सोमवार, 15 जुलाई 2019

गुरुग्राम:घर बुलाया और पिलाई कोल्ड ड्रिंक, फिर करने लगी ब्लैकमेल, जानिए क्या है पूरा मामला

घर बुलाया और पिलाई कोल्ड ड्रिंक, फिर करने लगी ब्लैकमेल, जानिए क्या है पूरा मामला
घर बुलाया और पिलाई कोल्ड ड्रिंक, फिर करने लगी ब्लैकमेल, जानिए क्या है पूरा मामला

गुरुग्राम: गुरुग्राम के थाना सेक्टर-10A में एक व्यक्ति ने लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि वह सरकारी विभाग से रिटायर्ड है और अब एक विद्यालय में नौकरी करता है. अप्रैल में एक महिला ने उनसे घर पर आकर मुलाकात की और अपने लड़के का दाखिला केंद्रीय विद्यालय में करवाने के लिए आग्रह किया. वहीं, जब व्यक्ति ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय में ऐसे ही दाखिला नही होता तो महिला ने किसी अन्य प्राइवेट स्कूल में दाखिला करवाने के लिए आग्रह किया. महिला के कहने पर व्यक्ति ने कई प्राइवेट स्कूलों में पता किया लेकिन, महंगी फीस होने के कारण दाखिला नही हो पाया.

व्यक्ति ने बताया कि कुछ दिन बाद महिला का फोन आया और लड़के के एडमिशन के लिए किए गए प्रयासों का आभार जताते हुए अपने घर आने का आग्रह किया. व्यक्ति ने बताया कि महिला के कहने पर वह उसके घर गए. जहां महिला ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. इस दौरान वह बेहोश हो गया. व्यक्ति ने बताया कि महिला दोबारा उसे फोन करके अपने घर पर बुलाया और फिर से वही कोल्ड ड्रिंक पीने को कहा. लेकिन, व्यक्ति ने इसे पीने से मना कर दिया.

व्यक्ति ने बताया कि कोल्ड ड्रिंक पीने से मना करने पर महिला ने अपने मोबाईल में आपत्तिजनक वीडियो और फोटो होने की बात कही. महिला ने व्यक्ति से प्रॉपर्टी अपने नाम न करने पर धमकी देते हुए वीडियो को वायरल करने की बात कही. बदनामी के डर से व्यक्ति ने महिला के नाम एक एक प्लॉट और एक फ्लैट उसके नाम कर दिए. इसके बाद महिला ने उसे ब्लैकमेल करना जारी रखा और फिर से प्रॉपर्टी दिलाने की बात की. इससे तंग आकर व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.


मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने पीड़ित को योजनाबद्ध तरीके से फंसाकर (हनीट्रैप) उसकी प्रॉपर्टी अपने नाम कराने वाली आरोपित युवती को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. युवती की पहचान पूनम के रूप में हुई है. आरोपित युवती को अदालत में पेश करके एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. आरोपित युवती से पूछताछ जारी है. 

जालोर के कलेक्टर ने पानी की समस्या को दूर करने का शुरू किया प्रयास, हो रही सराहना

जालोर के कलेक्टर ने पानी की समस्या को दूर करने का शुरू किया प्रयास, हो रही सराहना
जालोर के कलेक्टर ने पानी की समस्या को दूर करने का शुरू किया प्रयास, हो रही सराहना
जालोर: पानी की समस्या के समाधान के लिए सालों से लगातार सरकारी योजनाएं बन रही है. लेकिन योजनाओं का सही तरीके से जमीनी स्तर पर न पहुंचना परेशानी का सबब बना हुआ है. इस समय जालोर के जिला कलेक्टर महेंद्र सोनी के शुरू किए गए प्रयास को स्थानीय लोग काफी सराहना कर रहे हैं.

जालोर के जिला कलेक्टर पानी की समस्या को दूर करने में जुट गए हैं. इस दौरान जिले के 1800 स्कूलों मे वॉटर हार्वेस्टिंग का काम तेज करने को लेकर आदेश दिए गए है. इस काम के लिए सरकार से बजट की भी मांग की गई.

आपको बता दें कि पानी की समस्या को लेकर जिला कलेक्टर ने सरकार को पत्र भी लिखा था. जिसके बाद सरकार ने जिले की पानी की समस्या को दूर करने के लिये हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है. पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित रखने के लिए जिला कलेक्टर ने सभी सरकारी भवनों में पेड़ लगाने के भी निर्देश दिए है.बता दें, जालोर के दर्जनों गांव आज भी पानी की समस्या से जूझ रहे हैं.  कई जगह तो हालात ऐसे हैं कि एक ही तालाब से जानवर और लोग पानी को मजबूर है. जिस कारण लोगों में बीमारियां फैलने की संभावना भी बनी रहती है. स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई है कि जिला कलेक्टर की कोशिशें इन हालातों को बदलने में जरुर सफल होगी.

राजस्थान: प्रेम विवाह करने पर पंचायत ने सुनाया तुगलकी फरमान, मामला दर्ज

राजस्थान: पाली,प्रेम विवाह करने पर पंचायत ने सुनाया तुगलकी फरमान, मामला दर्ज

राजस्थान: प्रेम विवाह करने पर पंचायत ने सुनाया तुगलकी फरमान, मामला दर्ज
(पाली): राजस्थान के पाली जिले में एक जातीय पंचायत ने प्रेम-विवाह करने पर परिवार के खिलाफ तुगलकी फरमान सुनाया. पंचायत के दौरान विवाह करने वाले लड़के के पिता के साथ मारपीट भी की गई. जिसके बाद वो घायल हो गया. लेकिन घायल को हॉस्पिटल पहुंचाने वाले को पंचों ने आर्थिक दंड का फैसला सुनाते हुए उसका भी हुक्का पानी बंद कर दिया.

घटना के सामने आने के बाद कालु थाने में कोर्ट के इस्तगाते के माध्यम से 23 पंचो के खिलाफ मामला दर्ज किय़ा गया है. मामले में पीड़ित परिवार न्याय के लिये पुलिस के आलाधिकारियों के पास चक्कर काट रहे हैं.

जानिए क्या है मामला
जैतारण के आनंदपुर कालु गांव के पास माली समाज के युवक व युवती के शादी की नीयत से भगाकर ले जाने के मामले में बस्सी चोराया पर महापंचायत का आयोजन हुआ. पंचायत के दौरान दौरान लड़के के पिता दुदाराम को पीटकर घायल कर दिया गया. इस दौरान गांव के रहने वाले अन्य ग्रामीण ने किसी तरह घायल पीड़ित को हॉस्पिटल पहुंचाया. जिस कारण पंचायत उनपर भी नाराज हो गई. जिसके बाद पंचायत ने पीड़ित को मदद करने वाले रामप्रकाश भाटी को कहा कि समाज में एक लाख 51 हजार रुपये जमा करे. पंचायत ने रुपये जमा कराने के बाद दोबारा 11 लाख रुपये का दंड सुनाया. इसके साथ रुपये जमा नहीं कराने पर समाज से बहिष्कृत करने का फरमान सुनाया.


जाति पंचायत को प्यार गुजरा नागवार
आनंदपुर कालू में रहने वाले माली जाति के युवक-युवती एक दूसरे को प्यार करते थे. लेकिन समाज की पंचायत को उनका प्यार नागवार गुजरा. बाद में दोनों ने भागकर शादी कर ली. जिसके बाद समाज के पंचो ने पंचायत बुलाई. इस दौरान पंचायत में लड़के के पिता के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया. इसके अलावा समाज के ठेकेदार बने पंचों ने युवक के पिता के साथ मारपीट भी की.

23 पंचो के खिलाफ मामला दर्ज
घटना के बाद पीड़ित रामप्रकाश आनंदपुर थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे. लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया गया. जिसके बाद कोर्ट के इस्तगासे से 23 पंचो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में जेतारण वृत्त के डीवाईएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि मामले में अनुसंधान जारी है.

पीड़ित परिवार लगा रहे हैं आरोप
वहीं, पीड़ित परिवार का आरोप है कि राजनीतिक दबाव के कारण कानून उनकी कोई भी मदद नहीं कर पा रहा है. परिवार का आरोप है कि 15 दिन बीतने के बाद आरोपी बैखौफ खुले में घूम रहे हैं. 

शनिवार, 13 जुलाई 2019

50 महिला प्रोफसरों को अश्लील मैसेज, रेप की धमकी देने वाला गिरफ्तार

जयपुर 50 महिला प्रोफसरों को अश्लील मैसेज, रेप की धमकी देने वाला गिरफ्तार
50 महिला प्रोफसरों को अश्लील मैसेज, रेप की धमकी देने वाला गिरफ्तार

राजस्थान यूनिवर्सिटी की 50 महिला प्रोफेसरों को अश्लील मैसेज और एक प्रोफेसर को रेप की धमकी देने वाला आरोपी आखिर हरियाणा के हिसार से पकड़ा गया. अश्लील फोन, मैसेज भेजने वाला आरोपी हिसार यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर का नाबालिग बेटा निकला. राजस्थान पुलिस तहकीकात करते हुए गुरुवार को हिसार यूनिवरसिटी पहुंची ओर और आरोपी को पकड़ा और देर रात जयपुर लेकर पहुंची.

16 साल का है साइको कॉलर 

जयपुर पुलिस के अनुसार आरोपी ने एक महिला प्रोफेसर को तो केश ऑन डिलेवरी पर एक पार्सल भेजा था. उस पार्सल में आपत्तिजनक सामान था. प्रोफेसर ने पार्सल नहीं लिया और पुलिस इसी पार्सल की ऑनलाइन बुकिंग के आधार पर पहले कंपनी और फिर हिसार में आरोपी तक पहुंची. आरोपी कॉलेज के प्रोफेसर का बेटा है जो नेटवर्किंग और साइबर एक्सपर्ट है. वह लेडी प्रोफेसरों को इंटरनेट कॉल किया करता था.

फोन पर अश्लील बातें, रेप की धमकी

यूनिवर्सिटी की कई महिला प्रोफेसर ने जयपुर के गांधी नगर और महेश नगर थानों में अनजान व्यक्ति के अश्लील फोन कॉल और रेप की धमकी की शिकायतें दर्ज कराई थी. साइबर थाने के साथ मिलकर दोनों थानों की पुलिस की एक टीम ने मामले की तहकीकता शुरू की और आखिर एक सप्ताह बाद आरोपी पकड़ा गया.


 यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से महिला प्रोफेसरों की जानकारी हटाई

महिलाओं ने लगातार अश्लील कॉल आने की शिकायत यूनिवर्सिटी प्रशासन को की थी. इसके बाद राजस्थान यूनिवर्सिटी ने अपनी वेबसाइट से तत्काल महिला प्रोफेसरों के फोन नंबर हटा दिए थे. पुलिस ने भी महिलाओं की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच टीम ने एक महिला प्रोफेसर के पास आए पार्सल से सुराग जुटाना शुरू किया. इसी पार्सल के जरिए पुलिस आरोपी तक पहुंची.

*जैसलमेर *थाना रामदेवरा हल्का क्षेत्र मे बस जलाने के आरोपी मुख्य आरोपी सहित कुल तीन गिरफ्तार*

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन जिला पुलिस की बड़ी कार्यवाही*

*जैसलमेर *थाना रामदेवरा हल्का क्षेत्र मे बस जलाने के आरोपी मुख्य आरोपी सहित कुल तीन गिरफ्तार*


*टीम द्वारा लगातार 48 घंटे पीछाकर दस्तयाब किये अपराधी*

*अपराधियो के पास नौ लाख चालीस हजार रूपये जब्त*

*अपराधियो मे से एक अपराधी जोधपुर ग्रामीण के टॉप टेन 2000 का इनामी अपराधी*
       
       
*घटनाक्रम*
          जैसलमेर प्रार्थी श्री कैलाश चन्द्र पुत्र श्री बगडूराम जाति विश्नोई उम्र 28 वर्ष पैशा ड्राईवरीग निवासी खेतोलाई थाना लाठी जिला जैसलमेर ने दिनांक 07.07.2019 ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि मे आरजे 19पीबी 5285 जो कि भाटी ट्रेवल्स फलोदी से जैसलमेर से जयपुर रात्रि समय मे चलती है, आज दिनांक 7.07.2019 को मै उक्त बस को लेकर जयपरु से जैसलमेर जा रहा था, उक्त बस सुबह करीब 5.40एएम पर उक्त बस जैसे ही जैसलमेर की सरहद मे पहुंची की सीमा बोर्ड से रामदेवरा की तरफ करीब 300 मीटर बस अन्दर आयी तो एक गेटवे गाडी संख्या आरजे 43 सीए 0415 खडी थी उसके पास  राजुराम पुत्र भरमलराम निवासी खारा, शिवलाल पुत्र बगडूराम बिश्नोई निवासी सरणायत व अशोक पुत्र मोहनराम मांजू निवासी मटोल चक ढढू  पप्पूराम वल्द भागीरथ राम गोदारा विश्नोई निवासी शिवपुरा (खारा) खडे थे वगेरा कुल दस लडके खडे थे इन्होने गाडी (बस) को रोकने हेतु हाथ से ईशारा किया मैने बस रोक दी ये सभी हाथ मे पैटा्रेल के जरीकन लिये बस में चढे  व इन सभी ने गाडी (बस) पर पैट्रोल छिडक कर बस मे आग लगा दी यात्रियो का सामान व दुसरा सामान भी बस मे ही था जो कि सम्पूर्ण रूप से जलकर खाक हो गया। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई।

*पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम का गठन*
घटना को गंभीरता से देखते हुवे पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डॉ. किरण कंग के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीना व वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम गोदारा  के सुपरविजन मे थानाधिकारी रामदेवरा देवीसिह उनि व थानाधिकारी पोकरण सुखराम विश्नोइ निपु0  के नेतृत्व मे हैड कानि शीशुपाल  व कानि सजयसिह, टवरसिह थाना रामदेवरा, हनुमान कानि चालक थाना लाठी, कानि सुभाष विश्नोई थाना पोकरण व तकनिकी सहायता हेतु हैड कानि मुकेश बीरा साईबर सैल जैसलमेर की टीम गठित की गयी । 

*कार्यवाही पुलिस*
   गठित टीम दवारा मुल्जिमानो की तलाश थाना हल्का क्षेत्र रामदेवरा पोकरण लाठी, साकडा, जैसलमेर, फलोदी, लोहावट, बाप मे जगह बजगह तलाश की दिनाक 11.07.19 को टीम को जरिये मुखबीर सुचना मिली की उक्त मुल्जिमान गंगानगर की तरफ है जिस पर टीम को तलाश हेतु दिनाक 11.07.19 को बीकानेर, गगानगर की तरफ रवाना किया गया जिस पर उक्त टीम ने मुल्ज्मिनो की तलाश बाप बीकानेर सुरतगढ रिडमलसर मण्डी, पीलीबंगा, हनुमानगढ, सुरतगढ पहुचे तो वहा से मुल्जिमान स्वीफ्ट कार आरजे 19 टीसी 1135 मे पुलिस टीम के आगे भागते रहे टीम दवारा लगातार पीछा करते रहे व हालात उच्च अफसरानो को बताये गये। सुरतगढ से मुल्जिमानो के छतरगढ बीकानेर की तरफ जाने पर थानाधिकारी पुलिस थाना छतरगढ से नाकाबन्दी हेतू कहा गया। कस्बा छतरगढ से थोडा पहले सन्दीप पूनिया थानाधिकारी पुलिस थाना छतरगढ मय जाब्ता दवारा नाकाबन्दी की गयी तब इतला अनुसार एक सफेद कलर की स्वीफ्ट कार आरजे 19 टीसी 1135 आयी जिसको रूकवायी गयी तब तक पुलिस थाना रामदेवरा की पीछा कर रही टीम शशुपाल हैड कानि, सजयसिह कानि व टवरसिह कानि, हनुमान कानि चालक थाना लाठी, सुभाष विश्नोई कानि थाना पोकरण पहुचे व उक्त स्वीफ्ट कार मे सवार चार युवक 01. शिवप्रताप पुत्र बगडुराम निवासी सरणायत पीएस रामदेवरा 02. अशोक पुत्र मोहनराम निवासी मटोलचक पीएस फलोदी 03. राजुराम पुत्र भरमलराम निवासी टयुबेल न0 02 खारा पीएस फलोदी जिला जोधपुर ग्रामीण  04. शिवप्रकाश पुत्र बिडदाराम निवासी शिमला खारा पीएस फलोदी जिला जोधपुर को दस्तयाब किया गया व स्वीफ्ट कार की तलासी ली गयी तो उसमे कुल नौ लाख चालीस हजार रूपये मिले। कई मोबाईल भी मिले। दस्तयाब सुदा उक्त युवको को लेकर छतरगढ से रवाना होकर थाना पहुचे । मुल्जिमानो से पुछताछ की जा रही है। मुल्जिमान आले दर्जे के बदमाश है। उक्त मुल्ज्मिन कई थाना के वाछित आरोपी है। उक्त घटना मे सरीक मुल्जिमान 01. शिवप्रताप पुत्र बगडुराम निवासी सरणायत पीएस रामदेवरा 02. अशोक पुत्र मोहनराम निवासी मटोलचक पीएस फलोदी 03. राजुराम पुत्र भरमलराम निवासी टयुबेल न0 02 खारा पीएस फलोदी जिला जोधपुर ग्रामीण को प्रकरण मे गिरफ्तार किये गये है व एक अन्य युवक शिवप्रकाश से पुछताछ की जा रही है व मुल्जिमानो के पास मिले नौ लाख चालीस हजार रूपये जब्त किये जाकर जांच की जा रही है व आरोपी अशोक जोधपुर ग्रामीण को टॅाप टेन अपराधीयो की सुची मे है जिस पर 2000 का इनामी अपराधी है। उक्त मुल्जिमानो पर दर्जनो प्रकरण दर्ज है। व अपराधी शिवप्रताप थाना रामदेवरा का हिस्ट्रीशीटर है। उक्त अपराधी गिरफ्तारी से बचने के लिये अपने सभी मोबाईल फोन बन्द रखते है व वाटसअप व फेसबुक चलाने के लिये नेट चलाने के लिये वाईफाई डोगल का प्रयोग करते है। पुलिस टीम द्वारा मुल्जिमानो का लगातार 1500 किमी पीछा किया जाकर गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की ।

 *मुल्जिमान कई थानो के वाछित अपराधी है*
01. शिवप्रताप पुत्र बगडुराम जाति विश्नोई निवासी सरणायत पीएस रामदेवरा ।
          उक्त अपराधी पुलिस थाना रामदेवरा का हिस्ट्रीशीटर है उक्त अपराधी के विरूद कई प्रकरण दर्ज है व वर्तमान पुलिस थाना फलोदी के मुकदमा सख्या 213/19 धारा 143,458,327,323,427,379,149 भादस व मुकदमा सख्या 182/19 धारा 336,427,379 भादस का वाछित अपराधी है।

02. अशोक पुत्र मोहनराम जाति विश्नोई निवासी मटोलचक पीएस फलोदी जिला जोधपुर ग्रामीण ।
       उक्त अपराधी के विरूद कई प्रकरण राजस्थान मे दर्ज है व मुकदमा सख्या 191/2017 धारा 147,148,149,452,307 भादस पीएस फलोदी, मुकदमा सख्या 79/18 धारा 143,323,365,379,384,458 भादस पीएस फलोदी व मुकदमा सख्या 112/18 धारा 307 भादस पीएस फलोदी व मुकदमा सख्या 76/218 धारा 302,307,323,427,147,148,149/120बी  भादस पीएस भोजासर जोधपुर ग्रामीण व मुकदमा सख्या 04/2019 धारा एनडीपीएस एक्ट पीएस जाम्बा जिला जोधपुर ग्रामीण मे वाछित अपराधी है व पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर का स्थायी वांरटी  है व पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण दवारा 2000 रूपये के इनाम की घोषणा की गयी है व जोधपुर ग्रामीण के टॉप टेन अपराधीयो की सुची मे है।

जैसलमेर, षिक्षकों को स्कूली छात्र- छात्राओं को बेहतरीन ढंग से गुणवत्तापूर्ण षिक्षा दी जायें:-अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री मोहम्मद


 जैसलमेर, षिक्षकों को स्कूली छात्र- छात्राओं को बेहतरीन ढंग से गुणवत्तापूर्ण षिक्षा दी जायें:-अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मोहम्मद

       जैसलमेर, 13 जुलाई। अल्पसंख्यक मामलात ,वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री सालेह मोहम्मद ने शनिवार को राजकीय महात्मागांधी (अंग्रेजी माध्यक) विद्यालय इ.गा.न.प.जैसलेर में आयोजित उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में अनावरण पट्टिका का विधिवत् फीता काट कर उद्घाटन किया एवं समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा है कि शैक्षणिक गतिविधियों को ओर अधिक सुदृढ बनाने और उत्तरोतर बढ़ावा दिये जाने की दृष्टि से षिक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए सभी षिक्षकों विद्यालयी बालक-बालिकाओं को गंभीरता के साथ संवेदनषील होकर बेहतरीन ढंग से क्वालिटी षिक्षा दिए जाने पर विषेष बल दिया। मंत्री महोदय ने छात्रों को कड़ी मेहनत ,पक्का इरादा ,दूर दृष्टि तथा अनुषासित होकर जीवन में आगे बढ़ने की सीख दी।

        उन्होेंने कहा कि जैसलमेर जिले को षिक्षा की दृष्टि से पिछड़ा कहा जाने वाले इस जिले में अब छात्र-छात्राओं में षिक्षा अर्जन के प्रति अत्यंत अभिरुचि बढ़ती दिखाई दे रही है जो शैक्षणिक दिषा में षिक्षा विकास का धौतक है इसलिए वर्तमान परिपेक्ष्य में आए बदलाव को देखते हुए अध्यापकों को मनोभाव एवं दृढ़ ईच्छाषक्ति से कार्य करने का आह्वान किया। इस मौके पर राजकीय महात्मागांधी (अंग्रेजी माध्यक) विद्यालय के प्रिंसपल रामाराम व अन्य सभी षिक्षाधिकारीगण की ओर से सभी मंचासीन अतिथिगणों का साफे ,षाॅल औढा का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। इसके बाद विद्यालयी बालिकाओं द्वारा स्वागतगान पेष किया गया।

        इस उद्घाटन समारोह के अवसर पर जैसलमेर विधायक रुपाराम धणदै , जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ,इंडियन नेषनल कांग्रेस (आई) अध्यक्ष गोविन्द भार्गव विषिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य जिला षिक्षाधिकारी जैसलमेर सत्येन्द्र कुमार व्यास ने की तथा इसके साथ ही समारोह में जिलाषिक्षाधिकारी प्रारंभिक षिवदयाल मीणा ,  अतिरिक्त जिलाषिक्षाधिकारी मा. जितेन्द्रािसंह ,जिलाषिक्षाधिकारी मा.नवल किषोर गोयल ,डाईट प्रधानाचार्य भगवान दिवाकर, सीबीओ प.स. जैसलमेर श्रीमती बलवीर तीवारी व अध्यक्ष एसएमसी श्रीमती मीना माली , एडीईओ मा. कमल किषोर व्यास , गोपाल जी के साथ ही एडी प्रभूराम, एसीबीओ रमेषदत्त/अर्जुनसिंह भाटी मौजूद थे तथा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य जिला षिक्षाधिकारी जैसलमेर सत्येन्द्र कुमार व्यास ने की। समारोह के आरम्भ में इन सभी जनप्रतिनिधियों ने विद्यादाहिनी मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। श्री अर्जुनसिंह  ने विद्यालय का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

        मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने राजकीय महात्मागांधी (अंग्रेजी माध्यक) विद्यालय इ.गा.न.प.जैसलेर के षिक्षाधिकारियों को कहा कि राज्य सरकार के निर्देषानुसार हमारे मुख्यमंत्री महोदय की अनूठी पहल पर संपूर्ण प्रदेष के सभी जिलों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150 जयंती को मनाए जाने की कड़ी में जिला मुख्यालय स्तर पर एक-एक अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोलने का जो अभिनव निर्णय लिया गया है जो अपने आप में एक अनूठा कदम है इससे बच्चों के शैक्षणिक स्तर में काफी सुधार आएगा। उन्होंने इस विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा अन्य षिक्षाधिकारियषें को कहा कि यह एक चुनौतीपूर्ण कार्य है इसलिये हमें अभी से ही टीम की भावना व सकारात्मक सौच के साथ एकजूट होकर स्कूली बच्चों के विकास में कार्य करने की जरुरत है।

        विषिष्ट आतिथ्य के रुप में समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक रुपाराम धणदै ने इस दौरान प्रदेष के मुख्यमंत्री महोदय का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जो यह हैड क्वाटर पर एक-एक ईंगलीष मीडियम सरकारी स्कूल खोले गये जो बालक‘-बालिकाओं लिये स्वर्णिम अवसर है। उन्होंने कहा कि षिक्षा विभाग से जुड़े हुए सभी अधिकारीगण व विद्यालय के प्रिंसपल तथा संपूर्ण टीम के समन्वित प्रयासों से यह षिक्षा कार्य ऊंचाईयों को छूएगा। विधायक ने सभी बालक-बालिकाओं को यह जानकारी कराई कि षिक्षा से बढ़ कर ओर कोई नहीं है इसलिये हमें उच्च षिक्षा अर्जित कर देष ,समाज एवं अपने जिले का नाम रौषन करने की सीख दी।

        इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने राज्य सरकार की मंषा के अनुरुप जो यह महात्मा गांधी जी की 150 जयंती के उपलक्ष में राजस्थान प्रदेष के सभी जिला मुख्यालयों पर एक-एक राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जा रहे है जो बहुत ही अच्छी बात है इसलिये इस सफलतापूर्वक प्रयास के लिये उन्होंने षिक्षा मंत्री तथा अन्य सभी को हार्दिक बधाई दी व धन्यवाद ज्ञापित किया तथा इस दिषा में सत्त माॅनेटरिंग की आवष्यकता प्रतिपादित की। उन्होंने शैक्षणिक स्तर को ओर अधिक कारगर ढंग से सुधारने तथा षिक्षकों को सरकारी स्कूल में अधिकाधिक बच्चों को प्रवेष दिलाए जाने के प्रयत्न करने पर विषेष बल दिया। इस प्रकार के विद्यालय खुल जाने से निःसन्देह साधारण परिवारों के बच्चों को षिक्षा अर्जन में बहुत बड़ी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा आप और हम सभी मिल कर इस षिक्षा संबंधी इस अभिनव स्कूल मिषन का संपूर्ण करने में सकारात्मक अंजाम देगें।

        इसके बाद समारोह में मुख्य जिला षिक्षाधिकारी जैसलमेर सत्येन्द्र कुमार व्यास ने विद्यालय संचालन गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाष डाला। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य रामाराम ने सभी आगन्तुक अतिथिगणों का तहेदिल से आभार जताया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री महोदय श्री मोहम्मद के करकमलों से विद्यालयी बच्चों की  पेयजल सुविधा के लिए विद्यालय को वाटल कूलर इस समारोह का सफल संचालन रंगकर्मी , वरिष्ठ व्याख्याता विजय बल्लाणी ने किया। इस उद्घाटन समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन में राजकीय महात्मागांधी (अंग्रेजी माध्यक) विद्यालय इ.गा.न.प.जैसलमेर के व.सहायक महेन्द्रसिंह पंवार , अर्जुनसिंह, उम्मेदाराम ,गणपत जी ,कवि प्रकाष ,भीमसिंह ,राजतितलक ,गेमराराम ,मनोहर गैंवा रमेष शर्मा और ,श्रीमती राखी व्यास तथा श्रीमती सोनू विष्नाई की अहम् भूमिका रही।

       

जैसलमेर, टैक्सी यूनियन विवाद का हल निकालने के संबंध में हुआ बैठक का आयोजन

  जैसलमेर, जिला कलक्टर मेहता ने सिविल एअरपोर्ट पर यात्रियों को लाने व ले जाने के संबंध में चल रहे

 जैसलमेर, टैक्सी यूनियन विवाद का हल निकालने के संबंध में हुआ बैठक का आयोजन

       जैसलमेर, 13 जुलाई। सुविख्यात पर्यटन नगरी जैसलमेर के सिविल एअरपोर्ट पर यात्रियों को लाने और ले जाने को लेकर चल रहे टैक्सी यूनियन के विवाद के बेहतरीन ढंग से हल निकालने के संबंध में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।

       आयोजित हुई इस बैठक में निदेषक,एयरपोर्ट ,बी.एस.मीणा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा ,जिला परिवहन अधिकारी जैसलमेर एन.एस.सौढ़ा , पूर्व सभापति नगरपरिषद अषोक तंवर , निर्मल पुरोहित , गोल्डन सिटी कार टैक्सी यूनियन के सचिव कालूसिंह तथा अध्यक्ष भी उपस्थित थे।

       बैठक के दौरान हुई चर्चा में बताया गया कि प्री-पेड टैक्सी संचालन के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण कर द्वारा बनाये गये नियमों के अनुसार यातायात पुलिस ,यातायात विभाग टैक्सी संचालन करान के लिये अधिकृत है ,परन्तु दोनों विभागों के पास आवष्यक संषासन और स्टाॅफ नहीं होने के कारण रजिस्टर्ड टैक्सी  यूनियन गोल्डन टैक्सी ,कार टैक्सी यूनियन से टैक्सी संचालन हेतु सर्व सम्मति से सहमती हुई।  बैठक में यह निर्णय लिया गया कि गोल्डन सिटी कार यूनियन को टैक्सी संचालन के लिये बाहर की साईड से काउन्टर दिया जाएगा। यात्रियों से लिए जाने वाला किराया दर कमेटी द्वारा निर्धारित की जाएगी। इसमें किसी प्रकार की कोई अनियमितता पाए जाने पर आवष्यक कार्यवाही की जा सकेगी । उल्लेखनीय है कि फ्लाईट से आने व जाने वाले यात्रियों की सुविधा का पूर्ण ध्यान रखा जाएगा। बैठक में इस संबंध में यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा सहमति दी गई।

                                         --000--

विभिन्न योजनाओं की आॅनलाईन क्रियान्विति बाबत हुई विडियो काॅन्फ्रेंसिंग

       जैसलमेर, 13 जुलाई। पषु बाहुल्य जैसलमेर जिले में पशुधन के लिए पषुसंरक्षण गतिविधियों यथा घोषित पषुषिविर ,पषुषिविर तथा चारा डिपो की डीएमआईएस पोर्टल पर आॅनलाईन बजट मंाग एवं गिलों के प्रस्तुतीकरण बाबत शनिवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्टेªट परिसर स्थित काॅन्फें्रसिंग कक्ष में दोपहर 12ः30 बजे ’’विडियो काॅन्फेंसिंग ’’ आयोजित की गई।

       विडियो काॅन्फ्रेंस के अवसर पर जिला कलक्टर नमित मेहता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उक्त सभी प्रकार के बिलों के बजट मांग संबंधित तहसीलदार द्वारा डीएमआईएस पोर्टल पर आॅनलाईन की जाएगी। डीएमआईएस पोर्टल पर आॅनलाईन प्रक्रिया को लेकर प्रषिक्षण भी प्रदान किया गया।

       जिला कलक्टर ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत दिनांक 15 जुलाई ,2019 तक आॅनलाईन प्राप्त समस्त आवेदनों को स्वीकृत कियस जाना परमावष्यक है। उल्लेखनीय है कि प्रमाणित काष्तकारों को कृषि आदान-अनुदान  सहायता प्रदान करने की दृष्टि से अवषेष रहे समस्त काष्वकारों को आॅनलाईन बजट मांग करने हेतु समस्त तहसीलदारों को निर्देष जारी किये जा चुक हैंै।

                                         ---000--

बाड़मेर,बेरियांे के जीर्णाेद्धार से साकार हुआ जल संरक्षण का सपना -जिला प्रषासन की मुहिम से बंद पड़ी बेरियों मंे पानी की आवक षुरू हुई।

बाड़मेर,बेरियांे के जीर्णाेद्धार से साकार हुआ जल संरक्षण का सपना
-जिला प्रषासन की मुहिम से बंद पड़ी बेरियों मंे पानी की आवक षुरू हुई।


बाड़मेर,13 जुलाई। सरहदी इलाकांे मंे बेरियांे के जीर्णाेद्धार से जल संरक्षण का सपना साकार होने लगा है। बेरियांे मंे मीठे पानी की आवक षुरू होने के बाद ग्रामीण बेहद खुष है। अधिकतर सरहदी इलाकांे मंे भूमिगत पानी खारा है। ऐसे मंे अब इनके लिए बेरियां वरदान साबित हो रही है। षनिवार को जिला कलक्टर हिमांषु गुप्ता जब प्रषासनिक अधिकारियांे के साथ बेरियांे का अवलोकन करने पहंुचे, तो ग्रामीणांे ने उनका आभार जताते हुए कहा कि यह बेरियां उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। उन्हांेने कहा कि प्रषासन की इस अनूठी पहल की जितनी तारीफ की जाए,उतनी कम है।
       बाड़मेर जिले मंे करीब 1700 बेरियांे को चिन्हित करने के साथ इसके जीर्णाेद्धार का बीड़ा उठाया गया है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत रामसर का पार, सज्जन का पार, बबुगुलेरिया समेत अन्य सरहदी इलाकांे मंे मनरेगा के तहत बेरियांे में से गाद निकालने के अलावा उसके चारों ओर पक्का स्ट्रक्चर बनाया जा रहा है। इसके सकारात्मक परिणाम सामने आए है। रामसर पार मंे स्थित 30 से अधिक बेरियांे का जीर्णाेद्धार चल रहा है। कई बेरियांे मंे गाद निकालने के साथ पक्का स्ट्रक्चर बनाया जा चुका है। इनमंे कई ऐसी भी बेरियां है जिनमंे गाद निकालने के बाद पानी की आवक षुरू हो चुकी है। कमोबेष ऐसा सज्जन का पार एवं अन्य गांवांे मंे हुआ है। जिला कलक्टर हिमांषु गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, उपखंड अधिकारी अभिषेक चारण, तहसीलदार षिवजीराम बावरी, अधिषाषी अभियंता भेराराम बिष्नोई ने शनिवार को ग्रामीणांे से रूबरू होकर उनकी प्रतिक्रिया जानी। ग्रामीणांे ने जिला प्रषासन की इस अनूठी पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे उनको खासी राहत मिली है। उन्हांेने अन्य गांवांे मंे भी बेरियांे के जीर्णाेद्धार करवाने की जरूरत जताई। रामसर एवं सज्जन का पार मंे महिलाआंे ने बताया कि इन बेरियांे से एक घंटे मंे 50 से अधिक महिलाएं पानी भरकर ले जाती है। इसके अलावा ग्रामीण अपने परंपरागत साधनांे के जरिए भी पानी लेकर जाते है। उन्हांेने बताया कि बारिष होने के बाद बेरियांे मंे भी जल का स्तर बढ़ जाएगा। इस दौरान समाजसेवी केसाराम पूनिया, अभे का पार सरपंच रहमान खान, इब्रा खान, कचरा खान समेत कई जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
हर किसी के बस का नहीं है यह कामः बेरियांे के जीर्णाेद्धार एवं उसमंे से गाद निकालने का कार्य हर किसी के बस का नहीं है। सरहदी इलाकांे मंे परंपरागत रूप से कुछ लोग यह काम करते है। यह नई बेरियांे के निर्माण से लेकर उसमंे गाद निकालने का कार्य करते है। बेरियांे का मूंह काफी सकड़ा होता है, ऐसे मंे रस्सी की मदद से एक व्यक्ति ही इसमंे नीचे उतर सकता है। सज्जन का पार मंे जीर्णाेद्धार के कार्य मंे लगे कारीगर मठार खान ने बताया कि वह 15 साल से यह काम कर रहा है। पांधी का पार निवासी मोसन खान ने बताया कि उसके परिवार से अधिकतर लोग यह कार्य करते है।
सदियांे पुरानी है बेरियांे की कहानीः सरहदी बाड़मेर जिले मंे आमतौर पर अकाल की स्थिति एवं पेयजल संकट रोजमर्रा की बात रही है। सदियांे से पेयजल जुटाने के लिए ग्रामीण अपने स्तर पर पेयजल प्रबंधन के प्रयास करते रहे है। कमोबेष ऐसे ही रेतीले धोरो के पास स्थित समतल भूमि पर ग्रामीणांे ने अपने परंपरागत ज्ञान का इस्तेमाल करते हुए बेरियांे को निर्माण किया। इसको छोटी कुंईया भी कहा जाता है। इसमंे भूमिगत जल के बजाय साइड से रिसकर अर्थात सेजे का पानी का एकत्रित होता है। बाड़मेर जिले के सरहदी इलाकांे मंे बहुतायत से इनका निर्माण हुआ। इसमंे व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक बेरियांे का निर्माण हुआ। षुरूआती दौर मंे काफी अच्छा चला, लेकिन समय के साथ रेतीली आंधियांे एवं देखरेख के अभाव मंे कई बेरियांे रेत से अट गई तो कई बेरियांे मंे गाद जमा होने से पानी की आवक बंद हो गई। बेरियांे से गाद को निकालना हर किसी के बलबूते का काम नहीं रहा। ऐसे मंे उनको मजबूरन इन बेरियांे को छोड़ना पड़ा। कुछ समय पूर्व बाड़मेर जिला कलक्टर हिमांषु गुप्ता को इसका पता चला, तो उन्हांेने इसको एक अभियान के रूप मंे जीर्णाेद्धार करने का मानस बनाया। महात्मा गांधी नरेगा मंे इसकी स्वीकृतियां जारी की गई। अब इसके सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे है। ग्रामीण इसको लेकर बेहद खुष है। विषेषकर महिलाएं अपने घर से कुछ दूरी पर बेरियांे मंे मीठे पानी की आवक षुरू होने से बेहद उत्साहित है।
गफूर ने कहा कि उसके दादा ने बनाई थी बेरियां
बाड़मेर, 13 जुलाई। सरहदी इलाकांे मंे बेरियांे के जीर्णाेद्धार का जायजा लेने के लिए जिला कलक्टर हिमांषु गुप्ता सज्जन का पार पहुंचे तो वहां खड़े ग्रामीण ने खुषी का इजहार करते हुए कहा कि यह बेरियां उसके दादा ने बनाई थी। उसने कहा कि यहां 100 से अधिक बेरियां है वह प्रत्येक व्यक्ति, जिसकी बेरी है, उसका नाम भी बता सकता है।
जिला कलक्टर ने ग्रामीण गफूर खान से बेरियांे की उपयोगिता के बारे मंे पूछा तो उसने कहा कि हमारे के लिए बेरियांे किसी वरदान से कम नहीं है। उसने बताया कि उसके दादा सेराज ने बेरियां बनाई थी। उसकी पुत्र वधु भी वहां पर पानी लेने आई हुई थी। इस दौरान इब्रा खान एवं कचरा खान ने बेरियांे के निर्माण, उपयोगिता एवं जीर्णाेद्वार के कार्य के बारे मंे जानकारी दी।

बाड़मेर,- देरासर में जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने जन समस्याओं से अवगत कराया।

टैंकरों से जलापूर्ति करने के निर्देश,आमजन की सुनी परिवेदनाएं
बाड़मेर,- देरासर में जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने जन समस्याओं से अवगत कराया।


बाड़मेर, 13 जुलाई। देरासर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शुक्रवार को रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों की ओर से पानी की समस्या से अवगत कराने पर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने दो बस्तियों में टैंकरों से जलापूर्ति करने के निर्देश दिए।
रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता को स्थानीय जन समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने पानी की समस्या के समाधान के लिए हैंडपंप खोदने एवं पाइप लाइन बिछाने की मांग की। जिला कलक्टर गुप्ता ने जलदाय विभाग के अधिकारियो को पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के निर्देश दिए। साथ ही वैकल्पिक तौर पर रामदियो की बस्ती एवं बिसलो की बस्ती में टैंकर्स से जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की वरीयता सूची के अनुरूप आवास स्वीकृत करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को खारा राठौडान में अधूरे कुएं को पूरा करवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने अपने विभाग से संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। रात्रि चौपाल में उपखंड अधिकारी अभिषेक चारण, तहसीलदार शिवजी राम बावरी, विकास अधिकारी बाबू सिंह राजपुरोहित,
बाड़मेर  ग्रामीण थानाधिकारी दीप सिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जैसलमेर,जिला कलक्टर मेहता ने इंदिरा इण्डोर परिसर के अन्दर स्थित विषाल जल भंडारण परिक्षेत्र में बरसाती जल संरक्षण करने के दिये निर्देष

जैसलमेर,जिला कलक्टर मेहता ने जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत
इंदिरा इण्डोर परिसर के अन्दर स्थित विषाल जल भंडारण परिक्षेत्र में
बरसाती जल संरक्षण करने के दिये निर्देष 


जैसलमेर, 13 जुलाई। जिले में जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत जिला कलक्टर नमित मेहता ने नगर स्थित इण्डौर स्टेडियम के अन्दर लगभग 3.50 लाख स्कावयर मीटर क्षेत्र में बरसाती जल संरक्षण करने के निर्देष दिये। शनिवार को इस क्षेत्र में बेहतरीन ढंग से  वर्षाती जल संरक्षण करने के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता , नगरपरिषद आयुक्त सुखराम खोखर ,सहायक अभियंता जल संसाधन विभाग, अषोकसिंह भाटी और पूर्व जिला खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर के साथ इण्डौर स्टेडियम परिसर का निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर मेहता ने इस संबंध मे जिले में जल संरक्षण की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए यह जानकारी देते हुए बताया कि इस स्टेडियम के दक्षिणी पष्चिमी कौने पर जो इस परिक्षेत्र का जोे सबसे नीचला क्षेत्र है का चयन कर लोक सहभागिता मद के तहत पानी स्टोरेज टैंक निर्माण कराने का निर्णय किया गया है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र के आस-पास ऊंची पहाड़ियाॅ अवस्थित है जिसका पानी भी आता है। इसके साथ ही  उन्होंने उत्तरी दिषा की तरफ तीन तालाब योजना का जन सहभागिता योजना में सर्वोच्च प्राथमिकता से सुदृढ़िकरण एवं सुधारीकरण कराने पर विषेष जोर दिया।
वक्त निरीक्षण जिला कलक्टर ने बताया कि इसके साथ ही सार्वजनिक निर्माण विभाग के डाक बंगले के सामने सम रोड़ स्थित गौरव पथ पर वर्षा जल  से भरता है। इस स्थान पर रामगढ़ रोड़ ,हनुमान सर्किल ,मूमल टूरिस्ट बंगला रोड़ आदि का पानी भरता है। इस पानी की निकासी नहीं होती है। इसके बाद उन्होंने इन अधिकारियों के पैदल भ्रमण कर पटेल वाटिका के पास फार्म पौण्ड बनाने का निर्णय लिया।
जिला कलक्टर मेहता ने इसे अत्यंत गंभीरता से लेते हुए अपने भ्रमण के दौरान मौके पर ही नगरपरिषद आयुक्त और सहायक अभियंता जल संसाधन को निर्देष दिये हैं कि वे निर्देषानुसार तत्काल यह कार्य प्रारम्भ करना सुनिष्चित करावें ताकि बरसात का पानी इसमें संचयन हो सकें।
----000;---
जग विख्यात बाबा रामदेव मेला 2019
के सफल आयोजन व व्यवस्थाओं/तैयारियों को लेकर बैठक मंगलवार को
जैसलमेर, 13 जुलाई। पष्चिमी राजस्थान के जग विख्यात बाबा रामदेवरा मेला 2019 के सफल आयोजन व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के संबंध में 16 जुलाई ,मंगलवार को दोपहर 12 बजेः रामदेवरा स्थित ग्रामपंचायत सभागार में जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªेट जैसलमेर नमित मेहता की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन रखा गया है।
मेला मजिस्टेªट रामदेवरा (उपखण्ड अधिकारी ) पोकरण ने एक बैठक सूचना जारी कर बताया कि इस बैठक में भाग लेने वाले संबंधित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों ,उपखण्ड पोकरण के उपखण्ड स्तरीय अधिकारीगण ,ब्लाॅक स्तरीय अधिकारीगण ,रामदेवरा व्यापार मण्डल ,बाबा रामदेव मंदिर सेवा समिति के पदाधिकारियों और रेल्वे विभाग के प्रतिनिधियों को अनिवार्य रुप से मेला व्यवस्था संबंधी अपने विभाग की कार्ययोजना सहित नियत समय पर उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।
--000--

शुक्रवार, 12 जुलाई 2019

*जैसलमेर एसीबी की कार्यवाही में*EXN हत्थे चढ़ा*

*जैसलमेर एसीबी की कार्यवाही में*EXN हत्थे चढ़ा*
.............................



..............
*जैसलमेर(राज.)*
एसीबी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए इंदिरा गांधी नहर परियोजना  TMC खंड मोहनगढ़ में कार्यरत अधिशाषी अभियंता देशराज नुनिया को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

*इस रिश्वत प्रकरण में कनिष्ठ अभियंता विजय की भूमिका बताई जा रही है।साथ एसीबी कनिष्ठ अभियंता विजय को भी गिरफ्तार किया है।*

*एसीबी के DPT अनिल पुरोहित के नेतृत्व में यह कार्यवाही हुई है।*

*रिश्वत के आरोपी अधिशाषी अभियंता देशराज नुनिया ने NOC जारी करने के एवज में रिश्वत मांगी थी।*

भीलवाड़ा युवक करता था छेड़खानी, विधवा औरत ने उतारा मौत के घाट

युवक करता था छेड़खानी, विधवा औरत ने उतारा मौत के घाट
भीलवाड़ा युवक करता था छेड़खानी, विधवा औरत ने उतारा मौत के घाट


राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां छेड़छाड़ से परेशान एक विधवा औरत ने युवक की हत्या कर दी. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया. साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है.

 मृत युवक विधवा औरत के साथ आए दिन करता था छेड़खानी


जानकरी के मुताबिक, मामला जिले के एक गांव का है. ग्रामीणों के अनुसार मृत युवक विधवा औरत के साथ आए दिन छेड़खानी करता था. इससे परेशान महिला ने युवक को मौत के घाट उतार दिया. माण्‍डल थाना पुलिस ने युवक के शव का पोस्‍टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल, पुलिस महिला की तलाश में जुटी हुई है.

युवक का शव तालाब की पाल पर पड़ा हुआ था


माण्‍डल थाना प्रभारी गजेन्‍द्र सिंह नरूका ने कहा कि लुहारियाकलां चौकी पर गुरूवार देर शाम को सूचना मिली की एक युवक का शव तालाब की पाल पर पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंचकर जांच की तो उसकी पहचान दाता ग्राम निवासी सत्‍यनारायण दारोगा के रूप में हुई. दारोगा के भाई राजू दारोगा ने थाने में एक नामजद महिला के नाम हत्‍या की रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

बता दें कि तीन जुलाई को झुंझुनूं जिले के खेतड़ी इलाके में घर में सो रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. आरोपी मौके से फरार हो गए था. हत्या की वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी. हत्या के शिकार हुए युवक के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज बताए जा रहे थे.

जोधपुर में जाम्भा जी मंदिर के पुजारी शिवदास महाराज ने की आत्महत्या, 4 लोगों पर धमकाने का आरोप

जोधपुर में जाम्भा जी मंदिर के पुजारी शिवदास महाराज ने की आत्महत्या, 4 लोगों पर धमकाने का आरोप



जोधपुर के लोहावट थाना इलाके में स्थित इंद्रनगर फतेहसागर जाम्भा जी मंदिर के पुजारी शिवदास महाराज ने शु्क्रवार को राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल में कूदकर आत्महत्या कर ली. शिवदास महाराज ने चार लोगों पर आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

विश्नाराम और उसके भाइयों पर लगाया आरोप


जानकारी के अनुसार शिवदास महाराज ने शुक्रवार को दोपहर बाद राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल में कूदकर आत्महत्या की. आत्महत्या करने से पहले शिवदास महाराज ने सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल किया. इसमें उन्होंने भंवरी देवी अपहरण हत्या मामले में आरोपी विश्नाराम और उसके भाई बंसीलाल, श्रवण कुमार व सोहनराम पर परेशान करने तथा धमकाने का आरोप लगाया है. ऑडियो में महाराज ने कहा है कि वे चारों मंदिर में डोडा पोस्त रखने और आगे सप्लाई करने के लिए उन पर दबाव बना रहे हैं.

सोशल मीडिया पर ऑडियो तेजी से हो रहा वायरल


ऑडियो में शिवदास महाराज ने कहा कि आरोपी उसे धमका रहे हैं कि भंवरी देवी हत्या मामले में भी उनका कुछ नहीं बिगड़ा तुम तो एक महाराज हो हमारा क्या बिगाड़ लोगे. सोशल मीडिया पर यह ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है. घटना के बाद फलौदी एडिशनल एसपी जैसाराम बॉस मौके पर पहुंचे हैं. वे पूरे मामले की जांच में जुटे हैं.

हनुमानगढ़ में बर्बरता: खाना नहीं खिलाने पर पति ने शराबी दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी को निवस्त्र कर पीटा


हनुमानगढ़ में बर्बरता: खाना नहीं खिलाने पर पति ने शराबी दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी को निवस्त्र कर पीटा

हनुमानगढ़ जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. वहां एक शराबी पति ने अपने शराबी दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी को निवस्त्र कर महज इसलिए निर्दयतापूर्वक लाठियों से पीटा की उसने उनको खाना बनाकर खिलाने से मना कर दिया था. हैवानियत हद पार करते हुए पति और उसके दोस्त पीड़िता को मरणासन्न हालत में कमरे में बंद करके फरार हो गए. सुबह पीड़िता के परिजनों ने उसे बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया.

अमरसिंहवाला गांव की घटना

बर्बरता की यह वारदात गोलूवाला पुलिस थाने इलाके के अमरसिंहवाला गांव में गुरुवार रात को हुई. पुलिस और महिला के पिता के मुताबिक रात को पीड़िता का पति जगसीर सिंह और उसके चार-पांच साथी शराब पी रहे थे. उन्होंने उसे खाना बनाने के लिए कहा. इस पर महिला ने शराबियों के लिए खाना बनाने से मना कर दिया. इससे जगसीर और उसके शराबी साथ आक्रोशित हो गए. उसके बाद जगसीर और उसके साथियों ने महिला को निर्वस्त्र कर लाठियों से उसकी बुरी तरह से पिटाई की.

श्रीगंगानगर में भर्ती है पीड़िता

बाद में उसे अधमरा कर कमरे में बंद कर दिया और वहां से भाग छूटे. शुक्रवार को सुबह पड़ोसियों की सूचना पर महिला के परिजन वहां पहुंचे और बेटी को कमरे से बाहर निकाला. परिजनों ने उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए श्रीगंगानगर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया है. महिला के साथ बर्बरतापूर्वक की गई मारपीट के कारण उसका शरीर जगह-जगह से नीला पड़ गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

जोधपुर में एक करोड़ रुपए की स्मैक और अवैध हथियार बरामद, चार युवक गिरफ्तार


जोधपुर में एक करोड़ रुपए की स्मैक और अवैध हथियार बरामद, चार युवक गिरफ्तार
जोधपुर में एक करोड़ रुपए की स्मैक और अवैध हथियार बरामद, चार युवक गिरफ्तार


मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जोधपुर ग्रामीण पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने मध्य प्रदेश के चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब एक करोड़ रुपए कीमत की 700 ग्राम स्मैक बरामद की है. आरोपियों के कब्जे से एक देसी कट्टा और चार दर्जन से ज्यारा जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं आरोपी


पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर फलौदी के लोहावट थाना इलाके में पुलिस ने गुरुवार को निर्माणाधीन पंचायत समिति भवन के समीप नाकाबंदी की. पुलिस ने वहां से इकबाल, कय्यूम खान, तोशीब और जबार हुसैन को गिरफ्तार किया. ये चारों आरोपी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. इन चारों के कब्जे से पुलिस को 700 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. बरामद स्मैक का बाजार मूल्य करीब एक करोड़ रुपए बताया जा रहा है.

एक देसी कट्टा और 50 कारतूस बरामद


स्मैक के साथ ही इनके कब्जे से 1 किलो अफीम का दूध, एक देसी कट्टा, 7.65 एमएम के 40 जिंदा कारतूस और 8 एमएम के 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. नाकाबंदी के दौरान बदमाशों ने कार से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उनको घेरकर दबोच लिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. मामले की जांच फलौदी थानधिकारी राजीव भादू कर रहे हैं.