बाडमेर युवा सोषल मीडिया से दूर रहकर कामयाबी पाएः धनदे
मेघवाल समाज षैक्षणिक एवं षोध संस्थान का वार्शिक अधिवेषन आयोजित, प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
बाड़मेर, 23 जून।
युवा सोषल मीडिया से दूर रहकर समय का सदुपयोग करे और कामयाबी की डगर पर अग्रसर हो। आज युवा सोषल मीडिया के कारण अपने षिक्षा के मुख्य उद्देष्य से भटक रहे है, जो परिवार व समाज के लिए बहुत घातक हैं। यह बात जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे ने रविवार को आयोजित मेघवाल समाज षैक्षणिक एवं षोध संस्थान के वार्शिक अधिवेषन के दौरान कही।
उन्होने कहा कि समाज के लोगो को चाहिए कि वह अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी षिक्षा दिलाए, इसके लिए अगर संपति व घर भी गिरवी रखना पड़े तो करे। आने वाले समय में बच्चे की कामयाबी उन्हे पुनः वह सब दिला देगी। उन्होने कहा कि युवा समाज सेवा के साथ-साथ अपने माता-पिता का सबसे पहले सम्मान करे और उसके बाद समाज सेवा करे। जिस फील्ड में जावें, उसमंे पूरी मेहनत व लग्न से कार्य करे। धनदे ने कहा कि यह षिक्षा का मंदिर आज जो दिख रहा हैं, उसके पीछे बहुत से लोगो की कई सालों की कड़ी मेहनत हैं। इसमें योगदान देने वाले सभी का समाज आभारी हैं। वर्तमान कार्यकारिणी को भविश्य की योजनाएं बनाते हुए बच्चों को ओर अधिक कैसे षिक्षार्जन की सुविधा दे सकते हैं, उस पर कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बाड़मेर जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल ने कहा कि आज समय षिक्षा का हैं, हमारा समाज षिक्षा की ओर अग्रसर हैं, यह सबसे अच्छी बात हैं। लेकिन सामान्य षिक्षा के साथ-साथ कम्प्यूटर षिक्षा के प्रति भी कड़ी मेहनत करनी होगी। आज का युग कम्प्यूटर का युग हैं। उन्होने समाज के सभी लोगो से आव्हान किया कि वह अपनी बेटियों को भी बराबरी का मौका देते हुए उन्हे षिक्षा दिलावें। एक बेटी आने वाले समय में दो परिवारों का भविश्य रोषन करेगी। साथ ही बच्चों को अच्छे संस्कार ग्रहण करने का आव्हान किया, कारण कि संस्कार वान बच्चे ही स्वच्छ समाज का निर्माण कर सकते हैं। उन्होने कहा कि आज जिस तरह से समाज आगे बढ़ रहा हैं, उस हिसाब से एकजुटता जो होनी चाहिए वह नहीं हैं। सभी लोगो को समाज की जाजम पर अपने मतभेद, राजनीतिक विचारधारा को अलग रखते हुए एकजुटता से कार्य करना चाहिए। मेघवाल ने कहा कि आज यह समाज जो कुछ भी हैं वह बाबा साहब द्वारा संविधान में दिए गए प्रावधानों के कारण स्वतंत्र रूप से जी पा रहा हैं, इसलिए उनके बताए आदर्षो को जीवन में अंगीकार करते हुए आगे बढ़े। कार्यक्रम के विषिश्ट अतिथी चैहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने कहा कि समाज को सामाजिक कुरीतियों को मिटाने हुए आगे बढ़ना होगा। जब तक इन कुरीतियों का नाष नहीं करेगे तब तक युवा सफल नहीं हो पाएंगे। मेघवाल ने कहा कि समाज के लोग अपनपे बच्चों को अच्छी षिक्षा के साथ अच्छे संस्कार दिलाए। संस्कारवान बालक परिवार व समाज दोनो का भला कर पाएंगा। उन्होने कहा कि वह समाज के हर सुख-दुःख मंे साथ खड़े हैं। कार्यक्रम के विषिश्ट अतिथी जैसलमेर जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने कहा कि षिक्षा में बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना होगा। समाज में जो मतभेद व मनभेद हैं, वह बहुत खतरनाक हैं। इन्हे दूर कर एकजुटता से समाज की भलाई में कार्य करे। कार्यक्रम में औद्योगिक संगठन डिग्गी के अध्यक्ष संजीव डांगी ने कहा कि समाज के लोगो को नौकरी के साथ ही उद्योग मंे भी आगे बढ़ना होगा। आज सरकारी नौकरी सीमित हैं और अवसर भी कम हैं। इसलिए उद्योग अपनाकर नौकरी लेने की बजाए नौकरी देने वाला बने। तभी समाज एवं आर्थिक रूप से मजबूत बन पाएंगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होने पर कई अन्य रास्ते भी खुल जाते हैं। उन्होने कहा कि कई योजनाए डिग्गी में हैं लेकिन अधिकांष लोगो को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण वह इसका फायदा उठा नहीं पाते हैं, इसलिए अधिक से अधिक लोग इसकी जानकारी प्राप्त कर इन योजनाओं का लाभ उठाएं। कार्यक्रम में विषिश्ट अतिथी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भरत राज पांचल ने कहा कि समाज के प्रत्येक को एक-दूसरे की मजबूरियों एवं परिस्थितियों को समझते हुए आगे बढते हुए एक-दूसरे का सहयोग करे, समाज में फैली भ्रांतियों को मिटाएं। उन्होने कहा कि समाज के गरीब तबके के साथ होने वाले अन्याय में नौकरषाह और समाज का षिक्षित वर्ग उनकी मदद करे। कार्यक्रम में गडरारोड़ प्रधान तेजाराम मेघवाल, धनाउ प्रधान श्रीमती भगवती मेघवाल ने भी षिक्षा के महत्व को समझते हुए सभी से बालिका षिक्षा पर विषेश जोर देने का आव्हान किया। साथ ही समाज में फैली कुरीतियों को खत्म करने का भी संकल्प लेने की बात कही।
संस्थान अध्यक्ष टीकूराम पूनड़ ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं सभी को आष्वस्त किया कि संस्थान की नई टीम नई उर्जा के साथ सभी के सहयोग से संस्थान को ओर अधिक उंचाईयों तक पहुंचाने का भरसक प्रयास करेगा। उन्होने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। कार्यक्रम में संस्थान का वार्शिक प्रतिवेदन आम्बाराम बोसिया ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन भगवान बारूपाल ने किया।
प्रतिभाओं का हुआ सम्मानः
मेघवाल समाज षैक्षणिक एवं षोध संस्थान के वार्शिक अधिवेषन में अतिथियों द्वारा 10 वीं, 12 वी, आईआईटी, गेट, नीट में चयनित छात्र-छात्राओं को नकद राषि, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में भामाषाह का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में महासचिव जयरामदास वनल, उपाध्यक्ष सवाईराम बृजवाल, मूलाराम मंसुरिया, धर्माराम पंवार, जसराज चैहान, सुनिल के पंवार, युवराज कागा, भीखाराम परमार, गोकलाराम कागड़ा, संयुक्त सचिव रमेष पंवार, दलपत बालवा, जूंजाराम पंवार, दीपाराम मेघवाल, भजनलाल पंवार सहित हजारों की संख्या मंे समाज के लोग उपस्थित थे।
मेघवाल समाज षैक्षणिक एवं षोध संस्थान का वार्शिक अधिवेषन आयोजित, प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
बाड़मेर, 23 जून।
युवा सोषल मीडिया से दूर रहकर समय का सदुपयोग करे और कामयाबी की डगर पर अग्रसर हो। आज युवा सोषल मीडिया के कारण अपने षिक्षा के मुख्य उद्देष्य से भटक रहे है, जो परिवार व समाज के लिए बहुत घातक हैं। यह बात जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे ने रविवार को आयोजित मेघवाल समाज षैक्षणिक एवं षोध संस्थान के वार्शिक अधिवेषन के दौरान कही।
उन्होने कहा कि समाज के लोगो को चाहिए कि वह अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी षिक्षा दिलाए, इसके लिए अगर संपति व घर भी गिरवी रखना पड़े तो करे। आने वाले समय में बच्चे की कामयाबी उन्हे पुनः वह सब दिला देगी। उन्होने कहा कि युवा समाज सेवा के साथ-साथ अपने माता-पिता का सबसे पहले सम्मान करे और उसके बाद समाज सेवा करे। जिस फील्ड में जावें, उसमंे पूरी मेहनत व लग्न से कार्य करे। धनदे ने कहा कि यह षिक्षा का मंदिर आज जो दिख रहा हैं, उसके पीछे बहुत से लोगो की कई सालों की कड़ी मेहनत हैं। इसमें योगदान देने वाले सभी का समाज आभारी हैं। वर्तमान कार्यकारिणी को भविश्य की योजनाएं बनाते हुए बच्चों को ओर अधिक कैसे षिक्षार्जन की सुविधा दे सकते हैं, उस पर कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बाड़मेर जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल ने कहा कि आज समय षिक्षा का हैं, हमारा समाज षिक्षा की ओर अग्रसर हैं, यह सबसे अच्छी बात हैं। लेकिन सामान्य षिक्षा के साथ-साथ कम्प्यूटर षिक्षा के प्रति भी कड़ी मेहनत करनी होगी। आज का युग कम्प्यूटर का युग हैं। उन्होने समाज के सभी लोगो से आव्हान किया कि वह अपनी बेटियों को भी बराबरी का मौका देते हुए उन्हे षिक्षा दिलावें। एक बेटी आने वाले समय में दो परिवारों का भविश्य रोषन करेगी। साथ ही बच्चों को अच्छे संस्कार ग्रहण करने का आव्हान किया, कारण कि संस्कार वान बच्चे ही स्वच्छ समाज का निर्माण कर सकते हैं। उन्होने कहा कि आज जिस तरह से समाज आगे बढ़ रहा हैं, उस हिसाब से एकजुटता जो होनी चाहिए वह नहीं हैं। सभी लोगो को समाज की जाजम पर अपने मतभेद, राजनीतिक विचारधारा को अलग रखते हुए एकजुटता से कार्य करना चाहिए। मेघवाल ने कहा कि आज यह समाज जो कुछ भी हैं वह बाबा साहब द्वारा संविधान में दिए गए प्रावधानों के कारण स्वतंत्र रूप से जी पा रहा हैं, इसलिए उनके बताए आदर्षो को जीवन में अंगीकार करते हुए आगे बढ़े। कार्यक्रम के विषिश्ट अतिथी चैहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने कहा कि समाज को सामाजिक कुरीतियों को मिटाने हुए आगे बढ़ना होगा। जब तक इन कुरीतियों का नाष नहीं करेगे तब तक युवा सफल नहीं हो पाएंगे। मेघवाल ने कहा कि समाज के लोग अपनपे बच्चों को अच्छी षिक्षा के साथ अच्छे संस्कार दिलाए। संस्कारवान बालक परिवार व समाज दोनो का भला कर पाएंगा। उन्होने कहा कि वह समाज के हर सुख-दुःख मंे साथ खड़े हैं। कार्यक्रम के विषिश्ट अतिथी जैसलमेर जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने कहा कि षिक्षा में बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना होगा। समाज में जो मतभेद व मनभेद हैं, वह बहुत खतरनाक हैं। इन्हे दूर कर एकजुटता से समाज की भलाई में कार्य करे। कार्यक्रम में औद्योगिक संगठन डिग्गी के अध्यक्ष संजीव डांगी ने कहा कि समाज के लोगो को नौकरी के साथ ही उद्योग मंे भी आगे बढ़ना होगा। आज सरकारी नौकरी सीमित हैं और अवसर भी कम हैं। इसलिए उद्योग अपनाकर नौकरी लेने की बजाए नौकरी देने वाला बने। तभी समाज एवं आर्थिक रूप से मजबूत बन पाएंगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होने पर कई अन्य रास्ते भी खुल जाते हैं। उन्होने कहा कि कई योजनाए डिग्गी में हैं लेकिन अधिकांष लोगो को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण वह इसका फायदा उठा नहीं पाते हैं, इसलिए अधिक से अधिक लोग इसकी जानकारी प्राप्त कर इन योजनाओं का लाभ उठाएं। कार्यक्रम में विषिश्ट अतिथी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भरत राज पांचल ने कहा कि समाज के प्रत्येक को एक-दूसरे की मजबूरियों एवं परिस्थितियों को समझते हुए आगे बढते हुए एक-दूसरे का सहयोग करे, समाज में फैली भ्रांतियों को मिटाएं। उन्होने कहा कि समाज के गरीब तबके के साथ होने वाले अन्याय में नौकरषाह और समाज का षिक्षित वर्ग उनकी मदद करे। कार्यक्रम में गडरारोड़ प्रधान तेजाराम मेघवाल, धनाउ प्रधान श्रीमती भगवती मेघवाल ने भी षिक्षा के महत्व को समझते हुए सभी से बालिका षिक्षा पर विषेश जोर देने का आव्हान किया। साथ ही समाज में फैली कुरीतियों को खत्म करने का भी संकल्प लेने की बात कही।
संस्थान अध्यक्ष टीकूराम पूनड़ ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं सभी को आष्वस्त किया कि संस्थान की नई टीम नई उर्जा के साथ सभी के सहयोग से संस्थान को ओर अधिक उंचाईयों तक पहुंचाने का भरसक प्रयास करेगा। उन्होने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। कार्यक्रम में संस्थान का वार्शिक प्रतिवेदन आम्बाराम बोसिया ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन भगवान बारूपाल ने किया।
प्रतिभाओं का हुआ सम्मानः
मेघवाल समाज षैक्षणिक एवं षोध संस्थान के वार्शिक अधिवेषन में अतिथियों द्वारा 10 वीं, 12 वी, आईआईटी, गेट, नीट में चयनित छात्र-छात्राओं को नकद राषि, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में भामाषाह का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में महासचिव जयरामदास वनल, उपाध्यक्ष सवाईराम बृजवाल, मूलाराम मंसुरिया, धर्माराम पंवार, जसराज चैहान, सुनिल के पंवार, युवराज कागा, भीखाराम परमार, गोकलाराम कागड़ा, संयुक्त सचिव रमेष पंवार, दलपत बालवा, जूंजाराम पंवार, दीपाराम मेघवाल, भजनलाल पंवार सहित हजारों की संख्या मंे समाज के लोग उपस्थित थे।