सोमवार, 16 सितंबर 2019

जैसलमेर बेटल एक्स डिवीजन जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन मेंं साईकिल अभियान का हुआ समापन ।

जैसलमेर 
बेटल एक्स डिवीजन जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन मेंं साईकिल अभियान का हुआ समापन । 

युध्द मेंं हताहत हुए सैनिकों के परिजनों तक साईकिल से पहुंचने का था साहसिक अभियान


जैसलमेर
बेटल एक्स डिवीजन मिलिट्री स्टेशन जैसलमेर के बेटल गनर्स द्वारा एक साईकिल एक्पेडिशन का आयोजन 3 सितम्बर से 15 सितम्बर 2019 तक किया गया जिसका आज मिलिट्री स्टेशन मेंं समापन कार्यक्रम रखा गया । इस साईकिल रैली का आयोजन अजमेर,  भीलवाड़ा , जोधपुर ,  पाली एवं जैसलमेर के आंतरिक क्षेत्रों से होते हुए किया गया जो कुल 927 किलोमीटर की दूरी तय कर समाप्त हुआ । इस साहसिक अभियान का उद्धेश्य वीर नारियों , शहीदों एवं युद्ध मेंं हताहत हुए सैनिकों के परिजनों से मिलकर उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता लाना था । साईकिल अभियान दल के सदस्यो ने अपंग सैनिकों एवं उनके परिजनों से मिलकर विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी ।  अभियान दल ने शाहपुरा भीलवाड़ा मेंं 65 भूतपूर्व सैनिकों एवं 12 वीरांगनाओं से , ढोशला ब्यावर मेंं 14 शहीदों के निकटतम परिजनों एवं 22 भूतपूर्व सैनिकों , सोजत पाली मेंं 5 शहीदों के निकटतम परिजनों एवं 12 भूतपूर्व सैनिकों , पाली मेंं 12 शहीदों के निकटतम परिजनों एवं 32 भूतपूर्व सैनिकों, साजरा मेंं 18 शहीदों के निकटतम परिजनों एवं 56 भूतपूर्व सैनिकों, डेजर  मेंं 8 शहीदों के निकटतम परिजनों एवं 38 भूतपूर्व सैनिकों, कलाऊ मेंं 52 भूतपूर्व सैनिकों को सम्बोधित किया एवं उनकी समस्याओ की सूची बनाकर समाधान का भरोसा दिलाया । इसके अलावा अभियान दल ने विभिन्न स्कूलों मेंं जाकर सेना मेंं भर्ती होने के लिए प्रेरित किया तथा सेना मेंं जाने हेतू विभिन्न विकल्पों के बारे मेंं विस्तृत जानकारी दी ताकि छात्रों मेंं देश के प्रति सद्भावना एवं सुरक्षा से सम्बन्धित प्रेरणा लेकर देशसेवा का रास्ता चुने ।

    साईकिल रेली का समापन आज बेटल एक्स डिवीजन मेंं हुआ जहाँ मेजर जनरल टी.के. आईच (जनरल अफसर कमांडिंग) की अध्यक्षता मेंं सम्पन्न हुआ उन्होने अभियान दल के साहस , सहनशीलता , धेर्य , तत्परता एवं अभूतपूर्व उत्साह की प्रशंसा करते हुए उन्हें पुरस्कार से नवाजा ।

जैसलमेर,टिड्डी नियंत्रण के उपयोग के लिए कीटनाषक दवाईयों पर किसानों को 50 प्रतिषत अनुदान राषि देगी सरकार


जैसलमेर, जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ.बी.डी.कल्ला

लेगें जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक आज



जैसलमेर, 16 सितम्बर। माननीय मंत्री, ऊर्जा ,जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भू-जल ,कला, साहित्य संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ. श्री बी.डी.कल्ला की अध्यक्षता में 17 सितम्बर, मंगलवार को मध्यान्ह् 12ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन रखा गया है।

जिला कलक्टर नमित मेहता सभी जिला स्तरीय अधिकारियांे को निर्देष दिए कि वे अपने विभाग से संबंधित संचालित योजनाओं की अपडेट सूचना सहित स्वंय बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होंवे।

---000---

जैसलमेर,टिड्डी नियंत्रण के उपयोग के लिए कीटनाषक दवाईयों

पर किसानों को 50 प्रतिषत अनुदान राषि देगी सरकार

जैसलमेर, 16 सितम्बर। जिले मे टिड्डी को नियत्रंण के लिए कृषि विभाग एवं टिड्डी नियत्रंण विभाग के अधिकारियों द्वारा नियत्रंण कार्य किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा किसानों को 50 प्रतिषत अनुदान पर कीटनाषक सम्बधित ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से उपलब्ध करवाया जा रहा है। जिससे किसान अपने स्वंय के खेत पर खडी फसलों मे टिड्डी/फाका का प्रकोप होने पर छिडकाव कर नियत्रंण कर सकते है।

उप निदेषक कृषि विस्तार राधेष्याम नारवाल ने बताय कि टिड्डी प्रभावित क्षैत्र में फसलों पर कीटनाषक की सिफारिष स्थानीय कृषि पर्यवेक्षक/सहायक कृषि अधिकारी द्वारा निर्धारित प्रपत्र (परमिट मे) की जावेगी जिसमे प्रभावित फसल, फसल का क्षैत्रफल, पौंध सरक्षण रसायन की मात्रा व नाम, सम्बधित कृषक के बैंक खाते की सुस्पष्ट छाया प्रति मय आई एफ एस सी कोड, आधार कार्ड, जमाबंदी सलंग्न किया जाना अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि पौध संरक्षण रसायनों पर अनुदान लागत का 50 प्रतिषत या अधिकतम 500 रू प्रति है0 जो भी कम हो देय होगा प्रति कृषक अधिकतम 2 हैक्टेयर तक अनुदान उपलब्ध करवाया जायेगा, अनुदान राषि का भुगतान सम्बधित कृषक के खाते मे किया जायेगा।  वर्तमान मे क्लोरपायरीफोस 20 प्रति0 ई.सी की व्यवस्था विभाग द्वारा ग्राम सेवा सहकारी समिति चांदन, लाठी, लोहरखी, उपभोक्ता हाॅलसेल भण्डार जैसलमेर, सम, राजमथाई, देवीकोट, साॅगड आदि पर उपलब्ध है। क्लोरपायरीफोस 20 प्रति0 ई.सी के अतिरिक्त कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा जो रसायन टिड्डी नियंत्रण के लिए सिफारिस किये गये है उनमें से डेल्टामेथरिन 2.8 प्रतिषत ई.सी. 625 एम एल प्रति हैक्टेयर, बेन्डियोकार्ब 80 प्रतिषत डब्लू.पी.125 ग्राम प्रति हैक्टेयर,फ्रिपोनिल 5 प्रतिषत एस.सी. 84 एम.एल प्रति हैक्टेर, मेलाथियाॅन 50 प्रतिषत ई.सी. 1850 एम एल प्रति हैक्टेयर या मैलाथियाॅन 25 प्रतिषत डब्लू.पी. 3700 ग्राम प्रति हैक्टेर का उपयोग भी रसायनों की उपलब्धता अनुसार किसानों द्वारा टिड्डी नियत्रंण हेतु किया जा सकता है। क्लोरपायरीफोस 20 प्रति0 ई.सी 1200 एम एल मात्रा 400 से 500 लीटर पानी में प्रति हैक्टर छिडकाव प्रातः काल या संाय काल मे किया जाना उपयुक्त है।

कीटनाषी रसायनों का छिडकाव करते समय पूर्ण सावधानी रखेे एवं हाथों में दस्ताने, मुह पर मास्क आदि सुरक्षा हेतू पहने। उन्हांेने बताया कि कीटनाषक का घोल बनाते समय लकडी/कांच की छडी के इस्तेमाल करे।पौंध सरंक्षण रसायनों का छिडकाव पूर्ण स्वस्थ व्यक्ति करे एवं रसायनों को बच्चों, पालतू जानवरों की पहूच से दूर रखे तथा छिडकाव वाले स्थान पर कम से कम चार से पांच दिनों तक पषुओं को नही जाने दे। इसके साथ ही कीटनाषकों का छिडकाव हवा के विपरित नही करे।

उन्होंने किसानों से आग्रह है की टिड्डी का प्रकोप खडी फसल मे होने पर सम्बधित कृषि पर्यवेक्षक से सम्पर्क कर अपना आधार नम्बर, भूस्वामित्व का प्रमाण, एवं बैंक खाते की पासबुक जमा करवाकर ग्राम सेवा सहकारी समिति से अनुदान पर कीटनाषक प्राप्त कर अपने खेत मे छिडकाव करे जिससें टिड्डी का प्रभावी नियत्रंण किया जा सके।

---000---

जिला प्रमुख एवं जिला परिषद के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया प्रदर्षनी का अवलोकन

       जैसलमेर, 16 सितम्बर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में डीआरडीए सभागार में लगाई गई ‘‘ मोहन से महात्मा ‘‘ गांधी प्रदर्षनी का दूसरे दिवस जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष, वरिष्ठ लेखाधिकारी देवकिषन पंवार ने बारिकी से अवलोकन किया। उन्हांेने प्रदर्षनी में प्रदर्षित गांधी जीवन दर्षन से संबंधित सभी बोर्डो को देखा एवं जीवन दर्षन को भी पढा। इनके साथ ही जिला परिषद के सभी अधिकारियांे एवं कर्मचारियों ने भी प्रदर्षनी का अवलोकन किया।



       प्रदर्षनी मे लगभग 26 बोर्डस् के माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सम्पूर्ण जीवन दर्षन, व्यक्तित्व एवं कार्यो, उपदेषों को दर्षाया गया। इस प्रदर्षनी में पोस्टरों के माध्यम से बेरीस्टर गांधी, सर्वोदय, सत्याग्रह, द्वितीय गोलमेज अधिवेषन, भारत छोडो आंदोलन, भारत विभाजन आदि से संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है उनको उन्होंने नजदीकी से देखा।

सेल्फी पाॅईन्ट पर प्रमुख ने भी खिंचाई फोटो

       प्रदर्षनी स्थल पर बने सेल्फी पाईन्ट पर गांधीजी के चित्र के साथ जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने भी सेल्फी ली एवं फोटो खिंचवाई। इसके साथ ही उन्हांेने गांधीजी के कटआउट के साथ सेल्फी ली। इसके साथ ही अधिकारी/कर्मचारियांे ने भी सेल्फी ली।

सैंकडों विद्यार्थियों ने किया प्रदर्षनी का अवलोकन

      सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के तत्वावधान में महात्मा गांधीजी के जीवन दर्षन पर लगाई गई प्रदर्षनी का रविवार को उद्घाटन के बाद एवं सोमवार को शहर की विभिन्न विद्यालयों के सैंकडों छात्र-छात्राओं ने भी प्रदर्षनी का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने सेल्फी ली एवं कटआउट के साथ भी फोटो खींचे व सेल्फी ली। यह प्रदर्षनी मंगलवार को सांय 4 बजे तक आमजन के अवलोकन के लिए खुली रहेगी।

---000---

बाड़मेर शहर मंे जलापूर्ति की व्यवस्था सुधारें,एफआईआर दर्ज कराएं - जलदाय विभाग के अधिकारियांे को कार्य शैली सुधारने के निर्देश दिए।

बाड़मेर शहर मंे जलापूर्ति की व्यवस्था सुधारें,एफआईआर दर्ज कराएं
 - जलदाय विभाग के अधिकारियांे को कार्य शैली सुधारने के निर्देश दिए।  


बाड़मेर, 16 सितंबर। बाड़मेर शहर मंे जलापूर्ति की व्यवस्था सुधारें। प्रत्येक वार्ड की मोनेटरिंग करने के साथ विभागीय अधिकारी मौके पर जाए। इसमंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान जलदाय विभाग के अधिकारियांे को निर्देशित करते हुए यह बात कही।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने पिछले कुछ समय से बाड़मेर शहर मंे जलापूर्ति की समस्याआंे के समाधान के लिए जलदाय विभाग के अधिकारियांे को कार्य शैली मंे सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने आरओ प्लांटस पर घरेलू कनेक्शन लेने के उपरांत उनके व्यवसायिक उपयोग के मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित आरओ प्लाटस संचालकांे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। इस दौरान अधिशाषी अभियंता हजारीराम बालवा ने इनके जल कनेक्शन विच्छेद करने के बारे मंे अवगत कराया। जिला कलक्टर गुप्ता ने अधीक्षण अभियंता हेमंत चौधरी एवं अधिशाषी अभियंता हजारीराम को इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि शहर मंे पानी की समस्या नहीं होनी चाहिए। इसके लिए अतिरिक्त संसाधनांे एवं बजट की जरूरत होगी तो उपलब्ध करा दिया जाएगा। उन्हांेने इसके लिए प्रभावित इलाकांे के लिए विशेष योजना बनाने के साथ उसकी क्रियान्विति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत प्रस्तावित कार्याें की फिजिबिलिटी की जांच करवाकर अवगत कराने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. पी.सी.दीप्पन को जिले मंे डेगूं एवं मलेरिया की रोकथाम के लिए एंटी लार्वा गतिविधियां एवं फोगिंग करवाने के निर्देश दिए। इसी तरह रामदेरिया मंे टयूबवैल एवं शौचालय निर्माण के लिए संबंधित अधिकारियांे को निर्देशित किया गया। जिला कलक्टर गुप्ता ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. बी.एल.मंसूरिया को राजकीय चिकित्सालय मंे प्रत्येक वार्ड मंे आवश्यकताआंे का आंकलन करके अवगत कराने के लिए कहा। उन्हांेने कहा कि राजकीय चिकित्सालय मंे सफाई एवं अन्य व्यवस्थाआंे मंे अपेक्षित सुधार किया जाए। बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, आयुक्त पवन मीणा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जैसलमेर कार्यकर्ता पंचायत राज चुनावो की तैयारोयों में जुट जाए मानवेन्द्र सिंह

जैसलमेर कार्यकर्ता पंचायत राज चुनावो की तैयारोयों में जुट जाए मानवेन्द्र सिंह 

जैसलमेर पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह सोमवार को एक दिवसीय यात्रा पर जैसलमेर पहुंचे ,जैसलमेर पहुंचने पर कार्यकर्ताओ ने उनका जोरदार स्वागत किया,मानवेन्द्र सिंह ने इस दौरान कार्यकर्ताओ की समस्याओ को सुना और उनके समाधान के प्रति आश्वस्त किया ,उन्होंने कार्यकर्ताओ से कहा की लोकसभा चुनावो के नतीजे भूल कर सभी कार्यकर्ता पंचायत राज चुनावो में जुट जाए ,उन्होंने कहा की पंचायत राज चुनाव में जीत हमारा लकलषय हैं,सभी छतीस कौम से समन्वय रख तयारी करे ,उन्होंने कहा की राजपूत समाज भी सभी आपसी मतभेद भूलकर पंचायत राज चुनावो में जुट जाए ,उन्होंने कहा की जैसलमेर में समर्थको की समस्याओ का निश्चित समाधान होगा ,मानवेन्द्र सिंह से मिलने ग्रामीण अंचलो से काफी तादाद में ग्रामीण आये थे ,उन्होंने कहा की नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत राज चुनावो के लिए लकसजी निर्धारि कर ले ,आपसे समन्वय से जीत हासिल करे ,उन्होंने कहा की वो जल्द विस्तृत समय के लिए पुनः आएंगे बैठकर रणनीति तय करेंगे ,

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने निकले मुख्यमंत्री अशोक गहलौत पहुंचे धौलपुर

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने निकले मुख्यमंत्री अशोक गहलौत पहुंचे धौलपुर


।पुलिस लाइन में जिले के अधिकारियों ने की उनकी अगवानी।पुलिस लाइन में ही सीएम गहलौत ने अधिकारियों के साथ की बैठक।जिले के बाढ़ प्रभावित गांव की स्थिति का किया का किया हवाई सर्वेक्षण।
  मुख्यमंत्री अशोक गहलौत आज राज्य के कोटा ,झालावाड़, बूंदी का दौरा करने के बाद हेलीकॉप्टर से धौलपुर पहुंचे।पुलिस लाइन में बनाए गए हैलीपेड पर प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार सहित सम्भागीय आयुक्त डीआईजी जिला कलेक्टर नेहा गिरी और पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने उनकी अगवानी की।
    पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से चम्बल नदी में उफान के कारण उतपन्न बाढ़ के हालातों पर चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
    मुख्यमंत्री अशोक गहलौत पुलिस लाइन से निकलकर चम्बल नदी पर पहुंचे और राजघाट से चम्बल के बेग का जायजा लिया। जलदाय विभाग के कार्यालय की छत से उन्होंने चम्बल को निहारा।
  इस दौरान पत्रकारों ने बात करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया कि राजस्थान के 4 जिले कोटा बूंदी झालावाड़ सहित धौलपुर बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं लेकिन स्थिति काबू में है। प्रशासन ने बाढ़ से निपटने के लिए अपनी पूरी तैयारियां कर ली है और वही पानी की चपेट में आए निचले इलाके के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर प्रशासन के द्वारा अस्थाई कैंपों में रहने की व्यवस्था की गई है और जिला प्रशासन हर पल चम्बल किनारे बसे गांवों पर नजर बनाए हुए है। जहां आवश्यकता होगी वहाँ और सहायता पहुचाई जाएगी।
   इस दौरान सीएम अशोक गहलौत की सादगी देखने को मिली, उन्होंने पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर लेने से इनकार कर दिया।सीएम के साथ मंत्री शांति धारीवाल और भवरलाल मेघवाल साथ थे।

जैसलमेर मानवेन्द्र सिंह ने गोवर्धन कल्ला के निधन पर परिजनों से संवेदना व्यक्त की*

जैसलमेर मानवेन्द्र सिंह ने गोवर्धन कल्ला के निधन पर परिजनों से संवेदना व्यक्त की*

*पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह सोमवार सुबह पूर्व विधायक स्व गोवर्धन कल्ला के यहां पहुंचे।कल्ला के परिजनों से मिलकर उनके निधन पर दुख जताते हुए संवेदना प्रकट की।।उन्होंने कहा कि कल्ला जी जेसलमेर के छतीस कौम के जन नेता थे।उन्होंने जेसलमेर के विकास के लिए अहम योगदान दिया जिसे भुलाया नही जा सकता।।उनके निधन से जो क्षति हुई है वह कभी पूरी नहीं हो सकती।उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।*

जयपुर*सजगता से करे यातायात नियमों का पालन:* *महानिदेशक पुलिस*

जयपुर*सजगता से करे यातायात नियमों का पालन:*
                           *महानिदेशक पुलिस*

जयपुर 16 सितम्बर। महानिदेशक पुलिस श्री भूपेन्द्र सिंह ने आम नागरिकों को यातायात नियमों का सजगता से पालन कर अपनी स्वयं की तथा अन्य की सुरक्षा के प्रति विशेष सतर्कता बरतने का आग्रह किया है।
    श्री भूपेन्द्र सिंह ने यह विचार सोमवार को प्रातः शहर के जेडीए सर्किल पर यातायात पुलिस एवं दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि सडक दुर्घटनाएं चिन्ता का विषय है एवं यातायात नियमों का सजगता से पालन करके ही इनसे बचा जा सकता है। लापरवाही से वाहन चलाने, नशे में वाहन चलाने तथा वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग करने से सडक दुर्घटनाएं होती है एवं बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले सडक दुर्घटनाओं के शिकार हो जाते है।
    अतिरिक्त महानिदेशक यातायात श्री पी.के. सिंह भी इस अवसर पर मौजूद थे। उपायुक्त यातायात श्री राहुल प्रकाश ने बताया कि आमजन को बढती सडक दुर्घटनाओं के प्रति जनचेतना जागृत करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। दैनिक भास्कर के सम्पादक श्री लक्ष्मी प्रसाद पंत ने बताया कि सामाजिक सरोकारिता के तहत जन सामान्य को जागरूक करने के लिए यह पहल की गयी है।
   जेडीए सर्किल पर बिडला मन्दिर के सामने एक कार व मोटर साईकिल की भीषण भिड़ंत के बाद की स्थिति का क्षतिग्रस्त कार व  मोटर साईकिल सहित दुर्घटना प्रभावित व्यक्तियों के पुतलों का माध्यम से प्रदर्शन किया गया।  

जयपुर : प्रदेश में बाढ़ से अब तक 55 मौतें हुई

जयपुर : प्रदेश में बाढ़ से अब तक 55 मौतें हुई

कल तक 4822 मकान हो चुके क्षतिग्रस्त, 4 जिलों में आई बाढ़ से हुए नुकसान जुटा रहे जानकारी, सीकर में 6,जयपुर, में 4 बारां में 3, नागौर' बूंदी,झालावाड़ उदयपुर 2-2, अजमेर, भीलवाड़ा, पाली में एक-एक की मौत।

जोधपुर कोटा भरतपुर बांसवाड़ा टोंक,अलवर में अब तक अतिवृष्टि एक-एक लोग की मौत हो चुकी है। इनमें जालौर भीलवाड़ा उदयपुर में आकाशीय बिजली से हुई मौत।

बाडमेर आत्महत्या जागरूकता के लिए ग्रुप फ़ॉर पीपल बाडमेर ने लगाए साइन बोर्ड* *जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने किया अनावरण*

बाडमेर आत्महत्या जागरूकता के लिए ग्रुप फ़ॉर पीपल बाडमेर ने लगाए साइन बोर्ड*

*जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने किया अनावरण*


बाडमेर ग्रुप फॉर पीपल के सदस्यों द्वारा खुदकुशी को रोकने के लिए आमजन में जागरूकता लाने हेतु बैनर होर्डिंग लगाने का कार्यक्रम  आरंभ किया गया जिसमें बाड़मेर के जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू द्वारा जिला कलेक्टर परिसर में लगाए साइन बोर्ड का अनावरण किया।

           जिल कलेक्टर ने कहा की ग्रुप फॉर पीपल की आत्महत्याओं को रोकने और आमजन में जागरूकता लाने का अच्छा प्रयास हैं,ऐसे प्रयासों की आवश्यकता हे ताकि इस सामाजिक अपराध को रोका जा सके ,ग्रुप को इस संबंध में और जागरूकता के कार्यक्रम संचालित करने चाहिए ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनु ने कहा की समाज के युवा वर्ग को इस विकृति से बाहर निकलने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों की आवश्यकता हैं जिला प्रशासन के द्वारा किये सकारात्मक प्रयासों के साथ विभिन संगठनों का आगे आना सुखद पहल हैं 
 बाड़मेर जिले में वर्तमान में हो रही खुदकुशी को रोकने के लिए पूरे बाड़मेर शहर में विभिन्न स्थानों पर होर्डिंग लगाए जाएंगे तथा जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ।।यह होर्डिंग ग्रुप के सदस्य भामाशाह धन सिंह मौसेरी द्वारा लगाए गए हैं ।इस अवसर पर ग्रुप के सरंक्षक संजय शर्मा,धन सिंह मौसेरी ,महेश पंपालिया,मदन बारूपाल,रमेश सिंह इन्दा,नरेंद्र खत्री,स्वरूप सिंह भाटी, जय परमार,जसपाल सिंह डाभी ,आईदान सिंह इन्दा,रतन सिंह,के डी चारण,ललित साऊ, हाकम सिंह भाटी सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।।

ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि आत्महत्या रोकने के लिए आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से सुसाइड पॉइंट पर ये बोर्ड लगाए जा रहे है।।

रविवार, 15 सितंबर 2019

बाड़मेर शिक्षा को लेकर सरकार बेहद संवेदनशील है: सालेह मोहम्मद

बाड़मेर शिक्षा को लेकर सरकार बेहद संवेदनशील है: सालेह मोहम्मद
मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह में 191 होनहार प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
थार मुस्लिम एज्यूकेशन वेलफेयर सोसायटी के प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ संपन्न


बाड़मेर। तालिम, खेलकूद, नव-चयनित व विशिष्ट क्षेत्र में अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय की होनहार प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करते हुये उनकी हौंसला अफजाई व सम्मान करना बेहद अनुकरणीय कार्य है। हमारी सरकार शिक्षा को लेकर बेहद संवेदनशील है। सरकार मदरसा आधुनिकिकरण योजना के पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बेहतर  कार्य कर रही है। मदरसों में खेल सामग्री दी जायेगी। जिससे मदरसे के बच्चें भी खेल प्रतिभा में अपना लोहा मनवा सके। सरकार का मकसद अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक सरकारी येाजनाओं का लाभ पहुॅचाना है। थार मुस्लिम एज्यूकेशन वेलफेयर सोसायटी ने समुदाय में शिक्षा को बढ़ावा देने व समाज को मुख्यधारा में लाने के मकसद से कौम की होनहार प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया काबिले तारिफ है। यह बात अल्पसंख्यक मामलात कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने द्वितीय मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान स्थानीय भगवान महावीर टाॅउन हाॅल में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कही। कार्यक्रम का आयोजन का थार मुस्लिम एज्यूकेशन सोसायटी की ओर से किया गया था। समारोह के दौरान 191 होनहार प्रतिभाओं सहित भामाशाहों का सम्मान किया गया।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने सोसायटी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि सोसायटी ने  शिक्षा के क्षेत्र में कदम बढ़ाया है वह सराहनीय है। कौम फिजूल खर्चे कम कर तालिम के क्षेत्र में खर्च करें तो मुनाफे सहित वापस मिलेगा। बाड़मेर में रिफायनरी खुलने से सभी बेरोजगारों को रोजगार मुहैया होगा। जैन ने मुस्लिम समाज से आह्वान करते हुये कहा कि आप बच्चों की तालिम में खास ध्यान दें। बाड़मेर में इनके लिये छात्रावास के लिये आवंटित जमीन उपलब्ध हैं। समाज की तरक्की के लिये वह तन, मन और धन से पूरा सहयोग करेंगें। विशिष्ट अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीना ने कहा कि जिले में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। इनमें निखार लाना और उस प्रतिभा को आगे मंच दिलाना महत्वपूर्ण है। बच्चें अपना लक्ष्य हासिल करें इसके लिये इस तरह के कार्यक्रम उनका हौंसला बढ़ाते है। युआईटी सचिव अंजूम ताहिर ने कहा कि यदि कोई प्रतिभाशाली में मार्गदर्शन का अभाव अथवा कोई कठिनाई में है तो उसकी हर संभव मदद की जानी चाहिये। ताकि समाज की कोई प्रतिभा पीछे ना रहे। ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी रामसर हाजी लतीफ खान ने बच्चों को पढ़ने और आगे बढ़ने पर जोर दिया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष हाजी फतेह खान ने शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभाओं को मुबारकबाद देते हुये पढ़ाई के साथ जीवन में अनुशासन व संस्कार को बनाये रखने की सीख देते हुये कहा कि यही बच्चे राजस्थान प्रशासनिक सेवा व भारतीय प्रशासनिक सेवा आगे बढ़कर समाज व जिले का नाम गौरान्वित करेंगें। पूर्व राज्यमंत्री अशरफ अली खिलजी ने कहा कि इंसान वही है जो कौम की खिदमत करें। खिदमत ए खल्क से खुदा मिलता है। एपीजे अब्दुल कलाम जैसी शख्सियत बनकर हर भारतीय के दिलों पर राज करना ऐसी मिशाल पेश करनी चाहिये। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रघुवीरसिंह तामलोर ने कहा कि बाड़मेर जिला सद्भावना समागम का हृदय स्थल व गंगा-जमूनी तहजीब का गहवारा है। हम सभी को मिलकर देश की एकता, अखण्डता और तालिमी क्षेत्र में कदम से कदमताल मिलाकर चलना होगा। तभी हम सही मायनों में कामयाब हो सकेंगें।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि उप पुलिस अधीक्षक जोधपुर डिस्काॅम जालोर के अली मोहम्मद गंगाला, मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी के सदर हाजी अब्दुल गनी खिलजी, पूर्व सदर नजीर मोहम्मद, सोसायटी के अध्यक्ष आदिल भाई, संयोजक अबरार मोहम्मद, उपाध्यक्ष इनायत भाई नोहडी, हासिम खान रहुमा, नासिर भाई चढ़वा, हासम खान सिंहार ने भी तालिम को बढ़ावा देने व समाज को मुख्यधारा से जौड़ने संबंधित अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में सिंधी मुस्लिम हाॅस्टल के विद्यार्थियों द्वारा कुरान ए पाक की तिलावत कर नात ए पाक पढ़ी गई। वहीं जसनाथ एज्यूकेशन एकेडमिक के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत व देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये गये। सोसायटी के अध्यक्ष आदिल भाई ने स्वागत भाषण देते हुये बच्चों को उचित मार्गदर्शन मिले इसके लिये इस तरह के आयोजन समय समय पर सोसायटी द्वारा लगातार आयोजित करने का भरोसा दिलाया।
इनका हुआ सम्मान: संयोजक अबरार मोहम्मद ने बताया कि समारोह के दौरान सोसायटी द्वारा शिक्षा, खेलकूद, नवचयनित व विशिष्ट क्षेत्र में होनहार 191 प्रतिभाओं सहित शिक्षा व पत्रकारिता के क्षेत्र में दोस्त अली व सिकन्दर शेख व भामाशाह हासम खान रहुमा, निसार खान खिलजी, गागरिया चनेशन खान शौकत शेख, लियाकत अली, मोहम्मद रफीक, मोहम्मद हनीफ, दिसासर सरपंच नवाज दर्स को अतिथियों द्वारा प्रशस्ती पत्र व सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शकुर खान नोहडी व सद्धाम हुसैन धनाउ तथा आभार संयुक्त सचिव इमरान खां गौरी ने किया।
ये रहे मौजूद: इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष आदिल भाई, उपाध्यक्ष ईनायत भाई नोहडी, हासम खान रहुमा, नासिर खान चढवा, हासिम खान सिंहार संयोजक अबरार मोहम्मद, सचिव दोस्त अली, संयुक्त सचिव इमरान खान गौरी, संगठन सचिव शौकत शेख, खजांची मोहम्मद रफीक कोटवाल, सह कोषाध्यक्ष अब्दुल रहमान खिलजी, एडवोकेट हसन मेहर, मास्टर दिलावर, नरेन्द्र कुमार खत्री, तेजदान चारण, मीर मोहम्मद नोहडी, शाह मोहम्मद कोटवाल, लियाकत अली, सांई कासमशाह, जादम खान सरगीला, आमीर साउन्द, गनी खान हालेपोतरा,  सहित सैकड़ो की तादात में लोग मौजूद रहे। 

झालावाड़ आपदा से प्रभावित लोगों को दे शीघ्र राहत- प्रभारी सचिव

झालावाड़ आपदा से प्रभावित लोगों को दे शीघ्र राहत- प्रभारी सचिव


झालावाड़ 15 सितम्बर। जिले में अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में आमजन की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति का विशेष ध्यान रखा जाए। यह निर्देश जिले के प्रभारी सचिव राजेश यादव ने रविवार को मिनी सचिवालय में बाढ एवं आपदा से जुडे मामलों पर आयोजित बैठक में महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों को दिए।
प्रभारी सचिव ने जिला कलक्टर झालावाड़ सिद्धार्थ सिहाग को निर्देशित किया वे झालावाड में गत 10 से 15 वर्षों के दौरान हुई बारिश का अध्ययन जोधपुर स्थित परियोजना निदेशक एवं पदेन उप सचिव, कार्यालय स्टेट रिमोट सेन्सिग एप्लीकेशन सेन्टर के विशेषज्ञों से  कराया जाए ताकि भारी बरसात के कारण जिले में होने वाली जन-धन की हानि को रोका जा सके।
प्रभारी सचिव ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता से जिले की सड़कों एवं पुलियाओं की स्थिति के बारे में जानकारी लेते कहा कि बरसात के रूकने पर शीघ्र सडकों की मरम्मत कर आवागमन सुचारू किया जाए। वहीं सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बांधों की सुरक्षा एवं बांधों से छोडे जाने वाले पानी के बहाव की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि जब भी बाधों से पानी छोडा जाए ऐतिहात के तौर पर आस-पास के ग्रामीणों को सूचित करें और उन्हें खाली समय में इस तरह की आपदा से निपटने का प्रशिक्षण भी दिया जाए ताकि वे कभी भी इस प्रकार की आपदा आने पर अपना बचाव कर सके।
प्रभारी सचिव ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देशित किया कि वे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जिन-जिन स्थानों पर जलापूर्ति बाधित हुई है उसकी रिपोर्ट तैयार कर तत्काल जिला कलक्टर को प्रस्तुत करें और आमजन को अन्य संसाधनों के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला कलक्टर को भी पटवारियों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की स्थिति की रिपोर्ट लेने के लिए कहा। 
जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता ने बताया कि डग व गंगधार क्षेत्र में भारी बरसात के कारण पगारिया जी एस एस से आवर स्थित जल शोधन संयंत्र व गागरीन बांध स्थित इन्टेक पम्प गृह को जाने वाली 11 के वी विद्युत लाई के कई खम्भे गिर जाने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित है। जिसके कारण गागरीन पेयजल परियोजना से जुडे समस्त ग्रामों में पेयजल आपूर्ति बिजली की सप्लाई सुचारू रूप से शुरू होने तक बाधित रहेगी।
जिला कलक्टर ने बताया कि वर्ष 2019 में मानसून के दौरान 1542 एमएम वर्षा हुई है जो औसत वर्षा से 640 एमएम ज्यादा है उन्होंने बताया कि गत दो दिवस में गंगधार तहसील में अधिक बरसात हुई है। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण जिले में बचाव व राहत कार्य चल रहे है, 28-28 सदस्यों की दो एनडीआरएफ, 20 सदस्यों की एक एसडीआरएफ, इसके अतिरिक्त बारां जिले से भी एक एसडीआरएफ टीम तथा 70-70 जवानों के भारतीय थल सेना के दो कॉलम भी जिला प्रशासन का राहत कार्य में सहयोग कर रहे है।
उन्होंने बताया कि अब तक बचाव दल द्वारा कुल 782 लोगों को बाढ से बचाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और उनके खाने-पीने की भी माकूल व्यवस्था प्रशासन द्वारा जन सहयोग से करवाई जा रही है।

प्रभारी सचिव ने चिकित्सा विभाग की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और वर्षा के कारण एकत्रित पानी में मच्छरों को न पनपने देने के लिए एनटी लार्वा गतिविधियां भी आयोजित की जाए। उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान राजकीय सीएचसी एवं पीएचसी के अतिरिक्त निजी अस्पतालों में भी चिकित्सकों को सर्तक रहने के लिए सूचित करें ताकि लोग अपने नजदीक के अस्पताल में इलाज करा सके।
एमपेनल्ड निजी अस्पतालों में भी करा सकते है निःशुल्क ईलाज
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि भामाशाह कार्डधारी एवं आयुषमान भारत योजना में चिन्हित लाभार्थी राजकीय चिकित्सालयों के साथ-साथ एमपेनल्ड निजी अस्पताल संजीवनी हॉस्पिटल एनएच 12 झालरापाटन, जयसवाल हॉस्पिटल मनोहरथाना, निरोगधाम हॉस्पिटल बस स्टेण्ड अकलेरा, शीला हॉस्पिटल भवानीमंडी, गणपति नर्सिंग होम झालरापाटन, एस के हॉस्पिटल पचपहाड रोड भवानीमंडी, नवजीवन हॉस्पिटल नगरपालिका के पास भवानीमंडी, समर्पण हॉस्पिटल खण्डिया चौराहा झालावाड़, सिटी हॉस्पिटल, नून हॉस्पिटल सूलिया चौकी के पास भवानीमंडी, एलएन हॉस्पिटल गैस गौदाम के पास झालावाड़, ट्रामों सेन्टर खण्डिया चौराहा झालावाड़ एवं बालाजी ऑर्थोपेडिक जनाना अस्पताल के पीछे झालावाड़ में भी इलाज करा सकते है।
प्रभारी सचिव ने बताया कि बाढ या अन्य प्राकृतिक आपदा के कारण पशुपालक के गाय, बैल, भैंस व बकरी, भैड के मरने पर सरकार द्वारा आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि वे पशु हानि का सही आंकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि संबंधित पशुपालकों को राहत दी जा सके। बैठक में कृषि, परिहवन, जिला रसद आदि विभागीय अधिकारियों से भी बाढ राहत कार्यों के संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
इस दौरान प्रभारी सचिव ने जिला कलक्टर सहित संबंधित अधिकारियों के साथ शहर के ब्रज नगर और कलमण्डी गांव में जिला प्रशासन द्वारा आपदा के दौरान किए गए राहत कार्यो का जायजा भी लिया। 
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी, उपखण्ड अधिकारी मोहन लाल प्रतिहार, जिला रसद अधिकारी मनीषा तिवारी, तहसीलदार झालरापाटन हरबिन्दर सिंह ढिल्लन सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
---------

जैसलमेर मोदी के जन्मोत्सव पर जिले भर किये जा रहे अनेक कार्य_

 जैसलमेर मोदी के जन्मोत्सव पर जिले भर किये जा रहे अनेक कार्य_ 


नरेंद्र मोदी जन्म उत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष मे निर्मल भारती जी के सानिध्य से मोदी जी के जन्म दिन कि शुरुआत की ओर  जिला प्रभारी पूर्व विधायक सांग सिंह भाटी  नेतसी पहुचे । कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुवे भाटी ने  स्वच्छता,पोलीथिन मुक्त का संदेश दिया और धारा 370तथा a 35 पर प्रकाश डाला ।छोटु सिंह भाटी (पूर्व विधायक जैसलमेर) ने कहा स्वच्छता पर उलेख किया और घर से शुरुआत करने को कहा।और
 वहा पर पोधारोपण कर सन्देश दिया साग सिंह भाटी ने कहा कि हर घर,होस्पिल,विद्यालय में पोधारोपण करने का निवेदन किया साथ में स्वच्छता का सन्देश दिया ।विधानसभा के प्रभारी चुतरा राम प्रजापत( पूर्व प्रधान)व मंडल अध्यक्ष हुकमा राम,जबर सिंह,मान सिंह(सरपच नेतसी) व युवा मोर्चा के सांग सिंह आसकन्द्रा साथ रहे।

बाड़मेर,मदरसों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी : सालेह मोहम्मद

बाड़मेर,मदरसों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी : सालेह मोहम्मद
- बाड़मेर जिला मुख्यालय



पर मदरसा गुलशन ए खतीजतुल कुबरा बालिका आवासीय तिलक नगर में फर्नीचर वितरण कार्यक्रम आयोजित।
बाड़मेर, 15 सितंबर। मदरसों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि मदरसों में आने वाले बच्चों को बेहतर तालीम मिल सके। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने रविवार को बाडमेर जिला मुख्यालय पर मदरसा गुलशन ए खतीजतुल कुबरा बालिका आवासीय तिलक नगर में फर्नीचर वितरण कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा में  मदरसों को स्मार्ट बनाने के लिए दस करोड़ रुपए का प्रावधान किया हैं। उन्होंने कहा कि मदरसों के चहुंमुखी विकास के लिए मदरसा अधिनियम तैयार किया जा रहा है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर अच्छे परिणाम लाने पर राज्य और जिला स्तर पर शिक्षकों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि मदरसों को वैधानिक दर्जा दिलाने के लिए जल्दी एक बिल लाया जाएगा। इस बिल के पारित होने के बाद मदरसों के तमाम कार्य एक्ट के अनुसार होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बिल का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। उन्होंने कहा कि जिन मदरसों में पैराटीचर अधिक हैं, समानीकरण कर उन्हें अन्य मदरसों में भेजा जाएगा। मदरसों को कम्प्यूटर के लिए बजट दिया जाएगा। साथ ही स्मार्ट रूम बनवाए जाएंगे और स्पोट्र्स सामग्री दी जाएगी। इस अवसर पर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने मदरसा गुलशन ए खतीजतुल कुबरा बालिका आवासीय तिलक नगर में फर्नीचर वितरण किया। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि
बच्चों को शिक्षा से वंचित नहीं रखें। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के बच्चे हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी निभाएं। उन्होंने अपनी ओर से अपेक्षित सहयोग करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान जिला परिषद सदस्य फतेह मोहम्मद, अंजुम ताहिर सम्मा, अली मोहम्मद समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने संबोधित किया।

बाड़मेर साईकिल यात्रा का सीमा सुरक्षा बल के द्वारा साईकिल प्रतिभागीयो का हर्षोलास के साथ भव्य स्वागत

बाड़मेर साईकिल यात्रा का सीमा सुरक्षा बल के द्वारा साईकिल प्रतिभागीयो का हर्षोलास के साथ भव्य स्वागत 


आज दिनांक 15 सितम्बर 2019 को राषट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जन्म तिथी की स्मृति दिवस के उपलक्ष पर विभिन्न कैन्द्रिय सशस्त्र बलों के द्वारा की जा रही साईकिल यात्रा ग्लोबल शिक्षा संस्थान सांचोर से 0850 बजे श्री जीतराम पुर्व विधायक सांचोर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। तहसीलदार सांचोर श्री पीताम्बर राठी, श्री प्रदीप कुमार शर्मा, कमान्डेंट 115 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल और श्री ए के तिवारी, कमान्डेंट 109 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल उपस्थित रहे।

इसके बाद 1055 बजे साईकिल यात्रा राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय मिठी मे आगवन पर मुख्य अतिथि श्री पदमाराम मेघवाल, विधायक चौहटन, श्री शयाम सुन्दर, उप खण्ड अधिकारी, धोरीमन्ना, श्री नरेन्द्र साहु विकास अधिकारी, धोरीमन्ना, श्री नरेश चर्तुवेदी, कमान्डेंट, 50वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल, श्री मनोज कुमार, उप कमाण्डेट (सामान्य) सेक्टर मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर, श्री जगरुपाराम सरपंच सुधा की बेरी व अन्य गणमान्य नागरिकों ओर स्थानिय विधालय के प्रधानाध्यापक श्री जगमाला राम चौधरी, 08 अध्यापकों o 50 विधार्थीयों और भारी संख्या मे आस पास के ग्रामीण जन समुह की उपस्थिती मे साईकिल प्रतिभागीयो का तिलक व फुलमाला पहनाकर  पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया गया।
ये रैली जिसमे कैन्द्रिय सुरक्षा बल के 500 अधिकारी, अ/khन्सथ अधिकारी और जवान शामिल है। यह साईकिल यात्रा पोरबंदर गुजरात से राजघाट नई दिल्ली तक कुल 1700 किलोमीटर की दुरी तय करेंगी इस यात्रा का उद्देश्य अहिंसा, स्वच्छता और नशा विरोधी दवाओ के दुरुपयोग पर संदेश आम जनो तक पहुंचाना तथा उन्हे जागरुक करना है
यह  रैली भोजन के उपरान्त दो बजे अगले गन्तवय स्थल लव कुष महाविधालय दुधु के लिये रवाना हुई और 1515 बजे पहुचने  पर डा० खरताराम चौधरी निदेषक लव कुष महाविधालय दुध, श्री केशाराम प्रिंसीपल, श्री अचलाराम, श्री सी बी राम द्बितीय कमान अधिकारी 50वीं और श्री राहूल रंजन उप कमाण्डेट 50वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के द्वारा साईकिल प्रतिभागीयो का हर्षोलास के साथ भव्य स्वागत किया गया।
यह कार्यक्रम सेक्टर मुख्यालय बाड़मेर और 50वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के द्वारा आयोजित किया गया।

बहरोड़ विक्रम और पपला को फरार करवाने वाला ₹50000 इनामी गिरफ्तार*

 एक और ईनामी बदमाश गिरफ्तार, 50 हजार रूपए का ईनामी है। पपला फरारी केस में। एसओजी और भिवाड़ी पुलिस को मिली सफलता

विक्रम और पपला को फरार करवाने वाला ₹50000 इनामी गिरफ्तार*
        
फरारी में सहयोग करने वाले गिरोह के सात और सदस्यों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित*

जयपुर 15 सितम्बर। पुलिस थाना बहरोड़ पर हमला व फायरिंग कर विक्रम और पपला को फरार कराने के आरोप में एसओजी द्वारा गिरोह के एक 50 हजार रुपये इनामी सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकरण में फरार चल रहे गिरोह के सात और सदस्यों पर ₹50000 का इनाम घोषित किया गया है।
    अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी श्री अनिल पालीवाल ने बताया कि एसओजी ने विक्रम उर्फ पपला को फरार कराने वाले गिरोह के एक और 50 हजार के इनामी सदस्य दीक्षांत गुर्जर पुत्र ओम प्रकाश गुर्जर (23) निवासी खैरोली थाना महेंद्रगढ़ हरियाणा को गिरफ्तार किया है, जिससे गहन पूछताछ जारी है। प्रकरण में वांछित एवं फरार चल रहे गिरोह के सात और सदस्य बल्लू उर्फ बलवान पुत्र श्री राजपाल सिंह निवासी खैरोली मंगल सिरोही महेंद्रगढ़ हरियाणा, चंद्रपाल उर्फ चंदू पुत्र राजपाल यादव (20) निवासी नंद पेट्रोल पंप के पीछे कुतुबपुर रेवाड़ी हरियाणा, राहुल पुत्र सूरजभान (26) निवासी माता चौक वार्ड नंबर 14 रेवाड़ी हरियाणा, प्रशांत पुत्र श्री राजबहादुर (22) निवासी प्लाट नंबर 30 लादुवास अहिर थाना रामपुरा रेवाड़ी हरियाणा, अशोक गुर्जर पुत्र श्री उमराव (26) निवासी गुजरीवास थाना कोटकासिम जिला अलवर, राजवीर पुत्र रणसिंह गुर्जर निवासी खैरोली थाना महेंद्रगढ़ हरियाणा व भूप सिंह पुत्र बुद्ध राम गुर्जर निवासी गांव पथाना थाना बुहाना झुंझुनू को बंदी बनाने एवं बंदी करवाने या बंदी बनवाने के लिए सही सूचना देने वाले व्यक्ति को प्रत्येक अभियुक्त के लिए 50-50 हजार का नगद पुरस्कार अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एवं एसओजी की तरफ से प्रदान किया जाएगा।
    श्री पालीवाल ने बताया कि प्रकरण में वांछित एवं फरार चल रहे मुख्य आरोपी विक्रम उर्फ पपला पर ₹100000 व गिरोह के छह सदस्यों पर ₹50000 का इनाम पूर्व में घोषित किया गया था। जिनमें से दीक्षांत सहित दो इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
       उन्होंने बताया कि 6 सितंबर 2019 को थाना बहरोड़ से पपला उर्फ विक्रम गुर्जर को उसकी गैंग द्वारा थाने पर हमला व फायरिंग कर फरार करा लिया गया था। जिसका अनुसंधान एसओजी द्वारा किया जा रहा है। प्रकरण में थाने पर हमला करने के षड्यंत्र व हमले में शामिल अभियुक्त विनोद स्वामी, कैलाश चंद्र,जगन खटाना, महिपाल गुर्जर, सुभाष गुर्जर, नरेंद्र सिंह, श्याम सुंदर उर्फ अशोक, जितेंद्र उर्फ जीतू, विक्रम सिंह, महेंद्र उर्फ पप्पू गुर्जर, अजय कुमार उर्फ बिल्लू व एक इनामी दिनेश कुमार को एसओजी द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। इस प्रकार एसओजी द्वारा प्रकरण में अब तक 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
      गिरफ्तार मुलजिमो से अन्य अभियुक्तों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। अन्य अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश जारी है।