शनिवार, 12 अक्टूबर 2019

**बाडमेर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने आते ही दो अच्छी शुरुआत की,यकीनन जवानों का हौसला बढ़ेगा*

**बाडमेर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने आते ही दो अच्छी शुरुआत की,यकीनन जवानों का हौसला बढ़ेगा*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक के लिए चन्दन सिंह भाटी*

*बाडमेर पुलिस अधीक्षक पद पर जब शरद चौधरी का नाम आया तब कई जन प्रतिनिधियों के माथे पर बल पड़े थे।पदभार ग्रहण करने से पहले अपने चम्मचों से शरद चौधरी के पदस्थापन का विरोध भी सोशल मीडिया पर दर्ज कराया। कई लोग उनके नाम के पीछे लगे चौधरी की वजह से परेशान थे तो कुछ जिन्हें पता था कि वो चौधरी नहीं कायस्थ है इसी से।।अलबत्ता उनके पदभार ग्रहण करने के बाद जगदीश गोलियां प्रकरण हो गया।उन्होंने इस प्रकरण में निर्णय लेने में कोई कंजूसी नही दिखाई।।उनके निर्णयों के कारण उठे विरोध के स्वर दब गए।।नही तो सब जानते है अगर कोई ठोस निर्णय लेने वाला एस पी नहीं होता तो बाडमेर मालपुरा हो जाता।खैर शरद चौधरी ने दो निर्णय शानदार लिए जिसके लिए वो साधुवाद के पात्र है।पहला निर्णय क्राइम मीटिंग से पहले राष्ट्रगान की अनिवार्यता।।दूसरा आज पुलिस के जवानों के साथ रात्रि भोजन।।यकीनन राष्ट्रगान के फैसले से कही न कही पुलिस अद्धिकारियो के दिल के कोने में अपने कर्तव्य के प्रति प्रतिबद्धता आएगी।राष्ट्रगान पुलिस अद्धिकारियो में सकारात्मक ऊर्जा भरेगा शायद यही सोच शरद चौधरी की रही हो।इस सोच का क्या असर रहेगा आने वाले समय मे पुलिस अद्धिकारियो और खासकर थानाधिकारियों का व्यवहार और आमजन के साथ सामंजस्य सामने आ जायेगा।।पयलिस विभाग की रीढ़ की हड्डी होती है उनके जवान।।अमूमन पुलिस के जवान अवसाद में रहते है।कई परेशानियों के बावजूद उनकी सुनने वाला कोई अधिकारी नहीं।कोई अधिकारी सुन भी ले तो पुलिसकर्मी उनके सामने जाने की हिम्मत नही जुटा पाते।।शरद चौधरी ने आज जवानों के साथ भोजन कर यकीनन जवानों में जोश और उत्साह तो भरा ही उनमें इस भोजन पॉलिसी से यकीनन सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।बाडमेर में बेहतरीन आईपीएस पुलिस अधिकारी पदों पे रहे।यह बाडमेर का सौभाग्य है कि इस पद पर बेहतरीन अधिकारी रहे है जो अपने जवानों के प्रति सदैव सकारात्मक रहे।।जवानों के साथ अद्धिकारियो ने सुख दुख भी बांटे।भोजन भी किया होगा।।आज शरद चौधरी की टेबल पर अद्धिकारियो के साथ पुलिस के जवान भी भोजन करते दिखे।।इससे जवानों का आत्मविश्वास बढ़ेगा साथ ही अपने कर्तव्य के प्रति सचेत और जागरूक रहेंगे ऐसी आशा हैं।।शरद चौधरी का यह संदेश की गलती पर डाँटता हूं तो उन पर सहह भी लुटाता हूं।।चलिए एक अच्छी परंपरा की शुरुआत हुई बाडमेर पुलिस में।।शरद चौधरी मंझे हुए अधिकारी है।।उन्हें पुलिस से अच्छे से काम लेना भी आता है। बाडमेर पुलिस से आशा है कि आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय का अनुसरण करेंगे।

जयपुर नेशनल हाइवे पर बिना चालक के ट्रेलर दौड़ा - हलैना पुलिसकर्मी बाल बाल बचे

जयपुर नेशनल हाइवे पर बिना चालक के ट्रेलर दौड़ा 
- हलैना पुलिसकर्मी बाल बाल बचे 


-चालक ट्रेलर से कूद भागा
- पुलिस की सूझबुझ से हादसा टला
- ट्रेलर में भरा ओवरलोड माल
- हलैना प्रभारी मनीष शर्मा किया ट्रेलर जप्त
- परिवहन अधिकारी को दी सुचना
- परिवहन अधिकारी ने किया चालान
-हलेना थाना का मामला
------------------
 भरतपुर
 जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे21 के  कस्वा हलैना पर एसपी हैदर अली जैदी के निर्देश के तहत थाना प्रभारी मनीष शर्मा की देखरेख में चल रही नाकाबंदी तथा वाहन जाँच के समय जयपुर की ओर से आ रहे एक ट्रेलर चालक ने पुलिस में टक्कर मारने का प्रयास किया,जिससे पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए,चालक ट्रेलर से कूद भागा और ट्रेलर बिना चालक के फोरलेन पर दोड़ता रहा थाना के एक कास्टेबिल ने ट्रेलर का पीछा कर ट्रेलर को रोका,जाँच में ट्रेलर ओवरलोड था , जिसकी सुचना परिवहन विभाग को दी,सुचना पर परिवहन अधिकारी आए और ट्रेलर का चालान किया

टोंक मालपुरा में रविवार को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक कर्फ्यू में ढील रहेगी*

टोंक मालपुरा में रविवार को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक कर्फ्यू में ढील रहेगी*

संभागीय आयुक्त के मुताबिक  रविवार से रोडवेज बसें और सभी तरह के चार पहिया वाहन मुख्य सड़क पर आ जा सकेंगे

रविवार से जयपुर भीलवाड़ा जयपुर टोडा केकड़ी अजमेर दूदू सभी रास्ते चालू कर दिए गए हैं

♦नई दिल्ली :-*दिल्ली में दिनदहाड़े प्रधानमंत्री की भतीजी का पर्स लूटकर अपराधी फरार;*

♦नई दिल्ली :-*दिल्ली में दिनदहाड़े प्रधानमंत्री की भतीजी का पर्स लूटकर अपराधी फरार;*


*दिल्ली में दिनदहाड़े प्रधानमंत्री की भतीजी का पर्स लूटकर अपराधी फरार;*
पी एम की भतीजी दमयंती बेन पिता प्रह्लाद मोदी के साथ दिल्ली स्थित गुजराती भवन के सामने जैसे ही आॅटो से उतरीं तभी दो युवक तेजी से आए और झपट्टा मारकर उनका पर्स छीनकर भाग गए;
पर्स में दो मोबाइल, 56 हजार की नगदी एवं जरुरी कागजात भी थे;
घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस में मचा हड़कंप;
आला अधिकारी पहुंचे मौके पर;
झपट्टा मार युवकों की सरगर्मी से तलाश जारी;
दर्जनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर की जा रही है पूछताछ

जयपुर फर्जी शादी कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश,महिला सहित 6 गिरफ्तार*

जयपुर फर्जी शादी कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश,महिला सहित 6 गिरफ्तार*

जयपुर 12 अक्टूबर। भरतपुर जिले की थाना उद्योगनगर पुलिस ने शुक्रवार को फर्जी शादी कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर एक महिला सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
     पुलिस अधीक्षक भरतपुर श्री हैदर अली जैदी ने बताया कि शुक्रवार को थाना उद्योगनगर क्षेत्र के गांव ताखा में गुलाबसिंह पुत्र गिर्राजसिंह जाट के घर पर फर्जी शादी कराने वालेे गिरोह के आने की सूचना पर श्री दुर्गसिंह सउनि मय जाप्ता के गांव ताखा गये।
     श्री जैदी ने बताया कि जांच के दौरान पूछताछ की गई तो उन्होने गुलाब सिंह के पुत्रों की शादी करने का झांसा देकर 1 लाख 44 हजार रूपये एडवांस में व लग्न के दिन 2 लाख रूपये अतिरिक्त लेना तय होना बताया।
    उन्होंने बताया कि उद्योग नगर पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में शाहपुरा जयपुर निवासी साधूराम पुत्र बद्रीप्रसाद जाट (35) एवं जिला फिरोजाबाद यूपी निवासी दीपक कुमार पुत्र वीरेन्द्र जाटव (25), रविन्द्र उर्फ टिंकल पुत्र माणिकचंद जाटव (33), दिनेश सिंह पुत्र नाथूराम बघेल (35),गौरव पुत्र राजेन्द्र यादव (20) एवं श्रीमति किरनदेवी पत्नी महावीर नाई (40) को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया है।

कृषि आदान संघ जैसलमेर के सदस्यों ने शहीद राजेन्द्र सिंह भाटी के परिजनों को दो लाख का चेक सौंपा

  कृषि आदान संघ जैसलमेर के सदस्यों ने शहीद राजेन्द्र सिंह भाटी के परिजनों को दो लाख का चेक सौंपा 


कृषि आदान संघ जैसलमेर के सदस्यों ने शहीद राजेन्द्र सिंह भाटी श्री मोहनगढ़ के घर जाकर शहीद की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किये एवं संघ की तरफ़ से एकत्रित राशि Rs 2,01,000/- का चैक अध्यक्ष हिम्मताराम चौधरी के नेतृत्व में शहीद के परिजनों को सौपा, उनके साथ कोषाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता, भीमसिंह झाला,अशोक भाई, जबरसिंह रावलोत, बुलसिंह बडोड़ा गांव, सुरेंद्र कुमार विश्नोई, लूणसिंह राजपुरोहित, जुगतसिंह तंवर इत्यादि व्यापारी साथ थे।

बाड़मेर अतीत के गौरव का भाव ही भविष्य की श्रेठताऐं सिद्ध करता है :- रावत त्रिभुवन सिंह*

बाड़मेर  अतीत के गौरव का भाव ही भविष्य की श्रेठताऐं सिद्ध करता है :- रावत त्रिभुवन सिंह* 



बाड़मेर
भारत विकास परिषद वीर दुर्गादास राठौड़ शाखा द्वारा संस्कार प्रकल्प के तहत आयोजित शाखा स्तरीय भारत को जानो क्विज प्रतियोगिता के उद्धघाटन समारोह के मुख्य अतिथि बाड़मेर रावत त्रिभुवन सिंह, अध्यक्षता वीर दुर्गादास राठौड़ शाखा अध्यक्ष प्रदीप राठी,  विशिष्ट अतिथि प्रतियोगिता पर्यवेक्षक प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख भारत को जानो धनराज जोशी, प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख गुरु वंदन छात्र अभिनंदन डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी, सचिव मुख्य शाखा ओम प्रकाश जोशी, शाखा सचिव दिनेश सिंघवी, शाखा कोषाध्यक्ष दिनेश बंसल, प्रकल्प प्रमुख भारत को जानो दिलीप तिवाड़ी रहे ।
मुख्य अतिथि बाड़मेर रावत त्रिभुवन सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि गौरव पूर्ण अतीत से आत्म गौरव का भाव तथा प्रगतिशील वर्तमान से प्राप्त आत्मविश्वास हमें उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर करने में सहायक होता है । भारत के इसी गौरवपूर्ण अतीत और प्रगतिशील वर्तमान से संबंधित विभिन्न विषयों की प्रेरक एवं ज्ञानवर्धक जानकारी पर आधारित यह भारत को जानो प्रतियोगिता संस्कृति के संरक्षण में सहायक है। वही डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी ने विद्याथियों को प्रोत्साहित करते हुए धैर्य एवं एकाग्रता के साथ परीक्षा देने की बात कही । इसी दौरान अध्यक्षता कर रहे प्रदीप राठी ने सभी विद्यालयों ,विद्यार्थियों एवं सभी सहयोग कर्ताओं का प्रतियोगिता के  आयोजन में दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।
समारोह के उद्धघाटन सत्र का शुभारंभ सभी  मंचासीन  अतिथियों  ने मां भारती एवं स्वामी विवेकानंद की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया । इसके बाद सामूहिक रूप से एक स्वर में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का गान किया। इसी दौरान प्रकल्प प्रमुख दिलीप तिवारी ने प्रतियोगिता प्रतिवेदन प्रस्तुत  करते हुए  बताया कि  भारत को जानो  लिखित परीक्षा  28 सितंबर  2019  को  विभिन्न विद्यालयों में  आयोजित की गई  यह  विद्यालय स्तरीय  प्रतियोगिता  कनिष्क वर्ग कक्षा  6 से 8  एवं  वरिष्ठ वर्ग कक्षा 9 से 12 दो  स्तर  पर आयोजित हुई इस लिखित परीक्षा  में  प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को क्विज प्रतियोगिता में आमंत्रित किया गया । इस क्विज प्रतियोगिता में मुख्यतः चार चरण रखे गए जिसमें क्रमशः दीर्घ चक्र, विकल्प चक्र, त्वरित चक्र, दृश्य-श्रव्य चक्र रखे । विद्यार्थियों को राष्ट्रस्तरीय क्विज प्रतियोगिता का अनुभव प्रदान करने के लिए दृश्य एवं श्रव्य चक्र का समावेश किया गया । शाखा स्तरीय भारत को जानो क्विज प्रतियोगिता में विभिन्न 15 विद्यालयों के 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमे बालिका आदर्श विद्या मंदिर बाड़मेर, महेश पब्लिक स्कूल बाड़मेर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विशाला, तरुण उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़मेर, आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक लंगेरा रोड बाड़मेर, नवजीवन पब्लिक स्कूल बाड़मेर, द मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाड़मेर, श्री किसान केसरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाड़मेर, संस्कार चिल्ड्रन एकेडमी बाड़मेर, अंतरी देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़मेर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुथारों का तला, श्री जसनाथ एजुकेशन एकेडमी बाड़मेर, आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय बाड़मेर, सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी बाड़मेर, राजकीय माध्यमिक विद्यालय रामू बाई बाड़मेर के विद्यार्थियों ने भाग लिया ।
शाखा स्तरीय भारत को जानो क्विज प्रतियोगिता के समापन सत्र के मुख्य अतिथि अध्यक्ष गोपाल गौशाला शंकर लाल पड़ाइया , अध्यक्षता समाजसेवी नारायण दास राठी विशिष्ट अतिथि शाखा महिला प्रकोष्ठ प्रमुख उषा पुरोहित सह प्रमुख महिला प्रकोष्ठ दुर्गा तिवारी ओम प्रकाश गौड़ रहे । शंकरलाल पढ़ाया मैं संबोधित करते हुए कहा कि भारत की सभ्यता एवं संस्कृति के पुनरुत्थान के लिए भारत विकास परिषद हमेशा अग्रणीय भूमिका निभाता है। वही अध्यक्षता कर रहे नारायण दास राठी ने कहां की ऐसे संस्कारों से ओतप्रोत कार्यक्रम निरंतर होते रहना चाहिए जिससे युवा वर्ग में राष्ट्रभक्ति की चेतना जागृत होगी।
 *ये रहा प्रतियोगिता का परिणाम*
प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान अंतरी देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़मेर की  चंचल जांगिड़ एवं परमेश्वरी ने प्राप्त किया वही  द्वितीय स्थान पर महेश पब्लिक स्कूल बाड़मेर के रतन एवं बीरबल रहे वही वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान आदर्श विद्या मंदिर लंगेरा रोड बाड़मेर बाड़मेर के  प्रवीण कुमार  एवं  जीतू सिंह रहे वही द्वितीय स्थान महेश पब्लिक स्कूल बाड़मेर के अजय  एवं  टीना ने हासिल किया। प्रथम  एवं  द्वितीय स्थान  प्राप्त करने वाले  विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह  एवं  प्रशस्ति पत्र  प्रदान किए वही  भाग लेने वाले  सभी  प्रतिभागियों को  सहभागिता  प्रशस्ति पत्र  प्रदान किया गया । प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय दिनांक 20 ऑक्टूबर 2019 को सुमेरपुर में आयोजित होने वाली प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।
प्रतियोगिता में निर्णायक के तौर पर जसवंत राज गौड़, हरीश सुथार ने श्रेष्ठ निर्णय लिया वही प्रकल्प प्रमुख दिलीप तिवाड़ी, गोवर्धन प्रजापत एवं नरेश ने क्विज के प्रश्न पूछें । कार्यक्रम में मातृशक्ति ने रजिस्ट्रेशन एवं  अन्य कार्यों में सहयोग कर  महत्वपूर्ण  भूमिका निभाई । कार्यक्रम के अंत में शाखा सचिव दिनेश सिंघवी ने सफल आयोजन के लिए सभी का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में बाबूलाल खत्री, नेमीचंद शारदा, शेखर पुरोहित, रेणु जोशी, रघुवीर सिंह तामलोर, खीमसिंह, कंवराज जाखड़ , प्रेम आचार्य ने अपना पूर्ण सहयोग दिया ।

बाड़मेर,जिला कलक्टर का सिटी राउंड,सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश - आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिलने पर प्रबोधक निलंबित।

बाड़मेर,जिला कलक्टर का सिटी राउंड,सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश
- आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिलने पर प्रबोधक निलंबित।


बाड़मेर,12 अक्टूबर। जिला कलक्टर अंशदीप ने शनिवार को बाड़मेर शहर का भ्रमण कर सीवरेज, नालांे एवं सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्हांेने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट एवं नगर परिषद के कचरा संग्रहण स्थल का निरीक्षण करने के साथ सफाई व्यवस्था मंे अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने एक विद्यालय मंे प्रबोधक के अनुपस्थित मिलने पर उसको निलंबित कर दिया।

जिला कलक्टर अंशदीप ने शनिवार को बाड़मेर शहर के विभिन्न इलाकांे मंे सीवरेज, नालांे एवं सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के साथ नगर परिषद के अधिकारियांे को अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने शहर मंे सड़कांे के निर्माण कार्य, कचरा संग्रहण स्थलांे, चामुंडा चौराहे स्थित नाले, आदर्श स्टेडियम मंे ओपन जिम का अवलोकन किया। जिला कलक्टर ने नालांे की नियमित रूप से सफाई करवाने के साथ शहर मंे बदहाल सफाई व्यवस्था मंे सुधार लाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर अंशदीप ने गेहूं रोड़ स्थित नगर परिषद के कचरा संग्रहण स्थल, शिवकर स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का अवलोकन करने के साथ इसके संचालन के बारे मंे जानकारी ली। उन्हांेने ट्रीटमेंट प्लांट के पानी के उपयोग के विकल्प तलाशने के लिए कहा। जिला कलक्टर ने उत्तरलाई मंे प्रस्तावित सिविल टर्मिनल एवं मेडिकल कॉलेज के पास सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल तथा यूआईटी की कॉलोनी की भूमि का निरीक्षण करने के साथ संबंधित अधिकारियांे से इसके बारे मंे जानकारी ली। उन्हांेने शिल्पग्राम का भी अवलोकन किया। इस दौरान यूआईटी सचिव अंजूम ताहिर सम्मा, नगर परिषद आयुक्त पवन मीणा, अधिशाषी अभियंता दिलीप माथुर समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

अनुपस्थित मिलने पर प्रबोधक निलंबितः जिला कलक्टर अंशदीप ने सिटी राउंट के दौरान राप्रावि रूगसिंह की ढाणी का निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चे विद्यालय के बाहर बैठे मिले, लेकिन कोई शिक्षक उपस्थित नहीं था। जिला कलक्टर ने इसको गंभीरता से लेते हुए प्रबोधक कमला विश्नोई को निलंबित कर दिया।

फेरो कवर लगाने के निर्देशः जिला कलक्टर अंशदीप ने सिटी राउंट के दौरान कई स्थानांे पर सीवरेज लाइन पर फेरो कवर नहीं होने को गंभीरता से लेते हुए तत्काल फेरो कवर लगाने के निर्देश दिए। उन्हांेने सीवरेज लाइन के अलावा हादसे की आशंका वाले नालांे को फेरो कवर से ढ़कने के निर्देश दिए।

मौजूदा व्यवस्था मंे बदलाव लाएं: सिटी राउंड के दौरान शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर जिला कलक्टर अंशदीप ने नगर परिषद के अधिकारियांे को मौजूदा सफाई व्यवस्था की कार्य प्रणाली मंे बदलाव लाने के निर्देश दिए। ताकि आमजन को राहत मिल सके।

मतदाता जागरुकता के लिए मीडिया समूह होंगे
 ’राष्ट्रीय मीडिया सम्मान-2019’ से सम्मानित

बाड़मेर, 12 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग मतदाता शिक्षा तथा जागरुकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले मीडिया संस्थानों को राष्ट्रीय मीडिया सम्मान-2019 से सम्मानित करेगा। वर्ष 2019 के लिए आयोग ने मीडिया संस्थानों से 31 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किया है। आयोग की ओर से इस संबंध में जारी पत्र में बताया गया है कि मीडिया संस्थान चार अलग-अलग वर्गों में आवेदन कर सकते हैं। इसके तहत आम लोगों में मतदाता शिक्षा और जागरुकता तथा मतदान के महत्व और प्रासंगिकता को समझाने के लिए उनके संस्थान की ओर से किए गए प्रयासों तथा अभियानों का स्पष्ट तौर पर उल्लेख करते हुए नियत प्रारूप में आवेदन भेज सकते हैं। अंतिम तिथि तक प्राप्त आवेदनों तथा अनुशंसाओं को आयोग की ओर से गठित निर्णायक मंडल के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। निर्णायक मंडल की ओर से चयनित संस्थानों को अगले वर्ष 2020 में राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय मीडिया सम्मान 4 वर्गों में दिए जाएंगे। इसमें प्रिंट मीडिया, टेलीविजन (इलेक्ट्रानिक), रेडियो (इलेक्ट्रानिक) तथा ऑनलाइन (इंटरनेट), सोशल मीडिया समूह शामिल हैं। प्रत्येक वर्ग में एक पुरस्कार दिए जाएंगे। जूरी द्वारा विजेताओं के चयन के लिए मापदंड भी निर्धारित किए गए हैं। इसके तहत मतदाता जागरुकता अभियान की गुणवत्ता, कवरेज की व्यापकता तथा विस्तार, आम लोगों में अभियान का प्रभाव तथा अन्य प्रासंगिक कारक शामिल होंगे। आवेदन तथा अनुशंसा के लिए निर्धारित मापदण्ड की विस्तृत जानकारी निर्वाचन आयोग की वेबसाइट में भी देखी जा सकती है। इसमें हिन्दी अथवा अंग्रेजी के अलावा अन्य भारतीय भाषा में भी आवेदन किया जा सकता है।

जैसलमेर जिला कलक्टर ने सीमावासियों की ली सुध, जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्रामीणों की सुनी परिवेदना खाला मरम्मत के प्रस्ताव लेने के दिये निर्देश

जैसलमेर जिला कलक्टर ने सीमावासियों की ली सुध,

जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्रामीणों की सुनी परिवेदना

खाला मरम्मत के प्रस्ताव लेने के दिये निर्देश



जैसलमेर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने जिला मुख्यालय से लगभग 250 किलोमीटर दूर सीमावर्ती गांव बाहला, भारेवाला, जालूवाला, टावरीवाला व मदासर का भ्रमण कर जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की जनसमस्याएं सुनी एवं सीमावासियों की सुध ली। पहली बार जिला कलक्टर को अपने बीच पाकर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की। उन्होंने ग्रामीणों से क्षेत्र की पेयजल, विद्युत आपूर्ति के साथ ही चिकित्सा व शिक्षा के साथ अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

      जिला कलक्टर मेहता ने सबसे पहले ग्राम बाहला के जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों की समस्या को सुना। यहां सरपंच श्रीमती जमला, समाजसेवी कादर बक्स एवं अन्य ग्रामीणों ने पशु चिकित्सक की व्यवस्था करने, खालों की मरम्मत करवाने, विद्युत ट्रांसफर्मर लगाने, पानी डिग्गी को ट्यूबवेल से जोडकर विद्युतीकरण कराने, नहरों की मिट्टी की सफाई कराने के संबंध में मांग पत्र दिया।

सप्ताह में दो दिन मिलेगी चिकित्सक व्यवस्था

      जिला कलक्टर ने ग्रामीणों की मांग पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सप्ताह में दो दिन चिकित्सक भेजकर लोगों के उपचार की व्यवस्था, दो दिन पशु चिकित्सक भेजकर पशुओं के उपचार कराने के निर्देश दिये।

नहरों की सफाई करावें

      जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता नहर परियोजना को शीघ्र ही नहर की मिट्टी की सफाई कराने के साथ ही बाहला क्षेत्र में बारी का पानी 14 अक्टूबर से चालू करने के निर्देश दिये। वहीं नहरों की मरम्मत भी कराने के निर्देश दिये।

बाहला में दो ट्रांसफाॅर्मर लगेंगे

      जिला कलक्टर ने ग्रामीणों की मांग पर अधीक्षण अभियता को विद्युत सप्लाई सुचारु के लिए दो ट्रांसफाॅर्मर लगाने और क्षेत्र की 80-90 ढाणियों को सोलर प्लेट से जोड़ने की कार्यवाही के निर्देश दिये।

      जनसुनवाई कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, उपखंड अधिकारी पोकरण अजय, उपायुक्त उपनिवेशन खेमाराम सुथार, विकास अधिकारी हीराराम के साथ ही पानी, बिजली, नहर, चिकित्सा इत्यादि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

खालों की मरम्मत महानरेगा में प्रस्ताव लेवें

      ग्रामीणों की मांग पर जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी के साथ ही ग्राम पंचायत को महानरेगा व पंचायत से अधिक से अधिक खालों के मरम्मत कार्यों के प्रस्ताव लेने के निर्देश दिये।

सोलर बेसविद्युत की स्वीकृति करावें

      जिला कलक्टर ने ग्रामीणों की मांग पर बाहला सीडब्ल्यूआर पर बीएडीपी से सोलर बेस विद्युत कनेक्शन की स्वीकृति प्राथमिकता से स्वीकृत कराने का विश्वास दिलाया। वहीं जलदाय विभाग के अभियंता को ढाणियों में पानी आपूर्ति सुचारु करने के निर्देश दिये।

पानी वितरिका टेल से बाहला तक डामर सड़क बनेगी

      जिला कलक्टर को पाली वितरिका टेल से बाहला तक 10 किलोमीटर डामर सड़क का कार्य कराने की मांग की। इस संबंध में सार्वजनिक निर्माण अभियंता ने बताया कि बीएडीपी में 6 किलोमीटर डामर सड़क के आदेश जारी कर दिये है एवं तीन-चार दिन में कार्य चालू कर दिया जायेगा। जिला कलक्टर ने शेष 4 किलोमीटर डामर सड़क के प्रस्ताव बीएडीपी के प्लान में लेने के निर्देश दिये।

      जिला कलक्टर ने भारेवाला में जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी। यहां सरपंच श्रीमती कमला देवी, पूर्व सरपंच जीवण खां ने किसानों को खेती के लिए टेल तक पानी बारी का नहीं मिलने की बात कही। इस संबंध में जिला कलक्टर ने नहर परियोजना अधिकारी से जानकारी ली व बारीबंदी का पानी पूरा देने के निर्देश दिये। वहीं खालों की मरम्मत कराने की बात कही। यहां पर विद्यार्थियों ने गणित व अंग्रेजी विषय का अध्यापक लगाने का प्रार्थना पत्र दिया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने दो अध्यापक लगाने का विश्वास दिलाया।

      जनसुनवाई में ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत द्वारा किये कार्यों की जांच की मांग की। इस संबंध में जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी को वित्तीय वर्ष में कार्यों की आॅडिट जांच कराने के निर्देश दिये।



जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपल की जैसलमेरवासियों से पुराने वस्त्र क्लॉथ बैंक में देने की अपील

ग्रुप फॉर पीपल की जैसलमेरवासियों से पुराने वस्त्र क्लॉथ बैंक में देने की अपील 

जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल जैसलमेर द्वारा जरूरतमंद परिवारों के वितरण के लिए क्लॉथ बैंक की स्थापना की हैं ,इसके लिए ग्रुप की और से जैसलमेर वसीयो से अपील की गयी की पुराणी सामग्री वस्त्र ,गर्म वस्त्र ,खिलोने ,खाद्य सामग्री ,जूते और अन्य अनुपयोगी सामग्री बाहर नहीं फेंके ,इस सामग्री को ग्रुप फॉर पीपल के क्लॉथ बैंक में जमा कराए ताकि इस सामग्री को जरूरतमंद परिवारों में वितरण की जा सके। ग्रुप अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने बताया की ग्रुप लम्बे समय से जरूरतमंद परिवारों को वस्त्र वितरण करता आ रहा हैं ,उन्होंने बताया की घरो में दिवाली की सफाई के दौरान बहुत सामग्री ऐसी निकलती जो हमारे लिए उपयोगी महि होती मगर जरूरतमंद परिवारों के लिए उपयोगी साबित होती हैं ,ऐसे में  नहीं फेंक क्र वस्त्र बैंक में जमा कराये ताकि जरूरतमंद परिवारों की दीपावली रोशन हो ,जिनके पास सामग्री एकत्रित की हुई हे वो आगम एक दो दिन में ग्रुप सदस्यों के पास जमा करा दे

जैसलमेर से बड़ी खबर पवन ऊर्जा के संयंत्र पर चढ़े ग्रामीण

जैसलमेर से बड़ी खबर पवन ऊर्जा के संयंत्र पर चढ़े ग्रामीण


जैसलमेर  तीन युवक चढ़े पवन ऊर्जा संयंत्र के टावर पर
युवकों के पवन ऊर्जा टावर पर चढ़ने पर इलाके में मचा हड़कंप
जैसलमेर के पुनमनगर गाँव क्षेत्र की घटना
ग्राम विकास समिति पूनमनगर यूडीसी के खिलाफ शिकायत
विंड एनर्जी की बनाई हुई है एक यूडीसी कमेटी
टावर के नीचे कई लोग समर्थन में नीचे हुए इक्कठा
ग्रामीण यूडीसी कमेटी के खिलाफ कर रहे हैं प्रदर्शन
दूसरा पक्ष टावर पर चढ़े ग्रामीणों को नीचे उतरने की कर रहा है समझाइस
इलाके की पवन ऊर्जा संयंत्रों को करवाया गया बंद
प्रशासन और पुलिस नहीं पहुंची अभी तक मौके पर
पूनम नगर के ग्रामीणों ने दी सूचना।

जैसलमेर शहीद राजेन्द्र सिंह की शहादत को नमन करने साइकलिंग दल को अल्प संख्यक मंत्री सालेह मोहम्मद और जिला प्रमुख ने रवाना किया*

जैसलमेर शहीद राजेन्द्र सिंह की शहादत को नमन करने साइकलिंग दल को अल्प संख्यक मंत्री सालेह मोहम्मद और जिला प्रमुख ने रवाना किया*

*युवाओ के प्रेरणा स्रोत राजेन्द्र सिंह,राष्ट्र प्रेम सर्वोपरि 

*जैसलमेर जेसलमेर साइकलिंग क्लब जेसलमेर का तरह सदस्यीय दल को  शनिवार शाम शहीद राजेन्द्र सिंह भाटी की शहादत को नमन करने मोहनगढ़ के लिए अल्प संख्यक मंत्री सालेह मोहम्मद,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल,पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ,पूर्व सभापति अशोक तंवर,ग्रुप फ़ॉर पीपल संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।यह दल जेसलमेर से सम और सम से शहीद राजेन्द्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके पैतृक निवास स्थल मोहनगढ़ पहुंचेगा ।उसके बाद यह दल भारत पाक सीमा स्थित घोटारू ,शाहगढ़ ,लोंगेवाला तक जाएगा तथा भारतीय सैनिकों की हौसला अफजाई करेगा।।इस अवसर पर पूर्व सभापति अशोक तंवर,राजेन्द्र सिंह चौहान,आसाराम सिंधी,समाजसेवी खट्टन खान,खेल अधिकारी राकेश विश्नोई,अविनाश बिस्सा,सहित कई मौजिज लोग उपस्थित थे।।

केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने दल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवाओ की यह सकारात्मक पहल है ।क्षेत्र के युवाओ के लिए यह राष्ट्रप्रेम और देशभक्ति का जज्बा जगायेगा।।उन्होंने कहा कि राष्ट्रप्रेम हर दिल मे होना चाहिए।शहीदों के प्रति यह सम्मान है जो युवाओ की भावनाओ को दर्शाता है।साइकिल पर साढ़े तीन सौ किलोमीटर की यात्रा साहसिक कार्य है यह कार्य सैनिकों की हौसला अफजाई के लिए किया जा  रहा है तो यकीनन सराहनीय है।।सालेह मोहम्मद ने कहा कि आम जन को जागरुक करने के लिए ऐसे सार्थक कर्र्यक्रम नियमित आयोजित होने चाहिए।।इस अवसर पर जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने साइकलिंग दल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि साइकलिंग क्लब के सदस्य काफी सक्रिय होकर जन जागरण के कार्य मे जुटे हैं। शहीद की स्मृति में साढ़े तीन सौ किलोमीटर की यह यात्रा आमजन और खासकर युवाओ में राष्ट्रभक्ति का जज्बा पैदा करेगी।।इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ने भी सकलिंग दल को शुभकामनाएं दी।।इस दल में जोधपुर का साइकलिंग दल भी शामिल है जो शहीद राजेन्द्र सिंह की शहादत को नमन करने इस यात्रा में शामिल हुआ हैं।।सद्भावना और शहादत का संदेश लेकर इस यात्रा में गौरव जुनावा,डॉ सुभाष विश्नोई,संध्या भाटी,अशौक विश्नोई,रेणु सिंगल,प्रद्युम्न सिंह,परेश वड़गामा,सामीद, मगसिंह सिसोदिया,हितेश भाटी,रणवीर पुनिया,डॉ हितेश चौधरी, सत्यजीत खत्री,दिनेश खत्री,रवि टिलवानी,गजेंद्र शर्मा,करुणा केला,यू पी सिंह,किशोर,चेतन वैष्णव शामिल थे।कर्र्यक्रम का संचालन आसाराम सिंधी ने किया।।

जैसलमेर,जिला कलक्टर व जिला प्रमुख ने खींया रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं

जैसलमेर,जिला कलक्टर व जिला प्रमुख ने खींया रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं

समस्याओं के समाधान का दिलाया विष्वास,खुब जमीं रात्रि चैपाल, ग्रामीणांे को मिली राहत

       जैसलमेर, 12 अक्टूबर। जिला कलक्टर नमित मेहता व जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत खींया में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणांे की धैर्य के साथ परिवेदनाएं सुनी एवं उनके द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना-पत्रों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इन समस्याआंे क प्राथमिकता से निस्तारण कर उनको राहत दें।

       जिला कलक्टर मेहता ने कहा कि रात्रि चैपाल का मुख्य उद्देष्य अधिकारी एवं ग्रामीण एक मंच पर बैठकर उनकी समस्याओं को जाने एवं उनका जहां तक उनक स्तर तक हो सके समाधान करें। उन्होंने ग्रामीणों को विष्वास दिलाया कि जिन समस्याओं के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया उनका समाधान होगा। उन्होंने सरपंच श्रीमती दीपा प्रजापत, उप सरपंच रणजीत राम के साथ ही ग्रामीणों की आबादी विस्तार की मांग पर उपायुक्त उपनिवेषन को निर्देष दिए कि वे इसकी जांच कर आबादी विस्तार की कार्यवाही करावें।

खुषालाराम को दो दिन मे मिलेगा पट्टा

     चैपाल में खुषालाराम ने जिला कलक्टर के समक्ष पुराने मकान का पट्टा दिलाने की मांग की तो उन्हांेने ग्राम विकास अधिकारी को दो दिन में पट्टा जारी करने के निर्देष दिए। इस प्रकार खुषालाराम के लिए रात्रि चैपाल सुकुन दायी रहीं।

      चैपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष, उपखण्ड अधिकारी दिनेष विष्नोई, उपायुक्त उपनिवेषन देवाराम सुथार, जिला रसद अधिकारी भारत भूषण गोयल, तहसीलदार ताराचंद वैंकट, सरंपच श्रीमती दीपा प्रजापत, पंचायत प्रसार अधिकारी मूलाराम सहित जिला स्तरीय अधिकारी व अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थें।

रमेष कुमार के खेत की होगी पैमाईष

      चैपाल मंे रमेष कुमार मंधा के खेत की पैमाईष करने की मांग रखी तो कलक्टर ने तहसीलदार उप निवेषन मोहनगढ को 30 अक्टूबर तक उसके खेत की पैमाईष करने के निर्देष दिए।

खींया से मंधा अपूर्ण सडक का प्रस्ताव लें

       चैपाल में ग्रामीणों ने खींया से मंधा तक अपूर्ण सडक को पूरा करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया तो जिला कलक्टर ने सार्वजनिक विभाग के अभियंता को मिंसिंग लिंक में इसका प्रस्ताव लेने के निर्देष दिए।

कक्षा कक्षों का लें प्रस्ताव

      चैपाल में सरपंच व ग्रामीणों ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 4-5 कक्षा कक्षों का निर्माण करने की बात रखी। इस संबंध में जिला कलक्टर ने जिला षिक्षा अधिकारियों को रमसा में इसके प्रस्ताव लेने के निर्देष दिए।

सोलर लाईट लगावें

       चैपाल के दौरान खींया के आस-पास के ढाणियों के लोगो ने सोलर लाईट से विद्युत व्यवस्था करने की मांग की। इस संबंध में जिला कलक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारी को सोलर लाईट लगाने की कार्यवाही करने के निर्देष दिए।

निःषक्त उमेष का होगा उपचार

      निःषक्त उमेष पुत्र सुजानाराम के पिता ने बताया कि वह मानसिक रूप क्षतिग्रस्त है, उसका उपचार करवाया जाए। जिला कलक्टर ने इस मामले मे संवेदनषीलता दिखाते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सोमवार को इसका जैसलमेर व जोधपुर में उपचार कराने के निर्देष दिए। साथ ही उसे निःषक्तता का प्रमाण-पत्र जारी करने को कहा।

मीना को दो दिन में मिल जायेगा छात्रवृति का भुगतान

      चैपाल में किषनारा जो श्रमिक कार्ड धारी है उसने पुत्री मीना को छात्रवृति का भुगतान नहीं मिलने की बात कही। इस मामले जिला कलक्टर ने श्रम विभाग के अधिकारी को दो दिवस मे मीना को 8 हजार रूपये की छात्रवृति का भुगतान करने के निर्देष दिए।

ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण हो प्राथमिकता से

      जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीणो की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण के लिए कृत संकल्पित है, इसलिए जिला प्रषासन ने ग्राम पंचायत पर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या सुन रहें है। उन्होंने अधिकारियों को संवेदनषीलता से उनके द्वारा प्रस्तुत समस्याओं का निस्तारण करने पर जोर दिया। उन्हांेने बताया कि बालिकाओं के लिए उच्च प्राथमिक विद्यालय का अलग से संचालन के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंने गरीबो के उत्थान के लिए संचालित योजनाओं का पूरा लाभ पहुंचाने पर बल दिया।

योजनाओं की दी जानकारी

       चैपाल के दौरान अधिकारियों ने उनके विभाग में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से ग्रामीणों को जानकारी दी। उनका लाभ उठाने का आग्रह किया। इस प्रकार खींया पंचायत में रात्रि चैपाल खूब जमीं एवं ग्रामीणांे के लिए राहतदायी रही।

जैसलमेर सीईओ ने किया जवाहर चिकित्सालय का निरीक्षण ,फिर अव्यवस्थाएं हावी


जैसलमेर सीईओ ने किया जवाहर चिकित्सालय का निरीक्षण ,फिर अव्यवस्थाएं हावी 


जैसलमेर कलेक्टर द्वारा जवाहर अस्पताल की चिकित्सा एवं अन्य सेवाओं के साप्ताहिक निरीक्षण के लिए गठित निरीक्षण दल प्रभारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ओमप्रकाश द्वारा सीएमएचओ डाॅ. बी.के. बारूपाल के साथ शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने जिला अस्पताल स्थित ओपीडी ब्लाॅक, दवा वितरण केंद्रों, ब्लड बैक, जांच प्रयोगशाला, टाॅयलेट, बाथरूम, एक्स रे कक्ष, मेडिकल वार्ड, सर्जिकल वार्ड, बच्चा वार्ड, एमसीएच विंग का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। उन्होंने जिला अस्पताल की प्रतिदिन बेहतरीन सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पीएमओ डाॅ. बी.एल. बुनकर को निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सालय के समस्त टायलेट की नियमित सफाई, वार्डों में खराब पड़े पंखों को बदलने व पर्याप्त रोशनी व्यवस्था करने तथा मरीजों के लिए साफ सुथरी चद्दरों की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने वार्ड प्रभारियों को व्यवस्थाओं के सुधार के लिए प्रदान किए गए रजिस्टरों का प्रतिदिन संधारण कर पीएमओ के माध्यम से समस्याओं का निस्तारण करवाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने पीएमओ को अस्पताल परिसर में पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि वार्डे में भीड़ नहीं हो। अस्पताल परिसर में रोगी परिजनों के लिए शुद्ध पेयजल तथा मरीजों के रिश्तेदारों के बैठने के लिए भी पर्याप्त मात्रा में बेंचों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। पीएमओ डॉ. बुनकर ने बताया कि जवाहर अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए प्रयास किए जा रहे है, अस्पताल परिसर में नवनिर्मित स्नानागार व शौचालयों का संचालन सुलभ इन्टर नेशनल के माध्यम से प्रारंभ किया गया है।

शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2019

जैसलमेर, प्रकोष्ठ प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारी चुनाव कार्य को गंभीरता से करें-जिला निर्वाचन अधिकारी

 जैसलमेर, प्रकोष्ठ प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारी चुनाव कार्य को गंभीरता से करें-जिला निर्वाचन अधिकारी

         जैसलमेर, 11 अक्टूबर। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार आगामी नगरपालिका आम चुनाव 2019 माह नवम्बर 2019 में कराये जाने है। जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर) नमित मेहता ने नगर परिषद जैसलमेर के आम चुनाव 2019 के सुचारू रूप से सुसंपादन के लिए नियुक्त प्रकोष्ठ प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे नगर परिषद के चुनाव कार्य को गंभीरता के साथ पूर्ण उत्तरदायित्व से निर्वहन करें। उन्होंने प्रकोष्ठ प्रभारियों एवं सह प्रभारियों को निर्देष दिए कि चुनाव के लिए जो कार्य उनको सौंपे गए है उनको राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देषों की पालना में करवाना सुनिष्चित करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर) मेहता ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रकोष्ठ प्रभारियों एवं सह प्रभारियों की प्रथम बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) ओ.पी.विष्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष, अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेषन दुर्गेष बिस्सा, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर दिनेष विष्नोई, उपायुक्त उप निवेषन देवाराम सुथार, सचिव यूआईटी चंचल वर्मा, जिला रसद अधिकारी भारत भूषण गोयल के साथ ही प्रकोष्ठ प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारी उपस्थित थें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिका चुनाव के लिए अतिसूचना करने के साथ ही आचार-संहिता लागू हो जायेगी। इसलिए उस दौरान सभी अधिकारी आचार-संहिता की पालना सुनिष्चित करायेंगे।

उन्होंने मतदान दल प्रकोष्ठ एवं आदर्ष आचार संहिता व षिकायत निवारण प्रकोष्ठ जो महत्वपूर्ण प्रकोष्ठ है इसके अन्तर्गत विषेष ध्यान रखने की आवष्यकता जताई एवं कहा कि नगरपरिषद जैसलमेर क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों एवं अधिकारियों को मतदान दलों में नहीं लगावें। उन्होंने जिला नियंत्रण कक्ष का भी प्रभावी ढंग से संचालन करने के निर्देष दिए। उन्होंने सभी प्रकोष्ठ प्रभारियों को निर्देष दिए कि वे उनके प्रकोष्ठ के संचालन के लिए जिन कर्मचारियों/अधिकारियों की ड्यूटी लगानी है उसके बारे में पत्र जिला निर्वाचन कार्यालय को शीघ्र पे्रषित कर दें ताकि उन कार्मिकों की चुनाव कार्य के लिए प्रतिनियुक्ति आदेष जारी किए जा सके। उन्हांेने कहा कि सभी अधिकारी चुनाव कार्य के लिए अनुभवी है एवं वे अपने अनुभव का प्रयोग करते हुए नगरपरिषद जैसलमेर के आम चुनाव भी सुचारू रूप से संपादित करवायेंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों को अभी से ही चुनाव कार्य की कार्य योजना बनाकर कार्य शुरू करने के निर्देष दिए।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी विष्नोई ने बैठक मे निर्वाचन शाखा, न्याय कानून, षिकायत निवारण व आदर्ष आचार संहिता, मतदान दल व मतगणना दल, यातायात, सामान्य व्यवस्था, चुनाव पर्यवेक्षक व्यवस्था, नियंत्रण कक्ष, ईवीएम तैयारी, लेखा, रूट चार्ट, प्रषिक्षण, मतपत्र, भुगतान दल, निर्वाचन लेखा, डाकमत पत्र, चुुनाव भण्डार, सांख्यिकी, चिकित्सा, वेलफेयर, तामील, मीडिया, सूचना प्रोद्योगिकी, विडीयोग्राफी, स्ट्रांगरूम, निर्वाचन प्रसार प्रकोष्ठ द्वारा किए जाने वाले कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं कहा कि वे अभी से ही इस कार्य में लग जाएं। उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी (जैसलमेर) को कहा कि वे नगरपरिषद क्षेत्र में मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन शीघ्र ही कर दंे एवं निर्वाचन आयोग के निर्देषों की अनुपालना में वहां जो व्यवस्थाएं की जानी है उसको सुनिष्चित करें।