मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

बाड़मेर :- श्रेष्ठ कार्य करने वालो का हुवा सम्मान :- डॉ चोधरी

बाड़मेर :-  श्रेष्ठ कार्य करने वालो का हुवा सम्मान :- डॉ चोधरी

बाड़मेर :- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत समस्त ब्लॉक हेल्थ सुपरवाईजर एवं पीएचसी हेल्थ सुपरवाईजर की समीक्षा बैठक का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चोधरी की अध्यक्षता में होटल कलिंगा में किया गया | डॉ चोधरी ने बीएचएस एवं पीएचएस को संबोधित करते हुए बताया की सभी आशा एवं एएनएम टीकाकरण से वंछित बच्चो की सूचि तेयार कर टीकाकरण आवशयक रूप से करवाए एवं इस दोरान कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंछित न रहे |  बैठक के दोरान समुदाय के साथ कार्य करने वाली आशा सहयोगिनी एवं एनएनएम् के द्वारा किये जाने वाले कार्य गर्भवती महिला का पंजीयन, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, परिवार कल्याण, प्रसव पश्च्यात माँ एवं बच्चे की देखभाल करने, राष्ट्रीय कार्यक्रम पर जानकारी दी गई | जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने पीपीटी के माध्यम से आशा कार्यक्रम की समीक्षा की गई, बैठक में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में पंजीक्रत आशा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना में पंजीक्रत आशा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना में पंजीक्रत आशा, नव चयनित आशा सहयोगिनियो के चयन एवं प्रशिक्षण, माँ कार्यक्रम की मासिक रिपोर्ट, एचबीएनसी कार्यक्रम की मासिक रिपोर्ट, बीएचएस एवं पीएचएस टूर प्लान, आशा ज्योति (एनआईओएस) 10 वी एवं 12वी कक्षा में प्रवेश की सुचना एवं लम्बे समय से कार्य नही करने वाली आशा सहयोगिनियो को हटाने आदि कार्यो पर समीक्षा की गई |भाटी ने बताया की जिले में बच्चो को कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की और निरंतर प्रयास किये जा रहे है, आशा सहयोगिनी छ: माह से पांच वर्ष तक के सभी बच्चो की घर घर जाकर जाँच करेगी | जाँच के दोरान बच्चो की बाह की मोंक टेप से की जायेगी, मोंक टेप की जाँच में बच्चो की बाह 11.5 सेंटीमीटर से कम पाई जाती है तो इसे आशा के स्तर पर बच्चो को कुपोषित मन्नते हुए नजदीकी चिकित्सा संस्थान पर उपचारके लिए रेफर किया जायेगा उसके उपरांत चिकित्सक द्वारा कुपोषित पाए जाने पर कुपोषण उपचार केंद्र पर रेफर किया जायेगा |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें