रविवार, 15 सितंबर 2019

बहरोड़ विक्रम और पपला को फरार करवाने वाला ₹50000 इनामी गिरफ्तार*

 एक और ईनामी बदमाश गिरफ्तार, 50 हजार रूपए का ईनामी है। पपला फरारी केस में। एसओजी और भिवाड़ी पुलिस को मिली सफलता

विक्रम और पपला को फरार करवाने वाला ₹50000 इनामी गिरफ्तार*
        
फरारी में सहयोग करने वाले गिरोह के सात और सदस्यों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित*

जयपुर 15 सितम्बर। पुलिस थाना बहरोड़ पर हमला व फायरिंग कर विक्रम और पपला को फरार कराने के आरोप में एसओजी द्वारा गिरोह के एक 50 हजार रुपये इनामी सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकरण में फरार चल रहे गिरोह के सात और सदस्यों पर ₹50000 का इनाम घोषित किया गया है।
    अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी श्री अनिल पालीवाल ने बताया कि एसओजी ने विक्रम उर्फ पपला को फरार कराने वाले गिरोह के एक और 50 हजार के इनामी सदस्य दीक्षांत गुर्जर पुत्र ओम प्रकाश गुर्जर (23) निवासी खैरोली थाना महेंद्रगढ़ हरियाणा को गिरफ्तार किया है, जिससे गहन पूछताछ जारी है। प्रकरण में वांछित एवं फरार चल रहे गिरोह के सात और सदस्य बल्लू उर्फ बलवान पुत्र श्री राजपाल सिंह निवासी खैरोली मंगल सिरोही महेंद्रगढ़ हरियाणा, चंद्रपाल उर्फ चंदू पुत्र राजपाल यादव (20) निवासी नंद पेट्रोल पंप के पीछे कुतुबपुर रेवाड़ी हरियाणा, राहुल पुत्र सूरजभान (26) निवासी माता चौक वार्ड नंबर 14 रेवाड़ी हरियाणा, प्रशांत पुत्र श्री राजबहादुर (22) निवासी प्लाट नंबर 30 लादुवास अहिर थाना रामपुरा रेवाड़ी हरियाणा, अशोक गुर्जर पुत्र श्री उमराव (26) निवासी गुजरीवास थाना कोटकासिम जिला अलवर, राजवीर पुत्र रणसिंह गुर्जर निवासी खैरोली थाना महेंद्रगढ़ हरियाणा व भूप सिंह पुत्र बुद्ध राम गुर्जर निवासी गांव पथाना थाना बुहाना झुंझुनू को बंदी बनाने एवं बंदी करवाने या बंदी बनवाने के लिए सही सूचना देने वाले व्यक्ति को प्रत्येक अभियुक्त के लिए 50-50 हजार का नगद पुरस्कार अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एवं एसओजी की तरफ से प्रदान किया जाएगा।
    श्री पालीवाल ने बताया कि प्रकरण में वांछित एवं फरार चल रहे मुख्य आरोपी विक्रम उर्फ पपला पर ₹100000 व गिरोह के छह सदस्यों पर ₹50000 का इनाम पूर्व में घोषित किया गया था। जिनमें से दीक्षांत सहित दो इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
       उन्होंने बताया कि 6 सितंबर 2019 को थाना बहरोड़ से पपला उर्फ विक्रम गुर्जर को उसकी गैंग द्वारा थाने पर हमला व फायरिंग कर फरार करा लिया गया था। जिसका अनुसंधान एसओजी द्वारा किया जा रहा है। प्रकरण में थाने पर हमला करने के षड्यंत्र व हमले में शामिल अभियुक्त विनोद स्वामी, कैलाश चंद्र,जगन खटाना, महिपाल गुर्जर, सुभाष गुर्जर, नरेंद्र सिंह, श्याम सुंदर उर्फ अशोक, जितेंद्र उर्फ जीतू, विक्रम सिंह, महेंद्र उर्फ पप्पू गुर्जर, अजय कुमार उर्फ बिल्लू व एक इनामी दिनेश कुमार को एसओजी द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। इस प्रकार एसओजी द्वारा प्रकरण में अब तक 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
      गिरफ्तार मुलजिमो से अन्य अभियुक्तों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। अन्य अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें