गुरुवार, 5 सितंबर 2019

जैसलमेर,जिला कलक्टर ने शहर के आंगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चो को दिया पोषाहार

 जैसलमेर,जल शक्ति अभियान में जिले के विद्यालयों में षिक्षक दिवस पर 50 हजार पोधे लगाये

केन्द्रीय जिला प्रभारी पंत, जिला कलक्टर व जिला प्रमुख ने रुपसी में पौध रोपण कर किया आगाज



जैसलमेर, 05 सितम्बर । जल शक्ति अभियान के तहत जिला प्रषासन के तत्वावधान में  षिक्षक दिवस के अवसर पर कक्षा 6 से 12 तक के विधार्थियों द्वारा जिलें के विद्यालयों में एक साथ 50 हजार पौधे लगाकर एक नया आयाम स्थापित किया वहीं आमजन कों जल संरक्षण में पोधों का बहुत महत्व है इसका संदेष दिया। जिला स्तरीय पौधा रोपण का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रुपसी में किया गया । इस मौके पर जल शक्ति अभियान के केन्द्रीय जिला प्रभारी एवं संयुक्त शासन सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सुधांष पंत, जिला कलक्टर नमित मेहता जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने पौधे लगाकर इस अभियान का आगाज किया।

जिला प्रभारी पंत ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा की जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत पोधारोपण का बहुत ही अधिक महत्व हैं इससे जहां वर्षाती जल संरक्षण होगा वहीं पर्यावरण प्रदूषण रोकथाम में संबंल मिलेगा। उन्होने इस अभियान के तहत जिला प्रषासन के द्वारा विद्यालयोें में षिक्षक दिवस पर एक साथ पच्चास हजार पौधे लगाकर अनूठी पहल की है जो वास्तव सराहनीय है एवं इससे लोगों का जुडाव भी जल शक्ति अभियान होगा । उन्होने विद्यालयों में  लगाये गये पौधो के रखरखाव पर ध्यान देने की आवष्यकता जताई।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा की जिलें में जल शक्ति अभियान को गति प्रदान करने के लिये विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है इसी कड़ी में षिक्षक दिवस को पौधा रोपण के लिये चुनकर जिलें के विद्यालयों में एक साथ पच्चास हजार पौधे लगाये गये है। उन्होने लोगों को संदेष दिया की वे पानी के महत्व को समझे एवं वर्षाती जल का अधिक से अधिक संग्रहण एवं संरक्षण करें तभी हम आने वाली पीढी के लिये पानी को बचा पायेंगें।

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने कहा की जल शक्ति अभियान वर्षाती जल संरक्षण के क्षेत्र में बहुत ही महत्वपूर्ण अभियान है एवं यह जन आन्दोलन का रुप ले रहा है। उन्होने का कि जीवन में पोधे का बहुत ही अधिक महत्व है एवं इससे जहां पर्यावरण शुद्ध होगा वहीं वर्षाती जल संग्रहण को बढाव मिलेगा।

इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् ओमप्रकाष ने अतिथियों को स्वागत करते हुए जिले में संचालित जल शक्ति अभियान की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी । इस मौके पर उन्होने स्वंय साथ अन्य अधिकारियों एवं गुरुजनों व विद्यार्थियों ने पौधारोपण कर जिला स्तरीय अभियान की शुरुआत की। इसके साथ ही जिलें में पौधारोपण का बहुत ही अनूठा कार्यक्रम रहा। इस मौके पर विकास अधिकारी हीरालाल कलबी ने सभी का आभार जताया इस अवसर पर मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र व्यास, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक नवल गोयल, मुख्य चिक्तिसा एवं स्वा. अधिकारी डाॅ बी.के बारुपाल ने भी पौधे लगाये ।

---000---


बाड़मेर पुलिस की अपील बच्चा चोरी के शक में नहीं करें मारपीट

बाड़मेर पुलिस की अपील बच्चा चोरी के शक में नहीं करें मारपीट
           
 राज्य के कई जिलो में गत दिनों हुई बच्चे चोरी के शक के आधार पर निर्दोष लोगों के साथ मारपीट करने की घटनाओं के सम्बन्ध में जिला पुलिस द्वारा आमजन में जंागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, कि अपने अडौस पडौस मे सोषल मिडिया पर बच्चा चोरी की अफवाहों पर ध्यान नही देने व वास्तविक तथ्यों पर ध्यान दिया जावे। किसी व्यक्ति/महिला के उपर शक होने पर बच्चा चोरी के शक के आधार पर किसी महिला या पुरुष के साथ मारपीट नहीं करें तथा संदिग्ध व्यक्ति मिलने पर उसकी सूचना संबंधित थाने, पुलिस कन्ट्रोल रुम को दी जावें। पुलिस महानिदेशक के आदेश पर जिले के सभी वृताधिकारियों एवं थानाधिकारियों को निर्देश जारी कर अपने-अपने क्षेत्र में सीएलजी सदस्यों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य एवं आम लोगों की बैठक कर इस सम्बन्ध में जानकारी देने के निर्देश दिये गये है।
         गत दिनों हुई बच्चा चोरी के शक के आधार पर मारपीट करने की घटनाओं के सम्बन्ध में जिला पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि अपने अडौस पडौस मे सोषल मिडिया पर बच्चा चोरी की अफवाहों पर ध्यान नही देने व वास्तविक तथ्यों पर ध्यान दिया जावे। किसी व्यक्ति/ महिला के उपर शक होने पर उसके साथ मारपीट नही करे तथा इस सम्बन्ध में तुरन्त पुलिस थाना व पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना दी जावें।

मंत्री कैलाश चौधरी ने भारतमाला प्रोजेक्ट से संबंधित समस्याआंे से गडकरी को अवगत कराया

 मंत्री कैलाश चौधरी ने  भारतमाला प्रोजेक्ट से संबंधित समस्याआंे से गडकरी को अवगत कराया

बाड़मेर, 05 सितंबर। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने नई दिल्ली मंे केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार मुलाकात के दौरान बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय क्षेत्र में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत आमजन को आ रही समस्याओं के बारे में अवगत कराया।
 केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को धनाऊ, साता, तनोट माता मंदिर समेत विभिन्न स्थानों पर भारतमाला सड़क से क्षेत्रवासियों के घर एवं प्रतिष्ठानों के प्रभावित होने के साथ बाजार मूल्य पर मुआवजा राशि दिलाने की मांग से अवगत कराया। उन्हांेने गडकरी को चवा फलसूंड रोड़, बालोतरा से पाली नेशनल हाइवे संबंधित पत्र भी सौंपे।

इंडियन सिविल अकाउंट सर्विस के मदन सिंह इंदा ने जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार में पदभार ग्रहण किया

इंडियन सिविल अकाउंट सर्विस के मदन सिंह इंदा ने जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार में पदभार ग्रहण किया


बारमेर २०१७ के आईएएस में चयनित सरहदी क्षेत्र जैसिंधर गांव निवासी मदन सिंह इंदा ने गुरुवार को अपनी प्रोफेसनल प्रशिक्षण पूरा करने के बाद भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय में सहायक नियंत्रक लेखा जल शक्ति मंत्रालय में अपना पदभार ग्रहण किया ,मदन सिंह िन्दा ने हाल ही में इंडियन सिविल अकाउंट सर्विस की ट्रेनिंग पूरी की ,तीन सितंबर को उनकी पोस्टिंग सहायक नियंत्रक जल शक्ति मन्त्रालय  भारत सरकार की गयी ,इंदा ने गुरुवार प्रातः अपना पदभार ग्रहण किया ,  इंदा के 823  रेंक 2017  भारतीय प्रशासनिक सेवा में हासिल थी उनका चयन अलाइन्स  इंडियन सिविल अकाउंट सर्विस  में हुआ ,

जैसलमेर सेना के ट्रक व कार की भिड़ंत, हादसे में पुलिस निरीक्षक की दुखद मृत्यु व पत्नी सहित,दो गंभीर घायल

जैसलमेर  सेना के ट्रक व कार की भिड़ंत, हादसे में पुलिस निरीक्षक की दुखद मृत्यु व पत्नी सहित,दो गंभीर घायल




जैसलमेर जिले के -लाठी थाना क्षेत्र के धोलिया गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर गुरुवार दिन में कार व सेना के ट्रक कि जबरदस्त भिड़त हो गई,हादसे में कार सवार पुलिस अधिकारी कि मौके पर ही मोत हो गई जबकि पुलिस अधिकारी कि पत्नी व ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए,घायलों को 108  एंबुलेंस से पोकरण चिकित्सालय पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद घायल महिला को को जोधपुर रेफर कर दिया गया।वहीं सूचना मिलने पर लाठी पुलिस व सेना के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया।तथा पुलिस मामले कि जांच में जुटी है।


लाठी पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बीकानेर निवासी व वर्तमान में चूरू में पुलिस निरीक्षक के पद तैनात भगवती सिंह चारण अपनी पत्नी स्वाति कवर के साथ जैसलमेर के प्रसिद्ध सक्ती पीठ तेम्बरडे राय मंदिर में पूजा व दर्शन करने के बाद अपनी निजी कार से वापस बीकानेर लौट रहे थे

इसी दौरान  एक कार की सामने से आ रहे सेना के ट्रक से गंगा कि ढाणी के निकट टक्कर हो गई। तेज रफ्तार के साथ भिड़े दोनों वाहनों से कार के परखच्चे बिखर गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तेज रफ्तार से आमने-सामने से दोनों वाहनो में टक्कर हुई। तेज धमाके के साथ भिड़े दोनों वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।

क्षेत्र के लोगों ने दौड़ कर राहत कार्य शुरू किया। कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। तब तक पुलिस निरीक्षक भगवती सिंह  कि मौत हो चुकी थी।वहीं सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस चालक सवाई सिंह व ईएमटी मनोज पालीवाल मौके पर पहुंचे, घायलों को 108  एंबुलेंस द्वारा पोकरण चिकित्सालय पहुँचाया जहां से गंभीर घायल उनकी पत्नी को उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया
 सूचना मिलने पर लाठी पुलिस थाने से थानाधिकारी ओमप्रकाश चौधरी मय पुलिस जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को जब्त किया। तथा घायलों के बयान लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है

बुधवार, 4 सितंबर 2019

बाड़मेर पत्नी के हत्यारे पति को आजीवन कारावास की सज़ा

बाड़मेर पत्नी के हत्यारे पति को आजीवन कारावास की सज़ा 

आज बाड़मेर मुख्यालय पर अपर सेशन न्यायाधीश संख्या- 1 सुशील कुमार जैन द्वारा अभियुक्त ओमप्रकाश उर्फ़ पप्पुराम पुत्र देराजराम जाति मेघवाल निवासी ऐहसान का तला  को अपराध अंतर्गत धारा 302 भा.द.स के तहत दोषी मानते हुए अपराध अंतर्गत धारा 302 मे आजीवन कारावास व 100000 रूपये के अर्थदंड की सजा सुनाई .

अपर लोक अभियोजक संख्या– 1 जसवन्त बोहरा ने बताया कि परिवादी भगाराम द्वारा दिनांक 24.4.2015को पुलिस थाना सेड्वा में एक सुचना रिपोर्ट दर्ज करवाई गयी कि उसकी भतीजी चंपा देवी की शादी आज से  2 दिन पूर्व  मुलजिम ओमप्रकाश के साथ की थी.
दिनांक  23. 4.2015  की रात्रि को  उसकी भतीजी के पति  ओमप्रकाश ने  गला दबाकर  उसकी हत्या कर दी  उसे आज दिनांक  24.4.15 को फोन पर कालूराम ने  बताया कि  चम्पा की उसके पति ने गला दबाकर हत्या कर दी है  जिस पर  पुलिस थाना  सेड़वा द्वारा  प्रकरण संख्या  29/ 15  दर्ज कर  बाद अनुसंधान  अभियुक्त  ओमप्रकाश के विरुद्ध  अपराध अंतर्गत धारा  302  मै अपराध प्रमाणित मानते हुए आरोपपत्र  माननीय न्यायालय के समक्ष  प्रस्तुत किया गया . विचारण के  दौरान अभियुक्त ने  अपराध  अस्वीकार कर  अन्वीक्षा चाहने परअभियोजन पक्ष की ओर से माननीय न्यायालय में प्रभावी तरीके से समस्त 18 साक्षीगण  को परीक्षित करवाया व् संकलित साक्ष्य मै 27 दस्तावेजो को प्रदर्शित करवाया गया एवम दोनों पक्षों की बहस सुनने के पश्चात् अपर सेशन न्यायाधीश संख्या- 1 सुशील कुमार जैन द्वारा अभियुक्त ओमप्रकाश उर्फ़ पप्पू राम को दोषी मानकर आजीवन कारावास  और  ₹100000  के अर्थदंड की सजा सुनाई गयी !

उक्त प्रकरण में  अभियोजन पक्ष की ओर से अपर लोक अभियोजक संख्या एक एडवोकेट जसवंत बोहरा द्वारा पेरवी करते हुए बहस की गयी ! अभियुक्त की ओर से अधिवक्ता सुनील कुमार रामावत एवम परिवादी पक्ष की और से अधिवक्ता राजेश विश्नोई द्वारा  पैरवी की गयी !

रामदेवरा मेले में क्षेत्रीय लोकसम्पर्क ब्यूरो, जोधपुर का जनचेतना कार्यक्रम आयोजित

रामदेवरा मेले में क्षेत्रीय लोकसम्पर्क ब्यूरो, जोधपुर का जनचेतना कार्यक्रम आयोजित
नियमित व्यायाम है स्वस्थ जीवन का राजः अनुराग पाण्डेय

       रामदेवरा, 19 सितंबर 2019, केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोकसम्पर्क ब्यूरो, जोधपुर ने जैसलमेर जिले में हर साल आयोजित होने वाले प्रसिद्ध रामदेवरा मेले में जनचेतना कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में जोधपुर संभाग के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अनुराग पाण्डेय ने उपस्थित लोगों को भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी और लोगों से सरकारी अभियानों में जनभागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।
       पाण्डेय ने कहा कि केन्द्र सरकार ने ‘फिट इंडिया‘ अभियान की शुरुआत की है जिसका उददेश्य लोगों को नियमित व्यायाम और बेहतर दिनचर्या की ओर ले जाना है ताकि देश के लोग बीमारियों से दूर रहें और खून पसीने की कमाई बेवजह इलाज पर खर्च नहीं हो।
       रामाधणी सोशल वेलफेयर ट्रस्ट, हरीपुरा धाम एवं ग्राम पंचायत, रामदेवरा के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ने जल संरक्षण, साक्षरता, एकल उपयोग प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने तथा स्वच्छ भारत अभियान के बारे में विस्तार से बात की।
        इस कार्यक्रम में लोगों के लिए मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई और विजेताओं को इनाम देकर पुरस्कृत किया गया।
         ट्रस्ट के प्रमुख मोहनलाल सैनी ने इस मौके पर लोगों से स्वच्छ भारत अभियान में बढचढकर हिस्सा लेने और अपना घर, गांव और शहर सबमें साफ सफाई रखने में अपना योगदान देने की पैरवी की।
         इस मौके पर ट्रस्ट के भंडारा प्रधान शिवदान सिंह, समाजसेवी निहाल सिंह सैनी सहित अन्य उपस्थित थे।

जैसलमेर निःषक्तजनांे के लिये कृत्रिम अंग एवं के लिपर्स उपलब्ध करवाने हेतु रजिस्ट्रेषन


उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई आज

       जैसलमेर 4 सितम्बर। आम जनता को राहत पहुंचाने के संबंध में प्राप्त आवेदनों के समाधान के लिए उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई गुरूवार, 5 सितम्बर को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति जैसलमेर के सभाकक्ष में रखी गई है। यह जानकारी उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर अजय ने दी।

---000---

जैसलमेर निःषक्तजनांे के लिये कृत्रिम अंग एवं

के लिपर्स उपलब्ध करवाने हेतु रजिस्ट्रेषन

 जैसलमेर 4 सितम्बर। निःषक्तजनांे के लिये कृत्रिम अंग एवं केलिपर्स उपलब्ध करवाने हेतु रजिस्ट्रेषन का कार्य किया जा रहा है। हिम्मतसिंह कविया सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकाििरता विभाग ने बताया कि माननीय राज्य प्राधिकरण के द्वारा निःषक्त जनों के लिये कृृत्रिम अंग प्रत्यारोपण हेतु विषेष अभियान का संचालन किया जाना प्रस्तावित है। इस अभियान के प्रथम चरण के अन्तर्गत निःषक्त जनो का रजिस्ट्रेषन करवाया जाना है। अभियान के द्वित्तीय चरण के अन्तर्गत राज्य प्राधिकरण द्वारा भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सहयोग से उक्त निःषक्त जनों को कृृत्रिम अंग प्रत्यारोपित किये जायेगें। कृृत्रिम अंग प्रत्यारोपित कराये जाने के  इच्छुक दिव्यांगजन अपना रजिस्ट्रेषन ग्राम विकास अधिकारी को अथवा सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कार्यालय में आवष्यक रूप से करवा लें । रजिस्ट्रेषन के आधार पर ही द्वित्तीय चरण का आयोजन किया जायेगा। रजिस्ट्रेषन हेतु आधार कार्ड, विकलांगता प्रमाण पत्र, राषन कार्ड, तथा एक पासपोर्ट साईज फोटो साथ में लाना आवष्यक होगा। 

----000----

जैसलमेर 916 विद्युत कनेक्षन के लिए नलकूप अनुमति जारी की गई

जैसलमेर 4 सितम्बर।  जिला स्तरीय भू जल दोहन व नियंत्रण हेतु जिला सलाहकार समिति की बैठक में हुऐ निर्णयानुसार जिला सलाहकार समिति द्वारा जिले में कृषि नलकूप चाहने वाले किसानों के लिए 916 नलकूप अनुमतियां जारी की गई। जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कृषि नलकूप के साथ पेयजल के लिए भी जिला कलक्टर महोदय, जैसलमेर की अध्यक्षता में आयोजित की गई इस बैठक में कृषि नलकूपों के साथ पेयजल के लिए भी 12 नलकूपों की अनुमति जारी की गई।

प्रभारी भू जल वैज्ञानिक, डाॅ. नारायण दास इणखिया के अनुसार कट आॅफ डेट तक आने वाले विषेष श्रेणी के 366, अनुसूचित जाति के (वरियता अनुसार) 548, तथा एक्स.आर्मी व रीओपन श्रेणी के 1-1 आवेदन सहित कुल 916  आवेदन कृषि कनेक्षन बाबत व पेयजल बाबत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग के 12 व नगर परिषद के 4 नलकूप के लिए अनुमति प्रदान की गई। बैठक में भूजल दोहन नियंत्रण के बिन्दुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। जिला सलाहकार समिति द्वारा जारी नलकूप अनुमति की सूचियां किसानों की सुविधा के लिए विद्युत विभाग को प्रेषित कर दी गई है।

----000----

एक विद्यार्थी-एक पौधा

जलशक्ति अभियान के तहत

होगा 50 हजार पौधों का वितरण

जैसलमेर 4 सितम्बर। जिले में जलषक्ति अभियान के अन्तर्गत षिक्षक दिवस के मौके पर एक विद्यार्थी-एक पौधा योजना के अन्तर्गत गुरूवार को 50 हजार पौधों का वितरण किया जायेगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष ने बताया कि जलषक्ति अभियान के तहत एक विद्यार्थी एक पौधा कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले में एक ही दिन 50 हजार पौधों का वितरण किया जाएगा। यह कार्यक्रम 5 सितम्बर को प्रातः 10 बजे समस्त विद्यार्थियों द्वारा प्रत्येक विद्यालय में आयोजित किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि जिले में कक्षा 6 से 12 तक के सभी विद्यार्थी अपने-अपने विद्यालयों मंे उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत पौधारोपण करेंगे।

----000----

जैसलमेर ,आकांक्षी जिला योजना समग्र प्रयासों से विकास के कीर्तिमान सम्भव-पंत

 जैसलमेर ,आकांक्षी जिला योजना समग्र प्रयासों से विकास के कीर्तिमान सम्भव-पंत

       जैसलमेर 4 सितम्बर।  भारत सरकार के द्वारा जैसलमेर जिले को आकांक्षी जिला घोषित किया गया है जिसके सन्दर्भ में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव तथा जिले के प्रभारी सचिव सुधांष पंत की अध्यक्षता में नीति आयोग के द्वारा प्राप्त संकेतकों के अन्तर्गत छह प्रमुख क्षेत्रों में विकास पर विस्तृत विचार विमर्ष किया गया।

       इस मौके पर पंत ने कहा कि आंकाक्षी जिले के रूप में जैसलमेर ने उत्कृष्ट कार्य करना प्रारम्भ कर दिया है तथा इसे निरन्तर जारी रखने की आवष्यकता है। उन्हांेने कहा कि पिछली अवधि में कौषल विकास में जैसलमेर जिला सम्पूर्ण देष में प्रथम स्थान पर रहा था एवं पारितोषिक के रूप में नीति आयोग ने जिले को 3 करोड का पुरूस्कार दिया। यह साबित करता है कि विषाल भू-भाग एवं विकट परिस्थिति वाले इस जिले में भी दृढ निष्चय हो तो विकास के कीर्तिमान स्थापित करना सम्भव है। उन्हांेने जिला कलक्टर समेत पूरी टीम जैसलमेर को बधाई देते हुए निर्धारित मानकों में और अधिक कार्य करने तथा अन्य संकेतकों मंे भी देष में प्रथम स्थान पर रहने को कहा।

       पंत ने कहा कि विषेष रूप से स्वास्थ्य एवं पोषण, षिक्षा, कृषि एवं सम्बद्व, वित्तीय समावेषन एवं कौषल विकास तथा आधारभूत संरचनाओं के साथ ही धरातल की स्थिति को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार से कार्य योजना बनाकर कार्य करें कि जिले की रेकिंग बढती रहें। उन्होंनंे आषा जताई कि सभी अधिकारी टीम भावना से काम करेगें तो इस जिले को विजन -2022 के तहत अवष्य विकसित जिलों में शामिल किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य एवं पोषण, षिक्षा, कृषि एवं सम्बद्व, वित्तीय समावेषन एवं कौषल विकास, आधारभूत संरचना के संबंध में जो अंक निर्धारित किए गए है उसी पैरामीटर अनुरूप इन क्षेत्रों में विकास को ध्यान में रखते हुए कार्य करेगें तो उसमें अच्छी उपलब्धि हासिल होगी। उन्होंने से स्वास्थ्य एवं पोषण तथा षिक्षा के क्षेत्र में अधिकारियों को निर्धारित किए गए इंडिगेटर में विषेष मेहनत कर अच्छी उपलब्धि अर्जित करने के निर्देष दिए। उन्होंने जिला कलक्टर के निर्देषन में सभी संबंधित अधिकारियों को जिले के विकास के लिए विषेष कार्य करने पर जोर दिया।

       इस अवसर पर प्रभारी सचिव पंत ने बताया कि जैसलमेर जिले का भौगोलिक क्षेत्रफल विषालतम है तथा यह केरल राज्य के समान है लेकिन इतनी अधिक भूमि होने के बावजूद जिला कृषि क्षेत्र में पिछडा है। जमीन के अनुपात में उपज का उत्पादन नहीं होने से कृषि क्षेत्र में अपेक्षित विकास नहीं हो पाया। उन्होंने नीति आयोग के आषा के अनुरूप कृषि क्षेत्र में तीव्र विकास के लिए कृषि विभाग व इसके सहयोगी संस्था आई.टी.सी को विस्तृत योजना बनाकर कार्य आरम्भ करने के निर्देष दिए।

       उन्होंने अधिकतम किसानों को वित्तीय सुविधाओं के लिए बैंकों से जोडने को कहा। सभी किसानों को कृषि बीमा योजना से लाभान्वित करने के साथ-साथ उन्होंने कृषि भूमि के विकास व विस्तार के लिए वृहद स्तर पर जागरूकता के साथ-साथ इसे वास्तविकता में परिणीत करने पर बल दिया। साथ ही उन्होंने जल संसाधनों के अधिकतम उपयोग व विकसित कृषि सुविधाओं का लाभ दिलाने के निर्देष दिए। इसके लिए कृषक प्रषिक्षण व कृषि उत्पादों के प्रदर्षन जैसे कार्यो को अमलीजामा पहनाने को कहा। पंत ने जिले के ग्रामीणाॅंचलों में स्कूली षिक्षा के प्रति बालक-बालिकाओं को षिक्षा से अधिकाधिक संख्या में जोड़ने के लिए नामांकन कार्य को बढावा दिये जाने पर संवेदनषील होकर निर्धारित समय सीमा में प्रयास करने की हिदायत दी। उन्होंने षिक्षा के प्रति में लोगों को आगे लाने के लिए सकारात्मक सोच को बदलने की आवष्यकता प्रतिपादित की। बैठक में षिक्षा के विविध पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

       इस मौके पर जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि मस्थलीय जिले में षिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने की दिषा में गुणवतापूर्ण षिक्षा के लिए बेहतर ढंग से कार्य कर इसमें सुधार लाने की जरुरत है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को इस दिषा में सफलतापूर्वक कार्य करने की दृष्टि से टीम की भावना के साथ कार्य करने के निर्देष दिए। मुख्य आयोजना अधिकारी डाॅ. बी.एल. मीना ने एजेण्डा पेष किया एवं बिन्दुवार समीक्षा करते हुए जिले के समस्त जिला अधिकारियों को कारगर प्रयास करने की आवष्यकता जताई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ओमप्रकाष, नगर परिषद आयुक्त सुखराम खोखर समेत संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

बाड़मेर,सुरक्षा गार्ड एवं सुपरवाइजर्स की भर्ती के लिए धोरीमन्ना मंे शिविर आज

बाड़मेर,सुरक्षा गार्ड एवं सुपरवाइजर्स की भर्ती के लिए धोरीमन्ना मंे शिविर आज



बाड़मेर, 04 सितंबर। जिला रोजगार कार्यालय एवं भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में ग्रामीण एवं शहरी युवाओं की सुरक्षा गार्ड एवं सुपरवाइजर्स के पद पर कैंपस प्लेसमेंट शिविर के जरिए भर्ती की जा रही है।



वरिष्ठ भर्ती अधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि इसके लिए 5 सितंबर को धोरीमन्ना, 6 को धनाऊ में कैंपस प्लेसमेंट शिविर का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि प्रार्थियों का भर्ती स्थल पर पंजीकरण करने के साथ दस्तावेजों की जांच एवं शारीरिक परीक्षण किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि बुधवार को गिड़ा मंे आयोजित शिविर के दौरान 14 अभ्यर्थियांे का चयन किया गया।

बाड़मेर, गौरव सैनानियों के लिए वीरातरा में समस्या समाधान शिविर कल

बाड़मेर, गौरव सैनानियों के लिए वीरातरा में समस्या समाधान शिविर कल

बाड़मेर, 04 सितंबर। गौरव सैनानियों एवं उनके आश्रितों के लिए वीरातरा माता मंदिर परिसर में समस्या समाधान शिविर का आयोजन 6 सितंबर को प्रातः 11 बजे रखा गया है।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल पी.एस. गंगवार ने बताया कि इस शिविर में गौरव सेनानियांे सैनिकों की पेंशन समस्या समाधान, राज्य एवं केन्द्र सरकार की ओर से जारी नये आदेशों की जानकारी, पूर्व सैनिकों के बच्चों के भाग दो आदेश, रिलेशन प्रमाण पत्र, परिचय पत्र बनाना, पीपीओ में पत्नि का नामांकन, पूर्व सैनिकों के बच्चों को छात्रवृति योजना आदि कार्य सम्पादित किए जाएंगे। उन्होने बताया कि शिविर में सभी गौरव सैनानियों, आश्रितों को अपनी डिस्चार्ज बुक, पास पास बुक, पीपीओ, आधार कार्ड की फोटो प्रति एवं दो माह की बैंक से पेंशन पे स्लीप साथ लानी होगी।








बाड़मेर जिले मंे 7 से 13 सितंबर तक लागू रहेगी धारा 144


बाड़मेर जिले मंे 7 से 13 सितंबर तक लागू रहेगी धारा 144 

बाड़मेर ,04 सितंबर। बाड़मेर जिले मंे मोहर्रम के अवसर पर सांप्रदायिक सदभाव एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 7 से 13 सितंबर तक धारा 144 लागू रहेगी। इसको लेकर जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने आदेश जारी किए है।
जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक इस दौरान बाड़मेर जिले की सीमा मंे कोई भी व्यक्ति अस्त्र-शस्त्र, तेज धार वाले शस्त्र लेकर सार्वजनिक स्थानांे पर विचरण नहीं करेगा एवं न ही ऐसे अस्त्र, शस्त्र, तेज धार वाले शस्त्रांे का किसी भी प्रकार से प्रदर्शन करेगा। लेकिन यह प्रतिबंध शस्त्र अनुज्ञापत्र स्वीकृत अथवा नवीनीकरण संबंधी एवं थाने मंे जमा करवाने के लिए विचरण पर लागू नहीं होगा। सिक्ख समुदाय के व्यक्तियांे को धार्मिक परंपरा के अनुसार नियमान्तर्गत निर्धारित कृपाण रखने की छूट होगी। आदेश के मुताबिक कोई भी व्यक्ति विस्फोटक पदार्थ लेकर नहीं चलेगा और न ही इसका प्रयोग करेगा या प्रयोग करने के लिए प्रेरित करेगा। विस्फोटक बंद डिब्बों, कांच की बोतलांे मंे भी लेकर नहीं चलेंगे और न ही इनका प्रयोग करेंगे। बाड़मेर जिले के बाजारांे एवं सड़कांे पर कोई व्यक्ति ऐसी कोई नारेबाजी नहीं करेंगे, जिसके कारण किसी अन्य समुदाय या वर्ग के व्यक्तियांे को ठेस पहुंचे एवं न ही कोई व्यक्ति किसी की व्यवसाय मंे किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न करेंगे। यह आदेश सीमा सुरक्षा बल, राजस्थान पुलिस, सिविल पुलिस, होमगार्ड, सेना एवं उन राज्य एवं केन्द्र सरकार के कर्मचारियांे पर लागू नहीं होगा, जो कि कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपने पास हथियार रखने के लिए अधिकृत किए गए है। यह आदेश 7 सितंबर को प्रातः 7 बजे से लागू होकर 13 सितंबर को रात्रि 10 बजे तक अथवा अन्य आदेश होने तक प्रभावशील रहेगा।

मोहर्रम के दौरान मजिस्ट्रेट नियुक्त

बाड़मेर, 04 सितंबर। बाड़मेर जिले मंे मोहर्रम के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने दंड संहिता प्रक्रिया 1973 की धारा 22 मंे प्रदत शक्तियांे का प्रयोग करते हुए पांच मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है।
जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक उपखंड मजिस्ट्रेट बाड़मेर को बाड़मेर शहर मंे मोहर्रम ताजिया निकलने के स्थल से लेकर करबला स्थल तक, बालोतरा उपखंड मजिस्ट्रेट को बालोतरा शहर, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट पचपदरा को पाटोदी ग्राम, उपखंड मजिस्ट्रेट सिवाना को सिवाना कस्बे, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट समदड़ी को समदड़ी कस्बे मंे ताजिया निकलने के स्थान से करबला स्थल तक कानून एवं शांति व्यवस्था रखने के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इनको 08 सितंबर से पूर्व ताजिया निकलने के स्थान से करबला तक रास्ते का भ्रमण करने एवं रास्ते संबंधित कोई विवाद होने पर तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए गए है। इस दौरान किसी भी प्रकार की घटना की सूचना तत्काल जिला मुख्यालय पर स्थित नियंत्रण कक्ष 02982-222226 पर देने के निर्देश दिए गए है। संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अपर जिला मजिस्ट्रेट होंगे।

मोहर्रम की व्यवस्थाआंे संबंधित बैठक 6 को

बाड़मेर, 04 सितंबर। मोहर्रम की व्यवस्थाआंे के संबंध मंे जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता मंे 6 सितंबर को सांय 5.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बैठक आयोजित होगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि बैठक मंे विभागीय अधिकारियांे एवं विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिधियांे तथा गणमान्य नागरिकांे को आमंत्रित किया गया है।
शिव में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 17 को
बाड़मेर, 04 सितंबर। औद्योगिक विकास एवं अभिप्रेरणा के लिए उद्योग विभाग, राज. वित्त निगम एवं बैंकर्स के सहयोग से 17 सितंबर को पंचायत समिति कार्यालय शिव तथा 24 सितंबर को पंचायत समिति कार्यालय चौहटन में प्रातः 11 से सायं 4 बजे तक औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक एस.आर. देवासी ने बताया कि इन शिविरांे में शिक्षित बेरोजगार युवाओं के प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, दस्तकारों के शिल्पी पहचान पत्र, उद्यम आधार मेमोरेण्डम के ऑन लाईन आवेदन पत्रों की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा विभिन्न विभागों की ओर से अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।

15 ग्राम पंचायतांे में आज लगेंगे महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर
बाड़मेर, 04 सितंबर। बाड़मेर जिले में गुरूवार को 15 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का आयोजन होगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि गुरूवार को चौहटन पंचायत समिति में ग्राम पंचायत कापराऊ, सिवाना में मिठौडा, शिव में बलाई, बालोतरा मंे कालूडी, बायतू मंे कोसरिया, बाड़मेर मंे गंगासरा सांजटा, धोरीमना में रोहिला पूर्व, सिणधरी मंे पायला खुर्द, सेड़वा में बाखासर, धनाऊ में पोकरासर, गुड़ामालानी मंे खुडाला, गिड़ा में खा.भारतसिंह, गडरारोड़ मंे खबडाला, पाटोदी में नवोडाबेरा एवं कल्याणपुर में डोली कला ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।



बाडमेर अवैध शराब से भरे 2 ट्रको में 2524 कार्टन अंग्रेजी शराब कीमतन करीब 1 करोड़ की जब्त करने में सफलता, 2 आरोपी गिरफ्तार

बाडमेर  अवैध शराब से भरे 2 ट्रको में 2524 कार्टन अंग्रेजी शराब कीमतन करीब 1 करोड़ की जब्त करने में सफलता, 2 आरोपी गिरफ्तार 

         श्री षिवराज मीना, पुलिस अधीक्षक बाडमेर के निर्देषानुसार अवैध शराब तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री खींवसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व श्री रतनलाल भार्गव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा के निर्देषन में तथा श्री प्यारेलाल मीणा वृताधिकारी वृत गुडामालानी के सुपरविजन में श्री प्रेमाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना गुडामालानी मय टीम द्वारा तथा श्री मोहनलाल उ.नि. पुलिस थाना धोरीमन्ना मय पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब से भरे 2 ट्रको में 2524 कार्टन अंग्रेजी शराब कीमतन करीब 1 करोड़ की जब्त करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई है।

पुलिस थाना गुड़ामालानी द्वारा कार्यवाही
          दिनांक 03, 04.09.2019 को रात्रि में श्री प्रेमाराम नि.पु. थानाधिकारी गुड़ामालानी को सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा रात्रि में मेगा हाईवे रामजी का गोल पर खड़े ट्रक नंबर आरजे 19 जीए 4171 को दस्तयाब कर चैक किया तो वाहन में हरियाणा निर्मित शराब से भरे 1260 कार्टून ब्त्र्।ल् त्व्डम्व् ॅभ्प्ैज्ञल् थ्व्त् ै।स्म् प्छ ।त्न्छ।ब्भ्।स् च्त्।क्म्ैभ् व्छस्ल् अंग्रेजी शराब से भरे हुए पाये गये। जिसपर वाहन व शराब को जब्त कर चालक सुखराम पुत्र बालूराम विष्नोई निवासी खारा डेर आगोला पुलिस थाना सेडवा जिला बाडमेर को गिरफतार किया गया। इस सम्बन्ध में पुलिस थाना गुड़ामालानी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम:- 1. श्री प्रेमाराम नि.पु. 2. हर्षाराम कानि. 3. ओमप्रकाष कानि. 4. मूलाराम कानि. 5. श्रीराम कानि. 6. उदयवीर कानि. 7. श्यामदान कानि.   

पुलिस थाना धोरीमन्ना द्वारा कार्यवाही
दिनांक 03, 04.09.2019 की रात्रि में श्री प्रदीप डांगा के सुपरवीजन में श्री मोहनलाल उ.नि. को दौराने गष्त मुखबीर से सूचना मिली कि एक ट्रेलर नंबर ळश्र120।ज्6331 जो अवैध शराब से भरा हुआ बाड़मेर, धोरीमन्ना होता हुआ सांचोर की तरफ जा रहा था, जो आगे रामजी का गोल में पुलिस नाकाबंदी की भनक लगने पर वापिस धोरीमन्ना की तरफ आ रहा हैं तथा उसमें भारी मात्रा में अवैध शराब भरी हुई हैं। जिस पर श्री मोहनलाल उनि मय पुलिस थाना धोरीमन्ना की टीम द्वारा सरहद बाछड़ाउ में नेषनल हाईवे पर नाकाबंदी की जाकर ट्रेलर नंबर ळश्र120।ज्6331 को दस्तयाब कर तलाषी ली गई तो वाहन में 1264 कार्टून अग्रेंजी शराब ब्त्र्।ल् त्व्डम्व् ॅभ्प्ैज्ञल् थ्व्त् ै।स्म् प्छ ।त्न्छ।ब्भ्।स् च्त्।क्म्ैभ् व्छस्ल् के भरे हुए पाये गये। जिसपर वाहन व शराब को जब्त कर चालक भोमाराम पुत्र भागीरथराम जाति विष्नोई, उम्र 31 साल, निवासी धोरीमन्ना पुलिस थाना धोरीमन्ना को गिरफतार किया गया। इस सम्बन्ध में पुलिस थाना धोरीमन्ना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम:- 1. श्री मोहनलाल उ.नि. 2. श्री महेषाराम हैड कानि  3. श्री पूनमचंद कानि  4. श्री वीरमखां कानि  5. श्री लाभूराम कानि  6. श्री जबराराम कानि  7. श्री नाथूसिंह कानि चालक  8. श्री महावीर दुगेर कानि. तथा तकनीकी सहायता में श्री पन्ना राम स.उ.नि, श्री ओमप्रकाष कानि. व श्री भूपेन्द्रसिंह कानि. कार्यालय जिला पुलिस अधीक्षक, बाडमेर का योगदान रहा।


              आरोपियों द्वारा आरंभिक पूछताछ में शराब हरियाणा से भरकर आगे सप्लायर द्वारा मोबाईल पर बताये अनुसार सप्लाई देना बताया हैं। दोनो वाहनों में बरामद शराब की कीमत करीबन 01 करोड़ रूपये आंकी गई हैं। गिरफ्तारसुदा मुलजिमान से अवैध शराब लाने व सप्लाई करने के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं।
               इस प्रकार जिला पुलिस द्वारा एक ही दिन में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के 2524 कार्टन कीमतन 1 करोड़ की शराब जब्त करने में महत्वूपर्ण सफलता हासिल की गई।

breaking राजस्थान सरकार के खनिज विभाग के संयुक्त सचिव चार लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

breaking राजस्थान सरकार के खनिज विभाग के संयुक्त सचिव चार लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार 


जयपुर राजस्थान सरकार के खनिज विभाग के संयुक्त सचिव चार लाख की रिश्वत लेते भरषटाचार निरोधक ब्यूरो ने बड़ी कार्यवाही क्र गिरफ्तार किया ,खनिज विभाग के संयुक्त सचिव डी  डी कुमावत गिरफ्तार हो गए,ए सी बी की आज की सबसे बड़ी कार्यवाही से सरकारी हलकों में हड़कंप मच गया,रिश्वत की यह राशी उन्होंने चिताड़ की एक माइंस पर साढ़े चार करोड़ की पेनल्टी ड्राप करने की एवज में ली,दलाल ओमसिंघ और विक्रम दांगी भी गिरफ्तार



मंगलवार, 3 सितंबर 2019

बाड़मेर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन होगा

बाड़मेर  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  सचिन पायलट के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन होगा 

बाड़मेर के युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़  ने बताया कि 7 सितम्बर को बाड़मेर स्थित पी॰डबल्यू॰डी॰ डाक बंगला में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक उपमुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  सचिन पायलट के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।

राठौड़ ने बताया कि राजकीय अस्पताल ब्लड बैंक में ब्लड की सुचारू व्यवस्था बनी रहे इसका कांग्रेस पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है। प्रदेशाद्यक्स सचिन पायलट के जन्मदिन के अवसर पर इस की शुरूआत उनकी लम्बी आयु की कामना कर की जायेगी। उन्होंने बताया कि इससे किसी भी जरूरत मंद को बल्ड की आवश्यकता होने पर उनकी मदद की जा सकेगी। रक्तदान ज़रूरतमंद व्यक्ति को एक नयी जिंदगी दे सकता है, इसलियें प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से सेहत में सुधार ,वजन नियंत्रण और बेहतर सेहत जैसे कई लाभ मिलते है ,रक्तदान रक्तदाता के शरीर व मन दोनो पर बहुत अच्छा प्रभाव डालता है । रक्तदान करके आप केवल किसी को जिंदगी देने का महान कार्य ही नही कर रहे होते है ,बल्कि यह आपकी अपनी सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है ।राठौड़ ने कहा कि हम में से ज्यादातर लोगों को रक्तदान के फायदों के बारे में पता ही नही है , इस बारे में जागरूकता फैला कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान के प्रति प्रोत्साहित किया जायेगा है । सचिन पायलट के जन्मदिन पर रक्तदान के साथ जनसरोकार से जुड़े विभिन कार्यक्रम भी किये जायेंगे। इन कार्यक्रमों मे स्थानीय जन प्रतिनिधी, छात्र नेता, पार्टी पदाधिकारी ,विभिन्न सामाजिक संस्थाएं व जिले भर से युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे ।