रविवार, 8 दिसंबर 2019

बाड़मेर। खेलों में हार-जीत तो बनी रहती है। हार-जीत तो सिक्के के दो पहलुओं के समान

बाड़मेर। खेलों में हार-जीत तो बनी रहती है। हार-जीत तो सिक्के के दो पहलुओं के समान

बाड़मेर। खेलों में हार-जीत तो बनी रहती है। हार-जीत तो सिक्के के दो पहलुओं के समान है। लेकिन हारने वालों को निराश होने की जरूरत नहीं है। खेलों में हारना और जीतना महत्वपूर्ण नहीं है। अनुशासन और खेल भावना के साथ खेल खेलना महत्वपूर्ण है। जो टीम जीती है उन्हें ढेर सारी बधाई और जो टीम वंचित रह गई है उन्हें आगे के लिए शुभामनाएं कि वह अपना और बेहतर प्रयास करें। यह बात अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेन्द्र चारण ने राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता महिला व पुरुष वर्ग के फाइनल मैच के समापन समारोह के दौरान आदर्श स्टेडियम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कही। प्रतियोगिता का आयोजन बाड़मेर बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड, जे एस डब्ल्यू, डी एस कन्ट्रक्शन व सप्लायर, एन एस ई, थार हॉस्पिटल, देवदत मोटर्स के सहयोग से किया गया था।

इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता कर रहे जिला परिषद सी ई ओ मोहनदान रतनू ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि खेल के मैदान में खिलाड़ी तत्परता से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते हैं। आज के बदलते हुए परिवेश में पुरानी सोच को बदलना होगा। पढ़ने लिखने और खेलों के समन्वय से ही बुलंदी के आसमान को छुुआ जा सकता है। उन्होंने कहा कि खेल के मैदान के अनुशासित होकर व उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने जिले व राष्ट्र का गौरव बढ़ाएं। साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड राजवेस्ट के निदेशक अनिल सूद ने कहा कि राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का बाड़मेर जिले में आयोजन होना फक्र की बात है। इस प्रतियोगिता के बारे में लोग कुछ अनजान है। इसके प्रचार प्रसार के लिए हम सबको आगे आकर लगातार खिलाड़ियों सहित इस खेल को प्रोत्साहन देना होगा। राजस्थान बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष शौकत मंसूरी ने बाड़मेर बॉल बैडमिंटन संघ का आभार व्यक्त करते हुए प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सचिव अधिवक्ता अमित बोहरा व टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया। जिला यूथ कॉन्ग्रेस अध्यक्ष ठाकराराम माली ने कहा कि इस खेल को बढ़ावा देने व खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए वह हर संभव मदद के लिए तैयार है।

इस अवसर पर एस डब्ल्यू एम एल सी एस आर श्रीमती अनीता, युवा उद्यमी स्वरूप सिंह, इंद्रप्रकाश पुरोहित, आयोजन समिति अध्यक्ष अक्षयदान बारहट, युवा उद्यमी प्रकाश माली ने भी खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन व आभार व्यक्त करते हुए समाजसेवी अबरार मोहम्मद ने प्रतियोगिता में सहयोग प्रदान करने वाले साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड, जे एस डब्ल्यू, डी एस कंस्ट्रक्शन व सप्लायर, एन एस ई, थार हॉस्पिटल, देवदत्त मोटर्स का धन्यवाद ज्ञापित किया।

बाड़मेर बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव अधिवक्ता अमित बोहरा ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन अवसर पर महिला वर्ग में जयपुर व गंगानगर के बीच मैच खेला गया। जिसमें जयपुर ने गंगानगर को 35-15 व 35-21 से परास्त कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। वहीं पुरुष वर्ग में जयपुर व भीलवाड़ा के मध्य मैच खेला गया। जिसमें जयपुर ने भीलवाड़ा को 35-24 व 35-19 से शिकस्त देकर विजयी खिताब अपने नाम किया। तृतीय स्थान पर महिला वर्ग में भीलवाड़ा व पुरुष वर्ग में झुंझुनूं जिला रहा।
विजेताओं व उप विजेताओं का किया सम्मान - समापन अवसर पर अतिथियों द्वारा जयपुर की दोनों महिला व पुरुष टीम विजेता रही। वहीं उपविजेता व तृतीय स्थान पर रही टीम को ट्रॉफी व प्रत्येक खिलाड़ियों को मोमेंटो व प्रमाण पत्र  प्रदान कर सम्मानित किया गया।

*बेहतर सेवाओं के लिए हुआ इनका सम्मान -*
इस अवसर पर प्रतियोगिता के दौरान अनुकरणीय सेवाओं के लिए स्वरूप सिंह भाटी, छोटू सिंह, अक्ष्यदान बारहट, अबरार मोहम्मद, रमेश कड़वासरा, पार्षद राजू सिंधी इत्यादि का अतिथियों द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

*नेशनल टीम का हुआ चयन* - अमित बोहरा ने बताया कि फरवरी को चेन्नई में आयोजित होने वाली नेशनल प्रतियोगिता के लिए टीम का चयन कर लिया गया है। जिन्हें नेशनल स्तर की कोचिंग एक फरवरी से दस फरवरी तक जयपुर में दी जाएगी। ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें