सोमवार, 12 नवंबर 2018

एक दिसम्बर से होगा तीन दिवसीय कुम्भलगढ़ महोत्सव का आगाज समय पर तैयारी कर महोत्सव को सफल बनाएं - जिला कलक्टर

एक दिसम्बर से होगा तीन दिवसीय कुम्भलगढ़ महोत्सव का आगाज

समय पर तैयारी कर महोत्सव को सफल बनाएं - जिला कलक्टर

       राजसमन्द 12 नवम्बर/ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय कुम्भलगढ़ महोत्सव का आगाज एक दिसम्बर से होगा। इसमें देश की सांस्कृतिक, कलाओं आदि से संबंधित विभिन्न भव्य कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही संगीत और विभिन्न वाद्य यंत्रों के वादन में पारंगत देश की प्रतिभाएं अपनी वादन कला का प्रदर्शन करेंगे। इसकी तैयारी के लिए जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

       जिला कलक्टर गुर्जर ने सोमवार को राजसमन्द जिला कलक्ट्रेट सभागार में पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित तैयारी बैठक में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से राजसमन्द जिले के लिए नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक (व्यय), गुजरात के आईआरएस मारुत त्रिपाठी भी उपस्थित थे।

       जिला कलक्टर ने कुम्भलगढ़ पंचायत समिति के विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि वे केलवाड़ा से दुर्ग तक की साफ-सफाई कराएं  व मार्ग में सुगम यातायात सुनिश्चित करें। इसके अलावा दुर्ग के अन्दर सफाई, मेडिकल व्यवस्था, फायर ब्रिगेड व्यवस्था, पेयजल, पार्किंग सहित विभिन्न आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

       पर्यटन विभाग उदयपुर की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने जानकारी दी कि इस बार हेरिटेज वॉक तथा महोत्सव के आयोजन के दौरान लाईट एण्ड साउण्ड शो नहीं होगा।

       बैठक में उपखण्ड अधिकारी कुम्भलगढ़ परसाराम, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय, सहायक पर्यटन अधिकारी सुजीत जोशी, जितेन्द्र माली सहित सार्वजनिक निर्माण, विद्युत विभाग, जलदाय आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

--000--

विधानसभा आम चुनाव - 2018

निर्वाचन गतिविधियों के सम्पादन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

       राजसमन्द, 12 नवम्बर/विधानसभा आम चुनाव- 2018 के अन्तर्गत जिले में विभिन्न गतिविधियों के संपादन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ( कलक्टर) श्यामलाल गुर्जर ने अलग-अलग आदेश जारी कर विभिन्न अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है।

       आदेश के अनुसार मतदान दलों के कल्याण से संबंधित विभिन्न कार्यों हेतु जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोविन्दसिंह राणावत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

       इसी प्रकार माइक्रो आब्जर्वर एवं वेब कास्टिंग टीम के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोविन्दसिंह राणावत को नोडल अधिकारी तथा एनआईसी के सूचना एवं विज्ञान अधिकारी को सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया है।

       इसी प्रकार प्रत्येक विधानसभावार माइक्रो आब्जर्वर एवं वेब कास्टिंग दलों की सुविधा के लिए समस्या समाधान दलों का गठन किया गया है। सभी रिटर्निंग अधिकारियों से कहा गया है कि वे अपने स्तर पर आईटी कार्मिक एवं एक अधिकारी समस्या समाधान दल में लगाएं।

       ईटीपीबीएस एवं पोस्टर बेलेट से संबंधित कार्यों के लिए नाथद्वारा मन्दिर मण्डल के मुख्य निष्पादन अधिकारी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। उनके साथ रेलमगरा एवं देवगढ़ के उपखण्ड अधिकारी अतिरिक्त प्रभारी बनाए गए हैं।

       माइक्रो ऑब्जर्वर, वेब कास्टिंग वीडियोग्राफर, स्टेटिक केमरा एवं सी-विजिल  के लिए एनआईसी के जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभागीय एसीपी(उप निदेशक) तथा सहायक निदेशक(उद्यान) विनोद कुमार जैन सहायक प्रभारी बनाए गए हैं।

       बेलेट पेपर प्रिन्टिंग पर पी बेलेट पेपर जांच के लिए राजसमन्द, भीम, कुंभलगढ़ एवं नाथद्वारा सहायक रिटर्निंग अधिकारी (तहसीलदार) नियुक्त किए गए हैं। इसी प्रकार उदयपुर राजकीय मुद्रणालय में बेलेट पेपर प्रिन्टिंग संबंधित कार्य के लिए नाथद्वारा मन्दिर मण्डल के मुख्य निष्पादन अधिकारी को प्रभारी अधिकारी तथा राजसमन्द के कोषाधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।

       विधानसभा चुनाव के लिए जिले के समस्त चुनाव पर्यवेक्षकों के लिए अधीक्षण खनि अभियन्ता एन.के. बैरवा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। नोडल अधिकारी चुनाव पर्यवेक्षेकों एवं लाइजन अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए पर्यवेक्षकों से संबंधित प्रबन्धों की बेहतरी सुनिश्चित करेंगे।

       विधानसभा आम चुनाव के लिए निर्वाचन संबंधी व्यय लेखों की मोनिटरिंग के लिए नाथद्वारा मन्दिर मण्डल के मुख्य निष्पादन अधिकारी को अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

पाकिस्तान ने 12 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया


पाकिस्तान ने 12 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया

कराची: पाकिस्तानी अधिकारियों ने सिंध प्रांत के तट के पास देश की सीमा में पड़ने वाले जल क्षेत्र में कथित तौर पर घुस आने के लिए 12 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया. एक सुरक्षा अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी (पीएमएसए) के कर्मियों ने एक अभियान के दौरान सप्ताहांत में इन्हें गिरफ्तार किया.

एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि मछुआरों की दो नौकाओं को भी जब्त कर लिया गया.


अधिकारी ने कहा, 'मछुआरों को कराची के डॉक्स पुलिस थाने के हवाले कर दिया गया ताकि उनके खिलाफ पाकिस्तान में अवैध रूप से प्रवेश करने का मामला दर्ज किया जा सके.'

पाकिस्तान और भारत नियमित रूप से एक-दूसरे के मछुआरों को गिरफ्तार करते रहते हैं जो अरब सागर में सर क्रीक के पास पाकिस्तान एवं भारत के बीच तटरेखा सीमा की पुष्टि करने वाली किसी उचित प्रौद्योगिकी के अभाव में गलती से एक-दूसरे के जलक्षेत्र में प्रवेश कर जाते हैं. वे तब तक जेल में पड़े रहते हैं जब तक किसी निश्चित मौके पर उन्हें रिहा नहीं किया जाता.

पिछले महीने पीएमएसए ने 16 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार कर उनकी तीन नौकाएं जब्त कर ली थीं.

बाड़मेर कर्नल को टिकट प्रियंका कोपभवन में ,दो टिकट बाकि

बाड़मेर कर्नल को टिकट प्रियंका कोपभवन में ,दो टिकट बाकि 

बाड़मेर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 को लेकर भाजपा की ओर से रविवार देर रात्रि पहली सूची 131 नामों की जारी की गई. जिसमें बाड़मेर जिले की 7 विधानसभा सीटों में से 5 विधानसभा सीटों के उम्मीदवार घोषित की गई.




भाजपा ने अपने वर्तमान सांसद के साथ ही वर्तमान विधायकों पर अपना भरोसा जताते हुए बायतु विधानसभा सीट से जाट कद्दावर नेता कैलाश चौधरी, पचपदरा से वर्तमान में राज्यमंत्री अमराराम चौधरी तो वही सिवाना विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक हमीर सिंह भायल, गुढ़ामालानी सीट से वर्तमान मंत्री लादूराम विश्नोई पर अपना भरोसा जताते हुए फिर से एक बार इन सभी विधायकों को पार्टी ने मौका दिया है.प्रियंका चौधरी की टिकट काटने के बाद वो कोपभवन में हे ,

सोनाराम चौधरी को बाड़मेर से टिकट

बाड़मेर विधानसभा सीट पर पार्टी ने कर्नल सोनाराम चौधरी जो कि वर्तमान में सांसद है. उन पर भरोसा जताया है. जैसे ही टिकटों का नाम की घोषणा हुई तो बाड़मेर जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर वर्तमान विधायक व सांसद के समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला.वहीं 2 विधानसभा सीटों पर अभी तक माथापच्ची का दौर जारी है. जिसमें एक विधानसभा सीट राजस्थान की सबसे चर्चित विधानसभा सीट से जहां से वर्तमान में भाजपा से मानवेंद्र सिंह विधायक हैं जो कि कांग्रेस के अंदर जा चुके हैं तो वहीं चौहटन विधानसभा सीट पर भी उम्मीदवार का एलान होना बाकी है.

जालोर .दो विधायकों के टिकट कटे...तो कई हो रहे हैं नाराज...उठने लगे हैं बगावत के सुर

जालोर .दो विधायकों के टिकट कटे...तो कई हो रहे हैं नाराज...उठने लगे हैं बगावत के सुर

जालोर। टिकट घोषणा के बाद से राजस्थान भाजपा के कार्यकर्ताओं में कहीं खुशी है तो कही गम का माहौल नजर आ रहा है. कई जगहों पर पटाखे छोड़े जा रहे हैं तो टिकट मिलने पर मिठाइयां भी बांटी जा रही है. ऐसे में टिकट कटने से उम्मीदवारों के बगावती सुर भी सामने आने लगे हैं.




दरअसल जालोर से विधायक अमृता मेघवाल का टिकट काट कर जोगेश्वर गर्ग को दिया गया है. वहीं सांचोर से पूर्व विधायक और भाजपा के कद्दावर नेता जीवाराम चौधरी का टिकट काट कर युवा नेता दानाराम चौधरी को दिया गया है. आहोर से विधायक शंकरसिंह का टिकट काट कर छगनसिंह को टिकट दिया गया है.




ऐसे में जिस उम्मीदवारों का टिकट काटा गया है वो बगावती सुर में अपना राग अलाप रहे हैं. जीवाराम चौधरी का टिकट कटने के बाद ऑफिसयल फेसबुक पेज पर एक पोस्ट की गई है. जिसमें भाजपा का कमल तो दिख रहा है, लेकिन भाजपा नेताओं के फोटो गायब है. वहीं जीवाराम के बंगले के बाहर भी उनके समर्थकों की भीड़ देखी जा रही है. जिससे साफ जाहिर है कि जीवाराम चौधरी निर्दलीय चुनाव की घोषणा कर सकते हैं.
आहोर विधानसभा
आहोर विधानसभा में सिटिंग विधायक शंकर सिंह का टिकट काट कर युवा और स्थानीय छगनसिंह राजपुरोहित को भाजपा ने टिकट देकर भरोसा जताया है. ऐसे में शंकरसिंह अंदरूनी तौर पर भाजपा को डेमेज करने की कोशिश करेंगे.


जालोर विधानसभा
जिले की आरक्षित विधानसभा सीट जालोर में भी भाजपा से दावेदारी करने वाले काफी नेता थे. जिसमें प्रमुखता से जोगेश्वर गर्ग, विधायक अमृता मेघवाल, शंकर भादरू, मोहन चिवड़ा थे, जिसमें पार्टी ने सभी को दरकिनार करते हुए पूर्व मंत्री और तीन बार विधायक रहे जोगेश्वर गर्ग को वापस मौका दिया है. ऐसे में अन्य लोग नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं.


भीनमाल विधानसभा
भीनमाल में भाजपा ने जातिगत समीकरण बिठाते हुए पूराराम चौधरी को लगातार पांचवी बार टिकट दिया है. वहीं पिछली बार विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने समरजीत सिंह का टिकट काट कर ऊमसिंह को मौका दिया था. जिसके कारण पूराराम आसानी से जीत गए थे, लेकिन इस बार कार्यकर्ताओं में पूराराम को लेकर काफी नाराजगी है. ऐसे में यहां भाजपा को नुकसान हो सकता है.


रानीवाड़ा विधानसभा
रानीवाड़ा में भाजपा ने नारायण सिंह देवल पर वापस भरोसा किया है. नारायणसिंह ने पिछले कार्यकाल में सभी को साथ लेकर चले और विकास कार्य भी काफी करवाये हैं. ऐसे में यहां भाजपा मजबूत स्थिति में हैं. लेकिन रानीवाड़ा में गजापुरा प्रकरण के कारण चौधरी समाज के वोट एन्टी जा सकते हैं. गजापुर प्रकरण में राजपूत समाज के लोगों ने चौधरी समाज के घर पर हमला कर दिया था. ये विवाद काफी लंबा चला. इसमें सांसद देवजी पटेल ने चौधरी समाज की पक्ष ली तो वहीं नारायणसिंह देवल ने राजपूत समाज का पक्ष लिया. जिसकी वजह से यहां चौधरी समाज नारायणसिंह के खिलाफ जा सकता है.


सांचोर विधानसभा
सांचोर विधानसभा में इस बार सबसे रौचक मुकाबला होने की संभावना है. पूर्व विधायक रहे जीवाराम चौधरी सांचोर से दावेदारी कर रहे थे. उन्होंने पार्टी में अपनी ताकत दिखाने के लिए सांचोर में शक्ति प्रदर्शन भी किया था, लेकिन भाजपा ने सभी को दरकिनार कर युवा चेहरा दानाराम चौधरी को मैदान में उतारा है. ऐसे में जीवाराम चौधरी निर्दलीय चुनाव की तैयारी में लगे हैं. कार्यकर्ताओं से रायशुमारी चल रही है. शाम तक शायद निर्दलीय चुनाव की घोषणा कर सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो भाजपा के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.

नागौर से मोहनराम चौधरी..हिब्बीबुर्रहमानने दिया इस्तीफा ,लड़ेंगे चुनाव

नागौर से मोहनराम चौधरी..हिब्बीबुर्रहमानने दिया इस्तीफा ,लड़ेंगे चुनाव 

नागौर। जिले से मोहनराम चौधरी को भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा से प्रत्याशी बनाकर सबको चौंका दिया है. चौधरी के घर पर रात से ही बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.




टिकट मिलने पर खुशी जताते हुए चौधरी ने कहा कि वे भाजपा वह मोदी की विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. भाजपा का जो घोषणा पत्र होगा उसी के मुताबिक नागौर में कार्य करवाएंगे. उन्होंने बताया कि हर वर्ग को साथ में लेकर चलने में विश्वास रखते हैं. सभी नाराज कार्यकर्ताओं को एकजुट एक मंच पर लाएंगे.




नागौर से पर मौजूदा विधायक हबीबुर्रहमान के टिकट कटने के बारे में बात करें तो संघ से जुड़े सूत्रों के फीडबैक के बाद भी जिन कमजोर विधायकों को दोबारा मैदान में नही उतरने के लिए कहां गया था. मुस्लिम बहुल्य इलाके मे एक बार फिर अब संघ और बीजेपी को बहुत ज्यादा मेहनत के साथ मैदान मे उतरना पडेगा. नागौर जिले के 7 उम्मीदवारों की पहली सूची में कोई मुस्लिम प्रत्याशी नहीं है. इससे साफ लग रहा है कि टिकटों के चयन में संघ का दखल रहा है. गौरतलब है कि कई मुद्दों को लेकर भाजपा कार्यकर्ता विधायक हबीबुर्रहमान से नाराज चल रहे थे, लेकिन कोई विकल्प नहीं होने पर नागौर से हबीबुर्रहमान का टिकट तय माना जा रहा था. तमाम अटकलों को दर किनार करते हुए भाजपा ने मौजूदा विधायक का टिकट काटकर संघ पृष्ठभूमि के मोहनराम चौधरी को टिकट दिया गया है.




चौधरी को हाल ही भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली थी और वे पूर्व में जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं. बीजेपी की पहली लिस्ट से साफ समझा जा सकता है कि इस बार संध और सीएम राजें की पसंद के नेताओं को तरजीह दी गई है. जबकि बीजेपी में सीएम राजें के खास माने जाने वाले नागौर विधायक हबीबूरहमान व दलित नेता सुखराम के टिकट काटे गए हैं. अभी डीडवाना मकराना खिंवसर के प्रत्याशियों की घोषणा और होनी है. अब बीजेपी संगठन में लगातार नेता दावा कर रहे थे कि इस बार टिकट बंटवारे की बागडौर अमित शाह के हाथों में है.दूसरी लिस्ट में अब जाट बहुल्य क्षेत्र मकराना खिंवसर मे किसके नाम पर पार्टी अब मोहर लगती है अब देखना बाकी है. लेकिन उम्मीदवार सीएम राजे के खास रहे मंत्री युनुस खान का पहली सूची मे नाम नहीं आना भी चर्चा का विषय बन गया है. यह इस बात का सीधा संकेत है कि पार्टी अब संघ की विचारधारा वाले नेताओं को मैदान मे उतार कर नई बीजेपी की बात को आगे बढा रही है.  संघ ने टिकट बंटवारे मे इस बार हस्तक्षेप करने की कोशिश की लेकिन संघ के खास लोगों को टिकट दे दिया गया.

कांग्रेस पहली लिस्ट सीईसी की बैठक खत्म...140 से ऊपर की हो सकती है पहली सूची,कल जारी होगी

कांग्रेस पहली लिस्ट सीईसी की बैठक खत्म...140 से ऊपर की हो सकती है पहली सूची,कल जारी होगी 
नई दिल्ली : राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नामों पर कांग्रेस आलाकमान अंतिम मुहर लग चुकी है. कई दिनों तक चली स्क्रीनिंग कमेटी की दनादन बैठकों के बाद सोमवार शाम दिल्ली में 10 जनपथ स्थित सोनिया गांधी के आवास पर केन्द्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में कांग्रेस के प्रदेश और केन्द्र के कई आला नेता पहुंच चुके हैं. स्क्रीनिंग कमेटी की चेयरपर्सन कुमारी शैलजा, संगठन महासचिव अशोक गहलोत, रामेश्वर डूडी, पीसीसी चीफ सचिन पायलट, ललितेश त्रिपाठी और शाकिर सनादी समेत प्रमुख नेता 10 जनपथ में पहुंचे.करीब पौने तीन घंटे चली इस बैठक में सोनिया गांधी के आवास पर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई. सूत्रों की मानें तो बैठक में कई उम्मीदवारों को लेकर नेताओं की अलग-अलग राय दिखी और आपसी खींचतान देखने को मिली. भाजपा की सूची जारी होने के बाद कई सीटों पर दोबारा मंथन हुआ. हालांकि अभी तक लिस्ट जारी करने के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. बैठक में मौजूद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली, मोहसिना किदवी और अंबिका सोनी जैसे बड़े नेता अभी बाहर आ चुके हैं. सूत्रों के अनुसार पहली सूची में कांग्रेस 140 से ज्यादा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है.शाम को होने वाली सीईसी की बैठक से पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने पहुंचे हैं. दरअसल सीटों को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी की रविवार को हुई बैठक में कुछ सीटों को लेकर आपसी खींचतान नजर आई थी. इसी के चलते गहलोत ने राहुल से मिलकर इस पर मंत्रणा की.




सूत्रों की मानें तो कांग्रेस में राजस्थान की 200 में से 160 सीटों पर सहमति बना ली गई है. जबकि 40 सीटों अभी भी रस्साकशी जारी है. बताया जा रहा है कि खासकर 10 सीटों पर युवाओं को टिकट देने को लेकर पेंच अटका हुआ है. टिकटों को लेकर कुमारी शैलजा, सचिन पायलट के सामने अशोक गहलोत और रामेश्वर डूडी अड़े हुए हैं.

वसुंधरा के खास कैबिनेट मंत्री ने पद से दिया इस्तीफा....भाजपा भी छोड़ी

वसुंधरा के खास कैबिनेट मंत्री ने पद से दिया इस्तीफा....भाजपा भी छोड़ी

पाली: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है. हाल ही में जारी हुई भाजपा की पहली लिस्ट में अपना टिकट कटने के बाद सुरेन्द्र गोयल ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा से भी अपना नाता तोड़ दिया है. अब वे आगामी चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. सूत्रों के अनुसार गोयल 17 नवंबर को अपना नामांकन भरेंगे.




सुरेन्द्र गोयल ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को पत्र लिखकर कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा मांगा है. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी को भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का त्याग पत्र भेजा है.इससे पहले सुरेन्द्र गोयल जैतारण के भाकरवास गांव में हजारों की संख्या में अपने समर्थकों के साथ इकट्ठा हुए थे. उस दौरान कार्यक्रम में गोयल के समर्थकों ने जमकर भाजपा का विरोध जताया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गोयल के समर्थन में तथा भाजपा और ओम माथुर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.


सूत्रों के अनुसार एक साथ काफी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारियों द्वारा भाजपा छोड़ने का भी फैसला ले लिया. इसके साथ ही गोयल ने 17 नवंबर को निर्दलीय के रूप में नामांकन भरने का भी ऐलान किया है.
गोयल बोले जो फूल मैने जैतारण में खिलाया आज उसे काट दिया


कार्यक्रम में मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने अपने उद्बोधन में बताया कि उन्होंने अपना पूरा जीवन भाजपा को दिया. लेकिन उनका टिकट काटने से पहले उनसे एक बार भी नहीं पूछा. अब उन्होंने जैतारण से उस फूल को काट दिया है, जिसे कभी उन्होंने मेहनत से खिलाया था.

बाड़मेर 850 ग्राम अफीम व 06 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता, एक आरोपी गिरफतार

बाड़मेर 850 ग्राम अफीम व 06 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता, 
एक आरोपी गिरफतार                           
           
   
             मनीष अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक द्वारा विधानसभा चुनाव के मध्यनजर अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 11.11.2018 को मुखबीर की ईत्तला पर श्री मानाराम गर्ग उप अधीक्षक पुलिस थानाधिकारी षिव मय हैड कानि. कमलसिंह 721, रामचन्द्र कानि.639, मोहनलाल कानि.319, तुलसाराम कानि.630, मुकनचन्द कानि.1131, सोनाराम कानि.1372 व गुणेशदान कानि. चालक 997 की टीम द्वारा सरहद राजबेरा में अभियुक्त लाखाराम पुत्र श्री खंगाराराम जाति जाट निवासी राजबेरा पुलिस थाना शिव को दस्तयाब कर उसके कब्जे से 850 ग्राम अवैध विनिर्मित अफीम व 06 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर अभियुक्त लाखाराम को गिरफतार किया जाकर पुलिस थाना षिव पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुंसधान किया जा रहा है।

*आदूराम मेघवाल का टिकट क्यों रोका वसुंधरा राजे ने*


*आदूराम मेघवाल का टिकट क्यों रोका वसुंधरा राजे ने*





*बाड़मेर सरहदी क्षेत्र चोहटन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रबल दावेदार आदूराम मेघवाल की स्थानीय स्तर ,संघ,सांसद सहित कई स्तर पर पैरवी के बावजूद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने टिकट रोक दिया। अंदर खाने के सूत्रों के अनुसार मेडम को गुजरात से किसी बड़े नेता का फोन आने के बाद आदूराम मेघवाल के नाम को इस सूची में आने से रोक दिया।।आदूराम मेघवाल एक मात्र दावेदार थे जिनकी पैरवी ओमप्रकाश माथुर ने व्यक्तिगत रुचि लेकर की थी।।चोहटन में आदूराम के नाम पर पुनः चर्चा होगी या वर्तमान विधायक तरुण कागा और पुराराम मेघवाल के भाग्य खुलेंगे यह देखना हैं।।

*स्वामी प्रतापपुरी नेचुनाव लड़ने से किया मना,कर्नल शिव से चाहते है प्रतापपुरी को*


*स्वामी प्रतापपुरी नेचुनाव लड़ने से किया मना,कर्नल शिव से चाहते है प्रतापपुरी को*


*जैसलमेर बाडमेर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा द्वारा हिन्दू मुस्लिम सांप्रदायिकता को आधार बना चुनाव लड़ने की मंशा पर स्वामी प्रतापपुरी ने फिलहाल पानी फेर दिया। स्वामी ने राजनीति में आने से इनकार कर दिया। भाजपा उन्हें मनाने में लगी है।

पोकरण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के संभावित उम्मीदवार के रूप में स्वामी प्रताप पूरी का नाम चर्चा में आया।।अंदर खाने के सूत्रों के अनुसार स्वामी प्रतापपुरी ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया। स्वामी प्रतापपुरी ने वसुंधरा राजे को संदेश भेज कहा कि वो चुनाव लड़ना नही चाहते।इधर सूत्रों ने बताया कि कर्नल सोनाराम चौधरी स्वामी प्रतापपुरी को शिव विधानसभा से लड़ाने के लिए वसुंधरा राजे को सलाह दी है।।वसुंधरा राजे बात आगे बढाने में लगी है।स्वामी को राजी करने का प्रयास किया जा रहा है कि वो पोकरण या शिव में से कही से अपनी सहमति दे।।कर्नल बाड़मेर में अपनी स्थति मजबूत करने की गरज से शिव में स्वामी प्रतापपुरी की उम्मीदवारी मांग रहे है।।कर्नल ने वसुंधरा राजे को बोल दिया कि स्वामी को शिव में जाटों और दलितों के वोट दिला देंगे।।प्रतापपुरी को राजपूत रावणा राजपूत भी वोट देंगे जीत निश्चित है।वसुंधरा राजे प्रतापपुरी को मनाने में लगी है।।

बाड़मेर जैसलमेर प्रवासी राजपुत समाज का स्नेह मिलन समारोह आयोजित

बाड़मेर जैसलमेर प्रवासी राजपुत समाज का स्नेह मिलन समारोह आयोजित


बाड़मेर 11 नवम्बर।
आज राणी रूपादे संस्थान मे बाड़मेर जैसलमेर प्रवासी राजपुत समाज द्वारा स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया  गया। समारोह के सत्कारपूर्ती ख्याला मठ के मठाद्यीष संन्त श्री गोरखनाथजी महाराज ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रवासी समाज को थार केी गोरव परम्परा केा निभाते हुए बहार भी थार की सस्ंकृती का उजाला बहार बिखेरना चाहिए। समारोह अध्यक्ष रावत त्रिभूवनसिह जी बाड़मेर ने कहा कि जो युवा बेरोजगार घुम रहे है उनको प्रवासीयों से प्रेरणा लेकर खुद का व्यापार शुरू करना चाहिए। समारोह के मुख्य अतिथि युवराज चैतन्यराजसिह जैसलमेर ने कहा कि प्रवासी समाज द्वारा बालिका षिक्षा के बारे में अलख जगाई है। इस मुहिम केा स्थानीय लोगो सर्मथन देकर सफल बनाना चाहिए समारोह कि विषिष्ठ अतिथि पृथ्वीसिह रामदेरिया समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज के लिए बालिका षिक्षा जरूरी है। इस उद्देष्य को लेकर प्रवासीयो के प्रयास सराहनीय है समारोह के प्रेरणास्त्रोत षिक्षाविद कमलसिह जी ने कहा कि युवा अपने लक्ष्य से दिगभ्रमीत नही होना चाहिए हर युवा को अपने लक्ष्य के प्रति सजग होके उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कडी मेहनत करनी चाहिए। प्रवासी सगठन के सरक्षक नारायणसिह कपुरडी ने कहा कि श्री राणी रूपादे महिला षिक्षण संस्था बनाई जा चुकी है।प्रवासी समाज के आर्थिक सहयोग सें महिला छात्रावास निर्माण शुरू करेगें। अगले कुछ वर्षो मे महिला षिक्षण कार्य शुुरू हो जायेगा इस समारोह को हरिसिह रणधा, विक्रमादित्यसिह चाडी, स्वरूप सिह खारा ने सम्बोधित किया। प्रवासी राजपुत सगठन द्वारा कमलसिह चुली को षिक्षा क्षेत्र में अतुल्यनीय योगदान के लिए समानित किया गया।  बाड़मेर जैसलमेर राजपुत प्रवासी सगठन के प्रवक्ता स्वरूपसिह पायला ने बताया कि प्रवासी सगठन कि सर्व सम्मती से कार्यकारणी गठित की गई है। सगठन के सरक्षक नारायणसिह कपुरडी को बनाया गया है। सगठन के अध्यक्ष समुन्द्रसिह नोसर बनाया गया है, उपाध्यक्ष पर भगवानसिह जसाई, जीतुसिह सालारिया, उम्मेदसिह जानसिह की बेेरी, भैरसिह मुगेंरिया, कमलसिह भाडली नियुक्त किया गया है सचिव पद पर जेतमालसिह हरसाणी नियुक्त किया गया है। मंत्री पद पर नेपालसिह भुरटिया और सगंठन मंत्री पर तनसिह चाडी को बनाया गया, कोषाध्यक्ष पर प्रेमसिह रेवाड़ा को नियुक्त किया गया, प्रचार मंत्री पर लुणसिह भाडली, व सावलसिह निम्बला को नियुक्त किया गया है। सगठन प्रवक्ता पर स्वरूपसिह पायला को नियुक्त किया गया मंच सचालन मांगुसिह बिषाला, दीपसिह रणधा ने की ओर समारोह कि व्यवस्था का जिम्मा प्रवीणसिह आगोर ओर नाथ सम्प्रदाय ने सम्भाला। हरिसिह पुर्व विधायक पहाडसिह महाबार, हेमसिह लुणू, रूपसिह चौहटन, प्रताबसिह महाबार, चैनसिह हरसाणी, भीखसिह गोरडिया, भगवानसिह कवास, रामसिह सोमेसरा, मूलसिह जसाई, जबरसिह कोलू, गजेन्द्रसिह डाबड़, भूपेन्द्रसिह नागडदा, खुमाणसिह थूम्बली, श्यामसिह जसाई, व अन्य सौकण्डो ने सम्मेलन मे हिस्सा लिया।

रविवार, 11 नवंबर 2018

देखे सूची।।भाजपा ने 131 उम्मीदवारों की सूची जारी की,कर्नल बाड़मेर, हमीर सिंह सिवाना, बायतु कैलाश,लादूराम गुड़ा, अमराराम पचपदरा

 भाजपा ने 131 उम्मीदवारों की सूची जारी की,कर्नल बाड़मेर, हमीर सिंह सिवाना, बायतु कैलाश,लादूराम गुड़ा, अमराराम पचपदरा







जैसलमेर, शिव,पोकरण,चोहटन,अगली सूची तक इंतजार



*भाजपा की यह सूची वसुंधरा राजे के रंग में रंगी है।।न अमित शाह ,न नरेंद्र मोदी की चली। प्रभारी,संगठन मंत्री,संयोजक सब बेचारे।।कोई नया प्रयोग नही।।।वसुंधरा राजे ने अपने चहेतों और वफादारों को टिकट दिलवा दिए।*

बाड़मेर । अच्छी यादों से ही होता है अच्छे जीवन का निर्माण :- बोहरा

बाड़मेर। अच्छी आदतों से ही होता है अच्छे जीवन का निर्माण:- बोहरा

 रिपोर्ट:-  कवि मुकेश अमन/ बाड़मेर

बाड़मेर । जिला मुख्यालय से महज् 6 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 68 अहमदाबाद रोड़ कुशल वाटिका के पास स्थित सांसियों का तला में अभियान ग्रामोदय एवं होप फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को एक दिवसीय संस्कार शिविर का आयोजन हुआ ।

सांसियों के तला में चल रहे अभियान ग्रामोदय, 2018 के तहत् रविवार को स्थानीय बच्चों में नैतिक गुणों एवं संस्कारों के नवनिर्माण तथा स्वच्छता, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने को लेकर एक दिवसीय संस्कार शिविर का आयोजन हुआ ।


संस्कार शिविर में बच्चों को जीवन में अच्छी आदतों व व्यवहारों की जानकारी देते हुए अभियान प्रेरक मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि अच्छी आदतों से ही अच्छे जीवन का निर्माण होता है जिससे हमारा जीवन उन्नत, सरल एवं समृद्ध बनता है । उन्होंनें कहा कि प्रातः भोर जागरण, नित्य स्नान के साथ-साथ शारीरिक स्वच्छता एवं परिवेश स्वच्छता के प्रति सजगता से ही जीवन आनंदित होता है ।


संस्कार शिविर में होप फाउण्डेशन, बाड़मेर की टीम की ओर से भरत संखलेचा, विपुल बोथरा, पायल जैन आदि ने बच्चों से संवाद करते हुए अच्छा बनने एवं स्वयं के स्वास्थ्य व जीवन के प्रति सजग होने की प्ररेणा दी । संस्कार शिविर में बच्चों के साथ-साथ उनकी माताएं भी उपस्थिति रही और महिलाओं ने संस्कार शिविर की सहराना की । संस्कार शिविर में होप फाउण्डेशन, बाड़मेर के विपुल बोथरा, भरत संखलेचा, शुभम कोटड़िया, धीरज तातेड़, ऋतिक सिंघवीं, ऋतिक छाजेड़, वर्षित माहेश्वरी, पायल जैन, मुस्कान वड़ेरा, हिमानी भंसाली, भाविका सिंघवीं, निराली छाजेड़, हेतल माहेश्वरी, भारती माहेश्वरी आदि कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवाएं दी । वहीं संस्कार शिविर के समापन पर शिविर के बच्चों एवं उपस्थित महिलाओं को मिठान्नादि का अल्पाहार करवाया गया ।
शिविर के दौरान कालाराम, सुनिल सिसोदिया, लालसिंह, चंदा सिसोदिया, नंदा सिसोदिया, मदन, अनिल सिसोदिया, सहित बड़ी संख्या में बच्चें, युवा व महिलाएं उपस्थित रही । 

बाड़मेर। भयंकरों दुःखों से परिपूर्ण होगा छठा आरा : साध्वी सुरंजनाश्री

बाड़मेर। भयंकरों दुःखों से परिपूर्ण होगा छठा आरा : साध्वी सुरंजनाश्री

रिपोर्ट :- चन्द्रप्रकाश छाजेड़ बी. / बाड़मेर

बाड़मेर। ६ वर्ष की बालिका गर्भ धारण कर बालको को जन्म देगी वो भी 1 या 2 नहीं सूअर के समान सद्रश अधिकाधिक बच्चे पैदा कर महा क्लेश का अनुभव करेगी, अतिशय दुःख के कारण अशुभ कर्म उपार्जन कर नरक- त्रियंच गति प्राप्त करेंगे, यह छठा आरा भयंकरों दुःखों से परिपूर्ण होगा। यह उद्बोधन साध्वी सुरंजनाश्री महाराज ने चातुर्मासिक प्रवचनमाला के दौरान रविवार को स्थानीय जैन न्याति नोहरा में उपस्थित जनसमुदाय को दिया।


साध्वी श्री ने छठे आरें की भयंकरता का वर्णन करते हुए कहा कि अभी पांचवा आरा चल रहा हे, और पांचवे आरे के अंत में और छठे आरे में इंसान का क्या हाल होगा शायद ही कुछ लोगो को मालूम होगा। उन्होंने कहा कि हम लोग अभी 5वें आरे के अंदर जी रहे हैं। यहां एक उत्तरता काल है और यह साढ़े 18 हजार साल चलने वाला है। बाद में छठा आरा शुरू होगा और यह भी 21 हजार साल का रहेगा। यह दुखों से भरा रहेगा, इस काल के अंदर रोटी, कपड़ा, मकान, झाड़, पान, पत्ते, धातु वगैरह कुछ भी नहीं रहेगा। इसके बाद का 21 हजार साल का पहला आरा चलेगा जो आगे का छठे और जैसा होगा। इन 42 हजार साल के अंदर बिल्कुल बारिश भी नहीं होगी और इस समय के लोग झील यानी कि गुफा में रहेंगे और गंगा नदी में से पानी पिएंगे और इस नदी में से मिली मछली, कच्छ, वगैरह जलचर आदि का प्राणी आहार करेगा। दूसरा आरा बैठेगा तभी आषाढ़ सुदी एकम से लेकर भद्रावती चौथ तक कुल 49 दिन का ऐसा 7 हफ्ते में से 5 हफ्ते सतत बारिश होगी और 2 हफ्ते सूखा जाएगा और इसके कारण 68 प्रकार के धन-धान्य पैदा होंगे। फिर शाकाहारी बन जाएंगे और बाकी के मांसाहारी रहेंगे और ऐसा करके शाकाहारी लोग संवत्सर यानी कि नई जिंदगी जीना चालू करेंगे।

इसी काल चक्र के पांचवे आरे के अंत में अग्नि की बारिश होगी, और उसमे भरत क्षेत्र के बहुत से लोग जल जायेंगे, कुछ लोग वैताढय पर्वत के बिल में रहेंगे। वहां पर मनुष्य का शरीर एक हाथ जितना होगा और आयुष्य 20 वर्ष का ही होगा, दिन में सक्त ताप, और रात में भयंकर ठण्ड रहेगी। बिलवासी मानव सूर्योदय के समय मछलिया और जलचरो को पकड़ कर रेती में दबा कर रखेंगे दिन में इतनी प्रचंड गर्मी पड़ेगी की वो रेती में दबाया हुवा मछली आदि अपने आप भुन जायेगा, और फिर रात में उसका भक्षण करेंगे परस्पर कलेश वाले, दीन-हीन, दुर्बल, रोगीष्ठ, अपवित्र, नग्न, आचारहीन और माता-बहन-पत्नी के प्रति विवेकहीन होंगे, और ६ वर्ष की बालिका गर्भ धारण कर बालको को जन्म देगी वो भी 1 या 2 नहीं सूअर के समान सद्रश अधिकाधिक बच्चे पैदा कर महा क्लेश का अनुभव करेगी, अतिशय दुःख के कारण अशुभ कर्म उपार्जन कर नरक- त्रियंच गति प्राप्त करेंगे, इस आरे में दुःख ही दुःख हे। अब आप सोच रहे होंगे की इतना दुःख हे वहा तो सुख कहा और कैसे प्राप्त करना, क्यों की ये तो हमने भूमिका मात्र बताई हे वहा दुःख की पूरी जानकारी अभी आपको बताएँगे तो आपके रौंगटे खड़े हो जाये, अभी अगर आपको छ्टे आरे में जन्म ना लेना हो और सुखी जीवन जीकर अपना जीवन सफल बनाना हो तो उसके लिए वीर प्रभु फरमाते हे उसे जीवन भर रात्रि भोजन का त्याग करना चाहिए, नहीं तो रात्रि भोजन और कन्दमूल आदि के कुसंस्कार वाले छ्टे आरे में जन्म धारण करने के फल स्वरूप अनेकविध कष्ठ, दुःख और यातनाओ के भागी बनेंगे, इस प्रकार कषाय की परंपरा से दुखों की परंपरा का सर्जन होता हे।

ज्ञान पंचमी की आराधना सोमवार को- खरतरगच्छ चातुर्मास समिति के सहसंयोजक मनसुखदास पारख व शिवाजी गु्रप अध्यक्ष कैलाश मेहता ने बताया कि सोमवार को गुरूमैया की निश्रा में स्थानीय जैन न्याति नोहरा में ज्ञान पंचमी की आराधना करवाई जायेगी तथा विभिन्न मंडलों के सहयोग से ज्ञान के उपकरणों की सजवाट की जायेगी व ज्ञान की पूजा की जायेगी। ज्ञान की वृद्धि के लिए पुस्तक, कलम आदि ज्ञान के उपकरण चढ़ाये जायेगें।


सामुहिक 1008 आयंबिल का आयोजन 25 को-  खरतरगच्छ चातुर्मास समिति के मिडिया प्रभारी चन्द्रप्रकाश छाजेड़ व खरतरगच्छ जैन युवक परिषद के वीरचंद भंसाली ने बताया कि कलिकाल कल्पतरू जैन जगत के तृतीय दादा गुरूदेव जिनकुशलसूरिजी की 739वीं जन्म जयंती के उपलक्ष में दिनांक 25 नवम्बर रविवार को गुरूमैंया श्री सुरंजनाश्रीजी म.सा. की पावन प्रेरणा व निश्रा में सामुहिक 1008 आयंबिल का आयोजन खरतरगच्छ संघ द्वारा किया गया है। सम्पूर्ण आयंबिल करवाने का लाभ नेमीचंद बोहरीदास पारख परिवार हरसाणीवालों द्वारा लिया गया है। आयंबिल की व्यवस्था वसी कोटड़ा चौबीस गांव भवन में की गई है।

बाड़मेर। संतों की वाणी को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करता है पत्रकारिता जगत - साध्वी सुरंजनाश्री


बाड़मेर। संतों की वाणी को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करता  है पत्रकारिता जगत - साध्वी सुरंजनाश्री 

बाड़मेर। साध्वी सुरंजनाश्री महाराज ने चातुर्मासिक के दौरान सराहनीय सेवा के लिए रविवार को स्थानीय जैन न्याति नोहरा बाड़मेर में चातुर्मास समिति द्वारा बहुमान कार्यक्रम आयोजित किया गया । 



इस दौरान साध्वी श्री ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार बंधु जो सेवाएं दे रहे है वो महापुरूषों की सेवा है। जो चाहे महावीर है, राम या कृष्ण है वो इस दुनिया में व्यक्ति के रूप में विद्यमान नही है लेकिन उनकी अमृतमयी वाणी है, उनकी हितकार जीवन के लिए वाणी, व्यक्ति को जीवन जीने की कला की वाणी साधु-संतो के माध्यम से निकलती है उन्हें एक मोती की तरह चुन-चुन कर अखबार के अंदर आप प्रकाशित करते है। कहीं ऐसे प्राणी है जो आलस में भी धर्म-ध्यान नहीं करते है केवल अपने परिवार के लिए खाना, कमाना, जीना एस-आराम में रह जाते है उन्हें पता नही कि सुख कहां से आता है और दुःख कहां से आता है, व्यक्ति निरोग कैसे बनता है, व्यक्ति स्वस्थ कैसे बनता है, व्यक्ति सम्पन्न कैसे होता है, व्यक्ति निर्धन कैसे होता है और ये सब करने के लिए कोई मार्केटिंग नही है ?, इसके लिए कोई डॉक्टर नही है जो व्यक्ति को सुखी करने का ईलाज कर सके। यह सब करने के लिए जगत में सारे ही धर्म के स्थान है चाहे मंदिर है, मठ, है, चर्च है, गुरूद्वारा है चाहे मस्जिद है उन्हीं के माध्यम से व्यक्ति धर्म की राह जानते है और राह जानने के बाद उस पथ पर वो चलते है फिर व्यक्ति धीरे-धीरे धर्म की बातों से अपने जीवन के अवगुण शराब पीना, गंदी चीजे खाना, रात्रि भोजन करना को छोड़ देता है। 

साध्वी श्री ने कहा कि महापुरूषों के मार्ग को जगत के सभी संत हमें बताते है। और संतों की वाणी को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य पत्रकारिता जगत के लोग करते है। जो हर व्यक्ति के घर तक धर्म की वाणी को पहुंचाने का कार्य करते है। गुरूवर्या श्री ने पत्रकार बंधुओं को संस्कारित व व्यसन रहित जीवन जीने का बोध दिया। जो धर्म की बातें अखबार में छपती है वो हमारे दैनिक जीवन में उतारे।