बुधवार, 4 सितंबर 2019

बाड़मेर, गौरव सैनानियों के लिए वीरातरा में समस्या समाधान शिविर कल

बाड़मेर, गौरव सैनानियों के लिए वीरातरा में समस्या समाधान शिविर कल

बाड़मेर, 04 सितंबर। गौरव सैनानियों एवं उनके आश्रितों के लिए वीरातरा माता मंदिर परिसर में समस्या समाधान शिविर का आयोजन 6 सितंबर को प्रातः 11 बजे रखा गया है।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल पी.एस. गंगवार ने बताया कि इस शिविर में गौरव सेनानियांे सैनिकों की पेंशन समस्या समाधान, राज्य एवं केन्द्र सरकार की ओर से जारी नये आदेशों की जानकारी, पूर्व सैनिकों के बच्चों के भाग दो आदेश, रिलेशन प्रमाण पत्र, परिचय पत्र बनाना, पीपीओ में पत्नि का नामांकन, पूर्व सैनिकों के बच्चों को छात्रवृति योजना आदि कार्य सम्पादित किए जाएंगे। उन्होने बताया कि शिविर में सभी गौरव सैनानियों, आश्रितों को अपनी डिस्चार्ज बुक, पास पास बुक, पीपीओ, आधार कार्ड की फोटो प्रति एवं दो माह की बैंक से पेंशन पे स्लीप साथ लानी होगी।








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें