बाड़मेर, ब्राह्मण स्वर्णकार समाज की ओर से शिविर में किया 55 यूनिट रक्तदान, प्रतियोगिता में झलका उत्साह
- नवरात्र महोत्सव: ब्राह्मण स्वर्णकार समाज की ओर से प्रतिदिन हो रहा कार्यक्रमों का आयोजन
बाड़मेर, 04 अक्टूबर 2019
श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज बाड़मेर द्वारा नवरात्र महोत्सव के अन्तर्गत शुक्रवार को ढाणी बाजार स्थित न्याति भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. एनडी सोनी, समाज अध्यक्ष राणुलाल सोनी और महामंत्री शिवप्रकाश सोनी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस शिविर में समाज के युवाओं, महिलाओं व पुरुशों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्रातः 11 बजे प्रारम्भ होते ही शिविर में उत्साह नजर आया। इस शिविर से 55 यूनिट रक्त संग्रहित कर ब्लड बैंक बाड़मेर को सुपुर्द किया गया। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष राणूलाल जसमतिया, कोशाध्यक्ष रविशंकर, उपाध्यक्ष बोरीदास सहित समाज के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। समाज महामंत्री शिवप्रकाश सोनी ने शिविर के सफल आयोजन के लिए डाॅ. रवि गोयल और उनकी टीम के सदस्यों ओमप्रकाश, रंजीत, कबीर खां, मदनलाल, खेताराम सहित प्रायोजक हेमन्त व मूलचन्द जसमतिया, व्यवस्थापक सवाईलाल कट्टा व दिनेश बाड़मेरा, शिविर प्रभारी ताराचन्द परमार एवं महिला मण्डल की सदस्यों का आभार व धन्यवाद प्रकट किया।
प्रतियोगिता में लिया उत्साह से भाग:
दोपहर में समाज न्याति भवन राय काॅलोनी में मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के प्रायोजक सवाईलाल कानाराम जसमतिया एवं प्रभारी निर्मला परमार व मंजू बाड़मेरा रहे। मेहंदी प्रतियोगिता में समाज की बालिकाओं, युवतियों और महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। इसी तरह शाम 6 बजे समाज न्याति भवन ढाणी बाजार में डांस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के प्रायोजक मदनलाल प्रेमचंद परमार एवं प्रभारी प्रकाशचंद बाड़मेरा व दिनेश कुमार परमार रहे। प्रतियोगिता में समाज की बालिकाओं, युवतियों, महिलाओं, बच्चों व युवाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया।
- नवरात्र महोत्सव: ब्राह्मण स्वर्णकार समाज की ओर से प्रतिदिन हो रहा कार्यक्रमों का आयोजन
बाड़मेर, 04 अक्टूबर 2019
श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज बाड़मेर द्वारा नवरात्र महोत्सव के अन्तर्गत शुक्रवार को ढाणी बाजार स्थित न्याति भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. एनडी सोनी, समाज अध्यक्ष राणुलाल सोनी और महामंत्री शिवप्रकाश सोनी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस शिविर में समाज के युवाओं, महिलाओं व पुरुशों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्रातः 11 बजे प्रारम्भ होते ही शिविर में उत्साह नजर आया। इस शिविर से 55 यूनिट रक्त संग्रहित कर ब्लड बैंक बाड़मेर को सुपुर्द किया गया। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष राणूलाल जसमतिया, कोशाध्यक्ष रविशंकर, उपाध्यक्ष बोरीदास सहित समाज के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। समाज महामंत्री शिवप्रकाश सोनी ने शिविर के सफल आयोजन के लिए डाॅ. रवि गोयल और उनकी टीम के सदस्यों ओमप्रकाश, रंजीत, कबीर खां, मदनलाल, खेताराम सहित प्रायोजक हेमन्त व मूलचन्द जसमतिया, व्यवस्थापक सवाईलाल कट्टा व दिनेश बाड़मेरा, शिविर प्रभारी ताराचन्द परमार एवं महिला मण्डल की सदस्यों का आभार व धन्यवाद प्रकट किया।
प्रतियोगिता में लिया उत्साह से भाग:
दोपहर में समाज न्याति भवन राय काॅलोनी में मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के प्रायोजक सवाईलाल कानाराम जसमतिया एवं प्रभारी निर्मला परमार व मंजू बाड़मेरा रहे। मेहंदी प्रतियोगिता में समाज की बालिकाओं, युवतियों और महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। इसी तरह शाम 6 बजे समाज न्याति भवन ढाणी बाजार में डांस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के प्रायोजक मदनलाल प्रेमचंद परमार एवं प्रभारी प्रकाशचंद बाड़मेरा व दिनेश कुमार परमार रहे। प्रतियोगिता में समाज की बालिकाओं, युवतियों, महिलाओं, बच्चों व युवाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें