शनिवार, 22 जून 2019

जैसलमेर ग्रीश्मकालीन खेल प्रतिभा खोज प्रषिक्षण षिविर का किया अवलोकन

 जैसलमेर  ग्रीश्मकालीन खेल प्रतिभा खोज प्रषिक्षण षिविर का किया अवलोकन
         

जैसलमेर  राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् एवं जिला खेल-कूद प्रषिक्षण केन्द्र के तत्वाधान में एवं सम्बन्धित खेलों के खेल संघों के सहयोग से आयोजित ग्रीश्मकालीन खेल-कूद प्रतिभाखोज प्रषिक्षण षिविर 15 से 30 जून तक जिला मुख्यालय पर बास्केटबाॅल, हैण्डबाॅल, कबडडी, फुटबाॅल एवं टेनिस खेल में आयोजित किया जा रहा है। षिविर का अवलोकन आज अंजना मेघवाल जिला प्रमुख जैसलमेर एवं कविता कैलाष खत्री सभापति नगर परिशद जैसलमेर नें इन्दिरा स्टेडियम खेल कोम्पलेक्स जैसलमेर में चल रहे बास्केटबाॅल, हैण्डबाॅल व कबडडी में भाग ले रहे खिलाड़ियों से मुलाकात कर प्रषिक्षण षिविर के निदेषक राकेष बिष्नोई से विस्तार से प्रषिक्षण षिविर के बारे में जानकारी प्राप्त की। अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को दिये जा रहे प्रषिक्षण का अवलोकन कर उनके खेल कौषल की सराहना करते हुए अंजना मेघवाल जिला प्रमुख नें बताया कि इन प्रषिक्षण षिविरो के माध्यम से अन्तराश्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी जैसलमेर को प्राप्त हुए है। एवं कविता कैलाष खत्री नें अपने उदबोधन में कहा कि खिलाड़ी नियमित प्रषिक्षण लेते हुए अनुषासन से आगे बढे एवं खेलों के विकास में नगर परिशद स्तर से पूर्ण सहयोग दिया जायेगा। अकादमी के निदेषक लक्ष्मण सिंह तंवर द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए अवगत करवाया कि ग्रीश्मकालीन प्रतिभाखोज खेल-कूद षिविर विगत 31 वर्शो से आयोजित किया जा रहा है। इन प्रषिक्षण षिविरों के माध्यम से जैसलमेर के कई खिलाड़ी राश्ट्रीय एवं अन्तराश्ट्रीय स्तर तक पहुचें है। प्रषिक्षण षिविर में कबडडी खेल के षा.षिक्षक सुजानाराम व बास्केटबाॅल में राश्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी अभिमन्यु व हैण्डबाॅल में राश्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी रावल सिंह से भी प्रषिक्षण षिविर के सम्बंध में जानकारी ली। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें