सोमवार, 9 दिसंबर 2019

जेसलमेर खेलो के विकास में हर सम्भव सहयोग होगा;कल्ला

जेसलमेर खेलो के विकास में हर सम्भव सहयोग होगा;कल्ला




जेसलमेर जिला बास्केटबॉल अकादमी का सोमवार को सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने निरक्षण किया।कल्ला के साथ पूर्व सभापति अशोक तंवर,पार्षद देवी सिंह चौहान,युथ कांग्रेस अध्यक्ष विकास व्यास,चन्दन सिंह भाटी,मांगीलाल सोलंकी,राजेन्द्र सिंह चौहान,बाबूलाल शर्मा,निदेशक अकादमी लक्ष्मण सिंह तंवर,खेल अधिकारी राकेश विश्नोई,बास्केटबॉल संघ उपाध्यक्ष पी एस राजावत ,बास्केटबॉल कोच मनीष तँवर,हैंडबॉल कोच कोजाराम,दिलीप सिंह भाटी थे।निरीक्षण के दौरान इंडोर स्टेडियम के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की।।अकेडमी के खिलाड़ियों  के बिकास के विभिन आयामो पर भी चर्चा की।उन्होंने खिलाड़ियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओ की जानकारी प्राप्त की।निरिक्षन के पश्चात सभापति हरिवल्लभ कल्ला का अकेडमी द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।।अकेडमी परिसर में आयोजित समारोह में सभापति हरिवल्लभ कल्ला ,पूर्व सभापति  अशोक तंवर ,पार्षद देवी सिंह चौहान का माला, साफा पहना शॉल ओढ़ाकर कर सम्मान किया।।समारोह को संबोधित करते हुए सभपति हारिवल्लभ कल्ला ने कहा कि अकैडमी जेसलमेर की शांन है।।बास्केटबॉल की टीम ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना कई स्वर्ण और रजत पदक जीते है।उन्होंने कहा कि खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे।।उन्होंने कहा कि खेलो के विकास के लिए बहुत सारे विकास कार्य करने है।जल्द ही योजना बनाकर विकास कार्य शुरू करेंगे।पयरव सभापति अशोक तंवर ने कहा कि खेलो के विकास में अकेडमी का अहम रोल रहा है ।जजेसलमेर ने राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी दिए है।।उन्होंने कहा कि खेलो के विकास की हमारी प्राथमिकता है।।जेसलमेर में खेलो का विकास हमारा मुख्य ध्येय है। निदेशक अकेडमी लक्ष्मण सिंह तंवर ने अकेडमी का प्रतिवेदन रखा।।कर्र्यक्रम का संचालन खेल अधिकारी राकेश विश्नोई ने किया।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें