शनिवार, 12 अक्टूबर 2019

जयपुर नेशनल हाइवे पर बिना चालक के ट्रेलर दौड़ा - हलैना पुलिसकर्मी बाल बाल बचे

जयपुर नेशनल हाइवे पर बिना चालक के ट्रेलर दौड़ा 
- हलैना पुलिसकर्मी बाल बाल बचे 


-चालक ट्रेलर से कूद भागा
- पुलिस की सूझबुझ से हादसा टला
- ट्रेलर में भरा ओवरलोड माल
- हलैना प्रभारी मनीष शर्मा किया ट्रेलर जप्त
- परिवहन अधिकारी को दी सुचना
- परिवहन अधिकारी ने किया चालान
-हलेना थाना का मामला
------------------
 भरतपुर
 जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे21 के  कस्वा हलैना पर एसपी हैदर अली जैदी के निर्देश के तहत थाना प्रभारी मनीष शर्मा की देखरेख में चल रही नाकाबंदी तथा वाहन जाँच के समय जयपुर की ओर से आ रहे एक ट्रेलर चालक ने पुलिस में टक्कर मारने का प्रयास किया,जिससे पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए,चालक ट्रेलर से कूद भागा और ट्रेलर बिना चालक के फोरलेन पर दोड़ता रहा थाना के एक कास्टेबिल ने ट्रेलर का पीछा कर ट्रेलर को रोका,जाँच में ट्रेलर ओवरलोड था , जिसकी सुचना परिवहन विभाग को दी,सुचना पर परिवहन अधिकारी आए और ट्रेलर का चालान किया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें