रविवार, 22 सितंबर 2019

अलवर पुलिस का अनोखा एक्शन, हार्डकोर अपराधी पपला के साथी बदमाशों का बहरोड़ में निकाला जुलूस

अलवर पुलिस का अनोखा एक्शन, हार्डकोर अपराधी पपला के साथी बदमाशों का बहरोड़ में निकाला जुलूस

अलवर पुलिस का अनोखा एक्शन, हार्डकोर अपराधी पपला के साथी बदमाशों का बहरोड़ में निकाला जुलूस


अलवर. राजस्थान पुलिसने आमजन के मन से बदमाशों का डर निकालने के लिए रविवार को अनोखी कार्रवाई की. अलवर जिले के बहरोड़ थाने के लॉकअप  से हरियाणा के कुख्यात अपराधी विक्रम उर्फ पपलाको AK-47 रायफल से फायरिंग  कर फरार करवाने वाले बदमाशों का पुलिस ने रविवार को जुलूस  निकाला. पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच फिल्मी स्टाइल में बदमाशों को बहरोड़ कस्बे की सड़कों पर घुमाया. इस दौरान बड़ी संख्या में हथियारबंद जवान  का जाब्ता मौजूद रहा. इस कार्रवाई के जरिए पुलिस ने यह संदेश देने का प्रयास किया कि जो भी बदमाश ऐसा करेगा उसका यही हाल होगा जो बहरोड़ लॉकअप ब्रेक कांड में पकड़े गए बदमाशों का हुआ है.
अलवर पुलिस का अनोखा एक्शन, हार्डकोर अपराधी पपला के साथी बदमाशों का बहरोड़ में निकाला जुलूस

बदमाशों ने बहरोड़ थाने से फरार कराया था कुख्यात पपला को

पिछले दिनों अलवर जिले के बहरोड़ थाने में पकड़े गए हरियाणा के इनामी बदमाश विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को उसके साथियों ने AK-47 से थाने पर हमला कर छुड़वा लिया था. पुलिस ने काफी भाग दौड़कर पपला को फरार कराने वाले कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पपला को भगाने में सहयोग करने वाले पकड़े गए इन आरोपियों को रविवार को दोपहर में भिवाड़ी एसपी के नेतृत्व में भारी पुलिस जाब्ते के साथ बहरोड़ में सड़कों पर घुमाया गया. हालांकि अभी तक पपला पुलिस की पकड़ में नहीं आया है.

सभी आरोपियों के हाथों में डाली हुई थी बेड़ियां


इस दौरान आरएसी, एसओजी और एटीएस की टीम सहित पुलिस के आलाधिकारी बहरोड़ पहुंचे. वहां सभी बादमशों को लाइन में लगाकर शहर में उनका जुलूस निकाला गया. सभी बदमाश एक जैसे अंडर गारमेंट पहने हुए थे और उनके हाथों में बेड़िया डाली हुई थी और वे नंगे पांव थे. सभी बदमाशों को बहरोड़ स्कूल ग्राउंड से पैदल सड़क के रास्ते बहरोड़ थाने तक ले जाया गया. इसको पुलिस ने शिनाख्ती परेड नाम दिया है. इस दौरान बदमाशों को देखने के लिए सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ी.

-अलवर में हार्डकोर अपराधी पपला के साथी बदमाशों का शहर में निकाला जुलूसबदमाशों के इस जुलूस को खुद भिवाड़ी एसपी अमनदीप सिंह कपूर लीड कर रहे थे.
Alwar Police's unique action-Procession of criminals in Behror--अलवर में हार्डकोर अपराधी पपला के साथी बदमाशों का शहर में निकाला जुलूस

लोगों के मन से डर बाहर निकालने के लिए निकाला जुलूस


भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक अमनदीप कपूर ने बताया कि बहरोड़ क्षेत्र में बदमाशों का आतंक बना हुआ था. इससे आम आदमी अपने आप को बहुत डरा हुआ महसूस कर रहा था. इसलिए पुलिस ने लोगों के मन से वह डर बाहर निकालने के लिए आज बदमाशों का जुलूस निकाला है. इस जुलूस के जरिए यह मैसेज देने की कोशिश की गई है कि सभी लोग बदमाशों के खिलाफ खड़े हों और पुलिस का साथ दें. बदमाशों का यही हाल होगा जो आप सड़क पर देख रहे हैं.

बाड़मेर, राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य देसाई ने किया वन स्टाप सेंटर सखी का निरीक्षण

बाड़मेर, राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य देसाई
 ने किया वन स्टाप सेंटर सखी का निरीक्षण


बाड़मेर, 22 सितंबर। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य राजुलबेन देसाई ने रविवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर वन स्टाप सेंटर सखी का निरीक्षण किया। उन्हांेने महिलाआंे की समस्याआंे के संधारित रजिस्टर का अवलोकन करने के साथ महिलाआंे मंे संबल एवं विश्वास पैदा करने पर जोर दिया।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य राजुलबेन देसाई ने वन स्टाप सेंटर सखी का निरीक्षण करने के साथ महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित एवं अन्य कार्मिकांे से इसके संचालन के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। उन्हांेने अब तक के प्रकरणांे के बारे मंे जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान राजपुरोहित ने बताया कि अब तक 9 प्रकरण प्राप्त हुए है। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य राजुलबेन देसाई ने वन स्टाप सेंटर का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए, ताकि अधिकाधिक महिलाआंे को इसका लाभ मिल सके। देसाई ने मौजूदा भवन को अपर्याप्त बताते हुए नए भवन का विकल्प तलाशने के निर्देश दिए। इस दौरान महिला अधिकारिता विभाग के भवन मंे महिला थाना संचालित होने के बारे मंे जानकारी दी गई। इस पर देसाई ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर उक्त भवन खाली करवाने के संबंध मंे अनुरोध करने के निर्देश दिए गए। इसके उपरांत राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य राजुलबेन देसाई ने सिवाना क्षेत्र का दौरा कर विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांेने महिलाआंे को स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार एवं स्वरोजगार के जरिए सशक्त बनाने की बात कही।

बाड़मेर जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक एपीओ

बाड़मेर के समदड़ी थाना क्षेत्र में कार रैली से हुई दुर्घटना

बाड़मेर जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक एपीओ

जयपुर, 22 सितंबर । मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर जिले के समदड़ी थाना क्षेत्र में शनिवार को कार रेसिंग के दौरान हुई दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मौत की घटना को अत्यंत गंभीरता से लिया है।  प्रकरण में जिला कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक को एपीओ कर दिया गया है तथा संभागीय आयुक्त को इस मामले की विस्तृत जांच कर 7 दिन में गृह विभाग को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

शनिवार को बाड़मेर के समदड़ी थाना क्षेत्र में एफएमएससीआई इंडियन नेशनल रैली चैंपियनशिप के दौरान स्पीड से दौड़ रही कार की टक्कर से हुए दुखांतिका में बाइक सवार तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी।  प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस रैली के लिए न तो अनुमति दी गई थी और ना ही रैली के आयोजन के लिए सुरक्षा की कोई व्यवस्था की गई थी । इन बातों को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर बाड़मेर हिमांशु गुप्ता तथा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर शिवराज मीणा को एपीओ कर दिया गया है ।

जैसलमेर हीरो हैफा जयंती पर बाइक रैली सोमवार प्रातः साढ़े आठ बजे ,तैयारी पूर्ण* *गांधी चौक में होगी श्रद्धांजलि सभा*

जैसलमेर हीरो हैफा जयंती पर बाइक रैली सोमवार प्रातः साढ़े आठ बजे ,तैयारी पूर्ण*

*गांधी चौक में होगी श्रद्धांजलि सभा*

*हीरो हैफा मेजर दलपत सिंह शेखावत जयंती पर सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे विशाल बाइक रैली का आयोजन हीरो हैफा दलपत सिंह संगठन द्वारा आयोजित की जाएगी। रैली के सभी  बाइकर हेलमेट पहने होंगे।।रैली के आयोजन को लेकर रावणा राजपूत छात्रावास में अहम बैठक पूर्व सभापति अशोक तंवर की अध्यक्षता में रखी गई। बैठक में बाइक रैली के रूट पर चर्चा के साथ रैली में अनुशासन और व्यवस्था बनाये रखने पर चर्चा की गई।।रैली का शुभारंभ गड़ीसर चौराहे से किया जाएगा। रैली शहर के भीतरी भाग आसनी रोड,गोपा चौक ,गांधी चौक ,हनुमान सर्किल होते हुए रावणा राजपूत छात्रावास पर खत्म होगी। गांधी चौक में हीरो हैफा मेजर दलपत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।।बैठक में पूर्व पार्षद खींव सिंह,चन्दन सिंह भाटी,चन्द्रवीर सिंह पंवार,राजेन्द्र सिंह चौहान,पार्षद पर्वत सिंह भाटी,गणपत सिंह सोलंकी,संजय राहड़,दलपत संगठन के अध्यक्ष दिलीप सिंह ,सुख सिंह परिहार,माधो सिंह लानेला, विजय सिंह डेलासर,दशरथ सिंह ,अशोक सिंह बरमसर,लखन सिंह,महेंद्र सिंह नरूका, लाल सिंह,कंवराज सिंह सहित रावणा राजपूत और हजूरी समाज के युवा बड़ी तादाद में उपस्थित थे।।

जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपल महिला विंग ने पूनम स्टेडियम को हरा भरा करने के लिए नीम महोत्सव का आगाज़ किया

जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपल महिला विंग ने पूनम स्टेडियम को हरा भरा करने के लिए नीम महोत्सव का आगाज़ किया 


















जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपुल्स जैसलमेर महिला विंग द्वारा  रविवार वार को पूनम स्टेडियम में  नीम महोत्सव का आगाज कियागया ।महिला विंग की संयोजक श्रीमती प्रेमलता चौहान  के नेतृत्व में महिला सदस्यों ने पूनम स्टेडियम परिसर में नीम के पौधे लगाकरस्टेडियम को हरा भरा करने के संकल्प की शुरूआत की।

नीम महोत्सव का आगाज़ करते हुए संयोजिका श्रीमती प्रेमलता चौहान  ने कहा की ग्रुप फॉर पीपुल्स और जैसलमेरवासी मिलकर  पूनम स्टेडियम हरा भरा बनाने के साथ इसे विकसित किया जायेगा ताकि खिलाड़ियों को पूर्व सुविधा मिल सके , स्टेडियम के चारो और शुद्ध वातावरण हो इसके लिए ग्रुप फॉर पीपल और महिला विंग मिलकर नीम के पौधे रोपित कर  रहे हैं,सुबह सैर को आने वाले आमजन को स्वास्थ्य लाभ आने वाले दिनों में मिल सके ,निसंदेह नीम एक औषधीय पौधा है जिसमें गुणों की खान मौजूद है। रेगिस्तान में सर्वाधिक और आसानी से पनपने वाला नीम ही है।सोमवार को बीस से अधिक महिला सदस्यों ने निष्ठां और लगन के साथ गड्डे  खोदने से लेकर  ट्री गार्ड लगाने का का खुद हाथो से किया,चालीस से अधिक नीम लगाकर उन्हें ट्री गार्ड की सुरक्षा प्रदान की ,इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चंदन सिंह भाटी ,आसाराम सिंधी ,फुटबॉल संघ सचिव मांगीलाल सोलंकी ,अध्यक्ष मुकेश गज्जा ,राजेंद्र सिंह चौहान ,परमानन्द जी ,पार्षद पर्वत सिंह भाटी ,यादव पुरोहित ,नरेंद्र छंगाणी, हरीश सोनी ,जीतेन्द्र सिंह भाटी सैम  ,अशोक कुमार सोलंकी ,देवी सिंह चौहान ,राम सिंह भाटी ,प्रेम सिंह चौहान ,रामेश्वर सिंह ,वीरेंद्र कुमार ,श्रवण कुमार ,महिला विंग की सदस्य महिमा भाटिया ,शांति देवी ,फिरदोश ,श्रीमती गीता ,श्रीमती शरीफा बन्नो ,श्रीमती संतोष ,श्रीमती माया ,समाधा देवी ,श्रीमती मीरा देवी ,डेली देवी,श्रीमती  रेखा,श्रीमती मीणा ,श्रीमती शुशीला सहित कई महिला सदस्यों ने पौधरोपण कर पोधो के देखरेख की जिम्मेदारी ली।महिला विंग ने अगले सप्ताह रविवार को पूनम स्टेडियम में श्रमदान कार्यक्रम करने की बात राखी ,ताकि पूनम स्टेडियम परिसर को पॉलीथिन मुक्त किया जा सके ,महिला संयोजक श्रीमती प्रेम लता  चौहान ने पोधो को पानी पिलाने के लिए उचित व्यवस्था खुद द्वारा करने की सहमति दी , 

नवरात्रि / 29 सितंबर से देवी पूजा का पर्व शुरू, 7 अक्टूबर को महानवमी और 8 को दशहरा


नवरात्रि / 29 सितंबर से देवी पूजा का पर्व शुरू, 7 अक्टूबर को महानवमी और 8 को दशहरा



एक साल में चार बार आती है नवरात्रि, किस दिन की जाती है कौन सी देवी की पूजा

 शारदीय नवरात्रि रविवार, 29 सितंबर से शुरू हो रही है। सोमवार, 7 अक्टूबर को महानवमी होगी और मंगलवार, 8 अक्टूबर को दशहरा मनाया जाएगा। इस साल नवरात्रि में 6 दिन विशेष योग रहेंगे। 2 दिन अमृतसिद्धि, 2 दिन सर्वार्थ सिद्धि और 2 रवि योगों की वजह से नवरात्रि में की गई पूजा जल्दी सफल हो सकती है।

सालभर में चार बार आती है नवरात्रि
एक साल चार बार नवरात्रि आती है। दो गुप्त होती हैं और दो प्रकट नवरात्रि होती हैं। माघ मास और आषाढ़ मास में गुप्त नवरात्रि आती है। चैत्र मास और आश्विन मास में प्रकट नवरात्रि रहती है। शारदीय नवरात्रि यानी आश्विन मास में आने वाली नवरात्रि का महत्व गृहस्थ साधकों के लिए काफी अधिक होता है। काफी लोग देवी मां की प्रतिमा अपने घर में विराजित करते हैं और नवरात्रि में रोज सुबह-शाम विशेष पूजा करते हैं।

किस दिन बनेगा कौन सा योग
ज्योतिषविद् अर्चना सरमंडल के अनुसार 30 सितंबर को अमृत सिद्धि योग रहेगा। 1 अक्टूबर को रवि योग, 2 तारीख को अमृत,  सिद्धि, 3 को सर्वार्थ सिद्धि, 4 को रवि योग, 5 को रवि योग, 6 को सर्वसिद्धि योग रहेगा।

किस दिन कौन सी देवी की पूजा की जाती है
पहले दिन शैलपुत्री, दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी, तीसरे दिन चंद्रघंटा, चौथे दिन कुष्मांडा, पांचवें दिन स्कंदमाता, छठे दिन कात्यानी, सातवें दिन कालरात्रि, आठवें दिन महागौरी, नवें दिन सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है।

दशहरे पर रवियोग
7 अक्टूबर को महानवमी दोपहर 12.38 तक रहेगी। उसके बाद विजया दशमी (दशहरा) लग जाएगी। विजयादशमी रहेगी 8 अक्टूबर को दोपहर 2.51 तक रहेगी। विजया दशमी के दिन भी रवि योग रहेगा, इस दिन शमी वृक्ष का पूजन किया जाता है।

इंदौर.हनी ट्रैप / महिलाओं ने बताए गैंग में शामिल कुछ और युवतियों के नाम, बिना जांच पुलिस नहीं बनाएगी आरोपी

इंदौर.हनी ट्रैप / महिलाओं ने बताए गैंग में शामिल कुछ और युवतियों के नाम, बिना जांच पुलिस नहीं बनाएगी आरोपी
हनी ट्रैप मामले में पुलिस के लिए सबसे बड़ा सवाल यह है कि गैंग में पर्दे के पीछे कौन है।-फाइल

इंदौर. हनी ट्रैप गैंग ने कुछ और साथियों की जानकारी दी है, लेकिन पुलिस उनकी पूरी तस्दीक करने के बाद ही आरोपी बनाएगी। अभी जिन लोगों के नाम-पते सामने आए हैं, उनको ट्रेस किया जा रहा है और पुख्ता सबूत जुटाए जाएंगे। कई बार आरोपी गलत नाम बता देते हैं इसलिए जांच के बाद ही स्थिति साफ होगी। पुलिस के लिए सबसे बड़ा सवाल यह है कि गैंग में पर्दे के पीछे कौन है।

उधर, शनिवार को एसएसपी और एसपी ने महिला थाने पहुंचकर आरती और मोनिका से पूछताछ की, लेकिन निगम इंजीनियर हरभजन सिंह के अलावा किसी भी नाम का खुलासा नहीं किया जा रहा है। दो दिन से रिमांड पर आई दोनों श्वेता जैन और बरखा साेनी से एटीएस पूछताछ कर रही थी तो कोई भी अफसर वहां नहीं जा रहा था। जैसे ही तीनों जेल गईं तो महिला थाने पर लगी पाबंदियां हटा लीं। एटीएस भी दोनों श्वेता और बरखा पर टारगेट कर रही है, क्योंकि उनसे अहम जानकारियां मिली है।

क्राइम ब्रांच छतरपुर पहुंची, आरती के परिजन गायब

इस बीच इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम आरती दयाल की जानकारी जुटाने छतरपुर पहुंची। आरती की गिरफ्तारी के बाद से ही उसका परिवार लापता है। उधर, आरती और मोनिका का रविवार को रिमांड खत्म हो रहा है। पुलिस को हरभजन के मामले में जितनी पूछताछ करना थी, वह सब की जा चुकी है। अब पुलिस सिर्फ औपचारिकता के नाते रिमांड मांगेगी।

मोबाइल रातभर चालू रखा, ताकि संपर्कों का पता चले

तीनों को भोपाल से पकड़ा था तो श्वेता विजय जैन का मोबाइल चालू था। उसका मोबाइल अगले दिन सुबह 9 बजे बाद बंद हुआ। अफसरों का कहना है हम जांच रहे थे कि उसे कितने फोन आते हैं। कुछ फोन की जानकारी खंगाली भी जा रही है। उधर, पुलिस जब तीनों को भोपाल से इंदौर लेकर आई तो विजयनगर के बाद गाड़ी का रूट बदल लिया था। उसे पाटनीपुरा होते हुए टर्न कर महिला थाने लाया गया था। पुलिस को पता चला था कि एक कार उनका पीछा कर रही है।

जिला जेल की अलग-अलग बैरक में रखा तीनों महिला आरोपियों को

लग्जरी लाइफ जीने वाली श्वेता जैन, श्वेता विजय जैन और बरखा सोनी को शुक्रवार रात जिला जेल की अलग-अलग बैरकों में भेज दिया गया। सुबह भी वे आपस में बात नहीं कर पाईं। जिला जेल अधीक्षक अदिति चतुर्वेदी के अनुसार तीनों को बता दिया है कि यहां रौब नहीं चलेगा। शनिवार को उनके सारे कागजात बनाए गए, जिसके चलते किसी को भी मिलने की परमिशन नहीं दी गई थी। किसी के भी परिजन ने जेल में मुलाकात के लिए वक्त नहीं मांगा है। 

पूर्व गृह मंत्री बोले- मैं श्वेता जैन को नहीं जानता, सीबीआई जांच हो

शनिवार को इंदौर आए पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह से मीडिया ने जब पूछा कि सागर के किसी नेता का नाम भी मामले में आ रहा है। क्या आरोपी श्वेता जैन कभी आपके संपर्क में रही। इस पर उन्होंने कहा कि मैं श्वेता जैन काे नहीं जानता। मेरा सरकार से कहना है कि सीबीआई जांच हो और हर वह नाम सार्वजनिक किया जाए जो सीधे मामले से जुड़ा है। वहीं, गिरफ्तारी के बाद तत्काल जमानत के लिए श्वेता पति स्वप्निल की ओर से अमरसिंह राठौर व श्वेता पति विजय की ओर से धर्मेंद्र गुर्जर ने जमानत अर्जी दायर की। इस पर सुनवाई सोमवार को होगी।

शनिवार, 21 सितंबर 2019

झुंझुनू ज्वैलर्स के शौरूम मे हुई डकैती एवं ज्वैलर को गोली मारने वाला मुख्य आरोपी गिरफतार*

झुंझुनू ज्वैलर्स के शौरूम मे हुई डकैती एवं ज्वैलर को गोली मारने वाला मुख्य आरोपी गिरफतार*

जयपुर 21 सितम्बर। झुंझुनू जिले की कोतवाली पुलिस एवं साइबर सेल की टीम ने शुक्रवार रात्रि को हरियाणा से ज्वैलर्स शौरूम मे हुई डकैती एवं ज्वैलर को गोली मारने वाले मुख्य आरोपी को गिरफतार किया है।
      घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक झुंझुनू श्री गौरव यादव ने बताया कि 15 सितम्बर को न्यू प्रकाश ज्वैलर्स के शौरूम में एक बोलेरो गाड़ी एवं मोटरसाईकिल पर आये चार बदमाशों ने शौरूम से ज्वैलरी लूट ली एवं शौरूम मालिक बाईसराम उर्फ जतिन को शौरूम से निकलकर भागते समय गोली मार कर घायल कर दिया। घटना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
      श्री यादव ने बताया कि आरोपियों की गिरफतारी एवं माल की बरामदगी को एक चुनौती के रूप में लेते हुए वृताधिकारी झुंझुनूं शहर श्री लोकेन्द्र दादरवाल, वृताधिकारी ग्रामीण, पुलिस उप अधीक्षक एससी/एसटी सैल, थानाधिकारी नवलगढ श्री महावीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में थाना कोतवाली, सदर एवं पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम, साईबर सैल, अभय कमाण्ड सैंटर को शामिल करते हुए संयुक्त रूप से एक विशेष टीम का गठन किया गया।
       उन्होंने बताया कि टीम द्वारा मौके के सीसीटीवी फुटेज एवं आसूचनाओं का संकलन कर घटना में शामिल आरोपियों को चिन्ह्ति कर उनकी उपस्थिती के सम्बन्ध में हरियाणा एवं राजस्थान के विभिन्न स्थानों से सुचनाऐं संकलित कर लगातार दबिश दी गई।
     श्री यादव ने बताया कि टीम को 20-21 सितम्बर की रात्री को इस घटना में शामिल अभियुक्त दीपक के सोनीपत जिले के गोहाना क्षेत्र में होने के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग मिले थे। जिस पर कोतवाली थानाधिकारी श्री गोपाल सिंह ढाका थाना कोतवाली एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के साईबर सैल की टीम लेकर निजामपुर थाना बरौला जिला सोनीपत में दबिश देकर मुख्य आरोपी दीपक पुत्र जगतसिंह जाट (35) को गिरफतार करने में सफलता  प्राप्त की ।
      उन्होंने बताया कि आरोपी दीपक से की गई पूछताछ में ज्वैलर से लूटी गई जेवरात एवं काम मे लिए गए हथियार, मोटसाईकिल के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई है जिन्हे शीघ्र बरामद करने की कार्यवाही की जा रही है। इस सम्बन्ध में यह भी उल्लेखनीय है कि इस डकैती में शामिल रहे अंकित उर्फ मिट्ठू एवं डकैती में सहयोग करने वाले प्रताप व प्रमोद उर्फ धोलिया को पूर्व में पुलिस गिरफतार कर चूकी है जो पुलिस अभिरक्षा में चल रहे है।
*आरोपी का आपराधिक इतिहास:-*
आरोपी  प्रदीप पुत्र जगतसिंह के खिलाफ जिला गुड़गांव मे एक प्रकरण डकैती का, एक प्रकरण गिरोहबंदी का, एक प्रकरण थाना सोहना जिला गुड़गांव मे प्रिजन एक्ट एवं जिला सोनीपत में आर्म्स एक्ट का दर्ज है। प्रकरण मे वांछित अन्य आरोपियों के खिलाफ भी हत्या, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट के संगीन प्रकरण दर्ज है।
                                          ----------

झुंझुनूं अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने ही कराई थी आरएसी के जवान की हत्या* *मात्र 24 घण्टे में हत्या का खुलासा कर मृतक की पत्नी और चाचा के लड़के को किया गिरफ्तार*

झुंझुनूं अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने ही कराई थी आरएसी के जवान की हत्या*
        *मात्र 24 घण्टे में हत्या का खुलासा कर मृतक की पत्नी और चाचा के लड़के को किया गिरफ्तार*

जयपुर 21 सितम्बर। आरएसी जवान की दिन दहाड़े सनसनी खेज हत्या का मात्र 24 घण्टे के अन्दर खुलासा कर झुंझुनूं पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी और चाचा के लड़के को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व चोरी किये जेवरात बरामद कर लिए है।
      पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं श्री गौरव यादव ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 20 सितम्बर को कुलदीप पुत्र चन्दनसिंह मेघवाल निवासी ढाणी निहालोठ की लाश अपने घर के अन्दर चारपाई के ऊपर गला कटी हुई अवस्था में थी। जिसकी किसी अज्ञात व्यक्ति ने धार दार हथियार से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी एवं मकान के अन्दर स्थित कमरों का सारा सामान को बिखेर दिया है।
     घटना की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक स्वयं तुरन्त मौके पर पहुंचे । एफसलएल टीम, डाॅग स्क्वायड व एमओबी टीम को बारीकी से  निरीक्षण हेतु मौके पर बुलाया एवं स्वयं, वृताधिकारी खेतड़ी श्री मोहम्मद अयबू, थानाधिकारी बुहाना श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, थानाधिकारी पचेरीकलां श्री भरतलाल के मौके पर सुक्ष्म निरीक्षण किया गया।
     श्री यादव ने बताया कि मौके पर बारीकी से अनुसंधान करने पर कई संदिग्ध तथ्य उजागर हुए। पूछ-ताछ के दौरान मृतक कुलदीप के सगे चाचा के लड़के कविन उर्फ सचिन एवं मृतक की पत्नी कविता की बातों में काफी विरोधाभास सामने आया। गहनता से पूछताछ करने पर अभियुक्त कविन उर्फ सचिन पुत्र कैदार मेघवाल निवासी ढाणी निहालोठ व मृतक की पत्नी कविता के मध्य अवैध सम्बन्ध पिछले आठ-नौ माह से होना सामने आया।कई बार अभियुक्त मृतक के घर पर चोरी छुपे मृतक के माता-पिता की अनुपस्थिति में मिलता था।
*तरीका वारदातः-*
मुल्जिम कविन उर्फ सचिन मेघवाल एवं मृतक की पत्नी कविता मेघवाल के मध्य अवैध सम्बन्ध दिन ब दिन प्रगाढ होने के परिणामस्वरूप दोनों ने एक दुसरे के साथ आगे की जिंदगी बिताने व भविष्य में पति पत्नी के रूप में रहने की ठान ली और हत्या की साजिश रचने लगे। घटना के एक दिन पूर्व 19 सितम्बर को रात्रि में जब मृतका की पत्नी कविता को इस बात की जानकारी हुई कि उसकी सास अगले दिन प्रातः अपने ईलाज हेतु अपने ससुर के साथ नारनौल जायेगी एवं मृतक का पिता भी प्रातः मजदूरी हेतु पचेरी कला जायेगा। उस वक्त मृतक कुलदीप मेघवाल अकेला घर पर रहेगा। यह जानकारी फोन पर मुल्जिमा ने मुल्जिम कविन से घटना के एक रात पहले की और अगले दिन प्रातः जब घर पर कोई भी नही रहा तो पहले मृतक कुलदीप मेघवाल को खेतों में साथ ले जाकर बाजरे की कडबी साथ रहकर कटवाई, उसके पश्चात नहला धुलाकर मृतक को सोने के लिए कमरे में ले गई। उसके सोने के बाद कविन को फोन करके अपने घर बुला लिया एवं पहले से दुसरे कमरे के सोफे के निचे छुपा कर कुल्हाड़ी लाकर दी एवं मृतक कुलदीप मेघवाल के गर्दन पर लगातार एक के बाद एक वार कर हत्या कारित कर दी। स्वयं उसी कमरे में खड़ी होकर उक्त कृत्य देखती रहती। जिसके पश्चात दोनों कमरों के सामान को कविता ने बिखेरा व साथ ही जो जेवरात घर पर पड़े थे। उन्हे समेट कर मुल्जिम कविन उर्फ सचिन मेघवाल को देकर भेज दिया।
      श्री यादव ने बताया कि जुर्म स्वीकार करने पर पुलिस ने कविन उर्फ सचिन (19) व मृतक की पत्नी कविता (23) को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी एवं चोरी किये जेवरात हाथ की चुड़िया,गले की दो चैन, तीन चार सोने की अंगूठी(पुरूष) , दो तीन सोने की अंगूठी (महिला) पैरो की चांदी की 5-6 बिछिया, नाक के लोंग बरामद किये गए।
                                          ----------

पोकरण स्वच्छता ही सेवा-अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद

पोकरण स्वच्छता ही सेवा-अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद

 मानवता की सेवा ही सच्चा धर्म, बापु के बताऐ मार्ग पर आमजन चलने का ले संकल्प-स्वच्छता, पर्यावरण, जल संरक्षण, साक्षरता, सद्भावना-मंत्री

 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयति पर पुरूस्कार एवं समापन समारोह

 पोकरण 21 सितम्बर 2019, आजादी से पहले विपरीत परिस्थितियां होने के बावजूद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी उस दौर में भी स्वच्छता को प्राथमिकता देते थे। आजादी के बाद और आधुनिकता के इस दौर में भी बहुत से लोग स्वच्छता के प्रति गंभीर नहीं हैं। इसलिए हमें अपने जीवन व्यवहार और दिनचर्या में स्वच्छता का ध्यान रखना होगा। स्वच्छता ही मानवता की सच्ची सेवा है ये उद्गार आज शनिवार को  भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो, जोधपुर द्वारा ग्राम पंचायत लाठी के सहयोग से  आयोजित ’’मुख्य जनचेतना कार्यक्रम’’ को सम्बोधित करते राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण विभागमंत्री शाले मोहम्मद मुख्य अतिथिपद से कही।

कार्यकम की अध्यक्षता जैसलमेर जिले की जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने करते हुए बताया कि स्वच्छता का सीधा संबध स्वास्थ्य से हैं इसलिए आमजन स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे साथ ही केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजना-महात्मागांधी की 150वंी जयंति, राष्ट्रीय पोषण मिषन, साक्षरता, फिट इंडिया, स्वच्छता, नषामुक्ति, पर्यावरण, जलसरंक्षण इत्यादि पर सक्षिप्त जानकारी प्रदान की साथ ही आमजन ग्रामीणों, महिलाओं, बुजुर्गो, युवाओं से अपील की बापू के बताऐं सिद्वान्तों पर चलने का संकल्प ले व स्वच्छ, समृद्व एवं उज्जवल भारत का निर्माण करने की बात कही।

कार्यक्रम की विषिष्ठ अतिथि जैसलमेर जिले की जिला परिषद सदस्य रहमत खातुन मेहर ने स्वच्छ भारत अभियान पर बताया कि खुले में शौच से आजाद होकर हम राष्ट्रपिता को सही मायने में श्रंद्धांजली अर्पित करेंगे। स्वच्छता हमारा सामाजिक दायित्व है। और हमारी जिम्मेदारी है जिसे हमसब को निभानी है।

इसी अवसर पर क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो, जोधपुर के0 आर0 सोनी ने महात्मा गांधी की 150वंी जयंति व फिट इंडिया, राष्ट्रीय पोषण, हिन्दी राजभाषा, साक्षरता, स्वच्छता, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, इत्यादि सक्षिप्त जानकारी देने के साथ ही साईकल दौड़, पौष्ट्रिक आहार, स्वस्थ बैबी, मौखिक प्रष्नोत्तरी प्रतियेागिता के विजेता प्रतिभागियों एवं स्र्पोटस क्लब गठित कर  पुरूस्कार सामग्री मुख्य अतिथि के हाथों से सम्मानित किया।

इसी अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन के जिला आईईसी समन्वयक उमेष आचार्य ने स्वच्छता एवं स्वास्थ्य, हाथ धुलाई, जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, बेटी बचाओं बेटी पढाओं की जानकारी प्रदान की। इसी क्रम में डा0 विषेष थानवी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी लाठी ने मौसमी बीमारियों के बारे जानकारी आमजन को प्रदान की। इस अवसरपर समाजसेवी एवं सामाजिक कार्यक्रर्ता सत्यनारायण पालीवाल, पंचायत समिति सदस्य दानसिह भाटी, मुख्य ब्लाॅंक षिक्षा अधिकारी पोकरण प्रवीण मेहता, पंचायत प्रचार-प्रसार अधिकारी जुगल किषोर जोषी,ग्राम विकास अधिकारी लाठी सुरेन्दसिह, नेमीचंद दर्जी, भारस खाॅं, लाभूराम, रमजान खां सहित कई ग्रामीण एवं प्रबुध व्यक्ति गण उपस्थित रहे।



कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो, जोधपुर के0 आर0 सोनी से सभी आगुन्तको को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभाग की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।

बाड़मेर *मेजर दलपत शक्ति संघठन द्वारा आयोजित रावणा राजपूत समाज की वाहन रैली आज*

बाड़मेर  *मेजर दलपत शक्ति संघठन द्वारा आयोजित रावणा राजपूत समाज की वाहन रैली आज*
*सचिवालय कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष  मेघराज सिंह पंवार करेंगे शिरक़त*    

हेफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली के 101 वे बलिदान दिवस पर मेजर दलपत शक्ति संघठन द्वारा रावणा राजपूत समाज की जागरूगता वाहन रैली एव आम सभा का आयोजन रविवार सुबह 10 बजे  आँचल सिनेमा के पास किया जाएगा, कार्यक्रम संयोजक हाथीसिंह कपूरड़ी ने बताया कि कार्यक्रम मे मुख्य अथिति शासन सचिवालय कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष मेघराज सिंह पंवार होंगे , विशिष्ठ अतिथि प्रदेश युवा अध्यक्ष पहाड़ सिंह कुंडल , जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह जसोल , जिला संरक्षक गोरधन सिंह राठौड़ , पूर्व उपसभापति चैन सिंह भाटी , पूर्व जिलाध्यक्ष किशन सिंह राठौड़ जिला महामंत्री फरससिंह पंवार, नगर अध्यक्ष अमोल सिंह दईया, महिला जिलाध्यक्ष शर्मिला चौहान , वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह राजावत, संगठन जिला संरक्षक भाखर सिंह सोनड़ी ,युवा जिलाध्यक्ष पृथ्वी सिंह पंवार, पार्षद बादल सिंह दईया, पार्षद रविन्द्र सिंह भाटी, पार्षद परमेश्वरी कंवर ,सरपँच सवाई सिंह राठौड़ होंगे ,
एव कार्यक्रम की अध्यक्षता मेजर दलपत शक्ति संगठन के जिला अध्यक्ष स्वरूप सिंह पंवार करेंगे! नगर अध्यक्ष दिलीप सिंह गोगादेव ने बताया कि जगरूगता वाहन रैली बाड़मेर  शहर मे BNC  होटल से प्रारंभ होते हुए सिंणधरी चौराहे से रामु बाई स्कूल से होते हुए,अहिंसा सर्कल से सुभाष चौक से चोहटन सर्कल से गडरा सर्कल से ढाणी बाजार होते हुए गांधी चौक  से अहिंसा सर्कल से रावणा सभा भवन मे संपन्न होगी  उसके बाद आम सभा आयोजित होगी कार्यक्रम मे प्रदेश पदाधिकारी कार्यकारणी सदस्य ,जिला पदाधिकारी, जिला कार्यकारिणी सदस्य , जिला युवा पदाधिकारी, जिला युवा कार्यकारिणी सदस्य , ब्लाक पदाधिकारी ,ब्लाक कार्यकारिणी सदस्य, ब्लाक युवा पदाधिकारी , ब्लाक युवा कार्यकारिणी सदस्य , महिला पदाधिकारी, सदस्य सहित  मैजर दलपत शक्ति संगठन के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल होगे एवं समाज के गावं गांव ढाणी से सक्रीय समाज बन्धु मौजूद रहेगे!

जैसलमेर जिला पुलिस द्वारा रामगढ़ गाडी लूट एवं ब्लाईण्ड मर्डर का मात्र 06 घंटों मंे पर्दाफाश

जैसलमेर  जिला पुलिस द्वारा रामगढ़ गाडी लूट एवं ब्लाईण्ड मर्डर का मात्र 06 घंटों मंे पर्दाफाश 

लूटेरों को दस्तयाब कर बरामद की लुटी हुई गाड़ी

सम्पूर्ण कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में

आमजन का भी रहा सराहनीय सहयोग


   गौरतलब हैं कि दिनांक 20.09.2019 को दिन मंे इन्टर सिटी ट्रेन मंे आये तीन अज्ञात व्यक्तियों ने रेल्वे स्टेशन से शिफ्ट गाड़ी को तनोट जाने के लिए किराये पर लेकर गये व रामगढ़ से आगे जाकर चालक को गोली मार कर गाड़ी लूट कर भाग गये।
        प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने समस्त थानाधिकारी जिला जैसलमेर व आस पास के जिले के थानों से सघन नाकाबंदी करवाई तथा उक्त प्रकरण मंे आरोपीयान को मय गाड़ी के दस्तयाबी हेतु कडे निर्देश दिये गये।

टीमों का गठन:-
        घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ किरन कंग के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जयनारायण मीणा एवं वृताधिकारी वृत जैसलमेर गोपाल लाल शर्मा के निर्देशन मंे विभिन्न टीमें गठित की गई:-

01. शहर कोतवाल किशनसिंह के नेतृत्व मंे उनि अचलाराम, सउनि अमृतलाल, हैड कानि0 माधोसिंह, कैलाश, कानि0 दिनेश चारण, कंवराजसिंह, राकेश कुमार, देवराज, मनोहरसिंह, जगदीश, सवाईसिंह, चालक मोतीलाल, जितेन्द्र कुमार, शोभसिंह
02. थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनगढ़ अमरसिंह के नेतृत्व मंे हैड कानि0 हुकमाराम, भरमलराम, कानि0 प्रदीप, चन्दनसिंह, चन्द्रवीरसिंह एवं चालक देवीसिंह तथा नेहडाई चैकी प्रभारी हैड कानि0 हरीराम, कानि0 श्यामसिंह, खीमाराम व बीरमाराम
03. थानाधिकारी पुलिस थाना रामगढ़ उगमराज के नेतृत्व मंे हैड कानि0 मूलाराम, ओमाराम कानि0 सहदेव, गुरप्रीतसिंह, रामलाल, रतलाल, प्रवीण व ओमप्रकाश।
04. साईबर सैल जैसलमेर से हैड कानि0 मुकेश बीरा एवं भीमरावसिंह 

कार्यवाही पुलिस -
      मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार जिले के समस्त थानांे द्वारा अपने अपने हल्का क्षैत्र मंे सघन नाकाबंदी शुरू की गई तथा शहर कोतवाली, साईबर टीम एवं अभय कमाण्ड मंे पदस्थापित स्टाफ द्वारा शहर मंे लगे विभिन्न सीसीटीवी केमरों तथा मृतक की अंतिम उपस्थिति जैसलमेर शहर में पता लगाने हेतु विभिन्न जगह रेल्वे स्टेशन सम्पूर्ण शहर तथा पेन्ट्रोल पम्पों के सीसीटीवी केमरों को खंगाला गया तथा निर्देशों की पालना मंे जिले में विभिन्न टीमों द्वारा नाकाबंदी जारी की गई, इसी दौरान जरिये मुखबीर ईतला सूचना मिली कि वांछित लुटेरे गाड़ी बदल कर बीकानेर की तरफ वाया नेहड़ाई होकर जा रहे हैं, जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाधिकारी मोहनगढ़ अमरसिंह एवं उनकी टीम हैड कानि0 हरीराम प्रभारी पुलिस चैकी नेहड़ाई एवं स्टाफ को सूचित किया गया, जिस पर उनके द्वारा अपने नाकाबंदी पोईन्ट पर मुस्तेदी से नाकाबंदी शुरू की गई, इसी दौरान दूर से एक गाड़ी आती हुई दिखी जिसको रूकवाने का इशारा किया गया तो उनके द्वारा भगाने की कोशिश की गई, जिस पर टीम द्वारा एवं वहां उपस्थित ग्रामीणांे द्वारा अपने अपने साधनों से उनको चारों ओर से घेर कर दस्तयाब किया गया। जिनके नाम पुछे गये । तो उन्होने अपने नाम क्रमशः राजु पुत्र हीराराम जाति जाट जाखड़ उम्र 21 साल निवासी लाणीबाटा, कुड़ला हाल बलदेव नगर बाड़मेर, भीम पुत्र श्री साहबराम जाति जाट निवासी पंचकोसी थाना खुबासरवार तहसील आहोर जिला फाजिल्का पंजाब, साहिल पुत्र श्री महावीर प्रसाद जाति विश्नोई उम्र 22 वर्ष निवासी रोहिड़ावाली पुलिस थाना हिन्दुमलकोट जिला श्रीगंगानगर व अनिल पुत्र श्री कैशराराम जाति विश्नोई निवासी धौलिया थाना लाठी जिला जैसलमेर को दस्तयाब किया गया। जिन्होने उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।


पूछताछ में गाड़ी लूटना किया स्वीकार -

     टीमों द्वारा दस्तयाब अपराधियों से गहन पुछताछ की गई तो उन्होने बताया कि वह तीनों दिनांक 20.09.2019 को प्रातः 11.30-12.00 बजे जैसलमेर आये व रेल्वे स्टेशन जैसलमेर के सामने उतरे तथा किसी गाड़ी को लूटने की योजना बनाकर रेल्वे स्टेशन के अन्दर जाकर बाहर आ रहे थे, तभी गाड़ी नम्बर आर.जे. 43 टी.ए. 0243 रेल्वे स्टेशन के सामने खड़ी थी, उसका चालक भरमल राम उसके पास खड़ा था, उसको तनोट जाने हेतु पूछा गया तो उसने 2000/- रूपये मंे तनोट जाने हेतु तैयार हुआ, जिस पर हम तीनों इस गाड़ी मंे संवार होकर जैसलमेर से तनोट के लिए रवाना हुए तथा रामगढ पहुंच कर चालक द्वारा पानी पीया, उसके बाद हम तनोट के लिए रवाना हो गये, रामगढ़ से करीबन 13-14 किमी आगे सुनशान इलाके में जाने पर पेशाब हेतु गाड़ी रूकवाई तथा जबरदस्ती हमने गाडी को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की, तभी चालक द्वारा विरोध किया तो हमने अपने साथ लाये देशी कट्टा से उस पर फायर किया जो उसकी जांग पर लगा, जिससे वह घायल होकर गाड़ी उतर कर जंगल की तरफ भाग गया, हम तीनों गाड़ी को लेकर किसी सुनशान रस्ते पर गाड़ी लेकर चले गये, थोड़ा आगे जाने पर गाड़ी रेत मंे फंस गई, जो हमसे निकली नही ंतो हम उस गाड़ी को वहीं छोड़कर पैदल रस्ते की तलाश करने लगे तथा पकड़े जाने के भय से हमने अनिल विश्नोई से दुसरी गाड़ी मंगाई। अनिल के आने पर हम उसमंे संवार होकर बीकानेर की तरफ वाया नेहड़ाई, व मोहनगढ़ वाली सडक से भागने लगे, तभी नेहडाई के पास तिराहे पर पुलिस द्वारा हमें रोका गया।

शहर जैसलमेर एवं नेहड़ाई ग्राम के आमजन में पुलिस किया सहयोग:-
उक्त घटना के दौरान जब शहर जैसलमेर में पता चला कि टेक्सी चलाने वाले को गोली मार कर गाड़ी लूट ली गई हैं, जिस पर शहर जैसलमेर में स्थापित टेक्सी युनियन के अध्यक्ष कालुसिंह के साथ मिलकर टेक्सी स्टेण्ड की विभिन्न गाड़ियों के चालकों द्वारा अपनी अपनी गाड़ीयां लेकर विभिन्न जगहों पर खड़ी की गई तथा वांछितों की तलाश की गई। इसी तरह ग्राम नेहड़ाई में उक्त घटना की जानकारी मिलने ग्राम वासियों द्वारा पुलिस का भरपूर सहयोग किया जिसमें नेहड़ाई गांव के निवासी मनोहर बीरा द्वारा अपनी स्वयं की बोलेरो गाड़ी तथा दिलीप मेहता द्वारा अपना ट्रेक्टर पुलिस का सहयोग करने हेतु दिया, जिससे पता चलता हैं कि जैसलमेर जिले में पुलिस एवं आमजन में आपसी मैल मिलाप हैं तथा आमजन हर परिस्थिति मंे पुलिस के साथ खड़ी हैं, जिसके लिए जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा सहयोग हेतु धन्यवाद दिया तथा भविष्य मंे भी इसी प्रकार अपराधियों के खिलाफ पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।
जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अपील -
उक्त घटना के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि जैसलमेर शहर मंे टेक्सी चालकों द्वारा किसी भी टूर पर जाने के लिए सम्बधिंत संवारी परिचय पत्र या उसकी सम्पूर्ण जानकारी नहीं ली जाती हैं तथा अन्य किसी को उसके बारे में जानकारी नहीं दी जाती हैं, जिसके कारण इस प्रकार की घटनाऐं सामने आती हैं, उसको गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर द्वारा आमजन एवं विभिन्न टेक्सी चालकों से अपील की हैं कि आप अपने स्तर पर एक टेक्सी युनियन का गठन कर रजिस्टर संधारण करें, जिसमें कहां के लिए जा रहे हैं, संवारी का पूर्ण विवरण व पहचान सम्बधिंत दस्तावेज व मोबाईल नम्बर, रवानगी समय आदि का उल्लेख किया जावे तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति जानकारी मिलने पर अपने नजदीकी थाना एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचित करें ।
पुलिस थाना मोहनगढ़ एवं पुलिस चैकी नेहडाई के स्टाफ का महत्वपूर्ण कार्य:-
       थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनगढ़ के नेतृत्व मंे हैड कानि0 हुकमाराम, भरमलराम, कानि0 प्रदीप, चन्दनसिंह, चन्द्रवीरसिंह एवं चालक देवीसिंह तथा नेहडाई चैकी प्रभारी हैड कानि0 हरीराम, कानि0 श्यामसिंह, खीमाराम व बीरमाराम द्वारा मुस्तैदी एवं सर्तकता के साथ नाकाबंदी करते हुए मुल्जिमों को दस्तयाब करने मंे अहम रोल निभाया जिसके कारण जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था कायम रही।
गिरफतार मुल्जिम:-
01. राजु पुत्र हीराराम जाति जाट जाखड़ उम्र 21 साल निवासी लाणीबाटा, कुड़ला हाल बलदेव नगर बाड़मेर,
02. भीम पुत्र श्री साहबराम जाति जाट निवासी पंचकोसी थाना खुबासरवार तहसील आहोर जिला फाजिल्का पंजाब,
03. साहिल पुत्र श्री महावीर प्रसाद जाति विश्नोई उम्र 22 वर्ष निवासी रोहिड़ावाली पुलिस थाना हिन्दुमलकोट जिला श्रीगंगानगर।
04. अनिल पुत्र श्री कैशराराम जाति विश्नोई निवासी धौलिया थाना लाठी जिला जैसलमेर

बाड़मेर,राजस्व प्रकरणांे का प्राथमिकता से निस्तारण करेंः चौधरी

बाड़मेर,राजस्व प्रकरणांे का प्राथमिकता से निस्तारण करेंः चौधरी


बाड़मेर, 20 सितंबर। राजस्व प्रकरणांे का प्राथमिकता से निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाएं। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर शनिवार को राजस्व अधिकारियांे की बैठक के दौरान यह बात कही।
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि राजस्व विभाग से संबंधित कार्य प्राथमिकता से किए जाए। उन्हांेने कहा कि राजस्व अधिकारी संबंधित कार्मिकांे को निर्देशित करें कि वे संवेदनशीलता के साथ राजस्व कार्याें को संपादित करें। राजस्व मंत्री चौधरी ने इस दौरान बाड़मेर जिले मंे टिडडी नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि इसके लिए किसानांे को जागरूक किया जाए। उन्हांेने स्थानीय स्तर पर फसल बीमा संबंधित कार्य संपादित करने के लिए कृषि विभाग के अधिकारियांे की प्रशंसा की।
राजस्व मंत्री चौधरी ने तहसीलवार राजस्व कार्याें की प्रगति की समीक्षा करते हुए राजस्व विभाग के कार्यालयांे के लिए आवश्यक संसाधनांे तथा नवाचारांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। उन्हांेने कहा कि जिन तहसीलांे मंे आनलाइन करने का कार्य पूरा हो चुका है, उनके कार्मिकांे को अन्य तहसील कार्यालयांे मंे लगाकर वहां का कार्य संपादित करवाएं। इस दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बाड़मेर जिले मंे रिकार्ड मार्डेनाइजेशन एवं अन्य कार्याें की प्रगति के बारे मंे जानकारी दी। बैठक मंे कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरीलाल वर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे आरंग गांव मंे मौजूदा समय मंे टिडडी दल का जमावड़ा है। हवा की दिशा मंे बदलाव आने के बाद अन्य स्थानांे पर इनका ठहराव नहीं होने की सूचना है। उन्हांेने बताया कि राज्य सरकार ने बाड़मेर जिले मंे 10 हजार हैक्टेयर मंे रियायती दर पर कीटनाशक छिड़काव की स्वीकृति जारी की है। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बाड़मेर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांतांे का अनुसरण करेंः चौधरी

बाड़मेर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांतांे का अनुसरण करेंः चौधरी
-समापन समारोह मंे विभिन्न प्रतियोगिताआंे के विजेताआंे को सम्मानित किया


बाड़मेर, 20 सितंबर। मौजूदा समय मंे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांतांे का अनुसरण करने की जरूरत है। सत्य, अहिंसा एवं सत्याग्रह को गंभीरता से जीवन मंे आत्मसात करने की चुनौती है। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शनिवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल मंे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य मंे आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के समापन समारोह एवं अस्पृश्यता निवारण विषयक संगोष्ठी के दौरान यह बात कही।


राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि अंधी प्रतिस्पर्द्धा के दौर के बावजूद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शाें को दरकिनार नहीं किया जा सकता। उन्हांेने कहा कि इसको अपनाने के लिए किसी तरह का बहाना बनाने की जरूरत नहीं है, बल्कि स्वयं इस पर मनन करें। उन्हांेने बाड़मेर के पूर्व सांसद वृद्धिचंद जैन का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हांेने विरोध के बावजूद आदर्श स्थापित किया। उनको जब हरिजनांे को मंदिर मंे प्रवेश करवाने का जिम्मा मिला तो उसको बखूबी निभाया। हालांकि इसके कारण उनको विरोध के अलावा चुनाव मंे पराजय का सामना भी करना पड़ा। लेकिन वे अपने आदर्शाें पर डटे रहे। उन्हांेने कहा कि आजादी मिलने के बाद सर्व सम्मति से यह निर्णय किया गया था कि महात्मा गांधी देश का नेतृत्व करें, लेकिन उन्हांेने इसके लिए स्वीकृति नहीं देते हुए पंडित जवाहरलाल नेहरू को योग्य बताया। उन्हांेने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांतांे के अध्ययन की जरूरत जताई। इस दौरान चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने कहा कि बापू की विचाराधारा एवं रहन सहन को जीवन मंे अपनाने की जरूरत है। उन्हांेने कहा कि महात्मा गांधी ने देश को आजादी दिलाने के लिए सभी धर्माें एवं वर्गाें से जुड़े लोगांे को साथ मंे लेकर संघर्ष किया। उन्हांेने बापू के सपनों का भारत बनाने के लिए सबकी भागीदारी की जरूरत जताई।

 उप जिला प्रमुख सोहनलाल चौधरी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एक युग थे। यह युग कभी खत्म नहीं होगा। महात्मा गांधी ने सत्य, अहिंसा एवं सत्याग्रह का संदेश दिया। सत्याग्रह के जरिए आजादी मिली। लेकिन सत्य एवं अहिंसा एवं आज भी प्रासंगिक है। उन्हांेने कहा कि गांधी जी कहते थे कि स्वयं मंे सुधार करो, सब कुछ अच्छा हो जाएगा। मौजूदा समय मंे इस पर मनन करने की जरूरत है। कार्यक्रम की शुरूआत मंे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष मंे बाड़मेर जिले मंे आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम मंे बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक महावीर बोहरा ने तीन दिवसीय आयोजन मंे भागीदारी निभाने वाले विद्यालयांे, स्वयंसेवी संगठनांे, प्रशासनिक अधिकारियांे एवं आमजन को आभार जताया। दीपसिंह रणधा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन वृतांत पर आधारित गीत की प्रस्तुति दी।


 कार्यक्रम का संचालन ऐसोशिएट प्रोफेसर मुकेश पचौरी ने किया। समारोह के दौरान यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, कार्यक्रम संयोजक महावीर बोहरा, सह संयोजक अमित बोहरा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डालूराम चौधरी, एडीईओ राजेश्वरी चौधरी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक जसवंत गौड़, डा. रामेश्वरी चौधरी, डा. लक्ष्मीनारायण जोशी, एनसीसी प्रभारी अधिकारी आदर्श किशोर, समाजसेवी आजादसिंह राठौड़, इन्द्रप्रकाश पुरोहित समेत विभिन्न गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान आयोजित हुई प्रतियोगिताआंे के विजेताआंे, प्रतिभागियांे एवं सहयोगियांे को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी एवं अन्य अतिथियांे ने स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर के आगे दीप प्रज्ज्वलन से हुई।

अस्पृश्यता निवारण पर संगोष्ठी आयोजितः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य मंे शनिवार को भगवान महावीर टाउन हाल मंे अस्पृश्यता निवारण पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें गर्ल्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ हुकमाराम सुथार , अजीम  प्रेमजी फाउंडेशन के जि़ला प्रभारी शोभन सिंह नेगी , प्रो.कानराज पूनिया, प्रो. चंद्र प्रकाश घारू, और एडवोकेट धनराज जोशी ने मुख्य पैनलिस्ट के बतौर अपना मत जाहिर किया। टॉक शो के फॉरमेट में आयोजित इस संगोष्ठी में जहां पैनलिस्ट अपने विचार रखें, वहीं उपस्थित दर्शकों ने भी अपने मतों और विशेषज्ञों से सहमति और असहमति प्रश्न तथा प्रति प्रश्न से अभिव्यक्ति दी। डॉ. सुथार ने सौहार्द, प्रो.पूनिया ने सकारात्मक रवैये ,शोभन सिंह नेगी ने शिक्षा समेत हर क्षेत्र में किए जाने वाले सार्थक प्रयासों से ,एडवोकेट जोशी ने गांधी जी के विचारों के सच्चे अनुसरण से और डॉ. चंद्र प्रकाश घारू  और प्रो. सरिता ने सच्ची मानवता की भावना के विस्तार को अस्पृश्यता निवारण के लिए अहम माना।


कार्यक्रम में डॉ. लक्ष्मीनारायण जोशी ,कमलसिंह रानीगांव जयश्री छंगाणी, आशिमा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

राजस्व मंत्री ने किया प्रदर्शनी का अवलोकनः राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शनिवार को सूचना केन्द्र मंे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य मंे लगाई गई प्रदर्शनी मोहन से महात्मा का अवलोकन किया। उन्हांेने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शाें को आत्मसात करने की जरूरत जताई। इस दौरान चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, कार्यक्रम संयोजक महावीर बोहरा, सह संयोजक अमित बोहरा, डा. रामेश्वरी चौधरी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधिगण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बाड़मेर अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किए गए गौरव गिल की कार से कुचलकर तीन लोगों की मौत

बाड़मेर अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किए गए गौरव गिल की कार से कुचलकर तीन लोगों की मौत 

 बाड़मेर अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किए गए गौरव गिल की कार से कुचलकर तीन लोगों की मौत हो गई है। इंडियन कार रेसर गौरव गिल जोधपुर में इंडियन कार रैली में कार रेसिंग कर रहे थे। ये हादसा शनिवार की सुबह कार्यक्रम की स्टेज से 32 किलोमीटर की दूरी पर हुआ है। हादसे के बाद आयोजकों ने इंडियन कार रैली का जोधपुर चरण रद कर दिया गया है। 

  हादसे वाली जगह पर किसी को भी जाने से मना किया गया है। वहीं, इस कार रैली का आयोजन करने वाले आयोजक पुलिस केस बताकर इस मामले में कुछ ज्यादा बोलने से बच रहे हैं। हादसे वाली जगह पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

कार रेसिंग से पहले ट्रैक पर बाइक चलाने वाले लोगों को इशारा कर दिया गया था कि वे ट्रैक से हट जाएं, लेकिन वे नहीं हटे। मरने वाले तीनों लोग एक बाइक पर सवार थे। इनमें से किसी भी शख्स ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। आसपास ज्यादा लोगों के होने के कारण हादसे वाली जगह पर बवाल ज्यादा बढ़ गया है। 

यहां याच क्लब एफएमएससीआइ इंडियन नेशनल रैली चैंपियनशिप (आइएनआरसी) के तीसरे चरण में गौरव गिल एक बार फिर खिताब के लिए दावेदारी पेश कर रहे थे। जोधपुर में इस रैली को मैक्सपीरिएंस नाम दिया गया है, जिसमें गौरव गिल को चेन्नई में हुए राउंड-1 के विजेता डीन मैस्केरेनहस से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद थी।