शनिवार, 12 अक्टूबर 2019

जैसलमेर से बड़ी खबर पवन ऊर्जा के संयंत्र पर चढ़े ग्रामीण

जैसलमेर से बड़ी खबर पवन ऊर्जा के संयंत्र पर चढ़े ग्रामीण


जैसलमेर  तीन युवक चढ़े पवन ऊर्जा संयंत्र के टावर पर
युवकों के पवन ऊर्जा टावर पर चढ़ने पर इलाके में मचा हड़कंप
जैसलमेर के पुनमनगर गाँव क्षेत्र की घटना
ग्राम विकास समिति पूनमनगर यूडीसी के खिलाफ शिकायत
विंड एनर्जी की बनाई हुई है एक यूडीसी कमेटी
टावर के नीचे कई लोग समर्थन में नीचे हुए इक्कठा
ग्रामीण यूडीसी कमेटी के खिलाफ कर रहे हैं प्रदर्शन
दूसरा पक्ष टावर पर चढ़े ग्रामीणों को नीचे उतरने की कर रहा है समझाइस
इलाके की पवन ऊर्जा संयंत्रों को करवाया गया बंद
प्रशासन और पुलिस नहीं पहुंची अभी तक मौके पर
पूनम नगर के ग्रामीणों ने दी सूचना।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें