शुक्रवार, 15 नवंबर 2019

जैसलमेर पानी पानी हुआ ,गुरुवार को जमकर बरसे बादल ,ठंड बढ़ी

जैसलमेर  पानी पानी हुआ ,गुरुवार को जमकर बरसे बादल ,ठंड बढ़ी



जैसलमेर  दस साल में पहली बार नवंबर में जैसलमेर  पानी-पानी हो गया है। तेज तूफानी हवाओं, मेघ गर्जना के साथ बारिश से किसानों के खेत-खलिहानों में पका धान पानी में तैर रहा है। हाल यह है कि 24  घंटे में जैसलमेर जिले में डेढ़ इंच बारिश हुई है। सौ से ज्यादा गांवों में ओलावृष्टि हुई है। चने से बड़े आकार के ओलों से गांवों में खेतों में सफेद चादर बिछ गई है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 48 घंटे और तेज बारिश की संभावना है।बारिश के चलते कई स्कूलों में पानी भर गया ,

जैसलमेर  में पिछले 24 घंटे से तेज तूफानी बारिश ने बुधवार से तबाही मचा रखी है जो गुरुवार को भी जारी हे । गांवों में कहीं कच्चे घरों के छप्पर उड़ गए हैं तो कहीं पेड़, बिजली के पोल धराशायी हो गए हैं। ओलावृष्टि से फसलों को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है।  जिले के,रामगढ़ ,मोहनगढ़ लाठी ,नाचना ,पोकरण  सहित 100 से ज्यादा गांवों में तेज बारिश के साथ ओले गिरे।

वर्ष 2010 में 12 नवंबर को जैसलमेर  जिले में 54 एमएम बारिश हुई थी, जबकि इसके बाद पहली बार 13 नवंबर को 35 एमएम बारिश की रिकाॅर्ड की गई। दस साल बाद नवंबर में बारिश ने रिकाॅर्ड तोड़ दिया है। बुधवार सुबह 6 बजे से आरम्भ हुई तेज बारिश गुरुवार को भी जारी हे , इससे शहर की कई निजी सरकारी स्कूलों में पानी भर गया।
पारा गिरने से बढ़ी ठंड

जैसलमेर  में बारिश व ओलावृष्टि के बाद ठंडी हवा चलने से दिन व रात के पारे में गिरावट दर्ज की गई है। गुरु वार को अधिकतम पारा 4 डिग्री गिरकर 23  डिग्री तक पहुंच गया। जबकि न्यूनतम पारा 18  डिग्री रहा। बारिश के बाद ठंडी हवा चलने से तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। इससे सर्दी का असर बढ़ गया है।

कई जगह बिजली गिरी

बेमौमस बारिश में तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली करने की संभावना सबसे ज्यादा बढ़ जाती है। यही वजह है कि गुरुवार  को दिनभर में जिले के सैकड़ों गांवों में हुई बारिश के दौरान करीब एक दर्जन से ज्यादा जगह आकाशीय बिजली गिरी। इससे कहीं पशु शिकार हुए हैं तो कहीं पेड़ों को नुकसान पहुंचा है।

आज फिर तेज बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक जैसलमेर  जिले में अगले 2-3 दिन तक बारिश की संभावना है। गुरुवार को तेज तूफानी बारिश व ओलेगिरे । 16 नवंबर तक इस तरह का मौसम बना रहेगा। ठंड बढ़ने से दिन व रात के पारे में गिरावट होगी।

गुरुवार, 14 नवंबर 2019

बाड़मेर फिर प्रेमी युगल ने अपनी इहलीला समाप्त की

बाड़मेर फिर प्रेमी युगल ने अपनी इहलीला समाप्त की 


बाड़मेर | सीमावर्ती बाड़मेर जिले में आत्महत्याओं का सिलसिला थोड़ा थमने के बाद फिर शुरू हो गया ,जिले के समदड़ी थाना क्षेत्र के रानीदेशीपुरा सरहद में बने टांके में कूदकर बुधवार को युवक-युवती ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को बाहर निकालकर समदड़ी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया। एएसआई भंवर सिंह ने बताया कि सुरपुरा निवासी हुकमाराम भील (19) पुत्र सोनाराम व चंद्रा (19) पुत्री गेपरराम देवासी ने बुधवार दोपहर रानीदेशीपुरा सरहद में खेत में बने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किए। बताया जा रहा है कि युवक-युवती दोनों ही एक गांव के निवासी हैं, जिनमें प्रेम प्रसंग चल रहा था।परिजन दोनों के संबंधो को लेकर नाराज थे ,जिसको लेकर दोनों तनाव में थे ,बुधवार देर शाम को दोनों ने सामूहिक रूप से अपनी इहलीला समाप्त कर ली ,

बुधवार, 13 नवंबर 2019

जैसलमेर केंद्रीय राज्यमंत्री पर पथराव की उच्च स्तरीय जांच हो: डॉ सतीश पूनिया

जैसलमेर प्रदेश में मंत्री भी सुरक्षित नहीं, कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से चौपट- डॉ सतीश पूनिया

 मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था भूल कर अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं- डॉ सतीश पूनिया

केंद्रीय राज्यमंत्री  पर  पथराव की उच्च स्तरीय जांच हो: डॉ सतीश पूनिया

जैसलमेर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने केंद्रीय राज्यमंत्री कैलाश चौधरी की कार तथा काफिले पर हुए पथराव को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। इस बात को लेकर राज्य सरकार से मांग की है इस घटना की उच्च स्तरीय  जांच की जाए  , क्योंकि पुलिस की तरफ से प्राथमिकी दर्ज करना इस बात का संकेत है कि पुलिस इस घटना की पुष्टि करती है।  केंद्रीय राज्य मंत्री अपने लोकसभा क्षेत्र में ही सुरक्षित नहीं है तो सोचो उस प्रदेश की कानून व्यवस्था कैसी होगी? लगता है प्रदेश में कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त हो चुकी है। मुख्यमंत्री को  इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए क्योंकि खुद मुख्यमंत्री गृहमंत्रालय संभाल रहे हैं।
 राजस्थान में पिछले 11 महीनों में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से अराजक स्थिति में आ गई है।  केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी अपने  लोकसभा क्षेत्र के बायतु में किसी कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। इस तरीके के जिम्मेदार व्यक्ति अपने क्षेत्र के कार्यक्रमों में जाएंगे, लेकिन यह घटना उनकी सुरक्षा पर प्रश्न चिह्न खड़े करती है। पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज करना, थोड़ी सी फिक्र कर लेना पर्याप्त नहीं है। इस मामले में समस्त सिलसिलेवार जांच हो और दोषी व्यक्ति के खिलाफ  कठोर कार्यवाही हो।प्रदेश में मंत्री भी सुरक्षित नहीं, कानून व्यवस्था चौपट है। प्रदेश की जनता अपने आपकोअसहाय महसूस कर रही है।मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था भूल कर अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं।

बाड़मेर, निष्पक्ष,स्वतन्त्र एवं शांति पूर्वक चुनाव के लिए पुख्ता इंतजाम करें : कोठारी

बाड़मेर, निष्पक्ष,स्वतन्त्र एवं शांति पूर्वक चुनाव के लिए पुख्ता इंतजाम करें : कोठारी
- संभागीय आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने कानून व्यवस्था की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।

बाड़मेर, 13 नवंबर।निष्पक्ष, स्वतन्त्र एवं शांति पूर्वक निकाय चुनाव करवाने के लिए पुख्ता इंतजाम करें। जिन अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है, वे इसकी क्रियान्विति सुनिश्चित करें। संभागीय आयुक्त बी.एल. कोठारी ने बुधवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में रिटर्निंग एवं पुलिस अधिकारियों, निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों तथा राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक के दौरान यह बात कही।
संभागीय आयुक्त बी.एल. कोठारी ने कहा कि नगरीय निकाय चुनावों से जुडे़ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी निष्पक्ष, स्वतन्त्र एवं शांति पूर्वक चुनावों को अंजाम देने के लिए पूर्ण मनोयोग एवं गंभीरता के साथ इस महत्वपूर्ण कार्य को
संपन्न करवाएं। उन्होंने कहा कि विगत लोकसभा एवं विधानसभा आम चुनाव में बीएलओं की ओर से मतदाता पर्चिचा बांटी गई थी। लेकिन नगरीय निकाय चुनावों में मतदाता पर्चियां वितरित नहीं की जाएगी। ऐसे में राजनीतिक दल एवं अभ्यर्थी मतदाताओं को मतदान केन्द्र एवं मतदाता संख्या की आवश्यक जानकारी यथा समय में देना सुनिश्चित करें। संभागीय आयुक्त कोठारी ने कहा कि नगरीय निकायों में वार्डो मे भी बढ़ोतरी हुई है, ऐसे में यह संभव है कि किसी मतदाता का मतदान केन्द्र परिवर्तित हो गया हो, इसकी जानकारी भी मतदाताओं को दी जानी सुनिश्चित करवाएं। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर राजनीतिक दलों को बूथ के लिए जगह आवंटन करने के साथ नगर परिषद से अनुमति दिलवाई जाएं। कोठारी ने कहा कि 16 नवंबर को प्रातः 7 बजे मतदान के पूर्व सम्बन्धित जोनल मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में मॉक पोल अनिवार्य रूप से करवाएं।
वहीं दोनों नगरीय निकायों में ईवीएम आरक्षित रखें, ताकि आवश्यकता के अनुसार उपयोग में लिया जा सकें। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों के लिए निर्धारित बूथों पर स्थानीय नगर निकाय की ओर से बेरिकेटिंग एवं पानी वगैरह की व्यवस्था की जाएगी। पुलिस महानिरीक्षक सचिन मित्तल ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव के दौरान पुलिस का पर्याप्त जाब्ता तैनात किया जाएगा। पुलिस की मोबाइल पार्टियां भी निरन्तर भ्रमण करते हुए कड़ी नजर रखेगी। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था में व्यवधान पैदा करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान संभागीय आयुक्त बी.एल. कोठारी एवं पुलिस महानिरीक्षक सचिन मित्तल ने बाडमेर जिले के बाड़मेर एवं बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र में होने वाले आम चुनावों के सम्बन्ध में कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए चुनाव सम्बन्धित अब तक की तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने नगर परिषद चुनाव के लिए अब तक की गई तैयारियों की जानकारी देते हुए कहा कि ईवीएम के रेंडेमाइजेशन के साथ कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से समुचित इंतजाम सुनिश्चित किए गए है। पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने जिले में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि पीठासीन अधिकारियों को प्रथम प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जबकि 15 नवंबर को द्वितीय प्रशिक्षण के बाद बाड़मेर एवं बालोतरा से मतदान दलों की रवानगी होगी। इसके अलावा 19 जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। इसी तरह 30 संवेदनशील एवं क्रिटिकल मतदान केंद्र बनाए गए है। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने एवं ले जाने पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है। इस दौरान भूमि अवाप्ति अधिकारी नाथू सिंह राठौड़, सहायक निदेशक लोक सेवाएं के के गोयल, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक श्रवण चौधरी , पुलिस उप अधीक्षक विजय सिंह समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।



जैसलमेर कार्यकर्ताओं व प्रत्याशियों में जीत का जोश भरने जैसलमेर पहुंचे सतीश पूनिया, जीत के लिए पूरी ताकत झोंकने का दिया संदेश






जैसलमेर कार्यकर्ताओं व प्रत्याशियों में जीत का जोश भरने जैसलमेर  पहुंचे सतीश पूनिया, जीत के लिए पूरी ताकत झोंकने का दिया संदेश

जैसलमेर भाजपा प्रत्याशियों व कार्यकर्ताओं में जीत का जोश भरने के लिए बुधवार को भाजपा कार्यालय  में पार्षद प्रत्यासियो के  सम्मेलन का आयोजन भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के मुख्य आतिथ्य में किया गया। प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने मात्र 15 मिनट का भाषण देकर कार्यकर्ताओं व प्रत्याशियों में जीत के पूरी ताकत झोंकने का संदेश दिया।

प्रचार में कुछ ही दिन शेष रहने पर भाजपा के बावजूद समस्त भाजपा प्रत्याशी कार्यक्रम में पहुंचे।   सभा को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने सभी कार्यकर्ताओं से पूरे जोश के साथ चुनाव प्रचार में लगते हुए एक-एक घर जाकर भाजपा की उपलब्धियां, आपके भाजपा बोर्ड के विकास कार्यों की संपूर्ण जानकारी देकर उन्हें भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करने की है। उन्होंने कहा कि मैंने भी सेवक बनकर पार्टी का काम किया, जिसके इनाम में मुझे पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष बनाकर पार्टी की सेवा का मौका दिया।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक सांग सिंह भाटी  ने कहा कि भाजपा ने जो विकास कार्य करवाए हैं, चाहे वह केंद्र स्तर, प्रदेश स्तर या वार्ड स्तर हो, उनको लेकर बड़ी सहजता के साथ आम जनता के बीच जा सकते हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को स्वयं प्रत्याशी मानकर घर-घर जाकर प्रसार-प्रचार करने अपील की। कार्यक्रम में  पूर्व विधायक छोटू सिंह भाटी ने कहा कि यह चुनाव पार्टी सिंबल से जुड़ने वाला चुनाव है। निकाय चुनाव में भाजपा का लक्ष्य इस बार भी पूरा होगा।हम फिर  बोर्ड बना रहे हैं, इस अवसर पर स्वामी प्रतापपुरी ,सभापति कविता कैलाश खत्री ,विक्रम सिंह नाचना ,जुगल किशोर सहित भाजपा के कई नेता उपस्थित थे ,

राज्य में भाजपा 1943 वार्डों में चुनाव लड़ रही, सियासी समीकरण में छोड़े 162 वार्ड : प्रदेशाध्यक्ष पूनिया

राज्य में विभिन्न जगहों पर होने वाले नगर निकाय चुनाव के बारे में प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि भाजपा पूरे राज्य में 1943 वार्डों में चुनाव लड़ रही है। कुछ वार्ड सियासी समीकरण के समर्थन व रणनीति के तहत छोड़े गए हैं, जिसमें कुल 162 वार्ड है। इस बार चुनाव में ज्यादातर भाजपा के बागियों के चुनाव में उतरने को लेकर उन्होंने कहा कि स्वाभाविक तौर पर हर कार्यकर्ता एमएलए व एमपी नहीं बन सकता है। नगर निकाय व पंचायतीराज के चुनाव छोटे चुनाव है। इसमें कार्यकर्ताओं की महत्वाकांक्षाएं बढ़ जाती है, लेकिन कार्यकर्ताओं को हमेशा पार्टी का साथ देना चाहिए। उन्होंने निकाय चुनाव के बारे में कहा कि आमतौर पर नगर निकाय के चुनाव स्थानीय मुद्दों पर होते हैं, लेकिन पिछले 11 माह में राज्य में कानून व्यवस्था बिगड़ी है। इसका इन चुनाव में नतीजा नजर आएगा। शहरी निकाय की जनता भी भाजपा पर मोहर लगाएंगी। भाजपा इन चुनावों को पूरी तरह गंभीरता से ले रही है। निश्चित रूप से जैसलमेर  में भाजपा का बोर्ड बनेगा।


जैसलमेर . भाजपा कार्यक्रर्ता काे सम्भाेधीत करते प्रदेशा अध्यक्ष सतिश पूनिया।

बाड़मेर केंद्रीय मंत्री और हनुमान बेनीवाल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ का हमला ,मंत्री ने फायरिंग का आरोप लगाया

बाड़मेर केंद्रीय मंत्री और हनुमान बेनीवाल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ का हमला ,मंत्री ने फायरिंग का आरोप लगाया 





बाड़मेर बायतु में उपखंड मुख्यालय पर आयोजित वीर तेजाजी और खेमाबाबा की जागरण में भाग लेने जा रहे रालोपा संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के काफिले पर बायतु में देर रात पथराव हो गया। आरोप कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगाया जा रहा है।बाड़मेर में पत्रकार वार्ता के दौरान हनुमान बेनीवाल द्वारा राजस्व मंत्री हरीश चौधरी पर की गई टिप्पणी के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में बैठक बुलाई। इसके बाद करीब सौ लोग हनुमान बेनीवाल का विरोध करने फलसूंड चौराहे पर पहुंचे। करीब आधा घंटे तक वहां नारेबाजी करते रहे। जैसे ही हनुमान बेनीवाल का काफिला बायतु पहुंचा तो अज्ञात लोगों ने बेनीवाल के काफिले पर पत्थरबाजी शुरू कर दी।मौके पर बायतु एसडीएम सहित एएसपी खींवसिंह के नेतृत्व में दो डिप्टी सहित दस थानों की पुलिस सहित सौ जवान भी तैनात थे, लेकिन पुलिस मोर्चा संभालने में असफल रही। बेनीवाल, केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी की गाड़ी में बैठे थे। पत्थरबाजी से गाड़ी के शीशे टूट गए। पत्थरबाजी के बाद पुलिस ने भीड़ को खदेड़ दिया। बेनीवाल ने कहा- मैं भी इनकी तरह कर सकता हूं लेकिन यहां सभी मेरे अपने हैं, इसलिए मैं ऐसा नहीं कर रहा हूं।केंद्रीय मंत्री कैलाश   होकर कांग्रेस कार्यकर्ताओ पर आरोप लगाया की उन्होंने फायरिंग की जिसकी एक गोली हनुमान बेनीवाल  के  निकली तब उसको मेने अपनी और खींच लिया ,उन्होंने कहा की यह कॉंग्रेस का गुंडाराज हैं,इस तरह हमले हो रहे थे पुलिस मूकदर्शक बनी थी ,

मंगलवार, 12 नवंबर 2019

बाड़मेर*नाबालिग बच्ची के अपहरण के मुख्य 2 आरोपी हैदराबाद से गिरफ्तार,अपहर्ता भी दस्तयाब*

बाड़मेर*नाबालिग बच्ची के अपहरण के मुख्य 2 आरोपी हैदराबाद से गिरफ्तार,अपहर्ता भी दस्तयाब*  

*बाड़मेर 12 नवम्बर।*
बाड़मेर जिले की थाना सिवाना क्षैत्र के महिलावास चौराये से माली समाज की नाबालिग लड़की के अपहरण में वांछित 2 मुलजिमो को थानाधिकारी श्री दाऊद खान के नेतृत्व में गठित टीम ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर इनके कब्जे से नाबालिग अपहर्ता को  बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक बाड़मेर श्री शरद चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 जून,19 को धारणा निवासी भगाराम माली ने अपने भाई की नाबालिग बेटी के अपहरण की रिपोर्ट थाना सिवाना पर पेश की। रिपोर्ट के अनुसार 22 जून को सियावट निवासी गोपाराम माली ने उसके भाई राजुराम जो भोला व नशेडी है को बच्ची के बड़े घर मे शादी का झांसा देकर सिवाना बुलाया। जहाँ उसे पानी मे नशे की दवाई मिलाकर पिला उसकी बेटी का अपहरण कर लिया। गोपाराम ने दासपा निवासी सांवलजी माली से रुपये लेकर षडयंत्र कर सांवलजी के पुत्र भरत के साथ जबरन विवाह करवाने हेतु नाबालिग बच्ची को अगवा किया है।

*नशेड़ी बाप ने 5 दिन तक घरवालों को भी नही दी बच्ची की सूचना*
   22 जून को गोपाराम के कहने पर राजूराम अपनी नाबालिग बेटी को लेकर घर से ननिहाल छोड़ने का कहकर सिवाना के लिए निकला। दुसरे दिन अकेला घर आया। नशे की हालात में होने से घरवालों ने कोई बात नही की ओर सोचा बच्ची को ननिहाल छोड़ दिया होगा। घटना के 4 दिन बाद 26 जून को जब घरवालों को बच्ची के ननिहाल में नहीं होने की सूचना मिली तब जाकर उसने आपबीती बताई।
     पुलिस अधीक्षक श्री चौधरी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए अपह्रत बालिका व आरोपियों की तलाश कर मुलजिम गोपाराम पुत्र धन्नाराम माली निवासी पोशाणा व सांवलाराम पुत्र हीराजी उर्फ हीराराम माली निवासी दासपा तथा भगवैया के पिता राजुराम पुत्र भोलाराम को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया।

*न्यायालय ने दिए थे शीघ्र गिरफ्तारी व अपहर्ता की बरामदगी के आदेश*
    इस प्रकरण मे परिवादी श्री भगाराम द्वारा माननीय उच्च न्यायलय जोधपुर मे नाबालिग की दस्तयाबी हेतु डी.बी. हेबियर्स कापर्स पिटिसन दायर की गयी। माननीय उच्च न्यायालय द्वारा नाबालिग की दस्तयाबी हेतु विशेष आदेश प्रदान किये। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री नरपत सिह के निकट सुपरविजन मे वृताधिकारी बालोतरा श्री सुभाष चन्द के नेतृत्व मे थानाधिकारी दाउदखान व थाना सिवाना की एक टीम का गठन किया गया तथा भगवैया की दस्तयाबी व मुलजिम भरत कुमार की गिरफ्तारी पर 4000 रुपये ईनाम की घोषणा की गयी।

*कॉल के लिए फोन नही इंटरनेट कालिंग करता था आरोपी*
      श्री चौधरी ने बताया कि नाबालिग से शादी करने वाला मुख्य आरोपी भरत अपने फोन का प्रयोग नही कर केवल इंटरनेट कालिंग से बात करता था। पुलिस ने मुलजिम भरत कुमार के व्हाट्सएप चेटिग पर सख्त निगरानी रखकर मुलजिम के नम्बर का मालूमात किया गया तो उसकी लोकेशन एक दिन के लिये हैदराबाद होना ज्ञात हुई। इस पर हैड कानि शैतानसिह व कानि रेवन्तसिह को हैदराबाद भेजा गया।

*मुलजिमों की गिरफ्तारी के लिए फकीरों का वेश बनाया पुलिस ने*
     उन्होंने बताया कि जहां टीम ने  अपनी पहचान छिपाने के लिये फकीरी वेश धारण कर मुल्जिमो की तलाश की। स्थानीय लोगो से जानकारी प्राप्त की। आखिकार तलाश पूरी हुई और सब्जी खरीदने जाते वक्त दोनो आरोपी भाई भरत कुमार माली (27) व मोहन लाल माली (29) निवासी दासपा पुलिस थाना भीनमाल जिला जालोर को दस्तयाब किया तथा भगवैया को दस्तयाब किया।
    श्री चौधरी ने बताया कि मुलजिम मोहनलाल की दस्तयाबी हेतू टीम ने 7 दिन पूर्व दासपा जालोर पर एक बेरे पर दबिश दी थी। उस वक्त मुलजिम भागकर अपने भाई के पास हैदराबाद चला गया था।
    दोनो मुलजिमानो से पुछताछ की जा रही हैं। भगवैया नाबालिग को उसकी मां के संरक्षण मे रखा गया।
                                          ----------

जैसलमेर शहरी सरकार निर्दलीयों की मदद से बनने के संकेत,किसी दल को बहुमत की संभावना नजर नही आ रही


नगर परिषद चुनाव जैसलमेर

जैसलमेर शहरी सरकार निर्दलीयों की मदद से बनने के संकेत,किसी दल को बहुमत की संभावना नजर नही आ रही

जैसलमेर नगर परिषद चुनावो को लेकर जेसलमेर में काफी हो हल्ला हो गया।।कांग्रेस भाजपा कड़े मुकाबले में फंस गई तो निर्दलीय कोई एक दर्जन सीट पर दोनो दलों के समीकरण बिगाड़ रहे।इस बार शहरी सरकार का दारोमदार निर्दलीय प्रत्याशियों पर रहेगा।।निर्दलीय करीब एक दर्जन सीट पर हावी है।।दोनो दलों ने निर्दलीय प्रत्याशियों को अपने समर्थन में लेने के तमाम प्रयास कर लिए।।कुछ स्थानों पर कांग्रेस तो कुछ स्थानों पर भाजपा के प्रत्यासी परिदृश्य में नही है।।ऐसी सीट पर निर्दलीयों की पो बारह हो रही है।।भाजपा ने कार्यकर्ताओं को टिकट वितरण में प्राथमिकता दी है तो कांग्रेस के प्रत्यासी गुट के आधार पर उतारे गए।।विधायक खेमे की और से नाएं चेहरे तो जरूर उतारे मगर ये चेहरे प्रभावी साबित नहीं हो रहे।।कांग्रेस ने वार्ड 20 से हरिवल्लभ कल्ला को निर्विरोध जीत दिला दी मगर यह जीत कांग्रेस के खाते में जाने की बजाय काबीना मंत्री सालेह मोहम्मद के खाते में गई।।प्रत्याशियों के चयन में कांग्रेस कई वार्डो में गच्चा खा गई जिसका फायदा कही भाजपा तो कही निर्दलीय प्रत्यासियो को मिल रहा है।।यह तय है जैसलमेर में शहरी सरकार बनाने का मौका निर्दलीयों के सहारे होगा।जो निर्दलीयों का समर्थन हासिल करेगा वही शहर की सरकार बना पायेगा।।कांग्रेस के नेताओ में विधायक रूपाराम धनदे खुद सक्रिय है तो काबीना मंत्री सालेह मोहम्मद ,प्रधान अमरदीन फकीर,पूर्व सभापति अशौक तँवर ने कमान संभाल रखी है।काबीना मंत्री सालेह मोहम्मद ने अपने आपको इन चुनावों में आज  खुद को प्रत्यक्ष रूप सेझोंक दिया  है।।कांग्रेस द्वारा शहर के सबसे बड़े वोट बैंक हजूरी समाज के तीन दिग्गज सहित वर्तमान पार्षद सशक्त उम्मीदवार पर्वत सिंह भाटी को किनारे कर दिया।इन तीन नेताओं अशोक तंवर,अर्जुन सिंह परिहार,महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता चौहान की टिकटें काट कर पहले ही आक्रोश का सामना कर रही है।।इसका विपरीत असर सामने आएगा।।भाटिया समाज को उचित प्रतिनिधित्व नही मिल पाया। इधर भाजपा के सान्ग सिंह भाटी,विक्रम सिंह नाचना,जुगल किशोर ,महेंद्र तँवर ने कमान संभाल रखी है।।बहरहाल शहरी सरकार के लिए महाभारत जारी है।।आने वाले तीन दिन खास रहेंगे ।मगर कोई खास उलटफेर होता दिख नही रहा।यह तय है सभापति निर्दलीयों की मदद से बनेगा वो भाजपा का हो या कांग्रेस का।

जयपुर युवक युवती ने एक दूसरे को मारी गोली... प्रेम प्रसंग का मामला

  जयपुर युवक युवती ने एक दूसरे को मारी गोली... प्रेम प्रसंग का मामला


जयपुर से बडी खबर....
युवक युवती ने एक दूसरे को मारी गोली...
झोटवाडा के श्रीरामनगर की है घटना...
प्रेम प्रसंग से जुडा है पूरा मामला...
गोविंद सोनी उर्फ गुड्डू और लड़की का नाम वर्षा सोनी है...
सूचना मिलने के बाद कॉलोनी में मचा हडकंप...
 सूचना मिलने के बाद डीसीपी वेस्ट कावेंद्र सिंह सागर, एडीसीपी बजरंग सिंह पहूंचे मौके पर
पुलिस कर रही है मामले की जांच पडताल...
 जागृति विवाह स्थल खिरणी फाटक के पास
 लड़के लड़की की उम्र लगभग 26 से 27 वर्ष है और दोनों ही कुंवारे हैं प्रेम प्रसंग का मामला है और चोपड़ा आश्रम के पास लड़की रहती है झोटवाड़ा में दोनों का निवास स्थान आस पास ही है

जैसलमेर दो दिन नेट बन्द क्या हुआ,परंपरागत खेल याद आ गए सबको*

जैसलमेर दो दिन नेट बन्द क्या हुआ,परंपरागत खेल याद आ गए सबको*
चौपड़ 

*जैसलमेर संचार क्रांति ने राजस्थान ही नही देश भरके लोगो को मोबाइल,कम्प्यूटर,लेपटॉप में उलझा के रख दिया।।नेट के चक्कर मे स्थानीय लोग अपनी परंपरागत और सांस्कृतिक खेलो के प्रति मोहभंग कर बेठे।।अपने बचत समय को व्हाटसप सहित फेसबुक,इंस्टाग्राम में खपाते खपाते पारंपरिक खेलो को भूल गए।।हाल में सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या पर दिए फैसले के बाद प्रशासन द्वारा एहतियात के तौर पर दो दिन नेट बन्द कर दिया।नेट बन्द होने से स्थानीय लोगो का टाइम पास करना मुश्किल हो गया ऐसे में शहर के कई मोहल्लों में लोगो को अपने पुराने टाइम पास खेलो मसलन चर भर ,चौपड़, शतरंज,आदि की खेल सामग्री को झाड़ पौंछ कर बाहर निकल समूहों के रूप में खेलते देखा।कई सालों बाद स्वर्ण नगरी के मोहल्लों के ओटो (चबूतरा) पर समूहों को स्थानीय परंपरागत खेल खेलते देखा।।जब से नेट आया तब से चौपाले लगनी बन्द हो गई तो परंपरागत खेलो को भी लोग भूलने लग गए थे।कोई वक़्त था जब किले की हवा प्रोल में बैठकर  कई मोहलो के लोग अपने अपने समूह में बैठ चर भर,शतरंज, चौपड़ आदि परंपरागत खेल बचत समय मे खेलते।दो दिन नेट बन्द रहने पर एक बार फिर वर्षों बाद यह दृश्य दिखाई दिया जो शकुन भरा था।।

नगर परिषद चुनाव बाडमेर* *सोसल इंजीनियरिंग के जरिये विधायक की कांग्रेस बोर्ड बनाने की कवायद*

नगर परिषद चुनाव बाडमेर*

*सोसल इंजीनियरिंग के जरिये विधायक की कांग्रेस बोर्ड बनाने की कवायद*

*भाजपा दे रही कड़ी टक्कर,अयोध्या फैसले से बढ़त की उम्मीद*

*BNT खास*

*सरहदी जिला मुख्यालय बाडमेर में नगर परिषद चुनावो में कांग्रेस भाजपा आमने सामने है तो कहीं कही निर्दलीय घुसपैठ साफ झलक रही है।इस चुनावो में दोनो दलों ने युवाओ को प्राथमिकता दी है ।।लम्बे समय बाद राजनीति की बिसात पर नए युवा चेहरे सामने आये है।।कांग्रेस का टिकट वितरण पूर्णत विधायक मेवाराम जैन पर आधारित है ।जैन में बेहतरीन सोसल इंजीनियरिंग कर उम्मीदवार उतारे।।मगर कुछ स्थानों पर अपनो से निजात नहीं पा सके।कांग्रेस की यही कमज़ोर कड़ी है।।विधायक खुद प्रत्येक उम्मीदवार पर अपनी नजर रखे है।।पूरी ताकत झोंकी है।।एक प्रत्यासी कांग्रेस का निर्विरोध आ चुका है।।कांग्रेस की रणनीति विधायक खुद बनाते है।।उनकी टीम इसको अंजाम देती है।मगर कुछ जगह उम्मीदवारों का चयन न्याय संगत नही लगता।।कुल मिलाकर कांग्रेस अभी ठीक ठाक स्थति में है।।इधर भाजपा के टिकट वितरण में लंबी खींचतान गुटबाज़ी चली।।डॉ प्रियंका चौधरी और अध्यक्ष दिलीप पालीवाल के बीच खींचतान जगजाहिर है।इसी का नतीजा है कि उमीदवारों के चयन में एक रूपता नहीं।।कुछ वार्डो में भाजपा के उम्मीदवार डमी नजर आ रहे है।।मसलन 15 वार्ड से सशक्त दावेदार छगन सिंह ने टिकट मांगी थी।।यह युवा हमेशा सर्व समाज के हित मे कार्य करते रहे है।जैन बाहुल्य इस वार्ड में छगन सिंह प्रभावी थे सामने सभापति के प्रबल दावेदार दमाराम माली थे।।दमाराम के प्रति कोई ज्यादा अच्छी प्रतिक्रिया नहीं आ रही।भाजपा के पास मौका था दमदार उमीदवार को हराने का भाजपा यहां गच्चा खा गई।।निष्प्रभावी प्रत्यासी उतार कांग्रेस को मौका दे दिया।।अलबत्ता कई वार्डो में गुटबाजी का असर दिख रहा है।।भाजपा आने वाले दिनों में कुछ वार्डों में अपनी स्थति सुधार ले तो कोई आश्चर्य नहीं।।अयोधया मन्दिर फैसला कोई चमत्कार कर जाए।।इसी बीच बड़ी संख्या में निर्दलीय दोनो दलों के तोते उड़ा चुके है।यह तय है इस बार अच्छी संख्या में आने की संभावना है।।कांग्रेस तय रणनीति,भाजपा तय गुटबाज़ी के सहारे चुनाव लड़ रही है।बाज़ी कौन मारेगा यह समय के गर्भ में है।।फिलहाल विधायक की सोसल इनजंयरिंग भारी उड़ती दिख रही है।।अभी आने वाले 4 दिनों में दोनो दल पूरी ताकत झोंकेंगे।।फिलहाल कांग्रेस के पास बहुमत की संभावना की किरण दिखी है।।

जैसलमेर गुरु नानक देव के 550 वे प्रकाश पर्व पर अल्पसंख्यक मंत्री सालेह मोहम्मद ने गुरुद्वारा पहुँच मत्था टेका

 जैसलमेर गुरु नानक देव के 550 वे प्रकाश पर्व पर अल्पसंख्यक मंत्री सालेह मोहम्मद ने गुरुद्वारा पहुँच मत्था टेका 


जैसलमेर पोकरण -परमाणु नगरी पोकरण में मंगलवार को गुरु नानक देव के ५५० वे प्रकाश पर्व पर राज्य सरकार के अल्पसंख्यक केबिनेट मंत्री  साले मोहम्मद  ने ऐतिहासिक गुरुद्वारा पोकरण में जाकर गुरु ग्रंथ साहब के मत्था टेका व चल रहे लंगर सेवा में आम जनता के साथ बैठकर गुरु घर का लंगर पानी ग्रहण किया गुरुद्वारा कमेटी के साथ गुरुद्वारा सहयोग के लिए राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत द्वारा पोकरण पुष्कर कोटा के गुरुद्वारों के लिए सरकार द्वारा सहायता के रूप में जो भी कार्य है गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बनाकर देवे सभी कार्य जल्दी पूर्ण कर दिए जाएंगे पोकरण विधानसभा क्षेत्र से साले  साले  मोहम्मद विधायक  भी है उन्हीं का विधानसभा क्षेत्र है इसलिए सभी गुरुद्वारा में पहुंची हुई सेवकों से हाथ जोड़कर अपील की  गुरुद्वारा की की सेवा के लिए मैं सदैव हाजिर रहूंगा गुरुद्वारा में  किसी  प्रकार की कोई भी कमी नहीं रहने दी जाएगी क्योंकि पोकरण का गुरुद्वारा जो गुरु नानक देव जी अपने शिष्य मर्दाना के साथ मक्का जाते हुए यहां रुके थे इसलिए यह इतिहासिक गुरुद्वारा गुरु नानक देव जी की यादगार में बनाया गया और गुरुद्वारा में हाथ जोड़कर मंत्री ने पूरे राजस्थान की जनता की सुख की कामना की और प्रदेश में सौहार्दपूर्ण प्रेम बना रहे।उन्होंने सभी को गुरु पर्व की शुभकामनाएं दी। 

Breaking news* *बीकानेर में भीषण सड़क हादसा, बस-जीप में टक्कर में 7 लोगों की मौत, कई घायल*

 Breaking news*

*बीकानेर में भीषण सड़क हादसा, बस-जीप में टक्कर में 7 लोगों की मौत, कई घायल*

*बीकानेर*

*बीकानेर  के देशनोक इलाके में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे के बाद कोहराम मच गया. यहां एक यात्री बस और बोलेरो जीप में भिड़ंत हो गई. यह टक्कर इतनी भीषण थी कि 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 1 की मृत्यु अस्तपाल में हुई इस घटना में  दर्जनभर लोग घायल हो गए*.

*जानकारी के अनुसार हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी हैं. इनमें 4 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं. बीकानेर पुलिस के अनुसार हादसे में मारे गए*
*लोगों के शव मोर्चरी में रखवाए है और उनकी शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू कर दी है*.
*उधर, घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार कुछ घायलों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है*.

बाड़मेर में दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोग ज़िंदा जले*

बाड़मेर में दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोग ज़िंदा जले*

*बाड़मेर सरहदी जिले बारमेर के बालोतरा पचपदरा रोड स्थित भांडियावास गांव की सरहद के पास ट्रक कार की भीषण भिड़ंत के बाद तीन लोगो की मौत हो गयी। ये लोग नाकोड़ा मंदिर दर्शन के बाद जोधपुर लोट रहे थे,मंगलवार अलसुबह भांडियास के पास कार और ट्रक की भिड़ंत हो गई ,भिड़ंत इतनी भीषण थी की कार में आग लग गयी ,जिससे उसमे सवार तीन लोगो की मौत हो गई ,एक ही परिवार के सदस्य थे. . शव कार में अभी तक फंसे हुए हैं,घटना की सुचना मिलने पर पचपदरा थाना पुलिस मौके पे पहुंची,पुलिस ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकलने का प्रयास क्र रही हैं


सोमवार, 11 नवंबर 2019

बाड़मेर पर्यावरणविद और शिक्षाविद सांग सिंह राठोड लुणु नहीं रहे

 बाड़मेर पर्यावरणविद और शिक्षाविद  सांग सिंह राठोड लुणु नहीं रहे 


बाड़मेर सांग सिंहजी लूणू (माड़साब) वरिष्ठ स्वयं सेवक श्री क्ष.यु. स. का आज ह्रदयघात के कारण देहावसान हो गया। असामयिक निधन की क्षति निश्चित रूप से हम सब के लिए पीड़ादायक, समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है। आपके द्वारा किये गए सामाजिक कार्यो के लिए समाज आपको सदा याद करता रहेगा।  परमेश्वर आपकी आत्मा को शांति दे एवं परिवार जनों को वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करे।