने वाले युवक किसी परीक्षा काे देकर वापस लाैट रहे हाें। एसपी हेमंत शर्मा की अाेर से गठित स्पेशल 18 टीम की अाेर से जुटाई गई जानकारी के अाधार पर अाराेपी संदेह के दायरे में अा गए। राजियासर एसएचअाे सुरेश कस्वां अाैर बिरधवाल चाैकी प्रभारी एएसअाई जयकुमार भादू की टीम ने जाेधपुर जिले के बाप तहसील के चाैधरियाें का बास निवासी 25 वर्षीय दुलीचंद उर्फ साेनू शर्मा पुत्र बिशनाराम, फिराेजपुर जिले के जलालाबाद तहसील के गुरुहरसहाय थाना क्षेत्र के रुकना बाेदला निवासी 25 वर्षीय कृष्णसिंह रायसिख पुत्र महेंद्रसिंह, रुकना बाेदला व हाल रामसिंहपुर के निकट कूपली निवासी 24 वर्षीय बलदेव कुम्हार पुत्र गाेपीराम काे गिरफ्तार कर लिया था। चाैथा अाराेपी जैसलमेर जिले के पाेकरण तहसील के पूनिया का बास निवासी राम निवास पुत्र गाेवर्धनराम पुलिस काे चकमा देकर भागने में कामयाब हाे गया था।सूरतगढ़ सदर थानाधिकारी पवनकुमार ने बताया कि पकड़े गए तीनाें व फरार हुए अाराेपी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इनमें से अाराेपी बलदेव कुम्हार पर जलालाबाद, जाेधपुर में मादक पदार्थ डाेडा पाेस्त तस्करी का एक-एक मुकदमा हाेने की जानकारी सामने अाई है। चित्ताैड़गढ़ पुलिस द्वारा की गई एक कार्रवाई में तस्करी में काम ली गई गाड़ी भी बलदेव की बताई गई है। अाराेपी फिराेजपुर जिले के जलालाबाद तहसील के रुकना बाेदला गांव काे छाेड़कर कुछ समय से रामसिंहपुर थाना क्षेत्र के गांव कूपली में रहने लगा था। यहां उसके रिश्तेदार रहते हैं।

दूसरी कार्रवाई में 13500 नशीली गाेलियाें सहित पकड़ा तस्कर

पदमपुर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी अाैर उनकी टीम ने बीएसएफ की सूचना पर साेमवार देर शाम श्रीकरणपुर राेड पर नाकेबंदी के दाैरान पदमपुर के वार्ड एक निवासी भाेलाराम बाजीगर पुत्र चांदीराम काे एनडीपीएस घटक की प्रतिबंधित 13500 नशीली गाेलियाें सहित पकड़ा है। अाराेपी के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे की जांच एएसपी सहीराम बिश्नाेई के अादेश से मटीली राठान एसएचअाे राकेश स्वामी काे दी गई है। पुलिस ने अाराेपी काे मंगलवार दाेपहर बाद अदालत में पेशकर एक दिन का रिमांड लिया है। अाराेपी के पास से बिक्री के 5200 रुपए,एक माेबाइल अाैर बाइक भी बरामद की थी।
पदमपुर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि आरोपी भोला राम काफी समय से नशीली दवा के अवैध कारोबार से जुड़ा हुआ है।अाराेपी ने अपने 17 साल के बेटे काे भी इसी तस्करी के दलदल में धकेलकर उसका जीवन भी बर्बाद कर दिया है। इसका नाबालिग पुत्र 20 जनवरी को 5500 गोलियों के साथ पकड़ा गया था। नाबालिग हाेने के कारण न्यायालय ने उसकाे जमानत पर छाेड़ दिया था। अाराेपी भाेलाराम बाजीगर यह खेप श्रीनगर निवासी नवदीप उर्फ माधा उर्फ रवि मजहबी नामक आदमी से खरीदकर लाया था।
जुलाई में लावारिस मिली 68000 नशीली गाेलियां तस्कर दुर्गाराम अग्रवाल ने फैंकी थी पार्क के पास, परिवार सहित फरार : पदमपुर एसएचअाे तिवाड़ी के अनुसार 20 जुलाई काे शहीद हेमू कालानी पार्क के पास 68000 नशीली गाेलियां बरामद हुई थीं। पार्क अाैर गली के अास पास के सीसी कैमराें की जांच में सामने अाया कि उक्त नशीली गाेलियाें की खेप पार्क के पास रहने वाले दुर्गाराम पुत्र डिप्टी अग्रवाल ने फिकवाई थी। अाराेपी परिवार सहित फरार हो गया है। उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट निकाल रखा है। अब गिरफ्तार भोलाराम ने बताया कि पहले वह पदमपुर निवासी हरीश उर्फ रिमपा पुत्र हंस राज अग्रवाल ओर बिंदर मिस्त्री के साथ मिलकर नशीली गाेलियाें की तस्करी का काम करता था। ये लाेग नशीली गाेलियाें का स्टाॅक दुर्गाराम अग्रवाल के घर रखते थे। काम करने के एवज में भाेलाराम काे 30 हजार रुपए मंथली मिलते थे। भोलाराम ने बताया कि पार्क के पास दुर्गाराम अग्रवाल ने ही 68000 नशीली गाेलियां फेंकी थी।
भोलाराम बाजीगर

मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

बाड़मेर :- श्रेष्ठ कार्य करने वालो का हुवा सम्मान :- डॉ चोधरी

बाड़मेर :-  श्रेष्ठ कार्य करने वालो का हुवा सम्मान :- डॉ चोधरी

बाड़मेर :- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत समस्त ब्लॉक हेल्थ सुपरवाईजर एवं पीएचसी हेल्थ सुपरवाईजर की समीक्षा बैठक का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चोधरी की अध्यक्षता में होटल कलिंगा में किया गया | डॉ चोधरी ने बीएचएस एवं पीएचएस को संबोधित करते हुए बताया की सभी आशा एवं एएनएम टीकाकरण से वंछित बच्चो की सूचि तेयार कर टीकाकरण आवशयक रूप से करवाए एवं इस दोरान कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंछित न रहे |  बैठक के दोरान समुदाय के साथ कार्य करने वाली आशा सहयोगिनी एवं एनएनएम् के द्वारा किये जाने वाले कार्य गर्भवती महिला का पंजीयन, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, परिवार कल्याण, प्रसव पश्च्यात माँ एवं बच्चे की देखभाल करने, राष्ट्रीय कार्यक्रम पर जानकारी दी गई | जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने पीपीटी के माध्यम से आशा कार्यक्रम की समीक्षा की गई, बैठक में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में पंजीक्रत आशा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना में पंजीक्रत आशा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना में पंजीक्रत आशा, नव चयनित आशा सहयोगिनियो के चयन एवं प्रशिक्षण, माँ कार्यक्रम की मासिक रिपोर्ट, एचबीएनसी कार्यक्रम की मासिक रिपोर्ट, बीएचएस एवं पीएचएस टूर प्लान, आशा ज्योति (एनआईओएस) 10 वी एवं 12वी कक्षा में प्रवेश की सुचना एवं लम्बे समय से कार्य नही करने वाली आशा सहयोगिनियो को हटाने आदि कार्यो पर समीक्षा की गई |भाटी ने बताया की जिले में बच्चो को कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की और निरंतर प्रयास किये जा रहे है, आशा सहयोगिनी छ: माह से पांच वर्ष तक के सभी बच्चो की घर घर जाकर जाँच करेगी | जाँच के दोरान बच्चो की बाह की मोंक टेप से की जायेगी, मोंक टेप की जाँच में बच्चो की बाह 11.5 सेंटीमीटर से कम पाई जाती है तो इसे आशा के स्तर पर बच्चो को कुपोषित मन्नते हुए नजदीकी चिकित्सा संस्थान पर उपचारके लिए रेफर किया जायेगा उसके उपरांत चिकित्सक द्वारा कुपोषित पाए जाने पर कुपोषण उपचार केंद्र पर रेफर किया जायेगा |

बाड़मेर पाईप से निकली 50 फिट लंबी पेड़ की जड़, पाइप मरम्मत कर जलापूर्ति बहाल की

बाड़मेर   पाईप से निकली 50 फिट लंबी पेड़ की जड़, पाइप मरम्मत कर जलापूर्ति बहाल की

शहर के पीपली चौक के पास एक गली के लोगो की लंबे समय से जलापूर्ति के दौरान पानी का प्रेशर कम आने की शिकायत पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नगर खण्ड की टीम ने खुदाई कर पाईप की जांच की तो उस पाइप में पेड़ की जड़ नजर आई। विभाग के कर्मचारियों द्वारा जब उस जड़ को बाहर निकाला गया तो उसकी लम्बाई 50 फिट नजर आईं। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नगर खण्ड के अधिशाषी अधिकारी हजारी राम बालवा ने बताया कि शहर के पिपली चौक के पास की गली में लोगों ने उनसे इस बात की शिकायत की थी कि जलापूर्ति के दौरान उनके घरों में पानी बहुत कम आता है जबकि आसपास की गलियों में जलापूर्ति पर्याप्त प्रेशर से आती है इसमें उन्होंने नगर खण्ड के कर्मचारियों को उस जगह की पाइपलाइन को जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया था। नगर खण्ड के कर्मचारियों द्वारा मंगलवार को उस जगह की पाइपलाइन को जांचा गया तो उसमें पेड़ की जड़े नजर आई। जिन्हें पाईप से बाहर निकाला गया यह जड़े 50 फिट के करीब थी। इन जड़ो को हटाकर इस जगह  पाइप लाईन मरम्मत कर गली की जलापूर्ति को बहाल किया गया। वही पूर्व पार्षद मांगीलाल बोथरा की शिकायत पर लंबे समय से खराब पडे़ रोहिड़ा पाड़ॉ स्थित हैडपम्प की मरम्मत कर उसे पुनः चालू किया गया।

महिला तकनीकी कर्मचारियों को चतुर्थ श्रेणी पदों पर समायोजित करने की मांग- शहरी जल योजना बाड़मेर में अनुकम्पात्मक नियुक्त कार्यरत महिला तकनीकी कर्मचारियों को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पदों पर समायोजित करने के लिए मुख्य अभियंता प्रशासन को पत्र लिखा गया है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर खण्ड के अधिशाषी अभियंता हजारी राम बालवा ने बताया कि शहरी जल योजना में कार्यरत उक्त कर्मचारियों द्वारा अधिक श्रम साध्य कार्य सम्पादित नही किए जा रहे है। ऐसे में शहरी जल योजना बाड़मेर में अनुकम्पात्मक नियुक्त कार्यरत महिला तकनीकी कर्मचारियों को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पदों पर समायोजित करने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के  मुख्य अभियंता प्रशासन जयपुर को पत्र लिखा गया है।

जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने पोकरण में किया मरुगंधा परियोजना का शुभारंभ,

जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने पोकरण में किया मरुगंधा परियोजना का शुभारंभ,

एचडीएफसी बैंक और उरमूल ट्रस्ट बीकानेर के सहयोग से 14 गांवों में हुआ सूत्रपात,

अर्थोपार्जन गतिविधियों से जोड़कर ग्रामीणों की तकदीर सँवारें - शाले मोहम्मद

जैसलमेर, 10 दिसम्बर/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने आम जन के उत्थान और सामुदायिक खुशहाली के लिए इको टूरिज्म क्षेत्र में आजीविका संवर्धन से जुड़ी गतिविधियों के व्यापक क्रियान्वयन पर बल दिया है और कहा है कि इस दिशा में अपार संभावनाओं को आकार दिया जाना जरूरी है।

केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने मंगलवार को एचडीएफसी बैंक और उरमूल ट्रस्ट बीकानेर के सहयोग से जैसलमेर जिले के पोकरण में मरुगंधा परियोजना के शुभारंभ अवसर पर उरमूल केम्पस में आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए यह उद्गार व्यक्त किए। इसके अन्तर्गत पोकरण क्षेत्र की 5 ग्राम पंचायतों के 14 गांवों में मरुगंधा परियोजना की गतिविधियों का सूत्रपात होगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता साँकड़ा पंचायत समिति के प्रधान वहीदूल्ला मेहर ने की। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, पोकरण नगरपालिका अध्यक्ष आनन्दीलाल गुचिया, रेवतराम पंवार, सुरजनराम पंवार, रमेश सारण, एचडीएफसी बैंक के बैंकिंग हैड जसमीत सिंह आनन्द, एचडीएफसी बैंक के सीएसआर प्रतिनिधि गजेन्द्र दीक्षित, उरमूल सचिव अरविन्द ओझा आदि ने विचार व्यक्त किये।

मरुधरा को स्वर्ग बनाने आगे आएं

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने परिवर्तन योजना के अन्तर्गत पोकरण जैसे विषम परिस्थितियों और चुनौतियों भरे क्षेत्र का चयन करने के लिए एचडीएफसी बैंक और उरमूल की सराहना की और कहा कि आजीविका सवंद्र्धन के लिये इको ट्यूरिज्म की संभावनाओं से भरा-पूरा यह कार्यक्षेत्र पोकरण के लिये वरदान साबित होगा क्योंकि पोकरण के आस-पास के क्षेत्रों में बुनकरी और कटाई के कार्य के कारण इको ट्यूरिज्म की व्यापक संभावनाएं विद्यमान हैं, जिन्हें आकार दिया जाकर आंचलिक खुशहाली और तरक्की को मूर्त रूप दिया जा सकता है।

इको टूरिज्म को मिले सुनहरा आकार

केबिनेट मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में पर्यटन विकास की अनन्त संभावनाओं और अनुकूलताओं के मद्देनज़र उनकी दिली इच्छा है कि पर्यटन विकास को और अधिक व्यापक दृष्टिकोण प्रदान करते हुए मरु महोत्सव का आगाज पोकरण से हो। इस बारे में पर्यटन मंत्री से चर्चा की जाएगी।

कैमल मिल्क हाउस के लिए मिलेगा हरसंभव सहयोग

उन्होने ऊँट संरक्षण सहित दूध के विक्रय के लिये उरमूल के प्रयासों की सराहना की और जल्द लगने वाले कैमल मिल्क हाउस के लिये हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने परियोजना से जुड़े संस्थानों और कर्ताधर्ताओं से कहा कि वे जरूरतमन्दों और गरीब परिवारों को इस योजना का लाभ दिलाकर उनकी तकदीर सँवारें तथा इलाके की तस्वीर को खूबसूरती देने में भागीदारी निभाएं।

स्थानीय युवाओं के लिए बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

एचडीएफसी बैंक के बैंकिंग हैड जसमीत सिंह आनन्द ने अगले वित्तीय वर्ष में पोकरण में अपनी ब्रांच खोलने के साथ ही विश्वास दिलाया कि स्थानीय युवकों को बैंक में प्राथमिकता के आधार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे।

उन्होंने ग्राम स्तर पर आजीविका के साधनों में अभिवृद्धि को लेकर आरंभ की गई परिवर्तन योजना में उरमूल के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस परियोजना के तहत जल संरक्षण को लेकर जो कार्य किया जा रहा हैं उससे आम जन में जल के महत्व को लेकर जागरूकता का संचार होगा। उन्होंने बताया कि एचडीएफसी बैंक आगामी जनवरी माह में अपनी 200वीं शाखा खोलने जा रही है।

दक्षताओं का फायदा मिलेगा जैसलमेर को

समारोह में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बैंक और उरमूल के प्रयासों को क्षेत्र तथा क्षेत्रवासियों के लिए सुखद संकेत बताया और विश्वास व्यक्त किया कि पश्चिमी राजस्थान से संबंधित विशेषज्ञता और बहुआयामी दक्षताओं का लाभ पोकरण एवं आस-पास के इलाकों को मिलेगा और खासकर ऊँट संरक्षण को सम्बल प्राप्त होगा। उन्होंने ऊँटनी के दूध के संग्रहण और बिक्री के लिए हेतु बाजार उपलब्ध कराए जाने की आवश्यकता प्रतिपादित की।

ग्राम्य जनता होगी लाभान्वित

एचडीएफसी बैंक के सीएसआर प्रतिनिधि गजेन्द्र दीक्षित ने कहा कि बैंक द्वारा पोकरण के 14 गांवों सहित 1300 गांवों और राजस्थान के 82 गांवों में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि परिवर्तन परियोजना से पोकरण की ग्रामीण जनता को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त होगा।

जागृतिपरक कठपुतली नाटक ने दिया संदेश

कार्यक्रम के दौरान उरमूल गाँवणियार टीम के ज्ञानी बाबा ने गांव में रोजगार को लेकर उरमूल के प्रयासों जैसे टांका निर्माण, नाड़ी खुदाई, बागवानी, और विशेष रूप से इको ट्यूरिज्म पर जागृति संदेशपरक कठपुतली नाटक पेश किया।

सामुदायिक विकास गतिविधियों का बेहतर क्रियान्वयन

उरमूल सचिव अरविन्द ओझा ने परियोजना की जानकारी देते हुए बताया कि एचडीएफसी बैंक और उरमूल ने पिछले 10 माह में परियोजना क्षेत्र में विभिन्न नाड़ियों की खुदाई, टांकाें का पुनरूद्धार, बुनाई, कटाई प्रशिक्षण, स्वयं सहायता समूह का विकास, बागवानी प्रशिक्षण के साथ किशोरी बालिकाओं के लिये विद्यालयों में शौचालयों का निर्माण और सेनेटरी नेपकीन डिस्पेसर मशीन लगाने जैसे बहुपयोगी कार्य किये हैं। इनके साथ ही विद्यालयों से वंचित रह गए बच्चों को ब्रिज कोर्स के माध्यम से अध्ययन करवाकर विद्यालय में जोड़ने, दूरस्थ क्षेत्र की बालिकाओं को विद्यालय में प्रवेश दिलवाने आदि के कार्य भी किए गए हैं।

सोमवार, 9 दिसंबर 2019

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर जिला परिषद के विकास कार्यों का लोकार्पण किया

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर जिला परिषद के विकास कार्यों का लोकार्पण किया

दिखाएँ बहुआयामी ग्राम्य विकास का सुनहरा मंजर - शाले मोहम्मद

जैसलमेर, 09 दिसम्बर/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज को गांवों के समग्र उन्नयन के जरिये आँचलिक खुशहाली लाने तथा ग्रामीणों के उत्थान की धुरी बताया है और ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभागीय जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियाें तथा कार्मिकों से परस्पर समन्वय के साथ ग्राम्य विकास का सुनहरा एवं आदर्श स्वरूप दर्शाने का आह्वान किया है।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने सोमवार को जैसलमेर जिला परिषद परिसर में संरचनात्मक नवनिर्माण, जीर्णोद्धार एवं नवीनीकरण आदि कार्यों के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए यह आह्वान किया।

समारोह की अध्यक्षता जैसलमेर विधायक रूपाराम ने की जबकि जिलाप्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, उप जिला प्रमुख उम्मेदसिंह नरावत, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग,  अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई, जैसलमेर पंचायत समिति के प्रधान अमरदीन फकीर, सम की प्रधान उषा सुरेन्द्रसिंह भाटी, सांकड़ा पंचायत समिति के प्रधान वहीदुल्ला मेहर, नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला विशिष्ट अतिथियों के रूप में उपस्थित थे। इस दौरान पंचायतीराज विभागीय जन प्रतिनिधिगण, पंचायत समितियों एवं जिला परिषद के अधिकारी एवं कार्मिक, समाजसेवी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

पट्टिकाओं का अनावरण कर किया लोकार्पण

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद एवं अतिथियों ने फीता काटकर तथा पट्टिकाओं का अनावरण कर विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया। इनमें जिला परिषद कार्यालय भवन के जीर्णोद्धार एवं नवीनीकरण सहित जिला परिषद मुख्य द्वार, जिला प्रमुख कक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कक्ष, प्रधानमंत्री आवास निर्माण प्रोटोटाईप, मॉडल शौचालय आदि के कार्य शामिल हैं।

स्मारिका ‘नवोन्मेष’ का विमोचन, शॉल-साफों से स्वागत, स्मृति चिह्न भेंट

केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद, विधायक रूपाराम एवं जिला प्रमुख अंजना मेघवाल सहित अतिथियों ने  जैसलमेर जिला परिषद की उपलब्धियों पर प्रकाशित बहुरंगी स्मारिका ‘नवोन्मेष’ का विमोचन किया।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, कोषाधिकारी देवकृष्ण पंवार, अधिशासी अभियन्ता भैराराम विश्नोई, विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई, नारायणलाल सुथार एवं हीराराम कलबी, कनिष्ठ सहायक हिमांशु एवं मंजू रानी आदि ने अतिथियों का पुष्पहारों तथा शॉल-साफों से स्वागत किया तथा अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किए। इस दौरान सभी जिला परिषद सदस्यों का भी पुष्पहार  व शॉल-साफों से स्वागत किया गया तथा स्मृति चिह्न भेंट किए गए।

ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करें, समय पर दें राहत

लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि समग्र विकास के साथ-साथ लोक समस्याओं का निर्णायक निस्तारण राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है और इसके लिए हम सबकी जिम्मेदारी है कि आम ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करें, उन्हें तकलीफों से मुक्ति दिलाकर राहत दें और सरकार की मंशा के अनुरूप ग्रामीणों से सीधा और आत्मीय मधुर संवाद रखते हुए उनसे निरन्तर जुड़ाव बनाए रखें।

ग्राम्य विकास का सुनहरा इतिहास रचें

उन्होंने अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों से कहा कि पंचायतीराज और ग्रामीण विकास योजनाओं का लाभ आम ग्रामीणों के घर-द्वार तक पहुँचा कर उनका जीवन सँवारते हुए ग्राम्य विकास एवं नवनिर्माण का इतिहास रचें। इन योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार भी करें। खासकर उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा योजना को ग्रामीणों के कल्याण और राहत की महत्वपूर्ण योजना बताया।

बेहतर सेवाओं के लिए की तारीफ

समारोह में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में जैसलमेर विधायक रूपाराम ने सभी जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कार्मिकों को बधाई दी और कहा कि जिला परिषद में हुए कार्यों व सुविधाओं के विस्तार से काम-काज में सहूलियतों के साथ ही सभी को सुकून एवं अच्छे माहौल का अहसास होगा।

उन्होंने कई मामलों में विषम एवं अपेक्षाकृत अत्यधिक व्यापकता भरी भौगोलिक परिस्थितियों वाले जैसलमेर जिले में ढेरों चुनौतियों के बावजूद बेहतर सेवाओं की पहचान कायम करने के लिए जिला परिषद सदस्यों की सराहना करते हुए आभार जताया और कहा कि जनसेवा वही सच्ची है जो यादगार हो।

जैसलमेर ने बनाई है अग्रणी पहचान

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने जिला परिषद के पूरे कार्यकाल में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज से संबंधित सभी जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं सहयोगियों के प्रति दिली आभार जताया और कहा कि विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों एवं गतिविधियों में जैसलमेर ने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं तथा कई नवाचारों के माध्यम से खास पहचान कायम की है। यह सब पंचायत समितियों और जिला परिषद की टीम के सार्थक एवं समर्पित प्रयासों एवं सशक्त भागीदारी का ही परिणाम है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए जिला परिषद में लोकार्पित कार्यों की जानकारी दी। उप जिलाप्रमुख उम्मेदसिंह नरावत ने पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास के सशक्तिकरण के लिए परिषद की भूमिका पर प्रकाश डाला।

समारोह का संचालन साहित्यकार आनन्द जगाणी व आभार प्रदर्शन अधिशासी अभियन्ता भैराराम विश्नोइ्र्र ने किया।

---000---

जैसलमेर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तृतीय चरण के केन्डीडेट रोड का अनुमोदन,

जैसलमेर जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक,

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तृतीय चरण के केन्डीडेट रोड का अनुमोदन,

विभागीय गतिविधियों पर विस्तार से समीक्षा, दिए दिशा-निर्देश,

लोक सेवाओं से जुड़े अधिकारी बेहतर सेवाएं देकर जनता को राहत दें - विधायक धनदे



जैसलमेर, 09 दिसम्बर/जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल की अध्यक्षता में जिला परिषद की विशेष साधारण सभा की बैठक जैसलमेर कलक्ट्री परिसर स्थित डीआरडीए सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे, उप जिला प्रमुख उम्मेदसिंह नरावत, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ. पी. विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, प्रधान अमरदीन फकीर, श्रीमती उषा राठौड़ एवं वहीदुल्ला मेहर के साथ ही जिला परिषद सदस्यगण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में सर्वप्रथम अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग हरिसिंह राठौड़ ने जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तृतीय चरण के लिए केन्डीडेट रोड एवं सीयूसीपीएल (काम्प्रेहेन्सिव अपग्रेडेशन कन्सोलिडेशन प्रायोरिटी लिस्ट) के प्रस्तावों के बारे में विस्तार से सदन को अवगत कराय। सदन से सर्व सम्मति से इसका अनुमोदन किया।

जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे ने जिला परिषद के पांच वर्षीय कार्यकाल की अन्तिम साधारण सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिला परिषद सदस्यों ने अधिकारियों के सहयोग से ग्रामीण विकास में जो योगदान दिया वह सराहनीय है। उन्होंने विशेष रूप से शिक्षा की चर्चा करते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे विद्यार्थियों की संख्या एवं विद्यालयों में लगे शिक्षकों की अपडेट सूचना प्रस्तुत करें वहीं दूरस्थ के क्षेत्रों में शिक्षकों की उपस्थिति की  औचक जांच कर कार्यवाही करने, शिक्षण व्यवस्था के रूप में जिन शिक्षकों को लगा रखा है उसकी भी सूची पेश करने के निर्देश दिए।

उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग करने पर भी जोर दिया। उन्होंने वन विभाग की गतिविधियाें का पारदर्शी ढंग से संचालन करने एवं किए जा रहें वृक्षारोपण कार्यो की जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराने पर बल दिया। उन्होंने झिनझिनयाली क्षेत्र में भारतमाला के चल रहे कायार्ें के लिए जो सामग्री ओवरलोड़ परिवहन कर ले जाने के कारण जो सड़कें क्षतिग्रस्त हुई है उसको चिह्नित करके उसकी मरम्मत कराने की कार्यवाही के निर्देश दिए।

विधायक ने अधीक्षण अभियन्ता जलदाय को हमीर नाड़ा व ताड़ाना ग्राम पंचायत मुख्यालय को नहर से जोड़ने के लिए प्रस्ताव तैयार कर पेश करने, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को कहा कि वे किसानों के बिजली के बकाया बिलों में संवेदनशीलता बरतें एवं नियम के अनुसार जो राशि जमा कराते हैं उसे किश्तों में जमा करें वहीं उनके विद्युत कनेक्शन विच्छेद नहीं करें।

उन्हाेंने श्रीजवाहिर चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को सुधारने, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा का लाभ प्रदान करने पर जोर दिया। उन्होंने जो अधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं हुए उसके प्रति नाराजगी जताई एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी को कहा कि वे इसके लिए उच्च अधिकारियों को लिखे।

उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारी को रबी फसल में टिड्डी नुकसान नहीं करें इसके लिए उसके नियन्त्रण की पुख्ता कार्यवाही करने, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को योजनाओं के पात्र लोगों को ग्रामस्तर पर ग्राम सेवक एवं पटवारियों को सहयोग लेकर उसको चिह्नित कर उन्हें लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सांसद एवं विधायक मद से अभिशंसित सभी कार्यों की समय पर स्वीकृतियां जारी करने को कहा।

उन्होंने विशेष रूप से लोक सेवाओं से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पूर्ण सजगता के साथ विभागीय सेवाएं प्रदान कर आमजन को पूरी राहत प्रदान कराएं। उन्होंने सहकारी विभाग द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीद की जा रही मूंग एवं सरसाें के लिए किसानों के उत्पादन एवं लक्ष्य के अनुपात के हिसाब से पूरी कार्य योजना बनाकर सहकारी विभाग के अधिकारी को पेश करने के निर्देश दिए। यह भी निर्देश दिए कि इस प्रकार से कार्यवाही की जाए कि सभी किसानों की समर्थन मूल्य पर खरीद हो।

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने अपने कार्यकाल में जिला परिषद की योजनाओं के बेहतर संचालन के लिए अधिकारियों एवं सदस्याें ने सहयोग दिया उसके प्रति आभार जताया एवं महानरेगा के तहत अनुसूचित जाति, जनजाति, बीपीएल एवं निःशक्तजनों के व्यक्तिगत लाभ के कार्यो को अधिक से अधिक संख्या में हाथ में लेने पर जोर दिया एवं इसकी मॉनिटरिंग विकास अधिकारी को करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ. पी. विश्नोई ने बताया कि फसल खराबे के बारे में किसानों को मुआवजे की राशि पारदर्शिता के हिसाब से उनके खातों में ऑनलाईन जमा कराने की लगभग कार्यवाही की जा चुकी है एवं कोई शेष रहे हों तो उनकी भी राशि जमा करवा दी जाएगी। उन्हाेंने बताया कि अकाल की स्थिति में गौशालाओं, पशु शिविरों एवं पेयजल परिवहन का भुगतान भी उपखण्ड स्तर से कर दिया है एवं चारा ड़िपो का बजट आते ही कर दिया जाएगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने बैठक में महानरेगा के साथ ही एसएफसी एवं अन्य विकास गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश ड़ाला वहीं अधिकारियाें को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों ने जो समस्याएं अवगत कराई हैं उनका निराकरण समय पर करें। उन्होंने जिन विभागों ने अनुपालन रिपोर्ट नहीं भेजी उन्हें भी निर्देश दिए कि वे भविष्य में समय पर अनुपालना रिपोर्ट पेश करें। बैठक में महानरेगा के वर्ष 2020-21 के प्रस्तावों की कार्य योजना को भी रखा गया जिसे भी सदस्याें ने अनुमोदन किया।

उप जिला प्रमुख उम्मेद सिंह नरावत ने नहरी क्षेत्र में डिग्गियों से कृषि सिंचाई के लिए सिंगल फेज विद्युत कनेक्शन की कार्यवाही कराने पर बल दिया।

बैठक में जैसलमेर प्रधान अमरदीन फकीर ने श्रीजवाहिर चिकित्सालय की व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त किया एवं उसमें सुधार लाने की कार्यवाही प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को करने को कहा। उन्होंने ग्राम विकास अधिकारियों को पंचायत मुख्यालय पर उपस्थिति के लिए ठोस कार्यवाही करने एवं इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग करने पर जोर दिया।

उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को वन कर्मियों के प्रति सहानुभूति व्यवहार रखने एवं कार्य प्रणाली में सुधार लाने की बात कहीं। उन्होंने संयुक्त निदेशक पशुपालन को गौशालाओं के सही ढंग से पंजीयन नहीं करने का मुद्दा उठाया एवं कहा कि जो वर्ष पर्यन्त गौशालाएं संचालित हों उनको ही पंजीकृत करें, नई गौशालाआें का पंजीयन नहीं करने पर जोर दिया।

प्रधान श्रीमती उषा राठौड़ ने विद्यालयों में महिला शिक्षक आवश्यकता अनुरुप लगाने, कुण्ड़ा की विद्युत लाईन को जोड़ने की कार्यवाही कराने पर बल दिया। बैठक में खुहड़ी चिकित्सालय द्वारा मरीजों के साथ सही व्यवहार नहीं करने की शिकायत सदस्याें ने की। इस  संबंध में इस सदन के माध्यम से उसके उच्च अधिकारियों को कार्यवाही के लिए प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में जिला परिषद सदस्याें ने अपनी क्षेत्रीय समस्याओं से भी अवगत कराया एवं इसके निस्तारण की कार्यवाही की बात कही।

----000----

पाक नागरिकों को भारतीय नागरिकता प्रदत्त करने की कार्यवाही शुक्रवार को

जैसलमेर, 09 दिसम्बर/जिले में निवास कर रहें अफगानिस्तान, बांग्लादेश एवं पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को भारतीय नागरिकता प्रदत्त करने की कार्यवाही के लिए 13 दिसम्बर, शुक्रवार को कलक्ट्री परिसर के डीआरडीए हॉल में शिविर रखा गया है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई ने  बताया कि इस शिविर में राज्य सरकार के निर्देशानुसार जो आवेदन पूर्ण हैं उन्हें नागरिकता दिए जाने संबंधी कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही आवेदकों के आवेदन पत्रों में जो कमियां हैं उनके आवेदन पूर्ण कराएं जाने, योग्य आवेदकों नए आवेदन को स्वीकार करने की कार्यवाही करने, विदेश पंजीकरण अधिकारी एलटीवी के नवीन आवेदन, एलटीवी प्राप्त आवेदकाें के वीजा वृद्वि उनसे प्राप्त कर अग्रिम कार्यवाही करने, जिनकी वीजा अवधि समाप्त हो चुकी है इनकी राज्य सरकार स्तर से स्वीकृति कराके शिविर से पूर्व प्रस्तुत करने की कार्यवाही होगी।

जिला कलक्टर ने बताया कि इस शिविर में पुलिस अधीक्षक जैसलमेर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी (बीआई) जैसलमेर कार्यालय के जिम्मेदार अधिकारी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने यह भी निर्देशितकिया कि वे जिले में निवासरत पात्र पाक नागरिकों को नागरिकता आवेदन पत्र भराएं जाने के लिए तथा पाक अल्पसंख्यकों के आवेदन पत्र की कमियों/पूर्तियों के लिए उपस्थित रहकर आवश्यक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करेंगे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी (बीआई) जैसलमेर अपने स्तर पर पात्र आवेदकों को शिविर के संबंध में सूचित करने की कार्यवाही भी करेंगे।

----000----

निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन कार्यक्रम निर्धारित

जैसलमेर, 09 दिसम्बर/पंचायती राज विभागों की अधिसूचना 1 दिसम्बर 2019 के द्वारा किए गए परिसीमन के कारण नवसृजित एवं इनके अतिरक्त ऎसी पुनर्गठित पंचायत समितियां/पंचायतें जिनके लिए निर्वाचक नामावलियाें का प्रारूप प्रकाशन 4 दिसम्बर 2019 को नहीं किया जा सका है उनके लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावलियों के लिए पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) ओ.पी.विश्नोई ने निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 16 दिसम्बर, सोमवार को निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन होगा वहीं इसी दिवस वार्डो एवं मतदान बूथों पर निर्वाचक नामावलियाें का पठन किया जाएगा। दावों एवं आक्षेपों को प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 25 दिसम्बर, बुधवार है वहीं विशेष अभियान तिथि 22 दिसम्बर, रविवार को रखी गई है। दावे एवं आक्षेपों का निस्तारण 31 दिसम्बर तक किया जाएगा तथा पूरक सूचियों की तैयारी 4 जनवरी 2020 तक की जाएगी एवं निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 6 जनवरी 2020, सोमवार को किया जाएगा।

----000----

पोकरण में मरुगंधा परियोजना का शुभारम्भ मंगलवार को

जैसलमेर, 09 दिसम्बर/एचडीएफसी बैंक के वित्तीय सहयोग से उरमूल रूरल संस्था के तत्वावधान में मरुगंधा परियोजना का शुभारम्भ मंगलवार, 10 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद के मुख्य आतिथ्य एवं जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल की अध्यक्षता में उरमूल कैम्पस में किया जाएगा।

परियोजना निदेशक दीनदयाल अरोड़ा ने बताया कि मरुगंधा परियोजना का संचालन पंचायत समिति सांकड़ा की पांच ग्राम पंचायत गोमट, खेतोलाई, ओढ़ाणिया, केलावा व ऊजलां के 14 गांवों में जनसहभागिता से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में एचडीएफसी बैंक के मुम्बई के पदाधिकारी एवं परियोजना संचालित गांवों के प्रतिभागी भाग लेंगे।

----000----

जेसलमेर खेलो के विकास में हर सम्भव सहयोग होगा;कल्ला

जेसलमेर खेलो के विकास में हर सम्भव सहयोग होगा;कल्ला




जेसलमेर जिला बास्केटबॉल अकादमी का सोमवार को सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने निरक्षण किया।कल्ला के साथ पूर्व सभापति अशोक तंवर,पार्षद देवी सिंह चौहान,युथ कांग्रेस अध्यक्ष विकास व्यास,चन्दन सिंह भाटी,मांगीलाल सोलंकी,राजेन्द्र सिंह चौहान,बाबूलाल शर्मा,निदेशक अकादमी लक्ष्मण सिंह तंवर,खेल अधिकारी राकेश विश्नोई,बास्केटबॉल संघ उपाध्यक्ष पी एस राजावत ,बास्केटबॉल कोच मनीष तँवर,हैंडबॉल कोच कोजाराम,दिलीप सिंह भाटी थे।निरीक्षण के दौरान इंडोर स्टेडियम के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की।।अकेडमी के खिलाड़ियों  के बिकास के विभिन आयामो पर भी चर्चा की।उन्होंने खिलाड़ियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओ की जानकारी प्राप्त की।निरिक्षन के पश्चात सभापति हरिवल्लभ कल्ला का अकेडमी द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।।अकेडमी परिसर में आयोजित समारोह में सभापति हरिवल्लभ कल्ला ,पूर्व सभापति  अशोक तंवर ,पार्षद देवी सिंह चौहान का माला, साफा पहना शॉल ओढ़ाकर कर सम्मान किया।।समारोह को संबोधित करते हुए सभपति हारिवल्लभ कल्ला ने कहा कि अकैडमी जेसलमेर की शांन है।।बास्केटबॉल की टीम ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना कई स्वर्ण और रजत पदक जीते है।उन्होंने कहा कि खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे।।उन्होंने कहा कि खेलो के विकास के लिए बहुत सारे विकास कार्य करने है।जल्द ही योजना बनाकर विकास कार्य शुरू करेंगे।पयरव सभापति अशोक तंवर ने कहा कि खेलो के विकास में अकेडमी का अहम रोल रहा है ।जजेसलमेर ने राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी दिए है।।उन्होंने कहा कि खेलो के विकास की हमारी प्राथमिकता है।।जेसलमेर में खेलो का विकास हमारा मुख्य ध्येय है। निदेशक अकेडमी लक्ष्मण सिंह तंवर ने अकेडमी का प्रतिवेदन रखा।।कर्र्यक्रम का संचालन खेल अधिकारी राकेश विश्नोई ने किया।।

जैसलमेर खिलाड़ियों के बहुआयामी उन्नयन के लिए सरकार कृत संकल्प - शाले मोहम्मद

सरकारी नौकरियों में आरक्षण से खिलाड़ियों और खेल जगत में हर्ष की लहर,

जैसलमेर के खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया,

केबिनेट मंत्री का किया अभिनंदन,

जैसलमेर खिलाड़ियों के बहुआयामी उन्नयन के लिए सरकार कृत संकल्प - शाले मोहम्मद




जैसलमेर, 9 दिसम्बर/मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों के लिए 2 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किए जाने का जैसलमेर के खेल जगत ने स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा को लेकर बास्केटबॉल अकादमी के अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी राजवीर सिंह सहित जैसलमेर जिले के खिलाड़ियों, बास्केट बॉल अकादमी  और खेलों से संबंधित संस्थाओं, खेल संघों व संगठनों ने इस बारे में सोमवार को अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद के जैसलमेर शहर स्थित निवास पर पहुंचकर मुख्यमंत्री का आभार जताया और केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद का शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया। इस दौरान खिलाड़ियों ने नगर परिषद के सभापति हरिवल्लभ कल्ला का भी अभिनंदन किया।

गर्व और गौरव है जैसलमेर के खिलाड़ियों पर

इस अवसर पर अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों सहित विभिन्न खेलों में मशहूर खिलाड़ियों की खुशी  को देखकर कहा कि वे खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

खेल विकास के लिए हरसंभव प्रयास

केबिनेट मंत्री ने कहा कि जैसलमेर जिला खेलों में सदैव सक्रिय और अग्रणी रहा है और उनका प्रयास रहेगा कि यहां की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पहचान प्राप्त हो, इसके लिए खेल विकास, खिलाड़ियों को प्रोत्साहन, संसाधन और सभी तरह की सुविधाएं अधिक से अधिक मुहैया कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि हम सभी के लिए गौरव की बात है कि जैसलमेर बास्केट बॉल अकादमी के खिलाड़ी अन्तराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय टीमों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

खिलाड़ियों के लिए करेंगे बहुत कुछ

शाले मोहम्मद ने कहा कि जैसलमेर में खेल विकास और खिलाड़ियों के लिए सभी प्रकार की सुविधाओं और सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए वे खेल मंत्री से मिलकर व्यापक स्तर पर विभिन्न योजनाओं का सूत्रपात कराने का प्रयास करेंगे।

केबिनेट मंत्री ने इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी एवं अकादमी के बास्केटबॉल प्रशिक्षक राकेश बिश्नोई की मेहनत एवं लगन की मुक्त कण्ठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि इनके कारण ही खिलाड़ियों ने इस मुकाम को हासिल किया है। उन्होंने कहा कि जैसलमेर के खेल संघों और खिलाड़ियों के आभार की भावनाओं के बारे में वे जयपुर पहुंच कर मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे।

खेल संघों व गणमान्य नागरिकों ने भी जताया सीएम का आभार

इस अवसर पर नगर परिषद के पूर्व सभापति अशोक तंवर, जाने-माने खेल विशेषज्ञ लक्ष्मण सिंह तंवर, टेनिस संघ के बाबूलाल शर्मा, समाजसेवी विकास कुमार व्यास, हैण्डबॉल के कोजाराम चौहान आदि ने भी खिलाड़ियों के लिए की गई घोषणा के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और जैसलमेर जिले में खेल विकास में योगदान के लिए इसके लिए शाले मोहम्मद  की भूमिका की प्रशंसा की।

यह है प्रावधान

उल्लेखनीय है कि मुख्यमन्त्री श्री अशोक गहलोत द्वारा सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों के लिये 2 प्रतिशत आरक्षण सम्बधी नियम राजस्थान विभिन्न सेवा संशोधन नियम 2019 खिलाड़ियों के हित में लागु किया गया है, जिसमें राजस्थान के मूल निवासी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं पैरा प्रतियोगिता में भाग लेने पर इन नियमों के तहत वे सरकारी नौकरी हेतु पात्र माने जाएंगे एवं स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया के पदक विजेता भी इन नियमाें के तहत शामिल होगेंंं। इस नियम में राजस्थान सरकार के 56 विभागो में नौकरी का प्रावधान किया गया है।

रविवार, 8 दिसंबर 2019

*बिग ब्रेकिंग*साउथ के सुपर स्टार धनुष 11 को जैसलमेर आएंगे

*बिग ब्रेकिंग*साउथ के सुपर स्टार धनुष 11 को जैसलमेर आएंगे 


Dhanush   , #dhanush #dhanushkraja #prasanthpras #portrait #art #digitalart #smudge #ps
जैसलमेर *साउथ के सुपर स्टार अभिनेता धनुष एक दिवसीय शूट के लिए 11 दिसम्बर को जेसलमेर आएंगे।।धनुष रजनीकांत के दामाद है।।धनुष सुहानी नामक फ़िल्म की शूटिंग खाभा के खंडहरों में करेंगे*

अब जालोर हुआ शर्मसार: घर में अकेली थी नाबालिग, रेप कर फरार हुआ आरोपी

अब जालोर हुआ शर्मसार: घर में अकेली थी नाबालिग, रेप कर फरार हुआ आरोपी
अब जालोर हुआ शर्मसार: घर में अकेली थी नाबालिग, रेप कर फरार हुआ आरोपी
जालोर. राजस्थानमें रेप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. टोंकजिले के बाद अब जोधपुर संभाग का जालोर जिला शर्मसार हो गया है. यहां एक नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है. रेप का यह मामला जिले के भीनमालथाना इलाके से जुड़ा हुआ है.

पीड़िता के पिता ने दर्ज कराया मामला
भीनमाल थानाप्रभारी देवेन्द्र सिंह कच्छवाह ने बताया कि पीड़िता पांच दिन पहले अपने घर पर अकेली थी. उसी दौरान उसके ही गांव का पारसाराम उसके घर पर आया. बालिका को अकेली देखकर उसके साथ रेप किया और वहां से फरार हो गया. पीड़िता के पिता जब घर पहुंचे तो उसने उन्हें घटना की जानकारी दी. पीड़िता के पिता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

टोंक में मासूम से रेप के बाद कर दी गई थी हत्या

उल्लेखनीय है कि हाल ही में टोंक जिले के अलीगढ़ थाना इलाके में 6 वर्षीय मासूम से दरिंदगी कर उसकी हत्या कर दी गई थी. वहां भी मासूम को गांव का ही ट्रक चालक स्कूल से घर आते समय उसे टॉफी का लालच देकर अपने साथ ले गया था. उसके बाद उसने मासूम से रेप किया था. मामला उजागर होने के डर से आरोपी ने पीड़िता का उसके ही स्कूल बेल्ट से गला घोंट दिया था. आरोपी ने मासूम का गला इस कदर घोंटा था कि उसकी आंखें ही बाहर निकल गईं थीं.

जेल में है आरोपी
पुलिस ने इस आरोपी को उसी दिन धर दबोचा था. आरोपी फिलहाल जेल में है. इस मामले में पुलिस जल्द ही आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश करेगी

बाड़मेर। खेलों में हार-जीत तो बनी रहती है। हार-जीत तो सिक्के के दो पहलुओं के समान

बाड़मेर। खेलों में हार-जीत तो बनी रहती है। हार-जीत तो सिक्के के दो पहलुओं के समान

बाड़मेर। खेलों में हार-जीत तो बनी रहती है। हार-जीत तो सिक्के के दो पहलुओं के समान है। लेकिन हारने वालों को निराश होने की जरूरत नहीं है। खेलों में हारना और जीतना महत्वपूर्ण नहीं है। अनुशासन और खेल भावना के साथ खेल खेलना महत्वपूर्ण है। जो टीम जीती है उन्हें ढेर सारी बधाई और जो टीम वंचित रह गई है उन्हें आगे के लिए शुभामनाएं कि वह अपना और बेहतर प्रयास करें। यह बात अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेन्द्र चारण ने राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता महिला व पुरुष वर्ग के फाइनल मैच के समापन समारोह के दौरान आदर्श स्टेडियम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कही। प्रतियोगिता का आयोजन बाड़मेर बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड, जे एस डब्ल्यू, डी एस कन्ट्रक्शन व सप्लायर, एन एस ई, थार हॉस्पिटल, देवदत मोटर्स के सहयोग से किया गया था।

इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता कर रहे जिला परिषद सी ई ओ मोहनदान रतनू ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि खेल के मैदान में खिलाड़ी तत्परता से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते हैं। आज के बदलते हुए परिवेश में पुरानी सोच को बदलना होगा। पढ़ने लिखने और खेलों के समन्वय से ही बुलंदी के आसमान को छुुआ जा सकता है। उन्होंने कहा कि खेल के मैदान के अनुशासित होकर व उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने जिले व राष्ट्र का गौरव बढ़ाएं। साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड राजवेस्ट के निदेशक अनिल सूद ने कहा कि राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का बाड़मेर जिले में आयोजन होना फक्र की बात है। इस प्रतियोगिता के बारे में लोग कुछ अनजान है। इसके प्रचार प्रसार के लिए हम सबको आगे आकर लगातार खिलाड़ियों सहित इस खेल को प्रोत्साहन देना होगा। राजस्थान बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष शौकत मंसूरी ने बाड़मेर बॉल बैडमिंटन संघ का आभार व्यक्त करते हुए प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सचिव अधिवक्ता अमित बोहरा व टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया। जिला यूथ कॉन्ग्रेस अध्यक्ष ठाकराराम माली ने कहा कि इस खेल को बढ़ावा देने व खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए वह हर संभव मदद के लिए तैयार है।

इस अवसर पर एस डब्ल्यू एम एल सी एस आर श्रीमती अनीता, युवा उद्यमी स्वरूप सिंह, इंद्रप्रकाश पुरोहित, आयोजन समिति अध्यक्ष अक्षयदान बारहट, युवा उद्यमी प्रकाश माली ने भी खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन व आभार व्यक्त करते हुए समाजसेवी अबरार मोहम्मद ने प्रतियोगिता में सहयोग प्रदान करने वाले साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड, जे एस डब्ल्यू, डी एस कंस्ट्रक्शन व सप्लायर, एन एस ई, थार हॉस्पिटल, देवदत्त मोटर्स का धन्यवाद ज्ञापित किया।

बाड़मेर बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव अधिवक्ता अमित बोहरा ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन अवसर पर महिला वर्ग में जयपुर व गंगानगर के बीच मैच खेला गया। जिसमें जयपुर ने गंगानगर को 35-15 व 35-21 से परास्त कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। वहीं पुरुष वर्ग में जयपुर व भीलवाड़ा के मध्य मैच खेला गया। जिसमें जयपुर ने भीलवाड़ा को 35-24 व 35-19 से शिकस्त देकर विजयी खिताब अपने नाम किया। तृतीय स्थान पर महिला वर्ग में भीलवाड़ा व पुरुष वर्ग में झुंझुनूं जिला रहा।
विजेताओं व उप विजेताओं का किया सम्मान - समापन अवसर पर अतिथियों द्वारा जयपुर की दोनों महिला व पुरुष टीम विजेता रही। वहीं उपविजेता व तृतीय स्थान पर रही टीम को ट्रॉफी व प्रत्येक खिलाड़ियों को मोमेंटो व प्रमाण पत्र  प्रदान कर सम्मानित किया गया।

*बेहतर सेवाओं के लिए हुआ इनका सम्मान -*
इस अवसर पर प्रतियोगिता के दौरान अनुकरणीय सेवाओं के लिए स्वरूप सिंह भाटी, छोटू सिंह, अक्ष्यदान बारहट, अबरार मोहम्मद, रमेश कड़वासरा, पार्षद राजू सिंधी इत्यादि का अतिथियों द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

*नेशनल टीम का हुआ चयन* - अमित बोहरा ने बताया कि फरवरी को चेन्नई में आयोजित होने वाली नेशनल प्रतियोगिता के लिए टीम का चयन कर लिया गया है। जिन्हें नेशनल स्तर की कोचिंग एक फरवरी से दस फरवरी तक जयपुर में दी जाएगी। ।