शनिवार, 12 अक्तूबर 2019

जैसलमेर जिला कलक्टर ने सीमावासियों की ली सुध, जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्रामीणों की सुनी परिवेदना खाला मरम्मत के प्रस्ताव लेने के दिये निर्देश

जैसलमेर जिला कलक्टर ने सीमावासियों की ली सुध,

जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्रामीणों की सुनी परिवेदना

खाला मरम्मत के प्रस्ताव लेने के दिये निर्देश



जैसलमेर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने जिला मुख्यालय से लगभग 250 किलोमीटर दूर सीमावर्ती गांव बाहला, भारेवाला, जालूवाला, टावरीवाला व मदासर का भ्रमण कर जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की जनसमस्याएं सुनी एवं सीमावासियों की सुध ली। पहली बार जिला कलक्टर को अपने बीच पाकर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की। उन्होंने ग्रामीणों से क्षेत्र की पेयजल, विद्युत आपूर्ति के साथ ही चिकित्सा व शिक्षा के साथ अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

      जिला कलक्टर मेहता ने सबसे पहले ग्राम बाहला के जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों की समस्या को सुना। यहां सरपंच श्रीमती जमला, समाजसेवी कादर बक्स एवं अन्य ग्रामीणों ने पशु चिकित्सक की व्यवस्था करने, खालों की मरम्मत करवाने, विद्युत ट्रांसफर्मर लगाने, पानी डिग्गी को ट्यूबवेल से जोडकर विद्युतीकरण कराने, नहरों की मिट्टी की सफाई कराने के संबंध में मांग पत्र दिया।

सप्ताह में दो दिन मिलेगी चिकित्सक व्यवस्था

      जिला कलक्टर ने ग्रामीणों की मांग पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सप्ताह में दो दिन चिकित्सक भेजकर लोगों के उपचार की व्यवस्था, दो दिन पशु चिकित्सक भेजकर पशुओं के उपचार कराने के निर्देश दिये।

नहरों की सफाई करावें

      जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता नहर परियोजना को शीघ्र ही नहर की मिट्टी की सफाई कराने के साथ ही बाहला क्षेत्र में बारी का पानी 14 अक्टूबर से चालू करने के निर्देश दिये। वहीं नहरों की मरम्मत भी कराने के निर्देश दिये।

बाहला में दो ट्रांसफाॅर्मर लगेंगे

      जिला कलक्टर ने ग्रामीणों की मांग पर अधीक्षण अभियता को विद्युत सप्लाई सुचारु के लिए दो ट्रांसफाॅर्मर लगाने और क्षेत्र की 80-90 ढाणियों को सोलर प्लेट से जोड़ने की कार्यवाही के निर्देश दिये।

      जनसुनवाई कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, उपखंड अधिकारी पोकरण अजय, उपायुक्त उपनिवेशन खेमाराम सुथार, विकास अधिकारी हीराराम के साथ ही पानी, बिजली, नहर, चिकित्सा इत्यादि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

खालों की मरम्मत महानरेगा में प्रस्ताव लेवें

      ग्रामीणों की मांग पर जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी के साथ ही ग्राम पंचायत को महानरेगा व पंचायत से अधिक से अधिक खालों के मरम्मत कार्यों के प्रस्ताव लेने के निर्देश दिये।

सोलर बेसविद्युत की स्वीकृति करावें

      जिला कलक्टर ने ग्रामीणों की मांग पर बाहला सीडब्ल्यूआर पर बीएडीपी से सोलर बेस विद्युत कनेक्शन की स्वीकृति प्राथमिकता से स्वीकृत कराने का विश्वास दिलाया। वहीं जलदाय विभाग के अभियंता को ढाणियों में पानी आपूर्ति सुचारु करने के निर्देश दिये।

पानी वितरिका टेल से बाहला तक डामर सड़क बनेगी

      जिला कलक्टर को पाली वितरिका टेल से बाहला तक 10 किलोमीटर डामर सड़क का कार्य कराने की मांग की। इस संबंध में सार्वजनिक निर्माण अभियंता ने बताया कि बीएडीपी में 6 किलोमीटर डामर सड़क के आदेश जारी कर दिये है एवं तीन-चार दिन में कार्य चालू कर दिया जायेगा। जिला कलक्टर ने शेष 4 किलोमीटर डामर सड़क के प्रस्ताव बीएडीपी के प्लान में लेने के निर्देश दिये।

      जिला कलक्टर ने भारेवाला में जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी। यहां सरपंच श्रीमती कमला देवी, पूर्व सरपंच जीवण खां ने किसानों को खेती के लिए टेल तक पानी बारी का नहीं मिलने की बात कही। इस संबंध में जिला कलक्टर ने नहर परियोजना अधिकारी से जानकारी ली व बारीबंदी का पानी पूरा देने के निर्देश दिये। वहीं खालों की मरम्मत कराने की बात कही। यहां पर विद्यार्थियों ने गणित व अंग्रेजी विषय का अध्यापक लगाने का प्रार्थना पत्र दिया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने दो अध्यापक लगाने का विश्वास दिलाया।

      जनसुनवाई में ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत द्वारा किये कार्यों की जांच की मांग की। इस संबंध में जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी को वित्तीय वर्ष में कार्यों की आॅडिट जांच कराने के निर्देश दिये।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें