शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2019

बाड़मेर, ब्राह्मण स्वर्णकार समाज की ओर से शिविर में किया 55 यूनिट रक्तदान, प्रतियोगिता में झलका उत्साह

बाड़मेर, ब्राह्मण स्वर्णकार समाज की ओर से  शिविर में किया 55 यूनिट रक्तदान, प्रतियोगिता में झलका उत्साह

- नवरात्र महोत्सव: ब्राह्मण स्वर्णकार समाज की ओर से प्रतिदिन हो रहा कार्यक्रमों का आयोजन
बाड़मेर, 04 अक्टूबर 2019
श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज बाड़मेर द्वारा नवरात्र महोत्सव के अन्तर्गत शुक्रवार को ढाणी बाजार स्थित न्याति भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. एनडी सोनी, समाज अध्यक्ष राणुलाल सोनी और महामंत्री शिवप्रकाश सोनी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस शिविर में समाज के युवाओं, महिलाओं व पुरुशों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्रातः 11 बजे प्रारम्भ होते ही शिविर में उत्साह नजर आया। इस शिविर से 55 यूनिट रक्त संग्रहित कर ब्लड बैंक बाड़मेर को सुपुर्द किया गया। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष राणूलाल जसमतिया, कोशाध्यक्ष रविशंकर, उपाध्यक्ष बोरीदास सहित समाज के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। समाज महामंत्री शिवप्रकाश सोनी ने शिविर के सफल आयोजन के लिए डाॅ. रवि गोयल और उनकी टीम के सदस्यों ओमप्रकाश, रंजीत, कबीर खां, मदनलाल, खेताराम सहित प्रायोजक हेमन्त व मूलचन्द जसमतिया, व्यवस्थापक सवाईलाल कट्टा व दिनेश बाड़मेरा, शिविर प्रभारी ताराचन्द परमार एवं महिला मण्डल की सदस्यों का आभार व धन्यवाद प्रकट किया।
प्रतियोगिता में लिया उत्साह से भाग:
दोपहर में समाज न्याति भवन राय काॅलोनी में मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के प्रायोजक सवाईलाल कानाराम जसमतिया एवं प्रभारी निर्मला परमार व मंजू बाड़मेरा रहे। मेहंदी प्रतियोगिता में समाज की बालिकाओं, युवतियों और महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। इसी तरह शाम 6 बजे समाज न्याति भवन ढाणी बाजार में डांस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के प्रायोजक मदनलाल प्रेमचंद परमार एवं प्रभारी प्रकाशचंद बाड़मेरा व दिनेश कुमार परमार रहे। प्रतियोगिता में समाज की बालिकाओं, युवतियों, महिलाओं, बच्चों व युवाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया।

जैसलमेर,गांधीजी के उच्चादर्षो को आने वाली पीढी रखें याद :- अल्पसंख्यक मामलात मंत्री:- श्री शाले मोहम्मद


 जैसलमेर,नगरपरिषद के 150 सफाईकर्मियों का सम्मान समारोह का आयोजन

जैसलमेर,गांधीजी के उच्चादर्षो को आने वाली पीढी रखें याद

                                                 :- अल्पसंख्यक मामलात  मंत्री:- श्री शाले मोहम्मद


       जैसलमेर, 04 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर गांधी सप्ताह के तहत् ’’स्वच्छता दिवस ’’ पर जिला प्रषासन ,नगरपरिषद जैसलमेर और महात्मागांधी जयंती समारोह आयोजन समिति जैसलमेर के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को नगर में स्थित हजूरी सेवा सदन में अल्पसंख्यक मामलात्, वक्फ एवं जनअभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद के मुख्य आतिथ्य में स्थानीय नगरपरिषद के 150 सफाईकर्मियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री , प्रधान पंचायत समिति जैसलमेर अमरदीन फकीर ,अतिरिक्त जिला कलक्टर जैसलमेर ओमप्रकाष विष्नोई , मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जैसलमेर ओमप्रकाष मेहरा ,समाजसेवी गोविन्द भागर्व विषिष्ट आतिथ्य के रुप में मौजूद थे। इस मौके पर अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री श्री मोहम्मद तथा अन्य मंचासीन अतिथियों ने नगरपरिषद के इन सफाईकर्मियों को प्रषस्ति-पत्र प्रदान कर माला पहनाकर सम्मानित किया। अपना सम्मान पाकर सभी कर्मियों ने प्रसन्नता जाहिर की।

       इस समारोह के अवसर पर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने सम्बोधित करते हुए कहा कि महात्मागांधी के उच्चादर्षा व सत्य अंहिसा के जीवन मूल्यों को आज के जीवन में आत्मसात करने की जरुरत है तथा हम सभी को उनके बताए मार्ग पर चलने का संदेष दिया। उन्होंने सफाईकर्मियों को बापू के जीवन दर्षन से प्रेरणा लेकर ईमानदारी एवं सेवाभाव के साथ अपने हिस्से के सफाई कार्य को करते हुए स्वर्ण नगरी जैसलमेर को स्वच्छ और सुन्दर बनाए। उन्होंने सफाईकर्मियों के साथ ही आमजन से आह्वान किया कि वे पर्यटनीय नगरी को मनोभावना के साथ बेहतरीन ढंग से साफ-सुथरा बनाने का संकल्प लें ले तभी गांधी जी स्वच्छता के सपने का सकार कर पाएगें।

       इस अवसर पर उपसभापति नगरपरिषद रमेष जीनगर , आयुक्त नगरपषिद  बृजेष राय पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अशोक तंवर, तथा गणमान्य नागरिक व अधिकारीगण मीडियाकर्मी ,नगरपरिषद के पदाधिकारीगण एवं कार्मिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में आयुक्त नगरपरिषद बृजेष राय ने सभी आगन्तुक मंचासीन अतिथियों का नगरपरिषद की ओर से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन रंगकर्मी विजय बल्लाणी ने किया। इस अवसर पर अच्छी संख्या नगरवासी भी मौजूद थे।

      अल्पसंख्यक मंत्री शाले मोहम्मद ने दिया मानवीयता का परिचय

      जैसलमेर हजूरी सेवा सदन में शुक्रवार को सम्पन्न हुए सफाईकर्मी सम्मान समारोह के दौरान जमादार चम्पालाल को सम्मानित करने के लिए जब उनका नाम पुकारा गया तो उनके लकवाग्रस्त होने के कारण मंत्री शाले मोहम्मद ने संवेदनषीलता व मानवता का परिचय देते हुए खुद जिला प्रमुख के साथ नीचे जाकर जमादार को सम्मानित किया।

                                         ---000--

बाड़मेर,श्रमदान के जरिए स्वच्छता का संदेश,सफाईकर्मियांे का हुआ सम्मान

बाड़मेर,श्रमदान के जरिए स्वच्छता का संदेश,सफाईकर्मियांे का हुआ सम्मान
-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन।


बाडमेर, 04 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य मंे शुक्रवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर श्रमदान के जरिए स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस दौरान जन प्रतिनिधियांे, प्रशासनिक अधिकारियांे एवं गणमान्य नागरिकांे ने गांधी चौक से विवेकानंद सर्किल तक सफाई अभियान चलाया। इसके उपरांत भगवान महावीर टाउन हाल मंे आयोजित समारोह के दौरान सफाई कर्मचारियांे का सम्मान किया गया।
जिला मुख्यालय पर अहिंसा चौराहे से विवेकानंद सर्किल तक शुक्रवार को चलाए गए सफाई अभियान मंे नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, आयुक्त पवन मीणा, उप सभापति प्रीतमदास जीनगर, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक महावीर बोहरा, सह संयोजक अमित बोहरा के साथ विभिन्न जन प्रतिनिधियांे एवं प्रशासनिक अधिकारियांे, गणमान्य नागरिकांे तथा सफाई कर्मचारियों ने शिरकत की। इससे पहले सभापति लूणकरण बोथरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार समेत अन्य जन प्रतिनिधियांे एवं प्रशासनिक अधिकारियांे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा कर माल्यार्पण किया। इसके उपरांत भगवान महावीर टाउन हाल में सफाई कर्मचारियांे का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान बेहतरीन कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियांे का सम्मान किया गया। समारोह के दौरान सभापति लूणकरण बोथरा, उप सभापति प्रीतमदास जीनगर, आयुक्त पवन मीणा, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक महावीर बोहरा, सह संयोजक अमित बोहरा, डा. रामेश्वरी चौधरी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। उन्हांेने कहा कि गांधीजी का योगदान सिर्फ देश को आजादी दिलाने तक सीमित नहीं था। उन्होंने मानवता से जीने का तरीका सिखाया। उनके विचार और सिद्धांतों पर अमल किया जाए तो कई समस्याओं का समाधान आसानी से हो सकता है। इस दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शाें पर चलने का आहवान किया गया।

मतदाताओं से अपना सत्यापन करवाने का अनुरोध
बाड़मेर, 04 अक्टूबर। मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के तहत मतदाता ई-मित्र, सीएससी सेंटर, एनवीएसपी पोर्टल एवं वोटर हेल्पलाईन एप के माध्यम से सत्यापन करवा सकते हैं।
  जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि  निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम से पूर्व मतदाता सत्यापन कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं। इसके तहत समस्त मतदाता ई-मित्र, सीएससी सेंटर पर जाकर अपना सत्यापन करवा सकते है। इसके अतिरिक्त एनवीएसपी पोर्टल एवं वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से भी मतदाता स्वयं सत्यापन कर सकते हैं। उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया हैं कि मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के तहत मतदाता अधिक से अधिक अपना सत्यापन करवाएं।
मंडी प्रांगणों में दुकान या भूखंड के नाम एवं
भागीदारी परिवर्तन पर प्रशासनिक शुल्क घटाया

बाड़मेर, 04 अक्टूबर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अचल सम्पति आवंटन नीति, 2005 के तहत मंडी प्रांगणों में दुकान या भूखण्ड आवंटी फर्मों द्वारा भागीदारी परिवर्तन एवं नाम परिवर्तन पर देय प्रशासनिक शुल्क घटाया है। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
प्रस्ताव के अनुसार नाम परिवर्तन पर प्रशासनिक शुल्क अब प्रभावी डीएलसी दर का 5 प्रतिशत के स्थान पर 2.5 प्रतिशत देय होगा। इसी तरह भागीदारी परिवर्तन की स्थिति में 50 प्रतिशत तक परिवर्तन पर प्रशासनिक शुल्क डीएलसी दर का एक प्रतिशत के स्थान पर 0.5 प्रतिशत तथा इससे अधिक भागीदारी परिवर्तन पर प्रशासनिक शुल्क डीएलसी दर का दो प्रतिशत के स्थान पर एक प्रतिशत देय होगा। उल्लेखनीय है कि व्यापारियों ने मंडी प्रांगणों में नाम परिवर्तन एवं भागीदारी परिवर्तन के लिए वर्तमान में लिए जा रहे प्रशासनिक शुल्क को अधिक बताते हुए इसे कम करने की मांग रखी थी। मुख्यमंत्री ने व्यापारियों की मांग पर संवेदनशीलता के साथ निर्णय लेकर उनको राहत प्रदान की है।

जैसलमेर पुलिस थाना रामदेवरा द्वारा अवैध देशी शराब से भरी स्विफ्ट गाड़ी बरामदए

  जैसलमेर  पुलिस थाना रामदेवरा द्वारा अवैध देशी शराब से भरी  स्विफ्ट गाड़ी बरामदए 
01 मुलजिम गिरफ्तार
50 पेटी अवैध देशी शराब बरामद


 जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉण् किरन कंग सिधू के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा के निर्देशन में जिले में अवैध शराब बिक्री एवं तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना रामदेवरा के हल्का क्षेत्र मे अवैध शराब के विक्रय की सुचना प्राप्त होने पर थानाधिकारी  कपूराराम उनि के नेतृत्‍व मे हैडकानि सांगसिंहए भाईराम व  कानि  भवानी शंकरए मांगीलालए मोहन एवं कानि ड्राइवर राजकुमार की गठित टीम द्वारा दौरान नाकाबंदी पुलिस थाना रामदेवरा के सामने मुख्य हाइवे रोड 11 पर जरिये मुखबिर इत्तला पर एक स्विफ्ट गाड़ी में  50 पेटी देशी शराब के बकब्जा मुल्जिम गिरधरसिंह पुत्र बनेसिंह निवासी कोलु पाबूजी पुलिस थाना लोहावट से बरामद कर मुल्जिम को राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया ।
पुलिस थाना लाठी द्वारा अवैध अग्रैजी शराब व शादा देशी शराब बरामद
ज्ञात रहे कि जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉण् किरन कंग सिधू के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा के निर्देशन में जिले में अवैध शराब बिक्री एवं तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना लाठी के हल्का क्षेत्र मे अवैध शराब के विक्रय की सुचना प्राप्त होने पर थानाधिकारी ओमप्रकाश चौधरी उनि के नेतृत्‍व मे हैडकानि अर्जुनरामए कानि प्रहलादए श्रीरामए अनिलए रामनारायणए भागीरथए मकानि मोहनकुमारी की गठित टीम द्वारा गांव महोशो की ढाणी से दो पेटी देशी शराब के 108 पव्वे तथा 48 पव्वे अग्रेजी शराब के बकब्जा मुल्जिम मेहताबसिंह पुत्र गणपतसिंह महेशो की ढाणी जिला जैसलमेर से बरामद कर मुल्जिम को राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया ।

पुलिस थाना मोहनगढ द्वारा 02 स्थाई वारंटी गिरफतार

          जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के आदेशानुसार वारंटियों के धरपकड अभियान के तहत थानाधिकारी पुलिस थाना श्री मोहनगढ माणकराम विश्नोई के निर्देशन में कानि0 रतिराम व बलदेव द्वारा थाना मोहनगढ के स्थाई वारंटी भंवरलाल उर्फ कालूराम पुत्र लालराम, जाति लौहार, उम्र 44 साल, निवासी बम्बलू, पुलिस थाना जामसर, जिला बीकानेर व सांवरमल पुत्र रामेश्वरलाल, जाति जाट, उम्र 33 साल, निवासी आगेरा, पुलिस थाना नापासर, जिला बीकानेर को जिला बीकानेर से गिरफतार किया जाकर आज दिनांक 04.10.2019 को पैश सम्बन्धित न्यायालय किया गया। तथा उपरोक्त अभियान के तहत थाना श्री मोहनगढ द्वारा पांच गिरफतारी वारंटी 1. मगन खां, 2. बरकत खां, 3. बली खां, 4. रोजे खां व 5. सोढे खां निवासियान खानपुरा, श्री मोहनगढ को पैश न्यायालय कर वारंटो का निस्तारण करवाया गया।

’’


बाड़मेर नाले में बहे युवक लालाराम को खोजने में कड़ी मेहनत करने वाले पुलिस व एसडीआरएफ टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया

बाड़मेर  नाले में बहे युवक लालाराम को खोजने में कड़ी मेहनत करने वाले पुलिस व एसडीआरएफ टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया
           

 बारमेर लालाराम पुत्र मोहनलाल जाति नाई उम्र 18 साल जो मंद बुद्वि का बालक जों सेंटपाल स्कुल के पीछे से होते हुए जेएसडब्ल्यू क्वाटरो की तरफ जाने वाले नाले मे बहने का लोगो द्वारा बताया गया। जिसपर दिनांक 28 व 29.09.19 को आपदा प्रबन्धन नगरपरिषद , पुलिस व एसडीआरएफ की टीम द्वारा सयुक्त प्रयास से खोजबीन की गई मगर कोई सुराग नही मिलने पर डोग स्क्वायड दल की भी सहायता ली गई मगर युवक का कोई सुराग नही लगा।
              कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए थानाधिकारी पुलिस थाना सदर को निर्देषित किया गया कि एक टीम भेजकर अथक प्रयास कर गुमषुदा युवक का पता लगाया जावे। जिसपर श्री सोनाराम स.उ.नि. मय पुलिस टीम व एसडीआरएफ टीम द्वारा बालक की खोजबीन जारी रखते हुए 2-3 दिन तक भरसक प्रयास करते हुए गन्दे नाले की जेसीबी से बबुल की झाड़िया आदि की साफ-सफाई करवाई गई तो आगे बबूल की झाड़ियो में कचरे के साथ एक युवक की लाष फसी हुई दिखाई दी जिसपर परिजनो को बुलाकर षिनाख्त करवाई गई तो लाष गुमषुदा बालक लालाराम की होना पाई गई। पुलिस टीम द्वारा मृतक की लाष पोस्टमार्टम के बाद परिजनो को सुपूर्द की गई।
इस प्रकार नाले में बहे युवक की तलाष हेतु चलाये गये रेस्क्यू आॅपरेषन में पुलिस टीम एवं एसडीआरएफ टीम द्वारा 5 दिन तक कडी मेहनत करते हुए अथक प्रयास से लापता लालाराम का शव गन्दे दलदली नाले से बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की गई।
इस कार्य में लगे पुलिस टीम व एसडीआरएफ टीम के निम्न सदस्यों द्वारा कड़ी मेहनत एवं सराहनीय कार्य करने पर पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आज दिनांक 04.10.19 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नकद राषि मय प्रषंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है।
क्रसं अधिकारी/कर्मचारी का नाम पद  पदस्थापन        पारितोषित
1 श्री सोनाराम स.उ.नि. थाना सदर 2100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
2 ’’ देवाराम कानि 511 थाना सदर 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
3 ’’ जोगाराम कानि 1723 थाना सदर 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
4 ’’  भागीरथराम हैड कानि 61 एसडीआरएफ 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
5 ’’ श्रवणराम कानि 247 एसडीआरएफ 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
6 ’’ नत्थीलाल कानि 259 एसडीआरएफ 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
7 ’’सियाराम कानि 888 एसडीआरएफ 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
8 ’’ बाबूलाल कनि 890 एसडीआरएफ 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
9 ’’ सज्जनसिंह कानि 278 एसडीआरएफ 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
10 ’’ गणपतराम कानि 740 एसडीआरएफ 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
11 ’’ दिनेष कुमार कानि 699 एसडीआरएफ 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
12 ’’ जयवीर कानि 696 एसडीआरएफ 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
13 ’’ विजेंद्रसिह कानि 298 एसडीआरएफ 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
14 ’’ रामलाल कानि 465 एसडीआरएफ 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
15 ’’ रामरतन कानि 289 एसडीआरएफ 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
16 ’’ कैलाष कानि 505 एसडीआरएफ 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
17 ’’ रामकुमार कानि 354 एसडीआरएफ 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
18 ’’ दीपक कानि 386 एसडीआरएफ 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
19 ’’ सुरेंद्र हुडडा कानि 219 एसडीआरएफ 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
20 ’’ घमूराम कानि चा. 445 एसडीआरएफ 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र

 पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन का भ्रमण कर दिये आवष्यक निर्देष 
             नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक श्री शरद चैधरी ने पुलिस लाइन बाड़मेर की विभिन्न शाखाओं का भ्रमण कर पुलिस अधिकारियों व जवानों के कामकाज को जांचा एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तथा प्रत्येक पुलिस थानों से आधुनिक हथियार प्रशिक्षण प्राप्त करने आए जवानों को दिये जा रहे प्रषिक्षण को भी परखा । भ्रमण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री खींव सिंह भाटी, संचित निरीक्षक श्री देरावर सिंह, पुलिस लाईन एलओ श्री दीपाराम, हवलदार मेजर श्री मांगीलाल उपस्थित रहे।
   

जयपुर काबीना मंत्री सालेह मोहम्मद के प्रयास फिर रंग लाये पहली बार राज्य के मदरसों में गूंजे बापू के नारे,मनाई गयी जयंती

जयपुर काबीना मंत्री सालेह मोहम्मद के प्रयास फिर रंग लाये 

पहली बार राज्य के मदरसों  में गूंजे बापू के नारे,मनाई गयी जयंती 





जैसलमेर महात्मा गाँधी की 150 वीं जयंती पर राजस्थान भर के मदरसों में महात्मा गाँधी के नारे पहली बार , महात्मा गाँधी की जयंती हर मदरसे में  मनाई गयी ,यह कारनामा राजस्थान सरकार में अलप संख्यक मंत्री सालेह मोहम्मद ने कर दिखाया ,अल्पसंख्यक मंत्रालय ने मदरसों को स्पष्ट निर्देश दे रखे थे की सभी मदरसों में महात्मा गाँधी की जयंती मनाने के साथ मदरसों के बच्चो को गाँधी दर्शन और उनकी जीवनी से रूबरू करैया जाये ,राजस्थान के बांसवाड़ा डूंगरपुर ,जयपुर ,जैसलमेर ,बाड़मेर ,जोधपुर सहित कई शहरों में स्थित मदरसों में महात्मा गाँधी जयंती पर व्यापक पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित हुए जिसकी बकायदा रिपोर्टिंग अलप संख्यक मंत्रालय को की गयी , पोखरण स्थित दारुल उलूम इस्लामिया मदरसे ,बांसवाड़ा के मदरसा महम्मदि खिड़की गोरख  सेकड़ो मदरसों  में एकाएक 'बापू' के नारे लगने लगे। आसपास के दुकानदार अपना कामकाज छोड़कर मदरसे में पहुंच गए। राहगीर भी कुछ देर के लिए वहीं ठहर गए। मदरसे के भीतर से नारों की तेज आवाजें आ रही थी।  मुस्लिम समुदाय के लोगनारे लगा रहे थे। दूसरे लोग भी उनके नारों में अपनी आवाज मिलाने लगे। देखते देखते पोखरण की हर गली में वे नारे गूंजने लगे।मदरसों के बच्चों ने महात्मा गाँधी का रूप भी धारण किया ,मदरसों में गाँधी के जीवन से रूबरू भी कराया गया।
मदरसे में नारे लग रहे थे...जब तक सूरज चांद रहेगा, 'बापू' तेरा नाम रहेगा। 'बापू' अमर रहे। हमारे देश के भाईचारे को कोई ताकत नहीं तोड़ सकती। हम पाकिस्तान को बताना चाहते हैं कि वह भारत की तरफ बुरी नजर से न देखे। इसके बाद जब सब लोग मदरसे में प्रवेश करने लगे तो मुस्लिम समुदाय ने जोर-जोर से नारे लगाने शुरु कर दिए। मोहम्मद उमर बाड़मेर, कारी अब्दुल करीम, मोहम्मद गुल्लामुला, मोहम्मद अयूब अजमेर, मुफ्ती जमालुद्दीन, दीन मोहम्मद पोकरण, इस्माइल दीन और मोहम्मद असद बांसवाड़ा  ने कहा, बापू मानवता के प्रतीक थे। उनके कार्यों को किसी एक देश की सीमा में नहीं रोका जा सकता। महात्मा गांधी ने समस्त मानव जाति के उत्थान का कार्य किया था और वे आजीवन सभी समुदायों की भलाई के लिए काम करते रहे। इनका कहना था कि पाकिस्तान जिनता भी जोर लगा ले, लेकिन वह भारत की एकता और अखंडता को नहीं तोड़ सकता।अल्पसंख्यक मंत्री सालेह मोहम्मद मदरसों के प्रति आम धारणा  को तोड़ मदरसों को राष्ट्र भक्ति  और शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास कर रहे हे इसमें वो सफल भी हो रहे ,अब तक मदरसों को कभी सरकार की और से कभी ऐसे निर्देश नहीं मिले ,मगर पहली बार मंत्री सालेह मोहम्मद ने सभी मदरसों में आदेश भिजवाए की मदरसों में गाँधी जयंती पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जाए ,मदरसों में गाँधी जी 150 वीं जयंती पर विशेष कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं ,

जैसलमेर 35 मिनट तक झमाझम बारिश

जैसलमेर 35  मिनट तक झमाझम बारिश


जैसलमेर | जिले भर में मौसम ने मिजाज बदला हुआ है। एक दिन पहले जहां बारिश व आंधी हुई वहीं गुरुवार की शाम फिर से हल्की आंधी व बारिश का दौर शुरू हो गया। हल्की बारिश देखते ही देखते तेज हो गई। करीब 35  मिनट तक झमाझम बारिश हुई और शहर की सड़कें तरबतर हो गईं, जिससे मौसम में भी ठंडक घुल गई। शहर से 30 किमी दूर कन्नोई से लेकर सम तक तेज बारिश के समाचार हैं। इस इलाके के साथ आसपास के गांवों में भी अच्छी बारिश हुई। गुरुवार को भी इस इलाके में तेज बारिश हुई। गुरुवार को सुबह से ही मौसम सामान्य रहा। शाम के समय बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। शाम पौने सात बजे एकाएक आंधी शुरू हो गई। आंधी के साथ ही बारिश का दौर भी शुरू हो गया।

जैसलमेर नदी बहाव में बोलेरो बही,दो की मौत ,रेस्क्यू में ५ को बचाया

जैसलमेर नदी  बहाव में बोलेरो बही,दो की मौत ,रेस्क्यू में ५ को बचाया 


बरमसर गांव के पास बहने वाली बरसाती नदी में गुरुवार की शाम बरसाती नदी के तेज बहाव में एक बोलेरो तीन पलटकर बह गई। बोलेरो में सवार 8 लोगों में से 3 ने कूदकर जान बचा ली, वहीं पांच लोग तेज बहाव में बहने लगे। इनमें एक महिला समेत तीन लोगों को रेस्क्यू कर बचा लिया, वहीं दो लोगों की मौत हो गई। दोनों के शव बरामद कर अस्पताल पहुंचाया गया, दूसरी ओर बोलेरो कुछ दूरी पर जाने के बाद एक पेड़ में अटक गई। हादसे के बाद करीब 150 ग्रामीण मौके पर जमा हो गए, सूचना पर 46वीं बटालियन के कमांडेंट पृथ्वी सिंह के नेतृत्व में बीएसएफ के जवानों ने बचाव कार्य व सर्च अभियान चलाया, लेकिन दो लोगों की जान नहीं बचाई जा सकी।
शाम के समय अंधेरे के कारण नदी के बहाव का अंदाजा नहीं लगा सका बोलेरो चालक
जैसलमेर. बरमसर के पास बरसाती नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत बोलेरो निकालती जेसीबी।
तेज बहाव में बहने के बाद डूबने से बोलेरो में सवार प्रेम प्रजापत (50) पुत्र शंकरा राम व गंभीर सिंह (45) पुत्र देवीसिंह की मौत हो गई। वहीं शैतान सिंह (50), उम्मेद सिंह (40) व कंवरा कंवर (48) सिंह को रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत बचा लिया गया। इसके साथ ही गाड़ी पलटने के समय जसवंत सिंह, मनोहर सिंह, जीवण लाल सुथार ने कूदकर अपनी जान बचा ली। शैतान सिंह व कंवरा कंवर का जवाहर अस्पताल में उपचार चल रहा है।

तनोट माता के दर्शन कर लौट रहे थे सभी लोग

हादसे के शिकार हुए बोलेरो सवार सभी लाेग बरमसर गांव के ही निवासी हैं। नवरात्र के कारण सभी लोग तनोट माता के दर्शन कर गांव लौट रहे थे। गांव के पास पहुंचने पर बरसाती नदी के तेज बहाव में बोलेरो नदी में पलट गई और बोलेरो सवार बह गए। इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर तीन लोगों की जान बचा ली, जबकि प्रेम प्रजापत व गंभीर सिंह के शव बरामद कर लिए।

करीब दो घंटे रेस्क्यू चलाया, बचाई 3 की जान

प्रशासन को सूचना देने के बाद ग्रामीणों व पुलिसकर्मियों ने उपलब्ध संसाधनों से ही अपने स्तर पर ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर तीन लोगों की जान बचा ली। जेसीबी के माध्यम से पेड़ में फंसी बोलेरो से डूब रहे लोगों को बचाया गया। इसके बाद जेसीबी से बोलेरो भी बाहर निकाली गई, तब तक सभी प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
 एक साल पहले भी बहाव में बहने से तीन महिलाओं की हुई थी मौत

पिछले साल भी इसी बरसाती नदी में 17 अगस्त, 2018 को वाहन पलटने से तीन महिलाओं की मौत हो गई थी। वहीं पांच महिलाओं ने खेजड़ी पर चढ़कर अपनी जान बचाई थी। जानलेवा बन रही इस नदी को लेकर प्रशासन कोई सख्त कदम नहीं उठा रहा है।

गुरुवार, 3 अक्टूबर 2019

जैसलमेर, जिला कलक्टर के निर्देषों पर सम के धोरों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया

जैसलमेर, जिला कलक्टर के निर्देषों पर सम के धोरों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया

कोई भी व्यक्ति सरकारी भूमि पर किसी भी सूरत में अतिक्रमण नहीं करें

जैसलमेर, 02 अक्टूबर। जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा तहसीलदार जैसलमेर को सम विकास समिति की बैठक के दौरान सम सेन्ड ड्यून्स पर अतिक्रमण हटाने के निर्देष दिए गये थें।

जिला कलक्टर के निर्देषों पर जिला प्रषासन के नेतृत्व में एवं पुलिस प्रषासन के सहयोग से सम में पार्किंग स्थल पर किए गए पक्के एवं कच्चे अतिक्रमणों को अभियान चलाकर हटाए गये। इसी अभियान के दौरान उपखण्ड अधिकारी अजय, तहसीलदार ताराचंद वैंकट के नेतृत्व में 1 दर्जन से अधिक अतिक्रमण हटाए गए। उन्होंने लोगों को सख्त हिदायत दी कि वे पर्यटन की दृष्टि से विष्व विख्यात सम के धोरों एवं सडक के आस-पास सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नही करें, किसी ने अतिक्रमण किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी एवं उनके अतिक्रमण ध्वस्त किए जायेगें।

----000----

जैसलमेर, सडक सुरक्षा जीवन सुरक्षा रैली को जिला कलक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जैसलमेर, सडक सुरक्षा जीवन सुरक्षा रैली को जिला कलक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


जैसलमेर, 03 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर गांधी सप्ताह के तहत् सड़क सुरक्षा जीवन सुरक्षा 02 से 09 अक्टूम्बर तक मनाई जाएगी। जिसके तहत जिला कलक्टर नमित मेहता ने गुरूवार, 03 अक्टूम्बर को मोटर साईकिल पर हैलमेट लगाकर व आॅटोरिक्शा की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम पुनड, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अशोक तंवर, पूर्व यूआईटी चेयरमेन उम्मेद सिंह तंवर तथा गणमान्य नागरिक व अधिकारीगण उपस्थित थे।
इस सप्ताह के दौरान सभी एनजीओ ट्रांसपोर्ट यूनियन के सदस्य व बस, टैक्सी, आॅटो, टेम्पो यूनियन के सदस्य से गाॅधीजी के जीवन, अंहिसा, सत्याग्रह व स्वच्छ भारत पर चर्चा, जीवन रक्षक प्रणाली व गुड सेमेरिटन गाइडलाईन हेतु पेम्पलेट का वितरण, किन्ही दो स्कूलों में कार्यशाला का आयोजन, वाहन चालकों को फूल देकर समझाइश कराना व यातायात नियमों की पालना करवाना व पीयूसी, बीमा, रिफ्लेक्टर टेप, अण्डर प्रोटेक्शन डिवाइस, स्पीड गर्वनर, फिटनेस हेतु जन जागृति करना, ओवरलोड, ओवर क्राउडिंग  हेतु समझाइश व प्रवर्तन कार्य, चालकों को नशामुक्त जीवन व सुरक्षात्मक वाहन चालन हेतु प्रेरित व समझाइश करना, धीमी गति के वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाना कार्य किये जाएगे।
जिला परिवहन कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन कर संशोधित मोटर वाहन अधिनियम 2019 व मोटर वाहन चालक विनिमय 2017 की जानकारी देना व लाईसंेस प्रणाली की जानकारी देना, जिला परिवहन कार्यालय प्रांगण में समापन समारोह आयोजित करना जिसमें सप्ताह पर्यन्त किये गये कार्यों की समीक्षा व विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र-छात्राओं को सक्रिय एनजीओ व सडक सुरक्षा व स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कर्ष कार्यकर्ताओं को पारितोषिक देना, जन प्रतिनिधियों को आमन्त्रित करना व जन प्रतिनिधियों द्वारा उपस्थित सभी जन को सड़क सुरक्षा एवं राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी के जीवन मूल्यों व सड़क सुरक्षा की प्रतिज्ञा दिलवाना है।
----000----


बाड़मेर जिला कलक्टर की पहल,अब विभागवार होगी समीक्षा

बाड़मेर जिला कलक्टर की पहल,अब विभागवार होगी समीक्षा
-जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल, जन सुनवाई, निरीक्षण एवं बैठकांे का कार्यक्रम घोषित।

बाड़मेर, 03 अक्टूबर। बाड़मेर जिला कलक्टर अंशदीप अब विकास योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की विभागवार साप्ताहिक समीक्षा करेंगे। विकास योजनाआंे की प्रभावी क्रियान्विति एवं आमजन को त्वरित राहत पहंुचाने के लिए नवनियुक्त जिला कलक्टर ने पहल की है। इसके लिए अक्टूबर माह मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपाल, जन सुनवाई, निरीक्षण एवं बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
      जिला कलक्टर अंशदीप के मुताबिक 7 अक्टूबर को प्रातः 9.30 से 10 बजे तक सार्वजनिक निर्माण विभाग, 10 से 10.30 बजे तक जलदाय एवं सिंचाई विभाग, 10.30 से 11 बजे तक खान, वन एवं पर्यटन विभाग की योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इसके उपरांत प्रातः 11 से 11.30 बजे तक राजस्व, सामान्य एवं संस्थापन शाखा तथा शाम 4 से 5 बजे के मध्य भू-अभिलेख शाखा मंे संपादित एवं लंबित कार्याें की समीक्षा की जाएगी। इसी दिन दोपहर 3 बजे जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक आयोजित होगी। उनके मुताबिक 9 अक्टूबर को प्रातः 9.30 बजे से 10.30 बजे तक नगर परिषद एवं यूआईटी, प्रातः 10.30 बजे से 11 बजे तक परिवहन विभाग एवं रोडवेज से संबंधित विभागीय योजनाआंे एवं प्रकरणांे की प्रगति तथा 11 से 11.30 बजे तक चुनाव शाखा के कार्याें की समीक्षा की जाएगी। इसके उपरांत शाम 4 से 5 बजे के मध्य आबकारी, आयोजना एवं सांख्यिकी विभाग की ओर से संपादित किए जा रहे कार्याें की समीक्षा होगी।
     जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि 10 अक्टूबर को प्रातः 9.30 बजे से 10 बजे तक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, प्रातः 10 से 10.30 बजे तक उद्योग केन्द्र एवं रीको, 10.30 से 11 बजे के मध्य खेल, नेहरू युवा केन्द्र, आजीविका कौशल मिशन तथा 11 से 11.30 बजे के मध्य सहायक निदेशक लोक सेवाएं एवं सतर्कता शाखा की ओर से संपादित किए जा रहे कार्याें की समीक्षा की जाएगी। इसी दिन प्रातः 11 बजे से जिला मुख्यालय पर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र मंे जिला स्तरीय जन सुनवाई आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि 11 अक्टूबर को शाम 4 से 4.30 बजे के मध्य कृषि एवं उद्यानिकी विभाग एवं डेयरी, शाम 4.30 से 5 बजे के मध्य डिस्काम एवं राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम तथा 5 से 5.30 बजे के मध्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की योजनाआंे तथा लीगल, कोर्ट एवं न्यायिक प्रकरणांे की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इसी दिन समदड़ी तहसील का निरीक्षण किया जाएगा।
     उनके मुताबिक 14 अक्टूबर को पूर्व मंे 7 अक्टूबर को निर्धारित समयानुसार विभागांे एवं शाखाआंे से संबंधित विभागीय योजनाआंे तथा कार्यक्रमांे की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। जबकि 15 अक्टूबर को प्रातः 9.30 से 10 बजे के मध्य शिक्षा विभाग, प्रातः 10 बजे से 10.30 बजे तक जिला परिषद, जलग्रहण एवं मनरेगा, 10.30 से 11 बजे के मध्य सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, कोष कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा 11 से 11.30 बजे के मध्य विकास शाखा से संबंधित योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इसी दिन बारासण ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल के साथ गुड़ामालानी के उपखंड, तहसील एवं पंचायत समिति कार्यालय के निरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। उन्हांेने बताया कि पूर्व मंे 9 अक्टूबर निर्धारित विभागांे की समीक्षा 23 एवं 30 अक्टूबर, 10 अक्टूबर वाले विभागांे की 17, 24 एवं 31 अक्टूबर, 11 अक्टूबर वाले विभागांे की 18 एवं 14 अक्टूबर वाले विभागांे की 21 तथा 15 अक्टूबर वाले विभागांे की दुबारा समीक्षा बैठकें 22 अक्टूबर को आयोजित होगी। उनके मुताबिक 17 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे जिला परिषद की ओर से संचालित विकास योजनाआंे, शाम 5 बजे जिला बाल संरक्षण इकाई समिति, 21 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे जिला स्वास्थ्य समिति, दोपहर 2.30 बजे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति अत्याचार निवारण समिति, महिलाआंे पर अत्याचार, पुलिस अभियोजन समन्वय, जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक आयोजित होगी। इसी तरह 22 अक्टूबर को हाथीसिंह का गांव मंे रात्रि चौपाल एवं शिव के तहसील एवं उपखंड कार्यालय के निरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक 24 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे, नवजीवन योजना समिति, पालनहार योजना समिति, निःशक्त जन कल्याण शहरी एवं ग्रामीण समिति की बैठक शाम 4 बजे एवं 31 अक्टूबर को प्रातः 11.30 बजे एकीकृत सुरक्षा रेस्पोन्स समिति, दोपहर 12 बजे आतंरिक सुरक्षा समिति, दोपहर 3 बजे जिला औद्योगिक सलाहकार समिति, जिला स्तरीय सर्वाधिकार समिति तथा शाम 5 बजे यातायात सलाहकार समिति की बैठक आयोजित होगी। जिला कलक्टर ने बताया कि इन बैठकांे मंे संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।



जैसलमेर गांधी दर्षन एवं महिला सषक्तिकरण पर एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन

जैसलमेर  गांधी दर्षन एवं महिला सषक्तिकरण पर एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन 


जैसलमेर राजेन्द्र कुमार चौधरी , सहायक निदेषक महिला अधिकारिता जैसलमेर ने बताया कि महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में गुरुवार को जिला स्तर पर गांधी दर्षन एवं महिला सषक्तिकरण पर एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन श्री ओमप्रकाष मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद्, जैसलमेर के सानिध्य में किया गया। जिसमें श्री ओमप्रकाष जी ने गांधी जी के आदर्षाें तथा जीवन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। श्री उम्मेद जी पूर्व युआईटी सभापति ने बताया कि गांधी जी ने ही महिलाओं व पुरूषों के समानता की बात पर बल दिया तथा इसका प्रावधान संविधान में भी करवाया गया। श्री रामजीलाल मीणा, लीड डिस्ट्रीक्ट मेनेजर ने महिलाओं के आर्थिक सषक्तिकरण में स्वयं सहायता समूहों की भूमिका को बताया साथ ही स्वयं सहायता समूहों को बैकिंग से जोडने के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया। श्री राजेन्द्र कुमार चैधरी, सहायक निदेषक महिला अधिकारिता ने बेटी बचाओ बेटी पढाओं योजना के बारे में महिलाओं को विस्तृत जानकारी प्रदान की एवं गांधी दर्षन की वर्तमान प्रासंगिकता के बारे में बताया तथा महिला सषक्तिकरण में गांधी जी की भूमिका को विस्तारपूर्वक बताया। उक्त कार्यषाला में श्री ओमप्रकाष, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री उम्मेद जी पूर्व युआईटी सभापति, श्री सत्येन्द्र व्यास, मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी, श्री शंभूदयाल कुमावत, डीपीएम राजीविका, श्री रामजीलाल मीणा, लीड डिस्ट्रीक्ट मेनेजर, श्री राजेन्द्र कुमार चैधरी, सहायक निदेषक महिला अधिकारिता, श्री रूपचन्द सोनी, श्री कैलाषराम भाटी अतिरिक्त प्रषासनिक अधिकारी, श्री गौरव द्विवेदी, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आषा सहयोगिनी, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहें।

बुधवार, 2 अक्टूबर 2019

जैसलमेर ग्राम पंचायत मुलाना के सरपंच को धमकियां देने वह झूठे मामले में फसाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग

जैसलमेर  ग्राम पंचायत मुलाना के सरपंच को धमकियां देने वह झूठे मामले में फसाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग


जैसलमेर ग्राम पंचायत मुलाना के सरपंच को जान से मारने की धमकियां देने व झूठे मामलों में फसाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर ग्राम वासियों ने पुलिस अधीक्षक जैसलमेर को ज्ञापन दिया मूलाना ग्राम पंचायत के ग्राम वासियों ने पुलिस अधीक्षक को दिए ज्ञापन में लिखा है कि पंचायत के वर्तमान सरपंच बलवंत सिंह के खिलाफ राजनीतिक द्वेष रंजिश व अदावत रखकर झूठी निराधार तथ्य पर झूठा आपराधिक प्रकरण दर्ज करवा कर वर्तमान सरपंच के मान सम्मान व प्रतिष्ठा को आघात पहुंचाने व कुछ लोगों द्वारा अपनी मनमर्जी अनुसार ग्राम पंचायत में काम करवाने के लिए सरपंच पर अनुचित दबाव बनाया जा रहा है ज्ञापन में लिखा है कि कुछ लोगों ने अपना एक गुट ग्रुप बना रखा है जिन का मुख्य कार्य सरपंच के पद्य कर्तव्यों के निर्गुण करने में अनुचित तरीके से रुकावट उत्पन्न करना है और इसी क्रम में आए दिन ग्रामीणों की आड़ में ग्राम पंचायत के विकास कार्यों को लेकर व अन्य कार्यों को लेकर वर्तमान सरपंच पर अनुचित तरीके से दबाव बना रहे हैं और धमकियां देते हैं कि अगर हमारे कहे अनुसार कार्य नहीं किए तो आपको झूठे अपराधिक प्रकरण में फंसा कर सरपंच पद से पदच्युत कर देंगे इसके साथ ही गुंडा प्रवृत्ति के लोगों को इकट्ठा करके जान से मारने की धमकियां दी जा रही है ग्राम वासियों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर असामाजिक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है

बाड़मेर ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान एवं उजियारी पंचायत सम्मान समारोह आयोजित

बाड़मेर  ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान एवं उजियारी पंचायत सम्मान समारोह आयोजित 

गांधी जयंती के उपलक्ष में राउमावि बायतु में ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान एवं उजियारी पंचायत सम्मान समारोह आयोजित किया गया | कार्यक्रम में राउमावि हुड्डो की ढाणी में कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक हरिसिंह कड़वासरा को उत्कृष्ट शैक्षिक कार्य के लिए ब्लॉक स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया |कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान सिमरथाराम चौधरी और अध्यक्ष सीबीईओ रेखाराम चौधरी ने कड़वासरा को शिक्षा विभाग द्वारा 51 सौ रूपये और प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया | वहीं सिंगोड़िया ग्राम पंचायत के सरपंच हनुमानराम बेनिवाल और पीईईओ लालाराम गोदारा, अकदड़ा सरपंच हिमथाराम हुड्डा और पीईईओ जालमसिंह सारण, बायतु भीमजी पीईईओ हनुमानराम भादू और झाख पीईईओ लुंभाराम को उजियारी पंचायत सम्मान से सम्मानित किया गया | इस दौरान बायतु चिमनजी पीईईओ देव कुमार पोटलिया, व्याख्याता जोगाराम कड़वासरा, पूर्व सरपंच गोमाराम पोटलिया, मूलाराम लहुआ, सुरेश कुमार गौड़, रावताराम सारण, मनोज कुमार खोथ, चूनाराम पलिवाल, पुखराज बेनिवाल, रूपाराम सारण, मनोहरलाल जोशी, जूंझाराम, ओमप्रकाश सोनी, अखारम सहित शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे |

जैसलमेर,गांधीजी के जीवन मूल्यों को करें अंगीकार:-जिला कलक्टर

 जैसलमेर, राष्ट्रपिता महात्मागांधी के 150 वीं जयंती वर्ष समारोह
जैसलमेर में गांधी सप्ताह का प्रभात फेरी ,सर्वधर्म प्रार्थना 
गांधी के प्रिय भजनों के साथ श्रमदान से आगाज
जैसलमेर,गांधीजी के जीवन मूल्यों को करें अंगीकार:-जिला कलक्टर





जैसलमेर, 02 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष समारोह में जैसलमेर में बुधवार, 02 अक्टूबर को गांधी सप्ताह का प्रभात फेरी, सर्वधर्म प्रार्थना, गांधीजी के प्रिय भजनों के साथ ही वृहत रक्तदान षिविर व श्रमदान के साथ भव्य आगाज हुआ।
प्रभातफेरी का आयोजन
गांधी सप्ताह के शुभारम्भ के अवसर पर बुधवार को जिला जिला प्रषासन एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और सर्वोदय मण्डल जैसलमेर के संयुक्त तत्वावधान में गोपा चैक से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। इस प्रभात फेरी को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जैसलमेर के सचिव शरद तंवर ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष ,महात्मागांधी जीवन दर्षन समिति के संयोजक उम्मेदसिंह तंवर ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी अजय, जिला रसद अधिकारी भारत भूषण गोयल, आयुक्त नगरपरिषद ब्रजेष राय, सचिव झब्बरसिंह, सह संयोजक रुपचंद सोनी, खेल अधिकारी राकेष विष्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.बी.के.बारुपाल, पी.एम.ओ डाॅ.जे.आर पंवार के साथ ही बाॅस्केटबाॅल अकादमी के खिलाड़ी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावासों के छात्र, स्कूली विद्यार्थियों ने भाग लिया।
यह रैली गोपा चैक से होती हुई मुख्य बाजार ,गांधी चैक से हनुमान चैराहा पर पहुंची। रैली के संम्भागियों ने स्वर्ण नगरी को पोलिथीनमुक्त बनाने के संदेष दिया वहीं महात्मागांधी अमर रहे के नारों से राष्ट्रभक्ति के संदेष को प्रसारित किया। रैली में बाॅस्केटबाॅल अकादमी के छात्रों ने प्लास्टिक हटाओ, जन-जीवन बचाओ , व स्वच्छता का नारों के माध्यम से आमजन को संदेष दिया। वहीं इस मौके पर नगरपरिषद द्वारा ’’सिंगल यूज प्लास्टिक व थर्माकाॅल मुक्त ’’ अभियान की भी शुरुआत की।
गांधीदर्षन के सामने सर्वधर्म प्रार्थना व गांधीजी के प्रिय भजनों का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें जिला कलक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरण कंग, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, संयोजक उम्मेदसिंह तंवर ने सर्वप्रथम गांधीजी की मूर्ति पर सूत माला पहना कर व पुष्प अर्पित कर श्रृद्वाजंलि दी।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेष कुमार, पूर्व सभापति अषोक तंवर, संयोजक उम्मेदसिंह तंवर, खादी संस्थाओं से जुड़े किषनगिरी गोस्वामी, राजेन्द्र भोपत, मदनलाल भूतड़ा, खुषालाराम कबीरबस्ती, राजूराम प्रजापत समेत जिलाधिकारी ,नगरवासी व विद्यार्थीगण उपस्थित थे।
जिला कलक्टर मेहता ने गांधी जयंती पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि महात्मागांधी के जीवन मूल्यों को हमें अपने जीवन में अंगीकार कर राष्ट्र के विकास के प्रति अपनी भूमिका निभानी है। उन्होंने गांधीजी के अहिंसा व स्वच्छता के अमूल्य विचारों को भी जीवन में उतार कर अपनाने का संदेष दिया एवं स्वच्छ भारत के सपने को स्वच्छता के माध्यम से साकार करने की सीख दी।
रामधून, प्रिय भजनों की प्रस्तुती
गांधी जयंती समारोह के शुभारम्भ के अवसर पर रामधून की प्रस्तुती की गई। इसमें खादी संस्था के रवि जोषी व अमर ने ’’रघुपति राघव राजाराम, पतित पावन सीताराम’’ के साथ ही ’’वैष्णवजन तो तेने कईए, पीर पराई जाने रे,  पर दुःख उपकार करें, मन अभिमान न मान रे’’  व  ’’दे दी हमें आजादी, बिना खड़ग बिना ढाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल ’’व सबके लिये खुला है मंदिर से हमारा ,मतभेद को भूलाता मंदिर ये हमारा ’’ प्रिय भजनों की प्रस्तुती कर महौल को गांधीजी के विचारों से प्रवाहित कर दिया।
चरखे का जीवन्त प्रदर्षन, जिला कलक्टर ने भी चलाया चरखा
इस मौके पर गांधीदर्षन के आगे खादी संस्थाओं के माध्यम से कातिनों द्वारा चरखे के द्वारा सूत कातने का जीवंत प्रदर्षन किया गया। जिला कलक्टर नमित मेहता ,जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल , सभापति श्रीमती कविता खत्री ने भी गांधीजी के प्रिय चरखे से सूत कातने के जीवंत प्रदर्षन का अवलोकन किया। वहीं वे भी कातिनों के साथ बैठ कर चरखे को चलाने की सीख ली एवं चरखा चलाया।


श्रमदान का आयोजन ,हाथों से किया श्रमदान 
गांधी जयंती के शुभारम्भ के अवसर पर महाराणा प्रताप मैदान व आसपास की गली में स्वच्छता के लिए श्रमदान किया गया। इस मौके पर जिला कलक्टर नमित मेहता , जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल , सभापति श्रीमती कविता खत्री ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेष कुमार ,उपखण्ड अधिकारी अजय ,उपायुक्त उपनिवेषन देवाराम सुथार , आयुक्त ब्रजेषराय सहित अन्य अधिकारियों ,कर्मचारियों ,समिति के संयोजक उम्मेदसिंह तंवर , सह संयोजक रुपचंद सोनी व नगरवासियों ने अपने हाथों से श्रमदान कर कचरे का संग्रहण किया एवं आमजन को स्वच्छता के लिए श्रमदान करने का संदेष दिया। इसके साथ ही लोगों को सीख दी कि वे भी सप्ताह में एकबार अपने गली-मौहल्लों में श्रमदान का आयोजन कर सफाई करें एवं स्वर्ण नगरी को सदैव स्वच्छ एवं साफ-सुथरा बनाए रखें। इसके साथ ही शहर को प्लास्टिक एवं पाॅलिथीनमुक्त बनाने का भी संदेष दिया।

----000----
राष्ट्रपिता महात्मागांधी की 150 वीं वर्ष जयंती समारोह
जैसलमेर में पुलिस लाईन व महाविद्यालय में वृहत स्तर पर हुआ रक्तदान
जिला पुलिस अधीक्षक ने स्वयं रक्तदान कर खून के महत्व का दिया संदेष, अनूठी पहल की
जैसलमेर, 02 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मागांधी के 150 वीं जयंती वर्ष समारोह में गांधी जयंती 2 अक्टूबर के शुभारम्भ के अवसर पर जैसलमेर में पुलिस लाईन व एस.बी.के.राजकीय महाविद्यालय में वृहत स्तर पर रक्तदान षिविर का आयोजन हुआ।
पुलिस ,महाविद्यालय व चिकित्सा विभाग के तत्वावधान में पुलिस लाईन डिंस्पेंसरी में रक्तदान समारोह के मौके पर जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेष कुमार, उपखण्ड अधिकारी अजय, उप अधीक्षक पुलिस गोपाल शर्मा, संयोजक उम्मेदसिंह तंवर , सह संयोजक रुपचंद सोनी सहित पुलिस अधिकारी व जवान उपस्थित थे।
जिला कलक्टर मेहता ने जवानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा पुण्य का दान है। उन्होंने कहा कि आज जो आप स्वैच्छा से रक्त देंगें वह किसी के जीवन बचाने के लिये अमूल्य काम आएगा। उन्होंने कहा कि गांधीजी की जयंती पर रक्तदान दिया वह वास्तव में अनुकरणीय है एवं लोगों के लिये प्रेरणादायक है।
जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरण कंग ने कहा कि युवा पुलिस जवानों को सदैव स्वैच्छा से रक्त देना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्त देने से शरीर में ऊर्जा बढती है वहीं उनका शरीर भी स्वस्थ रहता है।
रक्तदान षिविर के अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरण कंग व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेष कुमार ने सर्व प्रथम रक्तदान कर इस पुनीत अभियान की शुरुआत की। पुलिस लाईन में आयोजित षिविर में कुल 80 जवानों ने रक्तदान किया। पुलिस अधीक्षक डाॅ. कंग ने यह अनूठी पहल की जिसकी सभी ने मुक्तकंठों से सराहना की एवं कहा कि इस प्रेरणा से सभी पुलिस के जवान स्वैच्छा से रक्तदान देने के लिए बढ-चढ कर आगे आयेगा। यहां पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ओमप्रकाष, विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर हीराराम कलबी ने भी रक्तदान कर युवाओं को रक्तदान करने का संदेष दिया।
एसबीके राजकीय महाविद्यालय जैसलमेर में भी रक्तदान षिविर का आयोजन हुआ जिसमें महाविद्यालय के युवा छात्र-छात्राओं ने भाग लिया एवं कुल 53 छात्र-छात्राओं ने स्वैच्छा से रक्तदान करके उत्साह दिखाया। रक्तदान षिविर का जिला कलक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरण कंग ने निरीक्षण किया एवं युवाओं का रक्तदान देने के लिये हौसला अफजाई किया। उन्होंने एन.सी.सी के विद्यार्थियोें के साथ ही अन्य छात्र संघ के विद्यार्थियों से कहा कि वे अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर इस पुण्य कार्य में अपनी अहम् सहभागिता दर्ज करावें। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी अजय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.बी.के.बारुपाल, उमेष आचार्य, महाविद्यालय के प्राचार्य के.आर.गर्ग ,सहायक प्रोफेसर एवं एनसी.सी विंग के प्रभारी अषोक तंवर, समिति संयोजक उम्मेदसिंह तंवर, सह संयोजक रुपचंद सोनी भी उपस्थित थे।
पहली बार रक्तदान कर किया अपने आपको गौरवान्वित महसूस
रक्तदान षिविर के अवसर पर महाविद्यालय क बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा भणियंाणा निवासी श्रृंगारी पुत्री केषराराम चैधरी ने पहली बार रक्तदान कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया एवं कहा कि उसका रक्त किसी मनुष्य के अनमोल जीवन को बचाने में काम आएगा। इसी प्रकार महाविद्यालय के एन.सी.सी. के छात्र दीपाराम सुथार , जो बी.एस.सी.द्वितीय वर्ष का छात्र दीपक कुमार राजपुरोहित ने भी पहली बार स्वैच्छा से रक्तदान कर इस अमूल्य कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया। उन्होंने भी कहा कि वे आगे भी जरुरत पड़ने पर रक्तदान करेगें।
---000---





गंाधी जयंती सप्ताह समारोह
जिला शांति समिति की हुई बैठक
जिले में शांति एवं साम्प्रदायिक सद्भाव का महौल सदैव बना रहे - जिला कलक्टर
यातायात व्यवस्था सुदृढ एवं चोरी व अपराध रोकथाम में होगी पुख्ता कार्यवाही - पुलिस अधीक्षक
जैसलमेर, 02 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के  150 वीं जयंती वर्ष समारोह के तहत गांधी जयंती समारोह के प्रथम दिवस 2 अक्टूबर को जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शान्ति समिति की बैठक आयोजित हुई। जिला कलक्टर मेहता ने कहा कि जैसलमेर जिला सदैव शान्ति व साम्प्रदायिक सौहार्द व प्रेम भाईचारा बना रहें इसके प्रति अलग पहचान रखता है। उन्होंने कहा कि जिले में शान्ति एवं साम्प्रदायिक सद्भाव का माहौल बना रहें इसके लिए शान्ति समिति के सदस्य लोगों को इसके लिए जागरूक करें एवं संदेष दे कि कहीं पर भी साम्प्रदायिक सौहार्द बिगडता नजर आवें तो उसकी सूचना तत्काल ही पुलिस व प्रषासन को दें।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ.किरण कंग, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेष कुमार, संयोजक उम्मेदसिंह तंवर, जिला रसद अधिकारी भारत भूषण गोयल सहित जिला शान्ति समिति के सदस्य उपस्थित थें। जिला कलक्टर ने कहा कि गांधी जयंती पर शान्ति समितिके बैठक का मुख्य उद्देष्य ही यह है कि लोग अहिंसा व प्रेमभाईचारे से साथ रहें इसका संदेष देना है एवं धर्म प्रेम व भाईचारे के साथ रहें यह सीख उन्हें देनी है।
जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में कहीं पर भी सामाजिक, धार्मिक व राजनैतिक कार्यक्रम जो बडे स्तर पर आयोजित होते है उसके लिए अब उन्हें जिला व पुलिस प्रषासन से पूर्व अनुमति लेनी जरूरी है। बिना अनुमति के खिलाफ कोई भी कार्यक्रम आयोजित करायेगा तो आयोजक के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने सदस्यों से आग्रह किया कि वे गांवों मंे इसके लिए लोगों की जानकारी दे ताकि वे ऐसे आयोजनों की अनुमति लें। उन्होंने शहर में नवरात्रि के दौरान गरबा कार्यक्रमों के लिए भी अनुमति लेने की आवष्यकता जताई।
उन्होंने सदस्यों के सुझाव पर राजकीय भूमि पर हो रहें अतिक्रमण के मामलों में जिला प्रषासन द्वारा गंभीरता से कार्यवाही कराने का विष्वास दिलाया। साथ ही सदस्यों को कहा कि वे भी लोगों को समझाईष करें कि वे राजकीय गौचर सिवाय चक भूमि पर अतिक्रमण नहीं करें। उन्होंने शहर के आस-पास के गांव जो यूआईटी के अधीन है उसमें भी अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की बात कहीं।
पुलिस अधीक्षक डाॅ.किरण कंग ने कहा कि पुलिस प्रषासन चोरियों की रोकथाम व अपराधों पर नकेल कसने के लिए पुख्ता कार्यवाही कर रही है। उन्होंने इसमें शान्ति समिति के सदस्यों को भी सहयोग देने की आवष्यकता जताई। उन्होंने शहर के साथ ही बडे कस्बांे में यातायात व्यवस्था को सुदृढ करने को विष्वास दिलाया। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से पुलिस को चोरियों के मामलों को खोलने, अपराधियों को पकडने में सफलता मिली है। उन्होंने सदस्यों को कहा कि समाज में वैमन्यसता फैलने की सूचना मिले तो तत्काल ही पुलिस प्रषासन को सूचना दें ताकि समय रहते निरोधात्मक कार्यवाही की जा सकें।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेष कुमार ने कहा कि शान्ति समिति की बैठक में सदस्यों ने जो सुझाव दिए उन पर अमल किया जाकर अनुपालना से उन्हें अवगत कराया जाएगा। बैठक के दौरान समिति सदस्यों सदस्य उम्मेदसिंह तंवर, जुगतसिंह सोढा, कमल ओझा ने पुलिस अधीक्षक द्वारा हाल में चोरी के प्रकरणों को खोलने, अपराधों के प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही पर उनकी सराहना की। समिति सदस्य उम्मेदसिंह तंवर ने जैसलमेर में पडोसी जिलों से आ रहें अपराधी लोगों पर कडी नजर रखने, बाहरी प्रदेषों से आए मजदूरों का पुलिस सत्यापन कर रिकाॅर्ड रखने, शहर में यातायात व्यवस्था सही कराने का सुझाव दिया।
समिति सदस्य जुगतसिंह सोढा ने सरकार भूमि पर अतिक्रमण के मामलों पर पटवारियों को सतर्क करने के साथ बाहरी लोगों पर पूर्ण पुलिस की निगरानी रखने का सुझाव दिया। समिति सदस्य कमल ओझा ने शहर के आस-पास हो रहें अतिक्रमणों को गंभीरता से हटाने, हनुमान चैराह से गोपा चैक तक यातायात व्यवस्था को सही कराने, लपकों पर नकेल कसने की आवष्यकता जताई। समिति सदस्य मुकन वासु ने मोहनगढ में सीएडी काॅलोनी में अवैध रूप से रह रहे अपराधी लोगों पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करने का सुझाव दिया।
समिति सदस्य तनसिंह सोढा ने खुहडी के धोरों पर अवैध रूप से बन रहें झोंपे व पत्थर करने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर अतिक्रमण हटाने, पर्यटन सीजन में पुलिस की पुख्ता व्यवस्था करने क की बात कही। बैठक में समिति सदस्य रेषमाराम भील, गुलामखां, मंगलूखां, अषोक तंवर, प्रागाराम, कानेखां, जगदीष प्रसाद राठी, जीतमल खत्री, इन्द्रजीतसिंह खत्री, देवीसिंह भाटी, सुभानखां मंगलिया भी उपस्थित थें एवं उन्हांेने भी अपने क्षेत्र की समस्याआंे से अवगत कराया।
---000---