शुक्रवार, 4 अक्तूबर 2019

जैसलमेर पुलिस थाना रामदेवरा द्वारा अवैध देशी शराब से भरी स्विफ्ट गाड़ी बरामदए

  जैसलमेर  पुलिस थाना रामदेवरा द्वारा अवैध देशी शराब से भरी  स्विफ्ट गाड़ी बरामदए 
01 मुलजिम गिरफ्तार
50 पेटी अवैध देशी शराब बरामद


 जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉण् किरन कंग सिधू के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा के निर्देशन में जिले में अवैध शराब बिक्री एवं तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना रामदेवरा के हल्का क्षेत्र मे अवैध शराब के विक्रय की सुचना प्राप्त होने पर थानाधिकारी  कपूराराम उनि के नेतृत्‍व मे हैडकानि सांगसिंहए भाईराम व  कानि  भवानी शंकरए मांगीलालए मोहन एवं कानि ड्राइवर राजकुमार की गठित टीम द्वारा दौरान नाकाबंदी पुलिस थाना रामदेवरा के सामने मुख्य हाइवे रोड 11 पर जरिये मुखबिर इत्तला पर एक स्विफ्ट गाड़ी में  50 पेटी देशी शराब के बकब्जा मुल्जिम गिरधरसिंह पुत्र बनेसिंह निवासी कोलु पाबूजी पुलिस थाना लोहावट से बरामद कर मुल्जिम को राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया ।
पुलिस थाना लाठी द्वारा अवैध अग्रैजी शराब व शादा देशी शराब बरामद
ज्ञात रहे कि जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉण् किरन कंग सिधू के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा के निर्देशन में जिले में अवैध शराब बिक्री एवं तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना लाठी के हल्का क्षेत्र मे अवैध शराब के विक्रय की सुचना प्राप्त होने पर थानाधिकारी ओमप्रकाश चौधरी उनि के नेतृत्‍व मे हैडकानि अर्जुनरामए कानि प्रहलादए श्रीरामए अनिलए रामनारायणए भागीरथए मकानि मोहनकुमारी की गठित टीम द्वारा गांव महोशो की ढाणी से दो पेटी देशी शराब के 108 पव्वे तथा 48 पव्वे अग्रेजी शराब के बकब्जा मुल्जिम मेहताबसिंह पुत्र गणपतसिंह महेशो की ढाणी जिला जैसलमेर से बरामद कर मुल्जिम को राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया ।

पुलिस थाना मोहनगढ द्वारा 02 स्थाई वारंटी गिरफतार

          जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के आदेशानुसार वारंटियों के धरपकड अभियान के तहत थानाधिकारी पुलिस थाना श्री मोहनगढ माणकराम विश्नोई के निर्देशन में कानि0 रतिराम व बलदेव द्वारा थाना मोहनगढ के स्थाई वारंटी भंवरलाल उर्फ कालूराम पुत्र लालराम, जाति लौहार, उम्र 44 साल, निवासी बम्बलू, पुलिस थाना जामसर, जिला बीकानेर व सांवरमल पुत्र रामेश्वरलाल, जाति जाट, उम्र 33 साल, निवासी आगेरा, पुलिस थाना नापासर, जिला बीकानेर को जिला बीकानेर से गिरफतार किया जाकर आज दिनांक 04.10.2019 को पैश सम्बन्धित न्यायालय किया गया। तथा उपरोक्त अभियान के तहत थाना श्री मोहनगढ द्वारा पांच गिरफतारी वारंटी 1. मगन खां, 2. बरकत खां, 3. बली खां, 4. रोजे खां व 5. सोढे खां निवासियान खानपुरा, श्री मोहनगढ को पैश न्यायालय कर वारंटो का निस्तारण करवाया गया।

’’


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें